HindiKiDuniyacom

ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध (Global Warming Essay in Hindi)

पृथ्वी के सतह पर औसतन तापमान का बढ़ना ग्लोबल वार्मिंग (वैश्विक तापमान) कहलाता है। ग्लोबल वार्मिंग मुख्य रूप से मानव प्रेरक कारकों के कारण होता है। औद्योगीकरण में ग्रीन हाउस गैसों का अनियंत्रित उत्सर्जन तथा जीवाश्म ईंधन का जलना ग्लोबल वार्मिंग का मुख्य कारण है। ग्रीन हाउस गैस वायुमंडल में सूर्य की गर्मी को वापस जाने से रोकता है यह एक प्रकार के प्रभाव है जिसे “ग्रीन हाउस गैस प्रभाव” के नाम से जाना जाता है । इसके फलस्वरूप पृथ्वी के सतह पर तापमान बढ़ रहा है। पृथ्वी के बढ़ते तापमान के फलस्वरूप पर्यावरण प्रभावित होता है अतः इस पर ध्यान देना आवश्यक है।

ग्लोबल वार्मिंग पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on Global Warming in Hindi, Global Warming par Nibandh Hindi mein)

ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध (250 – 300 शब्द).

पर्यावरण में कार्बन डाइऑक्साइड के मात्रा में वृद्धि के कारण पृथ्वी के सतह पर निरंतर तापमान का बढ़ना ग्लोबल वार्मिंग है। ग्लो पृथ्वी का बढ़ता तापमान विभिन्न आशंकाओं (खतरों) को जन्म देता है, साथ ही इस ग्रह पर जीवन के अस्तित्व के लिए संकट पैदा करता है।

ग्लोबल वार्मिंग के कारण

जीवाश्म ईंधन के दोहन, उर्वरकों का उपयोग, वनों को कांटना, बिजली की अत्यधिक खपत, फ्रिज में उपयोग होने वाले गैस इत्यादि के कारणवश वातावरण में CO2, CO  का अत्यधिक उत्सर्जन हो रहा है।CO2 के स्तर में बढ़ोत्तरी “ग्रीन हाउस गैस प्रभाव” का कारक है, जो सभी ग्रीन हाउस गैस (जलवाष्प, CO2, मीथेन, ओजोन) थर्मल विकरण को अवशोषित करता है, तथा सभी दिशाओं में विकीर्णं होकर और पृथ्वी के सतह पर वापस आ जाते हैं जिससे सतह का तापमान बढ़ कर ग्लोबल वार्मिंग का मुख्य कारण बनता है।

ग्लोबल वार्मिंग का निवारण

हमें पेड़ो की अन्धाधुन कटाई पर रोक लगाना चाहिए, बिजली का उपयोग कम करना चाहिए, लकड़ी को जलाना बंद करना चाहिए आदि।ग्लोबल वार्मिंग दुनिया के सभी देशों के लिए एक बड़ी समस्या है, जिसका समाधान सकारात्मक शुरूआत के साथ करना चाहिए।

ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव से जीवन पर खतरा बढ़ता जा रहा है। हमें सदैव के लिए बुरी आदतों का त्याग करना चाहिए क्योंकी यह CO2, COके स्तर में वृद्धि कर रहा है और ग्रीन हाउस गैस के प्रभाव से पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है।

ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध – Global Warming par Nibandh (400 शब्द)

आज के समय में ग्लोबल वार्मिंग एक बड़ी पर्यावरण समस्या है जिसका हम सब सामना कर रहे हैं, तथा जिसका समाधान स्थायी रूप से करना आवश्यक हो गया है। वास्तव में पृथ्वी के सतह पर निरंतर तथा स्थायी रूप से तापमान का बढ़ना, ग्लोबल वार्मिंग प्रक्रिया है। सभी देशों द्वारा विश्व स्तर पर इस विषय पर व्यापक रूप से चर्चा होनी चाहिए। यह दशकों से प्रकृति के संतुलन, जैव विविधता तथा जलवायु परिस्थियों को प्रभावित करता आ रहा है।

ग्लोबल वार्मिंग के प्रमुख कारक

ग्रीन हाउस गैस जैसे CO 2 , मीथेन, पृथ्वी पर बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग मुख्य कारक हैं। इसका सीधा प्रभाव समुद्री स्तर का विस्तार, पिघलती बर्फ की चट्टाने, ग्लेशियर, अप्रत्याशित जलवायु परिवर्तन पर होता है, यह जीवन पर बढ़ते मृत्यों के संकट का प्रतिनिधित्व करता है। आकड़ों के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है की मानव जीवन के बढ़ते मांग के कारण बीसवीं शताब्दी के मध्य से तापमान में बहुत अधिक बढ़ोत्तरी आयी है जिसके फलस्वरूप वैश्विक स्तर पर वायुमंडलीय ग्रीन हाउस गैस सांद्रता के मात्रा में भी वृद्धि हुई है।

पिछली सदी के 1983, 1987, 1988, 1989, और 1991 सबसे गर्म छ: वर्ष रहे हैं, यह मापा गया है। इसने ग्लोबल वार्मिंग में अत्यधिक वृद्धि किया जिसके फलस्वरूप प्राकृतिक आपदाओं का अनपेक्षित प्रकोप सामने आया जैसे- बाढ़, चक्रवात, सुनामी, सूखा, भूस्खलन, भोजन की कमी, बर्फ पिघलना, महामारी रोग, मृत्यों आदि इस कारणवश प्रकृति के घटना चक्र में असंतुलन उत्पन्न होता है जो इस ग्रह पर जीवन के अस्तित्व के समाप्ति का संकेत है।

ग्लोबल वार्मिंग में वृद्धि के कारण, पृथ्वी से वायुमंडल में जल-वाष्पीकरण अधिक होता है जिससे बादल में ग्रीन हाउस गैस का निर्माण होता है जो पुनः ग्लोबल वार्मिंग का कारण बनता है। जीवाश्म ईंधन का जलना, उर्वरक का उपयोग, अन्य गैसों मे वृद्धि जैसे- CFCs, ट्रोपोस्फेरिक ओजोन, और नाइट्रस ऑक्साइड भी ग्योबल वार्मिंग के कारक हैं। तकनीकी आधुनीकरण, प्रदुषण विस्फोट, औद्योगिक विस्तार के बढ़ते मांग, जंगलों की अन्धाधुन कटाई तथा शहरीकरण ग्लोबल वार्मिंग वृद्धि में प्रमुख रूप से सहायक हैं।

हम जंगल की कटाई तथा आधुनिक तकनीक के उपयोग से प्राकृतिक प्रक्रियाओं को विक्षुब्ध (Disturb) कर रहे हैं। जैसे वैश्विक कार्बन चक्र, ओजोन के परत में छेद्र बनना तथा UV तंरगों का पृथ्वी पर आगमन जिससे ग्लोबल वार्मिंग में वृद्धि हो रही है।

हवा से कार्बन डाइऑक्साइड हटाने का एक मुख्य स्त्रोत पेड़ है। तथा पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए हमें वनों की कटाई पर रोक लगाना चाहिए तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा वृक्षारोपड़ किया जाना चाहिए यह ग्लोबल वार्मिंग के स्तर में अत्यधिक कमी ला सकता है। जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण तथा विनाशकारी प्रोद्यौगिकियों का कम उपयोग भी एक अच्छी पहल है, ग्लोबल वार्मिंग नियंत्रण के लिए।

ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध – Global Warming per Nibandh (600 शब्द)

ग्लोबल वार्मिंग के विभिन्न कारक हैं, जिसमें कुछ प्रकृति प्रदत्त हैं तथा कुछ मानव निर्मित कारक हैं, ग्लोबल वार्मिंग में वृद्धि के सबसे प्रमुख कारकों में ग्रीन हाउस गैस है जो कुछ प्राकृतिक प्रक्रियाओं व मानवीय क्रियाओं से उत्पन्न होता है। बीसवीं शताब्दी में, जनसंख्या वृद्धि, ऊर्जा का अत्यधिक उपयोग से ग्रीन हाउस गैस के स्तर में वृद्धि हुई है। लगभग हर जरूरत को पूरा करने के लिए आधुनिक दुनिया में औद्योगीकरण की बढ़ती मांग, जिससे वातावरण में विभिन्न तरह के ग्रीन हाउस गैस की रिहाई होती है।

कार्बन डाइऑक्साइड CO 2 तथा सल्फर डाइऑक्साइड SO 2 की मात्रा हाल ही के वर्षों में दस गुना बढ़ गई है। विभिन्न प्राकृतिक, औद्योगिक क्रियाएं जिसमें प्रकाश संश्लेषण और ऑक्सीकरण भी सम्मिलित है, इन सब से कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में वृद्धि होती है। अन्य ग्रीन हाउस गैस मीथेन, नाइट्रोजन के ऑक्साइड (नाइट्रस आक्साइड), हॉलोकार्बन, क्लोरोफ्लोरो कार्बन (CFCs), क्लोरीन और ब्रोमीन यौगिक इत्यादि कार्बनिक सामाग्री का अवायवीय अपघटन है। कुछ ग्रीन हाउस गैस वायुमंडल में एकत्र होते है और वायुमंडल के संतुलन को विक्षुब्ध करते हैं। उन में गर्म विकरणों को अवशोंषित करने की क्षमता होती है और इसलिए पृथ्वी के सतह पर तापमान में वृद्धि होती है।

ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव

ग्लोबल वार्मिंग के स्त्रोतों में वृद्धि से साफ तौर पर ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव देखा जा सकता है। US भूगर्भीय सर्वेक्षण (US Geological Survey) के अनुसार मोंटाना ग्लेशियर नेशनल पार्क पर 150 ग्लेशियर मौजुद थे पर ग्लोबल वार्मिंग के वजह से वर्तमान में मात्र 25 ग्लेशियर बचे हैं। अधिक स्तर पर जलवायु में परिवर्तन तथा तापमान से ऊर्जा (वायुमंडल के उपरी सतह पर ठंडा तथा ऊष्णकटिबंधीय महासागर के गर्म होने से) लेकर तूफान अधिक खतरनाक, शक्तिशाली और मजबूत बन जाते हैं। 2012 को 1885 के बाद सबसे गर्म वर्ष दर्ज किया है तथा 2003 को 2013 के साथ सबसे गर्म वर्ष के रूप में देखा गया है।

ग्लोबल वार्मिंग के फलस्वरूप वातावरण के जलवायु में, बढ़ती गर्मी का मौसम, कम होता ठंड का मौसम, बर्फ के चट्टानों का पिघलना, तापमान का बढ़ना, हवा परिसंचरण पैटर्न में बदलाव, बिन मौसम के वर्षा का होना, ओजोन परत में छेद्र, भारी तूफान की घटना, चक्रवात, सूखा, बाढ़ और इसी तरह के अनेक प्रभाव हैं।

ग्लोबल वार्मिंग का समाधान

सरकारी एजेंसियों, व्यवसाय प्रधान, निजी क्षेत्र, NGOs आदि द्वारा बहुत से कार्यक्रम, ग्लोबल वार्मिंग कम करने के लिए चलाएं तथा क्रियान्वित किए जा रहे हैं। ग्लोबल वर्मिंग के वजह से पहुचने वाले क्षति में कुछ क्षति ऐसे हैं (बर्फ की चट्टानों का पिघलना) जिसे किसी भी समाधान के माध्यम से पुनः प्राप्त नहीं किया जा सकता है। जो भी हो हमें रूकना नहीं चाहिए और सबको बेहतर प्रयास करना चाहिए ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करने के लिए। हमें ग्रीन हाउस गैस का उत्सर्जन कम करना चाहिए तथा वातावरण में हो रहे कुछ जलवायु परिवर्तन जो वर्षों से चला आ रहा है उन्हें अपनाने की कोशिश करनी चाहिए।

ग्लोबल वार्मिंग कम करने के उपाय, हमें बिजली के स्थान पर स्वच्छ ऊर्जा जैसे सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा तथा भू-तापिय ऊर्जा द्वारा उत्पादित ऊर्जा का उपयोग करना चाहिए। कोयला, तेल के जलने के स्तर को कम करना चाहिए, परिवहन और ईलेक्ट्रिक उपकरणों का उपयोग कम चाहिए इससे ग्लोबल वार्मिंग का स्तर काफी हद तक कम होगा।

Essay on Global Warming in Hindi

सम्बंधित जानकारी:

ग्लोबल वार्मिंग के परिणाम पर निबंध

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

  • गर्भधारण की योजना व तैयारी
  • गर्भधारण का प्रयास
  • प्रजनन क्षमता (फर्टिलिटी)
  • बंध्यता (इनफर्टिलिटी)
  • गर्भावस्था सप्ताह दर सप्ताह
  • प्रसवपूर्व देखभाल
  • संकेत व लक्षण
  • जटिलताएं (कॉम्प्लीकेशन्स)
  • प्रसवोत्तर देखभाल
  • महीने दर महीने विकास
  • शिशु की देखभाल
  • बचाव व सुरक्षा
  • शिशु की नींद
  • शिशु के नाम
  • आहार व पोषण
  • खेल व गतिविधियां
  • व्यवहार व अनुशासन
  • बच्चों की कहानियां
  • बेबी क्लोथ्स
  • किड्स क्लोथ्स
  • टॉयज़, बुक्स एंड स्कूल
  • फीडिंग एंड नर्सिंग
  • बाथ एंड स्किन
  • हेल्थ एंड सेफ़्टी
  • मॉम्स एंड मेटर्निटी
  • बेबी गियर एंड नर्सरी
  • बर्थडे एंड गिफ्ट्स

FirstCry Parenting

  • बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध (Essay On Global Warming In Hindi)

Essay On Global Warming In Hindi

In this Article

ग्लोबल वार्मिंग पर 10 लाइन का निबंध (10 Lines On Global Warming In Hindi)

ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध 200-300 शब्दों में (short essay on global warming in hindi in 200-300 words), ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध 400-600 शब्दों में (essay on global warming in 400-600 words), ग्लोबल वार्मिंग के इस निबंध से हमें क्या सीख मिलती है (what will your child learn from global warming essay), ग्लोबल वार्मिंग के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (faqs).

दुनिया भर में कई ऐसी गंभीर समस्याएं बढ़ती जा रही हैं, जिनसे मानव जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है। प्रदूषण, वनों की कटाई आदि हमारी धरती को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। लेकिन इन सब में सबसे गंभीर स्थिति ग्लोबल वार्मिंग की है। इस नाम से ही इससे संबंधित समस्या का अंदाजा आप सभी को जरूर हो गया होगा। हमारी धरती की सतह पर लगातार बढ़ रहे तापमान को ग्लोबल वार्मिंग कहा जाता है। यह समस्या इंसानों की लापरवाही से बढ़ती जा रही है क्योंकि हम अपनी सुविधाओं के लिए कई ऐसी चीजों का उपयोग कर रहे हैं जिनसे प्रदूषण बढ़ रहा है और प्रदूषण ही ग्लोबल वार्मिंग का मुख्य कारण है। यह समस्या धरती के लिए खतरा बनती जा रही है और इसका समाधान निकालना अनिवार्य हो गया है। कई बार मनुष्य अपने मतलब के लिए पर्यावरण को हानि पहुंचाने से पीछे नहीं हटता और समस्या को अनदेखा कर देता है। ग्लोबल वार्मिंग ज्यादातर ग्रीन हाउस गैसें जैसे सीओ2, मीथेन, नाइट्रस ऑक्साइड, क्लोरो-फ्लोरो कार्बन, आदि की वजह से बढ़ता है साथ ही जब पृथ्वी पर पानी अधिक मात्रा में भाप का रूप ले लेता है तो वह यहाँ का तापमान बढ़ाता है और यह भी इसका एक कारण है। ऐसी और भी कई गंभीर स्थितियां मौजूद हैं, जो इंसानों की वजह से उत्पन्न होती हैं। इस लेख में ग्लोबल वार्मिंग का वर्णन निबंध के रूप में किया गया और इसके प्रक्रोप अथवा समाधानों के बारे में भी बताया गया है। अगर आपके बच्चे को स्कूल में इस विषय पर निबंध लिखने को कहा गया है तो यहाँ दिए गए सैंपल निबंध आपके काम आएंगे।

ग्लोबल वार्मिंग का खतरा धरती पर तेजी से बढ़ता जा रहा है और यदि सही वक्त पर इसका समाधान नहीं निकाला गया तो हमारी आने वाली पीढ़ियों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा। यहाँ इस पर 10 लाइन के एक निबंध का प्रारूप है जिससे 100 शब्दों में एक छोटा निबंध भी लिखा जा सकता है।

  • ग्लोबल वार्मिंग का मतलब धरती के तापमान में जरूरत से अधिक वृद्धि होना है।
  • ग्लोबल वार्मिंग का मुख्य कारण ग्रीनहाउस गैसों को माना जाता है।
  • कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन जैसी गैसें इसे बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
  • सीओ2 जैसी गैस का उत्पादन करने वाली इंडस्ट्री ग्लोबल वार्मिंग बढ़ा रही हैं।
  • 1880 के बाद से हर साल, औसत वैश्विक तापमान में लगभग 1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है।
  • जंगलों में पेड़ों की कटाई ग्लोबल वार्मिंग में भूमिका निभाती है।
  • ग्लोबल वार्मिंग की समस्या की वजह से मौसम में कई बदलाव होते हैं।
  • धरती के बढ़ते तापमान की वजह से ग्लेशियर पिघल रहें और और समुद्र का स्तर बढ़ रहा है।
  • इसके कारण मानसून में परिवर्तन आता है और मौसम में गड़बड़ी होती है।
  • ओजोन की परत भी घटती जा रही है, जो हमें सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाती है।

यदि आपका बच्चा छोटा है और उसे ग्लोबल वार्मिंग के बारे में नहीं पता है तो हमारे द्वारा लिखे गए शॉर्ट एस्से उसे पढ़ाएं ताकि उसे कम और सही शब्दों में विषय की जानकारी हो और एक छोटा और बेहतरीन निबंध लिखने के लिए वह इसे याद भी कर सकता है।

इन दिनों ग्लोबल वार्मिंग ने एक गंभीर समस्या का रूप ले लिया है और यह समस्या हर दिन बढ़ती जा रही है। वातावरण में जब हानिकारक गैसों की वृद्धि अधिक हो जाती है तो वह धरती की ऊपरी सतह में समा जाती हैं जिसके कारण धरती का तापमान अधिक हो जाता है और इस समस्या को ग्लोबल वार्मिंग का नाम दिया गया है। इस समस्या का मुख्य कारण ग्रीन हॉउस गैसें जैसे कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन, नाइट्रस ऑक्साइड, क्लोरो-फ्लोरो कार्बन आदि का बहुत ज्यादा मात्रा में होने वाला उत्सर्जन है। इन गैसों के प्रक्रोप से धरती को बहुत नुकसान झेलना पड़ रहा है। लेकिन मनुष्य इस समस्या को उत्पन्न करने में अहम भूमिका निभाता है। मनुष्यों की लापरवाही से ही धरती में प्रदूषण बढ़ रहा है और प्रदूषण भी ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ावा देता है। यह समस्या किसी एक देश की नहीं है बल्कि पूरे विश्व में फैली है। देशों में औद्योगीकरण और विकास के लिए कई कारखाने, इंडस्ट्रीज स्थापित हो रहे हैं, लेकिन इनसे निकलने वाले हानिकारक पदार्थ, रसायन, धुआं, प्लास्टिक आदि प्रकृति को प्रभावित कर रहे हैं। जिसकी वजह से ग्लोबल वार्मिंग की समस्या काफी गंभीर रूप ले चुकी है। सूरज से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाव करने वाली ओजोन लेयर में भी छेद हो रहा है, जो काफी खतरनाक साबित हो सकता है। धरती पर गर्मी बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से मौसम पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। गर्मी बढ़ती जा रही है और ठंड में कमी आ गई है। इस गर्मी की वजह से कई ग्लेशियर पिघल रहे हैं और इनका पानी समुद्र में समा रहा। ऐसे में समुद्र का स्तर बढ़ रहा है और खतरा भी। यदि ग्लोबल वार्मिंग इसी तरह बढ़ता रहा तो वह समय दूर नहीं होगा जब धरती की मौजूदगी खतरे में पड़ जाएगी। इसलिए हमें अभी से ही लोगों को इसके प्रति जागरूक करना होगा और सरकार को भी कई ऐसी योजनाओं का आयोजन करना जिनमें इस समस्या की गंभीरता के बारे में विस्तार से बताया जाए ताकि देश के लोग इसे रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएं।

Short Essay on Global Warming in Hindi

प्रकृति ने मनुष्य को बहुत कुछ दिया है और अगर हम प्रकति के साथ छेड़छाड़ करेंगे तो उसका बुरा परिणाम हमें ही भुगतना पड़ेगा। यही हाल ग्लोबल वार्मिंग के कारण हो रहा है। यदि आपके बच्चे को ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या के बारे में जानकारी चाहिए या फिर वह इस पर निबंध लिखना चाहता है तो नीचे लिखे 400-600 शब्दों में सीमित निबंध की मदद ले सकता है।

ग्लोबल वार्मिंग क्या है? (What Is Global Warming?)

