Listrovert

Assignment का first page कैसे बनाएं ? एक प्रोफेशनल असाइनमेंट कैसे बनाएं

Tomy Jackson

अगर आप एक स्कूल या कॉलेज के छात्र हैं तो आपको Assignment की importance तो पता होगी ही । ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों में छात्रों से असाइनमेंट बनवाए जाते हैं ताकि उनके knowledge & creativity की जांच हो सके । अगर आप अपने शिक्षक या बॉस को खुश करना चाहते हैं तो आपको एक प्रोफेशनल असाइनमेंट बनाना होगा जिसमें designing & decoration भी महत्वपूर्ण हैं । इसलिए इस पोस्ट में आप जानेंगे कि assignment ka first page kaise banaye ?

न सिर्फ असाइनमेंट का फर्स्ट पेज बल्कि पूरा का पूरा असाइनमेंट आप कैसे डिजाइन कर सकते हैं , के बारे में भी जानकारी इस पोस्ट में दी जाएगी । अगर आप एक professional assignment बनाने के साथ ही उसे डिजाइन करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी चाहते हैं तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें ।

इस पोस्ट में आपको प्रोफेशनल असाइनमेंट बनाने और असाइनमेंट का फर्स्ट पेज बनाने के लिए Types , templates , video tutorials , decoration ideas , examples दिए जायेंगे ताकि आपकी मदद हो सके । साथ ही पोस्ट के अंत में FAQs को भी शामिल किया गया है ताकि आपके सभी प्रश्नों का उत्तर दिया जा सके ।

एक Assignment क्या होता है ?

Assignment एक शिक्षक द्वारा अपने विद्यार्थी को दिया गया एक ऐसा school / college work है जिसे छात्र को स्कूल के बाहर करना होता है । शिक्षक छात्रों के पाठ्यक्रम से ही जुड़ा कोई ऐसा कार्य देते हैं जिसमें research , creativity और responsibility की जरूरत होती है जिससे छात्र में ये सभी चीजें विकसित हो सकें ।

असाइनमेंट बनवाने के अन्य फायदों में शामिल है :

  • छात्र research पर ज्यादा ध्यान देता है जो आज के समय की मांग भी है ।
  • परीक्षा और अन्य महत्वपूर्ण टेस्ट की तैयारी हो जाती है ।
  • असाइनमेंट बनाते हुए छात्रों को कई समस्याएं आती हैं जिनसे उन्हें खुद जूझना होता है , इससे problem solving skill का विकास होता है ।
  • इससे छात्रों का mental exercise भी होता है और critical thinking skill का भी विकास होता है ।

Types of assignment

Assignment अलग अलग प्रकार का होता है जिन्हें आप नीचे पढ़कर जान सकते हैं । इन सभी प्रकारों के बारे में विस्तार से जानकर ही आप सही ढंग से प्रोफेशनल असाइनमेंट तैयार कर सकते हैं :

1. Praparatory Assignment : ये असाइनमेंट विद्यार्थियों को अगले दिन किए जाने वाले कार्य के लिए तैयार करने के लिए है ।

2. Study Assignment : इस तरह के असाइनमेंट में छात्रों को अलग अलग कार्य करने के लिए दिए जाते हैं जैसे समस्या समाधान असाइनमेंट, चार्ट, ग्राफ़, टेबल आदि । इन सभी चीजों पर बच्चे असाइनमेंट तैयार करते हैं ।

3. Revisional Assignment : इस तरह के असाइनमेंट तब दिए जाते हैं जब :

  • जो सीखा गया उस पर अभ्यास प्रदान करना
  • किसी विषय या इकाई अध्ययन से संबंधित जानकारी के retention और reproduction की जाँच करना
  • पढ़ाए गए विषय के विचारों की समझ की जाँच करना

4. Remedial Assignment : यह असाइनमेंट का एक प्रकार है जिसमें ऊपर दिए गए सभी असाइनमेंट के ऊपर छात्रों से लिए गए प्रतिक्रिया को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है । इन असाइनमेंट का उद्देश्य कमजोर बिंदुओं को दूर करना और गलतफहमियों को दूर करना है ।

एक Professional Assignment कैसे बनाएं ?

अगर आप एक professional assignment बनाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर ऐसा कर सकते हैं :

1. Guidelines को कभी नजरंदाज न करें

अगर आप एक प्रोफेशनल असाइनमेंट बनाना चाहते हैं जिसे देखकर आपके शिक्षक आपको पूरे नंबर दे दें तो आपको उनके या school / university द्वारा दिए guidelines को कभी नजरंदाज नहीं करना चाहिए । हमेशा अपने शिक्षक या प्रोफेसर द्वारा बताए tips , dos & don’ts , ideas को ध्यान से सुनें और उनका पालन भी करें ।

इस तरह से आप सही ढंग से एक बढ़िया असाइनमेंट बना पाएंगे जिससे आपके टीचर्स भी खुश होंगे । अगर आप उनके द्वारा बताई गई बातों को नहीं मानते हैं तो आपको आपके शिक्षक के गुस्से की याद दिलाने की जरूरत मुझे नहीं । 😀

2. Quantity पर नहीं quality पर ध्यान दें

एक professional assignment बनाने के लिए यह जरूरी है कि आप quantity पर नहीं बल्कि quality पर ध्यान दें । अगर आपने लिख लिखकर 100 – 200 pages को भर दिया है तो आपके टीचर को यह लगेगा कि यह अधिक नंबर पाने की एक कोशिश मात्र है । इसलिए आप कम ही लिखें परंतु बेहतरीन लिखें । आप to the point जानकारी ही लिखें और फालतू का पेज भरने से बचें ।

आपने अपने कॉलेज / स्कूल में यह ध्यान दिया होगा कि कम पेजेस लिखने वालों को भी बेहतरीन अंक दिए जाते हैं । इसका मुख्य कारण ही यही है कि वे जरूरत की जानकारी ही लिखते हैं और पेज भरने पर नहीं बल्कि quality information प्रोवाइड करने पर ध्यान देते हैं ।

3. असाइनमेंट simple & presentable बनाएं

मैं अपने व्यक्तिगत अनुभव से आपको बस यही कहना चाहूंगा कि overdecoration से बचें । ज्यादा फूल , फल और मेकअप के चक्कर में आप अपने प्रेजेंटेशन को बेकार बना देते हैं । ध्यान रखें कि आपको decoration पर कम और quality content पर ज्यादा ध्यान देना है । आपको creativity का पता आपके सजावट से नहीं बल्कि कंटेंट को प्रेजेंट करने के तरीके से पता चलता है ।

अगर आप प्रेजेंटेशन में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके professional decoration और high quality content पर ध्यान देना होगा । नीचे templates & examples में मैंने प्रोफेशनल असाइनमेंट डेकोरेशन के कुछ उदाहरण को जोड़ा है जिसे आप आगे देखेंगे ।

4. Font , colour , size का विशेष ध्यान रखें

यह बेहद जरूरी है कि आप एक professional assignment बनाने के लिए सही font , size & colour का ध्यान रखें । अपने fonts को हमेशा simple & presentable रखें । इसके साथ ही , 2 से 3 colours का इस्तेमाल ही असाइनमेंट बनाने के लिए करें । आप जिन भी रंगों का इस्तेमाल करें वे ज्यादा गाढ़ा न हों और न ही ऐसा कि पढ़ने में समस्या हो ।

साथ ही , size का भी विशेष ध्यान रखें । अगर आप paper file की मदद से असाइनमेंट तैयार कर रहे हैं तो सभी पेजेस एक ही साइज के हों और fonts भी एक ही आकार के हों । इसके अलावा , अगर आप laptop या desktop की मदद से असाइनमेंट तैयार कर रहे हैं तब भी font के आकर का विशेष ध्यान रखें ।

5. सही क्रम में चीजें व्यवस्थित रखें

अगर आप दिए गए असाइनमेंट को बिना क्रम में लिखते हैं तो आपको बिल्कुल भी अच्छे अंक प्राप्त नहीं होंगे । उदहारण के तौर पर आप इस Assignment ka first page kaise banaye पोस्ट को देख सकते हैं । इसमें मैंने सभी जानकारी को व्यवस्थित तौर पर क्रम में लिखा है । आप नीचे दिए order को फॉलो कर सकते हैं :

  • Introduction
  • Method / procedure
  • Result / Discussion

6. उचित जगहों पर graphs , images , maps इत्यादि जोड़ें

जब जरूरी हो तो graphs , images , maps इत्यादि असाइनमेंट से जुड़ी चीजें जरूर जोड़ें । इससे जब आप अपने असाइनमेंट को कक्षा के सामने प्रेजेंट करेंगे तो आपको दिक्कत नहीं आएगी । इन सभी चीजों को जोड़ने की वजह से टॉपिक को समझना और समझाना दोनों आसान हो जाता है ।

एक professional assignment में ये सभी चीजें होनी जरूरी भी हैं । हालांकि , जाहिर सी बात है कि आप इन कंटेंट को गूगल से ही डाउनलोड करेंगे तो इनका एक reference page भी जरूर बनाएं । Reference page की ज्यादा जरूरत तब होती है जब आप digitally assignments create कर रहे हों ।

Assignment ka first page kaise banaye ?

कहते हैं न कि ‘ first impression is the last impression ‘ इसलिए आपको अपने assignment का first page ऐसा बनाना चाहिए जो impressive हो । आप इसे simple yet attractive रखें ताकि आपको अच्छे अंक प्राप्त हो सकें । असाइनमेंट का फर्स्ट पेज बनाने के लिए आपको इस फॉर्मेट पर ध्यान देना चाहिए :

  • Name of College with Logo
  • Academic Year
  • Name of Department
  • Assignment Name
  • Submission Date
  • Submitted By: (Your Name)
  • Submitted To: (Professor Name)

अगर आप Laptop या computer की मदद से असाइनमेंट बना रहे हैं तो इसका first page ऊपर दिए वीडियो जैसा बना सकते हैं । ठीक इसी फॉर्मेट में आप पेन और पेपर पर भी assignment first page design कर सकते हैं । आप पेन , स्केच पेन , कलर पेंट इत्यादि की मदद से असाइनमेंट का पहला पेज डिजाइन कर सकते हैं । डिजाइन का टेम्पलेट आप नीचे भी देख सकते हैं ।

Assignment Templates

आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके ढेरों असाइनमेंट टेम्पलेट देख सकते हैं जिसकी मदद से assignment ka first page design कर सकते हैं । ये असाइनमेंट हमारी साइट्स पर stored नहीं हैं , इन्हें आप Digiandme.com साइट से देख और इनका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं ।

नीचे दिए लिंक पर उपलब्ध सभी templates को ms office की मदद से डिजाइन किया गया है । आप भी microsoft office की मदद से ऐसा टेम्पलेट डिजाइन कर सकते हैं जिसके लिए ऊपर वीडियो दे दिया गया है ।

Free templates on Digiandme

Assignment Examples

नीचे मैंने 2 असाइनमेंट के उदाहरणों को जोड़ा है जिसमें से एक के बारे में संक्षेप से चर्चा भी किया है कि आप कैसे इसे बना सकते हैं । इससे आपको idea हो जायेगा कि असाइनमेंट के प्रश्न कैसे होते हैं और इसे आप कैसे बना सकते हैं :

Assignment 1 solution

उदाहरण के तौर पर अगर हम assignment 1 solution की बात करें तो इसका आप assignment बनाने के लिए निम्नलिखित चीजें जोड़ सकते हैं :

  • Assignment का first page
  • भारतीय स्वतंत्रता में लेखकों के योगदान के बारे में संक्षेप में
  • आपके प्रोजेक्ट के बारे में
  • भारतीय स्वतंत्रता में योगदान देने वाले सभी लेखकों या कवियों के बारे में विस्तार से
  • भारतीय स्वतंत्रता में कलम का योगदान को संक्षेप में लिखें

आपने इस पोस्ट में विस्तार से जाना कि assignment ka first page kaise banaye और इसके साथ ही प्रोफेशनल असाइनमेंट कैसे बनाएं , असाइनमेंट क्या होता है , इसके फायदे क्या है , उदाहरण , टेम्पलेट और फॉर्मेट भी आपने देखा ।

  • Case Study क्या होता है और कैसे करें
  • Mock Test क्या है और कैसे क्रिएट करें
  • Education loan क्या है और कैसे मिलता है
  • Best पैसा कमाने के लिए ऐप्स

अगर फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट करके पूछें और अगर पोस्ट से आपकी मदद हुई हो तो शेयर जरूर करें ।

' src=

I have always had a passion for writing and hence I ventured into blogging. In addition to writing, I enjoy reading and watching movies. I am inactive on social media so if you like the content then share it as much as possible .

Related Posts

How to download avengers endgame in hindi in jio phone, vi sim का data कैसे चेक करें 5 ways to check vi data balance, how to write hindi text on image – फोटो पर कैसे लिखें .

' src=

WEST BENGAL STATE UNIVERSITY

Gobordanga Hindu College

Name-Bijoy kumar Majumdar Roll-1211118 No-23193 Reg.No.-1182111102338 Subject – Environment Studies Semester-1st

' src=

Leave A Reply Cancel Reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

IGNOU Assignment Front Page

IGNOU Assignment Front Page In Pdf, and Docx – Get a Step By Step Guide to Fill Up in Hindi & English

Are you here for IGNOU Assignment front page? Many students don’t know how to create a cover page for submitting assignments in IGNOU. So, here we will share the front page in different formats like pdf, doc, handwritten, MS Word (Docx), and image for various degree programs such as MA, Mcom, BA, B.Ed, BCA, MCA, MBA, and MPS. If you have any confusion while filling the page then we will also guide you to fill it and provide prefilled samples in Hindi & English for your help.

The front page designs include colorful copies, black, and white. We have also provided the required details for the home assignment pdf title page and it will be editable so you can make changes at any time and any place. Get the full details below.

IGNOU Assignment Front Page For Different Degree Programs

There are a lot of students who struggle to find their relevant cover page for submitting an assignment. Some are studying arts, business, commerce, political science, and some are studying computers, education, etc. So, they need title pages according to their courses. We have collected assignment front pages for all degree programs here in both English and Hindi. You can get it below:

Don’t Miss:

  • What is the Passing Marks in IGNOU of All Courses?

IGNOU Assignment Front Page in Pdf & Other Formats

We have given the assignment front in all the possible formats that students are searching for. It is because some want the page can be editable so they can make changes to it if required. Get your title page file below:

Steps to Fill Up IGNOU Assignment Front Page

There are some easy steps you should know for filling the assignment cover page. Keep in mind that always provide the right details, follow the guidelines below:

  • First read the page carefully and check all the asked information available.
  • Enter your study center code, and programme number.
  • Write enrollment number of nine digits and your complete name.
  • Similarly, enter you course code & assignment code.
  • Now write session, full address, telephone number, email, and date.
  • At last don’t forget to do your signatures.

We think you can easily fill the title page and must attach a colorful page.

Can We Submit IGNOU Assignment in Computer Printed Form or Handwritten is Compulsory?

According to the university’s directions, students are not allowed to submit an assignment typed using a computer or computer printed. It is obligatory to submit a handwritten assignment. The assignment should be plagiarism free which means you cannot copy others.

Which Color Pen Student Should Use to Fill IGNOU Assignment Front Page – Black or Blue?

Both color pens are allowed but it is recommended to use a blue pen. This will make your assignment neat and catchy.

What if You Don’t Attach Assignment Cover Page?

If you forget to attach the title page then you have to re-submit the assignment otherwise it will be rejected. The cover page is the important part of an assignment so never miss it.

How to Create IGNOU Assignment Front Page Yourself?

First of all, you should aware of the details that are required for the IGNOU title page. The cover page contains the following details:

  • Study Center Code
  • Enrollment No. (9 Digits)
  • Course Code/Course Title
  • Assignment Code
  • Telephone/Mobile No.
  • Date of Submission

So, these are the essential details of an IGNOU front page. Now, you have to open MS word and provide all the above mentioned information here with proper formatting. Take the IGNOU logo and put it at the top of the page. You can save it in both Docx and pdf form. You can see the samples for help that we have provided here. Hurray! Your front page is ready. The front page will look like this.

IGNOU Assignment Front Page Sample

How Can Students Submit Assignments After Completion – What is the Method?

When you have done writing your assignment and want to submit it before the last date. First, recheck that all the details including the student profile and your given answers are OK. Now visit the university and reach the student corner. Provide your assignments to the staff that is sitting there. You will get a receipt, fill it carefully and keep it before the declaration of results. The receipt will help you in case if your assignment status is not updated on the IGNOU website. You can also contact the IGNOU staff for more guidance before visiting. We have shared their contact details below.

Address: 93, Maidan Garhi Rd, Maidan Garhi, New Delhi, Delhi 110068, India

Phone: +91 11 2957 2218

IGNOU Open Hours:

What Type Of Paper You Can Use For IGNOU Assignment – Lined or Blank Paper?

