• 2023 में आने वाली फिल्में
  • Sarkari Yojana
  • Civil Servant
  • Businessman‍
  • Freedom Fighter
  • General Knowledge

zelensky biography in hindi

वोलोडिमिर जेलेंस्की का जीवन परिचय | Ukraine President Volodymyr Zelensky Biography in Hindi

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का जीवन परिचय (बायोग्राफी) राष्ट्रपति के रूप में (आयु, जन्मदिन, घर, परिवार, कार, मूवी, कॉमेडी शिक्षा, विवाह, कुल संपत्ति, परिवार, विवाद, नेटवर्थ) वलोडिमिर ज़ेलेंस्की यूक्रेन (Volodymyr Zelensky Biography in Hindi) Story, House, Age, Birthday, Family, Cars, Child, Movies, Education, wife, Marriage, Net Worth, Instagram)

यूक्रेन पर रूस का हमला होने के बाद सबसे ज्यादा चर्चाओ में आये है यूक्रेन के राष्ट्रपति. उनके ऊपर अपने देश को बचाने का काफी दबाव है. लेकिन यूक्रेन की स्थिति दिनों दिन बिगड़ती जा रही है  यूक्रेन के राष्ट्रपति पीछे हटने वालो में से नही है. अमेरिका की सरकार ने भी उनकी मदद के लिए उनसे अनुरोध किया है कि उन्हें सही सलामत यूक्रेन से बहार ले जाया जाये लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है और कहा है कि मैं भागने वालो में से नही हूँ, मुझे लड़ने के लिए हथियार चाहिए, गोले बारूद चाहिए।

तो आज के इस लेख में हम आपको यूक्रेन के राष्ट्रपति ( Volodymyr Zelensky Biography in Hindi ) के जीवन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है. कि उन्होंने कॉमेडियन से किस तरह यूक्रेन की कमान अपने हाथ में ली और कैसे यूक्रेन के प्रभावशाली नेताओ में अपनी छवि बनाई

Volodymyr Zelensky Biography

Table of Contents

वोलोडिमिर जेलेंस्की का जीवन परिचय (Volodymyr Zelensky Biography in Hindi)

वोलोडिमिर जेलेंस्की का जन्म और परिवार (volodymyr zelensky birth and family).

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का जन्म 25 जनवरी 1978 को तत्कालीन सोवियत संघ के क्रिवी रिह में हुआ था। आज के समय यह यूक्रेन का हिस्सा हो गया. वोलोडिमिर जेलेंस्की के माँ-बाप यहूदी थे. जेलेंस्की के पिता का नाम ऑलेक्ज़ेंडर ज़ेलेंस्की था जो एक प्रोफेसर थे और उनकी माता का नाम किरिल ज़ेलेंस्की था जो एक इंजीनियर थी. वोलोडिमिर जेलेंस्की के दादाजी ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान रेड आर्मी में काम किया था . वोलोडिमिर जेलेंस्की की शादी साल 2003 में हुई थी है उनकी पत्नी का नाम ओलेना किआशको है और उनके 2 बच्चे है एक बेटा और एक बेटी. बेटी बड़ी है जिनका नाम ओलेक्ज़ेंड्रा है, बेटे का नाम क्यारीलो है.

परिवार की जानकारी ( family Information)

वोलोडिमिर जेलेंस्की का लुक (volodymyr zelensky’s look), वोलोडिमिर जेलेंस्की की शिक्षा और शुरूआती जीवन (volodymyr zelensky education and early life).

जेलेंस्की का बचपन मंगोलिया के एर्डेनेट में बीता. इसी वजह से उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा मंगोलिया से प्राप्त की. जिस कारण वोलोडिमिर जेलेंस्की की पकड यूक्रेनी और रूसी भाषा में हो गई थी. और जब वो बड़े हुए तब ही यूक्रेन वापस लौट गये थे और साल 1995 में जेलेंस्की ने कीव नेशनल इकोनॉमिक यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की. लॉ की डिग्री तो मिल गई लेकिन उन्होंने इसमें अपना करियर ना बनाकर कॉमेडी और थिएटर के क्षेत्र आगे आये. यहाँ पर उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया और साल 1997 में पर्फामेंस ग्रुप, क्वार्टल 95, केवीएन  के अंतिम पढाव तक भी पहुंचे.

वोलोडिमिर जेलेंस्की का फिल्मों और कॉमेडी शो करियर  (Volodymyr Zelensky Movie, Comedy Show)

  • वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कॉमेडी से की. उन्होंने साल 2003 में अपनी टीम क्वार्टल 95 नाम की एक प्रोडक्शन कंपनी खोली. और उनकी कम्पनी ने यूक्रेन के 1+1 टीवी चैनल के लिए टीवी शो बनाये लेकिन साल 2005 में उनकी टीम यूक्रेनी टीवी चैनल में चली गई. इस शो की फंडिंग अरबपति मालिक इहोर कोलोमोइस्की के द्वारा की गई थी.
  • 2010 तक आते-आते वोलोडिमिर जेलेंस्की यूक्रेन टेलीविजन का जाने माना प्रसिद्ध चेहरा बन गए थे, और वो एक सफल कलाकार की सूची में आ गये थे. और इसके बाद उन्होंने कई बेक टू बेक टीवी शो और फिल्मो में काम भी किया.
  • जेलेंस्की को लव इन द बिग सिटी (2009) और रेजेव्स्की वर्सेज नेपोलियन (2012)  ने काफी पोपुलारिटी दिलाई.
  • साल 2015 में ज़ेलेंस्की पोपुलर टेलीविज़न सीरीज़ सर्वेंट ऑफ़ द पीपल के स्टार बने, जिसे में उन्होंने इसके यूक्रेन के राष्ट्रपति की भूमिका निभाई।
  • वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अधिकतर रूसी भाषा की फिल्मो में ही काम किया था, लेकिन उनकी पहली यूक्रेनी भाषा आई, यू, ही, शी थी.
  • साल 2018 में क्वार्टल 95 ने एक टीवी सीरीज बनाई जो जेलेंस्की की करियर की आखिरी फिल्म थी

रूस और यूक्रेन का विवाद क्या है ? 

वोलोडिमिर जेलेंस्की   टीवी सीरियल और शो  ( Volodymyr Zelensky comedy show and TV Serial)

वोलोडिमिर जेलेंस्की का राजनीतिक सफ़र (volodymyr zelensky political career).

वोलोडिमिर जेलेंस्की का वर्ष 2014 काफी अच्छा साबित रहा. इसी वर्ष यूक्रेन की जनता रूसी समर्थक राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच के खिलाफ विद्रोह प्रदर्शन करने लगी. ये बात रूस को नागवार गुजरी और उन्होंने यूक्रेन पर हमला कर क्रीमिया पर अपना कब्जा कर लिया। इस परिस्थिति में यूक्रेन की हालात ख़राब होती चली गई और रूस यूक्रेन के डोनबास के कुछ इलाको में उपद्र्वियो को फंडिंग करता रहा. जिसके 1 साल बात पॉलिटिकल सटायर सर्वेंट ऑफ द पीपल ने जेलेंस्की के नाम को राष्ट्रपति के लिए चुना गया.

  • प्रथम विश्व युद्ध के कारण
  • द्वितीय विश्व युद्ध कब हुआ

वोलोडिमिर जेलेंस्की ने संभाली यूक्रेन के राष्ट्रपति की कमान (Volodymyr Zelensky President of Ukraine)

साल 2019 में जेलेंस्की ने ऑफिसियली राजनीतिक में अपना कदम रखा.  जिसके बाद राष्ट्रपति चुनाव में जेलेंस्की ने 75% वोट लेकर तत्कालीन राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको को भारी बहुमत से हराया और वोलोडिमिर जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति बने. 20 मई 2019 को 6वे राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. ऐसा कहा जाता है कि जब वोलोडिमिर जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति बने थे तो लोग उन्हें यूक्रेनी डोनाल्ड ट्रंप बोलते थे.

वोलोडिमिर जेलेंस्की की कुल संपत्ति (Volodymyr Zelensky Net Worth)

यूक्रेन के राष्ट्रपति की नेटवर्थ 96 मिलियन डॉलर है जिसे सालाना कमाई 11 मिलियन डॉलर और बैंक बैलेंस 23 मिलियन डॉलर है.

वोलोडिमिर जेलेंस्की   यूक्रेन-रूस युद्ध ( Volodymyr Zelensky   in Ukraine-Russia War)

रूस का यूक्रेन पर हमला जारी है और एक लाख से ज्यादा रूस की आर्मी यूक्रेन में है. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कई देशो से मदद भी मांगी है. लेकिन उन्हें किसी भी तरह की मदद नही मिल रही है. उनके ऊपर यूक्रेन-रूस युद्ध का दबाव बढ़ता जा रहा है. रूसी सेनाएं यूक्रेन की राजधानी कीव में आ पहुंची है और यहाँ पर ताबड़तोड़ गोले बरसा रही है. रूसी सेनाएं के सामने यूक्रेनी सेनाएं भी हार मानने वालो में से नही है वो भी अपने दम पर लड़ रही है. रूसी सेनाएं का मुकाबला करने के लिए यूक्रेन के आम नागरिक ने भी हथियार उठा लिए है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मदद मांगी है.

निष्कर्ष :- तो आज के इस लेख में आपने जाना वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की का जीवन परिचय (Volodymyr Zelensky Biography in Hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

Q : यूक्रेन के राष्ट्रपति कौन हैं? Ans : वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky )

Q : वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की कौन हैं? Ans : यूक्रेन के राष्ट्रपति

Q : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की का जन्म कब हुआ था? Ans : उनका जन्म 25 जनवरी 1978 को हुआ था

Q : वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की कब यूक्रेन के राष्ट्रपति बने थे? Ans : वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की 20 मई 2019 को यूक्रेन के राष्ट्रपति बने.

  • व्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय
  • किम जोंग उन का जीवन परिचय
  • शहबाज शरीफ का जीवन परिचय
  • स्टीव जॉब्स का जीवन परिचय
  • स्टीफन हॉकिंग की जीवनी
  • जेफ बेजोस का जीवन परिचय
  • शिंजो आबे का जीवन परिचय
  • ऋषि सुनक का जीवन परिचय
  • जो बाइडेन का जीवन परिचय
  • बेंजामिन नेतन्याहू का जीवन परिचय

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जीवनी, जयंती 2024 | dr. bhimrao ambedkar biography, jayanti in hindi, इशिता किशोर का जीवन परिचय | ishita kishore biography in hindi, आईपीएस अभिषेक पल्लव का जीवन परिचय | dr abhishek pallava ips biography in hindi, आईएएस रवि कुमार सिहाग का जीवन परिचय | ias ravi kumar sihag biography in hindi, आईएएस टी रविकांत का जीवन परिचय | ias t ravikant biography in hindi, दिव्या तंवर आईएएस का जीवन परिचय | divya tanwar ias biography in hindi, leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

मनोज मुंतशिर का जीवन परिचय | Manoj Muntashir Biography In Hindi

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं संदेश स्टेटस, independence day wishes & quotes..., अशोक गहलोत का जीवन परिचय | ashok gehlot biography in hindi, बूस्टर डोज क्या होता है | booster dose vaccine registration in..., चार्ल्स शोभराज का जीवन परिचय | charles sobhraj biography in hindi, वैलेंटाइन डे पर अपने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दे..., हैरान कर देने वाले 25 मज़ेदार रोचक तथ्य | amazing facts..., एयर क्वालिटी इंडेक्स क्या है | aqi full form in hindi, दिशा वकानी का जीवन परिचय | disha vakani biography in hindi, दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता | top 8 richest actors in....

  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
  • DMCA Copyright

ड्रीम 11 में टीम कैसे बनाएं  |  Dream11 Par Team Kaise...

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय, निधन | raju srivastav biography in..., क्या 2000 के नोट होने वाले है बंद, जानिए पूरी जानकारी..., 1 नवंबर से होने जा रहे हैं ये 5 बड़े बदलाव.

Volodymyr Zelenskyy News: कॉमेडियन से राष्ट्रपति तक का सफर... युद्ध में यूक्रेन की कमान संभाल रहे वोलोडिमिर जेलेंस्की के बारे में जानें

Who is volodymyr zelenskyy: रूस के साथ युद्ध में उलझे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की कभी यूक्रेनी टेलीविजन के एक सुपरहिट कॉमेडियन थे। 2019 में राष्ट्रपति चुने जाने से पहले जेलेंस्‍की ने पॉलिटिकल सटायर 'सर्वेंट ऑफ द पीपल' में एक स्कूल टीचर का किरदार निभाया था। इस शो से मिली शोहरत के कारण ही वे यूक्रेन के राष्ट्रपति के पद पर जा पहुंचे। हालांकि उनके पास राष्ट्रपति बनने से पहले राजनीति का कोई अनुभव नहीं था।.

  • यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की कॉमेडियन से बने थे राष्ट्रपति
  • कई सुपरहिट कॉमेडी शो और फिल्मों में लीड रोल में दिखे थे जेलेंस्की
  • अब यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच जेलेंस्की की भूमिका की हो रही आलोचना

zelensky biography in hindi

लॉगिन करके फ्री में पढ़ें, हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट

  • रोज 8+ स्पेशल रिपोर्ट और वीडियो
  • ट्रेडिंग टॉपिक्स पर विषय विशेषज्ञों की राय
  • हर खास मुद्दे पर गहराई से कवरेज
  • कम विज्ञापन और पढ़ने में ज्यादा आसानी
  • #कोविशील्ड वैक्सीन
  • #सऊदी निओम मेगासिटी
  • #चीन रक्षा बजट

Chernobyl Disaster in Hindi: क्या थी चेरनोबिल परमाणु दुर्घटना, रूसी हमले के बाद जिसको दोहराने का डर जता रहा यूक्रेन, जानें सबकुछ

वोलोडिमिर जेलेंस्की का जीवन परिचय

Volodymyr Zelensky Biography in Hindi: यूक्रेन के राष्ट्रपति पहले यूक्रेनी टेलीविजन के जाने-माने कॉमेडियन हुआ करते थे। वर्तमान समय में चल रहे यूक्रेन और रूस के बीच हो रहे युद्ध को जेलेंस्की किसी भी तरह से रोकना चाहते हैं।

Volodymyr Zelensky Biography in Hindi

आज के इस आर्टिकल में हम यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडीमयर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky in Hindi) के विषय में पूरी जानकारियां बताने वाले हैं। यदि आप यूक्रेन के राष्ट्रपति के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा लिखा गया यह महत्वपूर्ण लेख अंत तक अवश्य पढ़ें।

वोलोडिमिर जेलेंस्की का जीवन परिचय | Volodymyr Zelensky Biography in Hindi

वोलोडिमिर जेलेंस्की की जीवनी संक्षिप्त में, वोलोडीमयर जेलेंस्की कौन है (volodymyr zelensky koun hai).

