• Hindi Kahani
  • Privacy Policy

AchhiAdvice

AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Technology, Finance, Make Money, Jobs, Sarkari Naukri, General Knowledge, Career Tips, Festival & Motivational Ideas To Change Yourself

  • Hindi Essay

सफलता की कुंजी के एक प्रेरणादायक निबंध – Safalta Ki Kunji Essay In Hindi

Safalta ki kunji essay in hindi, सफलता की कुंजी प्रेरणादायक निबन्ध.

जब हम अपने जीवन में आस पास किसी को सफल होता देखते है या किसी ऐसे सफल व्यक्ति के बारे में सुनते है जो की सफलता के नये आयाम स्थापित किये है ऐसे व्यक्ति को देखकर हमारे मन में कही न कही चलो अब हमे भी कुछ ऐसा करना है की हम भी सफल (Success) बनेगे बस फिर मन में एक ऐसी उर्जा (Energy) का संचार होता है की हम सभी एक दो दिन खूब उसी के बारे में सोचना शुरू (Positive Thinking) करते है और मन ही मन ढेर सारे प्लानिंग भी करना शुरू कर देते है.

फिर आगे चलकर यह अहसास होता है या हमे लोगो द्वारा अहसास दिलाया जाता है की ये तो हम कर ही नही सकते है या ऐसा करना हमारे बस की बात ही नही है फिर यही से हमारे दो दिन मिली उर्जा का अस्तित्व खत्म होने लगता है और हम मानने लगते है की हम ये सब कर ही नही सकते है और फिर उसी ढर्रे में हम ढल जाते है जैसा की रोज की सामान्य जिन्दगी जीते है और खुद को आगे बढने वाले सपने युही शुरू होने से पहले ही अंत हो जाता है.

तो आईये आज बात करते हा लोग सफल बनते है तो कैसे उनकी सफलता का राज क्या है उनके सफलता की कुंजी (Safalata Ki Kunji) Key of Success क्या है जो आम होते हुए भी व्यक्ति को सफलता के मार्ग पर चलते हुए खास बना देता है. Essay On Motivation In Hindi

Table of Contents :-

सफलता की कुंजी प्रेरणादायक निबन्ध और हिंदी भाषण

Safalata ki kunji motivational speech essay in hindi.

लेकिन क्या आपने सोचा है की ऐसा क्यू होता है ??? हर कोई अपने फील्ड में सफल बनता जा रहा है लेकिन आप खुद को पिछड़ा हुआ मानते है ऐसा क्यू …हर कोई सोच परेशान रहता है आखिर इसे हम सब अपनी किस्मत (Luck) को दोष मानकर हालत के साथ समझौता कर लेते है और फिर कोई ऐसी कोई कोशिश नही करते जिसमे हमे आगे बढ़ने में तनिक भी रिस्क दिखाई देता है.

किसी भी सफलता का शुरुआत कोशिश करने से ही होता है इसी बात पर एक बार चन्द्रगुप्त ने चाणक्य से पूछा “अगर किस्मत पहले लिखी जा चूकी है तो कोशिश करने से क्या मिलेगा”.

इस पर चाणक्य ने जवाब दिया “क्या पता किस्मत में लिखा हो कोशिश करने से ही मिलेगा” इसी लिए हम भी कहते है “सफल होना है तो कोशिश तो करिए”.

सफलता की कुंजी मोटीवेशनल स्पीच हिन्दी में

Safalata ki kunji motivational speech in hindi.

1 – सफलता के लिए आचरण का भी ऊचा होना चाहिए कोई भी व्यक्ति जन्म से नही बल्कि से आचरण से महान बनता है

यह बात एकदम सही है किसी भी महान या सफल व्यक्ति के जीवन परिचय को देख ले वः व्यक्ति जन्म से जरुर गरीब घर में ही पैदा क्यू न हुआ हो लेकिन सफलता के लिए जिस तरह से आगे बढ़ता है और हजार सफलता मिलने के बाद में भी उसके आचरण में थोडा सा भी घमंड नही आता है यानी वह सबके प्रति विनम्र का भाव ही रखता है इसलिए कहा भी गया है कोई भी व्यक्ति जन्म से नही बल्कि आचरण से ही महान बनता है.

2 – अगर टॉप पर जाना है तो टॉप से एक कदम आगे जाने के बारे में सोचना है

हममें से हर कोई सफल होकर टॉप पर जाना चाहता है लेकिन हम सभी टॉप पर जाने के लिए ही हम सभी सोचते है उतना कोशिश ही करते है लेकिन यदि हमे सफलता के टॉप पर जाना है तो हमे उससे थोडा और आगे के लिए भी सोचना है कुछ ज्यादा नही करना है बस सफल व्यक्तियों को देखकर उन्हें हम कॉपी करने लगेगे तो जरुर हम सफलता के लिए आगे से सकते है.

3 – समय सबके लिए एक समान होता है

अक्सर लोग कहते है की यार तैयारी करने के लिए समय ही उतना नही मिला जितना की एग्जाम में पूछा गया था लेकिन उसी साल आपके क्लास में कोई एक ऐसा भी होता है जो पूरे क्लास में टॉप करता है तो जरा सोचिये क्या उसको भी एक दिन में 24 घंटे से ज्यादा समय मिला था क्या ? नही ना सबके लिए एक समान अवसर उपलब्ध होते है जो लोग समझदार होते है वे समय का सदुपयोग करते है बाकी लोग समय न मिलने का बहाना ढूढ़ते है बस जिस दिन हम सभी बहाना ढूढ़ना बंद कर देंगे बस उसी दिन से हम सफलता के मार्ग पर चलना शुरू कर देंगे.

4 – कार्य करते जाओ फल की चिंता मत करो

अक्सर लोग कोई भी कार्य शुरू करने से पहले ही उसके फायदे नुकसान, परिणाम, लाभ हानि आदि का परिणाम सोचने लगते है और जब ऐसा करते है तो एक कदम आगे बढने से पहले ही हम खुद को पीछे धकेल देते है क्यूकी जब भी आप कोई नया कार्य करने जाओगे तो यह आपको यह जरुर अहसास दिलाया जायेगा की आप तो इसे कर ही नही सकते है या ऐसा करने आपके बस की बात ही नही है और जब लोगो के सामने इसकी चर्चा भी करते है तो लोग आपका मजाक बनाना शुरू कर देते है.

बस यही वक्त होता है इन सभी बातो को हमे नजरन्दाज करना है और अपने मंजिल की तरफ बढ़ते ही चले जाना है.

जाने खुश रहने के राज

5 – कोई कार्य करना है तो दुसरो से पूछने के बजाय खुद से सवाल करो

जब आप कोई भी कुछ ऐसा करने जा रहे है जैसे उदाहरण के लिए आप ने ठान लिया है की आपको डॉक्टर बनना है तो ये सवाल आपको खुद से करना है की न की दुसरो से, खुद से पूछिए “मै ऐसा क्यों करने जा रहा हु ? इसका परिणाम क्या होगा ? क्या मै इसमें सफल हो पाऊंगा”

अगर इसका जवाब आपके मन से आता है क्यू मै नही कर सकता हु मै तो इसे जरुर कर सकता हु तो जरुर आप सफल होंगे.

6 – डर के आगे जीत है

जब आप किसी के सामने जिक्र करिए की आप कुछ ऐसा करने जा रहे है तो देखिये किस प्रकार से लोगो के द्वारा आपके परिणाम को लेकर मन में तरह तरह के भ्रम पैदा किया जाता है इस तरह से आपको आगे बढने से पहले ही उससे मिलने वाले परिणाम से इतना डरा दिया जाता है की आप खुद मान लेते है नही यार इससे तो सिर्फ मेरा समय ही ख़राब होंगा और ऐसा करना समय की बर्बादी के अलावा कुछ नही है.

लेकिन अगर किसी सफल व्यक्ति को देखेगे तो यह जरुर पता चलेगा की ऐसे लोग लोगो की परवाह किये बिना सिर्फ उन्हें अपना लक्ष्य दिखाई देता है और अपने लक्ष्य पाने के लिए हजारो कोशिश करते रहते है भले ही उन्हें शुरू में निराशा हाथ लगती हो लेकिन कभी भी अपने लक्ष्य से भटकते नही है.

पढ़े :- डर के आगे जीत है

अब जरा आप ही देखिये अगर थामस अल्वा सिर्फ कांच के टूटने और उससे नुकसान होने होने पैसे के बारे में सोचते तो कभी भी इस दुनिया प्रकाश के लिए बल्ब का अविष्कार नही कर पाते है उन्होंने हजार कोशिश की और हाँ नही मानी और अंत में असफलता के डर के उन्हें सफलता की जीत ही हासिल हुई.

7 – सफल बनना है तो सफल लोगो के साथ जुड़िये

 यह बहुत स्वाभाविक सी बात है जो जैसा जिस माहौल में रहता है वैसा ही वह बनता भी है तो सफल आपको होना है तो यह आपको ही तय करना है की आपको कैसे लोगो के साथ रहना है अगर रह नही सकते तो उनके द्वारा कही गयी बातो को फालो तो कर सकते है उनकी लिखी किताबे तो पढ़ ही सकती है ऐसा करने से हमे ही आगे बढने की प्रेरणा मिलती है और वही लोग हमेसा आगे बढ़ते है जो उत्साह और उर्जा से भरे होते है.

8 – जो बीत गया उसका रोना क्या आने वाले पल के लिए तैयार रहे

मान लीजिये आपकी एग्जाम हुआ अच्छे मार्क्स नही आये फिर आगे की पढाई में ध्यान न लगाकर हमेसा पिछले गुजरे बातो को मन में गठरी की तरह बाधकर उसी का रोना रोते है तो यह एक तरह से आने वाले अवसरों के साथ भी हम खुद से धोखा दे रहे होते है.

अरे भाई जो बीत गया वो तो वापस नही आ सकता है लेकिन जो वक्त चल रहा है या आने वाला है वो तो हमारे हाथ में है तो पिछले बातो को भुलाकर अपनी गलतियों से सबक लेते हुए हमेसा आगे बढने की कोशिश करे फिर देखना एक समय ऐसा भी आएगा की उस समय सफलता आपकी मुट्ठी में होंगा तो देर किस बात की लग जाईये अभी से अपने लक्ष्य को हासिल करने में ….

9 – कल से क्यू करना आज से ही अभी से ही शुरुआत कीजिये

अक्सर लोग सफलता पाना चाहते है और इसके लिए प्लानिंग भी खूब करते है लेकिन यह क्या अंत में कहते है चलो कल से इसकी शुरुआत करते है लेकिन यह क्या समय तेजी से बीतता चला जाता है और वह कल कभी भी नही आता है.