जब धरती के वातावरण में मीथेन, कार्बन डाइऑक्साइड और क्लोरो-फ्लोरो-कार्बन आदि ग्रीन हाउस गैसों का प्रक्रोप अधिक होने लगे और जिसकी वजह से तापमान में वृद्धि हो तो इस समस्या को ग्लोबल वार्मिंग कहा जाता है। आज के समय में इंसान कई नई तकनीकों का इस्तेमाल देश के विकास के लिए कर रहा है। लेकिन इन विकसित कार्यों की वजह से मनुष्य हमारे पर्यावरण को लगातार हानि पहुंचा रहा है। इन समस्याओं की वजह से हमारी प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है और कई बुरे प्रभाव देखने को मिल रहे हैं। जैसे अधिक तापमान बढ़ना, मौसम में बदलाव आना, ग्लेशियर पिघलना आदि। इनकी वजह से आने वाले समय में लोगों को पानी की किल्लत अधिक हो सकती है। ग्लोबल वार्मिंग की समस्या सिर्फ एक देश की नहीं बल्कि पूरी दुनिया का प्रमुख समस्या बनी हुई है और इसको बढ़ाने के पीछे मनुष्य का हाथ है। अगर समय रहते इस समस्या को नियंत्रित नहीं किया गया तो इंसानों के साथ-साथ पृथ्वी पर रहने वाली सभी जीवों को जान का खतरा हो सकता है।

ग्लोबल वार्मिंग के कारण (Reason of Global Warming)

हमारा वातावरण में कई कारणों की वजह से प्रदूषित हो रहा है लेकिन ग्लोबल वार्मिंग एक अहम समस्या बन गई है और इसके पीछे कुछ महत्वपूर्ण कारण मौजूद हैं –

प्रदूषण – धरती पर प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा और जिसकी वजह से तापमान में वृद्धि हो रही है। तापमान में वृद्धि होना ग्लोबल वार्मिंग की समस्या का प्रभाव अधिक बढ़ाता है। वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, जल प्रदूषण तथा भूमि प्रदूषण ये सभी कहीं न कहीं हमारी पृथ्वी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। लेकिन इनसे निकलने वाली खतरनाक गैसें धरती के ऊपरी स्तर या वायुमंडल को प्रभावित कर रही हैं, जिनकी वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है ।

ग्रीन हॉउस गैस – यह साफ है कि ग्रीन हॉउस गैसों के कारण ही ग्लोबल वार्मिंग जैसी खतरनाक समस्या बढ़ रही है। ये गैसें सूर्य से आने वाली गर्मी को अपने अंदर समा लेती हैं। इन सभी गैसों में सबसे खतरनाक सीओ2 गैस है और यदि यह गैस बाकी अन्य जैसे क्लोरीन, नाइट्रोजन ऑक्साइड, मीथेन गैसों से मिलती हैं तो यह हमारी धरती की ऊपरी सतह के रेडियोएक्टिव संतुलन को बिगाड़ते हैं क्योंकि इनमें गर्मी को सोखने की क्षमता अधिक होती है जिसकी वजह से धरती का तापमान बढ़ जाता है।

बढ़ती आबादी – विश्व में बढ़ने वाली आबादी भी इसका अहम कारण है। क्योंकि सीओ2 जैसी गैस मनुष्य ऑक्सीजन लेते वक्त बाहर छोड़ता है, जिसकी वजह से वातावरण में इसकी मात्रा अधिक हो जाती है। इसी कारण ग्लोबल वार्मिंग समस्या बढ़ने लगती है।

जंगलों की कटाई – यह ज्सबको पता है कि इंसान विकास के नाम पर जंगलों की कटाई कर रहा है और प्रकृति को हानि पहुंचा रहा है। हमारे वातावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ अहम भूमिका निभाते हैं लेकिन इनके कटने से धरती पर गर्मी बढ़ती जा रही है और ग्लेशियर पिघलकर का समुद्र स्तर बढ़ा रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप कई देश पानी में डूब सकते हैं या फिर इससे काफी तबाही मच सकती है।

औद्योगिक विकास – शहरों के विकास के लिए मानव कई इंडस्ट्रीज और कारखानों का उपयोग कर रहा है। इन्हीं कारखानों से निकलने वाले हानिकारक रसायन, जहरीले पदार्थ, गंदा धुआं और प्लास्टिक आदि पृथ्वी को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

ओजोन लेयर का घटना – अंटाकर्टिका में ओजोन की परत घटती जा रही है जो कि ग्लोबल वार्मिंग का अहम संकेत माना गया है और यह क्लोरो फ्लोरो कार्बन गैस के बढ़ जाने की वजह से हो रहा है। यह समस्या भी इंसानों की देन है क्योंकि इंडस्ट्रीज से लेकर घर तक क्लोरो फ्लोरो कार्बन का नियमित उपयोग किया जा रहा है, जिससे की ओजोन को बहुत नुकसान हो रहा है।

ग्लोबल वार्मिंग के परिणाम (Consequences Of Global Warming)

पूरे विश्व में ग्लोबल वार्मिंग एक गंभीर समस्या बन गयी है जिसकी वजह से हमारी प्रकृति को कई तरह से अनचाहे बदलावों से गुजरना पड़ रहा है। कई ऐसी प्राकृतिक घटनाएं है, जैसे बाढ़, सूखा, तूफान आदि जो पृथ्वी का भयंकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं ग्लोबल वार्मिंग की वजह धरती के लिए सबसे जरूरी ओजोन की परत भी घटती जा रही है। ओजोन लेयर सूरज से आने वाली हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों से धरती को बचाता है। लेकिन अब इसमें छेद होने लगे हैं और यदि यह समस्या ऐसे ही बढ़ती गई तो धरती में मनुष्य के साथ किसी भी अन्य जीवों का गुजारा नामुमकिन है। सूरज से आने वाली ये किरणें बेहद हानिकारक होती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इन दिनों ग्लोबल वार्मिंग के कारण मौसम में भी कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। धरती पर गर्मी बढ़ती जा रही है और सर्दी का समय कम होता जा रहा है। बढ़ती गर्मी की वजह से ग्लेशियर पिघल रहे हैं और उसका पानी समुद्र में जा रहा है जिसकी वजह से समुद्र का स्तर बढ़ रहा है जो कि खतरनाक स्थिति पैदा कर सकता है।

ग्लोबल वार्मिंग रोकने के उपाय (Ways To Prevent Global Warming)

इस समस्या को रोकने के कई उपाय दिए गए हैं जिनका पालन करने से इसमें कमी आ सकती है –

  • हमें लोगों को इस समस्या के लिए जागरूक करना होगा ताकि वह इसकी गंभीरता को समझ सकें।
  • सरकार को ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या के लिए कई योजनाएं बनानी चाहिए जिससे लोगों को इसके दुष्परिणामों की जानकारी हो।
  • जो वस्तु ग्रीन हाउस गैसें का उत्पादन अधिक करती हैं, उनका उपयोग कम करना चाहिए।
  • खुद के निजी वाहन का उपयोग कम कर के सार्वजनिक वाहनों का उपयोग बढ़ा दें।
  • जंगलों को नहीं काटना चाहिए बल्कि जितना हो सके अधिक पेड़-पौधे लगाएं।
  • एयर कंडीशनर का उपयोग जरूरत भर के लिए ही करें।
  • देश की आबादी को नियंत्रित करना जरूरी है।
  • प्लास्टिक की थैलियों की वजह कपड़े के थैले इस्तेमाल करें।
  • गैसोलीन का इस्तेमाल कम से कम करें।

ग्लोबल वार्मिंग के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts about Global Warming in Hindi)

  • आईपीसीसी 2007 की एक रिपोर्ट के हिसाब से ग्लोबल वार्मिंग के कारण इस सदी के आखिर तक समुद्र का स्तर 7-23 इंच बढ़ जाएगा।
  • एक स्टडी के अनुसार, 20वीं सदी के आखिर के दो दशक पिछले 400 सालों में सबसे गर्म रहे हैं।
  • ग्लोबल वार्मिंग के कारण आर्कटिक की बर्फ तेजी से पिघल रही है और ऐसा अनुमान है कि 2040 तक यहाँ पूरी बर्फ पिघल जाएगी।
  • ग्लोबल वार्मिंग के कारण के कारण विश्व भर में जंगल की आग, लू और भयंकर तूफानों के प्रभाव बढ़ गए हैं।
  • मनुष्य अपनी रोज की गतिविधियों के कारण साल में लगभग 37 बिलियन मीट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड निकाल रहा है।
  • इसके कारण दुनिया की ठंडी जगहें गर्म हो रही हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।

धरती मनुष्यों के लिए बहुत खूबसूरत तोहफा है और इसको संभालकर रखना भी उनकी ही जिम्मेदारी है। ऐसे में ग्लोबल वार्मिंग की समस्या को ध्यान में रखते हुए इस निबंध को लिखा गया है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी हमारे पर्यावरण के खतरों को समझे और इसकी देखभाल और कदर कर सकें। इस निबंध से बच्चों में जागरूकता फैलेगी और वे आगे आने वाले समय में परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए धरती को कम से कम नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

1. ग्लोबल वार्मिंग की वर्तमान दर क्या है?

पिछले 5 दशकों में वैश्विक तापमान में औसत वृद्धि 1.2 डिग्री सेल्सियस से अधिक है।

2. पृथ्वी का सबसे गर्म दशक कौन सा रहा है ?

पृथ्वी का सबसे गर्म दशक 2000-2009 तक रहा है।

यह भी पढ़ें:

प्रदूषण पर निबंध (Essay on Pollution in Hindi) पर्यावरण पर निबंध (Essay On Environment In Hindi) जल प्रदूषण पर निबंध (Essay On Water Pollution In Hindi)

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

पिता दिवस पर भाषण (father’s day speech in hindi), जलवायु परिवर्तन पर निबंध (essay on climate change in hindi), गंगा नदी पर निबंध (essay on ganga river in hindi), फलों का राजा आम पर निबंध (mango essay in hindi), मातृ दिवस पर भाषण (mother’s day speech in hindi), रबीन्द्रनाथ टैगोर पर निबंध (rabindranath tagore essay in hindi), popular posts, पापा मेरे पापा – इस फादर्स डे डेडिकेट करें ये 11 बेस्ट हिंदी बॉलीवुड गाने, फादर्स डे कब है और क्यों मनाया जाता है, फादर्स डे पर बच्चों के साथ देखने के लिए खास फिल्में, 128 सबसे नए फादर्स डे पर पिता के कोट्स और विशेस, पापा मेरे पापा – इस फादर्स डे डेडिकेट करें ये 11....

FirstCry Parenting

  • Cookie & Privacy Policy
  • Terms of Use
  • हमारे बारे में
  • DownToEarth
  • प्रदूषण वायु प्रदूषण जल प्रदूषण औद्योगिक प्रदूषण प्लास्टिक ध्वनि प्रदूषण
  • कृषि किसान व्यापार/मंडी खेती सरकारी योजनाएं
  • स्वच्छता स्वच्छ भारत मिशन कचरा प्रबंधन
  • जल जल संरक्षण भूजल जल संकट बूंदों की संस्कृति
  • विज्ञान रिसर्च तकनीक
  • जलवायु परिवर्तन जलवायु संकट ग्लोबल वार्मिंग ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन
  • प्राकृतिक आपदा सूखा बाढ़ भूकंप --> आंधी/तूफान/ चक्रवात
  • नदी गंगा यमुना नदी घाटी परियोजनाएं --> बांध
  • अर्थव्यवस्था ग्रामीण अर्थव्यवस्था रोजगार जीडीपी बाजार
  • हेल्थ बाल स्वास्थ्य महिला स्वास्थ्य संक्रामक रोग आयुष्मान भारत --> गैर संक्रामक रोग
  • फूड रेसिपी जीएम फूड --> खाद्य सुरक्षा
  • चुनाव मुद्दे आम चुनाव राज्य चुनाव पंचायत चुनाव
  • विकास सतत विकास मनरेगा ग्रामीण विकास शहरी विकास पंचायत -->
  • वन्य जीव एवं जैव विविधता वन वन्य जीव वन अधिकार आदिवासी जैव विविधता
  • मल्टीमीडिया वीडियो फोटो गैलरी इंफोग्राफिक्स
  • स्वच्छता स्वच्छ भारत मिशन कचरा प्रबंधन सीवरेज
  • मौसम मानसून लू / शीत लहर बर्फबारी -->
  • ऊर्जा सौर ऊर्जा थर्मल पवन ऊर्जा सरकारी नीति पन बिजली
  • बड़ी खबर डाउन टू अर्थ डाउन टू अर्थ डाउन टू अर्थ
  • जलवायु परिवर्तन

global warming essay in hindi 200 words

Sign up for our weekly newsletter

global warming essay in hindi 200 words

ग्लोबल वार्मिंग क्या है? हम पर इसका क्या असर होता है?

वायुमंडल में ग्रीनहाउस गैसों की उच्च सांद्रता पृथ्वी पर अधिक गर्मी बढ़ाने के लिए जिम्मेवार है

By Dayanidhi

On: Wednesday 07 April 2021

global warming essay in hindi 200 words

वैश्विक तापमान में वृद्धि से तूफान, बाढ़, जंगल की आग, सूखा और लू के खतरे की आशंका बढ़ जाती है। एक गर्म जलवायु में, वायुमंडल अधिक पानी एकत्र कर सकता है और भयंकर बारिश हो सकती है।

ग्लोबल वार्मिंग या वैश्विक तापमान में वृद्धि क्या है?

ग्लोबल वार्मिंग औद्योगिक क्रांति के बाद से औसत वैश्विक तापमान में वृद्धि को दर्शाता है। 1880 के बाद से औसत वैश्विक तापमान में लगभग एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है।  ग्लोबल वार्मिंग एक सतत प्रक्रिया है, वैज्ञानिकों को आशंका है कि 2035 तक औसत वैश्विक तापमान अतिरिक्त 0.3 से 0.7 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।

ग्लोबल वार्मिंग का क्या कारण है?

कुछ गैसें, जैसे कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन, पृथ्वी के वातावरण में सूरज की गर्मी को अपने अंदर रोकती हैं। ये  ग्रीनहाउस गैस (जीएचजी) वायुमंडल में प्राकृतिक रूप से भी मौजूद हैं।

मानव गतिविधियों, विशेष रूप से बिजली वाहनों, कारखानों और घरों में  जीवाश्म ईंधन (यानी, कोयला, प्राकृतिक गैस, और तेल) के जलने से कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य ग्रीनहाउस गैसों को वायुमंडल में छोड़ा जाता है। पेड़ों को काटने सहित अन्य गतिविधियां भी ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन करती हैं।

वायुमंडल में इन ग्रीनहाउस गैसों की उच्च सांद्रता पृथ्वी पर अधिक गर्मी बढ़ाने के लिए जिम्मेवार है, जिससे वैश्विक तापमान में वृद्धि होती है। जलवायु वैज्ञानिक मानते हैं कि ग्लोबल वार्मिंग के पीछे मानव गतिविधियां मुख्य है।

क्या जलवायु परिवर्तन ग्लोबल वार्मिंग से अलग है?

एनवायर्नमेंटल एंड एनर्जी स्टडीज इंस्टीट्यूट के अनुसार, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग का उपयोग अक्सर एक-दूसरे के लिए किया जाता है, लेकिन  जलवायु परिवर्तन मोटे तौर पर औसत मौसम (जैसे, तापमान, वर्षा, आर्द्रता, हवा, वायुमंडलीय दबाव, समुद्र के तापमान, आदि) में लगातार परिवर्तन करने के लिए जाना जाता है जबकि ग्लोबल वार्मिंग पृथ्वी के औसत वैश्विक तापमान में वृद्धि करने के लिए जाना जाता है।

ग्लोबल वार्मिंग का खतरनाक मौसम, तूफान, लू, सूखे और बाढ़ से क्या लेना- देना है?

वैश्विक तापमान में वृद्धि से तूफान, बाढ़, जंगल की आग, सूखा और लू के खतरे की आशंका बढ़ जाती है। एक गर्म जलवायु में, वायुमंडल अधिक पानी एकत्र कर सकता है और बारिश कर सकता है, जिससे वर्षा के पैटर्न में बदलाव हो सकता है।

बढ़ी हुई वर्षा से कृषि को लाभ हो सकता है, लेकिन एक ही दिन में अधिक तीव्र तूफानों के रूप में वर्षा होने से, फसल, संपत्ति, बुनियादी ढांचे को नुकसान होता है और प्रभावित क्षेत्रों में जन-जीवन का भी नुकसान हो सकता है।

ग्लोबल वार्मिंग के कारण समुद्री सतह का तापमान भी बढ़ जाता है क्योंकि पृथ्वी के वातावरण की अधिकांश गर्मी समुद्र द्वारा अवशोषित हो जाती है। गर्म समुद्री सतह के तापमान के कारण तूफान का बनना आसान हो जाता है। मानव-जनित ग्लोबल वार्मिंग के कारण, यह आशंका जताई जाती है कि तूफान से वर्षा की दर बढ़ेगी, तूफान की तीव्रता बढ़ जाएगी और श्रेणी 4 या 5 के स्तर तक पहुंचने वाले तूफानों का अनुपात बढ़ जाएगा।

बढ़ते समुद्र के स्तर से ग्लोबल वार्मिंग का क्या लेना- देना है?

ग्लोबल वार्मिंग दो मुख्य तरीकों से समुद्र के जल स्तर को बढ़ाने में योगदान देता है। सबसे पहले, गर्म तापमान के कारण ग्लेशियर और भूमि-आधारित बर्फ की चादरें तेजी से पिघलती हैं, जो जमीन से समुद्र तक पानी ले जाती हैं। दुनिया भर में बर्फ पिघलाने वाले क्षेत्रों में ग्रीनलैंड, अंटार्कटिक और पहाड़ के ग्लेशियर शामिल हैं।

जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन 2019 अनुसार, ग्लोबल वार्मिंग की वजह 2100 तक 80 फीसदी ग्लेशियर पिघल कर सिकुड़ सकते हैं।

दूसरा, गरमी-संबंधी (थर्मल) विस्तार, वह प्रक्रिया जिसके द्वारा गर्म पानी अधिक जगह लेता है, जिसके कारण समुद्र का आयतन बढ़ जाता है, जिससे समुद्र का जल स्तर बढ़ जाता है।

अन्य कारक समुद्र के स्तर को प्रभावित करते हैं और इन सभी कारकों के संयोजन से पूरे ग्रह में  समुद्र के स्तर में वृद्धि की अलग-अलग दर होती है। स्थानीय कारक जो समुद्र के स्तर को कुछ क्षेत्रों में तेजी से बढ़ने का कारण बन सकते हैं, उनमें समुद्र की धाराएं और डूबती हुई जमीन की सतह आदि शामिल हैं।

1880 के बाद से, वैश्विक औसत समुद्री स्तर में आठ से नौ इंच की वृद्धि हुई है। कम उत्सर्जन वाले परिदृश्य के तहत, मॉडल परियोजना है कि समुद्र के स्तर में वृद्धि सदी के अंत तक 2000 के स्तर से लगभग एक फुट ऊपर हो जाएगी। एक उच्च-उत्सर्जन परिदृश्य के तहत, समुद्र का स्तर 2100 तक 2000 के स्तर से आठ फीट से अधिक बढ़ सकता है।

Subscribe to our daily hindi newsletter

Quick links.

पृथ्वी का तापमान बढ़ाने वाली ग्रीनहाउस गैसों के बारे में पाँच अहम बातें

समुद्र -  वातावरण में मौजूद ग्रीनहाउस गैसों द्वारा समााहित अत्यधिक गर्मी को सोख़कर, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कुछ टाल रहे हैं.

फेसबुक Twitter छापा ईमेल

किसी ग्रीनहाउस में सूर्य का प्रकाश दाख़िल होता है, और गर्मी वहीं ठहर जाती है. ग्रीनहाउस प्रभाव इसी तरह का परिदृश्य पृथ्वी के स्तर पर भी परिभाषित होता है, मगर किसी ग्रीनहाउस में लगे शीशे के बजाय, कुछ तरह की गैसें, वैश्विक तापमान को लगातार बढ़ा रही हैं.

1. ग्रीनहाउस प्रभाव क्या है?

पृथ्वी की सतह, सौर ऊर्जी के लगभग आधे हिस्सा को जज़्ब कर लेती है, जबकि 23 प्रतिशत गर्मी वातावरण में समा जाती है, और बाक़ी गर्मी या तापमान, वापिस अन्तरिक्ष में लौटा दिया जाता है. प्राकृतिक प्रक्रियाएँ सुनिश्चित करती हैं कि सूरज से पृथ्वी की तरफ़ आने वाली और वापिस जाने वाली उर्जा की मात्रा समान हो, जिससे पृथ्वी का तापमान स्थिर रह सके. 

मगर, मानव गतिविधियों के कारण कथाकथित ग्रीनहाउस गैसों (CHGs) का ज़्यादा उत्सर्जन हो रहा है. वातावरण में मौजूद ऑक्सीजन और नाइट्रोजन जैसी अन्य गैसों के उलट, ग्रीनहाउस गैसें, वातावरण में ही ठहर जाती हैं और पृथ्वी से दूर नहीं जातीं. परिणामस्वरूप ये ऊर्जा पृथ्वी की सतह पर लौट आती है जहाँ ये जज़्ब हो जाती है.

चूँकि पृथ्वी में दाख़िल होने वाली ऊर्जा की मात्रा, वापिस लौटने वाली ऊर्जी की मात्रा से ज़्यादा होती है, इसलिये, पृथ्वी की सतह का तापमान तब तक बढ़ता है जब तक कि नया सन्तुलन हासिल नहीं होता.

दो महिलाएँ, सूखा से बुरी तरह प्रभावित ज़मीन में, अपनी दैनिक ज़रूरतों के लिये, जल तलाश करते हुए.

2. बढ़ता तापमान चिन्ताजनक क्यों?

इस तापमान वृद्धि के जलवायु पर दीर्घकालीन और प्रतिकूल प्रभाव पड़ते हैं, और इससे बेशुमार प्राकृतिक प्रणालियाँ भी प्रभावित होती हैं. 

इन प्रभावों में चरम मौसम की आवृत्ति (बारम्बारता) और सघनता में बढ़ोत्तरी होना भी शामिल है जिनमें बाढ़ आना, सूखा पड़ना, जंगलों में भीषण आग लगना और तूफ़ान शामिल हैं. इनके कारण करोड़ों लोग प्रभावित होते हैं और ख़रबों डॉलर का नुक़सान होता है.

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ( UNEP ) की ऊर्जा व जलवायु शाखा के प्रमुख मार्क राडका का कहना है, “मानव गतिविधियों के कारण उत्पन्न होने वाले ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन, इनसानों और पर्यावरण के स्वास्थ्य को ख़तरे में डालते हैं. और मज़बूत व ठोस जलवायु कार्रवाई नहीं की गई तो, प्रभाव और भी ज़्यादा व्यापक व गम्भीर होंगे.”

ग्रीनहाउस गैसें का उत्सर्जन जलवायु संकट को समझने व इसका सामना करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है: यूएन पर्यावरण कार्यक्रम की ताज़ातरीन रिपोर्ट में दिखाया गया है कि कोविड-19 के कारण तापमान वृद्धि में मामूली गिरावट हुई है लेकिन, अगर देशों ने उत्सर्जन में कमी करने के लिये, कहीं ज़्यादा व्यापक प्रयास नहीं किये तो, वैश्विक तापमान में इस सदी के अन्त तक 2.7 डिग्री सेल्सियस की ख़तरनाक वृद्धि होने का अनुमान है.

रिपोर्ट में पाया गया है कि अगर इस सदी के अन्त तक, तापमान वृद्धि को पूर्व औद्योगिक काल के स्तर से, 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखना है तो, ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन वर्ष 2030 तक आधा किये जाने की ज़रूरत है.

दुनिया भर में कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न हुई आर्थिक मन्दी के बावजूद कार्बन डाइ ऑक्साइड के स्तरों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हो रही है.