वोलोडीमयर जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति हैं। वोलोडीमयर जेलेंस्की ने राष्ट्रपति बनने से पहले टीवी एक्टर के तहत काम करते थे, यह एक कॉमेडियन बतौर भी काम कर चुके हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति हास्य अभिनेता होने के साथ-साथ फिल्म अभिनेता, टेलीविजन लेखक, कुशल राजनीतिज्ञ, फिल्म निर्माता, टेलीविजन निर्माता, पटकथा लेखक भी है।

वोलोडीमयर जेलेंस्की का जन्म

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडीमयर जेलेंस्की का जन्म 25 जनवरी 1978 को हुआ था, इनकी उम्र मात्र 44 वर्ष है और यह यूक्रेन के ही क्रिवि रिह नामक एक स्थान पर जन्मे थे। इनका जन्म एक यदुही जाति के परिवार में हुआ था। निम्न वर्गीय परिवार में जन्म लेने के बाद भी इन्होंने कभी भी खुद को कमजोर नहीं समझा और यूक्रेन के फिल्मी दुनिया में प्रसिद्धि की राह को चुना।

शुरुआती समय में यह हास्य कलाकार के रूप में काम किया करते थे और धीरे-धीरे यूक्रेन की फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम को जमा लिया और एक कुशल अभिनेता, फिल्म निर्माता भी बने।

वोलोडीमयर जेलेंस्की का पारिवारिक संबंध

वोलोडीमयर जेलेंस्की के पिता का नाम एलेग्जेंडर जेलेंस्की है और यह यूक्रेन के ही एक इंस्टिट्यूट इंस्टिट्यूट ऑफ़ इकोनॉमिक्स में साइबर नोटिस और कंप्यूटिंग हार्डवेयर के एक एकेडमिक अधिकारी हैं। यह इस एकेडमी के सबसे प्रमुख अधिकारी हैं। इनकी माता का नाम रिम्मा जेलेंस्की है, जो एक इंजीनियर के रूप में काम किया करती थी।

यह भी पढ़े: व्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय

वोलोडीमयर जेलेंस्की को प्राप्त शिक्षा

वोलोडीमयर जेलेंस्की को स्नातक की डिग्री प्राप्त है। इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा यूक्रेन के एक प्राथमिक विद्यालय से प्राप्त की थी और 4 वर्षों तक मंगोलिया के एडमिट शहर में जाकर रहते थे, जहां उनके पिता काम किया करते थे। इसके बाद प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के पश्चात इंस्टिट्यूट ऑफ़ इकोनॉमिक्स से कानून की डिग्री प्राप्त की और इसके बाद अभिनेता के तौर पर उन्होंने अपना करियर आजमाया।

वोलोडीमयर जेलेंस्की का फिल्मी करियर

इन्होंने वर्ष 2003 में सबसे पहले कॉमेडी टीम के तहत अपना पदार्पण किया था। वर्ष 2003 में मशहूर कॉमेडियन टीम क्वार्टल 95 के द्वारा इन्होंने अपने प्रोडक्शन की स्थापना की, जो कि बहुत ही ज्यादा सफल रही। यह एक ऐसी प्रोडक्शन कंपनी है साबित हुई, जो यूक्रेन के लिए एक से बढ़कर एक शो का निर्माण करती गई।

इस शो को संचालित करने का जिम्मा अरबपति इहोर कोलोमोइस्की ने ले रखा था। लोगों का ऐसा कहना भी है कि वोलोडीमयर जेलेंस्की को राष्ट्रपति बनने के पीछे जितना भी खर्चा आया था, वह सब भी इसी अरबपति ने उठाया था।

वर्ष 2010 आते-आते वोलोडीमयर जेलेंस्की का नाम यूक्रेन के जाने-माने चैनलों के अभिनेता के रूप में दर्ज हो गया। इन्होंने बहुत से सुपर हिट शो दिए और अनेकों फिल्मों में भी काम किया। वोलोडीमयर जेलेंस्की सबसे प्रसिद्ध फिल्म लव इन द बिग सिटी (जो कि वर्ष 2009 में रिलीज हुई थी) और रेजेव्स्की वर्सेस नेपोलियन (जो कि वर्ष 2012 में रिलीज हुई थी) फिल्म भी बनाई, जो कि सबसे ज्यादा हिट रही।

वोलोडीमयर जेलेंस्की का कॉमेडियन से राष्ट्रपति बनने तक का सफर

कॉमेडी करते करते इनके जीवन के लगभग 10 साल बीत चुके थे और तभी वर्ष 2014 में यूक्रेन की जनता ने विद्रोह कर के रूसी समर्थकों को यूक्रेन से उखाड़ फेंकने का फैसला किया और यूक्रेन की समर्थक राष्ट्रपति विक्टर यांकोविक को राष्ट्रपति पद से निष्कासित कर दिया गया।

इस विद्रोह के बाद इसका पलटवार करते हुए रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण कर दिया और यूक्रेन के क्रीमिया पर अपना कब्जा बना लिया। इन सभी के बाद से लेकर अब तक यूक्रेन और रूस के बीच विद्रोह का यह युद्ध चलता रहा है और यूक्रेन एवं रूस दोनों ही एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन चुके हैं।

इन सभी के ठीक एक वर्ष बाद राजनीतिक पार्टी सर्वेंट ऑफ द पीपल के द्वारा वोलोडीमयर जेलेंस्की को पार्टी की तरफ से टिकट मिला और प्रसिद्धि के कारण इन्हें यूक्रेन के कई सरकारी पदों पर नियुक्त भी किया गया। इसके बाद वोलोडीमयर जेलेंस्की ने जनता की भलाई के लिए अनेकों फैसले लिए जो कि काफी कारगर सिद्ध हैं। इन सभी के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति और यूक्रेन के जाने-माने अभिनेता वोलोडीमयर जेलेंस्की की खूब सराहना की जाने लगी।

इसके बाद इन्होंने वर्ष 2019 में वहां के सभी राजनीतिक दलों को पीछे छोड़ते हुए गद्दी पर आसीन हुए और यूक्रेन की कमान फिर से संभालने लगे हैं। वर्ष 2019 में हुए इस चुनाव में वोलोडीमयर जेलेंस्की को 70% से भी ज्यादा मत मिले और इतने मतों से इन्होंने पेट्रो पोरोसेंको को चुनाव में हरा दिया और यूक्रेन के राष्ट्रपति बने।

वोलोडिमिर जेलेंस्की

25 जनवरी 1978

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह महत्वपूर्ण लेख (Volodymyr Zelensky Ka Jivan Parichay) अवश्य ही पसंद आया होगा। यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख वाकई में पसंद आया हो तो कृपया अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें।

जो बिडेन का जीवन परिचय

रूस का इतिहास और रोचक तथ्य

गंगूबाई काठियावाड़ी का जीवन परिचय

Rahul Singh Tanwar

Related Posts

Leave a comment जवाब रद्द करें.

Aaj Kal Hindi

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की की जीवनी | Ukraine President Volodymyr Zelenskyy Biography In Hindi

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का जीवन परिचय, परिवार, पत्नी, जन्म, शिक्षा, फिल्म, कॉमेडी, नेटवर्थ (Volodymyr Zelensky Biography in Hindi) (Politician, Comedian, Net Worth, Birth, Education, Religion, Caste, Political party , Movie, Comedy, Family, Wife, Height, Age)

वोलोडिमिर ऑलेक्ज़ेंडरोविच ज़ेलेंस्की एक लोकप्रिय यूक्रेनी राजनेता, तथा वर्तमान में साल 2019 से यूक्रेन के राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर रहे हैं, ये पूर्व में एक सफल हास्य अभिनेता भी रहे हैं। उनके देश पर रूस द्वारा किये गए आक्रमण का सामना हिम्मत और बहादुरी से करने के कारण पूरी दुनिया में उनकी तारीफ हुई हैं।

वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की, का जन्म 25 जनवरी, 1978, में क्रिवी रिह, यूक्रेन, (पूर्व यूएसएसआर- अब यूक्रेन में), में हुआ था। वह एक यूक्रेनी हास्य अभिनेता रहे है और जो वर्ष 2019 में यूक्रेन के राष्ट्रपति चुने गए थे। हालांकि उस समय वह एक राजनीतिक नए थे, परन्तु श्री ज़ेलेंस्की के भ्रष्टाचार विरोधी मंच व अभियान ने उन्हें जीत दिलाने में अहम् भूमिका निभाई।

जिससे वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को यूक्रेन के आम लोगों का व्यापक समर्थन, मिला और उनके ठोस, महत्वपूर्ण ऑनलाइन फॉलोवर्स ने उनके चुनाव जीतने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया था । उन्होंने 2019 के राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर में मौजूदा पेट्रो पोरोशेंको पर भारी जीत हासिल की।

A brief biography of President of Ukraine Volodymyr Zelensky

Table of Contents

वोलोडिमिर जेलेंस्की का जीवन परिचय (Volodymyr Zelensky Biography in Hindi)

वोलोडिमिर ऑलेक्ज़ेंडरोविच ज़ेलेंस्की एक यूक्रेनी राजनेता, वर्तमान में साल 2019 से यूक्रेन के राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर रहे हैं, ये पूर्व में एक सफल अभिनेता और हास्य अभिनेता भी रहे हैं। 20 मई, 2019 को ज़ेलेंस्की ने राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।

यूक्रेन के राष्ट्रपति का जीवन परिचय:

वोलोडिमिर जेलेंस्की का जन्म, उम्र, परिवार एवं   पत्नी (Birth, Age, Family and Wife)

प्रेसिडेंट जेलेंस्की की फैमिली का पारिवारिक विवरण:

राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की फैमिली में उनकी वाइफ और 2 बच्चे हैं,इस में एक बेटा और एक बेटी है।

Volodymyr Zelenskyy's family

वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की कौन हैं?

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ऑलेक्ज़ैंड्रोविक ज़ेलेंस्की का जन्म यहूदी माता-पिता के यहाँ 25 जनवरी 1978 को क्रिवी रिह, यूक्रेन में हुआ था, जो उस समय यूक्रेनियन सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक में शामिल था। वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की यूक्रेन के छठे राष्ट्रपति हैं। राजनीति में आने से पहले, वह एक लोकप्रिय हास्य अभिनेता, अभिनेता, पटकथा लेखक, फिल्म निर्माता और निर्देशक थे।

46 वर्षीय, ओलेना ज़ेलेंस्का जिनका पहला नाम कियाशको है, का जन्म 5 फरवरी, 1978 को क्रिवी रिह में हुआ था। लेखन में अपनी जगह बनाने से पहले उन्होंने क्रिवी रिह नेशनल यूनिवर्सिटी में वास्तुकला का अध्ययन किया। यहीं पर पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात एक महत्वाकांक्षी कॉमेडियन और कानून की छात्र वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से हुई। यह बताया गया है कि यह जोड़ी पहले सहपाठी थी और आपसी मित्र साझा करती थी, लेकिन वे अपने विश्वविद्यालय शिक्षा समय कई वर्षों तक अच्छी तरह से परिचित नहीं हुए।

वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की का परिवार (Volodymyr Zelensky’s family)

वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के पिता, श्री ऑलेक्ज़ेंडर ज़ेलेंस्की, क्रिवी रिह (यूक्रेन ) स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ इकोनॉमिक्स एंड टेक्नोलॉजी में साइबरनेटिक्स और कंप्यूटिंग हार्डवेयर विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख रह चुके हैं, जबकि उनकी माँ, रिम्मा ज़ेलेंस्का, एक इंजीनियर के रूप में काम करती थीं।

उनके दादा, श्री शिमोन (साइमन) इवानोविच ज़ेलेंस्की ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाज़ी सेना के खिलाफ रुसी लाल सेना (57वें गार्ड्स मोटर राइफल डिवीजन में) में सेवा दी थी। नाज़ी होलोकॉस्ट में शिमोन के पिता और तीन भाइयों की हत्या कर दी गई थी।

वलोडिमिर ज़ेलेंस्की की पत्नी कौन हैं? (Who is Volodymyr Zelenskyy’s wife)

वलोडिमिर ज़ेलेंस्की की पत्नी का नाम ओलेना ज़ेलेंस्का (Olena Zelenska) है।

Volodymyr Zelenskyy's wife name is Olena Zelenska

ओलेना ज़ेलेंस्का ने खुद को निजी व सार्वजनिक रूप से अपनी प्रतिभा के दम पर कई बार साबित किया हैं। यूक्रेन की पहली महिला बनने से पहले ओलेना ज़ेलेंस्का मूल रूप से एक लेखिका थीं। लेकिन यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की की पत्नी के रूप में, वह रूसी आक्रमण के बीच उनके सबसे दृढ़ समर्थक के रूप में उभरी हैं। यूक्रेन की पहली महिला, एक पटकथा लेखक और ज़ेलेंस्की की पूर्व सहपाठी, को वर्तमान में देश की सबसे प्रभावशाली महिलाओं में से एक माना जाता है।

46 वर्षीय, ओलेना ज़ेलेंस्का जिनका पहला नाम कियाशको है, का जन्म 6 फरवरी, 1978 को क्रिवी रिह में हुआ था। लेखन में अपनी जगह बनाने से पहले उन्होंने क्रिवी रिह नेशनल यूनिवर्सिटी में वास्तुकला का अध्ययन किया। यहीं पर पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात एक महत्वाकांक्षी कॉमेडियन और कानून की छात्र वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से हुई। यह बताया गया है कि यह जोड़ी पहले सहपाठी थी और आपसी मित्र साझा करती थी, लेकिन वे अपने विश्वविद्यालय शिक्षा समय कई वर्षों तक अच्छी तरह से परिचित नहीं हुए।

उसके बाद ओलेना ज़ेलेंस्का ने एक कॉमेडी मंडली के लिए लिखना शुरू किया और इस तरह वह एक लेखिका बन गयी , जिसके कारण ज़ेलेंस्की को “सर्वेंट ऑफ़ द पीपल” में प्रसिद्धि मिली। यह एक प्रसिद्ध यूक्रेनी कॉमेडी श्रृंखला, थी जिसने 2010 के दशक में धूम मचाई, इसमें वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एक प्यारे हाई स्कूल शिक्षक के रूप में अभिनय किया था , जो भ्रष्ट राजनेताओं से तंग आकर देश का राष्ट्रपति बन जाता है। उन्हें यूक्रेन के शीर्ष मनोरंजनकर्ताओं में से एक के रूप में भी कई बार सम्मानित किया गया हैं।

वोलोडिमिर जेलेंस्की की शिक्षा एवं   शुरूआती जीवन (Education and Early Life)

वलोडिमिर जेलेंस्की का करियर (Volodymyr Zelensky’s career) [Volodymyr Zelensky Biography in Hindi]