It is mandatory to use lined papers as per the given guidelines of Indira Gandhi National Open University (IGNOU) for your assignments. The size of the paper should be A4 with good quality.

Are there Any Instructions that Students Should Keep in Mind while writing IGNOU Assignment?

Yes, there are important instructions that you have to follow, it will give huge benefit to you. Read them below:

  • Always use A4 size lined paper.
  • Avoid to write on both sides of assignment paper, just write on one side.
  • In case, if you are submitting more than one assignment then must use separate files. It will show your professional behavior.
  • Provide all your student details correctly without any mistake and submit before the last date will pass. That’s All

Should Students Use One File or Separate Files To Submit IGNOU Assignment?

It will be better if you submit assignments in separate files because if you submit assignments just in one file it will confuse the checker and have a bad impression for you. Be professional, and use separate files to score high marks.

What Should Students do for Scoring High Marks in IGNOU Assignment?

Students should prepare assignments in a perfect way that will look like a beautiful presentation. Make sure you have to fill up all the right details on the title page like your name, roll no, center, etc. It will be a good impression on checkers. Try to give a point-to-point answer and never build a story to explain your question. If you give an exact answer to the questions and do not write long paragraphs for filling more and more pages, then we are sure you will get an A+ grade.

Final Words

We hope that this article helped you to provide all information about IGNOU assignments. It is important to know that this assignment contains marks of 30% weightage so you can never skip it. Those assignments provide a deeper understanding that will help to prepare for your final exam and scoring good marks. We wish you the best in your studies!

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

StatAnalytica

5 Steps Guide On How To Write Assignment First Page

How To Write Assignment First Page

The assignment’s first page acts like a welcoming handshake—it’s the initial impression that sets the stage for your work. It grabs attention, providing essential details about what follows. A well-crafted first page isn’t just about rules; it’s your chance to engage your reader and show your commitment to delivering quality work. 

It isn’t just about looks—it’s the mood setter. It cues readers about what to expect, conveying the vibe and seriousness of your work. It’s like the opening scene of a movie, shaping expectations and guiding your audience through the journey ahead.

So today we are going to see the answer to a very common question i.e. how to write assignment first page. It will serve as a complete guide book for you. 

Importance Of A Good Assignment

Table of Contents

Assignment’s are the basis of your grades and not only grades it represents your character and thinking. It plays an important role in a student’s life and following are some points which will make it more to you.

  • Academic Success: A well-crafted assignment demonstrates understanding and mastery of the subject matter, contributing to academic achievements.
  • Demonstration of Knowledge: It showcases your grasp of concepts, theories, and application of learned materials.
  • Preparation for Real-world Skills: It cultivates skills like time management, organisation, and research, which are valuable in professional settings.
  • Feedback and Improvement: Feedback received on assignments helps identify areas for improvement, aiding in continuous learning and growth.
  • Building a Portfolio: High-quality assignments can serve as a portfolio demonstrating expertise and skills for future opportunities.

After this the importance of a well-executed assignment cannot be overstated. In recognizing the crucial role of a well-executed assignment, we understand the challenges students face in meeting these academic standards.

 That’s why our assignment help service is here as a guiding hand, supporting students in crafting exceptional assignments that not only meet requirements but also exceed expectations. 

5 Steps: How To Write Assignment First Page

For helping you in order to make an effective first page for assignment and creating a good impression we have summarised all the essentials in 5 steps and they are as:

How to write assignment’s first page

Step 1: Grasping Specific Formatting Requirements For Assignment First Page

 It is always required to understand the specific formatting requirements, such as font size, spacing, and placement of details, to create a professional and polished cover page. Different universities and departments may have varying formatting guidelines, so it’s crucial to check the assignment description and rubric for specific instructions.

Step 2: Guidelines On Font Spacing And Margins

Follow these standards ensures a clean and professional appearance for your assignment’s first page:

Font Style and Size:

  • Use a readable font style like Times New Roman, Arial, or Calibri.
  • Typical font size is 12 points for the main text.
  • For headings and subheadings, consider slightly larger sizes (14-16 points) for differentiation.
  • Double-space the entire text, including the title, subtitles, and body paragraphs.
  • Ensure consistency in spacing—don’t mix double-spacing with single-spacing within the document.
  • Set margins on one-inch margins on each side of the page (top, bottom, left, and right).
  • Check if your instructor or institution specifies different margin requirements.

Step 3: Structuring The First Page

Structuring the First Page is crucial in laying the groundwork for a well-presented assignment. Proper placement of elements like Title and Subtitle sets the tone, guiding readers into your work. Author Information and Affiliation lend credibility, while Date and Course Details establish context, forming the backbone of your assignment’s initial impression. Mastering these placements ensures a professional and organised first page. Here are some key points to consider:

  • Title and Subtitle Placement: The Title and Subtitle are the front door of your assignment; they should be clear and inviting. Place the main title at the center, standing out boldly, while the subtitle, if used, can follow underneath to offer a sneak peek into your assignment’s focus. Keep them concise yet informative, giving readers a glimpse of what’s to come.
  • Author Information and Affiliation: Author Information and Affiliation is like introducing yourself before a conversation. It goes at the bottom of the title page, including your name and any relevant details like your university or course. It adds credibility to your work, helping readers understand your perspective and expertise in the subject.
  • Date and Course Details : The Date and Course Details are the assignment’s GPS they show where and when it belongs. Placed below the author’s info, they provide context, indicating when the assignment was crafted and for which course. It helps organise your work and ensures clarity for anyone reading it, making sure they know its relevance and timeline.

Step 4:Crafting A Compelling Title For Assignment First Page 

Crafting an appealing Title requires a perfect mix of creativity and clarity, essential for catching readers’ attention while staying true to the assignment’s essence. Here are some tips to achieve this balance:

  • Be Specific yet Engaging: Craft a title that hints at the assignment’s focus without giving away everything, sparking curiosity.
  • Use Powerful Language: Incorporate strong, descriptive words that evoke interest and relevance to the assignment’s content.
  • Consider the Tone: Match the title’s tone to the assignment’s nature, whether it’s formal, informative, or creative.
  • Avoid Ambiguity: Ensure the title accurately represents the assignment’s core concepts while avoiding vagueness or confusion.
  • Get Feedback: Test the title’s impact by seeking opinions from peers or colleagues to gauge its effectiveness in grabbing attention while maintaining clarity.

Step 5: Subtitle Or Abstract

The Subtitle or Abstract serves as a supporting actor, providing additional context to the main title and offering a concise summary of your assignment. Its inclusion is vital for:

  • Enhanced Clarity: The subtitle elucidates the main title, providing a brief overview of the assignment’s scope or focus.
  • Informative Preview: It offers readers a glimpse into the assignment’s content, helping them understand what to expect.
  • Summary of Main Points: Briefly outline the central themes or objectives of the assignment.
  • Relevance: Explain the assignment’s significance or relevance to the subject matter.
  • Scope: Highlight the boundaries or limitations of the assignment’s coverage.
  • Engagement: Aim for a captivating summary that entices readers to delve deeper into the assignment.

Dos And Don’ts For The First Page

A professional and powerful beginning to your work is ensured by following the Dos and Don’ts for the First Page. Here are some of them:

  • Follow Guidelines: Adhere strictly to formatting and style guidelines provided by your institution or instructor.
  • Ensure Accuracy: Double-check all details such as names, dates, and course information for accuracy.
  • Maintain Professionalism: Use a formal tone, proper language, and avoid casual or colloquial expressions .

Don’ts:

  • Avoid Overcrowding : Refrain from cluttering the page with excessive information or decorative elements.
  • Skipping Proofreading: Never submit without proofreading; errors can diminish the assignment’s credibility.
  • Steer Clear of Plagiarism: Always cite sources properly to avoid plagiarism issues.

Best Practices:

  • Consistency is Key: Ensure uniformity in font, spacing, and margins throughout the first page.
  • Prioritise Clarity: Keep content concise, clear, and relevant, avoiding unnecessary information.
  • Seek Feedback: Consider seeking feedback from peers or mentors to refine the first page for maximum impact.

In crafting an assignment first page, following these five essential steps of formatting, title creation, abstract drafting, structuring, and adhering to dos and don’ts can make a significant difference. By understanding the importance of formatting guidelines (for How To Write Assignment First Page), creating an engaging title and informative abstract, structuring the page effectively, and avoiding common pitfalls, anyone can set the stage for a compelling and professional assignment. Remember, the first page acts as a gateway, making a lasting impression on your readers. Paying attention to these steps ensures clarity, professionalism, and an inviting introduction to your work, ultimately ensuring the way to a successful academic journey.

Related Posts

How To Get Higher Grades

7+ Tips On How To Get Higher Grades In Exams In 2023

how-to-write-a-research-paper

How to Write a Research Paper- A guide From Professionals

TechnicalGanu

Internet Ki Puri Jankari Hindi Me

School Project Front Page Design कैसे करे – Ms Word Assignment

लेखक: गणेश हिवरकर श्रेणी: टेक्नोलॉजी

School Assignment Project Front Page Design in Microsoft Word :-   दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम लोग Ms Word मे Front Page Design कैसे करेंगे इस टॉपिक पर बात करने वाले है। आज मै आपको Front Page Design के बारे मे एक एक Step के बारे मे अच्छे से जानकारी देने जा रहा हु। तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

इस आर्टिकल में हम लोग Project F ront Page Design, A ssignment Front Page Design, F ront Page Design For Project And A ssignment , F ront Page Design For School Project, S chool Project Front Page Design Sample, F ront Page Border Design, Border Design For Project इन सब के बारे में जानकारी लेने वाले है।

front page design

आप इसे जरुर पढ़े :-     Instagram Bio For Boys

आप इसे जरुर पढ़े :-    Instagram Bio For Girls 

MS Word में Front Page Design कैसे करे?

Microsoft Word एक Application Software है जो की हमें Resume, Document और Letter बनाने की Facility Provide करता है । यहापर हम लोग School Assignment Project भी बना सकते है । इसी के साथ यहापर हम लोग उस Project के लिए Front Page Design भी कर सकते है ।

लेकिन बहुतसे ऐसे लोग है जिन्हें Ms Word पर Front Page Design करना नहीं आता है । अगर आप भी इन्ही में से एक है तो आज के बाद आपको कभी भी इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योकि आज मै आपको इस आर्टिकल में Front Page Design के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाला हु।

आप इसे जरुर पढ़े  :-  ब्लॉग क्या है और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए

आप इसे जरुर पढ़े :-   eBook क्या है और eBook बनाकर पैसे कैसे कमाए?

School Project Front Page Design कैसे करे

तो दोस्तों मै निचे आपको एक Front Page Design करके दे रहा हु । जिसके बारे में मै आपको Step By Step जानकारी दूंगा। अगर आप मेरे द्वारा बताये गए सभी स्टेप को अच्छे से फॉलो करते है तो आप भी बहुत आसानी से अपना Front Page Design कर सकेंगे।

Step 1) सबसे पहले आपको Ms Word को open करके New page मे से Blank Page को सेलेक्ट करना है।

project front page design

Step 2) अब आपको पेज के लिए एक Border देना है। इसके लिए आपको Page Layout पर क्लिक करना है और Page Border को सेलेक्ट करना है। अब आपके सामने बहुत से बॉर्डर आएंगे तो आप उसमे से किसी अच्छे से बॉर्डर को सेलेक्ट कीजिये।

page border design

आप इसे जरुर पढ़े  :-   Learning Skills क्या है और इसे कैसे Improve करें

आप इसे जरुर पढ़े  :- 10+ Best Part Time Jobs From Home

Step 3 ) अब यहापर आपको अपने कॉलेज का नाम देना है। इसके लिए आपको सबसे पहले Insert पर क्लिक करना है और Word Art मे से किसी एक आर्ट को सेलेक्ट करना है। अब यहापर मै एक कॉलेज का नाम दे रहा हु। जैसे की मैंने यहापर Indira Mahavidhyalay Kalamb ये टाइप किया है।

School Project Front Page Design कैसे करे - Ms Word Assignment

Step 4) इसके बाद Text Wrapping पर क्लिक करके Behind Text को सेलेक्ट कीजिये। आपको text के कार्नर पर कुछ पॉइंट दिखेंगे उस पॉइंट को आप ऊपर निचे कर सकते है। जिससे आपका जो कॉलेज नाम है वो राउंड में आएगा।

border design

Step 5)  अब हम इसका कलर Change करेंगे, तो इसके लिए आपको Format Tab में जाकर Shape Fill पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Shape Outline में क्लिक करके No Outline पर क्लिक करके Outline को Remove कर देना है।

School Project Front Page Design कैसे करे - Ms Word Assignment

आप इसे जरुर पढ़े  :-   Facebook से पैसे कैसे कमाए 

आप इसे जरुर पढ़े  :-   Instagram से पैसे कैसे कमाए?

Step 6) अब यहापर मै एक Logo Add करूँगा। इसके लिए हमें Insert Tab में जाना है और Clip Art पर क्लिक करना है। अब आपके सामने Right Side में एक Clip Art का बॉक्स शो होगा। अब आपको सर्च बार में जो आपको इमेज चाहिए उसका नाम सर्च करना है। जैसे की यहापर मै Computer Type करके Go पर क्लिक करता हु।

assignment front page design

Step 7) अब आपके सामने कंप्यूटर से रिलेटेड बहुतसे फोटो आयेंगे। तो आपको इसमें से किसी भी एक फोटो पर क्लिक करना है। फोटो पर क्लिक करने के बाद वो फोटो आपके पेज में ऐड हो जायेगा। फिर आपको Format Tab में जाना है और Text Wrapping आप्शन में जाकर Tight पर क्लिक करना है। अब आप अपने फोटो को अपने इच्छा नुसार कही पर भी इसे सेट कर सकते है।

how to design a front page of project

Step 8) फिर आपको निचे माउस पॉइंट को सेट करके Alignment को Center कर लेना है। अब यहापर आपको अच्छासा फॉण्ट स्टाइल लेके साइज़ को भी इनक्रीस करना है। अब आपको यहापर Name और बाकि डिटेल्स को Add करना है। जैसे की –

  • Registration No.

आप इसे जरुर पढ़े  :-   Online Data Entry Jobs Work From Home

front page design for school project

Step 9) अब हमें यहापर इसका Background Color Change करना है। तो इसके लिए आपको जाना है Page Layout Tab में और Page Color पर क्लिक करना है। यहापर आपको बहुतसे कलर देखने को मिल जायेंगे आप इसमें से कोई भी कलर सेलेक्ट कर सकते है। लेकिन मै यहापर 2 कलर का बैकग्राउंड Effect देने वाला हु तो मै यहापर Fill Effect Select करूँगा।

school project front page design sample

आप इसे जरुर पढ़े  :-   Online Article Writing से पैसे कैसे कमाये 

अब आपके सामने एक Page ओपन होगा जिसमे आपको Gradent आप्शन में जाना है। Gradent आप्शन में आपको Two Colors को सेलेक्ट करना है। तो इसमें आपको 2 कलर सेलेक्ट करने का आप्शन आएगा। तो आपको अपने हिसाब से यहाँपर कलर्स को सेलेक्ट करना है। फिर निचे आप कोई भी एक variants को सेलेक्ट कर सकते है और उसके बाद Ok पर जा के क्लिक करना है।

school project front page design

तो दोस्तों इस तरीके से आप आसान से स्टेप को फॉलो करके अपने School Assignment या Project के लिए। एक अच्छा सा Front Page Design कर सकते है।

आप इसे जरुर पढ़े :-   Instagram से पैसे कैसे कमाए?

आप इसे जरुर पढ़े :-   Battleground Mobile India से पैसे कैसे कमाए

आखिर में :-

आशा करता हु की आपको आज की हमारी यह पोस्ट School Project Front Page Design कैसे करे – Ms Word Assignment  जरुर पसंद आई होगी। अगर आपका इससे रिलेटेड कोई भी सवाल है तो मुझे जरुर बताये और ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े रहिये।

आपको ये पढना चाहिए

Train dekhne wala app – ट्रेन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करें, अपने खुद के whatsapp sticker कैसे बनाये best tricks, बिना mobile नंबर या otp के aadhar card download कैसे करे, लेखक: गणेश हिवरकर.

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हु। इस ब्लॉग पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हु।

Reader Interactions

अपनी प्रतिक्रिया दें। cancel reply.

टिप्पणि पोस्ट करने के लिए नाम और ईमेल सहेजें

थोडा ब्लॉग के बारे में

यहाँ पर आपको हर रोज नई-नई जानकारी वाले आर्टिकल हिंदी भाषा में पढने को मिलेंगे।

हमारी कोशिश भी यही है कि हम अपने पाठकों को हर रोज कुछ नया सिखा सकें।

ब्लॉग को सब्सक्राइब करे

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!