सफल आपको होना है तो आप कल पर कोई कार्य टालना छोड़ दीजिये जो भी अपने लक्ष्य बनाया है उसे आज से ही अभी से लग जाईये पूरा करने में , फिर देखिये कौन रोक सकता है भला आपको सक्सेस होने से….

10 – दुसरो से तुलना करना छोडिये खुद को देखिये की आप क्या है

अक्सर लोग अपने सफलता के लिए दुसरो से करना शुरू कर देते है और यार उसको तो इतना आता है मुझे तो इतना भी नही आता है इस तरह से देखा जाय तो हम दुसरो की तुलना में खुद को कमतर आंक रहे है यानी हम खुद से खुद को कमजोर साबित करने में लगे है.

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की हर किसी की अपनी प्रतिभा (Talent) होती है लेकिन कोई अपने इस हुनर को निखार लेता है तो कोई जिन्दगी की आपाधापी में भीड़ की तरह इस दुनिया में खो जाता है.

इस सब से परे जो सफल होना चाहते है वे अपनी प्रतिभा को पहचान लेते है और उसी फील्ड में अपना लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ते चले जाते है आर फिर सफलता भी उन्हें ही मिलती है जो की यही सफलता उन्हें सबसे अलग भी बनाती है.

अब आप ही सोचिये यदि मैंने लोगो से जिक्र करता की मै भी राइटर बनूगा या ऑनलाइन ब्लॉग आर्टिकल लिखुगा तो लोग क्या सोचते की अरे भाई ये तुमसे न होंगा यह बहुत ही टैलेंट लोगो का काम है ब्लॉग लिखना वेबसाइट चलाना इतना आसान नही है लाखो लोग ब्लॉग लिख रहे है उनमे तुम तुम कही भी नही हो,

और जरा सोचिये अगर हम लोगो की बातो को ध्यान में रखते हुए सोचते की अगर वेबसाइट बना भी लिया चलेगा की नही चलेगा तो मेरा पैसा, समय, आर्टिकल सब कुछ डूब जायेगा लेकिन कोई भी दुनिया का काम उठाकर देख ले यदि कोशिश की जाती है तो हो सकता है सफलता जल्दी न मिले लेकिन हार भी तो नही माननी चाहिए वो अपने लक्ष्य पर अडिग रहेगा तो सफलता मिलना सुनिश्चित ही है समय अपना काम है कार्य करते जाओ एक दिन सफल जरुर बनेगे.

लेकिन फिर भी मैंने बिना किसी से जिक्र किये AchhiAdvice.Com की शुरुआत की और लोगो के लिए ब्लॉग लिखना शुरू कर दिया और ऐसे ही कोशिश करुगा भी की आगे लिखता रहू, भले ही मेरे लोग सोचे की सफल हु या न हु यह उनके नजरो का पैमाना हो सकता है लेकिन इतना तो हम जरुर जानते है की यदि हम लिख रहे है लोगो को अच्छी एडवाइस पसंद आ रहा है तो बस मेरी कोशिश की शुरुआत की यही पहली सफलता है.

तो देर किस बात की सफल आपको बनना है तो कोशिश भी आपको ही करना है तो सफलता जरुर मिलेगी कोशिश तो करिए ……

तो आप सबको यह पोस्ट सफलता की कुंजी प्रेरणादायक निबन्ध Motivational Essay in Hindi कैसा लगा प्लीज हमे जरुर बताये.

इन पोस्ट को भी जरुर पढ़े:-

  • नैतिक शिक्षा की 50 शानदार सुविचार अच्छी बाते
  • मेरे जीवन के सच्चे अनुभव पर सच का आईना दिखाते अनमोल विचार
  • सकरात्मक सोच के अनमोल वचन और विचार
  • सबसे प्रसन्‍न व्‍यक्ति मैथ्‍यु रिकर्ड की जीवनी

सच में बहुत प्रेरणा दयाक बात है । आप ऐसे ही अच्छे अच्छे बात शेयर करें । हम सब आपकी आभारी रहूंगा ।

जरूर लोकेश, ऐसे ही AchhiAdvice के साथ जुड़े रहिए॥

Thanks sir..

Sir Aap achhchha kam kar rahe hai, Apke nibandh hame pasand aate hai. Aur ham prerit bhi hote hai.

Great sir…. I’m highly inspired with this article, and thank you

It’s really good sir.After reading this , Everyone is going to feel light and calm. Thank you so much sir.

Motivational speech ne motivate Kar Diya bro

LEAVE A RESPONSE Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

इन्हे भी पढे: -

World Environment Day 5 June

पर्यावरण दिवस पर निबंध – World Environment Day Essay in Hindi

Pitra Visarjan Amavasya Puja Vidhi Date Katha Upay Mahatav in Hindi

पितृ विसर्जन अमावस्या की पूजा विधि और महत्व – Pitra Visarjan Amavasya Puja Vidhi Date Katha Upay Mahatav In Hindi

Benefits of Eating Apple in Hindi

सेब खाने के फायदे – Benefits of Eating Apple in Hindi

Thandi Se Kaise Bache

सर्दियों में ठंड से बचने के 10 अचूक उपाय – Sardiyo Me Thandi Se Bachane Ke Upay Nukskhe Gharelu Tips in Hindi

Recent posts.

  • यूपीएससी की तैयारी कैसे करे – UPSC Top Kaise Kare
  • होली पर निबंध 150 शब्दों में – Holi Par Nibandh 150 Words Mein
  • होली पर निबंध 100 शब्दों में – Holi Par Nibandh 100 Words Mein
  • होली पर निबंध 500 शब्दों में – Holi Par Nibandh 500 Words Mein
  • होली पर निबंध 250 शब्दों में – Holi Par Essay 250 Words Mein
  • होली पर निबंध 200 शब्दों में – Holi Par Nibandh 200 Words Mein
  • होली पर निबंध 300 शब्दों में – Holi Essay 300 Words Mein
  • बोर्ड परीक्षा मे टॉपर कैसे लिखते हैं – Board Exam Me Topper Kaise Likhte Hain
  • होली के त्योहार पर लेख हिन्दी मे – Holi Par Lekh Hindi Mein
  • राम मंदिर पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं – Ram Mandir Wishes in Hindi
  • Anmol Vachan
  • Anmol Vichar
  • Health Tips
  • Hindi Quotes
  • Hindi Slogan
  • Hindi Stories
  • Hindi Story
  • Hindi Thoughts
  • Information
  • Interesting facts
  • Moral Story
  • Motivational Hindi Stories
  • Personal Development
  • Social Work
  • Study Teaching Material
  • Tips in Hindi
  • Wishes Massage
  • अनमोल विचार
  • हिन्दी कविता
  • हिन्दी कहानी
  • हिन्दी निबन्ध

Angreji Masterji

Become Your Own Boss

Powerful 20 Motivational Speech In Hindi

आज आप इस पोस्ट में पढ़ेंगे Top 20 motivational speech in Hindi ; यहाँ दिए जा रहे सभी Motivational speech in Hindi इतने प्रेरक और शक्तिशाली हैं कि ये आपके जीवन में आने वाली सभी समस्याओं को जड़ से उखाड़ फेकेंगे;

और तो और ये आपको हारने के बाद एक बार फिर जीतने के लिए तैयार कर देंगे; आपके जीवन में दुख और निराश कभी नहीं आने देंगे और यही नहीं ये Motivational speech in Hindi for success आपको हर परेशानी के ऊपर एक नया अवसर देखने की ताकत देंगे.

Powerful 20 Motivational Speech In Hindi

जैसा मैंने आपसे कहा बिल्कुल वैसा ही आपके साथ हो सकता है; बशर्ते आप यहाँ पर दिए जा रहे सभी Speech on motivation in Hindi को अच्छे से मन लगाकर पढ़ें और इन्हें अपने जीवन में उतारें;

और इन्हीं के अनुरूप अपने आपको ढालें; फिर देखिएगा आपको सफलता हासिल करने से कोई आपको रोक नहीं सकता है; यह मेरा आपसे वादा है; तो चलिए आगे बढ़ते हैं;

और नीचे दिए जा रहे सभी Motivational speech in Hindi for success को मन लगाकर पढ़ना शुरू करते हैं.

Best Motivational Speech In Hindi – आप वह बन सकते हैं जो बनने के बारे में सोचते हैं; बस इन बातों को दिल और दिमाग़ में उतार लें

“जो हो चुका उसकी परवाह करना बंद करो, कुछ नया सोचो, नया करो और आगे बढ़ो, जो हो चुका अगर उसी में उलझे रहोगे तो आपका आज खराब हो जाएगा; आज खराब होने का मतलब पूरा जीवन खराब”

मेरी इस बात को आप हल्के में ना लें; आप इतने समझदार हैं कि आप मेरी इस बात को अच्छे से समझ सकते हैं.

अगर आप वाकई पीछे घटने वाली घटनाओं को दिन-रात अपने दिल और दिमाग़ में दोहराते रहेंगे तो आगे कुछ नया करने का निर्णय नहीं ले पाएंगे; जानते हैं ऐसा क्यों होता है;

best books

  • Read Top 100 Inspirational Hindi Quotes
  • Best 100 Motivational Thoughts In Hindi
  • Powerful Motivational Quotes In Hindi For Life

ऐसा इसलिए होता है कि जब आपका दिमाग़ बुरी घटनाओं के विचारों से भरा होता है; तो यह अच्छे और प्रेरक विचार पैदा नहीं कर पाता है; और आप लाख कोशिश के बाद भी अपने हर काम में असफल हो जाते हैं;

इसलिए मेरी मानिए जो हो चुका उसे भूलकर एक नई शुरुआत करें.

motivational speech in hindi

Best Motivational Speech In Hindi For Success – हर सुबह मेडिटेशन करना शुरू करो

मान लीजिए एक कमरे में किताबों का एक विशाल ढेर लगा दिया जाए; और आपको एक विशेष किताब का नाम बताया जाए;

और उस किताब को उस कमरे में लगे विशाल ढेर में से ढूँढ कर लाने को कहा जाए तो आपको कितना समय लगेगा; मुझे लगता है; आपको बहुत समय लग जाएगा; है ना?