3. मुख्य ग्रीनहाउस गैसें कौन सी हैं?

पानी से बनने वाली भाप, कुल मिलाकर ग्रीनहाउस प्रभाव में सबसे बड़ा योगदान करने वाला तत्व है. अलबत्ता वातावरण में, लगभग सारा जल भाप, प्राकृतिक प्रक्रियाओं से आती है. कार्बन डाइ ऑक्साइड (CO2), मीथेन और नाइट्रस ऑक्साइड मुख्य ग्रीनहाउस गैसें हैं जिनके बारे में चिन्ता करने की ज़रूरत है. 

कार्बन डाइ ऑक्साइड (CO2) वातावरण में लगभग 1000 वर्षों तक बनी रहती है, मीथेन लगभग एक दशक तक, और नाइट्रस ऑक्साइड लगभग 120 वर्षों तक वातावरण में मौजूद रहती है.

4. मानव गतिविधि से किस तरह ये गैसें उत्पन्न हो रही हैं?

कोयला, तेल, और प्राकृतिक गैस, आज भी दुनिया के अनेक हिस्सों में ऊर्जा के प्रमुख साधन हैं. इन जीवाश्म ईंधनों में कार्बन मुख्य तत्व है और, जब बिजली या ऊर्जा उत्पादन, ऊर्जी प्रेषण, व गर्मी उत्पन्न करने के लिये इनमें से किसी भी तरह के जीवाश्म ईंधन को जलाया जाता है, तो उनसे कार्बन डाइ ऑक्साइड (CO2) उत्पन्न होती है.

मानव गतिविधियों के कारण मीथेन गैस का जितना उत्सर्जन होता है, उसमें लगभग 55 हिस्से के लिये, तेल और गैस निकासी, कोयला खुदाई, और कूड़ा घर ज़िम्मेदार हैं. 

मानव गतिविधियों के कारण उत्पन्न होने वाले मीथेन उत्सर्जन की लगभग 32 प्रतिशत मात्रा के लिये, गायों, भेड़ों और ऐसे अन्य मवेशियों को ज़िम्मेदार माना जाता है, जो अपने पेटों में भोजन की सिरका या ख़मीर प्रक्रिया करते हैं. 

खाद को गलाना या उसका अपघटन करना, और धान की खेती भी, मीथेन गैसे उत्सर्जन के अन्य महत्वपूर्ण कारण हैं.

मानव गतिविधियों द्वारा निर्मित नाइट्रस ऑक्साइड उत्सर्जन मुख्य रूप से कृषि सम्बन्धी गतिविधियों के कारण होता है. भूमि और जल में मौजूद बैक्टीरिया, नाइट्रोजन को प्राकृतिक रूप से नाइट्रस ऑक्साइड में तब्दील करते हैं, मगर उर्वरकों का प्रयोग करने के कारण इस प्रक्रिया में बढ़ोत्तरी होती है जिसके परिणामस्वरूप पर्यावरण में और ज़्यादा नाइट्रोजन एकत्र हो जाती है.

पवन चक्कियाँ नवीनीकृत ऊर्जा का उत्पादन करती हैं और कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता कम करती हैं.

5. ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने के लिये क्या किया जा सकता है?

नवीनीकृत ऊर्जा का प्रयोग करने, कार्बन की क़ीमत निश्चित करना, और कोयला प्रयोग को चरणबद्ध तरीक़े से ख़त्म करने, जैसे कुछ उपायों से, ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन कम किया जा सकता है.  लम्बी अवधि के लिये मानव और पर्यावरण स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिये, अन्ततः उत्सर्जन में कमी के लिये उच्च व मज़बूत लक्ष्य ज़रूरी हैं.

मार्क राडका का कहना है, “हमें ऐसी ठोस नीतियाँ लागू करनी होंगी जिनसे, बढ़े हुए उत्सर्जन पलट सकें. हम इसी रास्ते पर चलते हुए, बेहतर नतीजों की अपेक्षा नहीं कर सकते. कार्रवाई अभी करनी होगी.”

यूएन जलवायु सम्मेलन कॉप-26 के दौरान, योरोपीय संघ और अमेरिका ने वैश्विक मीथेन संकल्प शुरू किया था जिसके तहत 100 से ज़्यादा देश, वर्ष 2030 तक जीवाश्म ईंधन, कृषि और कूड़ा प्रबन्धन क्षेत्रों में, मीथेन उत्सर्जन में 30 प्रतिशत कमी करने के लक्ष्य पर काम करेंगे.

चुनौतियों के बावजूद, सकारात्मक रुख़ अपनाने और आशान्वित रहने का भी एक कारण मौजूद है. वर्ष 2010 से 2021 तक, ऐसी नीतियाँ बनाई और लागू की गई हैं जिनके ज़रिये वर्ष 2030 तक, वार्षिक उत्सर्जन में 11 गीगाटन की कमी लाने का लक्ष्य है.

सर्वसाधारण भी, जलवायु-सकारात्मक कार्रवाई में, अपना निजी योगदान करने की ख़ातिर विचारों के लिये, संयुक्त राष्ट्र के #ActNow अभियान का हिस्सा बन सकते हैं.

पर्यावरण पर कम प्रभाव डालने वाले विकल्प चुनकर, सभी लोग, समाधान व प्रभावकारी बदलाव का हिस्सा बन सकते हैं. 

  • ग्रीनहाउस गैसें

global warming essay in hindi 200 words

ग्लोबल वार्मिंग कारण और उपाय | Global Warming in Hindi

global warming essay in hindi 200 words

क्या है ग्लोबल वार्मिंग?

आसान शब्दों में समझें तो ग्लोबल वार्मिंग का अर्थ है ‘पृथ्वी के तापमान में वृद्धि और इसके कारण मौसम में होने वाले परिवर्तन’ पृथ्वी के तापमान में हो रही इस वृद्धि (जिसे 100 सालों के औसत तापमान पर 1 0 फारेनहाईट आँका गया है) के परिणाम स्वरूप बारिश के तरीकों में बदलाव, हिमखण्डों और ग्लेशियरों के पिघलने, समुद्र के जलस्तर में वृद्धि और वनस्पति तथा जन्तु जगत पर प्रभावों के रूप के सामने आ सकते हैं। ग्लोबल वार्मिंग दुनिया की कितनी बड़ी समस्या है, यह बात एक आम आदमी समझ नहीं पाता है। उसे ये शब्द थोड़ा टेक्निकल लगता है। इसलिये वह इसकी तह तक नहीं जाता है। लिहाजा इसे एक वैज्ञानिक परिभाषा मानकर छोड़ दिया जाता है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि फिलहाल संसार को इससे कोई खतरा नहीं है। भारत में भी ग्लोबल वार्मिंग एक प्रचलित शब्द नहीं है और भाग-दौड़ में लगे रहने वाले भारतीयों के लिये भी इसका अधिक कोई मतलब नहीं है। लेकिन विज्ञान की दुनिया की बात करें तो ग्लोबल वार्मिंग को लेकर भविष्यवाणियाँ की जा रही हैं। इसको 21वीं शताब्दी का सबसे बड़ा खतरा बताया जा रहा है। यह खतरा तृतीय विश्वयुद्ध या किसी क्षुद्रग्रह (एस्टेराॅइड) के पृथ्वी से टकराने से भी बड़ा माना जा रहा है।

ये भी पढ़े :-  दुनिया पर ग्लोबल वार्मिंग का बढ़ता प्रभाव   

ग्लोबल वार्मिंग के कारण होने वाले जलवायु परिवर्तन के लिये सबसे अधिक जिम्मेदार ग्रीन हाउस गैस हैं। ग्रीन हाउस गैसें, वे गैसें होती हैं जो बाहर से मिल रही गर्मी या ऊष्मा को अपने अंदर सोख लेती हैं। ग्रीन हाउस गैसों का इस्तेमाल सामान्यतः अत्यधिक सर्द इलाकों में उन पौधों को गर्म रखने के लिये किया जाता है जो अत्यधिक सर्द मौसम में खराब हो जाते हैं। ऐसे में इन पौधों को काँच के एक बंद घर में रखा जाता है और काँच के घर में ग्रीन हाउस गैस भर दी जाती है। यह गैस सूरज से आने वाली किरणों की गर्मी सोख लेती है और पौधों को गर्म रखती है। ठीक यही प्रक्रिया पृथ्वी के साथ होती है। सूरज से आने वाली किरणों की गर्मी की कुछ मात्रा को पृथ्वी द्वारा सोख लिया जाता है। इस प्रक्रिया में हमारे पर्यावरण में फैली ग्रीन हाउस गैसों का महत्त्वपूर्ण योगदान है। अगर इन गैसों का अस्तित्व हमारे में न होता तो पृथ्वी पर तापमान वर्तमान से काफी कम होता। ग्रीन हाउस गैसों में सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण गैस कार्बन डाइआॅक्साइड है, जिसे हम जीवित प्राणी अपने साँस के साथ उत्सर्जित करते हैं। पर्यावरण वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में पृथ्वी पर कार्बन डाइआॅक्साइड गैस की मात्रा लगातार बढ़ी है। वैज्ञानिकों द्वारा कार्बन डाइआॅक्साइड के उत्सर्जन और तापमान वृद्धि में गहरा सम्बन्ध बताया जाता है। सन 2006 में एक डाॅक्यूमेंट्री फिल्म आई - ‘द इन्कन्वीनियेंट ट्रुथ’। यह डाॅक्यूमेंट्री फिल्म तापमान वृद्धि और कार्बन उत्सर्जन पर केन्द्रित थी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थे - अमेरिकी उपराष्ट्रपति ‘अल गोरे’ और इस फिल्म का निर्देशन ‘डेविड गुग्न्हेम’ ने किया था। इस फिल्म में ग्लोबल वार्मिंग को एक विभीषिका की तरह दर्शाया गया, जिसका प्रमुख कारण मानव गतिविधि जनित कार्बन डाइआॅक्साइड गैस माना गया। इस फिल्म को सम्पूर्ण विश्व में बहुत सराहा गया और फिल्म को सर्वश्रेष्ठ डाॅक्यूमेंट्री का आॅस्कर एवार्ड भी मिला। यद्यपि ग्लोबल वार्मिंग पर वैज्ञानिकों द्वारा शोध कार्य जारी है, मगर मान्यता यह है कि पृथ्वी पर हो रहे तापमान वृद्धि के लिये जिम्मेदार कार्बन उत्सर्जन है जोकि मानव गतिविधि जनित है। इसका प्रभाव विश्व के राजनीतिक घटनाक्रम पर भी पड़ रहा है। सन 1988 में ‘जलवायु परिवर्तन पर अन्तरशासकीय दल’ (Inter Governmental Panel on Climate Change) का गठन किया गया था। सन 2007 में इस अन्तरशासकीय दल और तत्कालीन अमेरिकी उपराष्ट्रपति ‘अल गोरे’ को शांति का नोबल पुरस्कार दिया गया। आई.पी.सी.सी. वस्तुतः एक ऐसा अन्तरशासकीय वैज्ञानिक संगठन है जो जलवायु परिवर्तन से जुड़ी सभी सामाजिक, आर्थिक जानकारियों को इकट्ठा कर उनका विश्लेषण करता है। आई.पी.सी.सी का गठन सन 1988 में संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेंबली के दौरान हुआ था। यह दल खुद शोध कार्य नहीं करता और न ही जलवायु के विभिन्न कारकों पर नजर रखता है। यह दल सिर्फ प्रतिष्ठित जर्नल में प्रकाशित शोध पत्रों के आधार पर जलवायु को प्रभावित करने वाले मानव जनित कारकों से सम्बन्धित राय को अपनी रिपोटर्स के जरिए सरकारों और आम जनता तक पहुँचाता है। आई.पी.सी.सी. की रिपोर्ट के अनुसार मानवजनित ग्रीन हाउस गैसें वर्तमान में पर्यावरण में हो रहे तापमान वृद्धि के लिये पूरी तरह से जिम्मेदार हैं, जिनमें कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा सबसे ज्यादा है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्लोबल वार्मिंग में 90 प्रतिशत योगदान मानवजनित कार्बन उत्सर्जन का है। जबकि प्रो. यू.आर. राव अपने शोध के आधार पर कह रहे हैं कि ग्लोबल वार्मिंग में 40 प्रतिशत योगदान तो सिर्फ काॅस्मिक विकिरण का है। इसके अलावा कई अन्य कारक भी हैं जिनका ग्लोबल वार्मिंग में योगदान है और उन पर शोध कार्य जारी है। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा ‘इसरो’ के पूर्व चेयरमैन और भौतिकविद प्रो. यू.आर. राव अपने शोध-पत्र में लिखते हैं कि अंतरिक्ष से पृथ्वी पर आपतित हो रहे काॅस्मिक विकिरण का सीधा सम्बन्ध सौर-क्रियाशीलता से होता है। अगर सूरज की क्रियाशीलता बढ़ती है तो ब्रह्माण्ड से आने वाला काॅस्मिक विकिरण निचले स्तर के बादलों के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाता है। इस बात की पेशकश सबसे पहले स्वेन्समार्क और क्रिस्टेन्सन नामक वैज्ञानिकों ने की थी। निचले स्तर के बादल सूरज से आने वाले विकिरण को परावर्तित कर देते हैं, जिस कारण से पृथ्वी पर सूरज से आने वाले विकिरण के साथ आई गर्मी भी परावर्तित होकर ब्रह्माण्ड में वापस चली जाती है। वैज्ञानिकों ने पाया कि सन 1925 से सूरज की क्रियाशीलता में लगातार वृद्धि हुई। जिसके कारण पृथ्वी पर आपतित होने वाले काॅस्मिक विकिरण में लगभग 9 प्रतिशत कमी आई है। इस विकिरण में आई कमी से पृथ्वी पर बनने वाले खास तरह के निचले स्तर के बादलों के निर्माण में भी कमी आई है, जिससे सूरज से आने वाला विकिरण सोख लिया जाता है और इस कारण से पृथ्वी के तापमान में वृद्धि का अनुमान लगाया जा सकता है। प्रो. राव के निष्कर्ष के अनुसार ग्लोबल वार्मिंग में इस प्रक्रिया का 40 प्रतिशत योगदान है जबकि काॅस्मिक विकिरण सम्बन्धी जलवायु ताप की प्रक्रिया मानव गतिविधि जनित नहीं है और न ही मानव इसे संचालित कर सकता है। इस तरह यह शोध आई.पी.सी.सी के इस निष्कर्ष का खंडन करता है कि ग्लोबल वार्मिंग में 90 प्रतिशत योगदान मानव का है। अगर ग्लोबल वार्मिंग के अन्य कारकों का अध्ययन किया जाए तो ग्लोबल वार्मिंग में मानव-गतिविधियों का योगदान आई.पी.सी.सी. की रिपोर्ट की अपेक्षा बहुत कम होगा। प्रो. राव के इस शोध-पत्र के प्रकाशन के ठीक दो दिन बाद विश्व के प्रख्यात वैज्ञानिक जर्नल ‘नेचर’ में यूनिवर्सिटी आॅफ लीड्स के प्रो. ऐन्ड्रयू शेफर्ड का शोध-पत्र प्रकाशित हुआ, जिसमें कहा गया है कि ग्रीनलैंड की बर्फ को पिघलने में उस समय से कहीं अधिक समय लगेगा जितना की आई.पी.सी.सी. की चौथी रिपोर्ट में कहा गया है। ऐन्ड्रयू शेफर्ड अपने शोध-पत्र में लिखते हैं कि ग्रीनलैंड की बर्फ अपेक्षाकृत सुरक्षित है, उसे पिघलने में काफी वक्त लगेगा। सन 1999 में डाॅ. वी.के. रैना ने अपने शोध के दौरान पाया था कि हिमालय ग्लेशियर भी अपेक्षाकृत सुरक्षित हैं। हालाँकि, प्रो. राव के इस शोध के प्रमुख आधार काॅस्मिक विकिरण और निचले स्तर के बादलों की निर्माण प्रक्रिया के बीच के अन्तःसम्बन्धों पर कुछ वैज्ञानिकों ने इस दिशा में शोध भी किए, मगर अब तक अंतरिक्ष से पृथ्वी पर आपतित हो रहे काॅस्मिक विकिरण और पृथ्वी पर निचले स्तर के बादलों के निर्माण के अन्तःसम्बन्धों पर विश्व के सभी वैज्ञानिकों में आम सहमति नहीं बन पाई है। यहाँ यह बताना भी जरूरी है कि इस पूरे मुद्दे पर सही निष्कर्ष पर पहुँचने के लिये ‘यूरोपीय नाभिकीय अनुसंधान संगठन’ (CERN) के ‘लार्ज हैड्रोन कोलाइडर’ की सहयता से वैज्ञानिकों ने प्रयोगों की एक श्रृंखला संपन्न करने का निर्णय लिया है। यह प्रयोग अभी हाल ही में प्रारम्भ हुआ है और ऐसी आशा है कि परिणाम आने जल्द शुरू हो जाएँगे। इस प्रोजेक्ट को ‘क्लाउड’, (Cosmic Leaving Outdoor)’ का नाम दिया गया है। इस प्रोजेक्ट में काॅस्मिक विकिरण का पृथ्वी पर बादलों के बनने की प्रक्रिया पर प्रभाव, जलवायु परिवर्तन पर प्रभाव आदि सम्बन्धित विषयों पर अध्ययन और शोध किया जा रहा है। जलवायु विज्ञान के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है कि जलवायु से जुड़े मुद्दों पर ‘उच्च-ऊर्जा कण त्वरक’ (High Energy Particle Accelerator) का इस्तेमाल किया जाएगा। उम्मीद है कि इस प्रयोग के संपन्न होने के बाद इस पूरे विषय पर हमारी समझ और विकसित हो सकेगी।

घातक परिणाम

ग्रीन हाउस गैस वो गैस होती है जो पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश कर यहाँ का तापमान बढ़ाने में कारक बनती हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार इन गैसों का उत्सर्जन अगर इसी प्रकार चलता रहा तो 21वीं शताब्दी में पृथ्वी का तापमान 3 डिग्री से 8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो इसके परिणाम बहुत घातक होंगे। दुनिया के कई हिस्सों में बिछी बर्फ की चादरें पिघल जाएँगी, समुद्र का जल स्तर कई फीट ऊपर तक बढ़ जाएगा। समुद्र के इस बर्ताव से दुनिया के कई हिस्से जलमग्न हो जाएँगे, भारी तबाही मचेगी। यह तबाही किसी विश्वयुद्ध या किसी ‘ऐस्टेराॅइड’ के पृथ्वी से टकराने के बाद होने वाली तबाही से भी बढ़कर होगी। हमारे ग्रह पृथ्वी के लिये भी यह स्थिति बहुत हानिकारक होगी।

ग्लोबल वार्मिंग को रोकने का कोई इलाज नहीं है। इसके बारे में सिर्फ जागरूकता फैलाकर ही इससे लड़ा जा सकता है। हमें अपनी पृथ्वी को सही मायनों में ‘ग्रीन’ बनाना होगा। अपने ‘कार्बन फुटप्रिंट्स’ (प्रति व्यक्ति कार्बन उत्सर्जन को मापने का पैमाना) को कम करना होगा।हम अपने आस-पास के वातावरण को प्रदूषण से जितना मुक्त रखेंगे, इस पृथ्वी को बचाने में उतनी ही बड़ी भूमिका निभाएंगे।

ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन

ग्लोबल वार्मिंग

इस पारिस्थितिक संकट से निपटने के लिये मानव को सचेत रहने की जरूरत है। दुनिया भर की राजनीतिक शक्तियाँ इस बहस में उलझी हैं कि गर्माती धरती के लिये किसे जिम्मेदार ठहराया जाए। अधिकतर राष्ट्र यह मानते हैं कि उनकी वजह से ग्लोबल वार्मिंग नहीं हो रही है। लेकिन सच यह है कि इसके लिये कोई भी जिम्मेदार हो, भुगतना सबको है। यह बहस जारी रहेगी लेकिन ऐसी कई छोटी पहल है जिनसे अगर हम शुरू करें तो धरती को बचाने में बूँद भर योगदान कर सकते हैं।

ग्लोबल वार्मिंग पर यू.एन. वार्ता

संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों ने 2015 तक नई जलवायु संधि कराने के लिये पहला कदम उठाया है और इस पर बातचीत शुरू की है कि वे किस तरह इस लक्ष्य को पूरा करेंगे। यह संधि विकसित और विकासशील देशों पर लागू होगी।संयुक्त राष्ट्र के फ्रेमवर्क कन्वेंशन आॅन क्लाइमेट चेंज (यू.एन.एफ.सी.सी.सी.) पर दस्तखत करने वाले 195 देशों ने बाॅन में इस बात पर बहस शुरू की है कि पिछले साल दिसंबर में डरबन सम्मेलन में तय लक्ष्य पाने के लिये वह किस तरह काम करेंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करने वाली दक्षिण अफ्रीका की माइते एनकोआना मशाबाने ने सदस्य देशों से वार्ता के पुराने और नकारा तरीकों को छोड़ने की अपील की। उन्होंने समुद्र के बढ़ते जल स्तर की वजह से डूबने का संकट झेल रहे छोटे देशों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘समय कम है और हमें अपने कुछ भाइयों, खासकर छोटे द्वीपों वाले देशों की अपील को गम्भीरता से लेना है।’’