हमें फॉलो करे

असाइनमेंट कैसे लिखे? | असाइनमेंट लिखने का तरीका | Assignment likhne ka tarika

|| असाइनमेंट कैसे लिखे? | असाइनमेंट लिखने का तरीका | Assignment likhne ka tarika | असाइनमेंट लिखने के नियम (Assignment rules for students in Hindi | Assignment matlab kya hota hai ||

Assignment likhne ka tarika:- विद्यार्थी जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है असाइनमेंट और यह हर विद्यार्थी को करना ही होता है। अब यह जो असाइनमेंट होता है वह उसे अपनी कक्षा में बैठकर नहीं करना होता है बल्कि उसे अपने घर बैठकर इसे पूरा करना होता है। यह किसी भी अध्यापक के द्वारा अपने विद्यार्थी को घर पर दिया गया अध्ययन कार्य होता है। इसके लिए छात्र को उस विषय पर अच्छे से रिसर्च करनी होती है और उसके बाद ही उसे लिखना होता (Assignment kaise likhe) है।

अब जिन छात्रों ने पहले असाइनमेंट पर काम नहीं किया है या उन्हें इसके बारे में इतनी जानकारी नहीं है तो अवश्य ही वह खुद को मिले इस काम को देखकर घबरा गए होंगे और उन्हें समझ नहीं आ रहा होगा कि आखिरकार किया जाये तो क्या किया जाए। ऐसे में आज के इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ असाइनमेंट के विषय के ऊपर ही बात करने वाले (How to write assignment in Hindi) हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि असाइनमेंट को कैसे लिखा जा सकता है या असाइनमेंट लिखने का क्या तरीका है, वह सब आप इस लेख के माध्यम से जानेंगे।

असाइनमेंट क्या होता है? (Assignment kya hota hai in Hindi)

असाइनमेंट लिखने के तरीके को जानने से पहले यह जान लेना जरुरी है कि आखिरकार यह असाइनमेंट होता क्या है और यह किस विषय पर दिया जा सकता है। तो यहाँ हम आपको एक बात पहले ही बता दें कि यह एक तरह से लेख ही होता है लेकिन विस्तृत रूप में और पूरी रिसर्च के साथ लिखा गया। आपने लेख पहले भी स्कूल या कॉलेज की परीक्षा में लिखे होंगे और यह आपने अपने दिमाग के अनुसार बड़ा करके लिख दिए होंगे जबकि असाइनमेंट के साथ ऐसा नहीं हो सकता है। इसके लिए आपको उस विषय के बारे में पूरी तरह से रिसर्च करनी होगी और फिर ही उसे लिखना (Assignment matlab kya hota hai) होगा।

असाइनमेंट कैसे लिखे असाइनमेंट लिखने का तरीका Assignment likhne ka tarika

तो यह असाइनमेंट किसी भी विषय पर दिया जा सकता है लेकिन वह आपके द्वारा पढ़े जा रहे विषय से ही संबंधित होगा ताकि आपको उसका लाभ मिल सके। यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि अब यदि आपको विज्ञान के अध्यापक ने किसी विषय पर असाइनमेंट दिया है तो वह आपको सामाजिक विज्ञान के विषय पर लिखने को असाइनमेंट नहीं दे सकता है। अब विज्ञान से जुड़े विषय पर जो असाइनमेंट मिल सकता है वह यह है कि सूर्य के नौ ग्रहों के बारे में जानकारी दीजिये या ब्लैक होल क्या होता है या फिर चुम्बकीय किरणों के बारे में जानकारी या कुछ (Assignment kya hai) और।

इस तरह यह असाइनमेंट किसी भी विषय पर हो सकता है लेकिन आप जिस भी कक्षा में पढ़ रहे हैं या जिस भी कॉलेज में जिस भी विषय पर स्टडी कर रहे हैं, आपको उसी विषय से संबंधित किसी विषय पर ही असाइनमेंट करने को दिया जाएगा। अब यह तो आपके अध्यापक पर निर्भर कार्य है कि वह किस छात्र को किस विषय पर असाइनमेंट करने को देता है।

  • बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे? | Bank account transfer application in Hindi

असाइनमेंट क्यों दिया जाता है?

अब आपको यह भी जानना होगा कि आखिरकार इस असाइनमेंट को देने का क्या औचित्य होता है या इसे देने से क्या कुछ हो जाता है। तो यहाँ हम आपको बता दें कि विद्यार्थी जीवन में आपसे जो भी कार्य करवाया जाता है या आपको जो भी करने को कहा जाता है, उनमे से हरेक चीज़ का अपना अलग महत्व होता है और वैसा ही कुछ इस असाइनमेंट के साथ है।

अब आप जो भी पढ़ने जाते हैं, उस पर अध्यापक आपको ज्ञान देता है और वही आपको उस विषय से संबंधित हरेक चीज़ को समझाता है जबकि असाइनमेंट के साथ ऐसा नहीं होता है। इस असाइनमेंट के जरिये अध्यापक आपको आपकी स्टडी से संबंधित एक विषय पकड़ा देता है और अब आपको अपनी समझ के अनुसार ही उस विषय पर रिसर्च करनी होती है और उस पर एक रिपोर्ट तैयार कर अपने अध्यापक को देनी होती है जिसका वह मूल्याङ्कन करता है।

एक तरह से आपकी जानकारी को बढ़ाने और विषयों पर रिसर्च कर उस पर अपनी जांच रिपोर्ट लिखने की क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से ही आपको यह असाइनमेंट दिया जाता है। आइये अब हम बात करते हैं असाइनमेंट को अच्छी तरह से लिखने के तरीकों के बारे में।

  • बिजली मीटर बदलवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे? बिजली मीटर खराब होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें

असाइनमेंट बनाने के लिए क्या चाहिए? (Assignment bnane ke liye kya kya chahiye)

अब जब आपको असाइनमेंट मिल चुका है तो उसे बनाने के लिए आपको क्या कुछ चाहिए होगा, यह भी एक महत्वपूर्ण विषय होता है। तो इसके लिए कुछ चीज़ों को आपको बाजार से जाकर लेना होगा क्योंकि उसके बिना असाइनमेंट नहीं बन सकता है। उदाहरण के तौर पर यदि आप सोच रहे हैं कि आप अपनी कॉपी के पेज पर ही असाइनमेंट को कर देंगे तो आप गलत हैं क्योंकि इसके लिए A4 साइज़ के पेज चाहिए होते हैं जो फोटोकॉपी या प्रिंट वाली दुकान से मिलते हैं, आइये जाने।

  • A4 साइज़ के पेपर
  • सूचना एकत्र करने के माध्यम जैसे कि पुस्तकें या इंटरनेट इत्यादि।

असाइनमेंट लिखने का तरीका (Assignment likhne ka tarika)

अभी तक आप असाइनमेंट के बारे में बहुत कुछ जान चुके हैं और यह आपको किस उद्देश्य के तहत दिया जाता है, इसकी जानकारी भी आपने ले ली है। तो अब बारी आती है असाइनमेंट को लिखने के बारे में जो इस कड़ी का सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है। अब यदि आपने इसमें कोई कोताही बरती तो समझ जाइये कि आपकी सारी मेहनत बेकार चली (Assignment kaise banaye in Hindi) जाएगी। ऐसे में आपको असाइनमेंट लिखने का सही तरीका पता होना चाहिए।

बहुत से बच्चे अपने असाइनमेंट में अच्छी बातें तो लिखते हैं और उन्होंने मेहनत भी अच्छी की होती है लेकिन उसे गलत फॉर्मेट में लिखने या सही से चीज़ें नहीं लिखे जाने पर अध्यापक के द्वारा उनके अंक काट लिए जाते हैं और डांट लगायी जाती है वह (Write assignment in Hindi) अलग। ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आपके असाइनमेंट को सबसे अधिक अंक मिले और उसमे कोई गलती ना हो तो अब आपको यह लेख बहुत ही ध्यान के साथ पढ़ना चाहिए। आइये जाने असाइनमेंट लिखने का सही तरीका।

  • सबसे पहले तो आप यह देख लें कि आपको अपने असाइनमेंट के लिए कितने पेज की जरुरत पड़ने वाली है क्योंकि कभी यह कम पड़ जाते हैं तो कभी ज्यादा। ऐसे में आप बाजार से एक मौके ज्यादा पेज ले आइये क्योंकि बच भी जाएंगे तो कहीं और या बाद के किसी असाइनमेंट में काम आ (Assignment likhne ka style) जाएंगे।
  • अब आप सभी पेज पर स्केल व पेंसिल से हरेक साइड मार्जिन बना लें जो कि एक अच्छे असाइनमेंट की पहचान होती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि पेज के हर ओर आपको लगभग एक सेंटीमीटर का स्पेस छोड़ देना चाहिए ताकि वहां से पेज फट भी जाए या बाद में उसे स्टेपल किया जाए तो वहां लिखे अक्षर छुप ना (Assignment likhne ka tarika in Hindi) जाएं।
  • अब आपको यह भी ध्यान रखना है कि असाइनमेंट में किसी भी विषय की हैडिंग को काले पेन से लिखना होगा और जो भी उस हैडिंग के अंदर का कंटेंट होगा, उसे आपको नीले पेन से लिखना होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि मान लीजिये कि आप ब्लैक होल क्या है, इस विषय पर लिख रहे हैं तो आपको ब्लैक होल की विशेषता इस हैडिंग को काले पेन से और उसकी विशेषताओं में जो भी लिखने जा रहे हैं, उसे नीले पेन से लिखना होगा।
  • अब आप अपने असाइनमेंट में सीधे विषय के ऊपर ही लिखना मत शुरू कर दीजिये क्योंकि पहला पेज इसके लिए नहीं होता है। असाइनमेंट के पहले पेज को उसका कवर पेज भी कहा जा सकता है जिसे आपको सुन्दर रूप देना होता है।
  • इस कवर पेज पर आपको अपनी जानकारी जैसे कि आपका नाम, कक्षा का नाम, स्कूल का नाम, अध्यापक का नाम, विषय का नाम, असाइनमेंट के विषय का नाम इत्यादि सब जानकारी लिखनी होती है। आज के समय में लोग असाइनमेंट के पहले पेज को कंप्यूटर से भी निकालने लगे हैं और वो भी विषय से संबंधित फोटो के साथ। तो आप भी ऐसा कर सकते हैं और अपने असाइनमेंट को एक सुन्दर रूप दे सकते हैं।
  • अब यदि आपका असाइनमेंट दो से तीन पेज का ही है तो आप दूसरे पेज से ही असाइनमेंट के विषय के ऊपर लिखना शुरू कर सकते हैं लेकिन आमतौर पर कोई असाइनमेंट इतना छोटा मिलता नहीं है और वह न्यूनतम 10 पेज का तो होता ही है। वह इसलिए क्योंकि असाइनमेंट दिया ही छात्रों को गहन अध्ययन व खोज के लिए जाता है ताकि छात्र उस विषय पर अपनी रिसर्च करके उस पर अपना आंकलन लिख सकें।
  • इसलिए आपको असाइनमेंट के कवर पेज को डिजाईन करने के बाद उसके दूसरे पेज पर अपने असाइनमेंट के सभी टॉपिक की टेबल देनी चाहिए। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपको यहाँ क्रमानुसार अपने असाइनमेंट की सभी हैडिंग लिखनी चाहिए। इसके लिए आप एक पेज को खाली छोड़ सकते हैं और जब आपका असाइनमेंट हो जाए तो इस पेज को बना सकते हैं।
  • अब यदि आप असाइनमेंट के दूसरे वाले पेज पर विषय की हैडिंग के साथ साथ यह भी बता देंगे कि वह असाइनमेंट के किस पेज पर है तो यह आपके असाइनमेंट को अध्यापक के सामने प्रभावी बनाने का कार्य करेगा। इसलिए इन छोटी छोटी बातों को ध्यान मे रखकर आप अध्यापक से ज्यादा नंबर बटोर सकते हैं।
  • अब तीसरे पेज से आपको असाइनमेंट के विषय के ऊपर लिखना शुरू कर देना होगा। अब इसके लिए आपको जो भी विषय मिला है और आपने उस पर जो भी रिसर्च की है फिर चाहे वह रिसर्च कंप्यूटर से की गयी हो या मोबाइल से या पुस्तकों से या किसी से पूछ कर, यह आप पर निर्भर करता है।
  • यह आपको ही तय करना होगा कि आपको उस विषय पर क्या क्या हैडिंग बनानी है, उस पर क्या कुछ लिखना है और यह हम आपको नहीं सिखा सकते हैं क्योंकि इसका कोई निर्धारित प्रारूप नहीं होता है। हालाँकि इसको लेकर कुछ नियम हो सकते हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे बता देंगे।
  • असाइनमेंट के अंत में आपको लिखे गए विषय के ऊपर एक आंकलन लिखना चाहिए। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपने पूरे असाइनमेंट में जो भी लिखा है, उसका एक निष्कर्ष आपको अंत में लिखना होता है जो आपके असाइनमेंट को पूर्ण रूप देता है।

तो इस तरह से आप अपने असाइनमेंट को सही तरीके से लिख सकते हैं। यदि आप हमारे द्वारा बताये गए तरीके को ध्यान में रखकर अपने असाइनमेंट को लिखते हैं तो अवश्य ही आपको अपने अध्यापक से वाहवाही मिलेगी और आप अपनी कक्षा में प्रशंसा के पात्र बनेंगे। इसी के साथ ही हम आपको असाइनमेंट लिखने के कुछ नियम भी बता देते हैं ताकि आप अपने असाइनमेंट को और ज्यादा प्रभावी बना सकें।

असाइनमेंट लिखने के नियम (Assignment rules for students in Hindi)

अभी तक आपने असाइनमेंट लिखने के तरीकों के बारे में जान लिया है लेकिन इसी के साथ ही असाइनमेंट लिखने के कुछ नियम भी होते हैं जो आपके असाइनमेंट को पूरी कक्षा में सबसे ज्यादा प्रभावी बनाने का कार्य करते हैं ताकि आप सभी के सामने एक मिसाल बन (Assignment rules in Hindi) सकें। ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आपके अध्यापक के द्वारा पूरी कक्षा में आपकी प्रशंसा की जाए और आपकी पीठ थपथपाई जाए तो आपको असाइनमेंट लिखने के नियमों के बारे में भी जान लेना चाहिए। आइये जाने असाइनमेंट लिखने के नियमों के बारे में।

  • असाइनमेंट लिखने के नियमों में सबसे पहले तो आप इस जरुरी नियम का ध्यान रखें कि आप अपने असाइनमेंट में कहीं भी लाल रंग के पेन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। ना ही किसी चित्र की सजावट में या ना ही किसी हैडिंग में और ना ही कहीं और। वह इसलिए क्योंकि जब अध्यापक आपके असाइनमेंट की जांच करेगा तो वह लाल पेन से करेगा और इस स्थिति में उलझन वाली स्थिति हो सकती है और आपके अंक काट लिए जा सकते हैं।
  • असाइनमेंट में मुख्य तौर पर केवल काले व नीले रंग के पेन का ही उपयोग किया जाना चाहिए। हालाँकि यदि आप चित्रकारी या डायग्राम भी बना रहे हैं तो उसके लिए अलग अलग रंगों का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन केवल और केवल चित्रकारी में ही, ना की शब्दों में।
  • असाइनमेंट में हर पेज पर नंबर लिखा जाना बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है और वह नंबर आप एक पेज पर दोनों ओर लिखें अर्थात उसके आगे पीछे। इस नंबर के जरिये आप असाइनमेंट के दूसरे पेज पर बनायी गयी टेबल में हैडिंग के सामने यह भी बता सकते हैं कि उस हैडिंग से जुड़ा कंटेंट किस पेज नंबर पर दिया गया है।
  • आजकल तो छात्रों में पेज को व्यर्थ करने का चलन बहुत बढ़ गया है और अध्यापक भी इसको प्राथमिकता देते हैं। यही कारण है कि अधिकतर लोग आपको पेज की एक ओर लिखने को ही कहेंगे लेकिन यह कोई नियम नहीं है। यदि ऐसा ही नियम होता तो समाचार पत्र, पुस्तकें इत्यादि सभी एक पेज पर ही छपी हुई आती। इसलिए आप पेज को व्यर्थ कर पर्यावरण को हानि पहुँचाने की बजाये, उसकी दोनों ओर लिखेंगे तो बेहतर रहेगा।
  • असाइनमेंट में ना तो बहुत ही ज्यादा बड़े अक्षरों में लिखा जाना चाहिए और ना ही अत्यधिक छोटे अक्षरों में। इसे आप संतुलित भाषा में सही तरह से लिखेंगे तो यह ज्यादा प्रभावी रहेगा।
  • आप अपने असाइनमेंट में केवल लिखते ही ना जाए। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपने किसी विषय के ऊपर हैडिंग लिख दी और अब आप उस पर पैराग्राफ ही पैराग्राफ लिखते जा रहे हैं तो यह गलत है। आप उस हैडिंग के अंदर ही अन्य छोटी छोटी हैडिंग बना सकते हैं, पॉइंट्स बना सकते हैं, पैराग्राफ को तोड़ सकते हैं इत्यादि। इसका उदाहरण आप हमारे द्वारा लिखे गए इसी लेख से ही ले सकते हैं।
  • आपको अपने असाइनमेंट में अपने विषय से हटकर कुछ भी नहीं लिखना है और ना ही कोई अन्य उदाहरण देना है। अब आप जो भी लिख रहे हैं तो वह आपके विषय से ही संबंधित होना चाहिए या किसी ना किसी चीज़ से उसे लिंक किया हुआ होना चाहिए।
  • आप अपने असाइनमेंट में उसका रेफरेंस भी देंगे तो यह बहुत ही बढ़िया बात होगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपको वह उक्त जानकारी कहाँ से मिली, उसके बारे में जानकारी देना, आपके असाइनमेंट को और ज्यादा प्रभावी बनाने का कार्य करता है।
  • अंत में आपको निष्कर्ष से पहले उस विषय के बारे में आपके क्या विचार हैं या आपने उसका किस तरह से आंकलन किया है या आप उस विषय पर क्या सोचते हैं, यह भी लिख देंगे तो यह असाइनमेंट को एक तरह से पूर्ण रूप देने का ही कार्य करेगा।

तो इसी तरह के नियमों को ध्यान में रखकर आप एक सर्वश्रेष्ठ असाइनमेंट बनाने की दिशा में आग बढ़ सकते हैं। हालाँकि इस बात का ध्यान रखें कि आज के इस लेख में हमने आपको असाइनमेंट लिखने के तरीके और नियमों के बारे में ही जानकारी दी है जिनका पालन आप कर भी लेंगे किन्तु आपको जो भी अंक मिलेंगे, वह आपके द्वारा उस विषय पर की गयी रिसर्च और उस पर आपके द्वारा लिखे गए कंटेंट पर ही निर्भर करने वाले हैं।

download app

असाइनमेंट लिखने का तरीका – Related FAQs 

प्रश्न: असाइनमेंट कैसे तैयार किया जाता है?