प्राथमिक विद्यालय शिक्षा शुरू करने से पहले, श्री ज़ेलेंस्की चार साल तक मंगोलियाई शहर एर्डेनेट में रहे, जहाँ उनके पिता काम करते थे। महज 16 साल की उम्र में, उन्होंने एक विदेशी भाषा के रूप में अंग्रेजी की परीक्षा पास की और इज़राइल में अध्ययन के लिए शिक्षा अनुदान प्राप्त किया, लेकिन उनके पिता ने उन्हें वहाँ जाने की अनुमति नहीं दी।

उसके बाद में अपनी उच्च शिक्षा उन्होंने यूक्रेन में क्रिवी रिह इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स से कानून की डिग्री हासिल की, फिर कीव नेशनल इकोनॉमिक यूनिवर्सिटी का एक विभाग और अब क्रिवी रिह नेशनल यूनिवर्सिटी का हिस्सा है। लेकिन उन्होंने कानूनी क्षेत्र में काम नहीं किया क्योंकि बाद में उनका झुकाव थिएटर, ड्रामा, और एक्टिंग की ओर हो गया था। इसीलिए यूक्रेन के राष्ट्रपति चुने जाने से पूर्व उनका एक सफल एक्टिंग करियर रहा हैं। फिल्मों में एक कॉमेडियन के रोल में उन्हें बेहद सराहा गया हैं।

ओलेना ज़ेलेंस्का और वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कथित तौर पर शादी के बंधन में बंधने से पहले लगभग आठ साल तक एक दूसरे को डेट किया था।

एक मनोरंजनकर्ता के रूप में प्रारंभिक जीवन और करियर (Ukraine President Volodymyr Zelensky Early life and career as an entertainer)

17 साल की उम्र में, वोलोडिमिर जेलेंस्की स्थानीय केवीएन जो की एक कॉमेडी प्रतियोगिता टीम थी, इस में शामिल हो गए और जल्द ही उन्हें एकजुट यूक्रेनी टीम “ज़ापोरिज़िया-क्रिवी रिह-ट्रांजिट” में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया, जिसने केवीएन के मेजर लीग में प्रदर्शन किया और अंततः 1997 में जीत हासिल की।

उसी वर्ष, उन्होंने Kvartal 95 नाम के एक टीम बनाई और उसका नेतृत्व किया, जो बाद में कॉमेडी पोशाक Kvartal 95 में बदल गई। 1998 से 2003 तक, Kvartal 95 ने मेजर लीग और KVN की सर्वोच्च खुली यूक्रेनी लीग में प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी टीम के सदस्यों ने बहुत समय मॉस्को की यात्राएँ करने में खर्च किया और उसी समय सोवियत-बाद के देशों में भी लगातार दौरा किया। वर्ष 2003 में, क्वार्टल 95 ने यूक्रेनी टीवी चैनल 1+1 के लिए एक टीवी शो का निर्माण शुरू किया, और 2005 में, टीम यूक्रेनी टीवी चैनल इंटर में चली गई।

वोलोडिमिर जेलेंस्की का फिल्मी करियर  (Volodymyr Zelensky Movies)

वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का फ़िल्मी करियर 2008 में शुरू हुआ, जब उन्होंने फीचर फिल्म लव इन द बिग सिटी और इसके सीक्वल लव इन द बिग सिटी 2 में अभिनय किया। उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शो में अभिनय किया।वोलोडिमिर जेलेंस्की के फ़िल्मी सफर की शुरुआत 2008 में हुई जब, उन्होंने फीचर फिल्म ‘लव इन द बिग सिटी’ और इसके सीक्वल ‘लव इन द बिग सिटी 2’ में अभिनय किया।

उसके बाद 2011 में ज़ेलेंस्की ने अपने फ़िल्मी करियर को फ़िल्म ‘ऑफ़िस रोमांस’ आवर टाइम’ से जारी रखा और साल 2012 में मूवी ‘रेज़ेव्स्की वर्सेस नेपोलियन’ में उनकी भूमिका को बेहद सराहा गया । ‘लव इन द बिग सिटी 3’ मूवी जनवरी 2014 में रिलीज़ हुई थी। ज़ेलेंस्की ने 2012 की फ़िल्म 8 फर्स्ट डेट्स और 2015 और 2016 में निर्मित सीक्वल में भी प्रमुख भूमिका निभाई थी । इसके अतिरिक्त उन्होंने पैडिंगटन (2014) और पैडिंगटन 2 (2017) की यूक्रेनी डबिंग में पैडिंगटन भालू की आवाज रिकॉर्ड की।

राजनीति में आने से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के अभिनय करियर पर एक नज़र

उन्होंने फिल्मों के अलावा कई टीवी शो और टीवी सीरीज में भी काम किया है जैसे – इवनिंग क्वार्टर, सर्वेंट ऑफ़ द पीपल, वेचेर्नी कीव, आदि।

वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की फिल्में और टीवी शो (volodymyr zelensky movies and tv shows)

वोलोडिमिर जेलेंस्की   टीवी सीरियल (volodymyr zelensky comedy and tv serial).

President Volodymyr Zelensky is a Wartime leader and hero

लोगों का सेवक और यूक्रेन का राष्ट्रपति बनने का सफर (Servant of the People and the Journey to Becoming the President of Ukraine)

31 मार्च, 2019 को, ज़ेलेंस्की ने राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में 30 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल किए, और पोरोशेंको 16 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे। ज़ेलेंस्की 21 अप्रैल 2019 को यूक्रेन के राष्ट्रपति चुने गए, उन्होंने पेट्रो पोरोशेंको को भारी अंतर से हराया।

वलोडिमिर ज़ेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति कब चुने गए थे (When was Volodymyr Zelensky elected President of Ukraine)

राजनीति में नए वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने 31 मार्च 2019 को पहले दौर का यूक्रेन के राष्ट्रपति चुनाव स्पष्ट रूप से जीता था। जबकि दूसरे दौर में, 21 अप्रैल 2019 को, उन्होंने उस समय के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको के 25 प्रतिशत वोट के मुकाबले ज़ेलेंस्की ने लोगों के 73 प्रतिशत वोट (मत) प्राप्त कर यूक्रेन के राष्ट्रपति चुने गए थे ।

यूक्रेन सोवियत संघ से कब स्वतंत्र हुआ?

सोवियत संघ 1991 में समाप्त हो गया था। उस समय बोरिस येल्तसिन रूस के पहले राष्ट्रपति बने। उनके शासनकाल के समय यूक्रेन एक स्वतंत्र राष्ट्र बन गया था। अतः 1991 में सोवियत संघ के पतन के साथ, यूक्रेन एक स्वतंत्र राज्य बन गया था। जिसे दिसंबर 1991 में एक जनमत संग्रह के साथ औपचारिक रूप दिया गया। जब दिसंबर 1991 में यूएसएसआर के विघटन के साथ, यूक्रेन को पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्त हुई, तब इस देश ने अपना आधिकारिक नाम बदलकर यूक्रेन कर लिया था।

1991 से पहले यूक्रेन को क्या कहा जाता था?

यूक्रेनियन सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक। 1922 से 1991 तक, यूक्रेन सोवियत संघ के भीतर यूक्रेनी सोवियत समाजवादी गणराज्य का अनौपचारिक नाम था। यूक्रेन को सोवियत संघ से 1991 में पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी।

यूक्रेन की प्रेसीडेंसी (Presidency of Ukraine)

वोलोडिमिर ऑलेक्ज़ेंडरोविच ज़ेलेंस्की साल 2019 से यूक्रेन के राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के दौरान यूक्रेन के युद्धकालीन निडर नेता के रूप में दुनिया भर में पहचान हासिल की।

(Volodymyr Zelenskyy) ज़ेलेंस्की से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति कौन थे?

शुरुआती चुनौतियां और स्नैप चुनाव (early challenges and snap election).

रूसी भाषी दक्षिण-पूर्व यूक्रेन में यहूदी माता-पिता के घर जन्मे, मिस्टर ज़ेलेंस्की को टीवी व्यंग्य सर्वेंट्स ऑफ़ द पीपल में एक हाई स्कूल शिक्षक के रूप में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता था। उनका चरित्र एक अप्रत्याशित राजनीतिक सितारा बन जाता है, जब भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका एक वीडियो वायरल हो जाता है, जिससे उन्हें 2019 में राष्ट्रपति के रूप में चुना जाता है।

श्री ज़ेलेंस्की ने जब अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाने का फैसला किया, जिसका नाम उनके टीवी शो के नाम पर रखा गया, जिसने 2019 का चुनाव जीता।

यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के समय वोलोडिमिर जेलेंस्की की भूमिका (Russian invasion of Ukraine)

सोवियत यूनियन से यूक्रेन के अलग होने के बाद से ही रूस और यूक्रेन के मध्य मतभेद रहे हैं। परन्तु इस साल की शुरुआत में ये मतभेद अपने चरम पर पहुँच गए थे, जिसके कारण इस साल 2022 के फरवरी महीने के अंत में रूस और यूक्रेन के बीच में भीषण युद्ध हुआ है। कॉमेडियन से नेता बने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की द्वारा इस रुसी आक्रमण के समय अपने देश को साहसिक नेतृत्व प्रदान किया हैं।

रुसी आक्रमण के समय दुनिया के कई देशों द्वारा उन्हें सुरक्षा कारणों से यूक्रेन की राजधानी कीव छोड़ने के सलाह दी थी, परन्तु आक्रमण से पहले कीव छोड़ने से इनकार कर दिया था। 46 वर्षीय यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की प्रतिरोध के प्रमुख के रूप में उभरे हैं। आज पूरे विश्व में उनके युद्धकालीन नेतृत्व क्षमता की तारीफ़ हो रही हैं।

जैसे ही युद्ध शुरू हुआ, श्री ज़ेलेंस्की की विनोदी शैली ने भी झकझोर कर रख दिया। जब उन्होंने इस महीने की शुरुआत में एक राष्ट्रव्यापी संबोधन में कहा कि अगर रूस ने आक्रमण किया तो यूक्रेन एक विशेष “एकता का दिन” उत्सव आयोजित करेगा, कुछ लोगों ने सोचा कि यह मजाकिया था।

फिर भी हाल के दिनों में, टेलीविज़न कॉमिक से राजनेता बने राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने युद्ध काल में एक ऐसी भूमिका निभाई है, जिसे कई अन्य विश्व नेताओं ने भी उनके इस हिम्मत और बहादुरी को सलाम किया है।

आज उन्होंने व्लादिमीर पुतिन को धता बताते हुए ये साबित किया हैं की दुनिया का कोई भी व्यक्ति या राजनेता अपने पद से बड़ा नहीं होता बल्कि देश के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का सही समय और सही तरीके से पालन करने से बड़ा होता हैं। राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने युद्धकालीन प्रतिक्रिया के लिए प्रशंसा को खारिज कर दिया और कहा है – ‘मैं प्रतिष्ठित नहीं हूं, मुझे लगता है कि यूक्रेन प्रतिष्ठित है’।

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अमेरिकी सरकार से यह भी कहा कि उन्हें “गोला-बारूद की जरूरत है, सवारी की नहीं” क्योंकि उन्होंने निकासी की पेशकश से इनकार कर दिया था। श्री ज़ेलेंस्की ने रूसियों से अपने देश के खिलाफ युद्ध रोकने का आग्रह किया।

श्री ज़ेलेंस्की ने कहा: “लड़ाई यहाँ है। मैं यहाँ हूँ। हम कोई हथियार नहीं डालेंगे। हम अपने राज्य की रक्षा करेंगे, क्योंकि हमारे हथियार हमारी सच्चाई हैं।”

हालाँकि, मिस्टर ज़ेलेंस्की का पिछला जीवन वर्तमान से बिल्कुल अलग था, जब उनके राजनीतिक व्यंग्य के रिबाल्ड ब्रांड ने उन्हें यूक्रेन की सबसे प्रसिद्ध टेलीविज़न कॉमिक्स में से एक बना दिया था। लेकिन जब राजनीति में आने पर उन्होंने यूक्रेनियन को उनकी कई परेशानियों को दूर करने में मदद की, जब उन्होंने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी ‘सर्वेंट ऑफ़ दी पीपल’ बनाई। जिसने 2019 में एक चौंकाने वाली जीत हासिल की, तब भी कई लोगों ने उन्हें गंभीरता से लेने से इनकार कर दिया, परन्तु वे भी अब उनकी नेतृत्व क्षमता की तारीफ करते हैं।

ज़ेलेंस्की को यूक्रेन के पहले यहूदी राष्ट्रपति के रूप में जाना जाता हैं, और प्रधान मंत्री के रूप में वलोडिमिर ग्रॉइसमैन के साथ, यूक्रेन दूसरा देश था जिसमें यहूदी राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री हैं।

राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की एक अभिनेता और कॉमेडियन थे, जिनके चुने जाने से पहले एकमात्र राजनीतिक अनुभव एक व्यंग्य टीवी श्रृंखला में यूक्रेन के राष्ट्रपति की भूमिका निभा रहा था। अब, उन समझदार संचार कौशल, सोशल मीडिया के माध्यम से दर्शकों को प्रभावित करने की उनकी क्षमता, धैर्य और अवज्ञा की एक स्वस्थ खुराक – और कम से कम, यदि आवश्यक हो तो मरने की उनकी तत्परता – ने उन्हें यूक्रेनियन और दुनिया के लिए एक अप्रत्याशित चैंपियन में बदल दिया है।

जब रूसियों ने आक्रमण किया था, ज़ेलेंस्की का राजनीतिक कार्यकाल मिश्रित था, यहाँ तक कि कई लोगों द्वारा गिरावट पर भी विचार किया गया था। आवश्यक भ्रष्टाचार विरोधी और न्यायिक सुधारों को आगे नहीं बढ़ाने के लिए उनकी आलोचना की गई। यूक्रेनियाई लोगों ने महसूस किया कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपने संबंधों में कमजोर थे और मास्को के साथ समझौता करने के लिए बहुत तेज थे।

46 वर्षीय ज़ेलेंस्की ने कभी-कभी रूस के यूक्रेन में प्रवेश करने के खतरे को कम करके आंका और दूसरों ने यूक्रेन के शहरों पर रूस द्वारा कब्जा करने की चेतावनी दी।

एक युद्धकालीन राष्ट्रपति के रूप में, हालांकि, ज़ेलेंस्की चुनौती के लिए उल्लेखनीय रूप से बढ़ गया है। उनका संदेश मॉस्को में लगातार और तीव्र रूप से निर्देशित किया गया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में उन्होंने सीधे रूसी नागरिकों से अपील की है, उन्हें कृपापूर्वक यूक्रेन के लोकतंत्र पर पुतिन के हमले का विरोध करने का आग्रह किया है।

सोशल मीडिया पर वलोडिमिर ज़ेलेंस्की – ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक, आदि। (Volodymyr Zelensky On Social Media)

वलोडिमिर ज़ेलेंस्की: तथ्य और संबंधित सामग्री (volodymyr zelensky: facts & related content).