जर्मनी की पुरानी राजधानी बाॅन में आयोजित सम्मेलन के अनुसार 2015 तक नई संधि पूरी हो जाएगी और उसे 2020 से लागू कर दिया जाएगा। इसमें गरीब और अमीर देशों को ग्लोबल वार्मिंग रोकने के लिये और जहरीली गैसों के उत्सर्जन को कम करने के लिये एक ही कानूनी ढाँचे में रखा जाएगा। इस समय संयुक्त राष्ट्र के तहत विकसित और विकासशील देशों के लिये पर्यावरण सुरक्षा सम्बन्धी अलग-अलग कानूनी नियम हैं।आलोचकों का कहना है कि ये नियम अब समय के अनुसार नहीं हैं। ग्लोबल वार्मिंग के लिये ज्यादातर ऐतिहासिक जिम्मेदारी अमीर देशों की है, लेकिन उनका कहना है कि भविष्य में समस्या को सुलझाने का बोझ उन पर डालना अनुचित होगा। इस बीच सबसे ज्यादा जहरीली गैसों का उत्सर्जन करने वालों की सूची में चीन, भारत और ब्राजील जैसे देश शामिल होते जा रहे हैं जो अपनी आबादी को गरीबी से बाहर निकालने के लिये कोयला, तेल और गैस का व्यापक इस्तेमाल कर रहे हैं। हालाँकि, अभी भी प्रति व्यक्ति औसत खपत पश्चिमी देशों से कम है। समुद्र में बसे छोटे देशों और अफ्रीकी देशों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि गैसों के उत्सर्जन में कटौती के वायदों और ग्लोबल वार्मिंग रोकने के लिये उसकी जरूरत के बीच बड़ी खाई है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि वर्तमान उत्सर्जन जारी रहता है तो दुनिया का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ जाएगा, जबकि यू.एन.एफ.सी.सी.सी. ने 2011 में 2 डिग्री सेल्सियस को सुरक्षित अधिकतम वृद्धि बताया है। यू.एन.एफ.सी.सी.सी. ने सिर्फ इतना तय किया है कि उसे साझा, लेकिन अलग-अलग, जिम्मेदारी तय करनी है। इसका मतलब है कि गरीब और अमीर अर्थव्यवस्थाओं पर अलग-अलग बोझ डाला जाएगा। 2015 तक जिन मुद्दों पर फैसला लिया जाना है, वह यह है कि कौन देश कितनी कटौती करेगा, संधि को लागू करने की संरचना क्या होगी, उसका कानूनी दर्जा क्या होगा। विकासशील देश विकसित औद्योगिक देशों से सद्भावना दिखाने की मांग कर रहे हैं। वे यूरोपीय संघ से क्योटो संधि के वायदों को फिर से दोहराने की अपील कर रहे हैं। वह अकेली संधि है जिसमें ग्रीन हाउस गैसों में कटौती तय की गई थी। इसके विपरीत क्योटो को पास करने वाला अमेरिका उभरते देशों से कटौती के अपने वायदों को बढ़ाने की मांग कर रहा है। आने वाले विवादों को संकेत देते हुए ग्रीन क्लाइमेट फंड की पहली बैठक स्थगित कर दी गई है। इसका गठन गरीब देशों की मदद के लिये 10 अरब डाॅलर जमा करना है।

ग्लोबल वार्मिंग रोकने के उपाय

वैज्ञानिकों और पर्यावरणविदों का कहना है कि ग्लोबल वार्मिंग में कमी के लिये मुख्य रूप से सी.एफ.सी. गैसों का उत्सर्जन रोकना होगा और इसके लिये फ्रिज़, एयर कंडीशनर और दूसरे कूलिंग मशीनों का इस्तेमाल कम करना होगा या ऐसी मशीनों का उपयोग करना होगा जिससे सी.एफ.सी.गैसें कम निकलती हों।औद्योगिक इकाइयों की चिमनियों से निकलने वाला धुआँ हानिकारक है और इनसे निकलने वाला कार्बन डाइआॅक्साइड गर्मी बढ़ाता है। इन इकाइयों में प्रदूषण रोकने के उपाय करने होंगे। वाहनों में से निकलने वाले धुएँ का प्रभाव कम करने के लिये पर्यावरण मानकों का सख्ती से पालन करना होगा। उद्योगों और ख़ासकर रासायनिक इकाइयों से निकलने वाले कचरे को फिर से उपयोग में लाने लायक बनाने की कोशिश करनी होगी और प्राथमिकता के आधार पर पेड़ों की कटाई रोकनी होगी और जंगलों के संरक्षण पर बल देना होगा। अक्षय ऊर्जा के उपायों पर ध्यान देना होगा यानि अगर कोयले से बनने वाली बिजली के बदले पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा और पनबिजली पर ध्यान दिया जाए तो वातावरण को गर्म करने वाली गैसों पर नियंत्रण पाया जा सकता है तथा साथ ही जंगलों में आग लगने पर रोक लगानी होगी। संपर्क

डॉ. रमा मेहता, वैज्ञानिक, राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान, (रा.ज.सं.), रुड़की (उत्तराखण्ड) TAGS global warming causes wikipedia in Hindi, global warming human causes in Hindi, global warming causes and effects essay in Hindi, global warming causes and effects and solutions in Hindi, global warming causes list in Hindi, global warming causes and effects and solutions article in Hindi, global warming causes and effects and solutions in Hindi, global warming causes and consequences information in Hindi, global warming effects in Hindi, global warming causes and effects essay in Hindi, global warming causes and effects essay in Hindi Language, free essays on global warming and its effects, short essay on global warming in Hindi, global warming causes and effects and solutions in Hindi Language, conclusion of global warming essay in Hindi,

global warming essay in hindi 200 words

global warming essay in hindi 200 words

ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध- Essay on Global Warming in Hindi

In this article, we are providing information about Global Warming in Hindi. Short Essay on Global Warming in Hindi. ग्लोबल वार्मिंग निबंध, What is Global Warming in Hindi, ग्लोबल वार्मिंग: कारण और उपाय, Paragraph / Speech of Global Warming. Global Warming Meaning Nibandh in 150, 200, 300, 500, 1000 words For Class 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12 Students.

ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध- Essay on Global Warming in Hindi

Global Warming Essay in Hindi in 100 words

ग्लोबल वार्मिंग पर्यायवरण से जुड़ा सबसे बड़ा मुद्दा है। धरती पर कार्बन डाई ऑक्साईड की मात्रा बढ़ने के कारण वातावरण का तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जो कि सभी जीवों के लिए बहुत ही हानिकारक है। ग्लोबल वार्मिंग के कारण वर्षा में कमी आई है जिससे वनस्पति पर बहुत प्रभाव पड़ता है और सभी को अनुकूल वातावरण नहीं मिल पाता है। ग्लोबल वार्मिंग से छुटकारा पाने के लिए हम सबको ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए ताकि वो कार्बन डाई ऑक्साईड को ग्रहण करले और ग्लोबल वार्मिंग की समस्या खत्म हो सके। हमें वाहनों का भी कम ही प्रयोग करना चाहिए।

Global Warming Essay in Hindi 200 words

Global warming का अर्थ यह होता है कि, लगातार तापमान बढ़ना । जब भी इंसानी प्रजा धरती पर कुछ ऐसा परिवर्तन करती है या फिर कोई ऐसा बदलाव करती है, जिसको ग्लोबल वॉर्मिंग कहा जाता है । धरती पर इन सभी बदलाओ की वजह से , सूरज की रोशनी को लगातार ग्रहण करती हमारी पृथ्वी दिनों-दिन गर्म हो रही है । इसका जो बुरा प्रभाव पड़ रहा है वह यह है कि, धरती पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर गति से बढ़ रहा है । यदि ऐसा ही रहा तो वैज्ञानिकों के मुताबिक धरती पर इंसानओ का विनाश बहुत ही जल्द हो जाएगा ।

Global warming को कैसे रोके ?

वैज्ञानिकों के मुताबिक यदि ग्लोबल वॉर्मिंग को रोकना है तो मुख्य रूप से सी.एफ.सी जैसे घातक गैसों का उत्सर्जन रोकना होगा । और इसके अलावा हमें फ्रीज , वोशिंग मशीन , एयर कंडीशनर का उपयोग बहुत ही ज्यादा कम करना पड़ेगा ‌। यदि हम भी साथ देंगे तो इस काम को करने में आसानी रहेगी ।

पूरी दुनिया में बहुत सी ऐसी कंपनियां है, जो धुआ बाहर निकालती हैं यह धुआ बहुत ही ज्यादा हानिकारक होता है । क्योंकि इसके अंदर कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बहुत ही ज्यादा होती है । इसलिए ऐसी कंपनियों को हमें बंद करवा देनी चाहिए । यदि हम एक दूसरे का साथ देंगे, और हमारे वैज्ञानिक और environment लोगों का साथ देंगे, तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि एक दिन हमारी पृथ्वी Global warming मुक्त हो जाएगी ।

Essay on Global Warming in Hindi in 300 words

ग्लोबल वार्मिंग का साधारण अर्थ ( What is Global Warming in Hindi ) , पृथ्वी के लगातार बढ़ते हुए तापमान से है, जिसके अंतर्गत मौसम एवं जलवायु में एकाएक परिवर्तन हो रहे है । ग्लोबल वार्मिंग 21वीं सदी का सबसे चिंताजनक विषय है, क्योकि धरती पर गर्मी बढने के कारण ग्लेशियर पिघल रहे है, समुंद्र का स्तर बढ़ रहा है, जिससे जीवो के जीवन पर सकंट आन खड़ा है ।

एक शोध के अनुसार ये दावा किया गया है, कि यदि ग्लोबल वार्मिंग इसी प्रकार बढती रही तो धरती को नष्ट होने से कोई नहीं बचा सकता ।

ग्लोबल वार्मिंग के कारण ( causes of global warming in Hindi ):

• ग्लोबल वार्मिंग के लिए सबसे अधिक उतरदायी ग्रीन हाउस गैसेस में लगातार होती बढ़ोतरी है| ग्रीन हाउस गैसेस में कार्बनडाईआक्साइड, मिथेन, आदि गैसेस शामिल है, जो सूर्य से आने वाली’ ऊष्मा को अवशोषित करती है । • अन्यं कारण मानव द्वारा प्रयोक किये जाने वाले स्त्रोत जैसे एसी, फ्रिज, एवं कारखानों से निकलने वाली गर्मी के कारण गर्मी का स्तर बढने लगा है ।

ग्लोबल वार्मिंग के दुष्परिणाम:

ग्लोबल वार्मिंग के घातक परिणामों की सूची काफी विस्तृत है, परन्तु हम यहाँ केवल कुछ महत्वपूर्ण प्रभावों के बारे में चर्चा करेंगे:- • ग्लोबल वार्मिंग की बढ़ोतरी के कारण पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है, जिससे प्राक्रतिक व्यवस्था का संतुलन भी बिगड़ता जा रहा है । • ग्लोबल वार्मिंग के कारण मौसम में हानिकारक परिवर्तन हो रहे है, बर्फ दिनोदिन पिघल रही है, एवं समुंद्र के जल का स्तर बढ़ रहा है, जिससे बाड़ के हालत बन ने की आशा की जा रही है । • ग्लोबल वार्मिंग से उत्पन्न तबाही को एक विश्व युद्ध से भी ज्यादा संकटपूर्ण माना जा रहा है ।

विश्व के सभी वैज्ञानिक चिंताजनक है, एवं विभिन्न प्रयासों में रत है, कि किस प्रकार दुनिया को तबाही से बचाया जाये| इसके लिए हम सभी को जागरूक होकर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना होगा, एवं इसे तत्वों एवं संसाधनों को त्यागना होगा जो ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ावा देते है ।

Global Warming Essay in Hindi Language ( 400 words )

ग्लोबल वार्मिंग आज के समय की सबसे बड़ी समस्या है। पृथ्वी के तापमान में निरंतर हो रही वृद्धि को ही ग्लोबल वार्मिंग कहा गया है। हमारा वातावरण दिन प्रतिदिन गर्म होता जा रहा है जिसका मुख्य कारण वातावरण में कार्बन डाई ऑक्साईड की मात्रा में वृद्धि होना है। ग्लोबल वार्मिंग के हमारे जीवन पर बहुत ही नकारात्म प्रभाव पड़ते हैं।

ग्लोबल वार्मिंग के कारण – ग्लोबल वार्मिंग के बहुत से कारण हैं जिनमें से कुछ प्राकृतिक हैं तो कुछ मानव निर्मित हैं।

1. गरीन हाउस गैस जैसे कार्बन डाई ऑक्साईड, सल्फर डाई ऑक्साईड आदि की वातावरण में वृद्दि के कारण ग्लोबल वार्मिंग की समस्या उत्पन्न हुई है। 2. कारखानों से निकलने वाली विषयुक्त गैसों के कारण वातावरण का तापमान बढ़ रहा है। 3. निरंतर पेड़ो की कटाई के कारण वातावरण में मौजुद कार्बन डाई ऑक्साईड की खपत नहीं हो रही है जिससे कार्बन डाई ऑक्साईड की मात्रा वातावरण में बढ़ती जा रही है। 4. कोयले के प्रयोग से भी जहरीली गैसे निकलती है जो ग्लोबल वार्मिंग का कारण है।

ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव- ग्लोबल वार्मिंग के बहुत ही नकारात्मक प्रभाव है। इससे जलवायु परिवर्तन हो रही है जिसके कारण वर्षा अकाल हो रही है और हमारी फसलों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। हमें शुद्ध ऑक्सीजन भी नहीं मिल रही है। ग्लेशियरस पिघल रहे हैं। ग्लोबल वार्मिंग के कारण ओजोन परत में भी छेद हो गया है जिसके कारण सूर्य की हानिकारक किरणें पृथ्वी पर पहुँच रही है जिससे त्वचा कैंसर की समस्या बढ़ रही है।

ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के समाधान- ग्लोबल वार्मिंग वैश्विक स्तर की समस्या है जिसे कम करने के लिए विश्व के सभी लोगों को निम्लिखित समाधान करने होंगे-

1. ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने होंगे ताकि कार्बन डाई ऑक्साईड को उनके द्वारा ग्रहण कर लिया जाए। 2. कोयले के प्रयोग को कम करना होगा। 3. हमें ऊर्जा के ऐसे स्त्रोतों का प्रयोग करना होगा जो हानिकारक न हो जैसे सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा आदि। 4. परिवहन के साधनों को भी कम करके ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ने से रोका जा सकता है। हमें नीजी वाहनों का प्रयोग करने की बजाय सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करना चाहिए। 5. अलग अलग तरह के कैंप लगाकर लोगों को ग्लोबल वार्मिंग से होने वाली हानि के विषय में बताना चाहिए और उन्हें इसे रोकने को प्रति जागरूक करना चाहिए। 6. हमें वातावरण में ग्रीन हाउस गैसों का कम उत्सर्जन करना चाहिए और जलवायु परिवर्तन को अपनाना चाहिए।

जलवायु परिवर्तन पर निबंध- Climate Change Essay in Hindi

# Global Warming Essay in Hindi   # Global Warming in Hindi Essay # वैश्विक तापमान पर निबंध

# Essay on Global Warming in Hindi 250 words

ध्यान दें – प्रिय दर्शकों Essay on Global Warming in Hindi आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे ।

1 thought on “ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध- Essay on Global Warming in Hindi”

' src=

Wowww yaar Bohat Badiya Article. Bohat ache se btaya ap ne global warming ke bare mein. Thank you so much

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Essay on “Global Warming ke Khatre”, “ग्लोबल वार्मिंग के खतरे”, for Class 10, Class 12 ,B.A Students and Competitive Examinations.

ग्लोबल वार्मिंग के खतरे

Global Warming ke Khatre 

Essay No. 1

आज विश्वभर में ग्लोबल वार्मिंग पर बहस चल रही है। पृथ्वी का तापमान लगातार बढ़ रहा है। इससे ग्लेशियर (हिमनद) व हिमखंड (आइसबर्ग) पिघल रहे हैं और प्रतिदिन समुद्र का जलस्तर बढ़ रहा है। समुद्र का जलस्तर बढ़ने से समुद्र के किनारे बसे शहर के शहर जलमग्न हो रहे हैं। अगर इसी प्रकार पृथ्वी का तापमान बढ़ता रहा और हिमखंड पिघलते रहे तो एक दिन अवश्य पूरी पृथ्वी जलमग्न हो जाएगी। ग्लोबल वार्मिंग का मुख्य कारण ग्रीन हाउस गैसों में बढ़ोत्तरी है। ग्रीन हाउस गैसों में बढ़ोतरी के लिए प्रमुख रूप से अमेरिका और अन्य यूरोपीय देश उत्तरदायी हैं। इस मुददे पर प्रत्येक वर्ष सम्मेलन होते हैं, लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकलता, क्योंकि अमेरिका और अन्य यूरोपीय देश अपनी ग्रीन हाउस गैसों में कमी करने पर सहमत नहीं हो पाते। चूँकि ये शक्तिशाली देश हैं इसलिए उन पर कोई दबाव भी नहीं बना पाता कि उन्हें ऐसा करना ही होगा। इसलिए यह ग्लोबल वार्मिग निरंतर बढ़ ही रही है। आज इससे होने वाले खतरे से सभी चिंतित हैं क्योंकि इससे पूरे विश्व को खतरा है। इसलिए जितनी शीघ्र इस पर नियंत्रण कर लिया जाएगा, पूरी दुनिया के लिए उतना ही बेहतर होगा।

Essay No. 2

विचार-बिन्दु- •ग्लोबल वार्मिंग का अर्थ • खतरे • प्रभाव • बचाव हेतु उपाय।

ग्लोबल वार्मिग का अर्थ है-पृथ्वी का ताप बढ़ रहा है। वातावरण में गर्मी बढ़ रही है। बढ़ते तापमान के खतर अनक हैं। सबसे बड़ा खतरा यह है कि सारा वायुमंडल गर्म हो जाएगा। लोग झुलसेंगे और अनेक रोगों से ग्रस्त होंगे। दूसरा खतरा प्राकृत साधनों को होगा। बर्फ के पहाड़ पिघलेंगे। परिणामस्वरूप बाढ आएगी। नदियों का जल-स्तर बढ़ेगा। समुद्र उफनेगा। धरता का व्यास कम होगा। हर तरफ विनाश और तबाही का साम्राज्य होगा। परमाणु भटियों तथा अत्यधिक ऊर्जा के कारण जो रेडिओधर्मी किरणें निकलेंगी, उनके कारण ओजोन परत में छेद हो जाएगा। परिणामस्वरूप त्वचा को झुलसा देने वाली खतरनाक पराबैंगनी किरणें धरती पर आएंगी और जनजीवन को ध्वस्त कर देंगी। ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से उबरना बहुत आवश्यक है। इसके लिए कर्जा के अनावश्यक उपयोग से बचना होगा। हरियाली को बढ़ावा देना होगा। धरती को हरा-भरा रखना होगा।

Related Posts

Hindi-Essays

Absolute-Study

Hindi Essay, English Essay, Punjabi Essay, Biography, General Knowledge, Ielts Essay, Social Issues Essay, Letter Writing in Hindi, English and Punjabi, Moral Stories in Hindi, English and Punjabi.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Climate Change Essay in 250-500 Words- जलवायु परिवर्तन पर निबंध_0.1

Climate Change Essay in English- जलवायु परिवर्तन पर निबंध 1000 शब्दों में

Climate change is the term used to describe a bad change in the climate and its effects on Earth's living things. Get Climate change essay in English and Hindi in short and long form for students

Cimate change essay

Table of Contents

The abrupt change in the climate of the earth has given goosebumps to every sane person. One of the most important problems affecting our planet right now is climate change. This phenomenon is mainly attributed towards the Global Warming. The world gets warmer as a result of greenhouse gases being released into the atmosphere. Methane, nitrous oxide, and carbon dioxide are the main greenhouse gases. So, students are encouraged to know more about it and develop a scientific outlook towards climate change. That is why school ask their students to write an essay on climate change. In this article, we will learn how to write a climate change essay in English and Hindi along with sample examples.

Climate Change Essay

Climate Change Essay: We are currently dealing with a serious problem called climate change, which is caused by urbanization. Changes in climate are mostly caused by human activity. The combustion of fossil fuels for transportation, energy production, and other uses results in the atmospheric emission of copious amounts of greenhouse gases. Because trees collect carbon dioxide from the atmosphere, deforestation also plays a role in climate change. We are all concerned about the issue of climate change, and we are all affected by it. Scientists are still unsure about whether or not climate change is the only factor contributing to global warming. Due to the interconnected nature of the two issues, it can be challenging to distinguish between climate change and global warming. Controlling climate change needs to happen as soon as possible.

Here we, at adda247 are providing 10 lines of essays, short essays, and long essays on climate change.

Climate Change Essay UPSC

Introduction: Climate change is an unprecedented global crisis driven by human activities, primarily greenhouse gas emissions. Its far-reaching impacts threaten ecosystems, economies, and livelihoods worldwide. Urgent action is needed to mitigate its effects and build resilience for a sustainable future.

  • Causes of Climate Change: Climate change is primarily caused by the burning of fossil fuels, deforestation, industrial processes, and agriculture. These activities release greenhouse gases, such as carbon dioxide and methane, into the atmosphere, trapping heat and leading to global warming.
  • Impacts of Climate Change: Climate change has dire consequences, including rising sea levels, extreme weather events, loss of biodiversity, disruptions in agricultural patterns, and water scarcity. Vulnerable communities, especially in developing nations, face the brunt of these impacts, exacerbating poverty and migration.
  • Mitigation Strategies: Mitigating climate change requires collective efforts from governments, businesses, and individuals. Transitioning to renewable energy sources, promoting energy efficiency, afforestation, and adopting sustainable practices are crucial steps to reduce greenhouse gas emissions.

Conclusion: Addressing climate change demands immediate and comprehensive action at the global level. It necessitates international cooperation, innovative policies, and sustainable practices to preserve our planet for future generations. Taking up this challenge is not a choice but an ethical imperative for humanity’s survival.

Climate Change Essay in 10 Lines

  • Climate change is a terrible threat to all living things on Earth.
  • Since the environment has changed, the traditional meaning of the word “climate” has become meaningless. The timing of weather changes is unpredictable.
  • Overuse of fossil fuels, deforestation, and the exploitation of all other natural resources are the main contributors to climate change.
  • The effects of climate change are not pleasant; they include rising temperatures, glaciers melting, heavy rainfall, and frequent forest fires.
  • Alarmingly, the Earth’s temperature is rising at a rate that, if it keeps going, will cause it to warm by 1 to 5 degrees Celsius within the next ten years.
  • Affected negatively by climate change and global warming is agriculture.
  • Climate change is significantly influenced by greenhouse gases.
  • The ozone layer is decreasing day by day.
  • Due to the near extinction of natural resources, we will soon need to switch to sustainable energy sources.
  • The end is near if global warming and climate change are not stopped.

Climate Change Essay in 250 Words

Climate change, which is endangering life on Earth, is currently one of the most heavily debated issues worldwide. Climate change is the term used to describe a bad change in the climate and its effects on Earth’s living things. Over the last two million years, Earth’s climate has warmed, and climate change and global warming are to blame. Seasonal shifts are just one of the extreme effects of the unreasonable increase in air temperature. The main causes of global warming, which changes the climate, include deforestation, the use of fossil fuels, and other human activities.

The terrible climate changes brought on by global warming include forest fires, heavy rain, and glacier melting. In order to lead a peaceful and contented existence, we must stop global warming. The exploitation of the already-existing natural resources must stop immediately, and reforestation should be practised. In order for the planet to heal, serious problems like climate change and global warming must be addressed.