उत्तर: असाइनमेंट तैयार करने के बारे में संपूर्ण जानकारी को हमने इस लेख के माध्यम से देने का प्रयास किया है जो आपको पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: असाइनमेंट के पहले पेज में क्या लिखना चाहिए?

उत्तर: इसके बारे में उचित जानकारी आपको ऊपर के लेख को पढ़ कर मिल जायेगी इसीलिए ऊपर का लेख ध्यान से अंत तक पढ़िए।

प्रश्न: असाइनमेंट के लिए कवर पेज कैसे बनाएं?

उत्तर: असाइनमेंट का कवर पेज बनाने की जानकारी हमने ऊपर के लेख में दी है जो आपको पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: आप एक असाइनमेंट कैसे शुरू करते हैं?

उत्तर: इसकी जानकारी आपको ऊपर के लेख में मिलेगी जो आपको पढ़ना चाहिए।

तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने असाइनमेंट लिखने के तरीके के बारे में जानकारी हासिल कर ली है। साथ ही हमने आपको असाइनमेंट क्या होता है यह क्यों दिया जाता है इसको बनाने के लिए क्या कुछ चाहिए और इसको बनाने के क्या कुछ नियम हैं इत्यादि जानकारी भी इस लेख के माध्यम से दी है ताकि आपके मन में किसी तरह की शंका शेष ना रह जाए। आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा।

लविश बंसल

Related Posts

Leave a comment जवाब रद्द करें.

IGNOU BABA

IGNOU Assignment Kaise Bnaye and Submit Kaise Kare

  • April 6, 2024

Hello Students… Read This Post in English अगर आप IGNOU University  में नए Student है तो Starting में इसका प्रोसेस आपके लिए Confusing हो सकता है  जैसे की इग्नू एडमिशन Cycle क्या होता है IGNOU में Exams कैसे होते है IGNOU में Assignment क्या होते है और ये कैसे बनाये जाते है और कहा सबमिट किये जाते है   इन सब बातो को ही हम निचे बताने जा रहे है आईये देखते है !और हाँ हर एक पॉइंट दूसरे पॉइंट से रिलेटेड है तो पोस्ट को पूरा पढ़े अच्छे से समझने के लिए !

  1.IGNOU एक Open University है इसमें दो Admission Cycle/Session  होते है एक  January  और दूसरा July  मतलब IGNOU में आप Year में दो बार एडमिशन ले सकते है !

IGNOU Me Exams Kaise Hote Hai?

आईये देखते IGNOU में Exams कैसे होते है Suppose आपने Jan 2022  में Admission लिया है और आपका कोर्स Semester वाइज है  जैसे BCA, MCA,MBA  etc तो  आपका Session Jan 2022  हुआ जिसके  Exams जून 2022  में होंगे और Exams form  मार्च 2022  में भरे जायगे ठीक इसी प्रकार अगर आपने जुलाई 2022  में एडमिशन लिया है  तो आपका Session जुलाई 2022  है जिसके exams Dec 2022  में होंगे और Exams form Sep 2022  में भरे जायेगे !

2.अगर आपका कोर्स Year Wise है जैसे BA, B.com, B.sc,M.sc  etc और आपने Jan 2022  में एडमिशन लिया है तो आपका Session Jan 2022  है जिसके Exams Dec 2022  में होंगे और Exams Form Sep 2022  में भरे जायेगे ठीक इसी प्रकार यदि आपने जुलाई 2022  में Admission लिया है तो आपके Exams जून 2023  में होंगे जिसके की Exams Form मार्च 2023 में भरे जायगे !  

NOTE- IGNOU में कभी-कभी डेट Extend होती है जैसे की कभी Jan वाले Admission Feb में भी होते है तो भी आपका Session Jan ही होगा , आपको हेमशा आपका Session देखना है वो आप IGNOU Website  पर अपना अकाउंट Log in करने के बाद देख सकते है  ! जैसे निचे के पिक्चर में दिखया गया है !

IGNOU me Apna Session Aur Assignments Code Kaise Check Kaire?

अपना session और assignments code चेक करने के लिए आपको सबसे पहले निचे दिए गए लिंक पर लोग इन करना है  लोग इन करते ही आप निचे की Picture की तरह आपका session और assignments code चेक कर सकते है !          Click Here To Log in

assignmnts code and session ignoubaba

Kya IGNOU me Assignmets Submit Karna Jaruri Hai ?

आईये अब IGNOU Assignments के बारे में समझते है, IGNOU में Assignments Submit करना Compulsory है बिना असाइनमेंट आपकी Degree Complete नहीं होगी और उधर ही Assignments Final Mark-sheet ,में 30%(किसी-किसी Subject में 25% भी ) Marks, Assignments  के add होते है मतलब आप कुछ ऐसे समझिये अगर आपके किसी subject में theory में मार्क्स 100 में से 60 है और असाइनमेंट  में 100 से 80 तो 60 का 70 % =42 और 80 का 30% =24, तो आपके टोटल मार्क्स उस Subject में 42+24 =66 आएंगे 100 में से, और यही कैलकुलेशन सभी Subjects के साथ होगा तो इसलिए Assignment अच्छे से बनाना बहुत जरुरी है !

IGNOU Assignments Questions Paper kaha se Downlaod kairen ?

Assignments  Questions  पेपर  Download करने के लिए सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है अब यह पर एक पेज ओपन हो जायगा इस पेज में एक सर्च बॉक्स दिया हुआ है जिस पर क्लिक करके आप Assignments  Questions पेपर आसानी से Download कर  सकते है                                                                                          LINK – Download From Here

2

ध्यान रहे आपको वही Assignments Question पेपर Download करना है जो आपका Session है जैसे अगर आपका सेशन Jan  2021 है तो आपको July 2020 -Jan 2021 का Assignments Question पेपर Download करना है ठीक इसी प्रकार अगर आपका Session जुलाई 2021 है तो आपको जुलाई 2021 -Jan 2022 वाला Assignments Question पेपर Download करना है और उसको Solve करना है !

NOTE:-IGNOU में  ईयर में एक बार Assignments Question पेपर आता है और एक ईयर में दो  सेशन होते है इसलिए एक Assignment Question पेपर दो सेशन के लिए वैलिड रहता है  Assignments Question पेपर में 21 -22 में 21,इसलिए लिखा जिन स्टूडेंट्स ने जुलाई 2021  सेशन में रजिस्ट्रेशन किया  है वो इसको सोल्वे करेंगे और 22 इसलिए लिखा है जो स्टूडेंट्स Jan 2022 में रजिस्ट्रेशन करेंगे वो भी इसी को सोल्वे करेंगे !                                                                    

IGNOU Assignments Kaise Likhe Aur Kaha Submit Kare ?

आईये अब समझते है Assignments Solve  करना कैसे Start करे सबसे पहले आपको आपके Session का Assignment Question Paper IGNOU Website से Download कर लेना है फिर उसके बाद Questions  के According Answers,Find Out करके लिखना स्टार्ट करना है आप असाइनमेंट लिखने के लिए A4 साइज का Page lined or planed its your choice both Use कर सकते है Assignment Solve करने के बाद आपको आपके Question Paper का black nd white print  out निकलवाना है और एक आपको आपका Front पेज बनाना है और एक 5rs वाली फाइल खरीद ले  इस फाइल में आपको सबसे पहले Front पेज लगाना हैं फिर Assignment का Question पेपर और फिर जो आपने लिखा है Same यही प्रोसेस सभी subjects के लिए होगा इस प्रकार आपको हर एक Subject code की file बना लेनी है अब ये फाइल Submit करने के लिए रेडी है जो की आपके स्टडी Center submit होगी ,study center का एड्रेस आप आपका IGNOU Account लोग इन करने के बाद देख सकते है ! फ्रंट पेज आप खुद से भी बना सकते है हमने निचे लिंक दिया है इसमें आप देख सकते है खुद से फ्रंट पेज कैसे बना सकते है और आप simply प्रिंट आउट भी निकलवा सकते है !  

I hope की ये आर्टिकल आपके लिए Helpfull रहा होगा please इसको आपके इग्नू फ्रैंड्स के साथ शेयर करना न भूले अगर अब भी कोई Confusion है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है  !

IGNOUBABA%2B %2BCopy

37 thoughts on “IGNOU Assignment Kaise Bnaye and Submit Kaise Kare”

Mera December me exam h maine 23-24 ke assignment bna liye. Yhi bnana tha n please help me

inko hi submit kr dijiye

Hello can we please tell me the process of making assignment .some ideas

hii aman go through this post please

https://ignoubaba.com/how-to-write-ignou-assignment/

HI sir mera 2 sub ka assiment nahi jama huwa h to kya may next sesson me piche wale sesson ka assiment jama kr sakti hu plz help me sir

submit latest assignments for the same codes

Sir if student jo study centre choose kiya form bharte samay vahan abhi nahi hai toh voh kisi dusre study centre pe submit kar sakta hai ya koi dusre ko bhijwa ke submit ho jayega ussi study centre pe bina khud se gye

Hello sir/ma’am Jo Jan2021 session me addmission vale June 2023 ke exam de rhe h unhe kaun se year or session ke assignment likhne honge.

Submit Latest Assignments 22-23

Agr exam ka assignment phle submit kr chuke h dubara nhi dena ..or agr ek bhi br assignment submit nhi Kiya h to dena pdega ok

हैलो, सर/मैम मैने इग्नू कोर्स MAH janurary 2021 में एडमिशन लिया था । किन्हीं कारणों वश मैं उस वर्ष exam नहीं दे सकी और ना ही असाईनमेंट सबमिट कर पाई। इस वर्ष मैने June 2023 में exam का ऑनलाइन फार्म सबमिट किया है। तो मुझे कौन से वर्ष का असाईनमेंट लिख कर सबमिट करना पड़ेगा? कृपया सही मार्गदर्शन करे।

Assignments Always Current Session ke submit krne hote hai, ab aap 22-23 session ke assignemnts bnkar 30th 2023 april tk submit kr skte hai

June 2024 me

Hello mera admission IGNOU July 2021 batch m hua tha toh 2 year ka re-registration July 2022 joki ni ho paya & mne Jan 2023 m admission kraya

Toh kya m July 2023 m exam de skti hu kya Please muje koi bta skta h kya

Ji aap 2024 July me attend kar sakti hai

thanks a lot sir

Sir jo abhi Sep 2022 me M. Com. Me admitted huye hain unka Session July 2022 hoga to wo Assignment July 2022-Jan 2023 wali bnayenge Jiske code MCO 6,22,23,24 hain to wo phle 2nd Semestar k exam prepare krenge Dec. 2022 me jo honge Ya Semestar 1st k liye prepare honge or uski Assignment bnayene jinke Code MCO 1,4,5,21 hain Plz guide us as soon as possible

1st sem ke assignments bnaiye aur 1st sem ke exams ka hi prepare kijiye MCO 1,4,5,21 ke

What type of pen we can use to write assignments? Gel or Ball? Also, what colors we can use?

Hii Siddhi you can use any type of pen gel or ball or any colour pain but don’t use a red pen, also use a black pen for questions and blue for answers you can use other colours pen like green to draw the diagram etc. you can also read this article how to write ignou assignment

For question. Use a black & ans. Use a blue pen

sujriya thannk bro

Please send ma hindi assignment code MHD 1 2 3 4 5 1st year July2021 session

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

All Courses PrevIous Papers

Download old papers (all courses), bca old papers, bag old papers, bcomg old papers, mca old papers, mba old papers, meg old papers, ignou query, download front page, ignou helpline details, check assignment status, how to submit assignments, download assignment papers, assignments submission link, how to write ignou assignments.

  • Privacy Policy
  • April 15, 2024 7:26 am

Big Magic Mind Logo

PageMaker क्या है?

PageMaker एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है जो व्यक्तियों और समूहों को प्रकाशन बनाने और संपादित करने में सक्षम बनाता है. इसकी सहायता से हम विभिन्न प्रकार के किताब के डिजाईन,शादी कार्ड, ब्रोसर, पोस्टर इत्यादि को डिजाईन किया जाता है|

paagemaker7.0

Adobe PageMaker कैसे open करे?

Start > All Programs > Adobe > Adobe PageMaker 7.0 या Run open कर PM70 type कर OK पर क्लिक करे.

pagemaker-screen

यह PageMaker Window के सबसे उपरी पट्टी होता है जो आपके document का नाम प्रदर्शित करता है. यदि आप एक नए document के साथ काम कर रहे हैं और इसे अभी तक Save नहीं किया है, तो Title Bar पर Untitled-1 प्रदर्शित करता है.

PageMaker दो अनुकूलन Rulers प्रदान करता है, जो आपकी स्क्रीन के साथ क्षैतिज(Horizontally) और लंबवत(Vertically) रूप से चलते हैं। आप Rulers को inches या picas में मापने के लिए सेट कर सकते हैं. नोट: Picas टाइपोग्राफी के लिए अद्वितीय माप की एक इकाई है. एक Pica 12 Points के बराबर है, जो एक इंच का लगभग 1/6 है.

यह वह पृष्ठ है जो आपके पेजमेकर document के पीछे है. यदि आप text या images को पृष्ठों के बीच ले जाना चाहते हैं, तो इसका उपयोग करना एक आसान elements है. आप इन items को तब तक Pasteboard पर रख सकते हैं जब तक आप यह तय नहीं कर लेते हैं कि उन्हें पृष्ठ पर कहां रखा जाए. Pasteboard पर आपके द्वारा डाला गया कोई भी text या images प्रिंट नहीं होंगे.

आपकी स्क्रीन के निचले बाएँ कोने पर गिने हुए Page Icons प्रत्येक उस document के पृष्ठों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिस पर आप काम कर रहे हैं. आपके द्वारा देखे जा रहे विशेष पृष्ठ का आइकन हाइलाइट किया जाएगा. सबसे बाएं में L और R आइकन आपके Master Page का प्रतिनिधित्व करते हैं. Master Page पर कोई भी आइटम दस्तावेज़ के सभी पृष्ठों पर दिखाई देता है.

Page Boundaries

ये आपके page के किनारों का प्रतिनिधित्व करते हैं. कोई भी text या image जो सीमाओं के बाहर स्थित हैं या उन्हें ओवरलैप करते हैं, उन्हें print नहीं किया जाएगा.

Scroll Bars

बहुत से word और अन्य microsoft programs, ये आपको उस पृष्ठ पर एक बिंदु से दूसरे पर जाने में सक्षम करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं जिस पृष्ठ पर आप काम कर रहे हैं. हालाँकि, आप एक पृष्ठ से दूसरे पृष्ठ पर जाने के लिए scroll bars का उपयोग नहीं करेंगे.