वोलोडिमिर जेलेंस्की   नेटवर्थ (Volodymyr Zelensky   Net Worth) : यूक्रेन के राष्ट्रपति की नेटवर्थ लगभग 705 मिलियन डॉलर है।

ज़ेलेंस्की यूक्रेन का राष्ट्रपति बनने से पहले एक कॉमेडियन, अभिनेता और निर्माता के रूप में प्रसिद्ध हुए हैं। विडंबना यह है कि उन्होंने साल 2019 में वास्तव में राष्ट्रपति पद के लिए चुने जाने से पहले “जनता का सेवक” श्रृंखला में यूक्रेनी राष्ट्रपति की भूमिका निभाई थी।

FAQ – वोलोडिमिर जेलेंस्की के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (Volodymyr Zelensky Biography in Hindi)

Q: यूक्रेन के राष्ट्रपति कौन हैं.

Ans: वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy).

Q: वलोडिमिर ज़ेलेंस्की की उम्र कितनी है?

Ans: यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की 46 साल के है, इनका जन्म 25 जनवरी 1978 को हुआ था।

Q: यूक्रेन के राष्ट्रपति किस धर्म के हैं?

Ans: यूक्रेन के वर्तमान राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की यहूदी (Jewish) धर्म के हैं।

यह भी पढ़ें |

2 thoughts on “यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की की जीवनी | Ukraine President Volodymyr Zelenskyy Biography In Hindi”

' data-src=

Hello dear I like the way you explained about Volodymyr Zelenskyy . You have supplied such facts about Volodymyr that I never knew before. Thanks for sharing these important facts with us

' data-src=

Nice sharing dear you have supplied wonderful explaination about Volodymyr Zelenskyy. Thanks for sharing this.keep in touch with me.

Comments are closed.

Ukraine President – Volodymyr Zelensky Biography in Hindi। जीवन-परिचय

Ukraine president – volodymyr zelensky biography in hindi कॉमेडी किंग से यूक्रेन के राष्ट्रपति बनने तक.

“मैं यूक्रेन की आजादी के लिए आखिरी सांस तक लडूंगा। मैं यहां हूं। मेरी सेना यहां है। सभी नागरिक यहां हैं। मैं अपनी सेना और नागरिकों के साथ रहकर, आजादी के लिए यूं ही लड़ता रहूंगा।”

रूस का कहर, असहाय यूक्रेन। इस बीच यहां के राष्ट्रपति का यह जज्बा। पूरी दुनिया ने मान लिया कि वो फ्लावर नहीं, फायर है। इस बयान के जरिए। उन्होंने दुनिया के सामने, ये मिशाल पेश की। युद्ध के वक्त शासक का मूल दायित्व और कर्तव्य क्या होना चाहिए। 15 अगस्त 2021 को जब अफगानिस्तान पर तालिबान ने धावा बोल दिया था।

     तब वहां के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग निकले थे। उन्हें यूएई ने शरण ली थी। कुछ इसी तरह, अमेरिका ने उन्हें भी इसी तरह का offer दिया। वह चाहे तो, अपनी जान बचाने के लिए, यहां आकर शरण ले सकते है। लेकिन उन्होंने अमेरिका का यह offer ठुकराते हुए, जो कहा। वह दुनिया भर के लिए, एक मिसाल बन गई। उनके अनुसार, मुझे लड़ने के लिए हथियार चाहिए, शरण नहीं।

      रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में, एक नाम और चेहरा कई बार हमारे सामने आया है। कभी वह अपने देश की जनता को भरोसा दिलाते हैं। वह देश में ही हैं और लड़ रहे हैं। कभी पूरी दुनिया को कहते हैं। कोई उनका साथ देने नहीं आया। वह अमेरिका के उस प्रस्ताव को ठुकरा देते हैं। जिसमें उन्हें देश छोड़ने की बात कही जाती है। शायद आपको अंदाज हो गया होगा। यह शख्स है – Volodymyr Zelensky यूक्रेन के राष्ट्रपति, वह मुल्क जो रूप जैसी महाशक्ति से लोहा ले रहा है।

Ukraine President Biography in Hindi

Read : Vladimir Putin Biography in Hindi । पुतिन कैसे बने इतने शक्तिशाली व प्रभावशाली ।

Ukraine President – Volodymyr Zelensky An Introduction

वोलोडिमिर जेलेंस्की का प्रारम्भिक जीवन early life of volodymyr zelensky.

 वोलोदिमिर का जन्म 25 जनवरी 1978 को दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन के क्रिविवि रिह (तत्कालीन सोवियत संघ) क्षेत्र में हुआ था। यहां आज भी रसिया समर्थक ताकतों का दबदबा है। यानी जेलेन्स्की यूक्रेन के एक ऐसे क्षेत्र में पले और बढ़े। जहां उन्होंने यूक्रेन और रसिया के रिश्तों के बीच, कड़वाहट का शुरुआत से  अनुभव किया। उन्होंने कभी भी ये कल्पना नहीं की थी। वह एक दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति  बन जाएंगे।

     इनके पिता ओलेक्साक जेलेन्स्की एक प्रोफ़ेसर हैं। जोकि क्रीवी इंस्टिट्यूट में  cybernetic and computing Hybrid  के एक शैक्षणिक विभाग के प्रमुख हैं। इनकी मां रायमा जेलेन्स्की, एक इंजीनियर के रूप में काम करती थी। इनके माता पिता यहूदी थे। अपने घर के दुलारे वोलोदिमिर शुरूआत से ही बेहद प्रभावशाली रहे।  बचपन में वोलोदिमिर का पूरा परिवार, Mongolia के Erdenet में रहने चले गए। इनकी प्रारंभिक शिक्षा मंगोलिया में ही हुई। वोलोदिमिर ने यहां पर रहते हुए। यूक्रेनी और रूसी भाषा पर, अपनी पकड़ को नहीं छोड़ा।

वोलोडिमिर जेलेंस्की की शिक्षा Education of Volodymyr Zelensky

 जेलेन्स्की ने अपनी elementary education मंगोलिया के एल्डरनेट से की। इसके बाद, उनका परिवार वापस यूक्रेन आ गया। जहां उन्होंने क्रिवि हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने Test of English एक foreign language के रूप में पास की। जिससे उन्हें 16 साल की उम्र में, इजराइल जाकर आगे की पढ़ाई करने का मौका मिला।

     लेकिन उनके पिता ने इसकी permission नहीं दी। जिसके कारण उन्होंने यह offer ठुकरा दिया। इसके बाद, जेलेन्स्की ने क्रिवि नेशनल इकोनॉमिक यूनिवर्सिटी से 1995 में लॉ की डिग्री हासिल की। लेकिन उन्होंने legal profession को pursue नहीं किया।

वोलोडिमिर जेलेंस्की का विवाह व परिवार Volodymyr Zelensky – Marriage and Family

यूक्रेन की प्रथम महिला और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेन्स्की की पत्नी  ओलेना वलोदिमिरिवना जेलेन्स्का है। ओलेना एक यूक्रेनी  आर्किटेक्ट हैं। इसके साथ ही वह एक स्क्रीन राइटर भी है। ओलेना भी क्रिवि नेशनल यूनिवर्सिटी की पूर्व student थी। यह सिविल इंजीनियरिंग में  ग्रेजुएट हैं।

     इन दोनों की शादी 2003 में हुई। इनके दो बच्चे हैं। जिनमें उनकी बेटी का नाम ऑलेक्जेंड्रा ( 15 जुलाई 2004) और बेटे का नाम किरिलो जेलेन्स्की (2013) है। ओलेना एक सोशल वर्कर भी हैं। जिन्होंने pandemic के दौरान बहुत ही सराहनीय कार्य किए।

Read : Vivek Bindra Biography in Hindi। एक Monk से एक Millionaire तक ।

वोलोडिमिर जेलेंस्की का कैरियर Career of Volodymyr Zelensky

 जेलेन्स्की ने सिर्फ़ 17 वर्ष की उम्र में, नाटकों और फिल्मों में अभिनय करना शुरू कर दिया था। वर्ष 1997 में, जब वह 19 साल के थे। तब उन्होंने ‘क्वॉर्टल 95’ नाम की। अपनी एक प्रोडक्शन कंपनी शुरू की। यह कंपनी कामयाब रही। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग की। इनमें से कुछ फिल्में रसिया में भी सुपरहिट रही। वर्ष 2008 में, उनकी पहली फीचर फिल्म ‘Love in the Big City’ और इसके sequel ने, उन्हें यूक्रेन, बेलारूस और रशिया में बहुत लोकप्रिय बना दिया।

       उनकी कॉमेडी को, इन तमाम देशों में बहुत पसंद किया जाने लगा। 2012 में, उन्होंने ‘जेलेन्स्की बनाम नेपोलियन’ फिल्म बनाई। 2014 यूक्रेन के लिए उथल-पुथल वाला साल रहा था। कई महीनों तक यूक्रेन में प्रदर्शनों का दौर चला। जिसके बाद यूक्रेन के रूस समर्थक राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच को सत्ता से हटा दिया गया। इसके बाद रूस ने क्रीमिया पर कब्जा कर लिया। वही देश के पूर्वी हिस्से में अलगाववादी लड़ाको का समर्थन किया।

  इन घटनाओं के एक साल बाद यानि 2015 में कुछ ऐसा हुआ। कि इस कॉमेडी ने, उनका पूरा जीवन ही हमेशा के लिए बदल दिया। इसी साल उनकी प्रोडक्शन कंपनी, एक नई टीवी धारावाहिक लेकर आई। जो यूक्रेन में 1+1 नेटवर्क पर प्रसारित हुआ। इस टीवी सीरीज का नाम ‘सर्वेंट ऑफ द पीपल’ था। इसमें जेलेन्स्की एक ऐसे किरदार में थे। जो दुर्घटनावश या यूं समझ लीजिए कि किस्मत से। वह यूक्रेन का राष्ट्रपति बन जाता है।

    इसी तरह अनिल कपूर की एक हिंदी फिल्म ‘नायक’ हमारे देश में भी आ चुकी है। जिसमें अनिल कपूर का किरदार अचानक से, एक राज्य का मुख्यमंत्री बन जाता है। यूक्रेन के इस सीरीज की कहानी भी, बिल्कुल नायक जैसी ही है। इस सीरीज में जेलेंस्की, एक History Teacher की भूमिका में हैं। एक दिन वह यूक्रेन में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हैं। इसका एक वीडियो बनाकर, social media में post कर देते हैं।

      इसके बाद यह वीडियो इतना वायरल होता है कि आम जनता जेलेंस्की के किरदार को पसंद करने लगती हैं। अचानक  एक दिन, उन्हें यूक्रेन का राष्ट्रपति बना दिया है। यह सब एक पटकथा, एक कहानी है। उनकी टीवी सीरीज में, यह सब हुआ है। साल 2015 से 2019 के बीच यूक्रेन में टेलीकास्ट हुई। इससे वो यूक्रेन में हीरो बन गए। इस टीवी सीरीज की, यह कहानी सिर्फ एक कल्पना पर आधारित थी। लेकिन बाद में, इस कहानी ने असलियत का रूप ले लिया।

वोलोडिमिर जेलेंस्की का राजनीतिक सफर Political Career of Volodymyr Zelensky

वोलोदिमिर जेलेन्स्की शांति और साफ राजनीति के वादे के साथ, राजनीति में आए। इस धारावाहिक के बाद, जेलेन्स्की यूक्रेन में, इतने लोकप्रिय हो गए। लोगों को ऐसा लगने लगा। अगर असल में जिंदगी में भी, इसी तरह का राष्ट्रपति मिल जाए। तो वो यूक्रेन की राजनीति को बदल देंगे और नये बदलाव लेकर आएंगे। उस समय यूक्रेन के लोग भ्रष्टाचार से बहुत परेशान थे। दुखी थे। वह बदलाव चाहते थे।

      यूक्रेन की जनता को लगने लगा, यह अभिनेता ही सबसे सही व्यक्ति है। लोगों के भारी समर्थन को देखते हुए। वर्ष 2018 में, जेलेन्स्की ने तय किया। वह यूक्रेन की राजनीति में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए, उन्होंने एक पार्टी बनाई। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम ‘सर्वेंट ऑफ द पीपल’ रखा। उन्होंने राष्ट्रपति बनने के लिए, पारंपरिक रास्ता नहीं अपनाया। जब 2019 में, यूक्रेन में चुनाव हुआ। तब जेलेन्स्की ने अपनी पार्टी को launch किया।

    इस दौरान पूरे यूक्रेन में कॉमेडी सीरियल के बहुत सारे, वीडियो क्लिपिंग को  वायरल किया गया। इन वीडियो क्लिपिग में, एक विनम्र शिक्षक भ्रष्टाचार के खिलाफ बयान दे रहा होता है। फिर वह बहुत सारी समस्याओं का समाधान करते हुए दिखाया जाता है। तब ऐसा माहौल बन गया। जिससे राजनीति से निराश यूक्रेन के लोगों में, उम्मीदें पैदा हो गई। इसके बाद जेलेन्स्की भारी बहुमत से राष्ट्रपति चुन लिए गए।

Read : Sundar Pichai Biography in Hindi। अरबों कमाने वाले, कैसे बने Google के CEO ।

वोलोडिमिर जेलेंस्की – राष्ट्रपति के रूप मे कार्य Volodymyr Zelensky – Served as a President

   2019 में राष्ट्रपति बनने के बाद, जेलेन्स्की  अपने देश में कुछ अच्छा करने की कोशिश की। क्योंकि उस समय यूक्रेन के पूर्वी इलाके में गृह युद्ध चल रहा था। अलगाववादियों ने यहां पर कब्जा किया हुआ था। जेलेन्स्की ने कोशिश की। यहां पर गृह युद्ध समाप्त हो। इस युद्ध में 14000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके थे। इन्होंने समझौता करने का प्रयास किया।

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की। फिर कैदियों की अदला बदली हुई। दरअसल 2014 में, जब रूस क्रीमिया पर कब्जा कर रहा था। उस वक्त यूक्रेन के बहुत सारे सैनिक रूस के कब्जे में आ गए थे।रूस के सैनिक यूक्रेन की पकड़ में आ गए थे। जेलेन्स्की ने 2014 में हुए, ‘मिन्स्क समझौते’ जो बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में हुआ था। उसको 2019 में लागू करने की कोशिश की। लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए।

     इसके बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संघर्ष प्रभावी क्षेत्रों के नागरिकों को पासपोर्ट देना शुरु कर दिया। जिससे यूक्रेन और रूस के रिश्तो में गर्माहट आ गई। इसके बाद जेलेन्स्की अमेरिका के दबाव में आ गए। जेलेन्स्की ने मजबूती से यूक्रेन के यूरोपीय संघ और सैन्य गठबंधन नाटो की सदस्यता हासिल करने की बात कहनी शुरू कर दी। जिसके कारण रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बहुत नाराज हो गए।