Climate Change Essay in 500 words for UPSC

According to the definition of climate, long-term periodic changes in the weather patterns that have been recorded for centuries are referred to as climate. Climate change results from the simultaneous occurrence of various changes on Earth since its creation. Climate change occurs in cycles; it began during a cooler ice age and is now much warmer than it was two million years ago. The Sun, which is the ultimate source of energy and continuously powers the weather system, is responsible for the millions of living things we see on Earth today.

To name a few major changes, the world is currently facing unjustified droughts, unpredictable weather patterns, sudden rains, and snowfall, there is a steady fluctuation in temperatures leading to tragedies like forest fires, and the weather is no longer predictable enough. The changes are unpredictable, and it is becoming more and more difficult to keep track of them. Both positive and negative effects of these changes on human lives are significant.

Since the beginning of evolution, mankind have continuously benefited from nature. This has produced Some of these include the high levels of carbon dioxide in the environment, other dangerous substances in the air and water, and the complete depletion of fossil fuels as a result of frequent use. Constant exploitation of natural resources and a lack of major action to improve the situation finally led to the buildup of hazardous gases in the atmosphere. Climate change also contributes to the ozone layer’s destruction from greenhouse gases.

These changes to the biosphere that humans have brought about are irreversible. All we can do is work to improve the biosphere as a place to live. Because it is expected that, due to an increase in greenhouse gas emissions into the atmosphere, Earth’s temperature would rise steadily over the next days, causing the extinction of life as we know it. The heat that should be emitted is trapped by greenhouse gases.

Essay on Climate Change and Its Impact

Climate change is an alarming global phenomenon that refers to long-term shifts in temperature and weather patterns on Earth. It is primarily driven by human activities, such as the burning of fossil fuels, deforestation, industrial processes, and agriculture, leading to an increase in greenhouse gas emissions. This essay delves into the devastating impact of climate change on the environment, ecosystems, and human societies.

  • Environmental Impact: (a) Global Warming: The Earth’s average temperature has been steadily rising, resulting in the melting of polar ice caps and glaciers. This contributes to rising sea levels, leading to coastal erosion and the inundation of low-lying areas, threatening millions of people living in coastal regions.

(b) Extreme Weather Events: Climate change intensifies extreme weather events such as hurricanes, cyclones, floods, and droughts. These events cause widespread destruction, loss of life, and exacerbate food and water scarcity.

(c) Disruption of Ecosystems: Climate change disrupts ecosystems and affects biodiversity. Many plant and animal species are facing extinction as they struggle to adapt to rapidly changing conditions.

  • Impact on Agriculture: Climate change has far-reaching consequences for agriculture and food security. Changing weather patterns and more frequent extreme events disrupt crop production, leading to reduced yields and higher food prices. This affects livelihoods and puts vulnerable communities at risk of hunger and poverty.
  • Water Scarcity: Global warming leads to altered precipitation patterns, causing uneven distribution of rainfall. Some regions experience severe droughts, while others face intense floods. The resulting water scarcity affects communities, agriculture, and industries, further exacerbating conflicts over water resources.
  • Health Impacts: Climate change influences the spread of diseases like malaria, dengue, and Zika, as changing temperatures and rainfall patterns create more favorable conditions for disease vectors. Additionally, extreme heat events can lead to heat-related illnesses and deaths, particularly among vulnerable populations.

The impact of climate change is undeniable and poses a significant threat to our planet’s ecosystems, human societies, and future generations. Urgent and collective action is essential to combat this global crisis. Governments must commit to ambitious emission reduction targets, promote renewable energy, and implement sustainable policies. Individuals can play their part by adopting eco-friendly practices and supporting climate-friendly initiatives. Only by working together can we mitigate the impact of climate change and create a sustainable future for all living beings on Earth.

Climate Change in India Essay

Climate change is a pressing global issue affecting countries worldwide, and India is no exception. As one of the most populous and climate-vulnerable countries, India faces numerous challenges due to changing weather patterns, rising temperatures, and extreme weather events. This essay explores the impact of climate change on India and emphasizes the importance of collective efforts to address this critical issue.

Impact of Climate Change in India:

  • Rising Temperatures: India is experiencing a steady increase in average temperatures, leading to more frequent and intense heatwaves. These heatwaves have severe consequences for human health, agriculture, and water resources, particularly in densely populated urban areas.
  • Erratic Monsoons: Climate change disrupts the monsoon patterns, which are crucial for India’s agricultural productivity. Irregular monsoons lead to droughts or floods, affecting crop yields, food security, and livelihoods of millions of farmers.
  • Glacier Melting: Himalayan glaciers, vital sources of water for major Indian rivers, are receding due to global warming. The loss of glacial meltwater impacts downstream communities, reducing water availability and increasing the risk of water scarcity in the future.
  • Sea Level Rise: With a long coastline, India is highly vulnerable to rising sea levels caused by the melting of polar ice caps. Coastal erosion, salinization of freshwater sources, and the risk of submergence of low-lying coastal areas pose significant challenges to coastal communities.
  • Biodiversity Loss: Climate change threatens India’s rich biodiversity. Rising temperatures and changing habitats lead to the loss of plant and animal species, impacting ecosystems and ecological balance.

Solutions to Address Climate Change in India:

  • Renewable Energy: Transitioning to renewable energy sources, such as solar, wind, and hydro power, can significantly reduce India’s carbon footprint and dependency on fossil fuels.
  • Afforestation and Reforestation: Promoting afforestation and reforestation initiatives can aid in carbon sequestration, enhance forest cover, and protect biodiversity.
  • Climate-Resilient Agriculture: Implementing climate-resilient agricultural practices, such as drought-resistant crops, efficient irrigation, and soil conservation techniques, can help farmers adapt to changing weather patterns.
  • Water Management: Adopting sustainable water management practices and rainwater harvesting can mitigate the impact of water scarcity and enhance water security.
  • Public Awareness and Education: Raising awareness about climate change and its impact is crucial for fostering public support and encouraging individual actions toward sustainability.

Climate change poses a formidable challenge to India’s economic growth, social stability, and environmental integrity. As a responsible global citizen, India must take proactive measures to mitigate greenhouse gas emissions and promote sustainable practices. Collaborative efforts among governments, communities, and individuals are essential to combat climate change, protect vulnerable populations, and secure a sustainable future for the nation and the planet.

Human Impact on Climate Change Essay

Human Impact on Climate Change Introduction

Climate change is one of the most pressing global issues of our time, with far-reaching consequences for the environment, economies, and societies. It is primarily driven by the increase in greenhouse gas emissions, and the majority of these emissions are the result of human activities. This essay examines the significant human impact on climate change, explores the causes, consequences, and potential solutions to address this critical issue.

Causes of Human Impact on Climate Change

  • Burning Fossil Fuels : The combustion of fossil fuels, such as coal, oil, and natural gas, for energy production, transportation, and industrial processes, is the largest source of anthropogenic carbon dioxide (CO2) emissions. This contributes significantly to the greenhouse effect, trapping heat in the Earth’s atmosphere.
  • Deforestation : The cutting down of forests for agriculture, urbanization, and logging reduces the Earth’s capacity to absorb CO2. Trees act as carbon sinks, and their removal releases stored carbon into the atmosphere, further exacerbating global warming.
  • Agricultural Practices : Modern agriculture, including livestock farming and the use of synthetic fertilizers, releases methane (CH4) and nitrous oxide (N2O) into the atmosphere. These gases are potent greenhouse gases and contribute to global warming.
  • Industrial Processes : The manufacturing industry emits greenhouse gases through various processes, such as the production of cement, chemicals, and other goods. These emissions are a substantial driver of climate change.

Consequences of Human-Induced Climate Change

  • Global Temperature Rise : The Earth’s average temperature has been steadily increasing due to the enhanced greenhouse effect. Rising temperatures lead to various adverse effects, including more frequent and severe heatwaves.
  • Melting Ice and Rising Sea Levels : Higher temperatures cause glaciers and polar ice caps to melt, resulting in rising sea levels. This can lead to coastal flooding, displacement of communities, and loss of valuable land.
  • Extreme Weather Events : Climate change is linked to an increase in the frequency and intensity of extreme weather events, such as hurricanes, droughts, floods, and wildfires. These events have devastating impacts on ecosystems and human settlements.
  • Ocean Acidification : Increased CO2 levels in the atmosphere also lead to higher levels of CO2 being absorbed by the world’s oceans, causing ocean acidification. This harms marine life, especially coral reefs and shellfish.
  • Biodiversity Loss : Climate change disrupts ecosystems and habitats, threatening numerous species with extinction due to altered temperature and precipitation patterns.

Solutions to Mitigate Human-Induced Climate Change

  • Transition to Renewable Energy : Moving away from fossil fuels and investing in renewable energy sources like solar, wind, and hydroelectric power is crucial to reducing CO2 emissions.
  • Reforestation and Sustainable Land Use : Protecting and restoring forests and adopting sustainable land use practices can help sequester carbon and combat deforestation.
  • Efficient Transportation : Promoting public transportation, electric vehicles, and cycling can significantly reduce greenhouse gas emissions from the transportation sector.
  • Green Building Practices : Encouraging energy-efficient construction and retrofitting of existing buildings can reduce emissions from the built environment.
  • International Cooperation : Global efforts, like the Paris Agreement, are essential for countries to work together to reduce emissions and limit global temperature rise.
  • Individual Action : Encouraging individuals to reduce their carbon footprint through energy conservation, waste reduction, and lifestyle changes can make a significant impact.

Human activities are undeniably responsible for the rapid and detrimental changes in the Earth’s climate. Climate change poses a grave threat to the planet and its inhabitants, requiring immediate action at the individual, community, national, and international levels. Addressing human impact on climate change is an imperative that demands cooperation, innovation, and a commitment to sustainable practices in all aspects of life. Failure to act now could have catastrophic consequences for the future of our planet.

Paragraph on Climate Change

Climate change is one of the most pressing challenges facing our planet today. It refers to long-term shifts in global weather patterns and temperatures, primarily driven by human activities such as the burning of fossil fuels, deforestation, and industrial processes. The consequences of climate change are far-reaching and include rising global temperatures, more frequent and severe weather events, melting ice caps and glaciers, and sea level rise. These changes have significant implications for ecosystems, economies, and human societies. Climate change also exacerbates existing environmental issues, threatens biodiversity, and poses a serious risk to future generations. Addressing this crisis requires collective global efforts to reduce greenhouse gas emissions, transition to sustainable energy sources, and adapt to the changes that are already underway. It’s a complex and urgent issue that demands immediate action and a commitment to a more sustainable and environmentally responsible future.

जलवायु परिवर्तन पर निबंध 1000 शब्दों में

जलवायु परिवर्तन, जो पृथ्वी पर जीवन को खतरे में डाल रहा है, वर्तमान में दुनिया भर में सबसे अधिक बहस वाले मुद्दों में से एक है। जलवायु परिवर्तन वह शब्द है जिसका उपयोग जलवायु में खराब परिवर्तन और पृथ्वी पर रहने वाले जीवों पर इसके प्रभावों का वर्णन करने के लिए किया जाता है। पिछले दो मिलियन वर्षों में, पृथ्वी की जलवायु गर्म हो गई है, और जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग इसके लिए जिम्मेदार हैं। मौसमी बदलाव हवा के तापमान में अनुचित वृद्धि के चरम प्रभावों में से एक हैं। ग्लोबल वार्मिंग के मुख्य कारणों में, जो जलवायु को बदलते हैं, वनों की कटाई, जीवाश्म ईंधन के उपयोग और अन्य मानवीय गतिविधियों में शामिल हैं।

ग्लोबल वार्मिंग द्वारा लाए गए भयानक जलवायु परिवर्तनों में जंगल की आग, भारी बारिश और ग्लेशियर का पिघलना शामिल है। शांतिपूर्ण और संतुष्ट अस्तित्व का नेतृत्व करने के लिए, हमें ग्लोबल वार्मिंग को रोकना होगा। पहले से मौजूद प्राकृतिक संसाधनों का दोहन तत्काल बंद होना चाहिए और वनों की कटाई का अभ्यास किया जाना चाहिए। ग्रह को ठीक करने के लिए, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग जैसी गंभीर समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए।

यूपीएससी के लिए 500 शब्दों में जलवायु परिवर्तन निबंध

जलवायु की परिभाषा के अनुसार, सदियों से दर्ज किए गए मौसम के पैटर्न में दीर्घकालिक आवधिक परिवर्तन को जलवायु कहा जाता है। इसके निर्माण के बाद से पृथ्वी पर विभिन्न परिवर्तनों की एक साथ घटना के परिणामस्वरूप जलवायु परिवर्तन होता है। चक्रों में जलवायु परिवर्तन होता है; यह एक ठंडे हिमयुग के दौरान शुरू हुआ और अब दो मिलियन वर्ष पहले की तुलना में बहुत गर्म है। सूर्य, जो ऊर्जा का अंतिम स्रोत है और लगातार मौसम प्रणाली को शक्ति देता है, आज हम पृथ्वी पर देखे जाने वाले लाखों जीवित चीजों के लिए जिम्मेदार हैं।

कुछ बड़े बदलावों का नाम लेने के लिए, दुनिया वर्तमान में अनुचित सूखे, अप्रत्याशित मौसम के पैटर्न, अचानक बारिश और बर्फबारी का सामना कर रही है, तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है जिससे जंगल की आग जैसी त्रासदियों का सामना करना पड़ रहा है, और मौसम अब पर्याप्त अनुमानित नहीं है। परिवर्तन अप्रत्याशित हैं, और उन पर नज़र रखना अधिक कठिन होता जा रहा है। इन परिवर्तनों के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव मानव जीवन पर महत्वपूर्ण हैं।

विकास की शुरुआत के बाद से, मानव जाति ने प्रकृति से लगातार लाभ उठाया है। इसने उत्पादन किया है इनमें से कुछ में पर्यावरण में कार्बन डाइऑक्साइड का उच्च स्तर, हवा और पानी में अन्य खतरनाक पदार्थ और बार-बार उपयोग के परिणामस्वरूप जीवाश्म ईंधन की पूर्ण कमी शामिल है। प्राकृतिक संसाधनों के निरंतर दोहन और स्थिति में सुधार के लिए प्रमुख कार्रवाई की कमी के कारण अंततः वातावरण में खतरनाक गैसों का निर्माण हुआ। जलवायु परिवर्तन भी ग्रीनहाउस गैसों से ओजोन परत के विनाश में योगदान देता है।

मानव द्वारा लाए गए जीवमंडल में ये परिवर्तन अपरिवर्तनीय हैं। हम बस इतना कर सकते हैं कि जीवमंडल को रहने की जगह के रूप में बेहतर बनाने के लिए काम करें। क्योंकि यह उम्मीद की जाती है कि, वातावरण में ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में वृद्धि के कारण, अगले दिनों में पृथ्वी का तापमान लगातार बढ़ेगा, जिससे जीवन विलुप्त हो जाएगा जैसा कि हम जानते हैं। उत्सर्जित होने वाली गर्मी ग्रीनहाउस गैसों द्वारा फंस जाती है।

Found this article helpful?

Let’s connect via chat or call our senior expert counselor at +91-9625869989 to learn more about the different streams and options available.  We would love it if we could add some of your insights. If you have a definite goal of scoring the highest marks, then you can resolve your doubts via our app/quizzes and youtube class  assistance ( https://www.youtube.com/c/Adda247School )

Related Post:

  • Cow Essay- 10 Lines In English/Hindi For Class 1 & 3
  • Teachers Day
  • What Is National Income

Sharing is caring!

Q. What are the 3 main effects of climate change?

Ans. Hotter temperatures, More severe storms,  Increased drought.

Q. What is the most cause of climate change?

Ans. Human activity is the main cause of climate change.

Q. What makes the climate change?

Ans. Burning fossil fuels, cutting down forests and farming livestock are increasingly influencing the climate and the earth's temperature. 

RBSE 8th Result 2024 Out, Check Name Wise result {लिंक जारी}

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Trending Articles

  • AP EAPCET Result 2024
  • JAC 8th Result 2024 Link
  • Plus One Result 2024
  • NEET Question Paper 2024
  • NEET Answer Key 2024 All Sets
  • NEET Expected Cut Off 2024

cuet 2024 mahapack

CBSE Board Exam 2024

  • CBSE Class 10 Syllabus 2024 
  • CBSE Class 12 Syllabus 2024 
  • CBSE Previous Year Papers  
  • CUET Syllabus
  • CUET Previous Year paper
  • CUET Participating College & Universities
  • JEE Main 2024  
  • JEE Main Syllabus 2024  
  • JEE Main Exam Analysis 2023  
  • NEET 2024  
  • NEET Syllabus 2024
  • NEET State wise Cut off
  • NEET Rank Predictor  
  • NEET OMR Sheet
  • NEET College Predictor

Recent Posts

Important exams, ncert solutions.

  • NCERT Class 12
  • NCERT Class 11
  • NCERT Class 10
  • NCERT Class 9

NCERT Books

School syllabus.

  • CBSE Class 12
  • CBSE Class 11
  • CBSE Class 10
  • CBSE Class 9
  • JEE Mains 2024

Our Other Websites

  • Teachers Adda
  • Bankers Adda
  • Current Affairs
  • Adda Bengali
  • Engineers Adda
  • Adda Marathi
  • Adda School

school

Get all your queries solved in one single place. We at Adda247 school strive each day to provide you the best material across the online education industry. We consider your struggle as our motivation to work each day.

Download Adda247 App

google store

Follow us on

youtube

  • Responsible Disclosure Program
  • Cancellation & Refunds
  • Terms & Conditions
  • Privacy Policy

global warming essay in hindi 200 words

ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध (Global Warming Essay In Hindi)

अक्सर टेलीविजन, समाचार पत्रों तथा किताबों के माध्यम से हम ग्लोबल वॉर्मिंग के विषय पर पढ़ते हैं। ग्लोबल वार्मिंग की यह समस्या आज भारत समेत दुनिया के अनेक देशों के समक्ष खड़ी हो चुकी है और इस समस्या का निदान अत्यंत आवश्यक है। आज हम इस लेख में ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध (Global Warming Essay In Hindi) लेकर आए हैं। लगातार बढ़ता पृथ्वी का तापमान वैश्विक तापमान (ग्लोबल वार्मिंग) खतरे के संकेत देता है।

जिससे वातावरण में ऑक्सीजन में कमी तथा कार्बन dioxide (CO²) में वृद्धि हुई है। जिससे आज नकारात्मक प्रभाव देखने को मिले हैं, बाढ़ आना, सूखा पड़ना तथा अप्रत्याशित घटनाओं का जन्म हुआ है।

लेकिन दुर्भाग्य है कि आज भी काफी लोग इस समस्या से परिचित नहीं है, क्योंकि उन्हें ग्लोबल वार्मिंग शब्द टेक्निकल लगता है, और उन्हीं को जागरूक करने के लिए यह लेख तैयार किया गया है।

अतः Global Warming को सहज भाषा में समझने और इससे पढ़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को जानने, इस समस्या के समाधान के निदानों की चर्चा के लिए हम छोटे एवं बड़े ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध (Global Warming Essay In Hindi) लेकर आए हैं। इस निबंध का उपयोग आप अपनी परीक्षाओं में या फिर किसी सार्वजनिक मंच से किसी विजय पर भाषण देने के लिए भी कर सकते हैं।

  • होली पर निबंध – Essay On Holi In Hindi
  • दिवाली पर निबंध – Essay On Diwali In Hindi

ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध 200 शब्दों में

जैसा कि हम जानते हैं प्राणियों के लिए इस पृथ्वी में जीवन जीने के लिए वातावरण का संतुलित होना बेहद आवश्यक है। लेकिन जब वातावरण के औसत तापमान में लगातार वृद्धि होती है, तो इससे होने वाले मौसम परिवर्तन की समस्या को ग्लोबल वार्मिंग कहा जाता है। जो कि इस पृथ्वी पर रहने वाले सभी प्राणियों के लिए कष्टदाई  है।

अकस्मात बारिश होना, सूखा पड़ जाना, गलेशियरों के पिघलने की खबरें आना तथा समुद्र के जलस्तर में लगातार वृद्धि होना यह सभी ग्लोबल वार्मिंग के ही संकेत हैं।

खतरे के संकेत

पिछले कुछ दशकों से ग्लोबल वार्मिंग की समस्या बढ़ने की वजह से इसने न सिर्फ हमारे वातावरण में जलवायु को प्रभावित किया है। बल्कि ग्लोबल वार्मिग से प्रकृति का संतुलन भी बिगड़ा है, साथ ही इसने जैव विविधता को भी प्रभावित किया है।

हालांकि भागदौड़ भरी जिंदगी में आज भी कई लोग ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से बेफिक्र हैं। वे नहीं जानते कि भविष्य में यह समस्या मानव समेत अन्य प्राणियों के लिए कितनी कष्ट दाई हो सकती है।

वैज्ञानिकों की एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2021 में ग्लोबल वार्मिंग का खतरा पृथ्वी में रहने वाले प्राणियों के लिए किसी विश्वयुद्ध या फिर छुद्र ग्रह के पृथ्वी से टकराने से भी बड़ा होगा।

ग्लोबल वार्मिंग के कारण

जलवायु में परिवर्तन ग्लोबल वार्मिंग का प्रमुख कारण है ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ाने में मुख्य जिम्मेदार ग्रीन हाउस गैस हैं। कार्बन डाइऑक्साइड, ओजोन, मीथेन इत्यादि खतरनाक गैसें ग्रीन हाउस का ही एक प्रकार हैं।

और अपने हितों के लिए की गई मानवीय गतिविधियों से लगातार इस पृथ्वी पर बढ़ती ग्रीन हाउस गैसों की मात्रा से ग्लोबल वार्मिंग की समस्या उत्पन्न हुई है। हालांकि पृथ्वी पर ऑक्सीजन, नाइट्रोजन गैसों की मात्रा भी पृथ्वी पर काफी अधिक है लेकिन चूंकि यह ग्रीन हाउस गैसें नहीं है इसलिए हानिकारक गैसों में इनका नाम शामिल नहीं होता।

ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन के कई सारे कारण हैं जिनमें से कुछ प्रमुख कारण उद्योगों, वाहनों से निकलने वाला धुंआ, जीवाश्म ईंधन का दहन, घरों में उपयोग होने वाले विद्युत विवरण जैसे फ्रीज, एसी तथा अन्य मशीनों का इस्तेमाल करने से वातावरण में ग्रीनहाउस गैसों की मात्रा में वृद्धि होती हैं।

ग्लोबल वार्मिंग के परिणाम

यह समस्या अत्यंत कष्टकारी है जिससे अनेक भयंकर परिणाम निकल कर आते हैं जिनमें से कुछ प्रमुख निम्नलिखित है।