Standered Toolbar

पेजमेकर के मेनू बार के नीचे स्टैंडर्ड टूल बार होती है। इसमें प्रयोग किये जाने वाली कमांड जैसे न्यू, ओपन, सेव, प्रिंट, फाइंड आदि आइकॉन के रूप में दिए होते है। जिन्हें आप पब्लिकेशन में काम करते समय प्रयोग में ला सकते है।

मार्जिन गाइड्स

पेज के अंदर टाइपिंग की जगह को निर्धारित करने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है। पेज पर यह नीले रंग की एक पतली रेखा के रूप में दिखाई देती है।

इससे आप पेज की बार्डर सिलेक्ट कर सकते है। आपको कितनी बार्डर रखनी है अगर आपने कुछ टाइप किया है और वह पेज की बार्डर से बाहर चला जाता है तो वह प्रिंट निकालते समय प्रिंट नहीं होता है।

कण्ट्रोल पैलेट

इसमें फ़ॉन्ट, फ़ॉन्ट साइज़, बोल्ड, इटैलिक, अंडर लाइन, लाइन स्पेसिंग, आदि ऑप्शन दिए गए होते है। जो पब्लिकेशन पर काम करते समय किसी प्रकार की एडिटिंग करने में प्रयोग किये जाते है।

tools

प्वांटर टूल (Pointer/Selection tool)

किसी पृष्ठ पर लगी हुई किसी भी प्रकार की वस्तु, जैसे पाठ्य, लाइन, बॉक्स , वृत्त, चित्र आदि को चुनने के लिए माउस प्वाॅइटर उस वस्तु के ठीक ऊपर लाकर क्लिक कीजिए, चुनी हुई वस्तु के चारो ओर हैडिंल दिखाई पडते है, जिनसे आपको पता चलता है कि वह वस्तु चुनी हुई है।

आप इस टूल का उपयोग करके एक से अधिक वस्तुए भी एक साथ चुन सकते है, इसके लिए पहले एक वस्तु को क्लिक करके चुनिए और फिर अन्य वस्तुओ को बारी बारी से क्लिक करते समय शिफ्ट कुंजी को दबाए रखिए इससे वे सभी वस्तुए चुन ली जाएगी यदि चुनी जाने वाली वस्तुए पास पास है तो प्वांटर टूल को सक्रिय करके माउस प्वांटर से उनके चारो ओर एक काल्पनिक चैकोर घेरा बनाइए, इससे उस घेरे के अंदर जाने वाली सभी वस्तुए चुन ली जाएगी किसी चुनी हुई वस्तु को चुनाव से निकलने के लिए शिफ्ट दबाकर उसे क्लिक किजिए सभी चुनावो को रद्द करने के लिए कही खाली स्थान पर क्लिक कीजिए।

टेक्स्ट टूल (Text Tool)

इस टूल की सहायता से आप अपने प्रकाशन मे टैक्स्ट टाइप कर सकते है या पहले से टाइप किए हुए टैक्स्ट को चुन सकते है।टैक्‍स्‍ट टूल का प्रयोग करके आप टैक्‍स्‍ट को सेलेक्ट करने के साथ संशोधन कर सकते हैं, साथ ही साथ टैक्‍स्‍ट बॉक्‍स इंसर्ट कर सकते हैं। टेक्स्ट टूल को इन्सर्ट करने के लिए टैक्‍स्‍ट टूल पर क्लिक कीजिये,फिर डॉक्‍यूमेंट पर क्लिक कीजिये तथा टैक्‍स्‍ट टाइप करना आंरभ कीजिये।

रोटेटिंग टूल (Rotating Tool)

किसी चुनी हुई वस्तु को 0.01 o के अंतर से 360 o तक घुमाने के लिए इस टूल का उपयोग किया जाता है इसके लिए पहले प्वांटर टूल का उपयोग करके उस वस्तु को चुन लीजिए, फिर रोटेटिंग टूल को क्लिक कीजिए। इससे माउस प्वांइंटर का रूप बदलकर एक चोकोर तारे जैसा रूप ले लेगा अब माउस प्वांइटर को चुनी हुई वस्तु के उस बिन्दु पर ले जाइए, जिसको केन्द्र मानकर आप उसे घुमाना चाहते है वही माउस बटन को दबाकर पकड लीजिए और जिस दिशा मे आप उसे घुमाना चाहते है उसी दिशा मे माउस प्वांइंटर को खीचंते हुए उस बिन्दु से एक लाइन बनाइए, जब आप उस लाइन को घुमाएंगे, तो चुनी हुई वस्तु भी घूमती हुई दिखाई देगी इच्छित अंश तक घुमाने के बाद माउस बटन को छोड दीजिए, इससे वह वस्तु उतनी ही घूम कर स्थिर हो जाएगी।

क्रॉप टूल (Crop Tool)

इसका प्रयोग करके आप इम्पोर्ट की गई इमेज को अपनी इच्‍छानुसार किसी भी आकार में छॉंट सकते हैं। आप इस पेजमेकर टूल का प्रयोग केवल .tiff इमेज पर कर सकते हैं।

लाइन टूल (Line Tool)

लाइन tool के जरिए आप पेजमेकर में किसी भी एंगल की लाइन Add कर सकते हैं।

यदि आप रेखा को 45 o के अंतरो मे झुकी हुई बनाना चाहते है तो माउस प्वांइटर को खीचते समय शिफ्ट कुंजी को दबाकर पकड लीजिए।

ऑब्लिक लाइन टूल (Oblique Line Tool)

इसका प्रयोग करके आप एक कोण पर सीधी रेखाओं का निर्माण कर सकते हैं। ऑब्लिक लाइन टूल पर क्लिक कीजिये, तथा फिर डॉक्‍यूमेंट पर क्लिक कीजिये। एक लाइन का निर्माण करने के लिये इसे एच्छिक दिशा में ड्रैग कीजिये।

कॉन्सट्रेन्ड लाइन टूल (Constrained Line tool)

इस टूल का उपयोग क्षैतिज तथा ऊध्र्वाधर सरल रेखाए खीचने के लिए किया जाता है। कोई रेखा खीचने के लिए पहले इस टूल को क्लिक कीजिए। जिससे माउस प्वांइंटर एक धन + चिन्ह का रूप ले लेगा। अब माउस बटन दबाकर माउस प्वांइंटर को एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक खीचिए। जिससे उन दोनो बिदुंओ के बीच एक क्षैतिज अथवा ऊध्र्वाधर सरल रेखा बन जाएगी। आप लाइन टूल का उपयोग करते समय शिफ्ट कुजीं को दबाए रखकर इस टूल का प्रभाव उत्पन्न कर सकते है। 45 डिग्री अंगेल और वर्टिकल हॉरिजॉन्टल की लाइंस को खींचने के लिए आपको इस टूल का इस्तेमाल करना है।

रेक्टेंगुलर टूल (Rectangle Tool)

इस टूल का उपयोग आयताकार तथा वर्गाकार आकृतिया बनाने के लिए किया जाता है। कोई आयत बनाने के लिए पहले इस टूल को क्लिक कीजिए, जिससे माउस प्वांइंटर एक धन + चिन्ह का रूप ले लेगा। अब माउस बटन दबाकर माउस प्वांइंटर को आयत के एक कोने से उसके सामने के दसरे कोने तक खीचिए। जिससे उन दोनो बिदुंओ के बीच आयत बन जाएगा। वर्ग बनाने के लिए ऊपर की क्रिया मे माउस प्वांइंटर को खीचते समय शिफ्ट कुजी को दबा लिया जाता है।

बॉक्‍स टूल (Box Tool)

बॉक्‍स टूल का प्रयोग करके आप आयताकार आकारो (Rectangle) का निर्माण कर सकते हैं। बॉक्‍स टूल का चयन कीजिये तथा डॉक्‍यूमेंट पर क्लिक कीजिये। आयताकार आकार (Rectangle) का निर्माण करने के लिये इसे ड्रैग कीजिये।

सर्किल टूल (Ellipse/Circle Tool)

सर्किल टूल का प्रयोग करके आप एक वृत्‍ताकार या दीर्घवृत्‍ताकार (Circular or Elliptical)आकार का निर्माण कर सकते हैं। सर्किल टूल का चयन कीजिये, तथा फिर डॉक्‍यूमेंट पर क्लिक कीजिये। वृत्‍त या दीर्घवृत्‍त (Circle or ellipse) का निर्माण करने के लिये इसे ड्रैग कीजिये, दीर्घवृत्त बन जाएगा। दीर्घवृत्त बनाने के लिए माउस प्वांइंटर को खीचते समय शिफ्ट कुजी को दबा लिया जाता है।।

इलिप्स टूल (Ellipse Tool)

इस टूल का उपयोग दीर्घवृत्ताकार तथा वृत्ताकार आकृतिया बनाने के लिए किया जाता है। कोई दीर्घवृत्त या ओवल बनाने के लिए पहले इस टूल को क्लिक कीजिए, जिससे माउस प्वांइंटर एक धन + चिन्ह का रूप ले लेगा। अब माउस बटन दबाकर माउस प्वांइंटर की आकृति को के एक कोने से उसके सामने के दसरे कोने तक खीचिए। जिससे उन दोनो बिदुंओ के बीच एक ओवल या

सर्कुलर फ्रेम टूल (Circular Frame Tool)

सर्कुलर फ्रेम टूल का प्रयोग करके आप वृत्‍ताकार या दीर्घवृत्‍ताकार टैक्स्‍ट बॉक्‍स (Circular or elliptical text box) का निर्माण कर सकते हैं जिसमें आप टैक्‍स्‍ट टाइप भी कर सकते हैं। सर्कुलर फ्रेम टूल का चयन कीजिये, तथा फिर डॉक्‍यूमेंट पर क्लिक कीजिये। वृत्‍ताकार फ्रेम (Circular frame) का निर्माण करने के लिये इसे ड्रैग कीजिये। टूलबॉक्‍स से टैक्‍स्‍ट टूल का चयन कीजिये तथा फ्रेम के अंदर क्लिक कीजिये। अपना टैक्‍स्‍ट टाइप कीजिये। टैक्‍स्‍ट बॉक्‍स के अंदर सीमित हो जायेगा।

Ellipse Text Box

आप सर्कुलर या ओवल शेप कि टेक्सट boxes को पेजमेकर में ड्रॉ करने के लिए आप ellipse टूल की तरह ही Ellipse Text Box से कर सकते हैं।

पॉलीगन टूल (Polygon Tool)

पॉलीगन टूल का प्रयोग करके आप एक ऐसे आकार का निर्माण कर सकते हैं। जिसके चार से ज्‍यादा कोने होते हैं। सर्कुलर फ्रेम टूल का चयन कीजिये, तथा फिर डॉक्‍यूमेंट पर क्लिक कीजिये। बहुभुजाकार फ्रेम (Polygonal frame) का निर्माण करने के लिये इसे ड्रैग कीजिये। Polygonमें सुधार करने के लिये, Element पर क्लिक कीजिये ओर फिर ड्रॉप डाउन मेन्‍यू से Polygon Settings का चयन कीजिये।

Polygon Text Box

पोलिग्न tools में आप एक टेक्स्ट बॉक्स क्रिएट कर सकते हैं।

हैडं टूल (Hand Tool)

इस टूल का उपयोग प्रकाशन के किसी भी पृष्ठ को स्क्रीन पर इधर उधर या ऊपर नीचे सरकाने के लिए किया जाता है ताकि आप उसका इच्छित भाग देख सके।

जूम टूल (Zoom Tool)

लगभग हर किसी प्रोग्राम में आज zoom फीचर देखने को मिलता है।आप ग्राफिक्स को स्क्रीन पर छोटा या बडा करके बारीकी से देखने के लिए पेजमेकर में दिए गए इस टूल का उपयोग कर सकते हैं।

पेजमेकर 7.0 की मेनू बार (Page Maker 7.0 Menu Bar) :

PageMaker-Menu-Bar

File Menu(Alt+F) के एक-एक options को समझे

File Menu के सभी options का उपयोग file बनाने, edit करने, open करने, save करने, print करने इत्यादि जैसे कार्य करने के लिए होता है.

File menu of PageMaker

  • Open Ctrl+O किसी भी शेर की हुई फाइल को ओपन करने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Recent Publications इसकी मदद से हाल ही में प्रयोग या बनाये गए फाइल को ओपन करने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Close Ctrl+W किसी भी पब्लिकेशन को बंद करने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Save Ctrl+S किसी भी पब्लिकेशन को हार्ड डिस्क में सुरक्षित सेव करने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Save As Shift+Ctrl+S पब्लिकेशन को किसी अन्य फॉर्मेट या किसी अन्य जगह और किसी अन्य नाम से सेव करने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Revert कोई भी पब्लिकेशन खोलने के बाद उसमें चेंज करते समय कुछ बिगड़ जाए या कुछ डिलीट हो जाए तो रिवर्ट करने से वापस नए जैसा हो जाएगा।
  • Place Ctrl+D पेजमेकर में किसी भी फाइल को इंपोर्ट करने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Acquire of Bitmap jpg in this program with High Resolution किसी भी Pmd डॉक्यूमेंट में कोई भी इमेज किसी भी स्कैनर कैमरा के माध्यम से लेना हो तो इसके लिए फाइल मेनू ऑप्शन सेलेक्ट कर लेते हैं सलेक्ट करने के बाद Acquire आप्शन के जरिए इमेज को इंसर्ट किया जा सकता है।
  • Export किसी भी प्रकार के PMD फाइल को विविध प्रकार की पीडीएफ वेबपेज तथा ग्राफिक संबंधित फाइल में एक्सपोर्ट करने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Link Manager Shift+Ctrl+D डॉक्यूमेंट पर लाए गए किसी भी बीएमपी तथा जेपीजी फाइल का कंटेंट्स प्रदर्शित करने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Document Setup Shift+Ctrl+D इंसर्ट किए गए किसी भी पेज को अपने प्रकार से साइज मार्जिन गेस्चर तथा पेज नंबरिंग सेट करने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Printer Style इसके माध्यम से प्रिंट स्टाइल सेट किया जाता है।
  • Print Ctrl+P इसके माध्यम से किसी भी पीएमडी फाइल को प्रिंट किया जाता है।
  • Preference>General किसी भी पीएमडी डॉक्यूमेंट पर प्रिंटर डीपीआई के अनुसार इंसर्ट किए गए किसी जेपीजी तथा बीएमपी फाइल को हाई रेसोलुशन में प्रदर्शित करने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Send Mail वर्तमान में खुले हुए पब्लिकेशन को इलेक्ट्रॉनिक मेल द्वारा किसी अन्य को भेजने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Exit Ctrl+Q इसके माध्यम से पेजमेकर को बंद किया जाता है।

Edit Menu के एक-एक options को समझे

edit menu

एडिट मेनू नाम से ही स्पष्ट हैं डॉक्यूमेंट में एडिट करना जैसे कट कॉपी पेस्ट जैसे ऑप्शन को जानते होंगे अगर आप नहीं जानते तो यहां इसे पढ़ लें:-

  • Undo Ctrl+Z एक स्टेप पीछे करने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Cut Ctrl+X किसी भी सिलेक्ट किए हुए टेक्स्ट या फोटोज को कट (स्थान्तरण) करके क्लिपबोर्ड में रखने के लिए प्रयोग करते हैं तथा इसी पेस्ट के द्वारा कहीं भी चिपकाया जा सकता है।
  • Copy Ctrl+C किसी भी टेक्स्ट या फोटो को कॉपी करके डुप्लीकेट बनाने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Paste Ctrl+V कट या कॉपी किए हुए मैटर को पेस्ट के द्वारा चिपकाने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Clear (Del) सिलेक्ट किए हुए किसी भी ऑब्जेक्ट टेक्स्ट को क्लियर के द्वारा मिटाने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Select All Ctrl+A इसके माध्यम से सभी प्रकार के फोटोस टेक्स्ट ऑब्जेक्ट पूर्ण पब्लिकेशन को सिलेक्ट करने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Deselect All Shift+Ctrl+A सिलेक्ट किए हुए किसी भी टेक्स्ट फोटोस या ऑब्जेक्ट की सिलेक्शन हटाने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Paste Multiple इसके माध्यम से कट या कॉपी किए गए किसी भी मैटर को कई स्टेप में पेस्ट करने के लिए प्रयोग करते हैं इसमें आप कई लेयर में कॉपी तैयार कर सकते हैं और इसकी दूरी भी सेट कर सकते हैं।
  • Paste Special किसी भी फोटोज ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट को किसी अन्य सॉफ्टवेयर से कॉपी करके पेजमेकर में पेस्ट स्पेशल की मदद से फॉर्मेट सेट करके पेस्ट किया जा सकता है।
  • Insert Object इसके माध्यम से किसी अन्य सॉफ्टवेयर से कोई भी ऑब्जेक्ट, प्लेन टेक्स्ट, बारकोड, कैलेंडर या किसी भी एक्सल, पावरप्वाइंट का फाइल इंसर्ट करने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Edit Story Ctrl+E इसके माध्यम से किसी भी डॉक्यूमेंट को टाइप करने के लिए प्रयोग करते हैं तथा टाइप करने के बाद एडिट लेआउट पर क्लिक करते हैं क्लिक करने पर कर्सर बदल कर टेक्स्ट कर्सर में आ जाएगा जैसे ही क्लिक करेंगे आपका टेक्स्ट पेज पर दिखने लगेगा।