रूस-यूक्रेन विवाद का कारण Reason of Russia-Ukraine Dispute

  व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर रूसी सेना ने, यूक्रेन पर आक्रमण बोल दिया। इस तबाही को देखकर, पूरी दुनिया में कोहराम मच गया। लेकिन दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध के मुहाने पर खड़ा करने वाला, यह विवाद क्या है। इसे समझने की कोशिश करते हैं। रूस-यूक्रेन के बीच तनाव, नवंबर 2013 में तब शुरू हुआ। जब यूक्रेन के तत्कालीन राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच का कीव में विरोध शुरू हुआ। यानुकोविच को रूस का समर्थन हासिल था। जबकि प्रदर्शनकारियों को अमेरिका और ब्रिटेन का।

       बगावत के चलते हैं। फरवरी 2014 में यूक्रेन के राष्ट्रपति यानुकोविच को देश छोड़कर, रूस में शरण लेनी पड़ी। यहीं से  इस विवाद की शुरुआत हुई। इसका पलटवार करते हुए। रूस ने क्रीमिया पर कब्जा कर लिया। इसके साथ ही रूस ने, यूक्रेन के अलगाववादियों को खुला समर्थन दिया। तभी से यूक्रेनी सेना और अलगाववादियों के बीच जंग जारी है। यूक्रेन के कई पूर्वी इलाकों पर रूस समर्थित अलगाववादियों का कब्जा है। यही के दो डोनेत्स्क (Donetsk) और लुहांस्क (Luhansk) को, रूस ने अलग मुल्क के तौर पर मान्यता दे दी है।

      2014 से सुलग रहा, यह विवाद। अचानक जंग में कैसे बदल गया। दरअसल यूक्रेन ने अलगाववादियों से निपटने के लिए, नई रणनीति बनाई। यूक्रेन ने नाटो से दोस्ती बढ़ाई और अमेरिका की शरण में चला गया। बात तब बिगड़ी, जब यूक्रेन ने नाटो में शामिल होने की तैयारी शुरू कर दी। रूस यही चाहता है कि यूक्रेन नाटो का हिस्सा न बने। इसके पीछे रूस का तर्क है कि यूक्रेन अगर नाटो से जुड़ जाता है। तो रूस पूरी तरह घिर जाएगा। क्योंकि भविष्य में नाटो देशों की मिसाइले, यूक्रेन की धरती पर तैनात की जाएंगी। जो रूस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

        रूस चाहता है कि नाटो अपना विस्तार न करें। आखिरकार रूस ने अमेरिका और दूसरे देशों की पाबंदियों की परवाह किए बगैर। 20 फरवरी को यूक्रेन पर हमला बोल दिया। सोवियत संघ के विघटन से पहले यूक्रेन, सोवियत संघ का ही हिस्सा था।  द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त होने के बाद, पूरी दुनिया दो धड़ों में बढ़ गई। एक तरफ अमेरिका और दूसरी तरफ सोवियत संघ था। 25 दिसंबर 1991 को सोवियत संघ टूट गया। जिसके 15 अलग-अलग राज्य बने। ये 15 मुल्क, इस प्रकार है।

Read : Ratan Tata Biography in Hindi। क्यों है रतन टाटा भारत-रत्न के हकदार ।

वोलोडिमिर जेलेंस्की – लाइफ़स्टाइल, इनकम व नेट-वर्थ Volodymyr Zelensky – Lifestyle, Income and Net-Worth

 वोलोदिमिर जेलेन्स्की की यूक्रेन के राष्ट्रपति के रूप में, इनकम $1 मिलियन है। जबकि उनकी कुल संपत्ति $696 मिलियन है। जो कि उन्होंने एक अभिनेता, निर्माता, लेखक व यूक्रेन के राष्ट्रपति के रहते हुए, अर्जित की है।

     वोलोदिमिर जेलेन्स्की के पास Mercedes-Benz G-Class कार है। जिसकी कीमत $370,000 है। इसके अलावा, उनके पास Tesla Model S भी है। जिसकी कीमत $100,000 है। इनके अतिरिक्त उनके पास Jaguar XF ($125,000), Audi Q2 ($80,000) व BMW X9 ($150,000) है।

प्र०   वोलोदिमिर जेलेन्स्की कौन है?

उ०  जेलेन्स्की एक अभिनेता हास्य अभिनेता थे। जो वर्तमान में यह यूक्रेन के राष्ट्रपति हैं।

प्र०   वोलोदिमिर जेलेन्स्की कब राष्ट्रपति चुने गए?

उ०  ज़ेलेंस्की अप्रैल 2019 में यूक्रेन के राष्ट्रपति चुने गए थे।

प्र०    वोलोदिमिर जेलेन्स्की का प्रसिद्ध धारावाहिक कौन-सा था?

उ०  जेलेन्स्की का प्रसिद्ध धारावाहिक ‘सर्वेंट ऑफ द पीपल’ था। जिसमें वह यूक्रेन के राष्ट्रपति के रूप में नजर आए थे

प्र०   जेलेन्स्की का पूरा नाम क्या है?

उ०  जेलेन्स्की का पूरा नाम Volodymyr Oleksandrivych Zelensky है।

प्र० वोलोदिमिर जेलेन्स्की किस राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते हैं?

उ० जेलेन्स्की ने 2018 में अपनी पार्टी बनाई। जिसका नाम ‘सर्वेंट ऑफ द पीपल’ रखा।

प्र०  यूक्रेन-रसिया युद्ध कब शुरू हुआ?

उ०  रूस ने 20 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर हमला बोल दिया था।

प्र० वोलोदिमिर जेलेन्स्की की पत्नी का नाम क्या है?

उ० जेलेन्स्की की पत्नी का नाम ओलेना वलोदिमिरिवना जेलेन्स्का है।

प्र० वोलोदिमिर जेलेन्स्की के बच्चों के क्या नाम है?

उ०  जेलेन्स्की के दो बच्चे हैं। जिनमें उनकी बेटी का नाम ऑलेक्जेंड्रा ( 15 जुलाई 2004) और बेटे का नाम किरिलो जेलेन्स्की (2013) है।

Read : Why We Sleep Book Summary in Hindi। जानिए नींद व सपनों का रहस्य ।

Read : The 2030 Book Summary in Hindi। जानिए 2030 में दुनिया कैसी होगी ।

Read : The Parable of the Pipeline Book Summary in Hindi। अमीर बनने का रहस्य ।

Read : Set for Life Book Summary in Hindi। 5 से 10 साल मे  Financially Free बने ।

Related Posts

कबीर दास का जीवन परिचय

Kabir Das ka Jivan Parichay | कबीर दास का जीवन परिचय (सम्पूर्ण परिचय)

The Psychology of Laziness Book Summary in Hindi

The Psychology of Laziness Book Summary | आलस का मनोविज्ञान

7 Money Rules for Life Book Summary in Hindi

7 Money Rules for Life Book Summary in Hindi|अमीर बनने के 7 नियम

Leave a comment cancel reply.

cropped-Biography2Me

Biography2Me

World of Inspirational Biography

volodymyr-zelensky-biography-in-hindi-language-pdf

वोलोडिमीर जेलेंस्की जीवन परिचय, शिक्षा,परिवार प्रेसीडेंसी, कॉमेडियन स्टार | volodymyr Zelensky biography in hindi, 

Last Updated on September 27, 2023 by

 रूस और यूक्रेन के बीच घमासान युद्ध छिड़ चूका है रूस चाहता है कि यूक्रेन आत्मसमर्पण कर दें लेकिन यूक्रेन किसी भी तरह से रूस को अपनी सीमा में प्रवेश नहीं करने देना चाहता है। 

इसके चलते रूस के राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन की राजधानी खारकीव पर बुरी तरीके से बमबारी कर रहे हैं। लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति रूस के सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं और उन्होंने यह ऐलान कर दिया है कि वह रूस के आगे झुकेंगे नहीं और अंत तक वह डटे रहेंगे। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की हिम्मत कि आज दुनिया भर में एक मिसाल बन चुकी हैं लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं तो चलिए आज हम जेलेंस्की की बायोग्राफी से आपको रूबरू करवाते हैं। 

वोलोडिमीर जेलेंस्की का जन्म कब और कहा – (When and where was Volodymyr Zelensky born?)

वोलोडिमीर जेलेंस्की का जन्म 25 जनवरी 1978 को क्रिविवि रिह में हुआ था। वहीं इनकी हाइट की बात करें तो इनकी हाइट 5 फुट 7 इंच है।जब इनका जन्म हुआ था उस समय इनका जन्म स्थान सोवियत संघ था लेकिन क्रिवीव रिह को बाद में यूक्रेन में शामिल कर लिया गया था, इनका बचपन मंगोलिया में व्यतीत हुआ था। 

वोलोडिमीर जेलेंस्की का परिवार – (Volodymyr Zelensky family)

वोलोडिमीर जेलेंस्की के पिताजी का ओलेक्सान्द जेलेंस्की है इनके पिताजी प्रोफेसर रह चुके हैं वहीं इनकी माताजी का नाम रिम्मा जेलेंस्की है जो काफी पढ़ी-लिखी हैं और उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर रखी है। आज यदि जेलेंस्की  राष्ट्रपति के पद पर कार्यभार संभाल रहे हैं उसके पीछे उनके माता-पिता का बहुत बड़ा हाथ है क्योंकि वह बचपन से ही उन्हें अच्छे माहौल में शिक्षित कर रहे थे। 

वोलोडिमीर जेलेंस्की की शिक्षा – (Volodymyr Zelenski Education)

डॉ-विकास-दिव्यकीर्ति-wikipedia

 इन्होंने लॉ में डिग्री हासिल की हुई है 2000 में कीव नेशनल इकोनॉमीक यूनिवर्सिटी से हासिल की थी। हालांकि इनकी प्रारंभिक शिक्षा तो मंगोलिया में ही पूरी हुई थी क्योंकि इनका परिवार मंगोलिया में 4 साल के लिए चला गया था।  इसका सबसे बड़ा फायदा उन्हें  यह हुआ कि इन्होंने यूक्रेन और रूस दोनों भाषाओं पर अपनी पकड़ अच्छी तरीके से बना ली थी।

वोलोडिमीर जेलेंस्की का फिल्मी, टीवी सीरियल, पोलिटिकल करियर – ( Volodymyr Zelensky Career)

 इन्होंने कानून में अपनी ग्रेजुएशन की थी लेकिन इनकी रूचि कानून में नहीं होने के चलते उन्होंने वहां से अपना रुख मोड़ा क्योंकि इन्हें बचपन से ही कॉमेडी करना और लोगों को इंटरटेनमेंट करना बहुत अच्छा लगता था। उन्होंने 1997 में क्रेवियन टीम से जुड़ने का फैसला लिया और उन्होंने अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए यह फाइनल में प्रवेश कर गए। 

फिल्मी करियर :

 2006 से उन्होंने अपने फिल्मी करियर कि सफलता की नींव रख दी थी और यह धीरे-धीरे इसमें अपना अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे थे और 2010 में जेलेंस्की  टीवी के एक सबसे प्रसिद्ध कलाकार में से एक बन चुके थे। 

 उन्होंने 2009 के अंदर “लव इन द बिग सिटी” फिल्म में काम किया था इसमें इन्होंने इगोर  की भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपने फिल्मी करियर को 2018 में खत्म कर दिया था इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से अपना नाता तोड़ लिया था। 

 2015 में उनके द्वारा बनाई गई नेटफ्लिक्स के शो  सर्वेंट ऑफ़ द पीपल में उन्होंने एक शिक्षक का रोल निभाया था जिसको लोगों ने खूब पसंद किया था उसके बाद उनकी पॉपुलर की चरम सीमा पर बन गई थी। 

टीवी सीरियल करियर :

 इन्होंने खुद के पहले टीवी सीरियल ताती झ झिरकामी  से शुरुआत की थी उन्होंने वसील पेत्रोवेच की भूमिका निभाई थी। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के विराम के साथ ही टीवी सीरियल से ही अपनी दुरी बना ली थी। इन्होंने अंतिम  जिस टीवी सीरियल में काम किया इसका नाम सवाती था। 

पॉलिटिकल करियर :

 जब उन्होंने यह देखा कि देश में राजनेता के प्रति लोगों का विश्वास टूट चुका है और लोगों का सरकार से विश्वास उठ गया है उन्होंने पॉलिटिकल में अपना करियर आजमाने की सोची।सर्वेंट ऑफ़ द पीपल को  2018 में टीवी प्रोडक्शन कंपनी क्वार्टल 95 द्वारा बनाया गया। 

 इसके बाद जेलेंस्की ने एकतरफा जीत के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को सोशल मीडिया के द्वारा अपनी तरफ आकर्षित किया इसका नतीजा यह हुआ कि 7 जून 2019 के चुनाव में उन्होंने एकतरफा जीत हासिल कर ली। उन्होंने उस समय के राष्ट्रपति को मात देते हुए अपनी जीत का परचम लहराया। 

 वोलोडिमीर जेलेंस्की के पत्नी और बच्चे – (Volodymyr Zelenski Wife or Children) 

वोलोडीमिर जेलेंस्की की पत्नी का नाम ओलेना किआशको है इनकी ज्यादातर पोस्ट में देखा इनको इनकी पत्नी 2 बच्चों के साथ देखा गया है जिसको देख कर हम ये अंदाजा लगा सकते हैं कि इनके  एक लड़का है और एक लड़की। 

वोलोडिमीर जेलेंस्की द्वारा रूस -यूक्रेन युद्ध का नेतृत्व 

वोलोडिमीर जेलेंस्की के नेतृत्व में यूक्रेन के लोगों और सेना में एक जोश भर दिया है क्योंकि वह अपनी सेना के साथ मिलकर काम कर रहे हैं उन्होंने बहुत से वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं जिनमें वह लोगों में जोश भरते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके कुछ फोटो हैं जिनमें वह सेना के भेष में नजर आ रहे हैं और उनके साथ मिलकर काम कर रहे है। 

 उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा EU से बातचीत की थी जिसमें वहां पर मौजूद सभी लोगों ने उनकी भावुक बातों को सुनकर तालिया भी बजाई थी और EU की सदस्यता में यूक्रेन को शामिल करने में जो वोटिंग की गई थी लगभग सभी लोग उनके समर्थन में थे। 

 इनकी हिम्मत की तारीफ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी कि और उन्होंने यूक्रेन को 100 करोड़ अमेरिकन डॉलर देने का वादा किया और भी बहुत से यूरोपियन देश यूक्रेन का साथ दे रहे हैं यह सब जेलेंस्की  की के राष्ट्रवादी नेतृत्व की वजह से ही संभव हो पाया है। 

Q.1वोलोडीमीर जेलेंस्की ने राष्ट्रपति का कार्यभार कब संभाला? 