लेकिन उन्हीं किताबों को करीने से बुकसेल्फ में रख दिया जाए तो आपको उस विशेष नाम वाली किताब को ढूँढने में बहुत ही कम समय लगेगा; मेरी इस बात से आप सहमत हैं कि नहीं? मुझे लगता है आप सहमत हैं.

motivation essay in hindi

  • Motivational WhatsApp Status Quotes In Hindi
  • Top 100 Thoughts In Hindi On Success
  • New Motivational Quotes In Hindi

जिस तरह से किताबों की ढेर से कमरा भरा है, ठीक उसी तरह से हमारा दिमाग़ अच्छे और बुरे विचारों के ढेर से भरा हुआ है; जब हम निराश और दुखी होते हैं तो सही विचार और सही फैसले को सामने लाने में हमारा दिमाग़ असफल हो जाता है;

और हमें उस निराशा और दुख से बाहर आने में बहुत समय लग जाता है; और इस तरह समय की बर्बादी से हम हमेशा पीछे ही रह जाते हैं. (Short Motivational speech in Hindi)

अगर आप अपने विचारों के ढेर को करीने से बुकसेल्फ की तरह दिमाग़ में रखें तो किसी भी परेशानी में हमारा दिमाग़ सही विचार और फैसले सही समय पर हमारे सामने लाकर रख देगा;

ऐसा करने का सिर्फ एक तरीका है बस आप हर सुबह मेडिटेशन करना शुरू करो, क्योंकि मेडिटेशन में वह पावर है जो आपको अंदर से कुछ कर गुजरने की ताकत देती है;

आपके दिमाग में चलने वाले उथल-पुथल को शांत करती है; और सही रास्ता दिखाती है; और सही निर्णय लेने की क्षमता पैदा करती है.

“आपको जागना होगा; और इस भ्रम को मिटाना होगा कि तुम कमज़ोर हो; तुम कभी न मरने वाला आत्मा हो, तत्व तुम्हारा सेवक है; तुम तत्व के सेवक नहीं हो”

यदि आपकी परिस्थितियों पर अच्छी पकड़ है; तो आप याद रखिएगा – जहर उगलने वाला भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता.

शिक्षा क्या है? क्या यह किताबों से मिलने वाली विद्या है? नहीं, क्या यह नाना प्रकार का ज्ञान है? नहीं यह भी नहीं;

जिस संयम के द्वारा इच्छा शक्ति का प्रवाह और विकास वश में लाया जाता है; और वह फलदायक होता है; वह शिक्षा कहलाती है.

Read Best Motivational Speech In Hindi For Success

Table of Contents

मैं आशा करता हूँ कि आप ऊपर बताए गए सभी Motivational speech in Hindi से सहमत हैं; और आप अपने जीवन को इन विचारों से सिचेंगे और आगे बढ़ेंगे;

चलिए आगे बढ़ते हैं और नीचे दिए जा रहे कुछ अन्य Motivational speech in Hindi for success पढ़ना शुरू करते हैं.

Best Quotes For Life In Hindi

Motivational Speech In Hindi For Life – किसी भी चीज़ से उम्मीद ज्यादा मत रखो

अगर आप अपने जीवन और सफलता की डोर किसी और की उम्मीद पर छोड़ दिए हैं; तो यह आपके जीवन की सबसे बड़ी भूल है;

भगवान ने आपको अपनी बुद्धि और विवेक दिए हैं ताकि आप खुद पर भरोसा रखकर आगे बढ़ें और सफलता हासिल करें;

अगर आप खुद पर और अपनी योग्यता पर विश्वास रखते हैं तो आज नहीं तो कल आपको सफलता जरूर मिलेगी; यदि आप अपनी सफलता की उम्मीद दूसरों से लगा रखें हैं; तो आप असफल होने के लिए तैयार भी रहें; मैं यह नहीं कहता कि आप किसी चीज से उम्मीद न रखें;

बल्कि मैं इस बात पर जोर देता हूँ कि आप किसी भी चीज से उतनी उम्मीद रखें; जितनी टूटने पर भी आप मजबूती के साथ खड़े रहें, और एक बार फिर नई शुरुआत कर सकें.

Speech On Motivation In Hindi – किसी काम में बार-बार फेल होने से डरो मत

आप जिस भी काम में हांथ डालते हैं; आप हर बार फेल हो जाते हैं; और फेल होने के डर से आप एक नई शुरूआत करने से कतराते रहते हैं; और आपका पूरा जीवन इस डर में ही निकल जाता है कि आपने अगर कोई नया काम शुरू किया तो वह भी फेल हो जाएगा.

मैं आपको विश्वास दिलाना चाहूंगा कि आप हार मानने के बजाय हर काम को सही तरह से करने का निर्णय लें; और तबतक करते रहें; जबतक आपकी सांस चलती रहे;

अगर आप इस तरह का निर्णय ले लेते हैं तो आप हारने के बाद भी एक विजेता कहलाते हैं; वह विजेता जो कभी हार नहीं माना; पूरा जीवन जीतने में लगा दिया. (Motivational speech in Hindi)

यदि आप हार के बाद, इस डर से शुरुआत नहीं करते हैं कि आप एक बार फिर हार जाएंगे; तो आप यह मान लीजिए कि आप जिन्दा होते हुए भी एक मरे हुए आदमी के समान हैं; जिससे एक नई शुरुआत की उम्मीद नहीं की जा सकती; यदि आप मेरी बात से सहमत हैं तो आप किसी काम में बार-बार फेल होने से डरे न बल्कि हर बार उस काम को सही तरह से करने की योजना बनाएं, फिर देखिए आपको हर काम में सफलता मिलेगी.

अगर आप चाहते हैं कि आपका हृदय पवित्र हो और उसमें भगवान का वास हो तो आपको बस यह करना है कि आप दूसरों की मदद करें; किसी की निंदा ना करें; अगर आप किसी की मदद के लिए हांथ बढ़ा सकते हैं; तो जरूर बढ़ाएं; अगर नहीं बढ़ा सकते तो अपने हांथ जोड़िए; अपने भाईयों को आशिर्वाद दीजिये; और उन्हें उनके मार्ग पर जाने दीजिये. (Motivational Quotes In Hindi)

motivational speech in Hindi

Motivational Speech In Hindi For Students – गलती करना इंसानी फ़ितरत होती है, इसलिए आप गलती करके खुद को कभी कोसना मत

क्या आप गलती हो जाने पर खुद को कोसते हैं? यदि हाँ तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं; इस गलती का परिणाम यह है कि आपका पूरा जीवन बर्बाद हो जाएगा; वो कैसे?

तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि गलती करना इंसानी फ़ितरत होती है; जो कभी गलती नहीं करता; वो कभी कुछ नहीं सीखता;

इसलिए आप गलती होने पर खुद को कोसने के बजाय आप अपनी गलती से सीख लेकर अपने जीवन को एक नयी दिशा देने का प्रयास करें; आपका जीवन नए-नए अनुभव के साथ आगे बढ़ेगा और आप जीवन के हर क्षेत्र में सफल होंगे.

Best Motivational Speech In Hindi For Success – ऐसी चीजों पर अपनी एनर्जी बर्बाद मत करो, जो…

हम इतने ना समझ हो जाते हैं कि हम ऐसी-ऐसी चीजों पर अपना समय और उर्जा बर्बाद करने लगते हैं; जिसपर हमारा कोई हक नहीं होता है; और हमारी नियंत्रण से बाहर होता है;

अब आप सोचिए यदि इसी तरह से फिजूल चीजों पर अपना समय और उर्जा बर्बाद करेंगे; तो क्या आप सफल हो पाएंगे?

नहीं ना; इसलिए आज आप यह संकल्प लें कि आप उन चीजों पर अपना समय और उर्जा बर्बाद नहीं करेंगे; जो आपके हक में ना हो; और आपके नियंत्रण से बाहर हो;

आप अपना समय और उर्जा उस चीज को करने में लगाएं जो आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करे.

Best Motivational Speech In Hindi – सुनो सबकी, करो अपने मन की

इस धरती पर राय और बुद्धि देने वालों की कमी नहीं है; आपको कदम-कदम पर सिखाने वाले मिल जाएंगे; पर मेरी इस बात को याद रखना; वे जब भी आपको कोई राय देंगे;

तो ऐसा नहीं है कि उनकी राय सही हो; इसलिए आप उनकी सुनें पर करें वही जो आपका मन कहे; वरना बाद में आपको इसी बात का पछतावा होगा कि काश मैंने अपने मन की सुनी होती तो ऐसा नहीं होता.

मैं यह नहीं कहता कि आप किसी की न सुनें; आप उन्हीं लोगों को ध्यान से सुनें जो उस क्षेत्र में सफल हैं जिस क्षेत्र में आप सफल होना चाहते हैं;

क्योंकि जब कोई सफल व्यक्ति आपको कुछ सुनाएगा तो उसकी बातों में वह सच्चाई और स्पष्टता होगी; जिसकी आपको सफल होने के लिए जीवन में जरूरत पड़ेगी.

अगर ऊपर बताए गए सभी विचारों को आप अच्छे से पढ़ें हैं; और उन्हें आत्मसात कर लिए हैं; तो सफलता के रास्ते में आने वाली कठनाईयाँ कम हो जाएंगी; और आप जोश के साथ आगे बढ़ते जाएंगे; यह मेरा आपसे वादा है.

Read Best Motivational Thoughts In Hindi For Life

यदि आप बड़ बोले हैं तो आप ठहर जाइए; क्योंकि अधिक बोलने वाले लोग अपनी एनर्जी और दिमाग़ दोनों खराब कर लेते हैं; जिसके परिणामस्वरूप वे अपनी एकाग्रता और किसी काम को करने की उर्जा दोनों खत्म कर लेते हैं;

और जीवन भर सिर्फ बोलकर ही खुद को साबित करने की कोशिश में लगे रहते हैं; मेरी मानिए और आज से ही बोलना कम करो, ज्यादा बोलने से एनर्जी और दिमाग़ दोनों खराब होता है;

इसलिए आप अपनी एनर्जी और दिमाग़ की ताकत को अपने लक्ष्य को हासिल करने में लगाओ; आप सफल हो जाओगे.

motivational speech in Hindi

आज से आप किसी भी चीज़ के बारे में चिंता करना छोड़ देंगे | Best Motivational Speech In Hindi

आप किसी भी चीज़ को लेकर चिंता करना छोड़ दीजिए क्योंकि हमारी चिंता कोई और कर रहा है; इसलिए आप चिंता छोड़, उस काम पर पूरा फोकस लगा दीजिए जिसे आप अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए करना चाहते हैं.

अगर यह सब करते हुए आपके साथ कुछ भी बुरा हो जाता है तो भी आपको बिना रुके अपनी मंजिल तय करनी होगी;

आगे बढ़ना होगा; क्योंकि हमारे साथ जो कुछ भी बुरा या अच्छा होता है – यह सब कुछ पहले से तय होता है; इसलिए इस बारे में चिंता करके आप अपना समय बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं.