Layout Menu के एक-एक options को समझे

layout

  • Go to Page Alt+Ctrl+G किसी भी पेज पर जाने के लिए गो टो पेज का प्रयोग करते हैं।
  • Insert Pages जब एक या एक से अधिक पेज लेना हो तो इंसर्ट पेजस पर क्लिक करके नंबर ऑफ पेज एड करने के बाद इंसर्ट पर क्लिक करने पर पेज इंसर्ट हो जाएगा।
  • Remove Pages एक या एक से अधिक तेज को मिटाने के लिए रिमूव पेज का प्रयोग करते हैं।
  • Sort Pages सार्ट पेज की मदद से इन्सर्ट किए हुए सभी पेजों को एक डायलॉग बॉक्स में देखने के लिए प्रयोग करते हैं जिससे आप किसी भी पेज पर क्लिक करने के बाद ओके करने पर उस पेज पर जा सकते हैं।
  • Go Back (Ctrl+PageUp) /Go Forward (Ctrl+PageDown) जब ढेर सारा पेज इन्सर्ट किया गया हो तो गो बैक, गो फॉरवर्ड की मदद से पेज को बदल सकते हैं। इसका शॉर्टकट किय में आप पेज अप पेज डाउन का प्रयोग कर सकते हैं।
  • Column Guides बाय डिफॉल्ट पेजमेकर में एक मार्जिन सेट रहता है अगर आप चाहते हैं कि कई सारा मार्जिन लगा हो तो आप कॉलम गाइड की मदद से सेट कर सकते हैं और आप इसमें अपनी दूरी भी सेट कर सकते हैं।
  • Copy Master Guides कॉलम गाइड्स मूव हो जाने पर कॉपी मास्टर गाइड्स पर क्लिक करने से पुनः अपने स्थान पर हो जाता है।
  • Auto Flow ऑटो फ्लो ड्रॉपडाउन की तरह है जिस पर टिक लगाने के बाद आप जब भी मौत से कर सर किसी भी मेनू पर ले जाएंगे तो ऑटोमेटिकली वह फ्लो होकर खुलेगा।

Type menu के एक-एक options को समझे

type menu

  • Font इसके प्रयोग से बाय डिफॉल्ट वाला फोंट चेंज करने के लिए प्रयोग करते हैं जैसे में by default फॉण्ट Times New Roman होता है। जिसे बदलकर दूसरा फॉण्ट भी लगाया जा सकता है।
  • Size font साइज बदलने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • लीडिंग पॉइंट किसी भी पैराग्राफ के लाइन स्पेसिंग देने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • एक्सपर्ट करनिंग किसी भी सेलेक्ट किए गए शब्दों तथा वाक्यों में कैरेक्टर स्पेसिंग देने के लिए प्रयोग करते हैं। एक्सपर्ट ट्रैकिंग इसका प्रयोग दो या दो से अधिक शब्दों के बीच की दूरियों को स्पेसिंग टाइटल लूज करने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • हॉरिजॉन्टल स्केल किसी भी पैराग्राफ में कैरेक्टर स्पेसिंग तथा नॉर्मल मोड से ऊपर या नीचे तक लूज मोशन में सेट करने के लिए प्रयोग करते हैं तथा इनके साथ साथ फर्स्ट लाइन इंडेंट को भी सेट कर सकते हैं।
  • Indent/tabs इनका प्रयोग ज्यादातर किसी भी पैराग्राफ तथा फर्स्ट लाइन इंडेंट को रूलर बार के माध्यम से सेट करने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • हाई डेफिनेशनकिसी भी वाक्य यात्रा पर या ग्राफ के अंतर्गत सोते हुए शब्दों को आपस में जोड़ने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Type Style टाइप स्टाइल से टेक्स्ट को नार्मल बोल्ड इटैलिक आदि करने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Character Ctrl+T कैरेक्टर स्पेसिफिकेशन सेटिंग करने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Paragraph Ctrl+M इसके प्रयोग से पैराग्राफ स्पेसिफिकेशन जैसे पैराग्राफ स्पेसिंग अलाइनमेंट, डिक्शनरी, आदि प्रयोग कर सकते हैं।
  • Indents/tab Ctrl+I रूलर के अनुसार आइडेंट लगाने के लिए प्रयोग करते हैं। इसे टैब भी कह सकते है।
  • Hyphenation जब कोई पैराग्राफ लाइन भर जाता है तो ब्रेक होकर दूसरी लाइन में आ जाता है उस समय जो वर्ड कटा होता है उसमें एक छोटा सा डैस लग जाता है जिसे हाइफेनशन कहा जाता है।
  • Alignment एलाइनमेंट सेट करने के लिए प्रयोग करते है।
  • Style इसकी मदद से आप अपने टेक्स्ट को Normal, Heading, Subheading जैसे ऑप्शन को लगा सकते है।
  • Define Style Ctrl+3 इसकी मदद से खुद की टेक्स्ट स्टाइल तैयार कर सकते जैसे हैडिंग सबहेडिंग, आदि।

Element Menu के एक-एक options को समझे

element menu in PageMaker

  • Fill इस विकल्प की मदद से बनाए गए किसी भी ऑब्जेक्ट में सॉलिड कलर Pattern फील करने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Stroke इस विकल्प का प्रयोग किसी भी शेप का आउटलाइन मोटा पतला और कलर बदलने के लिए प्रयोग किया जाता है।
  • Fill and Stroke (Ctrl+U) ऊपर दिए हुए दोनों विकल्पों को एक ही डायलॉग बॉक्स में ओपन करके फील और स्ट्रोक दोनों का इस्तेमाल कर सकते है साथ ही अपने अनुसार कलर भी फील सकते है।
  • Frame ड्रॉ किए हुए कोई भी शेप में फ्रेम लगाने के लिए प्रयोग करते हैं फ्रेम का कार्य शेप के अंदर इमेज को इंसर्ट (Place) करना होता है।
  • Arrange ऑप्शन की मदद से किसी भी ऑब्जेक्ट को अरेंज करने के लिए प्रयोग करते हैं जिसमें उस ऑब्जेक्ट को सेंड टू बैक ब्रिंग टू प्लांट करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
  • Align Objects(Shift+Ctrl+E) दो या दो से अधिक ऑब्जेक्ट को आपस में एलाइनमेंट करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
  • Text Wrap (Alt+Ctrl+E) यह ऑप्शन आपने माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में जरूर पढ़ा होगा टेक्स्ट रैपिंग इसका कार्य भी वही है किसी भी इमेज फाइल को या किसी object को टेक्स्ट रैपिंग करना
  • Group(Ctrl+G) दो या दो से अधिक पेपर या टेक्स्ट को ग्रुप करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
  • Ungroup (Shift+Ctrl+G)किसी भी ग्रुप किये हुए shape या टेक्स्ट को अनग्रुप करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
  • Lock Position(Ctrl+L) ऑप्शन का प्रयोग किसी भी शेप या टेक्स्ट को उसका पोजीशन लॉक करने के लिए प्रयोग करते हैं ताकि वह शेप या टेक्स्ट उस जगह से हिल ना सके।
  • Unlock(Alt+Ctrl+L) लॉक किए गए शेप या ऑब्जेक्ट को अनलॉक करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
  • Mask (Ctrl+6) / Unmask (Shift+Ctrl+6) जिस प्रकार फोटोशॉप में मास्किंग का प्रयोग करते है उसी तरह पेजमेकर में भी मस्कींग और अनमास्किंग का प्रयोग करते है।
  • Image इन्सर्ट की गए इमेज पर फोटोशॉप इफ़ेक्ट देने और CMS (Color Management System) सेटिंग देखने के लिए प्रयोग करते है।
  • Polygon Settings इसकी सहायता से आप पोलीगोन टूल की नंबर ऑफ़ पोलीगोन को बढ़ा सकते है यानि इसकी कोण को बढ़ा सकते है।
  • Rounded Corners इसकी सहायता से आप रेक्टेंगल टूल की कार्नर को राउंड शेप में करने के लिए प्रयोग करते है।
  • Link Info इन्सर्ट किये इमेज फाइल की इनफार्मेशन यानि लोकेशन देखने के लिए प्रयोग करते है कि यह फाइल हमारे कंप्यूटर की किस जगह से ली गयी है जैसे डेस्कटॉप, माय पिक्चर आदि।
  • Link Option इन्सर्ट किये इमेज फाइल की इनफार्मेशन जैसे फाइल किस नाम से है और किस एक्सटेंशन में है।
  • Non-Printing किसी ऑब्जेक्ट इमेज या टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के बाद नॉन प्रिंटिंग पर क्लिक कर देने से प्रिंट के समय यह प्रिंटआउट नहीं होगा।
  • Remove Transformation किसी इमेज, ऑब्जेक्ट को रोटेट करने के बाद उस ट्रांफॉर्मशन को हटा कर पहले अवस्था में करने के लिए प्रयोग करते है।

Utilities Menu के एक-एक options को समझे

utilities Menu in PageMaker

  • Build Booklet पब्लिशिंग डिपार्टमेंट के अंतर्गत एक या एक से अधिक टेबल ऑफ कंटेंट के माध्यम से कई बुक को एक ही फाइल में सेव करने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Color Library CMS के अंतर्गत सभी रंगों लाइब्रेरी तैयार करते हैं।
  • Global link option इसके माध्यम से कंप्यूटिंग के जरिए एक साथ रनिंग कर रहे प्रोग्राम को ऑप्शन लिंक कराने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Grid Manager इनका प्रयोग ज्यादातर पेज पर लिखे गए सभी स्टेटमेंट को रेड लाइन के माध्यम से सेट करने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Keyline किसी भी ऑब्जेक्ट या पैराग्राफ स्टेटमेंट को पैराग्राफ लाइन के अनुसार सेट करने के लिए प्रयोग करते हैं इसके अंतर्गत किसी भी ऑब्जेक्ट को पैराग्राफ के आउट साइड में सेट करने के लिए प्रयोग कर सकते हैं।
  • Merge Records विजुअल बेसिक एडिटिंग के माध्यम से कस्टमाइज़ पुल निर्माण करने के दौरान डाटा को पेजमेकर से लिंक कराने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Running Header & Footer इस विकल्प का प्रयोग ज्यादातर उस समय करते हैं जब किसी भी प्रकार के टेक्स्ट हेडिंग को हिडर तथा फूटर में इस्तेमाल करना हो।
  • Save For Service Provider किसी भी दस्तावेज को पब्लिशिंग के दौरान सेट करने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Find Ctrl+F) पेजमेकर में किसी टेक्स्ट, वर्ड, पैराग्राफ को खोजने के लिए प्रयोग करते है।
  • Find Next (Ctrl+G)किसी एक वर्ड को खोजने के बाद वही वर्ड दूसरे जगह है या नहीं उसी को खोजने के लिए प्रयोग करते है यदि दूसरे जगह भी वही वर्ड होगा तो वह सेलेक्ट हो जायेगा यदि नहीं रहेगा तो आपको बता देगा।
  • Change (Ctrl+H) यह खोजे गए वर्ड को बदलने के लिए प्रयोग करते है। आप फाइंड-रिप्लेस “एम एस वर्ड” में जरूर पढ़ा होगा वही ऑप्शन का नाम इसमें Replace की जगह change रखा गया है।
  • Spelling (Ctrl+L) ग्रामर मिस्टेक और स्पेलिंग मिस्टेक को फाइंड करने के लिए प्रयोग करते है।
  • Book इसका प्रयोग किसी भी बुक का निर्माण करने तथा कई सारे बुक को जोड़ने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Index Entry (Ctrl+Y) किताब को छापने से पूर्व लेसन के टॉपिक के बारे में index तैयार करने के लिए प्रयोग करते हैं इनका ज्यादातर प्रयोग मास्टर पेज के जरिए होता है।
  • Show index उपरांत ऐड किए हुए टॉपिक्स को शुरू कराने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Create Index पेजमेकर पब्लिकेशन में इंडेक्स को बनाने के लिए प्रयोग करते है।
  • TOC इसका मतलब होता हैं टेबल ऑफ़ कंटेंट इसका प्रयोग किताब चैप्टर्स को एक जगह दिखाना ताकि किताब में छपे हुए चैप्टर किस पेज नम्बर पर हैं।
  • Define Colorsइस विकल्प का प्रयोग हम किसी भी कलर को बनाने डिलीट करने और नाम बदलने का काम कर सकते है।

View Menu के एक-एक options को समझे

व्यू का मतलब तो आप लोग जानते ही है इसी से सम्बंधित विकल्प इस मेनू में उपलब्ध है जैसे किस ऑप्शन को आप दिखाना चाहते है किस ऑप्शन को नहीं यहाँ से सेट कर सकते है।

view menu in PageMaker

  • Display Master Items इस विकल्प का कार्य सिर्फ मास्टर पेज के आइटम्स को दिखने और छिपाने के लिए प्रयोग किया जाता है।
  • Display Non-Printing Items (Alt+Ctrl+N) इस ऑप्शन से नॉन प्रिंटिंग टेक्स्ट या आइटम्स को देखने और छिपाने के लिए प्रयोग किया जाता है।
  • Zoom In (Ctrl++)पेजमेकर डॉक्यूमेंट को बड़ा करके देखने के लिए प्रयोग किया जाता है।
  • Zoom Out (Ctrl+-) पेजमेकर डॉक्यूमेंट को छोटा करके देखने के लिए प्रयोग किया जाता है।
  • Actual Size (Ctrl+1) पेजमेकर डॉक्यूमेंट का एक्चुअल पिक्सेल देखने के लिए प्रयोग किया जाता है।
  • Fit in Windows (Ctrl+0) पेजमेकर डॉक्यूमेंट को फिट ऑन स्क्रीन करके देखने के लिए प्रयोग किया जाता है।
  • Entire Pasteboard (Shift+Ctrl+0) पेजमेकर डॉक्यूमेंट छोटा करके पेस्टबोर्ड देखने के लिए प्रयोग किया जाता है।
  • Zoom To इस ऑप्शन का प्रयोग किसी सिलेक्टेड ऑब्जेक्ट को फुल स्क्रीन ज़ूम करके देखने के लिए प्रयोग करते है।
  • Hide Rulers(Ctrl+R) इस विकल्प का प्रयोग रूलर बार को छिपाने के लिए प्रयोग करते है।
  • Snap To Rulers (Alt+Ctrl+0)
  • Hide Guides (Ctrl+;) लगाए गए गाइड्स को छिपाने और दिखने के लिए प्रयोग करते है।
  • Snap to Guides (Shift+Ctrl+;)
  • Lock Guides (Alt+Ctrl+;) लगाए गए गाइड्स लॉक करने के लिए प्रयोग करते है ताकि वो अपनी जगह से खिसक ना सके।
  • Clear Ruler Guides ढेर सारे लगाए गए गाइड्स को एक बार में ही हटाने के लिए प्रयोग करते है।
  • Send Guides to Back लगाए गए गाइड्स को डॉक्यूमेंट के पीछे भेजने के लिए प्रयोग करते है
  • Hide Scroll Bars हॉरिजॉन्टल और वर्टीकल स्क्रॉल बार को छिपाने और दिखाने के लिए प्रयोग करते है।