Ans] इन्होने 7 जून 2019 को राष्ट्रपति का कार्यभार ग्रहण किया। 

Q.2वोलोडिमीर जेलेंस्की की जाती कोनसी है? 

Ans] इनके माता-पिता यहूदी थे इसलिए इनकी कास्ट यहूदी है। 

Q.3वोलोडिमीर जेलेंस्की कौन सी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते हैं? 

Ans] वोलोडीमीर जेलेंस्की “सर्वेंट ऑफ़ द पीपल” राजनीतिक दल से नाता रखते हैं।  

Related Posts

Dhirendra-Shastri-Biography-In-Hindi

Comment (1) on “वोलोडिमीर जेलेंस्की जीवन परिचय, शिक्षा,परिवार प्रेसीडेंसी, कॉमेडियन स्टार | volodymyr Zelensky biography in hindi, ”

वोलोडिमीर जेलेंस्की जी की हिंदी में जीवनी। यह पोस्ट विस्तृत रूप से बताती है कि वोलोडिमीर जेलेंस्की जी कौन हैं और उनका जीवन कैसा रहा है। इससे हमें उनके पॉलिटिकल करियर, एक अवलोकन मिलता है। यह पोस्ट उनके नेतृत्व के विभिन्न पहलुओं के बारे में भी जानकारी प्रदान करती है और हमें उनके देश के राजनीतिक और सामाजिक माहौल की समझ में मदद करती है। इस पोस्ट के माध्यम से हम उनके व्यक्तित्व, कार्यक्षेत्र और राष्ट्रीय महत्व को और अधिक समझ सकते हैं।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Please enter an answer in digits: 20 − 2 =

Friend's Email Address

Your Email Address

  • Share full article

Advertisement

The Morning

An unlikely hero.

We look at Volodymyr Zelensky’s rise.

zelensky biography in hindi

By David Leonhardt

National heroes sometimes have humble political origins.

Abraham Lincoln was arguably the country’s least-qualified president — a former one-term member of Congress — at the time that he took office. Winston Churchill looked like a washed-up politician when Germany invaded Poland in 1939. And Volodymyr Zelensky did not seem like an international symbol of courage when Russia began threatening to invade Ukraine in recent months.

In today’s newsletter, I want to give you a brief profile of Zelensky, one that goes beyond the one or two sentences many people have heard about him in recent weeks. I’ll also link to some of the best profiles of him and podcasts about him, for anybody who wants more.

Below, you’ll also find the latest news from the war.

Benny Hill humor

By now, the basics of Zelensky’s background are well known: Before becoming Ukraine’s president, he had been a comedic actor whose best-known role was as a teacher who rose to Ukraine’s presidency thanks to a viral video.

That show, “Servant of the People,” was a cross between “The West Wing” and Monty Python. Zelensky himself has credited Benny Hill, the crude British comedian, as an influence. (You can watch a short excerpt from the show, with English voice overs .)

“As a film actor and sitcom star, Zelensky thrived in the role of the Everyman, often playing the average guy who wins over the beautiful woman seemingly beyond his reach,” Franklin Foer has written in The Atlantic.

Zelensky grew up in a fading and polluted industrial city, the son of an engineer and computer-science professor. He is Jewish, in a country with a brutal history of antisemitism, and his first language was Russian, as is the case for many Ukrainians.

He ran for president in 2019, with a charmingly populist campaign that evoked his character on “Servant of the People.” It helped that the billionaire owner of the network that broadcast the show promoted Zelensky’s candidacy, including with a documentary that aired on the eve of the election, comparing him to Ronald Reagan.

Elsewhere in Europe, many officials initially viewed Zelensky as unserious, as The New Yorker’s Joshua Yaffa has reported . “The impression was terrible,” one European diplomat said, referring to one early meeting.

The impression today is very different, of course. Since Russia invaded Ukraine, Zelensky has become a Churchillian figure, the personal embodiment of his country’s refusal to yield to a murderous authoritarian.

Seeing through Putin

That image does have a lot in common with the optimistic and patriotic vision of Ukraine that Zelensky has presented since he began running for office.

His two central campaign promises were to crack down on corruption and to end the military conflict with Russia in the country’s eastern provinces. After taking office, he stripped members of Parliament of their legal immunity. He shrunk his own motorcade to two cars, without sirens. He told government officials to remove presidential portraits from their offices and replace them with pictures of their children, to remind them of the stakes of their work.

He also earnestly took to the job of president, acknowledging how little he knew. “He’s a very intent listener,” John Herbst, a former U.S. ambassador to Ukraine, told Foer.

One early question that many Ukrainians had was what approach Zelensky would take to Russia. Some even worried that he might be too accommodating to Vladimir Putin, Anton Troianovski, The Times’s Moscow bureau chief, has noted. Zelensky not only grew up speaking Russian, but had become a star in Russia, thanks to his television shows.

“Zelensky came in as a candidate who promised to make a deal with Russia to end the war,” Anton said. Over time, though, Zelensky came to believe that Putin was not negotiating in good faith and wanted to dominate Ukraine. That belief pushed Zelensky closer to the West, angering Putin.

“In retrospect, now that we see what Putin really wants, total control over Ukraine, it is hard to see what Zelensky could’ve done,” Anton said.

Personal bravery

Since Russia invaded, Zelensky has remained in Kyiv, Ukraine’s capital, rallying the country through videotaped speeches. (Yesterday, Zelensky’s government posted photos of him visiting wounded soldiers at a hospital and awarding them medals.) He has done so even though Russian troops and spies are likely trying to kill him.

Anne Applebaum, a journalist and Ukraine expert, recently said on NPR that she thought Zelensky might never flee the country. “He’s an actor, and he understands that he has a role to play, and he will play the role,” Applebaum said. He knows that he represents his country, she added, and even if he wishes he had never run for president, he understands that he now symbolizes something larger than himself.

“Once you enter the role, you play it to the end,” she said. “You have a larger responsibility to the citizens and to your country’s image in the world.”

Related: Maureen Dowd writes that Zelensky has become “ the world’s greatest actor ” in a real-life struggle between good and evil.

State of the War

Russian forces hit Kyiv with heavy artillery strikes this morning after days of fighting in the suburbs. One projectile struck an apartment building.

Russia continued its assault on civilians, firing on a train evacuating people fleeing the Donetsk region. Russian forces also continued to attack residential buildings in Mariupol, where a humanitarian crisis is deepening.

“The entire sky was in flames”: A Russian attack 11 miles from the border with Poland hit a base where foreigners who had come to help Ukraine were believed to be training.

Russia asked China for military equipment and for financial assistance to protect its economy, U.S. officials say. A Chinese spokesman dismissed the claim.

Russian forces fatally shot Brent Renaud, an American journalist who was reporting outside Kyiv , Ukrainian officials said.

Russian and Ukrainian officials are holding virtual peace talks today .

More on Ukraine

How does this war end ? Putin has refused to engage in serious negotiations, leaving the West guessing.

Tens of thousands of Russians have fled to Istanbul since the invasion, outraged about what they see as a criminal war or concerned about their livelihoods back home.

Russia’s war could mean higher costs for plastic products , whose prices track those of oil.

Masha Gessen tells Ezra Klein that Putin sees himself in the lineage of rulers like Ivan the Terrible and Stalin.

Koch Industries appears to be continuing its business operations in Russia , Judd Legum of Popular Information reports.

THE LATEST NEWS

Moderna is expected to submit data this week on how well its vaccine works in children under 5 .

Barack Obama tested positive. He said he was “feeling fine.”

The Chinese cities of Shenzhen and Shanghai imposed new restrictions on millions of residents.

Unvaccinated M.L.B. players won’t be allowed into Canada to play against the Toronto Blue Jays.

Other Big Stories

A gunman targeting sleeping homeless people in New York City and Washington has shot five men, two of them fatally, the police said.

An Indian family of four froze to death yards from the border as they tried to cross into the U.S. from Canada.

Angry over blackouts and rising electricity bills, a small but growing number of Californians is going off the grid .

Tom Brady reversed his announced retirement, saying he would return to the Tampa Bay Buccaneers for his 23rd N.F.L. season .

“The Power of the Dog” won best picture at the Critics Choice Awards. Here are the other winners .

“Father-God, may the attackers’ fingers freeze”: Tish Harrison Warren ’s readers offer their prayers for Ukraine .

North Korea’s latest missile tests are proof of Kim Jong-un’s ambition , Jean H. Lee argues.

Gail Collins and Bret Stephens discuss abortion and Andrew Cuomo .

MORNING READS

Pep talk: Grade schoolers give life advice on a new hotline .

Quiz time: The average score on our latest news quiz was 8.4. Can you beat it?

A Times classic: When a partner cheats .

Advice from Wirecutter: Try this no-fear virtual reality headset .

Lives Lived: William Hurt was a leading man in popular films of the 1980s, including “Body Heat” and “Broadcast News,” and won an Oscar for his role in the 1985 film “Kiss of The Spider Woman.” He died at 71 .

SPORTS AND IDEAS

March madness is here.

The N.C.A.A. basketball tournaments begin this week. You can see (and print) brackets for the men’s tournament and women’s tournament here. But first, a rundown of the No. 1 seeds:

The women: Three of the top seeds were also there last season, including Stanford , which won it all last year; N.C. State ; and South Carolina , whose defense is stifling thanks to the dominant forward Aliyah Boston. The only new No. 1 is Louisville , but just barely: It was a No. 2 seed last year, and a top seed before that.

Read about the rest of the field , including Connecticut and its quest to return to the top of the sport.

The men: Last year, Gonzaga had its perfect season spoiled when it lost the national championship game to Baylor . Both teams are among the tournament’s four top seeds this year, as is Kansas , led by its versatile star Ochai Agbaji. The surprise of the group? Arizona , which had not even made the tournament in recent seasons but found a spark with their new coach, a longtime Gonzaga assistant.

Read about the rest of the field , including Duke in what is Coach Mike Krzyzewski’s final season.

PLAY, WATCH, EAT

What to cook.

Garlic stans, rejoice: These noodles demand 20 cloves cooked in butter.

What to Watch

A reunion of college friends oscillates between comedy and psychological horror in “All My Friends Hate Me.”

What to Read

In Karen Joy Fowler’s novel“Booth,” readers get a window into the life of Lincoln’s killer.

Now Time to Play

The pangram from yesterday’s Spelling Bee was warlock . Here is today’s puzzle — or you can play online .

Here’s today’s Wordle . Here’s today’s Mini Crossword , and a clue: Great delight (four letters).

If you’re in the mood to play more, find all our games here .

Thanks for spending part of your morning with The Times. See you tomorrow. — David

P.S. Jazmine Ulloa of The Boston Globe and Alexandra Berzon of ProPublica have joined The Times’s Politics desk .

Here’s today’s front page .

“ The Daily ” is about how Russians see the war in Ukraine. “ Sway ” features Andrew Garfield.

Claire Moses, Ian Prasad Philbrick, Tom Wright-Piersanti, Ashley Wu and Sanam Yar contributed to The Morning. You can reach the team at [email protected] .

Sign up here to get this newsletter in your inbox .

David Leonhardt writes The Morning, The Times’s flagship daily newsletter. He has previously been an Op-Ed columnist, Washington bureau chief, co-host of “The Argument” podcast, founding editor of The Upshot section and a staff writer for The Times Magazine. In 2011, he received the Pulitzer Prize for commentary. More about David Leonhardt

  • International
  • Today’s Paper
  • Premium Stories
  • Express Shorts
  • Health & Wellness
  • Board Exam Results
  • Brand Solutions

Explained: Who is Volodymyr Zelenskyy, Ukraine’s unlikely wartime President?

After the first day of russia’s strike on ukraine, zelenskyy hinted at the possibility of discussing a “neutral status” – in line with russia’s demands against ukraine’s accession to nato.

zelensky biography in hindi

“We are not the ones who have started this war. But we are the ones who have to finish it.” Volodymyr Zelenskyy’s words from his inaugural address after he became Ukraine’s President in April 2019 gather a new significance in light of Russia ’s invasion into its territory.

The actor-comedian-turned-President had then promised a ceasefire in Donbass – the territory under contention in this war with Russia. “I’m definitely not afraid to make difficult decisions and I’m ready to lose my fame, my ratings, and if need be — without any hesitation, my position to bring peace, as long as we do not give up our territories,” Zelenskyy had said.

zelensky biography in hindi

Today, the Head of State finds himself facing these “difficult decisions”. After the first day of Russia’s strike on Ukraine , early Friday morning, Zelenskyy hinted at the possibility of discussing a “neutral status” – in line with Russia’s demands against Ukraine’s accession to the North Atlantic Treaty Organisation (NATO) .

In his speech, he stated that Ukraine had been “left alone” to defend itself as “everyone is afraid”. In fact, a glance through Zelenskyy’s Twitter timeline shows harried calls of sanctions against Russia and appeals to heads of states for effective and decisive action against the ‘aggressor’ ever since the Russian President’s announcement of a “military operation”.

But who is Zelenskyy and how did he come to be Ukraine’s President?

Festive offer

Zelenskyy’s background makes him an ‘unlikely’ President, the reasons for which are abundant: He was a comedian who played a president on television but had no prior political experience in real life. He is a Russian speaker in a country that has increasingly come to define Ukrainian as part of its nationalist identity. Lastly, he is a Jew, a minority community.

However, his popularity, the resentment against his predecessor and his promises to battle corruption culminated in his victory in the 2019 elections. His religion hardly figured into the campaign.

‘Servant of the People’

Zelenskyy started his career as a comedian and went on to become a popular face on Ukrainian television. Apart from his roles in at least six films like ‘Love in the Big City’ and ‘8 First Dates’ and appearances on the 1+1 television channel, his most popular act became his last one. As a high school teacher who unexpectedly becomes the President of the country, Zelenskyy’s fictional character in the political satire, ‘Servant of the People’, resonated with the masses.

The show premiered just a year after the events of 2014, which led to the exit of President Viktor Yanukovych following massive protests. The pro-Russian Yanukovych’s government was overthrown after he refused to sign a deal with the European Union. Fearing a lack of influence in Ukraine, Russia annexed Crimea, which then prompted pro-Russian supporters to rebel in eastern Ukraine.

A year later, ‘Servant of the People’ gave the people of Ukraine an incorruptible “president”, Vasyl Petrovych Holoborodko. It portrayed a common man whose rant against corruption and cynicism in the elite class goes viral, landing him in the President’s seat. Much like the character, Zelenskyy’s campaign – one aimed at young voters through social media with minimum media appearances – was focused on ending corruption.

Though Zelenskyy avoided campaign rallies and interviews, he continued to appear on TV and his speeches over YouTube and Instagram pandered to the growing demand for change in the country. In fact, in one of the few interviews he did, Zelenskyy stated, “People want to see a president like Vasyl Holoborodko, with the same moral values. They are fed up with the establishment. They want something new.”