ग्लेशियरों का पिघलना:- प्रथ्वी के बढ़ते तापमान के कारण ग्लेशियर पिघलने लगते हैं ग्लेशियरों के पिघलने से हिमखंड सागर में मिलते हैं। जिससे समुद्रों के जलस्तर में वृद्धि होती है इस तरह गलेशियरों के पिघलने से गलेशियरों की संख्या में लगातार कमी आ रही है।

ग्लेशियर कई सारी नदियों के केंद्र भी होते हैं जिनसे कई सारी नदियां निकलती हैं। लेकिन जब ग्लेशियर पिघलते हैं तो उनसे प्राप्त हुए जल से नदियों में जलस्तर की वृद्धि होती है और परिणाम स्वरूप बाढ़ आती है।

वर्षा-समय में परिवर्तन

वर्तमान में किसानों के लिए यह सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है वर्षा होने या फिर बादल बनने का सीधा संबंध तापमान से होता है। लेकिन जब तापमान में निरन्तर अचानक वृद्धि होती है तो वर्षा का समय पैटर्न बदल जाता है। यही कारण है कि वर्तमान में हमें बिना मौसम बारिश या फिर किसी मौसम बहुत ज्यादा बारिश या बहुत कम देखने को मिलती है।

प्रवास:- चूंकि तापमान में वृद्धि के कारण गलेशियर पिघलते हैं, जिससे सागर का जलस्तर हमेशा उच्च रहता है  ऐसे में जो लोग तटीय क्षेत्रों में निवास करते हैं वे मैदानी भागों की तरफ रुख करेंगे और इससे प्रवसन बढ़ता है।

तो यह कुछ मुख्य परिणाम वैश्विक तापमान के सामने निकल कर आते हैं। अगर समय रहते ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए कोई कार्य न किया जाए तो इसके और भी भयंकर परिणाम सामने दिखाई दे सकते हैं आइए जानते हैं

ग्लोबल वार्मिंग रोकने के उपाय

क्योंकि यह समस्या आज किसी विशेष देश की नहीं बल्कि पूरी पृथ्वी के सामने खड़ी हो चुकी है ऐसे में सिर्फ सरकार को या किसी एनजीओ को ग्लोबल वार्मिंग रोकने का ठेका नहीं दिया जा सकता।

बल्कि अगर पृथ्वी के सभी नागरिक ग्लोबल वार्मिंग को रोकने में अपना योगदान दें तो इस समस्य की पूरी तरह खत्म तो नहीं पर इस खतरे की घंटी को जरूर टाला जा सकता है। बतौर नागरिक आप इन छोटे-छोटे लेकिन महत्वपूर्ण कार्यों को करके ग्लोबल वार्मिंग में कमी लाने में अपना योगदान दे सकते हैं

वैज्ञानिकों के अनुसार ग्लोबल वार्मिंग में कमी लाने के लिए हमें CFC गैसों के उत्सर्जन में कमी करनी होगी। घर में उपयोग होने वाले कई आइटम्स जैसे रेफ्रिजरेटर, AC तथा बिजली से चलने वाले अन्य कूलिंग मशीनों का कम से कम इस्तेमाल करके सीएफसी गैस के उत्सर्जन में कमी लाई जा सकती है।।

इसके अलावा उद्योगों से निकलने वाला धुआं वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड में वृद्धि करता है जो कि ग्लोबल वॉर्मिंग के उत्सर्जन का एक बड़ा कारण बनता है। तो सरकार को तथा व्यापारियों को औद्योगिक इकाइयों में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के उपाय ढूंढने होंगे।

वनों के संरक्षण पर बल देकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा ताकि वातावरण में बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर में कमी लाई जाए। जिसमें वाहनों के धुएं में कमी लाने पर सरकार द्वारा बनाए गए वातावरण मानकों का पालन करना होगा।

इसके साथ ही कोयले से बनाई जाने वाली बिजली के स्थान पर सौर ऊर्जा, पनबिजली जैसी वातावरण हितैषी तरीकों से बिजली बनाकर वातावरण में गर्मी पैदा करने वाली गैस में कमी लाई जा सकती है। तो इन उपायों को करके ग्लोबल वार्मिंग की समस्या को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।

  • पुस्तकालय पर निबंध – Essay On Library In Hindi
  • कोरोनावायरस पर निबंध – Essay On COVID-19 In Hindi

ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध 500 शब्दों में (Global Warming Essay In Hindi)

वातावरण के तापमान में लगातार होने वाली वृद्धि से जलवायु में होने वाले परिवर्तन को ग्लोबल वार्मिंग कहा जाता है जिसे हम हिंदी में वैश्विक तापमान भी कहते हैं।

ग्रीन हाउस गैसें जैसे कार्बन डाइऑक्साइड की  वैश्विक तापमान को बढ़ाने के लिए उत्तरदाई हैं। वातावरण में लगातार इन गैसों के उत्सर्जन की मात्रा में होने वाली वृद्धि से आज मनुष्य को कई भयंकर परिणाम देखने को मिल रहे हैं। वैश्विक तापमान की यह समस्या किसी एक देश के लिए नहीं बल्कि एक वैश्विक समस्या बनकर उभरी है। ग्लोबल वार्मिंग बढ़ने की वजह से तेजी से ग्लेशियर पिघल रहे हैं जलवायु में परिवर्तन हो रहा है जिससे बाढ़ आना, वर्षा ना होना,

बे मौसम बारिश होना जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही है। पृथ्वी के लगातार बढ़ते ताप के कारण मनुष्य के लिए जीवन जीने में भी कठिनाई उत्पन्न हो रही है। हालांकि ग्रीन हाउस गैसें पूरी तरह नुकसानदाई नहीं है, क्योंकि यह गैसं सूर्य से निकलने वाली किरणों को सीधे पृथ्वी से टकराने रोकती है।

यह आकाश में एक तरह का प्राकृतिक कंबल बनाता है, जो सूर्य की किरणों को सोखता है, और सोखे गए इस भाग को ग्रीन हाउस अंतरिक्ष में भेज देता है। जिस वजह से गर्मी सीधे वातावरण तक नहीं पहुंच पाती है इस प्रक्रिया को ही ग्रीन हाउस प्रभाव कहा जाता है।

अतः संक्षेप में कहा जाए तो ग्रीन हाउस इफेक्ट पूरी तरह नुकसान दाई नहीं होती, क्योंकि अगर ग्रीन हाउस गैसें नहीं होती तो सीधे सूर्य का ताप पृथ्वी पर पहुंचता और मनुष्य के लिए जीवन जीना पृथ्वी पर बेहद मुश्किल हो जाता।

लेकिन ग्रीन हाउस प्रभाव की संरचना में परिवर्तन आने के कारण इसकी प्रक्रिया में भी अंतर दिखाई देता है। इससे पृथ्वी का तापमान बढ़ता है। परिणाम स्वरूप बड़े-बड़े गलेशियर पिघलने लगते हैं और नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि होती है और बाढ़ जैसी समस्याएं उत्पन्न होती है।

प्रश्न उठता है कि आखिर किन कारणों से ग्लोबल वार्मिंग हो रही है? इसके पीछे कुछ प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं!

जीवाश्म ईंधन

जीवाश्म ईंधन जैसे कोयला, तेल इत्यादि के बढ़ते प्रयोग की वजह से पृथ्वी के ताप में वृद्धि हुई है। जीवाश्म ईंधन के प्रयोग के दौरान जब उसे जलाया जाता है तो इससे कार्बन डाइऑक्साइड निकलती है।

जिससे ग्रीन हाउस में एक मोटी परत बन जाती है जो ग्लोबल वार्मिंग का कारण बनती है। अतः जीवाश्म ईंधन का कम से कम प्रयोग वैश्विक तापमान को कम कर सकता है।

पेड़ों की कटाई

लगातार वनों की संख्या में होने वाली कमी के कारण पृथ्वी के ताप में बेहद वृद्धि हुई है। क्योंकि पेड़ हमें ठंडी छाया देते हैं लेकिन इनके हो रहे कटाव से कई तरह की समस्याएं जैसे भारी वर्षा होना, समय पर बारिश न होना जैसी समस्याएं उत्पन्न हुई है जिनसे ग्लोबल वार्मिंग बड़ी है।

विद्युत उपकरणों का प्रयोग

एसी, फ्रिज जैसे उपकरणों का प्रयोग आज घर-घर में होने लगा है लेकिन यह उपकरण वातावरण में ग्रीन हाउस गैसों की मात्रा में वृद्धि करते हैं। इन उपकरणों से निकलने वाले ईंधन का धुंआ वातावरण को प्रदूषित करता है अतः ऐसे उपकरणों का कम से कम उपयोग करके ग्लोबल वार्मिंग में कमी लाई जा सकती है।

वाहन प्रदूषण

शहरों में बढ़ते ताप की कई वजह है, ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ाने वाली सभी गतिविधियों में से एक है वाहनों से निकलने वाला प्रदूषण।

जनसंख्या में वृद्धि के परिणाम स्वरुप वाहनों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। क्योंकि वाहनों में इस्तेमाल होने वाला ईंधन पेट्रोल और डीजल कार्बन डाइऑक्साइड उत्पन्न करते हैं जिससे ग्लोबल वार्मिंग की समस्या उत्पन्न होती है।

रासायनिक उर्वरक

फसल में वृद्धि करने हेतु रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल खेती में अधिक किया जा रहा है। लेकिन उर्वरकों के उपयोग के परिणाम स्वरुप ग्रीन हाउस गैस, नाइट्रोजन की मात्रा में वृद्धि हुई है ।

माना जाता है ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ाने में इस गैस का योगदान कार्बन डाइऑक्साइड से भी अधिक होता है।

उद्योगों की स्थापना

अपने विकास हेतु विभिन्न देशों ने औद्योगीकरण की नीति को अपनाया और परिणाम यह है कि आज ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से बेहद चिंतित हैं।

क्योंकि उद्योगों से निकलने वाला धुआं न सिर्फ वातावरण के लिए नुकसान दाई है, बल्कि विनाशकारी है जिसमें सांस लेने वाला इंसान कई तरह की बीमारियों से जूझता है।

ग्लोबल वार्मिंग के मुख्य कारणों को समझने के पश्चात अगर किसी भी देश के नागरिक ग्लोबल वार्मिंग में कमी लाना चाहते हैं तो ग्लोबल वार्मिंग के उपरोक्त कारणों को समझ कर उपरोक्त क्रियाओं में कमी करके ग्लोबल warming में कमी ला सकते हैं।

Global Warming से पड़ने वाले प्रभाव

  • विश्व के अनेक देश आज ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से निम्नलिखित नुकसान झेल रहे हैं।
  • अचानक जलवायु में परिवर्तन होना
  • गलेशियरों के पिघलने से समुद्र के जलस्तर में वृद्धि होना जिससे अचानक बाढ़ आना।
  • बेमौसम बारिश होना जिससे फसलों को नुकसान होना, या फिर बारिश कम या बहुत अधिक होना।
  • भूकंप, ज्वालामुखी जैसी प्राकृतिक आपदाओं का बार बार होना।

यह कुछ प्रमुख परिणाम सामने दिखाई देते हैं, ग्लोबल वॉर्मिंग के, आज दुनिया के अनेक देश इन परिणामों से चिंतित होकर ग्लोबल वार्मिंग में कमी लाने के लिए जागरूक हो रहे हैं।

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपने ग्लोबल वार्मिंग की समस्या पर विस्तार से जानकारी हासिल की होगी। हमें आशा है ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध (Global Warming Essay In Hindi) आपको पसंद आए होंगे। अगर इस लेख से जुड़ा यदि आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट सेक्शन में पूछें! साथ ही जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करना ना भूलें।

  • रबीन्द्रनाथ टैगोर पर निबंध – Rabindranath Tagore Essay In Hindi
  • सुभाष चन्द्र बोस पर निबंध – Subhash Chandra Bose Essay In Hindi

उम्मीद है की आपको ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध (Global Warming Essay In Hindi) का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

global warming essay in hindi 200 words

चंद्रयान 2 पर निबंध (Essay on Chandrayaan 2 in Hindi)

global warming essay in hindi 200 words

बेरोजगारी पर निबंध (Unemployment Essay In Hindi)

global warming essay in hindi 200 words

विज्ञान पर निबंध (Essay on Science in Hindi)

Leave a reply cancel reply.

Save my name and email in this browser for the next time I comment.

Recent Articles

Barbie stories in hindi [5+ बेस्ट बार्बी की कहानियां], cinderella story in hindi [राजकुमारी सिंड्रेला की कहानी], अकबर बीरबल की कहानियां (akbar birbal stories in hindi), tenali rama stories in hindi (तेनाली रामा की कहानियां), nursery stories in hindi – (बच्चों के लिए नर्सरी कहानियां), success stories in hindi – (10+ सफलता की कहानियां), fairy tales stories in hindi – (मजेदार परियों की कहानियां).

This Website is Available for Sell.

Essay on Global Warming – Causes and Solutions

500+ words essay on global warming.

Global Warming is a term almost everyone is familiar with. But, its meaning is still not clear to most of us. So, Global warming refers to the gradual rise in the overall temperature of the atmosphere of the Earth. There are various activities taking place which have been increasing the temperature gradually. Global warming is melting our ice glaciers rapidly. This is extremely harmful to the earth as well as humans. It is quite challenging to control global warming; however, it is not unmanageable. The first step in solving any problem is identifying the cause of the problem. Therefore, we need to first understand the causes of global warming that will help us proceed further in solving it. In this essay on Global Warming, we will see the causes and solutions of Global Warming.

essay on global warming

Causes of Global Warming

Global warming has become a grave problem which needs undivided attention. It is not happening because of a single cause but several causes. These causes are both natural as well as manmade. The natural causes include the release of greenhouses gases which are not able to escape from earth, causing the temperature to increase.

Get English Important Questions here

Further, volcanic eruptions are also responsible for global warming. That is to say, these eruptions release tons of carbon dioxide which contributes to global warming. Similarly, methane is also one big issue responsible for global warming.

global warming essay in hindi 200 words

So, when one of the biggest sources of absorption of carbon dioxide will only disappear, there will be nothing left to regulate the gas. Thus, it will result in global warming. Steps must be taken immediately to stop global warming and make the earth better again.

Get the huge list of more than 500 Essay Topics and Ideas

Global Warming Solutions

As stated earlier, it might be challenging but it is not entirely impossible. Global warming can be stopped when combined efforts are put in. For that, individuals and governments, both have to take steps towards achieving it. We must begin with the reduction of greenhouse gas.

Furthermore, they need to monitor the consumption of gasoline. Switch to a hybrid car and reduce the release of carbon dioxide. Moreover, citizens can choose public transport or carpool together. Subsequently, recycling must also be encouraged.

Read Global Warming Speech here

For instance, when you go shopping, carry your own cloth bag. Another step you can take is to limit the use of electricity which will prevent the release of carbon dioxide. On the government’s part, they must regulate industrial waste and ban them from emitting harmful gases in the air. Deforestation must be stopped immediately and planting of trees must be encouraged.

In short, all of us must realize the fact that our earth is not well. It needs to treatment and we can help it heal. The present generation must take up the responsibility of stopping global warming in order to prevent the suffering of future generations. Therefore, every little step, no matter how small carries a lot of weight and is quite significant in stopping global warming.

हिंदी में ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध यहाँ पढ़ें

FAQs on Global Warming

Q.1 List the causes of Global Warming.

A.1 There are various causes of global warming both natural and manmade. The natural one includes a greenhouse gas, volcanic eruption, methane gas and more. Next up, manmade causes are deforestation, mining, cattle rearing, fossil fuel burning and more.

Q.2 How can one stop Global Warming?

A.2 Global warming can be stopped by a joint effort by the individuals and the government. Deforestation must be banned and trees should be planted more. The use of automobiles must be limited and recycling must be encouraged.

Customize your course in 30 seconds

Which class are you in.

tutor

  • Travelling Essay
  • Picnic Essay
  • Our Country Essay
  • My Parents Essay
  • Essay on Favourite Personality
  • Essay on Memorable Day of My Life
  • Essay on Knowledge is Power
  • Essay on Gurpurab
  • Essay on My Favourite Season
  • Essay on Types of Sports

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Download the App

Google Play

global warming essay in hindi 200 words

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

global warming essay in hindi 200 words

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

global warming essay in hindi 200 words

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

global warming essay in hindi 200 words

Essay on Global Warming

' src=

  • Updated on  
  • Apr 27, 2024

global warming essay in hindi 200 words

Being able to write an essay is an integral part of mastering any language. Essays form an integral part of many academic and scholastic exams like the SAT , and UPSC amongst many others. It is a crucial evaluative part of English proficiency tests as well like IELTS , TOEFL , etc. Major essays are meant to emphasize public issues of concern that can have significant consequences on the world. To understand the concept of Global Warming and its causes and effects, we must first examine the many factors that influence the planet’s temperature and what this implies for the world’s future. Here’s an unbiased look at the essay on Global Warming and other essential related topics.

Short Essay on Global Warming and Climate Change?

Since the industrial and scientific revolutions, Earth’s resources have been gradually depleted. Furthermore, the start of the world’s population’s exponential expansion is particularly hard on the environment. Simply put, as the population’s need for consumption grows, so does the use of natural resources , as well as the waste generated by that consumption.

Climate change has been one of the most significant long-term consequences of this. Climate change is more than just the rise or fall of global temperatures; it also affects rain cycles, wind patterns, cyclone frequencies, sea levels, and other factors. It has an impact on all major life groupings on the planet.

Also Read: World Population Day

What is Global Warming?

Global warming is the unusually rapid increase in Earth’s average surface temperature over the past century, primarily due to the greenhouse gases released by people burning fossil fuels . The greenhouse gases consist of methane, nitrous oxide, ozone, carbon dioxide, water vapour, and chlorofluorocarbons. The weather prediction has been becoming more complex with every passing year, with seasons more indistinguishable, and the general temperatures hotter.

The number of hurricanes, cyclones, droughts, floods, etc., has risen steadily since the onset of the 21st century. The supervillain behind all these changes is Global Warming. The name is quite self-explanatory; it means the rise in the temperature of the Earth.

Also Read: What is a Natural Disaster?

What are the Causes of Global Warming?

According to recent studies, many scientists believe the following are the primary four causes of global warming:

  • Deforestation 
  • Greenhouse emissions
  • Carbon emissions per capita

Extreme global warming is causing natural disasters , which can be seen all around us. One of the causes of global warming is the extreme release of greenhouse gases that become trapped on the earth’s surface, causing the temperature to rise. Similarly, volcanoes contribute to global warming by spewing excessive CO2 into the atmosphere.

The increase in population is one of the major causes of Global Warming. This increase in population also leads to increased air pollution . Automobiles emit a lot of CO2, which remains in the atmosphere. This increase in population is also causing deforestation, which contributes to global warming.

The earth’s surface emits energy into the atmosphere in the form of heat, keeping the balance with the incoming energy. Global warming depletes the ozone layer, bringing about the end of the world. There is a clear indication that increased global warming will result in the extinction of all life on Earth’s surface.

Also Read: Land, Soil, Water, Natural Vegetation, and Wildlife Resources

Solutions for Global Warming

Of course, industries and multinational conglomerates emit more carbon than the average citizen. Nonetheless, activism and community effort are the only viable ways to slow the worsening effects of global warming. Furthermore, at the state or government level, world leaders must develop concrete plans and step-by-step programmes to ensure that no further harm is done to the environment in general.

Although we are almost too late to slow the rate of global warming, finding the right solution is critical. Everyone, from individuals to governments, must work together to find a solution to Global Warming. Some of the factors to consider are pollution control, population growth, and the use of natural resources.

One very important contribution you can make is to reduce your use of plastic. Plastic is the primary cause of global warming, and recycling it takes years. Another factor to consider is deforestation, which will aid in the control of global warming. More tree planting should be encouraged to green the environment. Certain rules should also govern industrialization. Building industries in green zones that affect plants and species should be prohibited.

Also Read: Essay on Pollution

Effects of Global Warming

Global warming is a real problem that many people want to disprove to gain political advantage. However, as global citizens, we must ensure that only the truth is presented in the media.

This decade has seen a significant impact from global warming. The two most common phenomena observed are glacier retreat and arctic shrinkage. Glaciers are rapidly melting. These are clear manifestations of climate change.

Another significant effect of global warming is the rise in sea level. Flooding is occurring in low-lying areas as a result of sea-level rise. Many countries have experienced extreme weather conditions. Every year, we have unusually heavy rain, extreme heat and cold, wildfires, and other natural disasters.

Similarly, as global warming continues, marine life is being severely impacted. This is causing the extinction of marine species as well as other problems. Furthermore, changes are expected in coral reefs, which will face extinction in the coming years. These effects will intensify in the coming years, effectively halting species expansion. Furthermore, humans will eventually feel the negative effects of Global Warming.

Also Read: Concept of Sustainable Development

Sample Essays on Global Warming

Here are some sample essays on Global Warming:

Essay on Global Warming Paragraph in 100 – 150 words

Global Warming is caused by the increase of carbon dioxide levels in the earth’s atmosphere and is a result of human activities that have been causing harm to our environment for the past few centuries now. Global Warming is something that can’t be ignored and steps have to be taken to tackle the situation globally. The average temperature is constantly rising by 1.5 degrees Celsius over the last few years.

The best method to prevent future damage to the earth, cutting down more forests should be banned and Afforestation should be encouraged. Start by planting trees near your homes and offices, participate in events, and teach the importance of planting trees. It is impossible to undo the damage but it is possible to stop further harm.

Also Read: Social Forestry

Essay on Global Warming in 250 Words

Over a long period, it is observed that the temperature of the earth is increasing. This affected wildlife, animals, humans, and every living organism on earth. Glaciers have been melting, and many countries have started water shortages, flooding, and erosion and all this is because of global warming. 

No one can be blamed for global warming except for humans. Human activities such as gases released from power plants, transportation, and deforestation have increased gases such as carbon dioxide, CFCs, and other pollutants in the earth’s atmosphere.                                              The main question is how can we control the current situation and build a better world for future generations. It starts with little steps by every individual. 

Start using cloth bags made from sustainable materials for all shopping purposes, instead of using high-watt lights use energy-efficient bulbs, switch off the electricity, don’t waste water, abolish deforestation and encourage planting more trees. Shift the use of energy from petroleum or other fossil fuels to wind and solar energy. Instead of throwing out the old clothes donate them to someone so that it is recycled. 