भलाई हमारी इसी में है कि हमें बिना परेशान हुए अपने बहुमूल्य काम को तय सीमा पर पूरा कर लेना चाहिए.भगवान हमारे बारे में सब कुछ पहले से तय करके रखें हैं – बस हमें चिंता छोड़;

लगातार प्रयास करते रहना चाहिए – अंत में हमें जो मिलना है – वह मिल जाएगा. (Motivational speech in Hindi)

इस कहानी के माध्यम से आप ऊपर वाले की मर्जी को समझें; दो लड़के एक आश्रम में काम करते थें; वे दोनों अपने गुरु की दिन-रात सेवा करते थें.

उन दोनों लड़कों में से एक लड़के की बहन की शादी तय हो गयी थी; वह अपने बहन की शादी की तैयारी बहुत ही धूम-धाम से करना चाहता था; पर उसके पास पैसे नहीं थे.

उनकी स्थिति उनके गुरु बहुत अच्छे से जानते थें; पर वो भी उनकी मदद नहीं किए; सिवाय जब दोनों लड़के गाँव जाने के लिए तैयार हुए तो गुरु ने उस लड़के को पांच अनार दिए जिसकी बहन की शादी थी.

गाँव जाते समय पांच अनार पाकर लड़का बहुत दुखी था; उसे तो पैसे की जरूरत थी; वह अनार क्या करेगा – उसे अपने गुरु पर बहुत गुस्सा आ रहा था.

जब दोनों लड़के गाँव की तरफ जा रहे थे; तो रास्ते में राजा के सैनिक इस बात की घोषणा कर रहे थें कि क्या किसी के पास अनार है; राजा को इसकी बहुत जरुरत है;

हमने बहुत प्रयास किया पर हमें इस क्षेत्र में कहीं भी अनार नहीं मिला; राजा की बेटी बहुत बिमार है; उसे दवा के लिए अनार की जरूरत है

Read Our Other Motivational Speech In Hindi

दोनों लड़कों ने सोचा – हमें अनार की कोई जरूरत नहीं है; ये अनार हम राजा को दे देंगे; और उनकी बेटी का अच्छा इलाज हो जाएगा.

दोनों लड़कों ने अनार होने की बात सैनिक को बताई; सैनिक उन दोनों लड़कों को लेकर राजमहल पहुंचे; और लड़कों ने अनार राजा को सौंप दिया.

राजा ने उन्हें इसके लिए बहुत सारा इनाम दिया – पैसा, जेवरात और भी बहुत कुछ; उस लड़के की बहन की शादी बहुत धूम-धाम से हो गयी.

अब उस लड़के को इस बात पर बहुत अफसोस हो रहा था कि वह बिना सोचे-समझे अपने गुरु को कोस रहा था; और उन्हें भला बुरा कह रहा था.

मुझे आशा है कि आपको यह कहानी अच्छे से समझ में आ गयी होगी – हमें कभी चिंता नहीं करनी चाहिए – हमारी चिंता कोई और कर रहा है.

Read Top 5 Motivational Lines For Success In Hindi – जीवन को नई दिशा देने वाले विचार

Quote In Hindi About Life

मैं आशा करता हूँ कि आप ऊपर दिए गए दोनों कहानियों को अच्छे से पढ़ लिए होंगे; यदि हाँ, तो आप यहाँ पर दिए जा रहे कुछ Motivational lines को पढ़ें;

और इन्हें अपने जीवन में उतारें ताकि आपका जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भरा रहे.

“आपकी सोच जिस तरह की होगी,आपकी जिंदगी ठीक उसी तरह से चल रही होगी; इसके लिए किसी और को दोष देनेसे अच्छा है कि आप अपनी सोच को दोष दीजिए; और उसे बदलने के लिए कदम आगेबढ़ाईए.”

“जबतक आप खुद के बदलाव के लिए कदम आगे नहीं बढ़ाएंगे; तबतक न तो आपका आज बदलेगा और नहीं फ्यूचर.”

“फ्यूचर बदलने के लिए सबसे पहलेहमे जो बदलना है; वो है हमारी सोच;क्योंकि आप अच्छे से जानते हैं कि सोच ही वो नीव है जिस पर हम अपने सपनों महल बनाते हैं.”

“आपकी सोच दोनों तरह की हो सकती है; अच्छी और बुरी;पर आप किस तरह की सोच कोमहत्व देते हैं; उसी से यह तय होताहै कि आपका पूरा जीवन कैसा होगा.”

Read Best Powerful Motivational speech in Hindi

“जीवन के हर मोड़ पर कठिनाइयों से आपका सामना होगा; अगर आप उन कठिनाइयों से लड़ने के लिए मानसिक रूप से मजबूत होनाचाहते हैं तो अपने दिमाग़ को प्रेरित करने वाले विचारों से सिंचिए;

खुद पर भरोसा और आत्मविश्वासबनाए रखिए; सारी कठिनाइयाँ अवसर में बदल जाएंगी.”

“क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया हैकि अवसर हमेशा कठिन परिस्थितियों मेंजन्म लेती हैं;

अगर आप और आपके आस-पास के लोग बहुत सुखी हैं तो क्या कोई वहाँ कोई अवसर पैदा होगा; नहीं ना,”

“तो आज से आप यह मान लिजिए कि हमारे और कठिनाइयों के बीच मेंजो जंग होता है; इसी बीच कठिनाई के गर्भ से अवसर पैदा होता है;”

“अगर आप से कोई कहे कि यह काम तुमसे नहीं हो सकता;तो उसका सीधा-सीधा यही मतलब होता है कि इस काम को तुम्हारे सिवाय कोई और नहीं कर सकता;

“यदि आप हारने की हिम्मत रखते हैं; तो आप जीतने कला बखूबी जानते हैं;”

“चेहरे की रंगत से सिर्फ आदमी निखरता है; लेकिन मन की रंगत से आदमी और उसका भविष्य दोनों निखरता है.”

इसी को सफेद झूठबोलना कहते हैं; इसी सफेदझूठ के चक्कर में लोग वह नहींकर पाए जो वो कर सकते थे.”

“हमेशा इस बात को याद रखिएगा किजीवन की सबसे बड़ी खुशी उसकाम को करने में है जिसे आपकादिल करने के लिए इजाज़त दे;वरना उस काम को हांथ मत लगाईएगा जिसे आपका दिल करना ही ना चाहे.”

“अगर आप किसी के एहसानतले नहीं रहना चाहते हैं तो आप दिल और दिमाग़ से इतने मजबूत बनिए कि आपको कोई भी किसी तरहमुसीबत हिला ना सके; आप डटकर खडे़ रहें तबतक – जबतकमुसीबत टल ना जाये.”

“जबतक हम अपने दर्द,गम और डर को हथियार नहीं बनाएंगे; तबतक हम सिकंदर नहीं कहलाएंगे;”

“यदि आपको इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं; तो लोगों इस बात से भी फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या करते हैं.”

“इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपके चेहरे की रंगत क्या है; फर्क तो इससे पड़ता है कि आपकी सोच की रंगत क्या है.”

“तरक्की सिर्फ चाहने से नहीं, सही निर्णय और लगातार मेहनत करने से मिलती है.”

“यदि आप ऊंचाई पर पहुंचना चाहते हैं; तो आपको हर उन विचारों और बातों से हल्का होना होगा जो आपको भारी कर देते हैं.”

“इस धरती पर कुछ भी मुश्किल नहीं है; मुश्किल है तो बस यह मानना कि कुछ भी मुश्किल नहीं है.”

“आप समय न होने का बहाना नहीं कर सकतें क्योंकि आपको भी हर दिन 24 घंटे मिलते हैं; उतना ही जितना सफल और महान लोगों को मिलता है.”

“समय का पहिया यह नहीं कहता कि धीरे चलो या तेज चलो; समय का पहिया कहता है कि मेरे साथ चलो; और सफल बनों”

“अगर आप सच होने का ढोंग करेंगे; तो आज नहीं तो कल बहुत नीचे गिरेंगे.”

मोटिवेशनल स्पीच क्या है?

प्रेरणादायी बातें जो आपके जीवन को अच्छे से जीने, समझने और कुछ हासिल करने के लिए प्रेरित करे; उसी बात को हम अंग्रेजी में में मोटिवेशनल स्पीच कहते हैं.

मोटिवेट का मतलब क्या होता है?

मोटिवेट का मतलब आपको प्रेरित करना ताकि आपका जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भरा रहे.

भारत में नवंबर – 1 प्रेरक वक्ता कौन है?

अगर भारत की बात की जाए तो जहाँ तक मेरा मानना है कि संदीप माहेश्वरी भारत के नंबर – 1 वक्ता हैं.

भारत का सबसे कम उम्र का मोटिवेशनल स्पीकर कौन है?

भारत का सबसे कम उम्र का मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी हैं; वे अपनी प्रेरक बातों से लाखों की जिन्दगी बदल चुके हैं.

मैं आशा करता हूँ कि आप ऊपर दिए गए सभी Motivational speech in Hindi और Motivational Quotes को मन लगाकर पढ़ लिए होंगे; यदि हाँ तो आप इन्हें अपने जीवन में उतारिए;

क्योंकि यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है; तो आप संकल्प ले लीजिए कि आप बताए गए सिद्धांत पर चलकर सफलता हासिल करेंगे.

5 thoughts on “Powerful 20 Motivational Speech In Hindi”

Very nice speech dear

बहुत ही अच्छी कहानिया साझा की है। इन कहानियों को पढ़ कर बहुत अच्छा लगा।

Very Nice Speech Sir

aap ke artical kafi ache hote hain mai kafi padhta hu

sir aap meri blogging se related kuch sawal hai kiya aap meri help karenge

aapne bahut acha likha hai sir vander full lines sir g

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

motivation essay in hindi

25,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

motivation essay in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

motivation essay in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

motivation essay in hindi

  • Hindi Quotes /

Motivational Quotes in Hindi: हमेशा प्रतियोगिता खुद से करें

' src=

  • Updated on  
  • अगस्त 12, 2023

Motivational Quotes in Hindi

“प्रगति के लिए प्रयास करें, पूर्णता के लिए नहीं” ।” “ शिक्षा का उद्देश्य प्रगतिशील मनुष्यों का निर्माण करना है, न कि केवल वे जो पूर्णता के पीछे अस्पष्ट रूप से भागते हैं । “यदि आप इसके बारे में सोचते हैं, तो मानव समाज को एक सभ्य समाज में बदलने वाला एकमात्र आवश्यक कारक शिक्षा है। ऐसी हिंदी मोटिवेशनल कोट्स (Motivational quotes in Hindi)  आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मजबूत करते हैं, आपके अंदर की एनर्जी का निर्माण करते हैं। इस दुनिया में कोई चीज और मुकाम ऐसा नहीं जिसे हम हासिल नहीं कर सके। अगर हमें किसी मुकाम को पाने का लक्ष्य  निश्चय को साथ किया है तो कितनी ही अध्याय उस मंज़िल को पाने के लिए सामने क्यों ना आए हम उन बाधाओं से लड़ते हुए अपनी मंजिल को बढ़ते रहेंगे हम उसको हासिल कर सकते हैं।

This Blog Includes:

हिंदी मोटिवेशनल कोट्स, मोटिवेशनल कोट्स सफलता पर, मोटिवेशनल कोट्स सकारात्मक विचार के लिए, मोटिवेशनल कोट्स जिंदगी में प्रेरणा के लिए, मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी, छात्रों के लिए मोटिवेशनल कोट्स, मोटिवेशनल कोट्स फॉर सक्सेस, चिकित्सा छात्रों के लिए मोटिवेशनल कोट्स , विज्ञान पर मोटिवेशनल कोट्स , “शिक्षा की जड़ें कड़वी होती हैं लेकिन फल मीठा होता है।” –  अरस्तु .