The production house of the show, Kvartal 95, which was founded by Zelenskyy, formed a political party named after ‘Servant of the People’ to back his candidacy. Members of Kvartal 95 went on to become advisors in Zelenskyy’s government. Despite his anti-elite stance, Ukraine’s controversial tycoon, Ihor Kolomoisky, who has been investigated for years of fraud and corruption, also backed the actor’s campaign.

Soon after he announced his candidacy in 2019, opinion polls projected Zelenskyy as a favourable candidate. This was also due to the resentment against Petro Poroshenko, the incumbent president at the time, over reports of corruption within his government and the lack of decisive actions to end the war in Donbass. He went on to win the election with a whopping 73% of the votes.

Zelenskyy’s efforts for peace in eastern Ukraine

During his early days of Presidency, Zelenskyy took several steps to end the conflict as he had promised in his campaign. In October 2019, he signed on to the Steinmeier Formula. Named after the German President, the formula proposes elections under Ukrainian legislation in the contested region of Donbass, in line with the Minsk agreements. If the supervising body, Organization for Security and Co-operation in Europe, finds the elections free and fair, Donbass will be given a “special status” and Ukraine will regain its borders. The move had met with protests within Ukraine as several people see the Steinmeier Formula as a “surrender”.

The development, however, did not lead to a breakthrough as Zelenskyy had also said that elections would not take place as long as Russia continues its military presence in the region.

In November 2019, following talks with Vladimir Putin , Ukraine and Russian-backed rebel groups initiated a pullback of their troops from Petrivske, a city in Luhansk where they had been fighting since 2014.

In another major step towards the peace process, Ukraine and Russia also exchanged several political prisoners in September 2019. Zelenskyy had called it “the first stage to unblock our dialogue and on the first step to stop the war”. As many as 35 freed prisoners had returned to Kyiv.

In July 2020, Ukraine, Russia and the OSCE reached an agreement on a full ceasefire between the military and separatists in eastern Ukraine. However, over the years, the region witnessed several violations of the ceasefire, culminating in escalated tensions in December 2021, with both sides pointing fingers at each other.

Zelenskyy’s involvement in Trump’s impeachment trial

As a new President, when Zelenskyy sought a meeting with the then-President of the United States, Donald Trump , to bolster his position against Russia, he was allegedly asked by the Republican leader for “favours”. This included investigating rival Joe Biden ’s son, Hunter’s employment on the board of a Ukrainian natural gas company. Trump was also accused of withholding $391 million in military aid till Ukraine agreed to investigate Biden.

Reports show that Trump along with his lawyer Rudy Giuliani had put continued pressure on Zelenskyy, promising a meeting with the US President.

In a memo shared by The White House regarding a call between the two heads in July 2019, Trump tells Zelenskyy, “I would like you to do us a favor though because our country has been through a lot and Ukraine knows a lot about it. I would like you to find out what happened with this whole situation with Ukraine, they say Crowdstrike…”

Crowdstrike is the cybersecurity company hired by the Democrats to investigate an attack on their servers during the 2016 elections in the US. It concluded that they had been hacked by Russian groups.

“The other thing, there’s a lot of talk about Biden’s son, that Biden stopped the prosecution and a lot of people want to find out about that so whatever you can do with the Attorney General would be great,” Trump says during the call, asking Zelenskyy to cooperate.

Ukraine, however, had reportedly refused to comment on the matter or testify in Trump’s trial. The Senate – where Republican had a majority – in 2020 acquitted Trump of the charges.

Heeramandi

Moin Beg’s story prompted Bhansali to create Heeramandi Subscriber Only

the broken news 2 review

The Broken News 2 review: Top-notch Sonali Bendre, Jaideep Ahlawat

Introducing baby animals to children is one way of making them, bond instantly — but yes, this too has its caveats — and should be done under sensible supervision.

Kids should be taught how to behave around animals Subscriber Only

heeramandi review

Heeramandi review: Part history, part myth

A still from And, Towards Happy Alleys, the debut directorial of Sreemoyee Singh

16th edition of the Habitat Film Festival to begin Subscriber Only

Photographer Raghu Rai

Photographer Raghu Rai on his exhibition in Delhi

The Fall Guy movie review

The Fall Guy movie review: Ryan Gosling, Emily Blunt shine

painting, artists

Gond tradition of painting explored in Delhi exhibition Subscriber Only

Ever since he was adjudged the ‘Player of the Tournament’ at the under-19 World Cup in 2018, Shubman Gill has been earmarked to continue India’s tradition of producing world-class batsmen.

Shubman Gill on detachment from his success Subscriber Only

Sonal Gupta

Sonal Gupta is a senior sub-editor on the news desk. She runs The Indian Express's weekly climate newsletter, Icebreaker. Apart from this, her interests range from politics and world affairs to art and culture and AI. She also curates the Morning Expresso, a daily briefing of top stories of the day, which won gold in the ‘best newsletter’ category at the WAN-IFRA South Asian Digital Media Awards 2023.   ... Read More

  • Explained Global
  • Express Explained

poonch terror attack iaf vehicle

Security forces and police continue joint search operations in the forest areas of Poonch district in Jammu and Kashmir to track down militants responsible for attacking an Indian Air Force convoy, injuring five personnel. One of the injured, Corporal Vikky Pahade, passed away and was honored by the IAF. The militants are suspected to be well-trained.

Indianexpress

More Explained

An Indigo plane.

Best of Express

Prajwal Revanna sex abuse case

EXPRESS OPINION

The reason is that I am going to say today in absolutely clear language that the Prime Minister is demeaning himself and India with the latest twist that his campaign has taken.

May 06: Latest News

  • 01 Chandigarh sizzles at 40 degrees, heat wave advisory issued
  • 02 Japanese Foreign Minister holds talks with Nepal’s top leadership
  • 03 IPL 2024, LSG vs KKR: Kolkata’s versatile batting rolls on, Yash Thakur’s gentle change of pace and Jonty Rhodes has reasons to smile
  • 04 Four terrorists gunned down in Pakistan’s restive Balochistan province
  • 05 Many nations now seeking friendship with India: Jaishankar
  • Elections 2024
  • Political Pulse
  • Entertainment
  • Movie Review
  • Newsletters
  • Gold Rate Today
  • Silver Rate Today
  • Petrol Rate Today
  • Diesel Rate Today
  • Web Stories
  • Bihar Board

SRM University

Tn 12th hse result 2024.

  • CBSE 10th Result 2024
  • CBSE 12th Result 2024
  • TN Board Result 2024
  • CG Board Result 2024
  • CISCE Board Result 2024
  • Karnataka Board Result 2024
  • Shiv Khera Special
  • Education News
  • Web Stories
  • Current Affairs
  • नए भारत का नया उत्तर प्रदेश
  • School & Boards
  • College Admission
  • Govt Jobs Alert & Prep
  • GK & Aptitude
  • general knowledge

Volodymyr Zelenskyy Biography: Birth, Age, Early Life, Education, Entertainment Career, path to Presidency, Political Views, and More

Volodymyr zelenskyy biography: he was born on january 25, 1978, in kryvyy rih, ukraine, u.s.s.r. (now in ukraine). he was an actor and comedian who was elected president of ukraine in 2019. take a look at volodymyr zelenskyy's early life, family, a career as an entertainer, path to the presidency, etc..

Shikha Goyal

Volodymyr Zelenskyy: Key Facts

Volodymyr zelenskyy biography: early life, family, marriage, children, education.

He was born on January 25, 1978, to Jewish parents in Kryvyy Rih, then in the Ukrainian Soviet Socialist Republic. His father's name is Oleksandr Zelenskyy, and his mother's name is Rymma Zelenska. When Zelensky was a small child, his family relocated to Erdenet, Mongolia for four years, and he started going to school. Later, they returned to Kryvyy Rih. Like various people from Ukraine's Dnipropetrovsk region, he also grew up as a native Russian speaker. He gained fluency in both Ukrainian and English. He went to Kryvyy Rih Economic Institute, the local campus of Kyiv National Economic University, in 1995, and he graduated with a law degree in 2000.

He was married to Olena Kiyashko in 2003. He went to school with her. The couple have two children, namely, Aleksandra, daughter, and  Kirill, son. In 2014, in Zelenskyy's movie 8 New Dates, his daughter played Sasha, the daughter of the protagonist. She also participated in the show in 2016 called "The Comedy Comet Company Comedy's Kids" and won it. 

Volodymyr Zelenskyy: Career as an Entertainer

His career was already headed in various directions. When he was a student, he had become active in the theatre, and his primary focus was on this. His performance group, Kvartal 95, appeared in the televised finals of KVN (Klub vesyólykh i nakhódchivykh; "Club of the Funny and Inventive People") in 1997. It was a popular improvisational comedy competition, and it was broadcast throughout the Commonwealth of Independent States. 

On KVN, Zelensky and Kvartal 95 became regulars and appeared on the programme until 2003. He also co-founded Studio Kvartal 95. It was a production company that became one of Ukraine's most successful and prolific entertainment studios.

From the creation of Studio Kvartal 95 until 2011, Zelensky served as artistic director. He was named general producer of the Ukrainian television channel Inter TV.

In 2012, he left Inter TV, and in the same year, in October, he and Kvartal 95 concluded a joint production agreement with the Ukrainian network 1+1. Ihor Kolomoisky, who was one of the wealthiest people in Ukraine, owned that network. The relationship between Zelensky and Kolomoisky would become the subject of scrutiny after the declaration by Zelensky of his intention to enter politics. During this period, while working in television, Zelensky appeared in various feature films, including the historical farce Rzhevskiy Versus Napoleon (2012) and the romantic comedies 8 First Dates (2012) and 8 New Dates (2015). 

Volodymyr Zelenskyy: Path to the Presidency

As an artistic director, Zelensky returned to Kvartal 95 in 2013, but his entertainment career would soon intersect with the seismic events rocking Ukraine's political landscape. After months of popular protests, Ukrainian President Viktor Yanukovych's government was overthrown in February 2014, and billionaire Petro Poroshenko was elected President of the country.

In eastern Ukraine, a Russian-backed insurgency was raging and endemic corruption was undermining public confidence in the government , Poroshenko struggled to enact modest reforms. Against this backdrop, Servant of the People premiered on 1+1 in October 2015. Zelensky cast Vasiliy Goloborodko, who was an everyman history teacher. It became a viral internet phenomenon and addressed official corruption. The show was a massive hit, and Goloborodko’s path to the presidency of Ukraine would provide a roadmap for Zelensky. In 2018, Zelenskyy's production company Kvartal 95 members registered a new political party known as Servant of the People. It had the same name as the television programme that Zelensky had started over the previous three years. 

On December 31, less than four months before the election, he announced his candidacy for president of Ukraine on the New Year's Eve evening show on the TV channel 1+1 after a few months of ambiguous statements. That time, his announcement upstaged the New Year's Eve address of President Petro Poroshenko on the same channel. On this, Zelensky said that it was unintentional and attributed it to a technical glitch.

His presidential campaign against the incumbent Petro Poroshenko was almost entirely virtual. Instead of traditional campaign rallies, Zelensky conducted stand-up comedy routines across Ukraine with his production company, Kvartal 95. He showed and styled himself as an anti-establishment and anti-corruption figure. A few days before the election on April 16, 2019, 20 Ukrainian news outlets called on Zelenskyy to "stop avoiding journalists". He, in return, said that he was not hiding from journalists but did not want to go to talk shows where "people of the old power" were "just doing PR".

Before the elections, Zelensky put together a team that consisted of former Finance Minister Oleksandr Danylyuk and others. If he became the president of Ukraine, he would develop the economy and attract investment to the country via "a restart of the judicial system" and restore confidence in the state. A tax amnesty was also proposed by him and a 5 percent flat tax for big businesses could be increased "in dialogue with them and if everyone agrees." On March 31, Zelensky won both the first round of elections and the run-off election on April 21, 2019. 

Volodymyr Zelenskyy: Presidency

As previously stated, Zelensky was elected President of Ukraine on April 21, 2019, with an impressive 73 percent of the vote. A few days after his presidency, he faced a foreign policy challenge when Putin announced his decision to issue Russian passports to Ukrainian citizens in separatist-controlled areas of war-torn eastern Ukraine. Zelensky ridiculed the offer and responded with a Facebook post that extended Ukrainian citizenship to Russians and others "who suffer from authoritarian or corrupt regimes."

Zelenskyy became the first Jewish President of Ukraine. Zelenskyy restored the Ukrainian citizenship of Mikheil Saakashvili on May 28 . The Ukrainian parliament rejected Zelensky's first proposal to change the electoral system. In addition to this, on June 6, lawmakers refused to include Zelensky's initiative on reinforcing criminal liability for illegal enrichment on the parliament's agenda. Instead, it included a similar bill proposed by a group of deputies. In addition, in June 2019, it was announced that the president's third major initiative would be submitted after the July 2019 Ukrainian parliamentary election. The major initiative was to remove immunity from lawmakers, diplomats, and judges. Zelenskyy ordered the cancellation of the annual Kyiv Independence Day Parade on Maidan Nezalezhnosti on July 8, and the reason for this was cited as cost. He highlighted that the day would "honour heroes" on Independence Day and that the format would be new. He proposed spending the money that would have been used to finance the parade on veterans. Zelensky's party also proposed reforming Ukraine's media laws in 2020 to increase competition and loosen the dominance of Ukrainian oligarchs on television and radio broadcasters. 

A bill was passed by the parliament in January 2021, updating and reforming Ukraine's referendum laws, which were declared by the Ukrainian Constitutional Court unconstitutional in 2018. One of Zelensky's campaign promises was to fix the referendum law. Zelensky submitted a bill to the Verkhovna Rada in June 2021 creating a public registry of Ukrainian oligarchs. That means banning them from participating in privatisations of state-owned companies and disallowing them from contributing financially to politicians. Zelensky's goal was supported by the opposition party's goal of reducing oligarchs' influence on politics in Ukraine. In September 2021, the bill was passed into law.

READ|   What is the conflict between Russia and Ukraine? Key reasons behind the Russia-Ukraine conflict

Get here current GK and GK quiz questions in English and Hindi for India , World, Sports and Competitive exam preparation. Download the Jagran Josh Current Affairs App .

  • IPL Schedule 2024
  • Fastest 50 in IPL 2024
  • India T20 World Cup Squad 2024
  • World Press Freedom Day 2024 Theme
  • IPL 2024 Points Table
  • Hanuman Jayanti 2024
  • Ram Navami 2024
  • Purple Cap in IPL 2024
  • CBSE Board Result 2024
  • Assam HS Results 2024

Latest Education News

TN Plus 2 Result 2024: Check Tamil Nadu 12th Result with Mobile Apps, Digilocker, SMS and Direct DGE TN Links

TN 12th Result 2024: TNDGE HSE(+2) Exam Results Today at 9.30 AM, Check at tnresults.nic.in

[Official] TN HSE Plus Two Result 2024 Today: Check Tamil Nadu 12th Result Notice and Link at dge.tn.gov.in

TNDGE HSE +2 Result 2024: When, Where and How to Check TN 12th Result with Registration Number and Date of Birth

[Official] CISCE Board Results 2024: ICSE 10th, ISC 12th Result Today at 11 AM results.cisce.org, Check PDF Notice Here!