Donate old books, don’t waste paper.  Above all, spread awareness about global warming. Every little thing a person does towards saving the earth will contribute in big or small amounts. We must learn that 1% effort is better than no effort. Pledge to take care of Mother Nature and speak up about global warming.

Also Read: Types of Water Pollution

Essay on Global Warming in 500 Words

Global warming isn’t a prediction, it is happening! A person denying it or unaware of it is in the most simple terms complicit. Do we have another planet to live on? Unfortunately, we have been bestowed with this one planet only that can sustain life yet over the years we have turned a blind eye to the plight it is in. Global warming is not an abstract concept but a global phenomenon occurring ever so slowly even at this moment. Global Warming is a phenomenon that is occurring every minute resulting in a gradual increase in the Earth’s overall climate. Brought about by greenhouse gases that trap the solar radiation in the atmosphere, global warming can change the entire map of the earth, displacing areas, flooding many countries, and destroying multiple lifeforms. Extreme weather is a direct consequence of global warming but it is not an exhaustive consequence. There are virtually limitless effects of global warming which are all harmful to life on earth. The sea level is increasing by 0.12 inches per year worldwide. This is happening because of the melting of polar ice caps because of global warming. This has increased the frequency of floods in many lowland areas and has caused damage to coral reefs. The Arctic is one of the worst-hit areas affected by global warming. Air quality has been adversely affected and the acidity of the seawater has also increased causing severe damage to marine life forms. Severe natural disasters are brought about by global warming which has had dire effects on life and property. As long as mankind produces greenhouse gases, global warming will continue to accelerate. The consequences are felt at a much smaller scale which will increase to become drastic shortly. The power to save the day lies in the hands of humans, the need is to seize the day. Energy consumption should be reduced on an individual basis. Fuel-efficient cars and other electronics should be encouraged to reduce the wastage of energy sources. This will also improve air quality and reduce the concentration of greenhouse gases in the atmosphere. Global warming is an evil that can only be defeated when fought together. It is better late than never. If we all take steps today, we will have a much brighter future tomorrow. Global warming is the bane of our existence and various policies have come up worldwide to fight it but that is not enough. The actual difference is made when we work at an individual level to fight it. Understanding its import now is crucial before it becomes an irrevocable mistake. Exterminating global warming is of utmost importance and each one of us is as responsible for it as the next.  

Also Read: Essay on Library: 100, 200 and 250 Words

Essay on Global Warming UPSC

Always hear about global warming everywhere, but do we know what it is? The evil of the worst form, global warming is a phenomenon that can affect life more fatally. Global warming refers to the increase in the earth’s temperature as a result of various human activities. The planet is gradually getting hotter and threatening the existence of lifeforms on it. Despite being relentlessly studied and researched, global warming for the majority of the population remains an abstract concept of science. It is this concept that over the years has culminated in making global warming a stark reality and not a concept covered in books. Global warming is not caused by one sole reason that can be curbed. Multifarious factors cause global warming most of which are a part of an individual’s daily existence. Burning of fuels for cooking, in vehicles, and for other conventional uses, a large amount of greenhouse gases like carbon dioxide, and methane amongst many others is produced which accelerates global warming. Rampant deforestation also results in global warming as lesser green cover results in an increased presence of carbon dioxide in the atmosphere which is a greenhouse gas.  Finding a solution to global warming is of immediate importance. Global warming is a phenomenon that has to be fought unitedly. Planting more trees can be the first step that can be taken toward warding off the severe consequences of global warming. Increasing the green cover will result in regulating the carbon cycle. There should be a shift from using nonrenewable energy to renewable energy such as wind or solar energy which causes less pollution and thereby hinder the acceleration of global warming. Reducing energy needs at an individual level and not wasting energy in any form is the most important step to be taken against global warming. The warning bells are tolling to awaken us from the deep slumber of complacency we have slipped into. Humans can fight against nature and it is high time we acknowledged that. With all our scientific progress and technological inventions, fighting off the negative effects of global warming is implausible. We have to remember that we do not inherit the earth from our ancestors but borrow it from our future generations and the responsibility lies on our shoulders to bequeath them a healthy planet for life to exist. 

Also Read: Essay on Disaster Management

Climate Change and Global Warming Essay

Global Warming and Climate Change are two sides of the same coin. Both are interrelated with each other and are two issues of major concern worldwide. Greenhouse gases released such as carbon dioxide, CFCs, and other pollutants in the earth’s atmosphere cause Global Warming which leads to climate change. Black holes have started to form in the ozone layer that protects the earth from harmful ultraviolet rays. 

Human activities have created climate change and global warming. Industrial waste and fumes are the major contributors to global warming. 

Another factor affecting is the burning of fossil fuels, deforestation and also one of the reasons for climate change.  Global warming has resulted in shrinking mountain glaciers in Antarctica, Greenland, and the Arctic and causing climate change. Switching from the use of fossil fuels to energy sources like wind and solar. 

When buying any electronic appliance buy the best quality with energy savings stars. Don’t waste water and encourage rainwater harvesting in your community. 

Also Read: Essay on Air Pollution

Tips to Write an Essay

Writing an effective essay needs skills that few people possess and even fewer know how to implement. While writing an essay can be an assiduous task that can be unnerving at times, some key pointers can be inculcated to draft a successful essay. These involve focusing on the structure of the essay, planning it out well, and emphasizing crucial details.

Mentioned below are some pointers that can help you write better structure and more thoughtful essays that will get across to your readers:

  • Prepare an outline for the essay to ensure continuity and relevance and no break in the structure of the essay
  • Decide on a thesis statement that will form the basis of your essay. It will be the point of your essay and help readers understand your contention
  • Follow the structure of an introduction, a detailed body followed by a conclusion so that the readers can comprehend the essay in a particular manner without any dissonance.
  • Make your beginning catchy and include solutions in your conclusion to make the essay insightful and lucrative to read
  • Reread before putting it out and add your flair to the essay to make it more personal and thereby unique and intriguing for readers  

Also Read: I Love My India Essay: 100 and 500+ Words in English for School Students

Ans. Both natural and man-made factors contribute to global warming. The natural one also contains methane gas, volcanic eruptions, and greenhouse gases. Deforestation, mining, livestock raising, burning fossil fuels, and other man-made causes are next.

Ans. The government and the general public can work together to stop global warming. Trees must be planted more often, and deforestation must be prohibited. Auto usage needs to be curbed, and recycling needs to be promoted.

Ans. Switching to renewable energy sources , adopting sustainable farming, transportation, and energy methods, and conserving water and other natural resources.

Relevant Blogs

For more information on such interesting topics, visit our essay writing page and follow Leverage Edu.

' src=

Digvijay Singh

Having 2+ years of experience in educational content writing, withholding a Bachelor's in Physical Education and Sports Science and a strong interest in writing educational content for students enrolled in domestic and foreign study abroad programmes. I believe in offering a distinct viewpoint to the table, to help students deal with the complexities of both domestic and foreign educational systems. Through engaging storytelling and insightful analysis, I aim to inspire my readers to embark on their educational journeys, whether abroad or at home, and to make the most of every learning opportunity that comes their way.

Leave a Reply Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Contact no. *

This was really a good essay on global warming… There has been used many unic words..and I really liked it!!!Seriously I had been looking for a essay about Global warming just like this…

Thank you for the comment!

I want to learn how to write essay writing so I joined this page.This page is very useful for everyone.

Hi, we are glad that we could help you to write essays. We have a beginner’s guide to write essays ( https://leverageedu.com/blog/essay-writing/ ) and we think this might help you.

It is not good , to have global warming in our earth .So we all have to afforestation program on all the world.

thank you so much

Very educative , helpful and it is really going to strength my English knowledge to structure my essay in future

Thank you for the comment, please follow our newsletter to get more insights on studying abroad and exams!

Global warming is the increase in 𝓽𝓱𝓮 ᴀᴠᴇʀᴀɢᴇ ᴛᴇᴍᴘᴇʀᴀᴛᴜʀᴇs ᴏғ ᴇᴀʀᴛʜ🌎 ᴀᴛᴍᴏsᴘʜᴇʀᴇ

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

global warming essay in hindi 200 words

Resend OTP in

global warming essay in hindi 200 words

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

global warming essay in hindi 200 words

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

  • Biology Article
  • Essay on Global Warming

Essay On Global Warming

Essay on global warming is an important topic for students to understand. The essay brings to light the plight of the environment and the repercussion of anthropogenic activities. Continue reading to discover tips and tricks for writing an engaging and interesting essay on global warming.

Essay On Global Warming in 300 Words

Global warming is a phenomenon where the earth’s average temperature rises due to increased amounts of greenhouse gases. Greenhouse gases such as carbon dioxide, methane and ozone trap the incoming radiation from the sun. This effect creates a natural “blanket”, which prevents the heat from escaping back into the atmosphere. This effect is called the greenhouse effect.

Contrary to popular belief, greenhouse gases are not inherently bad. In fact, the greenhouse effect is quite important for life on earth. Without this effect, the sun’s radiation would be reflected back into the atmosphere, freezing the surface and making life impossible. However, when greenhouse gases in excess amounts get trapped, serious repercussions begin to appear. The polar ice caps begin to melt, leading to a rise in sea levels. Furthermore, the greenhouse effect is accelerated when polar ice caps and sea ice melts. This is due to the fact the ice reflects 50% to 70% of the sun’s rays back into space, but without ice, the solar radiation gets absorbed. Seawater reflects only 6% of the sun’s radiation back into space. What’s more frightening is the fact that the poles contain large amounts of carbon dioxide trapped within the ice. If this ice melts, it will significantly contribute to global warming. 

A related scenario when this phenomenon goes out of control is the runaway-greenhouse effect. This scenario is essentially similar to an apocalypse, but it is all too real. Though this has never happened in the earth’s entire history, it is speculated to have occurred on Venus. Millions of years ago, Venus was thought to have an atmosphere similar to that of the earth. But due to the runaway greenhouse effect, surface temperatures around the planet began rising. 

If this occurs on the earth, the runaway greenhouse effect will lead to many unpleasant scenarios – temperatures will rise hot enough for oceans to evaporate. Once the oceans evaporate, the rocks will start to sublimate under heat. In order to prevent such a scenario, proper measures have to be taken to stop climate change.

More to Read: Learn How Greenhouse Effect works

Tips To Writing the Perfect Essay

Consider adopting the following strategies when writing an essay. These are proven methods of securing more marks in an exam or assignment.

  • Begin the essay with an introductory paragraph detailing the history or origin of the given topic.
  • Try to reduce the use of jargons. Use sparingly if the topic requires it.
  • Ensure that the content is presented in bulleted points wherever appropriate.
  • Insert and highlight factual data, such as dates, names and places.
  • Remember to break up the content into smaller paragraphs. 100-120 words per paragraph should suffice.
  • Always conclude the essay with a closing paragraph.

Explore more essays on biology or other related fields at BYJU’S.

Leave a Comment Cancel reply

Your Mobile number and Email id will not be published. Required fields are marked *

Request OTP on Voice Call

Post My Comment

global warming essay in hindi 200 words

Very helpful Byju’s

this app is very useful

Sample essay on global warming

Very nice and helpful⭐️

Amazing essay

This essay is very helpful to every student Thank you Byjus! 😊😊😊

This one is so helpful and easy to understand. Thank you, Byju’s!

global warming essay in hindi 200 words

Register with BYJU'S & Download Free PDFs

Register with byju's & watch live videos.

  • CBSE Class 10th
  • CBSE Class 12th
  • UP Board 10th
  • UP Board 12th
  • Bihar Board 10th
  • Bihar Board 12th
  • Top Schools in India
  • Top Schools in Delhi
  • Top Schools in Mumbai
  • Top Schools in Chennai
  • Top Schools in Hyderabad
  • Top Schools in Kolkata
  • Top Schools in Pune
  • Top Schools in Bangalore

Products & Resources

  • JEE Main Knockout April
  • Free Sample Papers
  • Free Ebooks
  • NCERT Notes
  • NCERT Syllabus
  • NCERT Books
  • RD Sharma Solutions
  • Navodaya Vidyalaya Admission 2024-25
  • NCERT Solutions
  • NCERT Solutions for Class 12
  • NCERT Solutions for Class 11
  • NCERT solutions for Class 10
  • NCERT solutions for Class 9
  • NCERT solutions for Class 8
  • NCERT Solutions for Class 7
  • JEE Main 2024
  • MHT CET 2024
  • JEE Advanced 2024
  • BITSAT 2024
  • View All Engineering Exams
  • Colleges Accepting B.Tech Applications
  • Top Engineering Colleges in India
  • Engineering Colleges in India
  • Engineering Colleges in Tamil Nadu
  • Engineering Colleges Accepting JEE Main
  • Top IITs in India
  • Top NITs in India
  • Top IIITs in India
  • JEE Main College Predictor
  • JEE Main Rank Predictor
  • MHT CET College Predictor
  • AP EAMCET College Predictor
  • GATE College Predictor
  • KCET College Predictor
  • JEE Advanced College Predictor
  • View All College Predictors
  • JEE Advanced Cutoff
  • JEE Main Cutoff
  • JEE Main Advanced Answer Key
  • JEE Advanced Result
  • Download E-Books and Sample Papers
  • Compare Colleges
  • B.Tech College Applications
  • KCET Result
  • MAH MBA CET Exam
  • View All Management Exams

Colleges & Courses

  • MBA College Admissions
  • MBA Colleges in India
  • Top IIMs Colleges in India
  • Top Online MBA Colleges in India
  • MBA Colleges Accepting XAT Score
  • BBA Colleges in India
  • XAT College Predictor 2024
  • SNAP College Predictor
  • NMAT College Predictor
  • MAT College Predictor 2024
  • CMAT College Predictor 2024
  • CAT Percentile Predictor 2023
  • CAT 2023 College Predictor
  • CMAT 2024 Answer Key
  • TS ICET 2024 Hall Ticket
  • CMAT Result 2024
  • MAH MBA CET Cutoff 2024
  • Download Helpful Ebooks
  • List of Popular Branches
  • QnA - Get answers to your doubts
  • IIM Fees Structure
  • AIIMS Nursing
  • Top Medical Colleges in India
  • Top Medical Colleges in India accepting NEET Score
  • Medical Colleges accepting NEET
  • List of Medical Colleges in India
  • List of AIIMS Colleges In India
  • Medical Colleges in Maharashtra
  • Medical Colleges in India Accepting NEET PG
  • NEET College Predictor
  • NEET PG College Predictor
  • NEET MDS College Predictor
  • NEET Rank Predictor
  • DNB PDCET College Predictor
  • NEET Result 2024
  • NEET Asnwer Key 2024
  • NEET Cut off
  • NEET Online Preparation
  • Download Helpful E-books
  • Colleges Accepting Admissions
  • Top Law Colleges in India
  • Law College Accepting CLAT Score
  • List of Law Colleges in India
  • Top Law Colleges in Delhi
  • Top NLUs Colleges in India
  • Top Law Colleges in Chandigarh
  • Top Law Collages in Lucknow

Predictors & E-Books

  • CLAT College Predictor
  • MHCET Law ( 5 Year L.L.B) College Predictor
  • AILET College Predictor
  • Sample Papers
  • Compare Law Collages
  • Careers360 Youtube Channel
  • CLAT Syllabus 2025
  • CLAT Previous Year Question Paper
  • NID DAT Exam
  • Pearl Academy Exam

Predictors & Articles

  • NIFT College Predictor
  • UCEED College Predictor
  • NID DAT College Predictor
  • NID DAT Syllabus 2025
  • NID DAT 2025
  • Design Colleges in India
  • Top NIFT Colleges in India
  • Fashion Design Colleges in India
  • Top Interior Design Colleges in India
  • Top Graphic Designing Colleges in India
  • Fashion Design Colleges in Delhi
  • Fashion Design Colleges in Mumbai
  • Top Interior Design Colleges in Bangalore
  • NIFT Result 2024
  • NIFT Fees Structure
  • NIFT Syllabus 2025
  • Free Design E-books
  • List of Branches
  • Careers360 Youtube channel
  • IPU CET BJMC
  • JMI Mass Communication Entrance Exam
  • IIMC Entrance Exam
  • Media & Journalism colleges in Delhi
  • Media & Journalism colleges in Bangalore
  • Media & Journalism colleges in Mumbai
  • List of Media & Journalism Colleges in India
  • CA Intermediate
  • CA Foundation
  • CS Executive
  • CS Professional
  • Difference between CA and CS
  • Difference between CA and CMA
  • CA Full form
  • CMA Full form
  • CS Full form
  • CA Salary In India

Top Courses & Careers

  • Bachelor of Commerce (B.Com)
  • Master of Commerce (M.Com)
  • Company Secretary
  • Cost Accountant
  • Charted Accountant
  • Credit Manager
  • Financial Advisor
  • Top Commerce Colleges in India
  • Top Government Commerce Colleges in India
  • Top Private Commerce Colleges in India
  • Top M.Com Colleges in Mumbai
  • Top B.Com Colleges in India
  • IT Colleges in Tamil Nadu
  • IT Colleges in Uttar Pradesh
  • MCA Colleges in India
  • BCA Colleges in India

Quick Links

  • Information Technology Courses
  • Programming Courses
  • Web Development Courses
  • Data Analytics Courses
  • Big Data Analytics Courses
  • RUHS Pharmacy Admission Test
  • Top Pharmacy Colleges in India
  • Pharmacy Colleges in Pune
  • Pharmacy Colleges in Mumbai
  • Colleges Accepting GPAT Score
  • Pharmacy Colleges in Lucknow
  • List of Pharmacy Colleges in Nagpur
  • GPAT Result
  • GPAT 2024 Admit Card
  • GPAT Question Papers
  • NCHMCT JEE 2024
  • Mah BHMCT CET
  • Top Hotel Management Colleges in Delhi
  • Top Hotel Management Colleges in Hyderabad
  • Top Hotel Management Colleges in Mumbai
  • Top Hotel Management Colleges in Tamil Nadu
  • Top Hotel Management Colleges in Maharashtra
  • B.Sc Hotel Management
  • Hotel Management
  • Diploma in Hotel Management and Catering Technology

Diploma Colleges

  • Top Diploma Colleges in Maharashtra
  • UPSC IAS 2024
  • SSC CGL 2024
  • IBPS RRB 2024
  • Previous Year Sample Papers
  • Free Competition E-books
  • Sarkari Result
  • QnA- Get your doubts answered
  • UPSC Previous Year Sample Papers
  • CTET Previous Year Sample Papers
  • SBI Clerk Previous Year Sample Papers
  • NDA Previous Year Sample Papers

Upcoming Events

  • NDA Application Form 2024
  • UPSC IAS Application Form 2024
  • CDS Application Form 2024
  • CTET Admit card 2024
  • HP TET Result 2023
  • SSC GD Constable Admit Card 2024
  • UPTET Notification 2024
  • SBI Clerk Result 2024

Other Exams

  • SSC CHSL 2024
  • UP PCS 2024
  • UGC NET 2024
  • RRB NTPC 2024
  • IBPS PO 2024
  • IBPS Clerk 2024
  • IBPS SO 2024
  • Top University in USA
  • Top University in Canada
  • Top University in Ireland
  • Top Universities in UK
  • Top Universities in Australia
  • Best MBA Colleges in Abroad
  • Business Management Studies Colleges

Top Countries

  • Study in USA
  • Study in UK
  • Study in Canada
  • Study in Australia
  • Study in Ireland
  • Study in Germany
  • Study in China
  • Study in Europe

Student Visas

  • Student Visa Canada
  • Student Visa UK
  • Student Visa USA
  • Student Visa Australia
  • Student Visa Germany
  • Student Visa New Zealand
  • Student Visa Ireland
  • CUET PG 2024
  • IGNOU B.Ed Admission 2024
  • DU Admission 2024
  • UP B.Ed JEE 2024
  • LPU NEST 2024
  • IIT JAM 2024
  • IGNOU Online Admission 2024
  • Universities in India
  • Top Universities in India 2024
  • Top Colleges in India
  • Top Universities in Uttar Pradesh 2024
  • Top Universities in Bihar
  • Top Universities in Madhya Pradesh 2024
  • Top Universities in Tamil Nadu 2024
  • Central Universities in India
  • CUET DU Cut off 2024
  • IGNOU Date Sheet
  • CUET Mock Test 2024
  • CUET Admit card 2024
  • CUET Result 2024
  • CUET Participating Universities 2024
  • CUET Previous Year Question Paper
  • CUET Syllabus 2024 for Science Students
  • E-Books and Sample Papers
  • CUET Exam Pattern 2024
  • CUET Exam Date 2024
  • CUET Cut Off 2024
  • CUET Exam Analysis 2024
  • IGNOU Exam Form 2024
  • CUET PG Counselling 2024
  • CUET Answer Key 2024

Engineering Preparation

  • Knockout JEE Main 2024
  • Test Series JEE Main 2024
  • JEE Main 2024 Rank Booster

Medical Preparation

  • Knockout NEET 2024
  • Test Series NEET 2024
  • Rank Booster NEET 2024

Online Courses

  • JEE Main One Month Course
  • NEET One Month Course
  • IBSAT Free Mock Tests
  • IIT JEE Foundation Course
  • Knockout BITSAT 2024
  • Career Guidance Tool

Top Streams

  • IT & Software Certification Courses
  • Engineering and Architecture Certification Courses
  • Programming And Development Certification Courses
  • Business and Management Certification Courses
  • Marketing Certification Courses
  • Health and Fitness Certification Courses
  • Design Certification Courses

Specializations

  • Digital Marketing Certification Courses
  • Cyber Security Certification Courses
  • Artificial Intelligence Certification Courses
  • Business Analytics Certification Courses
  • Data Science Certification Courses
  • Cloud Computing Certification Courses
  • Machine Learning Certification Courses
  • View All Certification Courses
  • UG Degree Courses
  • PG Degree Courses
  • Short Term Courses
  • Free Courses
  • Online Degrees and Diplomas
  • Compare Courses

Top Providers

  • Coursera Courses
  • Udemy Courses
  • Edx Courses
  • Swayam Courses
  • upGrad Courses
  • Simplilearn Courses
  • Great Learning Courses

Global Warming Essay in English (Causes and Solutions) - 100, 200, 500 Words

English Icon

  • Essay on Global Warming

The planet is now undergoing changes and modernization is happening at a rapid rate. We desire development in all areas of life. In the name of expansion, an increasing number of industries are being founded. But as humanity has grown, the state of the planet's ecology has substantially deteriorated. When discussing significant environmental dangers, the phrase "Global Warming" is frequently used. The causes and consequences of global warming are still largely unknown to many people. Here are a few sample essays on global warming:

100 Words Essay on Global Warming

200 words essay on global warming, 500 words essay on global warming.