Motivational Quotes in Hindi

अरस्तू के सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक उद्धरणों में से एक, यह कथन केवल उस संघर्ष की वास्तविकता को व्यक्त करता है जिसे हर कोई शिक्षा प्राप्त करने के वर्षों के दौरान झेलता है। जबकि आपको रास्ते में कई संघर्षों और बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, केवल एक चीज जो आपको यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि आप इसे अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। अपनी गलतियों के साथ-साथ आपके सामने आने वाली कठिनाइयों से सीखें क्योंकि ये सभी आपके कौशल और क्षमताओं को निखारेंगे और अंततः आपको एक बेहतर और सीखा हुआ व्यक्ति बनाएंगे।

“सफल और असफल लोग अपनी क्षमताओं में बहुत भिन्न नहीं होते हैं। वे अपनी क्षमता तक पहुँचने के लिए अपनी इच्छाओं में भिन्न होते हैं”-  जॉन मैक्सवेल

सफल और असफल लोगों के बीच एकमात्र महत्वपूर्ण अंतर यह है कि पहले वाले वे दृढ़ निश्चयी और मजबूत नेतृत्व वाले लोग होते हैं, जो अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं, जबकि बाद वाले अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए दृढ़ता की कमी रखते हैं। जो आप हमेशा से चाहते हैं उसे प्राप्त करने का प्राथमिक चरण उस पर अपना ध्यान केंद्रित करना और लक्ष्य के रूप में लगातार उसका पीछा करना है। जब यह विश्लेषण करने की बात आती है कि वे सफल हैं या असफल, तो कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प ही एकमात्र विशिष्ट कारक हैं। सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक उद्धरणों में से होने के नाते, यह आपको अपने लक्ष्यों के बारे में भावुक होना सिखाता है ताकि उन्हें निश्चित सफलता में बदल दिया जा सके। 

“महत्वपूर्ण बात यह नहीं है कि हर बच्चे को पढ़ाया जाना चाहिए, बल्कि हर बच्चे को सीखने की इच्छा दी जानी चाहिए।” –  जॉन लुबॉक 

Motivational quotes in Hindi

इंग्लैंड के प्रसिद्ध परोपकारी लोगों में से एक ने कहा, यह उन शैक्षिक उद्धरणों में से है जो विषयों को रटने के पारंपरिक सीखने के तरीकों का मुकाबला करते हैं। लुबॉक ने स्पष्ट किया है कि बच्चों को किसी विशेष विषय का अनिवार्य रूप से अध्ययन करने के बजाय, उनके सीखने के अनुभव पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए कि बच्चों को क्या और कैसे पढ़ाया जा रहा है। शिक्षकों की यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है कि वे अपने छात्रों को केवल कक्षा में सीखने तक सीमित करने के बजाय ज्ञान के लिए प्रयास को प्रज्वलित कर रहे हैं।

“जो आप नहीं कर सकते, उसे आप जो कर सकते हैं उसमें हस्तक्षेप न करने दें  ।” – जॉन वुडन   

आप अपने जीवन में बहुत से ऐसे लोगों से मिलेंगे जो आपको बताएंगे कि आप काफी अच्छे नहीं हैं। जबकि आप कुछ चीजों के विशेषज्ञ नहीं हो सकते हैं, आपके पास अपनी ताकत और क्षमताएं होंगी और साथ ही ऐसे क्षेत्र भी होंगे जहां आप चमक सकते हैं। जबकि कई शैक्षिक उद्धरण होंगे जो आपको कभी हार न मानने के लिए कहेंगे, सबसे महत्वपूर्ण बात जो आपको ध्यान में रखने की आवश्यकता है वह है अपनी ताकत पर ध्यान केंद्रित करना और अपने लक्ष्यों को मील के पत्थर में बदलने के लिए अपने स्वयं के अद्वितीय कौशल और क्षमताओं का उपयोग करना। दूसरों को अपने दिमाग में न आने दें और लक्ष्य पर नजर रखें और आप वहां पहुंच जाएंगे। 

“जो कोई भी अपने जीवन में एक बच्चे की मदद करने के लिए कुछ भी करता है वह मेरे लिए एक नायक है  ।” – फ्रेड रोजर्स 

शिक्षण सबसे महान और निस्वार्थ व्यवसायों में से एक है। शिक्षक अपने छात्रों को बेहतर इंसान और महान शिक्षार्थी बनाने के लिए कई रचनात्मक और नवीन विधियों के माध्यम से सर्वोत्तम व्यावहारिक और नैतिक ज्ञान प्रदान करने का प्रयास करते हैं।  जबकि शैक्षिक उद्धरण आपको महान व्यक्तित्वों  से कुछ बुद्धिमान सबक प्रदान करते हैं , हर किसी के जीवन में एक नायक या कई सलाहकार होते हैं जिन्हें वे देखते हैं। ये शिक्षक केवल वे नहीं हैं जिनसे आप अपनी शैक्षणिक यात्रा में मिलते हैं, बल्कि जीवन भर, चाहे वह आपके बुजुर्ग हों या वे जिन्होंने आपको जीवन में महत्वपूर्ण ज्ञान प्रदान किया। 

“जो हम खुशी से सीखते हैं उसे हम कभी नहीं भूलते।”  — अल्फ्रेड मर्सिएर

इस कथन के माध्यम से, अल्फ्रेड मर्सिएर का उद्देश्य यह बताना है कि हमें सीखने की प्रक्रिया को चार दीवारों तक सीमित नहीं करना चाहिए और इसे और अधिक मनोरंजक बनाना चाहिए। यह निश्चित रूप से एकतरफा प्रक्रिया नहीं है, छात्रों और शिक्षकों दोनों को एक दूसरे से बातचीत करने और सीखने के लिए मिलना चाहिए। इंटरैक्टिव कक्षाओं के साथ, सीखने की प्रक्रिया को मज़ेदार बनाया जा सकता है और इस तरह छात्रों को पारंपरिक रूप से कठोर सीखने के माहौल की तुलना में बहुत अधिक ज्ञान बनाए रखने को मिलेगा। किसी चीज़ को मज़ेदार तरीके से सीखना उसे रटने के बजाय उसे बनाए रखने का एक बेहतर तरीका है।

मंज़िल उन्हीं को मिलती है , जिनके सपनों में जान होती है!! पंख से कुछ नहीं होता , हौसलों से उड़ान होती है!

motivation essay in hindi

हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे.. तुझे तेरा मुकाम मिल जाएगा , बढ़कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको…. काफिला खुद बन जाएगा

motivation essay in hindi

  मत सोच इतना … जिंदगी के बारे में , जिसने जिंदगी दी है… उसने भी तो कुछ सोचा होगा!

motivation essay in hindi

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते जब मिल गया उसे खोया नहीं करते हासिल उन्हें होती है सफलता…. जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते!!

motivation essay in hindi

सफ़र में मुश्किलें आए ,तो हिम्मत और बढ़ती है …अगर कोई रास्ता रोके , तो जुर्रत और बढ़ती है…. अगर बिकने पर आ जाओ, तो घट जाता है दम अक्सर … ना बिकने का इरादा हो तो ,कीमत और बढ़ती है…

motivation essay in hindi

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं , सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं !! कश्तियां बदलने की जरुरत नहीं दिशाओं को बदलो तो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं!

motivation essay in hindi

जिस-जिस पर यह जग हंसा है , उसी ने इतिहास रचा है।

motivational quotes in hinid

निगाहों में मजे थी,  गिरे और गिर कर संभलते रहे, हवाओं ने खूब कोशिश की, मगर चिराग आंधियों में जलते रहे।

सफलता एक घटिया शिक्षक है इन लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वह सफल नहीं हो सकते – बिल गेट्स

जो सही करने की हिम्मत उसी में आती है जो गलती करने से नहीं डरते है I

साधारण लिखने वाले लोग यह दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं- अब्राहम लिंकन