Window Menu के एक-एक options को समझे

इस में मेनू का कार्य है सिर्फ डायलॉग बॉक्स को लाना और छिपाना जैसे टूल को हाईड कर देना कण्ट्रोल पैनल को हाईड करना आदि।

windowa menu in PageMaker

  • Arrange Icon पेजमेकर में दिए गए सभी विकल्प में आइकॉन को arrange करने के लिए प्रयोग करते है यह ऑप्शन किसी किसी कंप्यूटर में वर्क नहीं करता है।
  • Tile यह व्यू स्टाइल होता है। खुला हुआ पब्लिकेशन यानि पेजमेकर डॉक्यूमेंट को टाइल स्टाइल में देखने के लिए प्रयोग करते है। टाइल स्टाइल खुले हुए पब्लिकेशन को बराबर साइज में बाट देता है।
  • Cascade टाइल की तरह ही यह स्टाइल भी वर्क करता है लेकिन थोड़ा सा प्रीव्यू अलग दिखता है। कास्केड स्टाइल में एक के ऊपर एक चढ़ा हुआ रहता है।
  • Hide Tool इस ऑप्शन का कार्य टूल बॉक्स को छिपाना और लाना होता है।
  • Hide Control Palette पेजमेकर में कण्ट्रोल पैनल को छिपाने और लाने के लिए प्रयोग करते है।
  • Show Colors इस ऑप्शन की मदद से कलर बॉक्स को छिपाने और लाने के लिए प्रयोग करते है।
  • Hide Style पेजमेकर में पहले से बना हुआ स्टाइल जैसे Headline, Subhead आदि वाले डायलॉग बॉक्स को हाईड करने और लाने के लिए प्रयोग करते है।
  • Hide Layer इस ऑप्शन का प्रयोग लेयर डायलॉग बॉक्स छिपाने और लाने के लिए प्रयोग करते है।
  • Show Master Pageइस ऑप्शन का प्रयोग मास्टर पेज डायलॉग बॉक्स छिपाने और लाने के लिए प्रयोग करते है।
  • Show Hyperlinks इस ऑप्शन का प्रयोग Hyperlinks डायलॉग बॉक्स छिपाने और लाने के लिए प्रयोग करते है।
  • Plug-in Palettes जिस प्रकार सभी ऑप्शन लाने छिपाने के लिए प्रयोग करते है उसी प्रकार यह विकल्प भी कार्य करता है इसके अंदर पांच विकल्प दिए गए जिसे हाईड और शो किया जा सकता है।
  • Untitled-1 यह नाम डॉक्यूमेंट का नाम शो कर रहा है यदि इसके जगह आप अपने पब्लिकेशन नाम से सेव करते है तो नाम शो होता है। इसका कार्य कुछ नहीं है सिर्फ हमें यह दिखाता है की कौन सा पब्लिकेशन ओपन है और sign टिक का मतलब है उसपर कार्य हो रहा है। यदि इसके अलावा भी कई पेज ओपन है तो सबका लिस्ट दिखाई देगा और जिसपे कार्य किया जा रहा होगा उसपे टिक लगा होगा।

Help Menu के एक-एक options को समझे

इस ऑप्शन के मदद से आप किसी भी प्रकार का सहायता ले सकते हैं ।

help menu in PageMaker

  • Registration रजिस्टर किए हुए यूजर की सीरियल की और डिटेल वगैरह को देखने के लिए प्रयोग करते हैं।
  • Adobe Online एडोब ऑनलाइन की मदद से ऑनलाइन किसी भी हेल्प को पाने के लिए प्रयोग करते हैं और अब यह सुविधा बंद कर दी गई है।
  • About PageMaker इसके अंदर आप PageMaker के बारे में थोड़ी सी जानकारी पढ़ सकते हैं जिसमें पेजमेकर में कौन सा वर्जन है इसको इंस्टॉल किया गया तो कौन सा सीरियल की डाला गया रजिस्ट्रेशन में किसका नाम लिखा है आदि जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रयोग करते है।

Adobe illustrator के बारे मे जानिए- सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी में बिल्कुल फ्री

Share this:

Love shayari, funny shayari, प्रेम कहानियां, friendship shayari.

assignment ka first page kaise decorate karen

25,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

assignment ka first page kaise decorate karen

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

assignment ka first page kaise decorate karen

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

assignment ka first page kaise decorate karen

  • How-To guides /

ग्राफ़िक डिज़ाइनर कैसे बनें?

' src=

  • Updated on  
  • फरवरी 11, 2023

graphic designer kaise bane

ग्राफ़िक डिज़ाइनर, विज़ुअल स्टोरीटेलर होते हैं, जो इमेज, वर्ड्स और ग्राफ़िक्स के माध्यम से इनफार्मेशन कम्यूनिकेट करते हैं, साथ ही पोस्टर और प्रोडक्ट पैकेजिंग से लेकर लोगो और एनीमेशन तक सब कुछ डिज़ाइन करते हैं। ग्राफ़िक डिज़ाइनर किसी ब्रांड या कंपनी के मार्केटिंग का एक अहम हिस्सा होते हैं। वर्तमान में ग्राफ़िक डिज़ाइनर की भारी मांग है, इसलिए यह एक लोकप्रिय करियर विकल्प बनता जा रहा है। यदि आप ग्राफ़िक डिज़ाइनर के रूप में करियर बनाना चाहते हैं तो इस ब्लॉग में जानेंगे graphic designer kaise bane।

This Blog Includes:

ग्राफ़िक डिज़ाइनर कौन होते हैं, ग्राफ़िक डिज़ाइनर क्यों बनें, ग्राफ़िक डिज़ाइनर की जिम्मेदारियां, ग्राफ़िक डिज़ाइनर के लिए जरूरी स्किल्स, ग्राफ़िक डिज़ाइनर के प्रकार, स्टेप–1 ग्राफ़िक डिज़ाइन के सिद्धांत सीखें, स्टेप–2 ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स चुनें, स्टेप–3 ग्राफ़िक डिज़ाइन टूल के बारे में सीखें, स्टेप–4 प्रैक्टिस करें और अपनी स्किल्स में सुधार करें, स्टेप–5 पोर्टफोलियो बनाएं, ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्स, ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्सेज के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज, ग्राफ़िक डिज़ाइन के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज, आवेदन प्रक्रिया , आवश्यक दस्तावेज , एंट्रेंस एग्ज़ाम, ग्राफ़िक डिज़ाइनर की जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी.

ग्राफ़िक डिज़ाइनर, ग्राफ़िक डिज़ाइन और ग्राफ़िक आर्ट इंडस्ट्री के प्रोफेशनल होते हैं, जो इमेज, टाइपोग्राफी और मोशन ग्राफ़िक का साथ में उपयोग करके ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग करते हैं। एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर मुख्य रूप से प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसे ब्रोशर और विज्ञापन के लिए ग्राफ़िक बनाते हैं। ग्राफ़िक डिज़ाइनर कभी-कभी टाइपसेटिंग, चित्रण, यूजर इंटरफेस और वेब डिज़ाइन पर भी काम करते हैं।

Graphic designer kaise bane जानने के साथ-साथ नीचे यह भी जानिए कि इस पद को क्यों चुनें-

  • आपके पास रोजगार की स्थिति का विकल्प है
  • मांग बढ़ रही है
  • आप कभी बोर नहीं होंगे
  • आपके पास अपनी काबिलियत का पुख्ता सबूत है

ग्राफ़िक डिज़ाइनर की कुछ जिम्मेदारियां होती हैं अतः graphic designer kaise bane जानने के लिए आपको उनकी जिम्मेदारियों के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए-

  • इलस्ट्रेशन, फोटो एडिटिंग और लेआउट सॉफ्टवेयर का उपयोग करके डिज़ाइन बनाना।
  • वेबसाइट, लोगो, संकेत, किताबें, पत्रिका कवर, वार्षिक रिपोर्ट, विज्ञापन और सोशल मीडिया पोस्ट के लिए कलर्स, इमेज, टाइपोग्राफी और लेआउट का चयन करना।
  • कस्टमर रिव्यु के लिए ड्राफ्ट तैयार करना और प्राप्त फीडबैक के आधार पर  गलतियों को ठीक करना।
  • किसी प्रोजेक्ट के विभिन्न चरणों जैसे मार्केटिंग, सेल्स और बिज़नेस ऑपरेशन्स में टीम के अन्य सदस्यों का सहयोग करना।
  • पब्लिश होने से पहले डिज़ाइन को रिव्यु करना।

एक अच्छे ग्राफ़िक डिज़ाइनर के पास कुछ इनक्रेडिबल स्किल का होना बहुत ही ज़रूरी है। Graphic Designer kaise bane इसके लिए कुछ जरूरी स्किल जो एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर के पास होनी चाहिए, इस प्रकार हैं:

  • टेक्निकल स्किल- ग्राफ़िक डिज़ाइनर को ब्रांडिंग, टाइपोग्राफी, UX और UI डिज़ाइन की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। साथ ही कुछ सॉफ्टवेयर जैसे adobe illustrator, adobe inDesign, adobe photoshop, adobe after effects और sketch आदि का भी पूर्ण ज्ञान होना चाहिए। ग्राफ़िक डिज़ाइनर को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे HTML और CSS साथ ही वर्डप्रेस की समझ भी होनी जरूरी है।
  • क्रिएटिविटी -ग्राफ़िक डिज़ाइनर को नए और यूनिक आईडिया के साथ काम करने की जरूरत होती है। उन्हें अपने डिज़ाइन के माध्यम से लोगों से कम्यूनिकेट करना होता है। साथ ही उन्हें ऐसी डिज़ाइन बनाने की ज़रूरत होती है जो लोगों को आकर्षित करे, जिसके लिए क्रिएटिव थिंकिंग का होना आवाश्यक है।
  • कम्युनिकेशन स्किल -एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर में कम्युनिकेशन स्किल्स का होना बहुत जरूरी है। उन्हें अपने सहयोगी और क्लाइंट को प्रोजेक्ट के बारे में अच्छी तरह से समझाना आना चाहिए। प्रपोजल और प्रेजेंटेशन के लिए उनके पास रिटन और वर्बल कम्युनिकेशन स्किल का होना बेहद ज़रूरी है।
  • टाइम मैनेजमेंट – ग्राफ़िक डिज़ाइनर अक्सर एक साथ कई प्रोजेक्ट पर काम करते हैं। अतः उन्हें टाइम मैनेजमेंट का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

ग्राफ़िक डिज़ाइनर के प्रकार नीचे दिए गए हैं-

  • ब्रांड पहचान और लोगो डिजाइन
  • पैकेजिंग डिजाइन
  • वेब और मोबाइल डिजाइन
  • लेआउट और प्रिंट डिजाइन

ग्राफ़िक डिज़ाइनर कैसे बनें: स्टेप बाय स्टेप गाइड

Graphic designer kaise bane के बारे में समझाने के लिए स्टेप वाइज प्रोसेस नीचे दिया गया हैं, जिसे फॉलो करके आप एक अच्छे ग्राफ़िक डिज़ाइनर के रूप में अपने करियर की शुरूआत कर सकते हैं-

ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनने के लिए सबसे पहले आपके पास ग्राफ़िक डिज़ाइन के सिद्धांतों की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। ग्राफ़िक डिज़ाइनर को लाइन, कलर, शेप, स्पेस, टेक्सचर टाइपोग्राफी, स्केल जैसे तत्वों पर काम करने की आवश्यकता होती है। ये सभी चीजें एक डिज़ाइन को प्रभावित करते हैं। ग्राफ़िक डिज़ाइनर को इन बेसिक सिद्धांतो की जानकारी होनी जरूरी है।

यदि आप एक अच्छा ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनना चाहते हैं, तो आप ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्सेज अवश्य चुनें। एक ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्स आपकी डिजाइनिंग स्किल को इम्प्रूव करने में आपकी मदद करेगा। ऐसी कई यूनिवर्सिटीज हैं जो ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्स ऑफर करती हैं। आप अपनी रूचि के हिसाब से ऑनलाइन कोर्स या अंडर ग्रेजुएट कोर्स चुन सकते हैं। बैचलर डिग्री के बाद स्पेशलाइजेशन के लिए आप ग्राफ़िक डिज़ाइन में मास्टर डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं। यह आपके करियर के लिए काफ़ी अच्छा सिद्ध होगा।

आपको डिजाइनिंग के लिए जरूरी बेसिक सॉफ्टवेयर और अन्य टूल के बारे में पता होना चाहिए। ग्राफ़िक डिज़ाइनर कई तरह के टूल का इस्तेमाल करते हैं। Adobe creative, photoshop, illustrator, indesign जैसे सॉफ्टवेयर टूल के माध्यम से ही अधिकांश डिजाइनिंग का काम किया जा सकता है।

ग्राफ़िक डिज़ाइन के सिद्धांत और टूल का ज्ञान प्राप्त कर लेने के बाद अब यह प्रैक्टिस करने का समय है। अपनी स्किल को विकसित करने और ग्राफ़िक डिज़ाइन सॉफ्टवेयर में महारत हासिल करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने खुद के डिजाइनिंग प्रोजेक्ट पर काम करें। इसके अलावा एक अन्य विकल्प लोकल नॉन प्रॉफिट या ब्रांड्स के साथ काम करना है इससे आप अधिक प्रैक्टिस कर सकेंगे, साथ ही वास्तविक दुनिया का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।

किसी भी ग्राफ़िक डिज़ाइनर के लिए एक अच्छा पोर्टफोलियो जरूरी है। आपके पोर्टफोलियो में ऐसे प्रोजेक्ट शामिल हो सकते हैं, जिन्हें आपने किसी कोर्स के लिए पूरा किया है साथ ही पर्सनल या वर्क प्रोजेक्ट भी शामिल हो सकते हैं। क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी पर ध्यान दें। यह आपके करियर को एक नया आयाम प्रदान करेगा।

ग्राफ़िक डिज़ाइन एक क्रिएटिव करियर विकल्प है। ग्राफ़िक डिज़ाइन में करियर बनाने के लिए छात्र के पास adobe illustrator, adobe photoshop, adobe indesign, quarkXpress, coreldraw जैसे डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर की अच्छी समझ का होना बहुत ही ज़रूरी है। ऐसे कई डिप्लोमा/सर्टिफिकेट/ ऑनलाइन कोर्सेज और बैचलर डिग्री कोर्स हैं, जिसके जरिए छात्र ग्राफ़िक डिज़ाइन की पढ़ाई कर सकते हैं।

12वीं के बाद आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर इस क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं। इसमे सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर बैचलर और पीएचडी कोर्स तक उपलब्ध हैं। इन कोर्स की फीस 20 हजार से लेकर लाखों रुपये तक हो सकती है। आजकल अनेक कॉलेज और यूनिवर्सिटी में ग्राफ़िक डिजाइनिंग से संबंधित कोर्स कराये जा रहे हैं।

ऑनलाइन कोर्सेज

  • Graphic Design – Visual and Graphic Design by Allison
  • Envato Tuts+ Illustration and Design Courses
  • Introduction to Graphic Design by Udemy
  • Graphic Design Basics by Skillshare
  • Learn Adobe Photoshop from Scratch by Udemy
  • Adobe Certified Online Graphic Design Course by Shaw Academy
  • Graphic Design Course by MIT OpenCourseware
  • Canva Design School courses
  • Fundamentals of Creative Design by California Institute of Arts
  • Introduction to Typography by California Institute of Arts

सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज  

  • Diploma in Web and Graphic Designing
  • Certificate in Arts & Design
  • Certificate in Graphic & Web Design and Development
  • Graduate Certificate in Graphic Design
  • Graduate Certificate in Informational Architecture & Design

बैचलर्स कोर्स  

  • BFA. in Graphic Design
  • B.Des in Graphic Design
  • B.Des in Visual Communication and Graphics
  • B.Sc in Data Visualization
  • BA (Hons) Graphic Design
  • BA (Hons) in Graphic and Communication Design

मास्टर डिग्री कोर्स

  • MA in Graphic Design
  • MA in Communication Design & Information Design Pathway
  • MFA in Graphic Design
  • Master’s in Information Design & Strategy

ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्स करने के लिए सभी यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों की कुछ योग्यता होती हैं , जिन्हें हर छात्र को पूरा करने की ज़रूरत है। Graphic Designer kaise bane कुछ सामान्य योग्यता के बारे में जानते हैं–

  • बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम के लिए ज़रुरी है कि उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 प्रथम श्रेणी से पास किया हो।
  • भारत में कुछ कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करवाती हैं। विदेश में इन कोर्सेज के लिए ऐसा कोई स्पेसिफिक एग्जाम नहीं है। यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित आवश्यक ग्रेड आवश्यकताओं को पूरा करना जरुरी है, जो हर यूनिवर्सिटी और कोर्स के अनुसार अलग–अलग हो सकती है।
  • मास्टर डिग्री प्रोग्राम के लिए संबंधित क्षेत्र में प्रथम श्रेणी के साथ बैचलर्स डिग्री होना आवाश्यक है। साथ ही कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन स्वीकार करतीं हैं।
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज बैचलर्स के लिए  SAT  और मास्टर्स कोर्सेज के लिए  GRE  स्कोर की मांग करते हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए  IELTS  या  TOEFL  टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए  SOP ,  LOR ,  सीवी/रिज्यूमे  और  पोर्टफोलियो भी जमा करने की जरूरत होती है।

ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्सेज का अध्ययन करने के वर्ल्ड की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है–

ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्सेज की पढ़ाई के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

  • नेशनल डिजाइनिंग इंस्टिट्यूट
  • प्रशांत विश्वविद्यालय
  • एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय
  • आर्क कॉलेज ऑफ डिजाइन एंड बिजनेस
  • ज़ी इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिएटिव आर्ट
  • डिजाइन गांव
  • वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिज़ाइन
  • कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स

Graphic Designer kaise bane के लिए विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP , निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS , TOEFL , SAT , ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS , TOEFL , PTE , GMAT , GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है :

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

Graphic Designer kaise bane के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