Global Warming Essay in English (Causes and Solutions) - 100, 200, 500 Words

An increase in the Earth's average global temperature is known as global warming. Global warming is mostly caused by burning more fossil fuels and the emission of hazardous pollutants into the atmosphere. Living things can suffer greatly as a result of global warming. The temperature suddenly rises in some places, while in others, it suddenly drops. The use of fossil fuels for energy is the main cause of global warming. It has been noticed that over the last ten years, the Earth's average temperature has risen by 1.5 degrees Celsius. This is cause for concern because it can harm ecosystems and lead to environmental disturbance. If we take decisive action to replace the destroyed vegetation in our forests, we can stop global warming. To slow the rate of global warming, we can also use sustainable energy sources like sun, wind, and tidal energy.

Over time, the cumulative increase in Earth's average global temperatures is referred to as global warming. It has been said that large-scale deforestation by humans for various reasons is to blame. Every year, we use a lot of fuel. It is becoming impossible to meet people's fuel needs as the human population has increased. Natural resources must be used carefully as they are limited. The ecosystem will become unbalanced if humans overuse mineral wealth like forests and waterways. Temperature increases alone are not the only sign of global warming. It also has other consequences.

Natural disasters, including storms, floods, and avalanches , are happening all over the planet. These all have a direct connection to global warming. To protect our environment we must rebuild our ecology to defend it against the negative effects of global warming. To make this globe a nicer place for the generations to come, who also appreciate this Earth in the same way we do, we must all work together. Planting trees is the fundamental action we can do to improve the condition of our world as a whole. Our main objective should be reforestation. If we commit to growing as many plants as we can during our lifetimes, the Earth will become a better place.

The gradual increase in surface climate caused by various factors is known as global warming. It poses serious risks to both the environment and humanity. Climate change effects include global warming . The main contributor to global warming is the unavoidable release of greenhouse gases. Methane and carbon dioxide are two of the main greenhouse gases. There are numerous other causes and ramifications of this warming, which endangers Earth's life.

Reasons Responsible For Global Warming

The causes of global warming are several. These problems are caused by both nature and humanity. Because of the presence of carbon dioxide in the atmosphere , the heat rays that the Earth's surface reflects become trapped there. The "greenhouse effect" is what results from this phenomenon. It is necessary to keep our world from turning into a frozen ball. Global warming results from too much carbon dioxide trapping all the heat from the Earth's surface. The primary gases that cause global warming are referred to as greenhouse gases.

The main greenhouse gases are methane, nitrous oxide, ozone, and carbon dioxide . These gases cause global warming when their concentrations are out of balance. Volcanic eruptions, solar radiation, and other natural occurrences are a few examples that contribute to global warming. People's excessive use of cars and fossil fuels also raises carbon dioxide levels. Among the most prevalent and quickly spreading issues causing global warming is deforestation. The level of carbon dioxide in the air is rising because trees are being cut down. Additional reasons contributing to global warming include the expanding population, industrialisation, pollution, etc.

How Climate Change Impacts Us

Numerous variations in the weather are brought on by global warming, including lengthier summers and fewer winters, greater temperatures, modifications to the trade winds, rain that falls throughout the year, melting polar ice caps, a weaker ozone barrier, etc. Additionally, it may result in a rise in natural disasters, including severe storms, cyclones, floods, and many others. Plants, animals, and other environmental elements are directly impacted by the harm produced by global warming. The rising sea level, swift glacier melting, and other effects of global warming are significant. As global warming worsens, marine life is negatively impacted, significantly destroying marine life and causing additional issues.

Preventing Global Warming

Finding the proper solution is crucial now more than ever since global warming has become a serious issue and is being discussed globally at international forums and conferences. It is time that the age of industrialization to be controlled and continued in a sustainable manner. Everybody, from communities to governments, needs to work together to solve the issue of global warming. Controlling pollution, population growth, and the limiting exploitation of natural resources are a few factors to consider. Using public transportation or carpooling with others will be very helpful. Therefore, recycling should also be promoted to individuals.

There are clear signs that the increase in global warming will wipe out all life on the surface of the world. Global warming is the greatest threat to humanity and cannot be disregarded. Additionally, it is difficult to manage. By participating and responding, we can help lessen its effects.

Also Read: Essay on Diwali in English for Children and Students

Applications for Admissions are open.

ALLEN Digital Scholarship Admission Test (ADSAT)

ALLEN Digital Scholarship Admission Test (ADSAT)

Register FREE for ALLEN Digital Scholarship Admission Test (ADSAT)

JEE Main Important Physics formulas

JEE Main Important Physics formulas

As per latest 2024 syllabus. Physics formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters

PW JEE Coaching

PW JEE Coaching

Enrol in PW Vidyapeeth center for JEE coaching

PW NEET Coaching

PW NEET Coaching

Enrol in PW Vidyapeeth center for NEET coaching

JEE Main Important Chemistry formulas

JEE Main Important Chemistry formulas

As per latest 2024 syllabus. Chemistry formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters

ALLEN JEE Exam Prep

ALLEN JEE Exam Prep

Start your JEE preparation with ALLEN

Download Careers360 App's

Regular exam updates, QnA, Predictors, College Applications & E-books now on your Mobile

student

Certifications

student

We Appeared in

Economic Times

Essay on Global Warming in English (100,150, 200, 250, 300, 500 Words)

global warming essay in hindi 200 words

Global warming means the Earth is getting hotter. This happens because of things like pollution from cars and factories. These pollutants are called greenhouse gases, and they make the Earth's air trap more heat from the sun. One major greenhouse gas is carbon dioxide, which comes from burning fossil fuels like coal, oil, and gas. When trees are cut down and forests disappear, that's bad too, because trees help clean the air.

Because of global warming, some big problems are happening. Ice at the North and South Poles is melting, which causes the sea levels to rise. When the sea level goes up, it can flood coastal areas, making it hard for people to live there. Also, the Earth's weather is getting crazy. There are more hurricanes, droughts, and floods. These extreme weather events can be dangerous and damage homes and farms.

But don't worry! People all over the world are working to stop global warming. They use clean and renewable energy sources like the sun and wind instead of burning fossil fuels. They also make agreements like the Paris Agreement and the Kyoto Protocol to help reduce pollution. These agreements are like promises between countries to protect the planet.

Understanding global warming is important because it harms the environment and makes life harder for everyone. We need to take care of our planet by using clean energy and protecting forests. It's like being a good friend to the Earth. So, let's all work together to keep the Earth cool and safe for the future.

Why is the Essay on Global Warming Important for Your Exams? 

The essay on global warming is important for your exams for several reasons. First, it helps you learn about a critical issue that affects our planet. Global warming is the increase in Earth's temperature due to human activities like burning fossil fuels and deforestation. Knowing about this topic is essential because it's a significant environmental problem that impacts all of us.

Second, writing an essay on global warming can improve your research and writing skills. It teaches you how to gather information, organize your thoughts, and present them in a clear and structured way. These skills are valuable for your education and future career.

Third, understanding global warming is relevant to many subjects. It connects to science, as it involves the Earth's climate and ecosystems. It's also essential for geography, as it affects landscapes and weather patterns. In addition, it's a crucial aspect of social studies, as global warming has economic and political implications.

Fourth, addressing global warming is a global concern. International agreements like the Paris Agreement involve many countries working together to combat climate change. Knowing about these agreements and the actions taken by different nations can help you understand how the world is coming together to solve a shared problem.

Fifth, discussing global warming in your exams can demonstrate your awareness and concern for the environment. It shows that you're informed about the challenges our planet faces and that you're engaged in finding solutions.

Long and Short Essay on Global Warming

Essay on global warming 1 (100 words) .

Global warming is a big problem worldwide. Earth is getting hotter because it traps the Sun's heat, and there's too much carbon dioxide in the air. This is causing more and more problems for people. It's a serious issue that needs our attention. We must understand what causes it and how it harms us. We also need to find ways to fix it. We should work together to save our planet and make it a better place to live.

Essay on Global Warming 2 (150 words) 

Global warming is a major issue affecting our planet. It's making the Earth's surface temperature go up. Experts say that in the next 50 to 100 years, the temperature will rise a lot, causing big problems for everyone. The main reason for this is the increase in carbon dioxide in the air.

Carbon dioxide levels go up when we use things like coal and oil for energy, and when we cut down trees (deforestation). Trees are important because they absorb carbon dioxide and give us oxygen. When there are fewer trees, carbon dioxide levels increase.

Higher temperatures cause many problems like hotter oceans, melting glaciers, floods, stronger storms, and more diseases. It's a serious issue that affects us all. To tackle it, we need to use cleaner energy sources and protect our forests. Working together, we can make a difference and keep our planet safe for the future.

Essay on Global Warming 3 (200 words) 

Global warming is when the Earth's temperature keeps going up. This happens because of things we do without even noticing, like burning fossil fuels and using too much electricity. Global warming is a big problem for our planet, and it's getting worse every day. It's like a threat that's making life harder on Earth.

To fix global warming, we first need to understand what's causing it. One of the main reasons is the extra carbon dioxide (CO2) in the air. This comes from things like cutting down trees and using coal, oil, and gas for energy. It's also from burning gasoline in cars. All of this makes the Earth's temperature rise.

When the Earth gets hotter, it causes problems like rising sea levels, floods, storms, and even more diseases. It's a big issue, and it affects all of us. We can't blame just one person or country for this. Everyone is a part of the problem, so we all need to work together to solve it.

We need to be aware of global warming and do our best to stop it. This means using cleaner energy sources and being more careful with our planet. It's a team effort, and if we all pitch in, we can make a difference and make the Earth a better place to live.

Essay on Global Warming 4 (250 words) 

Global warming is a serious and ongoing increase in the Earth's temperature. It's a huge problem worldwide and is mainly caused by the rise in carbon dioxide and other greenhouse gases in our atmosphere. If we don't take immediate action as a global community, it could lead to catastrophic consequences, even threatening life on Earth.

The effects of global warming are becoming more dangerous every day. It's responsible for rising sea levels, floods, erratic weather patterns, storms, epidemics, food shortages, and loss of life. To combat this issue, we need to raise awareness at the individual level. People must understand what global warming is, what causes it, and the harm it brings. By making people worldwide aware, we can work together to restore the Earth's natural balance and ensure life can continue as usual.

To address global warming, we should reduce our carbon dioxide emissions. This means using less oil, coal, and gas, protecting trees (as they absorb carbon dioxide and provide oxygen), and using electricity more wisely. Small changes in our daily lives, practiced worldwide, can make a big difference in lessening the impact of global warming and ultimately stopping it. Everyone needs to take responsibility and contribute to a safer, healthier planet for current and future generations.

Essay on Global Warming 5 (300 words) 

Global warming is the gradual heating of the Earth's surface due to an increase in carbon dioxide gas in the environment. It's a major issue that requires worldwide action. As the Earth's temperature steadily rises, it poses various threats and disrupts the balance of nature. This temperature rise brings about lasting changes in our climate, affecting the environment.

The increase in carbon dioxide (CO2) levels has far-reaching consequences. It leads to heatwaves, sudden and powerful storms, unpredictable cyclones, damage to the ozone layer, floods, heavy rainfall, droughts, food shortages, diseases, and even loss of life. This problem is largely driven by the continuous burning of fossil fuels, the use of fertilizers, deforestation, excessive electricity consumption, and certain gases used in refrigeration. If we don't take action to control CO2 emissions, the harmful effects of global warming are predicted to worsen by 2020.

The increased CO2 levels cause a phenomenon known as the greenhouse effect. Greenhouse gases like water vapor, CO2, methane, and ozone absorb heat energy, which is then radiated in all directions, including back toward the Earth's surface. This results in the Earth's surface warming up, contributing to global warming.

To combat the life-threatening effects of global warming, we must change our habits. We need to stop activities that increase CO2 and other greenhouse gases, leading to the greenhouse effect and global warming. This includes ending deforestation, reducing electricity consumption, and halting the burning of wood and other fossil fuels. These are critical steps to ensure a healthier and safer planet for ourselves and future generations. By working together and making these changes, we can address the global warming crisis and protect our world.

Essay on Global Warming 6 (500 words) 

Global warming is an enormous environmental problem that we must address urgently and permanently. It refers to the continuous and gradual increase in the Earth's surface temperature. This issue requires global cooperation and discussion to mitigate its effects, as it has already disrupted the delicate balance of nature, impacted biodiversity, and significantly altered our planet's climate over several decades.

The primary culprits behind global warming are greenhouse gases, particularly carbon dioxide (CO2) and methane. These gases trap heat in the Earth's atmosphere, causing a rise in temperatures. This, in turn, leads to rising sea levels, melting ice caps and glaciers, and unpredictable climate changes, all of which pose serious threats to life on our planet. The demand for an improved standard of living has driven an increase in atmospheric greenhouse gas concentrations, especially since the mid-20th century.

Statistical data reveal alarming trends, with years like 1983, 1987, 1988, 1989, and 1991 being recorded as the warmest six years of the past century. Such an increase in global warming has led to unforeseen natural disasters, including floods, cyclones, tsunamis, droughts, landslides, ice melting, food shortages, epidemic diseases, and even loss of life. These events disrupt the natural balance of our planet and signal a potential threat to life as we know it.

The global warming process intensifies as more water evaporates from the Earth's surface into the atmosphere. This excess water vapor further contributes to the greenhouse effect, causing temperatures to rise. Additionally, human activities such as the burning of fossil fuels, the use of fertilizers, and the emission of gases like chlorofluorocarbons (CFCs), tropospheric ozone, and nitrous oxide are also responsible for global warming.

The root causes of these problems can be traced back to technological advancements, population growth, an increasing demand for industrial expansion, deforestation, and the prioritization of urbanization. As our population continues to grow, we consume more resources, leading to higher emissions of greenhouse gases and a depletion of the Earth's natural resources.

To address global warming and its devastating effects, we must take immediate and collective action. The time for inaction has long passed. We must prioritize sustainability, renewable energy sources, afforestation, and reforestation to reduce CO2 levels and mitigate the impact of global warming. Additionally, responsible and conscious consumption, efficient energy use, and reducing waste are critical steps in the fight against this crisis.

Education and awareness are also key. People need to understand the causes and consequences of global warming, prompting a change in behavior and the adoption of more environmentally friendly practices. Governments, businesses, and individuals must work together to protect our planet and secure a sustainable future for generations to come. The solution to global warming requires a global commitment to change our way of life and preserve the Earth for future generations.

Read More  Essays in English for School Students

Click here to get exam-ready with eSaral

For making your preparation journey smoother of JEE, NEET and Class 8 to 10, grab our app now.

Download Now

eSaral Gurukul

  • JEE Coaching in Kota
  • NEET Coaching in Kota
  • NEET 2024 Exam Date
  • JEE Main Question Paper
  • JEE Main 2024 Question Paper
  • JEE Main 2023 Question Paper
  • JEE Main 2022 Question Paper
  • JEE Main 2021 Question Paper

JEE Advanced

  • JEE Advanced Question Paper
  • JEE Advanced 2023 Question Paper

Our Telegram Channel

  • eSaral Class 9-10

All Study Material

COMMENTS

  1. ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध (Global Warming Essay in Hindi)

    ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध - Global Warming per Nibandh (600 शब्द) परिचय. ग्लोबल वार्मिंग के विभिन्न कारक हैं, जिसमें कुछ प्रकृति प्रदत्त हैं तथा कुछ मानव निर्मित कारक हैं ...

  2. ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध (Global Warming Essay in hindi)

    ग्लोबल वार्मिंग पर 200 शब्दों का निबंध (200 Words Essay on Global Warming in hindi) समय के साथ पृथ्वी के औसत वैश्विक तापमान में सतत वृद्धि को ग्लोबल वार्मिंग कहा ...

  3. ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध

    Read Essay on Global Warming in English here. उसके बाद, ऑटोमोबाइल और जीवाश्म ईंधन के अत्यधिक उपयोग से कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर बढ़ जाता है। इसके अतिरिक्त, खनन ...

  4. Global Warming Par Nibandh: जानिए ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध

    Global Warming Par Nibandh 200 शब्दों में निबंध नीचे दिया गया है: ... Vigyan Vardan Ya Abhishap Essay In Hindi: जानिए परीक्षाओं में आने वाले विज्ञान वरदान या अभिशाप पर निबंध

  5. ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध (Essay On Global Warming In Hindi)

    ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध 200-300 शब्दों में (Short Essay on Global Warming in Hindi in 200-300 Words) ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध 400-600 शब्दों में (Essay on Global Warming in 400-600 Words)

  6. जलवायु परिवर्तन पर निबंध (Essay on Climate Change in Hindi)

    जलवायु परिवर्तन पर निबंध (Essay on Climate Change in Hindi) सामान्यतः जलवायु का मतलब किसी क्षेत्र में लंबे समय तक औसत मौसम से होता है। अतः जब किसी ...

  7. ग्लोबल वार्मिंग का क्या प्रभाव पड़ता है जानिए इन निबंधों के द्वारा

    ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध लिखते समय ग्लोबल वार्मिंग और पॉइंटर को ध्यान में रखने के विचार से परिचित होने के बाद, global warming essay in hindi के सैंपल ...

  8. ग्लोबल वार्मिंग क्या है? हम पर इसका क्या असर होता है?

    ग्लोबल वार्मिंग का खतरनाक मौसम, तूफान, लू, सूखे और बाढ़ से क्या लेना-देना है? वैश्विक तापमान में वृद्धि से तूफान, बाढ़, जंगल की आग, सूखा ...

  9. पृथ्वी का तापमान बढ़ाने वाली ग्रीनहाउस गैसों के बारे में पाँच अहम बातें

    किसी ग्रीनहाउस में सूर्य का प्रकाश दाख़िल होता है, और गर्मी वहीं ठहर जाती है. ग्रीनहाउस प्रभाव इसी तरह का परिदृश्य पृथ्वी के स्तर पर भी परिभाषित होता है ...

  10. Hindi Essay on "Global Warming", "ग्लोबल वार्मिंग", for Class 10, Class

    Hindi Essay on "Global Warming", "ग्लोबल वार्मिंग", for Class 10, Class 12 ,B.A Students and Competitive Examinations. Absolute-Study December 10, 2018 Hindi Essays No Comments

  11. ग्लोबल वार्मिंग का बढ़ता खतरा और उपाय

    TAGS. hindi nibandh on global warming, quotes global warming in hindi, global warming hindi meaning, global warming hindi translation, global warming hindi pdf, global warming hindi, hindi poems global warming, quotations global warming hindi, global warming essay in hindi font, health impacts of global warming hindi, hindi ppt on global warming, global warming the world, essay on global ...

  12. ग्लोबल वार्मिंग कारण और उपाय

    ग्लोबल वार्मिंग के बारे में विस्तार से जानें और इसके नियंत्रण के उपायों को समझें। Know about global warming and understand the measures to control it in hindi.

  13. जलवायु परिवर्तन: चुनौतियाँ और समाधान

    इस Editorial में The Hindu, The Indian Express, Business Line आदि में प्रकाशित लेखों का विश्लेषण किया गया है। इस लेख में जलवायु परिवर्तन व उससे उपजी चुनौतियाँ और समाधान से संबंधित ...

  14. ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध- Essay on Global Warming in Hindi

    Global Warming Essay in Hindi 200 words. Global warming का अर्थ यह होता है कि, लगातार तापमान बढ़ना । जब भी इंसानी प्रजा धरती पर कुछ ऐसा परिवर्तन करती है या फिर कोई ऐसा ...

  15. Hindi Essay on "Global Warming ke Khatre", "ग्लोबल वार्मिंग के खतरे

    ग्लोबल वार्मिंग के खतरे . Global Warming ke Khatre Essay No. 1. आज विश्वभर में ग्लोबल वार्मिंग पर बहस चल रही है। पृथ्वी का तापमान लगातार बढ़ रहा है। इससे ग्लेशियर (हिमनद) व ...

  16. Climate Change Essay in 250-500 Words- जलवायु परिवर्तन पर निबंध

    In order to lead a peaceful and contented existence, we must stop global warming. The exploitation of the already-existing natural resources must stop immediately, and reforestation should be practised. In order for the planet to heal, serious problems like climate change and global warming must be addressed. Climate Change Essay in 500 words ...

  17. Essay on Global Warming in Hindi, भूमंडलीय ऊष्मीकरण पर निबंध

    भूमंडलीय ऊष्मीकरण पर निबंध - An Essay on Global Warming in Hindi - Reason, Result and How to Stop Global Warming (Important Topic for All Classes) Essay on Global warming in Hindi - हमारी दुनिया को अभी प्रभावित करने वाले ...

  18. ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध (Global Warming Essay In Hindi)

    ग्लोबल वार्मिंग रोकने के उपाय. ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध 500 शब्दों में (Global Warming Essay In Hindi) जीवाश्म ईंधन. पेड़ों की कटाई. विद्युत उपकरणों का ...

  19. Essay on Global Warming

    Q.1 List the causes of Global Warming. A.1 There are various causes of global warming both natural and manmade. The natural one includes a greenhouse gas, volcanic eruption, methane gas and more. Next up, manmade causes are deforestation, mining, cattle rearing, fossil fuel burning and more.

  20. Essay on Global Warming with Samples (150, 250, 500 Words

    Also Read: Essay on Library: 100, 200 and 250 Words. Essay on Global Warming UPSC. Always hear about global warming everywhere, but do we know what it is? The evil of the worst form, global warming is a phenomenon that can affect life more fatally. Global warming refers to the increase in the earth's temperature as a result of various human ...

  21. Essay On Global Warming

    Essay On Global Warming in 300 Words. Global warming is a phenomenon where the earth's average temperature rises due to increased amounts of greenhouse gases. Greenhouse gases such as carbon dioxide, methane and ozone trap the incoming radiation from the sun. This effect creates a natural "blanket", which prevents the heat from escaping ...

  22. Global Warming Essay in English (Causes and Solutions)

    Global Warming Essay- Read and learn about the Essay on Global Warming in English 100, 200 and 500 words for students to perform well is shared by subject experts on careers360.com. ... Switch to English Hindi. Applications for Admissions are open. Aakash iACST Scholarship Test 2024 Apply. Get up to 90% scholarship on NEET, JEE & Foundation ...

  23. Essay on Global Warming in English (100,150, 200, 250, 300, 500 Words

    Essay on Global Warming in English (100,150, 200, 250, 300, 500 Words) Global warming means the Earth is getting hotter. This happens because of things like pollution from cars and factories. These pollutants are called greenhouse gases, and they make the Earth's air trap more heat from the sun. One major greenhouse gas is carbon dioxide, which ...