  • “जिसने भी किया है कुछ बड़ा वो कभी किसी से नहीं डरा I”
  • “जिसने भी खुद को खर्च किया है I, दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है I”
  • “अगर सूरज के तरह जलना है तो रोज उगना पड़ेगा I”
  • “कोई काम शुरू करने से पहले स्वयं से तीन प्रश्न कीजिए मैं यह क्यों कर रहा हूं इसके परिणाम क्या हो सकते हैं और क्या मैं सफल होगा और जब गहराई से सोचने पर इन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर मिल जाए तभी आगे बढ़े” – चाणक्य
  • “इतना काम करिये की काम भी आप का काम देखकर थक जाय I”
  • “पहले पड़ती थी बहुत सी बातों पर फर्क, अब किसी बात पर नहीं पड़ती I”
  • “यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे, तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है ।”
  • “अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो । आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।”
  • ” बड़ा सोचो ,जल्दी सोचो ,आगे सोचो विचारों पर  किसी का अधिकार नहीं है ।” – धीरूभाई अंबानी
  • महान कार्य को करने का यही तरीका है कि आप उसे पसंद करें जो आप करना चाहते हैं – स्टीव जॉब्स
  • “मैदान से हारा हुआ इंसान तो फिर से जीत सकता है लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता इसलिए मन से कभी हार मत मानना..”
  • “रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा किनारे बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता..”
  • ” मैं अकेली हूं लेकिन फिर भी मैं हूं मैं सब कुछ नहीं कर सकती लेकिन मैं कुछ तो कर सकती हूं और सिर्फ इसलिए कि मैं सब कुछ नहीं कर सकती मैं वह करने से पीछे नहीं हट दूंगी जो मैं कर सकती हूं।” – हेलन केलर
  • “महानता वह नहीं होती कि आप गिर गए और उठे ही ना महानता उसे कहते हैं जवाब गिरकर बार-बार उठते हैं..”
  • “अगर आपने सफर शुरू कर ही दिया है तो बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि वापस आने में जितनी दूरी तय होगी क्या पता मंजिल उससे भी पास हो..”
  • “नामुमकिन कुछ भी नही है हम वह सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं और वह सब सोच सकते हैं जो हमने कभी नहीं सोचा कि कि सब कुछ संभव है…”
  • ” समय सीमा पर काम खत्म कर लेना काफी नहीं है मैं समय सीमा से पहले काम खत्म होने की अपेक्षा करता हूं ।” – धीरूभाई अंबानी
  • ” कल को आसान बनाने के लिए आज आपको कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी..”
  • “सपनों को सच करने से पहले सपनों को ध्यान से देखना होता है..” – अब्दुल कलाम हार मत मानो! Motivational quotes in Hindi बहुत मजेदार हैं!
  • ” जमाने में वही लोग हम पर उंगली उठाते हैं जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती…”
  • “अगर आप सफल होना चाहते हो तो आपको अपने काम में एकाग्रता लानी होगी..” – बिल गेट्स
  • ” जीवन में समस्याओं का सामना इसलिए करना पड़ता है ताकि हम उन से लड़कर और भी मजबूती के साथ निखर कर आये…”
  • “सफलता हमारा परिचय दुनिया से करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है..”
  • “हम जो कुछ भी है वह हमने आज तक क्या सोचा इस बात का परिणाम है यदि कोई व्यक्ति बुरी सोच के साथ बिताया काम करता है तो उसे कष्ट ही मिलता है यदि कोई व्यक्ति शुद्ध विचारों के साथ बोलता है या काम करता है तो उसकी परछाई की तरह खुशियों उसका साथ कभी नहीं छोड़ती ।” – भगवान गौतम बुद्ध
  • “जीत कर दिखाओ उनको जो तुम्हारी हार का इंतजार कर रहे हैं..”
  • ” जिसको जो कहना है कहने दो आपका क्या जाता है समय-समय की बात है वक्त सबका आता है…”
  • “भले ही आप कपड़े पहनने में लापरवाही है पर अपनी आत्मा को दुरुस्त रखिए। – माक द्वेन
  • ” ऐसे काम करो जिससे लोगों को लगे कि आपको जीतने की आदत है ।..”
  • “पहले वह आप पर ध्यान नहीं देंगे फिर वह आप पर हसेंगे फिर वह आप से लड़ेंगे और तब आप दिख जाएंगे । – महात्मा गांधी

Check Out: Exam Quotes in Hindi

  • ” ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते.. लेकिन कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता हैं….”
  • ” “ज़िंदगी” की “तपिश” को “सहन” किजिए “जनाब”, अक्सर वे “पौधे” “मुरझा” जाते हैं, जिनकी “परवरिश” “छाया” में होती हैं…।।।
  • “कपड़ों की “मैचिंग” बिठाने से, सिर्फ शरीर “सुंदर” दिखेगा। रिश्तों व हालातों से, “मैचिंग”बिठा लीजिये….. पूरा जीवन सुंदर हो जाएगा !!..”
  •  “छोटी चीजों में वफादार आइए क्योंकि इनमें आपकी शक्ति नहीं है ।” – मदर टेरेसा
  • ” बात कड़वी है पर सच है। लोग कहते है तुम संघर्ष* करो हम तुम्हारे साथ है। यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष* की जरुरत ही नहीं पड़ती।..”
  • ” खुश रहने का मतलब ये नहीं कि सब कुछ ठीक है इसका मतलब ये है कि आपने आपके दुखों से उपर उठकर जीना सीख लिया है!!”
  • एक अच्छा दिमाग और एक अच्छा दिल हमेशा से विजयी जोड़ी रहे है । –   नेलसन मंडेला
  • “जीवन में कबि यह मत सोचो की.. मेरे से बुरा आदमी मेरे से ज़्यादा सुखी क्यों है। पर यह जरूर सोचना की.. मेरे से अच्छा आदमी मुझसे ज़्यादा दुखी क्यों है।..”
  • सिर्फ प्यार करने वाला दिमाग एक ऐसा चाकू की तरह है जिसमें सिर्फ ब्लड है, या इसका प्रयोग करने वाले के हाथ से खून निकाल देता है। – रवींद्रनाथ टैगोर
  • “प्रभु, सुख देना तो बस इतना देना कि जिससे अहंकार ना आये और दुख देना तो बस इतना कि जिससे आस्था ना खो जाये…!!!”
  • ” ज़िंदगी में सिर्फ़ ” शहद ” ही ऐसा है जिसको हज़ार साल के बाद भी खाया जा सकता है, ओर “शहद “जैसी बोली से सालों साल तक लोगों के दिल में राज किया जा सकता है..”
  • “अगर किसी परिस्थिती के लिए आपके पास सही शब्द नहीं हैं तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये. शब्द उलझा सकते हैं पर मुस्कराहट हमेशा काम कर जाती है…… !”
  • “कोई_अनजान नहीं होता, अपनी बेरूखी और खताओं से। बस… हौसला नहीं होता, खुद की नजरों में खुद को कटघरे में लाने का!..”
  • ” एक सफल व्यक्ति वह है जो औरों द्वारा अपने ऊपर फेंके गए ईटों से एक मजबूत नहीं बना सके  ।” – डेविड बिकले
  • ” बात “संस्कार” और “आदर” की होती है, दोस्तो.. वरना, जो इंसान सुन सकता है, वो सुना भी सकता है” !!”
  • ” सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते.. आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में…उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं !!”
  • ” सबसे तेज वही चलता है, जो अकेला चलता है,,, लेकिन‬ दूर तक वही जाता है जो सबको साथ लेकर चलता हैं…!!!”
  • ” आप अपनी साख इस बात से नहीं बना सकते कि आप क्या करने जा रहे हैं। – हेनरी फोर्ड
  • ” शब्द ही जीवन को अर्थ दे जाते है, और, शब्द ही जीवन में अनर्थ कर जाते है…”
  • “खुशी से संतुष्टि मिलती है और संतुष्टि से खुशी मिलती है परन्तु फर्क बहुत बड़ा ह“खुशी” थोड़े समय के लिए संतुष्टि देती है, और “संतुष्टि” हमेशा के लिए खुशी देती है..”
  • “इंतेज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है !
  •   “जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है !!”
  • “मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो ! कि सफलता शोर मचा दें !!”
  • “जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं !!
  • “आप तब तक नहीं हार सकतें ! जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते !!”
  • “किसी को हरा देना बहुत ही आसान है ! लेकिन किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल !!”

67. “जब तक किसी काम को किया नहीं जाता !  तब तक वह असंभव ही लगता है !!”

68. “उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े ! लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ      दिखाई    दें !!”

69. “”पसंद है मुझे उन लोगों से हारना !  जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं !!”

70. “मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत ! सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है, तोड़ने वाले को नहीं !!”

71.”सफलता का मुख्य आधार ! सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है !!” 72.” “ज़िन्दगी में तकलीफ कितनी भी हो कभी हताश मत होना क्योंकि धूप कितनी भी तेज़ क्यों न हो समंदर कभी सुखा नहीं होता !!”

73.”सफलता का चिराग़ कठिन परिश्रम से ही जलता है !”

74.” कामनाएं समुद्र की भांति अतिरिक्त है पूर्ति का प्रयास करने पर उनका कोलाहल और बढ़ता है ।” – स्वामी विवेकानंद

75. “कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है ! लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं !!

76. “खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो ! कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न मिले !!”

77. “असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते हैं ! बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं बनाते हैं !!

78. “इंतजार करना बंद करो ! क्योंकि सही समय कभी नहीं आता !!

79. “मिसाल क़ायम करने के लिए ! अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है !!

80. “यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो ! क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं !!”

Check Out: कुछ ऐसे Quotes जो बदल देंगे आपका जीवन

आपकी  सफलता में साथ देने के लिए और आपको प्रोत्साहित करने के लिए कुछ मोटिवेशनल कोट्स ( Education Quotes in Hindi ) नीचे दिए गए हैं।

81. “कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है जहां अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे । “

82.” केवल ज्ञान ही ऐसा अक्षर तत्व है जो कहीं भी, किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता l “

  • “समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बना देता है l “ “ना कभी भागे और न हीं कभी रुके, बस हमेशा चलते रहे, यही एक विधार्थी की सफलता का मूलमंत्र है l”
  • “शिक्षा कभी भी व्यर्थ नहीं होती भले ही वो किसी भी तरह की ग्रहण की गई हो l”
  • “एक सामान्य जिंदगी जीने के लिए इंसान को रोटी कपड़ा मकान के अलावा अगर इंसान को किसी चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो वो है सिर्फ शिक्षा l”  – अमिताभ बच्चन
  • “विधा एक कामधेनु के समान है जो हर मौसम में अमृत प्रदान करती है वह विदेश में एक माता के समान है जो रक्षण एवं हितकारी होती है l इसलिए विधा को एक गुप्त धन कहा गया है l” – चाणक्य

87.“जिस दिन एक सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जाए तब मान लीजिएगा कि आप कामयाब हो गए l” – डॉक्टर अब्दुल कलाम

88. “शिक्षा सबसे सशक्त हथियार है जिससे दुनिया को बदला जा सकता है l” – नेल्सन मंडेला

89. “हमारा भविष्य हमारे वर्तमान पर निर्भर होता है इसीलिए अपने  लक्ष्य पर काम करो l”

90. “आपने शुरू करने की हिम्मत है तो, आप में सफल होने के लिए भी हिम्मत है l”

91. “अपनों को संकट में डाल कर कार्य संपन्न करने वालों की विजय होती है कायरों कि नहीं ।” – जवाहर  लाल नेहरू

92. “शिक्षा से अच्छा दोस्त दुनिया में कोई नहीं होताl  शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता हैl”

93. “जो स्कूल का दरवाजा खोलता है वो जुर्म का दरवाजा बंद कर देता है l” 94. “यह एक विधार्थी जीवन की कड़वी सच्चाई है कि आजकल परीक्षा के परिणाम में विधार्थी कितने भी नंबर ला दे तब भी उसका परिवार कभी खुश नहीं होता l इसीलिए नंबर के बदले सीखने पर ज्यादा ध्यान दें  l”

95. “हिसार योजनाओं पर विजय पाना हंसाने लेकिन जो अपने ऊपर विजय पा रहे वही सच्चा विजाई है। – गौतम बुद्ध

96. “सफल और असफल विधार्थी में एक ही फर्क होता है एक सफल विधार्थी शिक्षा के अलावा किसी ओर चीज पर ध्यान नहीं देता जबकि असफल विधार्थी शिक्षा के अलावा सब पर ध्यान देता है l”