  • आधिकारिक शैक्षणिक टेप 
  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • IELTS या TOEFL , आवश्यक टेस्ट स्कोर 
  • प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
  • निबंध (यदि आवश्यक हो)
  • पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
  • अपडेट किया गया सीवी / रिज्यूमे
  • एक पासपोर्ट और छात्र वीजा  
  • बैंक विवरण 

ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्ज़ाम नीचे दिए गए हैं-

  • National Aptitude Test in Architecture (NATA)
  • Common Entrance Exam for Design (CEED)
  • National Institute of Design Entrance Test (NID)
  • Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE)
  • NIFT Entrance Exam

मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग, पब्लिशिंग, हेल्थ केयर और डिजिटल कम्युनिकेशन सहित विभिन्न क्षेत्रों में कई प्रोजेक्ट्स पर प्रोफेशनल ग्राफ़िक डिज़ाइनर की आवश्यकता होती है। एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर की औसत सैलरी 2 लाख से 6 लाख तक सालाना होती है। आइए नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से ग्राफ़िक डिज़ाइनर के कुछ जॉब प्रोफाइल और उनकी औसत सैलरी के बारे में जानते हैं-

भारत में ग्राफ़िक डिजाइनिंग युवाओं के बीच सबसे लोकप्रिय चॉइस में से एक है। भारत में ग्राफ़िक डिजाइनिंग के बाद नौकरी के कई अवसर हैं। एक अच्छी सैलरी के साथ यह एक बेहतरीन करियर विकल्प है।

ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनना कठिन नहीं है, इसके लिए क्रिएटिव थिंकिंग, आर्ट और डिज़ाइन में इंटरेस्ट, टाइम और डेडिकेशन की आवश्यकता होती है। अतः मेहनत और लगन के साथ आप एक अच्छे ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन सकते हैं।

अधिकांश एंट्री लेवल और एडवांस्ड ग्राफ़िक डिज़ाइनर पोजीशन के लिए, आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से कम से कम बैचलर्स डिग्री की आवश्यकता होगी। 

भारत के कुछ प्रसिद्ध ग्राफ़िक डिज़ाइनर की लिस्ट नीचे दी गई है– 1. आरके जोशी 2. सुजाता केशवानी 3. दशरथ पटेल 4. ओरिजित सेन 5. शेखर गुरेरा 6. सतीश गुजराली 7. सादिक हुसैन 8. सत्यजीत राय

ग्राफिक डिजाइन प्रोफेशनल और अकादमिक अनुशासन है। जिसमें लोगो डिजाइनिंग, पेज डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग आदि शामिल है।

हम आशा करते हैं कि अब आप जान गए होंगे graphic designer kaise bane। यदि आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग की पढ़ाई विदेश से करना चाहते हैं तो आज ही 1800572000 नंबर पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए और बेहतर मार्गदर्शन पाइए।

' src=

Team Leverage Edu

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

25,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

assignment ka first page kaise decorate karen

Resend OTP in

assignment ka first page kaise decorate karen

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

assignment ka first page kaise decorate karen

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

  • अन्वेषण करें हमारे बारे में समुदाय विविध लेख श्रेणियाँ
  • श्रेणियाँ (categories) खोजें
  • विकिहाउ के बारे में
  • लॉग इन/ खाता बनाएं
  • कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक्स

कैसे वर्ड (Word) में कोई खाली पेज हटाएँ (Remove a Blank Page in Word)

इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं। wikiHow's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ११,८६७ बार देखा गया है।

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) में अतिरिक्त और खाली पेज होने के परिणामस्वरूप, एक अतिरिक्त पैराग्राफ या फिर पेज ब्रेक (page breaks) तैयार हो जाता है। यदि आपने इससे पहले कभी पेज के निचले-दांये कोने पर क्लिक करके और बैकस्पेस (Backspace) को दबा-दबाकर तब तक उस खाली या उस अतिरिक्त पेज को हटाने की कोशिश की है (और असफल हुए), जब तक की वो पेज पूरी तरह से गायब नहीं हो जाता, तो फिर आप सारे छिपे हुए फॉर्मेट मार्कर्स को डिलीट करके, इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। पैराग्राफ मार्कर्स (paragraph markers) और पेज ब्रेक्स (page breaks) को डिलीट करने और साथ ही किसी ऐसे पैराग्राफ या ब्रेक को हटाने की जानकारी पाने के लिए, जो कि डिलीट नहीं किया जा सकता, हमारा इस लेख को पढ़ें।

अतिरिक्त पैराग्राफ और पेज ब्रेक्स को हटाना

Step 5 Delete

  • यदि आपको यहाँ पर कोई ऐसा पैराग्राफ मार्क नजर आता है, जिसे आप डिलीट नहीं कर पा रहे हैं, तो ऐसा हो सकता है, कि ये टेबल का अंत हो। [२] X रिसर्च सोर्स यदि ऐसा है, तो फिर किसी टेबल के अंत से खाली पेज हटाने की जानकारी जुटाने के लिए हमारे अन्य लेख पढ़ें।
  • विंडोज (Windows): Ctrl + ⇧ Shift + 8
  • मैक (Mac): ⌘ Cmd + 8

किसी टेबल के अंत से खाली पेज को हटाना

  • यदि आप वर्ड टेम्पलेट (Word template (जैसे कि, रिज्यूमे, चार्ट्स, पैम्फलेट्स)) का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर इस विधि का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि टेम्पलेट में मुश्किल से ही कोई टेबल शामिल होती है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें

  • ↑ http://wordfaqs.mvps.org/BlankPage.htm
  • ↑ https://support.office.com/en-us/article/Delete-a-page-in-Word-174fedd3-b4e5-42e4-a4d0-5e25127a1404# ID0EAACAAA=Mac

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ स्टाफ

  • प्रिंट करें

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?

सम्बंधित लेख.

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें

  • हमें कॉन्टैक्ट करें
  • यूज़ करने की शर्तें (अंग्रेजी में)
  • Do Not Sell or Share My Info
  • Not Selling Info

हमें फॉलो करें

pro blog hindi, learn blogging, seo and make money online

Pro Blog Hindi

Blog/Website को Google के First Page पर Rank कैसे करे

website ko google ke firstpage par rank kaise kare, blog google par fast rank kaise kare,blogging, seo, seo सीखें हिन्दी मे, advance seo techniques in hindi, advance seo training in hindi, seo tutorial in hindi, learn seo in hindi,

How to Rank Fast on Google - New Or Old Website Blog

1. low-competition keywords ka use kare.

website ko google ke firstpage par rank kaise kare, blog google par fast rank kaise kare,blogging, seo, seo सीखें हिन्दी मे, advance seo techniques in hindi, advance seo training in hindi, seo tutorial in hindi, learn seo in hindi,

2. Long-Tail Keywords Ka Use Karen

website ko google ke firstpage par rank kaise kare, blog google par fast rank kaise kare,blogging, seo, seo सीखें हिन्दी मे, advance seo techniques in hindi, advance seo training in hindi, seo tutorial in hindi, learn seo in hindi,

3. Good And Original Content Create Karen

website ko google ke firstpage par rank kaise kare, blog google par fast rank kaise kare,blogging, seo, seo सीखें हिन्दी मे, advance seo techniques in hindi, advance seo training in hindi, seo tutorial in hindi, learn seo in hindi,

4. Fresh Content Create Kare

website ko google ke firstpage par rank kaise kare, blog google par fast rank kaise kare,blogging, seo, seo सीखें हिन्दी मे, advance seo techniques in hindi, advance seo training in hindi, seo tutorial in hindi, learn seo in hindi,

5. Responsive Design Ka Use Karen

website ko google ke firstpage par rank kaise kare, blog google par fast rank kaise kare,blogging, seo, seo सीखें हिन्दी मे, advance seo techniques in hindi, advance seo training in hindi, seo tutorial in hindi, learn seo in hindi,

6. User Experience Ko Behtar Kare

website ko google ke firstpage par rank kaise kare, blog google par fast rank kaise kare,blogging, seo, seo सीखें हिन्दी मे, advance seo techniques in hindi, advance seo training in hindi, seo tutorial in hindi, learn seo in hindi,

7. Load Time Ko Speed Up Karen

website ko google ke firstpage par rank kaise kare, blog google par fast rank kaise kare,blogging, seo, seo सीखें हिन्दी मे, advance seo techniques in hindi, advance seo training in hindi, seo tutorial in hindi, learn seo in hindi,

8. Social Signal Increase Kare

website ko google ke firstpage par rank kaise kare, blog google par fast rank kaise kare,blogging, seo, seo सीखें हिन्दी मे, advance seo techniques in hindi, advance seo training in hindi, seo tutorial in hindi, learn seo in hindi,

9. Grammar Mistakes Sudhare

website ko google ke firstpage par rank kaise kare, blog google par fast rank kaise kare,blogging, seo, seo सीखें हिन्दी मे, advance seo techniques in hindi, advance seo training in hindi, seo tutorial in hindi, learn seo in hindi,

10. High Quality Backlinks Banaye 

website ko google ke firstpage par rank kaise kare, blog google par fast rank kaise kare,blogging, seo, seo सीखें हिन्दी मे, advance seo techniques in hindi, advance seo training in hindi, seo tutorial in hindi, learn seo in hindi,

Share This :

IMAGES

  1. How To Design The First Page Of Assignment

    assignment ka first page kaise decorate karen

  2. 10 in 1 simple border design for project| assignment front page design

    assignment ka first page kaise decorate karen

  3. How To Decorate Project File Pages / You can easily decorate the

    assignment ka first page kaise decorate karen

  4. Assignment का First Page कैसे बनाएं ? एक प्रोफेशनल असाइनमेंट कैसे बनाएं

    assignment ka first page kaise decorate karen

  5. Easy Page For Project/How To Make Assignment Front Page Design Handmade

    assignment ka first page kaise decorate karen

  6. How To Decorate First Page Of Project File

    assignment ka first page kaise decorate karen

VIDEO

  1. English Assignment/Project File Front Page Decoration Idea

  2. Hindi Pariyojana Karya Decoration Ideas

  3. History Assignment/Project File Front Page Decoration Idea

  4. Hindi Assignment/Project File Front Page Design

  5. Hindi Assignment/Project File Front Page Design

  6. History Assignment/Project File Front Page Design

COMMENTS

  1. Assignment ka front page kaise banaye || How to Design a front page for

    Hello friends, aaj ki is video me mene M.S. word se front page ko banana sikhaya hai,video thodi lambi ho gyi hai but ye video dekhne ke baad...

  2. Front page decoration

    Front page decoration Assignment file front page writing and decoration project file design frontassignment file decoration ideasassignment fileassignment fi...

  3. Assignment का First Page कैसे बनाएं ...

    अगर आप Laptop या computer की मदद से असाइनमेंट बना रहे हैं तो इसका first page ऊपर दिए वीडियो जैसा बना सकते हैं । ठीक इसी फॉर्मेट में आप पेन और पेपर पर भी assignment first page design कर सकते ...

  4. IGNOU Assignment Front Page Kaise Fill Kare

    IGNOU Assignment Front Page Kaise Fill Kare | How to Download IGNOU Assignment Front Page_IGNOU NEWSAssignment Front Page Link - https://www.techguidenaveen....

  5. IGNOU Assignment Front Page in Pdf & Other Formats

    Steps to Fill Up IGNOU Assignment Front Page. There are some easy steps you should know for filling the assignment cover page. Keep in mind that always provide the right details, follow the guidelines below: First read the page carefully and check all the asked information available. Enter your study center code, and programme number.

  6. 5 Steps Guide On How To Write Assignment First Page

    Step 2: Guidelines On Font Spacing And Margins. Follow these standards ensures a clean and professional appearance for your assignment's first page: Font Style and Size: Use a readable font style like Times New Roman, Arial, or Calibri. Typical font size is 12 points for the main text.

  7. 7 in 1 simple border design for project| assignment front page design

    ☆My channel provides border designs for projects, border designs, #designs, border design on paper, project work designs, border design, page border design, page borders, project design, designs for project, borders and frames, flower border designn paper border design, paper border, simple border designs, kids border, cover page design, margin designs, floral border design, border frame ...

  8. Assignment front page design handmade| paper border design

    25-feb-2021 - assignment front page design for school project | border design aasani se kaise banaye | design wala border project ke liye kaise banaye | assignment ka desi...

  9. 10 Easy Steps: How to Write Assignment First Page in 2024

    Step 2: Choose an Appropriate Title. The title of your assignment first page should accurately reflect the content and purpose of your work. It should be concise, informative, and engaging. Consider using keywords related to your topic to make it more searchable. Example of me using AtOnce's AI SEO optimizer to rank higher on Google without ...

  10. Assignment front page design handmade| paper border design

    ☆My channel provides border designs for projects, border designs, #designs, border design on paper, project work designs, border design, page border design, page borders, project design, designs for project, borders and frames, flower border designn paper border design, paper border, simple border designs, cover page design, margin designs, floral border design, border frame, diy projects ...

  11. IGNOU असाइनमेंट हिंदी फ्रंट पेज कैसे भरें

    IGNOU असाइनमेंट हिंदी फ्रंट पेज कैसे भरें | IGNOU Assignment Front Page Kaise Fill Kare All DetailsDownload Front Page - https://www ...

  12. Download IGNOU Assignment Front Page 2024 (PDF With Filling Guide)

    We are sharing 5 type a4 size IGNOU Assignment front page pdf you can download anyone by your choice. simply click on any page to download. we will also tell you how to fill details on these front pages. ... You will get only one field from these three on the first page of IGNOU Assignments: Assignment number, Assignment Code, or Session. These ...

  13. School Project Front Page Design कैसे करे

    School Assignment Project Front Page Design in Microsoft Word :- दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम लोग Ms Word मे Front Page Design कैसे करेंगे इस टॉपिक पर ... Bina Mobile Number Or Sim Card Ke WhatsApp Kaise Chalaye 2022. Block Chain Technology Kya Hai ...

  14. Project file pages decoration / border designs for ...

    Border Design for School Projects/How to Decorate Front Page of File/Project Border by Arty & Crafty#ArtyandCraftyI have shown 2 beautiful border designs on ... Arty. Similar ideas popular now. Room Decor.

  15. असाइनमेंट कैसे लिखे?

    Assignment likhne ka tarika:- विद्यार्थी जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है असाइनमेंट और यह हर विद्यार्थी को करना ही होता है। अब यह जो असाइनमेंट ...

  16. IGNOU Assignment Kaise Bnaye and Submit Kaise Kare

    IGNOU Assignments Kaise Likhe Aur Kaha Submit Kare ? ... Hello can we please tell me the process of making assignment .some ideas . Reply. IGNOUBABA. December 2, 2023 at 11:05 am ... August 3, 2023 at 12:09 pm HI sir mera 2 sub ka assiment nahi jama huwa h to kya may next sesson me piche wale sesson ka assiment jama kr sakti hu plz help me sir ...

  17. Assignment ka Front Page Kaise Banaye (Part

    Hello Guys,Welcome to my Channel GLOBAL SOFTWARE,In this tutorial, I have explained, how to make a Front Page of any type of Assignment in Corel Draw. You ca...

  18. PageMaker

    About PageMaker इसके अंदर आप PageMaker के बारे में थोड़ी सी जानकारी पढ़ सकते हैं जिसमें पेजमेकर में कौन सा वर्जन है इसको इंस्टॉल किया गया तो कौन सा ...

  19. जानिए ग्राफ़िक डिज़ाइनर कैसे बनें

    Graphic designer kaise bane के बारे में समझाने के लिए स्टेप वाइज प्रोसेस नीचे दिया गया हैं, जिसे फॉलो करके आप एक अच्छे ग्राफ़िक डिज़ाइनर के रूप में ...

  20. कैसे वर्ड (Word) में कोई खाली पेज हटाएँ (Remove a Blank Page in Word)

    यदि ऐसा है, तो फिर किसी टेबल के अंत से खाली पेज हटाने की जानकारी जुटाने के लिए हमारे अन्य लेख पढ़ें।. 6. पैराग्राफ मार्क्स को बंद कर दें ...

  21. Front Page Design Kaise Kare / Assignment Ka Front Page Kaise ...

    front page decor of copy for nursing professionhow to decor assignment front pageexam copy Kaise decorate Kareexam copy 2022 ka Kaise decorate Kareninternal ...

  22. Blog/Website को Google के First Page पर Rank कैसे करे

    Google Chrome me responsive design check karne ke liye aap niche diye gaye steps ko follow karen. Step 1 : Sabse pahle apni website ko open karen. Step 2 : Ab right click karke Inspect par click karen. ya phir CTRL+SHIFT+I press karen. Step 3 : Ab right side me Inspect Window Open hoga.

  23. Front page design Ms word front page design for school project kaise

    front page design, front page design for school project front page design for assignment, front page design for project format download free link-https://toc...