97. ” तपस्या धर्म का पहला और आखिरी कदम है । – महात्मा गांधी

98. “ज्ञान आपके दिमाग का खोराक है l इसीलिए आपका कर्तव्य है कि आप अपने दिमाग को अच्छे से अच्छा ज्ञान हररोज देते रहे l”

99. “अपने अंदर सीखने का जुनून विकसित कीजिए अगर आपने यह कर दिया तो आपको आगे बढ़ने से कोई भी रोक पायेगा l”

100. “महत्वाकांक्षा के बिना बुद्धिमानी ऐसी ही है जैसे पर के बिना एक पक्षी l”

Check Out: Swami Vivekananda Quotes in Hindi

  • एक छात्र का सबसे महत्त्वपूर्ण गुण यह है कि वह हमेशा अपने अध्यापक से सवाल पूछे। 
  • “एक बेहतरीन किताब 100 अच्छे दोस्त के बराबर है, लेकिन एक सर्वश्रेष्ठ दोस्त पुस्तकालय के बराबर है।”- एपीजे अब्दुल कलाम
  • “शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों को सीखना नहीं होता है बल्कि शिक्षा का मुख्य दिमाग को प्रशिक्षित करना होता है।” -अल्बर्ट आइन्स्टीन
  • “एक व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की, जब उसने कभी भी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की यानी जब हम कुछ नया करते है तभी गलतियां होना स्वाभाविक है।” -अल्बर्ट आइन्स्टीन
  • “एक हजार मील सफलता की यात्रा की शुरुआत भी एक कदम से ही होती है।” -लाओ त्सू
  • हमने स्कूल में जो सीखा है वह सब भूलने के बाद जो याद रहता है, वही शिक्षा है। ज्ञान का निवेश सर्वोत्तम भुगतान करता है।- बेंजामिन फ्रैंकलिन
  • “इस दुनिया में किसी के साथ खुद की तुलना मत करो यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप खुद का अपमान कर रहे हैं।” – बिल गेट्स 
  • शिक्षा भविष्य के लिए पासपोर्ट है जो आज इसके लिए तैयारी करते हैं। – माल्कॉम एक्स
  • शिक्षा का उच्चतम परिणाम सहनशीलता है।- हेलेन केलर
  • शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसे आप दुनिया को बदलने के लिए उपयोग कर सकते हैं।- नेल्सन मंडेला

Check Out: Maa Quotes in Hindi (हार्ट टचिंग लाइन्स फॉर मदर इन हिंदी)

‘मिसाइल मैन’ कहे जाने वाले भारत रत्न और मशहूर वैज्ञानिक डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम। जिन्होने भारत को प्रगतिशील बनाने में सबसे अहम भूमिका निभाई थी।भारत के राष्ट्रपति रह चुके अब्दुल कलाम के मोटिवेशनल कोट्स नीचे दिए गए हैं-

  • इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे।
  • शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता, और भविष्य को आकार देता हैं। अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखते हैं, तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान होगा। 
  • विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है, हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए।
  • अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।
  • छोटा लक्ष्य अपराध हैं; महान लक्ष्य होना चाहिए।
  • शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत की जरूरत होती है, चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का।
  • किसी भी मिशन की सफलता के लिए, रचनात्मक नेतृत्व आवश्यक हैं।
  • इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता हैं, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।
  • जीवन एक कठिन खेल हैं। आप एक व्यक्ति होने के अपने जन्मसिद्ध अधिकार को बनाये रखकर इसे जीत सकते हैं।
  • यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा।

Check Out: Education Quotes हिंदी में

चिकित्सा क्षेत्र एक ऐसा करियर पथ है जहां छात्रों को पाठ्यक्रम, कार्यभार और कड़ी मेहनत के घंटों का सामना करना मुश्किल लगता है और इस प्रकार, प्रेरणा की निरंतर आवश्यकता होती है। नीचे मोटिवेशनल कोट्स दिए गए हैं जो आपको अपने संघर्षों और कठिनाइयों से निपटने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

  • “जहाँ चिकित्सा की कला को प्यार किया जाता है, वहाँ मानवता के लिए भी प्यार होता है।” – हिप्पोक्रेट्स
  • “सभी स्वर्गदूतों के पंख नहीं होते, कुछ के पास स्टेथोस्कोप होते हैं।”
  • “स्टेम सेल की तरह बनो, खुद को दूसरों से अलग करो।”
  • “चिकित्सा अनिश्चितता का विज्ञान और संभावना की कला है।” — विलियम ओस्लेर
  • “डॉक्टर बनने के लिए आपका प्रतिभाशाली होना जरूरी नहीं है। आपको मेहनती होना चाहिए और चरित्र अच्छा होना चाहिए। यही अच्छे डॉक्टर बनाता है।”
  • “ अच्छा चिकित्सक रोग का उपचार करता है; महान चिकित्सक उस रोगी का इलाज करता है जिसे रोग है। ” -विलियम ओस्लेर “
  • “चिकित्सा का उद्देश्य बीमारी को रोकना और जीवन को लम्बा करना है; चिकित्सक की आवश्यकता को समाप्त करना ही औषधि का आदर्श है।” —विलियम जे. मेयो
  • “चिकित्सक की सर्वोच्च पुकार, उसकी एकमात्र पुकार, बीमार लोगों को स्वस्थ बनाना है – ठीक करना, जैसा कि इसे कहा जाता है।” — सैमुअल हैनीमैन
  • “केवल एक डॉक्टर ही जीवन को प्यार करना सिखा सकता है।”
  • “जब तक आप यह नहीं कह सकते कि “मैं एक डॉक्टर हूँ” तब तक कठिन अध्ययन करें, सब कुछ ठीक हो जाएगा।
  • “हर अच्छे डॉक्टर के पीछे हमेशा एक नर्स होती है।”
  • “चिकित्सा की कला में रोगी का मनोरंजन करना होता है जबकि प्रकृति रोग को ठीक करती है।” वोल्टेयर
  •  “भविष्य का डॉक्टर कोई दवा नहीं देगा, लेकिन अपने रोगियों को मानव शरीर की देखभाल, आहार में और बीमारी के कारण और रोकथाम में रुचि देगा। ” – थॉमस एडिसन 
  •  “दवाएं बीमारियों का इलाज करती हैं, लेकिन केवल डॉक्टर ही मरीजों को ठीक कर सकते हैं। ” – कार्ल जंगो
  • “वह सबसे अच्छा चिकित्सक है जो आशा का सबसे सरल प्रेरक है।” —  सैमुअल टेलर कोलरिज

Check Out : UPSC Motivational Quotes in Hindi ( IAS Motivational Quotes)

आपको प्रेरित करने के लिए महानतम वैज्ञानिकों के कुछ प्रेरणादायक विज्ञान उद्धरण यहां दिए गए हैं। 

146. “दो चीजें अनंत हैं ब्रह्मांड और मानव मूर्खता और मैं ब्रह्मांड के बारे में निश्चित नहीं हूं।” -अल्बर्ट आइंस्टीन

अल्बर्ट आइंस्टीन द्वारा उद्धृत , यह विज्ञान मोटिवेशनल कोट्स हमें ब्रह्मांड और मनुष्यों पर उनके विनोदी दृष्टिकोण को बताता है।

147. “मुझे लगता है कि मैं केवल समुद्र के किनारे खेल रहे एक लड़के की तरह था, और अपने आप को अब और फिर सामान्य से अधिक चिकना कंकड़ या एक सुंदर खोल ढूंढ रहा था, जबकि सत्य का महान महासागर मेरे सामने अनदेखा था।” – आइजैक न्यूटन

यह उद्धरण हमें जीवन की निर्धारित सीमाओं से परे जाने और उन महान खोजों की खोज करने का प्रयास करने के लिए कहता है जो अभी तक नहीं मिली हैं।

148. “यह अजीब है कि केवल असाधारण व्यक्ति ने ही ऐसी खोजें कीं जो बाद में इतनी आसान और सरल प्रतीत होती हैं।” – जॉर्ज सी. लिचेनबर्ग

यह मोटिवेशनल कोट्स  इस बात पर प्रकाश डालता है कि जो चीजें हमें सरल और आसान लगती हैं, उन्हें वास्तव में किसी असाधारण व्यक्ति द्वारा खोजा गया था! यह खूबसूरती से रेखांकित करता है कि कैसे वर्तमान की सामान्य चीजों का आविष्कार वास्तव में अतीत के एक असाधारण व्यक्ति द्वारा किया गया था।

149. “सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कभी भी सवाल करना बंद न करें।” -अल्बर्ट आइंस्टीन

अल्बर्ट आइंस्टीन हमें इस प्रेरक विज्ञान उद्धरण के माध्यम से हमारे जीवन में जिज्ञासा की सर्वोत्कृष्ट आवश्यकता के बारे में सिखाते हैं। आइंस्टीन ने हमेशा चीजों पर सवाल उठाने के सार पर जोर दिया है क्योंकि कभी-कभी सवाल ही ऐसी चीजें होती हैं जो आपको जीवन का सच्चा वैज्ञानिक बनने के लिए चाहिए होती हैं!

150. “जीवन की एक यादृच्छिक शुरुआत नहीं हो सकती थी … परेशानी यह है कि लगभग 2,000 एंजाइम हैं, और उन सभी को एक यादृच्छिक परीक्षण में प्राप्त करने की संभावना 10^40,000 में केवल एक हिस्सा है जो एक अपमानजनक छोटी संभावना है जिसका सामना नहीं किया जा सकता है, भले ही पूरा ब्रह्मांड जैविक सूप से बना है।” – फ्रेड हॉयल 

प्रसिद्ध विज्ञान उद्धरणों में, यह उल्लेखनीय खगोलविद फ्रेड हॉयल द्वारा मानव जीवन की उल्लेखनीय और विशिष्ट समय की घटनाओं पर आधारित है। 

151. “कानून के अलावा कोई कानून नहीं है कि कोई कानून नहीं है।” -जॉन आर्चीबाल्ड व्हीलर

प्रख्यात अमेरिकी भौतिक विज्ञानी जॉन आर्चीबाल्ड व्हीलर का यह उद्धरण बताता है कि मानव कल्पना की कोई सीमा नहीं है और यह कुछ भी संभव बनाता है!

152. “कहीं न कहीं, कुछ अतुलनीय पहचाने जाने का इंतज़ार कर रहा है।” – कार्ल सैगन

विज्ञान अक्सर नवाचारों और खोजों के कगार पर होता है और प्रतिष्ठित कार्ल सागन का यह सरल लेकिन प्रेरणादायक उद्धरण इस पर विचार करता है!

153. “प्रकृति के ब्लैक होल ब्रह्मांड में सबसे उत्तम मैक्रोस्कोपिक वस्तुएं हैं: उनके निर्माण में एकमात्र तत्व अंतरिक्ष और समय की हमारी अवधारणाएं हैं।” -सुब्रमण्यम चंद्रशेखर

यह उल्लेखनीय उद्धरण अमेरिकी खगोल भौतिक विज्ञानी सुब्रमण्यम चंद्रशेखर ने अपने काम, ब्लैक होल के गणितीय सिद्धांत में दिया है । उन्हें 1983 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार भी मिला था। 

154. “धर्म के बिना विज्ञान लंगड़ा है और विज्ञान के बिना धर्म अंधा है।” अल्बर्ट आइंस्टीन

155. यह सरल लेकिन अविश्वसनीय रूप से प्रेरक उद्धरण धर्म और विज्ञान के बीच बहस और विवादास्पद संबंधों का वर्णन करता है। आइंस्टाइन ने यहां बताया है कि ये दोनों एक-दूसरे से समान रूप से जुड़े हुए हैं। 156. अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें! किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं.. 157. अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए..विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है…! 158. हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है 159.ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं और अनुभव से अर्थ!! 160. जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों, हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो। 161.थोड़ा डुबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा, ऐ ज़िंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा… 162. ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त देख कर, कसम खाता हूं, ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर.. 163. सीढीयों कि जरूरत उन्हें है, जिन्हें छत तक जाना है। मेरी मंजील तो आसमान है, रास्ता भी खुद ही बनाना है। 164. मैं शुक्रगुजार हूं उन तमाम लोगों का जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया 165. क्योंकि उन्हें भरोसा था कि मैं मुसिबतों से अकेले हि निपट सकता हूं। 166. मुसाफ़िर कल भी था मुसाफ़िर आज भी हूँ, कल अपनों की तलाश में था आज अपनी तलाश मैं हूँ! 167. जिसने भी खुद को खर्च किया है दुनिया ने उसी को Google पर search किया है 168. अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है। 169. भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे वह उतना ही निराश करेगा, 170. कर्म में विश्वास रखो आपको अपनी अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा। 171. जो अपनी गलतियों से सीखता है और दुसरे तरीकें अपनाता है; वह् सफल होता है। 172. ज्यादा बात करने वाले कुछ नहीं कर पाते और कुछ कर दिखानेवाले ज्यादा बात करने में यकिन नहीं रखते 173. जिस काम में काम करने की हद पार ना हो, वो काम किसी काम का नहीं! 174. ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है, वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है। 175. राह संघर्ष की जो चलता है; वो ही संसार को बदलता है। जिसने रातों से जंग जीती, सूर्य बनकर वहीं निकलता है। 176. मिली है अगर ज़िंदगी तो मिसाल बनकर दिखाईये, वरना इतिहास के पन्ने आजकल रिश्वत देकर भी छपते है 177. जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते है। बहादुर वो कहलाते है जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते। 178. मंजिल इंसान के हौसले आज़माती है, सपनों के पर्दे आँखों से हटाती है, 179. किसी भी बात से हिम्मत ना हारना; ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है। 180. कुछ ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ए-ज़िंदगी तुझसे, बस मेरा अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो!! 181. जो कच्चे मकानों में जन्म लेते हैं वहीं ऊंची मिनारों को जन्म देते हैं 182. मंजिलें बड़ी ज़िद्दी होती हैं हासिल कहाँ नसीब से होती हैं मगर 183. वहाँ तूफान भी हार जाते हैं जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैं। 184. नाकामयाब लोग दुनिया के ड़र से अपने फैसले बदल लेते है, और कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है। 185. जिनके उपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है उनके पास रूठने और टूटने का वक्त नहीं होता है 186. एक समर्थ व्यक्ति के पिछे कई समर्थ साथी भी होते है। अकेला कोई कुछ नहीं होता। 187. तूफ़ान में कभी ताश का घर नहीं बनता रोने से कभी बिगड़ा मुक़द्दर नहीं संवरता 188. दुनिया को जितने का हौसला रखो..एक बार हारने से कोई फ़क़िर नहीं बनता 189. और एक बार जीतने से कोई सिकंदर नहीं बनता!! 190. कर्म भूमी की दुनिया में, श्रम सभी को करना है… 191. भगवान सिर्फ लकीरें देता है, रंग हमें ही भरने है.. 192. कहते है काला रंग अशुभ होता है। पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगों की जिंदगी बदल देता है 193. बेहतर से बेहतर की तलाश करो मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो 194. टूट जाते है शीशे पत्थरों कि चोट से टूट जाए पत्थर, ऐसे शीशे की तलाश करो..! 195. अँधेरे से मत ड़रो, सितारे अँधेरे में ही चमकते हैं… 196. बेवजह दिल पे बोझ न भारी रखिये, जिंदगी एक खूबसूरत जंग है जारी जारी रखिए 197. एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें जो आपको सुबह बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दें… 198. किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो 199. जीस व्यक्ती ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं कि। 200. मुश्किल कोई आ जाये तो ड़रने से क्या होगा, जीने की तरकिब निकालो मर जाने से क्या होगा। 201. तू जिंदगी को जी, उसे समझने की कोशिश न कर। चलते वक्त के साथ चल, उसमें सिमटने की कोशिश न कर। मन में चल रहे युद्ध को विराम दें, खामख्वाह खुदसे लड़ने की कोशिश न कर 202. एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद दुसरा सपना देखने के हौसले को ही जिंदगी कहते है।

Check Out : Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi

आशा करते हैं कि आपको यह ब्लॉग Motivational quotes in Hindi अच्छा लगा होगा यदि आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं, तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 57 2000 पर कॉल कर बुक करें। 

' src=

रश्मि पटेल विविध एजुकेशनल बैकग्राउंड रखने वाली एक पैशनेट राइटर और एडिटर हैं। उनके पास Diploma in Computer Science और BA in Public Administration and Sociology की डिग्री है, जिसका ज्ञान उन्हें UPSC व अन्य ब्लॉग लिखने और एडिट करने में मदद करता है। वर्तमान में, वह हिंदी साहित्य में अपनी दूसरी बैचलर की डिग्री हासिल कर रही हैं, जो भाषा और इसकी समृद्ध साहित्यिक परंपरा के प्रति उनके प्रेम से प्रेरित है। लीवरेज एडु में एडिटर के रूप में 2 साल से ज़्यादा अनुभव के साथ, रश्मि ने छात्रों को मूल्यवान मार्गदर्शन प्रदान करने में अपनी स्किल्स को निखारा है। उन्होंने छात्रों के प्रश्नों को संबोधित करते हुए 1000 से अधिक ब्लॉग लिखे हैं और 2000 से अधिक ब्लॉग को एडिट किया है। रश्मि ने कक्षा 1 से ले कर PhD विद्यार्थियों तक के लिए ब्लॉग लिखे हैं जिन में उन्होंने कोर्स चयन से ले कर एग्जाम प्रिपरेशन, कॉलेज सिलेक्शन, छात्र जीवन से जुड़े मुद्दे, एजुकेशन लोन्स और अन्य कई मुद्दों पर बात की है। Leverage Edu पर उनके ब्लॉग 50 लाख से भी ज़्यादा बार पढ़े जा चुके हैं। रश्मि को नए SEO टूल की खोज व उनका उपयोग करने और लेटेस्ट ट्रेंड्स के साथ अपडेट रहने में गहरी रुचि है। लेखन और संगठन के अलावा, रश्मि पटेल की प्राथमिक रुचि किताबें पढ़ना, कविता लिखना, शब्दों की सुंदरता की सराहना करना है।

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

15 comments

Inspired ✅💯❣️

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, हमारे साथ ऐसे ही जुड़े रहिए।

Most important Cote’s 👍🏻💥

very nice, I read it, its very motivational for life.

It was good motivational words which is most impartment to everyone who can understand this .

j s chauhan thank you.

Very great thaught

भगवान लखन जी आपका धन्यवाद, ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर रहें।

I’m so happy…..thank you very much

आपका शुक्रिया, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

Good Motivational speech 🇳🇪🇳🇪🏅🏅⚔️⚔️

Bahut hi badhiya post likha hai aapne.Puri post padhke bahut hi achha laga.Dhanyawad

आपका शुक्रिया, ऐसे ही आप हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

25,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

motivation essay in hindi

Resend OTP in

motivation essay in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

motivation essay in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

IMAGES

  1. 100+ Best Motivational Quotes In Hindi For Students (2020)

    motivation essay in hindi

  2. 100+ Best Motivational Quotes In Hindi For Students (2020)

    motivation essay in hindi

  3. 40+ Motivational Quotes in Hindi for Success|सक्सेस कोट्स

    motivation essay in hindi

  4. 30+ motivational quotes in hindi with pictures; motivational quotes for

    motivation essay in hindi

  5. 100+ Best Motivational Quotes In Hindi For Students (2020)

    motivation essay in hindi

  6. 100+ Best Motivational Quotes In Hindi For Students (2020)

    motivation essay in hindi

VIDEO

  1. Best powerful STUDY motivation

  2. रात में ऐसी पढ़ाई करो🔥 || Study Motivation lines || 🎯Students Motivation in hindi video 💯

  3. Motivational Story in Hindi

  4. सफलता पर हिंदी में निबंध

  5. Motivational Story in Hindi

  6. समय बर्बाद मत करो । STOP WASTING TIME

COMMENTS

  1. सफलता की कुंजी के एक प्रेरणादायक निबंध

    Safalta Ki Kunji Essay In Hindi सफलता की कुंजी प्रेरणादायक निबन्ध. जब हम अपने जीवन ...

  2. Powerful 20 Motivational Speech In Hindi

    Last Updated on: October 6, 2023 by Angreji Masterji. आज आप इस पोस्ट में पढ़ेंगे Top 20 motivational speech in Hindi; यहाँ दिए जा रहे सभी Motivational speech in Hindi इतने प्रेरक और शक्तिशाली हैं कि ये आपके ...

  3. ये हैं 10 Motivational Books जो देंगी आपको आत्मविश्वास

    Motivational books in Hindi हमारे हृदय में उत्साह और प्रोत्साहन भरती हैं। Motivational books in Hindi के इस ब्लॉग में महान लोगों द्वारा लिखी गईं Motivational कविताएं, कहानियां, आदर्श जीवन परिचय ...

  4. Motivational Quotes in Hindi: हमेशा प्रतियोगिता खुद से करें

    Categories Essay (Hindi) Tags Essay on Motivation in Hindi, प्रेरणा के प्रकार, प्रेरणा क्या है, मेरे गुरु मेरी प्रेरणा पर निबंध, मेरे प्रेरणा स्त्रोत शिक्षक पर निबंध