Today’s IPL Match (06 May) - MI vs SRH: Team Squad, Match Time, Where to Watch Live and Stadium

TN 12th Result 2024: Tamil Nadu HSE (+2) Result Date and Time at tnresults.nic.in

TN Result 2024 : Tamil Nadu Board SSLC, HSC Result Date And Time At at tnresults.nic.in

ISC 12th Result 2024: ISC Class 12 Result Date And Time At cisce.org

ICSE 10th Result 2024: ICSE Class 10 Result Date And Time At cisce.org

CISCE Result 2024: ICSE 10th, ISC 12th Result Date And Time At cisce.org

ICSE 10th, ISC 12th Result 2024 LIVE: Check CISCE Results Online at results.cisce.org and Latest Updates Here

Who Won Yesterday IPL Match: KKR vs LSG, Match 54, Check All Details and Latest Points Table

(Updated) MI vs SRH Head to Head in IPL: Check Stats, Records and Results

TN 12th Public Exam Result 2024 Releasing on May 6, What’s Next and Latest Updates Here

[LIVE] TN 12th Result 2024: TNDGE HSC Plus Two (+2) Results to be Released Today at tnresults.nic.in, How to Check Scores Online

Who Won Yesterday IPL Match: CSK vs PBKS, Match 53, Check All Details and Latest Points Table

Purple Cap in IPL 2024: Top Players List with Most Wickets in TATA IPL

[Current] Orange Cap and Purple Cap Holders in IPL 2024

Orange Cap in IPL 2024: Top Players List with Most Runs in TATA IPL

zelensky biography in hindi

Switch to the dark mode that's kinder on your eyes at night time.

Switch to the light mode that's kinder on your eyes at day time.

zelensky biography in hindi

Volodymyr Zelenskyy Biography

' src=

Table of Contents

Volodymyr Zelenskyy

Volodymyr Zelensky - Simple English Wikipedia, the free encyclopedia

Introduction:

Volodymyr Zelensky is a Ukrainian politician who was inaugurated as the fourth President of Ukraine on May 20, 2019. Zelensky is a former entertainer and businessman, best known for his role in the Ukrainian sitcom Servant of the People.

Zelensky announced his candidacy for president in December 2018 and won the election with 73% of the vote. This biography provides an overview of Zelensky’s life and political career.

Biography of Volodymyr Zelensky

Volodymyr Zelensky's family:यूक्रेन के राष्ट्रपति की पत्नी हैं इंजीनियर,  हैं दो बच्चे, ऐसी है फैमिली लाइफ - russia ukraine war Ukrainian President Volodymyr  Zelensky family wife children and ...

Volodymyr Zelensky was born on 25 January 1978, in Kryvyi Rih, Ukraine. He is a Ukrainian actor, comedian and director who served as the president of Ukraine from 2019 to 2020. Zelensky is best known in Ukraine for his work on the television comedies Servant of the People and Kordon.

In 2019, he ran for president of Ukraine as an independent candidate and won in a landslide, becoming the youngest president in Ukrainian history. Zelensky’s presidency was marred by conflict with the Russian government and allegations of corruption. He was impeached in 2020 and replaced by former Prime Minister of Ukraine Oleksandr Turchynov.

What are Volodymyr Zelensky’s political views?

Volodymyr Zelensky is a Ukrainian actor and comedian who was elected president of Ukraine in April 2019. Zelensky has no political experience, but ran on a platform of reform and anti-corruption. He has been critical of Russia’s actions in Ukraine, and has called for more western integration and stronger relations with the European Union.

How did Volodymyr Zelensky become president of Ukraine?

As Russian forces swell, Ukraine's actor president looks out of his depth |  The Star

Zelensky was born on April 25, 1976, in Kryvyi Rih, Ukrainian SSR, Soviet Union. He is a Ukrainian actor and comedian, who became known for his performances on the television series Servant of the People.

In the series, Zelensky portrays a history teacher who is unexpectedly elected president of Ukraine. In 2019, Zelensky ran for president of Ukraine as an independent candidate and won the election with 73% of the vote.

What do people think of Volodymyr Zelenskyy?

Macron: Putin told him Russia won't escalate Ukraine crisis - The Mainichi

Volodymyr Zelenskyy is a Ukrainian actor and comedian who was elected president in April of 2019. Zelenskyy ran on a platform of reform and change, and his landslide victory signaled a desire among the Ukrainian people for a new direction. His lack of political experience has been both a blessing and a curse, with many wondering if he is up to the task of leading a country in crisis. However, Zelenskyy has thus far proven to be a shrewd politician, reaching out to both Russia and the West in an attempt to find a resolution to the ongoing conflict in Ukraine. His popularity remains high, with over 80% of Ukrainians approving of his job performance.

Zelensky’s personal life

Zelensky was born on 25th April, 1976, in Kryvyi Rih, Ukraine. He is the son of Olena Zelenska and Volodymyr Zelensky. His father was a steelworker and his mother was a teacher. Zelensky has one sister, Olga. In 2001, Zelensky graduated from the Kryvyi Rih Economic Technical School.

He then studied law at the Kyiv National University of Trade and Economics. Zelensky married Olga Kurylenko in 2009. The couple have a daughter named Mia. Kurylenko gave birth to the couple’s son, Stepan, in October, 2018. Zelensky speaks Russian, Ukrainian, and English fluently.

What’s next for Volodymyr Zelensky?

Trump Call With Ukraine's President Shows Zelensky Sucking up to Him

Volodymyr Zelensky has been president of Ukraine for less than a month, and he’s already making waves. Zelensky is a comedian and actor who has never held political office before, but he won a landslide victory in the recent presidential election. So what’s next for this political novice?

Zelensky is facing some major challenges. The war in eastern Ukraine is still raging, and the country is in dire financial straits. Zelensky has promised to negotiate a peace deal with the rebels and to restore Ukraine’s economy. He also plans to fight corruption and to reform the government.

It will be interesting to see if Zelensky can make good on his promises. He has a lot of work ahead of him, but he seems like a determined leader who is up for the challenge.

What can the Ukrainian people expect from Volodymyr Zelenskyy?

U.S. concerned about Zelenskyy's trip to Munich

Volodymyr Zelenskyy is a 41-year-old comedian and actor who was elected as the new president of Ukraine in a landslide victory on March 31, 2019. Zelenskyy ran on a platform of reform and change, vowing to combat corruption and improve the standard of living for Ukrainians. He has since been sworn into office and is now the youngest president in Ukraine’s history. So far, Zelenskyy has shown a lot of promise and the Ukrainian people can expect big changes under his leadership. He has already made moves to appoint a new government and establish a anti-corruption court.

What has Volodymyr Zelenskyy accomplished?

Volodymyr Zelenskyy is the newly-elected president of Ukraine, and he’s already accomplished a lot in his short time in office. After winning 73 percent of the vote in April, Zelenskyy quickly set to work forming a new government and working on solutions for the country’s many problems. He’s already made strides in reforming the education and healthcare systems, and he’s planning to improve relations with Russia and the European Union. Zelenskyy is a young, ambitious leader who’s determined to make Ukraine a better place for its citizens. We’re excited to see what he’ll achieve in the years ahead!

When will Volodymyr Zelenskyy be inaugurated?

Ukraine's President Volodymyr Zelenskyy proposes meeting with Vladimir  Putin amid tensions with Russia | World News | Zee News

Volodymyr Zelenskyy was elected as the new Ukrainian president on April 21, 2019. However, he hasn’t been inaugurated yet. A date for the inauguration has not yet been announced, but it is expected to take place in May or June. Zelenskyy will be taking over from Petro Poroshenko, who has been the president of Ukraine since 2014.

Volodymyr Zelensky is the current president of Ukraine. He was elected in April of 2019, as a result of the Ukrainian presidential election, 2019. Zelensky is a comedian and actor by profession. He has no prior political experience.

' src=

Written by biographymint

The purpose of making our blog s that you can know about every celebrity. Most of the information on the Initernet is not complete and many people do not understand it. It will always be our case that you can get porcupine iniformation about celebrities, so that you can benefit. Contact us: [email protected]

Leave a Reply Cancel reply

' src=

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Jaishankar Prasad Biography

Jaishankar Prasad Biography

Jigar Moradabadi Biography

Jigar Moradabadi Biography

© 2024 BiographyMint

zelensky biography in hindi

With social network:

Or with username:.

Username or Email Address

Remember Me

Don't have an account? Register

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Privacy policy.

To use social login you have to agree with the storage and handling of your data by this website. %privacy_policy%

Add to Collection

Public collection title

Private collection title

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.

  • हिन्दी लेख, निबंध
  • टीवी सेलिब्रिटी
  • बॉलीवुड सेलिब्रिटी
  • फेमस व्यक्ति

वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का जीवन परिचय (Volodymyr Zelensky Biography in Hindi)

वोलोडिमिर जेलेंस्की का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, फिल्म, मूवी, कॉमेडी, परिवार, पत्नी, नेटवर्थ (Volodymyr Zelensky Biography in Hindi) (Net Worth, Birth, Education, Religion, Caste, Movie, Comedy, Family, Wife, Height, Age)

वलोडिमिर ज़ेलेंस्की  यूक्रेन देश के राष्ट्रपति होने के साथ साथ राजनेता, पूर्व अभिनेता और हास्य अभिनेता हैं, जो 2019 से यूक्रेन के राष्ट्रपति के रूप में काम कर रहे हैं।

वलोडिमिर ज़ेलेंस्की वर्तमान में 2022 तक 44 वर्ष के हैं। वर्तमान में, वह यूक्रेन और रूस युद्धों के कारण Google और कई समाचारों की सुर्खियों में हैं। 

उनका जन्म रिम्मा ज़ेलेंस्काया और ऑलेक्ज़ेंडर ज़ेलेंस्की नाम के यहूदियों से हुआ था। वलोडिमिर का जन्म और पालन-पोषण दक्षिण-पूर्व यूक्रेन के रूसी भाषी क्षेत्र क्रिवी रिह में हुआ था।

वलोडिमिर ज़ेलेंस्की

वोलोडिमिर जेलेंस्की का जीवन परिचय

वोलोडिमिर जेलेंस्की का जन्म( Volodymyr Zelensky Birth)

Table of Contents

वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का जन्म 25 जनवरी, 1978 को यूक्रेन के क्रिवी रिह (मध्य यूक्रेन का एक शहर) में हुआ था, जो उस समय सोवियत संघ के अधीन था। उनका जन्म यहूदी माता-पिता से हुआ था । वह एक रूसी वक्ता भी हैं। 

उनके पिता, ऑलेक्ज़ेंडर ज़ेलेंस्की एक कंपनी  में साइबरनेटिक्स और कंप्यूटिंग हार्डवेयर विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख थे   .उनकी माँ, रिम्मा ज़ेलेंस्का, एक इंजीनियर के रूप में काम करती थीं। उनके दादा, शिमोन ने लाल सेना ( 57वें गार्ड्स मोटर राइफल डिवीजन में )  में सेवा की थी।

वोलोडिमिर जेलेंस्की की शिक्षा एवं शुरूआती जीवन (Education and Early Life)

वोलोडिमिर जेलेंस्की ने यूक्रेन के शहर क्रिवी रिह के स्थानीय स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की। बाद में उन्होंने क्रिवी रिह इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स में दाखिला लिया, फिर कीव नेशनल इकोनॉमिक यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री हासिल की, हालांकि, उन्होंने कानून की डिग्री प्राप्त करने के बाद कभी भी कानूनी क्षेत्र में काम नहीं किया। 

इसके बजाय ज़ेलेंस्की एक कॉमेडियन बनकर मनोरंजन के क्षेत्र में चले गए। उन्होंने कॉमेडी ग्रुप ” क्वार्टल 95 ” के साथ कई साल बिताए। उन्होंने कई टीवी शो और फीचर फिल्मों में भी अभिनय किया।

हालाँकि, उनकी सबसे प्रसिद्ध भूमिका ‘सर्वेंट ऑफ़ द पीपल’ में थी, जो एक टीवी शो था, जो 2015 और 2019 के बीच प्रसारित हुआ।

शो में, ज़ेलेंस्की ने अपने 30 के दशक में एक हाई-स्कूल इतिहास शिक्षक की भूमिका निभाई, जिसने एक वायरल वीडियो दिखाए जाने के बाद राष्ट्रपति चुनाव जीता। वह उस वीडियो में यूक्रेनी सरकार की निंदा कर रहे थे ।

उनके शो ने यूक्रेनी सरकार के भीतर बढ़ रहे भ्रष्टाचार को बड़े नाटकीय ढंग से लोगो को दिखाया और उनका यह शो यूक्रेन देश के लोगों के बीच बहुत हिट रहा । 

जिस वर्ष शो समाप्त हुआ, ज़ेलेंस्की ने राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की।

वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का परिवार (Volodymyr Zelensky Family )

वलोडिमिर ज़ेलेंस्की पत्नी.

सितंबर 2003 में ज़ेलेंस्की ने ओलेना कियाशको से शादी की । दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे। ज़ेलेंस्का के अनुसार वह और उनके पति एक खुले तौर पर और मुख्य रूप से रूसी माहौल में बड़े हुए थे और उनके कोई रिश्तेदार नहीं थे जो यूक्रेनी बोलते थे।

वलोडिमिर ज़ेलेंस्की कॉमेडी एंड मूवीज़ करियर –

उन्होंने कॉमेडी के अपने जुनून का भी पालन किया और क्वार्टल 95 नाम की एक प्रोडक्शन कंपनी बनाई। उनकी कंपनी सर्वेंट ऑफ द पीपल सहित फिल्मों, कार्टून और कई टेलीविज़न शो का निर्माण करती है जिसमें ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन के राष्ट्रपति की भूमिका निभाई थी।

वलोडिमिर ज़ेलेंस्की एक पेशेवर राजनीतिज्ञ और हास्य अभिनेता सह अभिनेता हैं। वह अपने निजी जीवन को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा नहीं करते हैं। एक कॉमेडियन के रूप में उनका करियर तब शुरू हुआ जब वे स्थानीय केवीएन में शामिल होकर केवल 17 वर्ष के थे। 

उन्हें लव इन द बिग सिटी और लव इन द बिग सिटी पार्ट 2 नामक एक फीचर फिल्म में भी अभिनय किया गया था। वह यूक्रेन के बोर्ड के सदस्य भी थे जिसने यूक्रेन में रूसी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाया था।

वोलोडिमिर जेलेंस्की का राजनितिक करियर (Career )

राजनीति में ज़ेलेंस्की का उदय यूक्रेन के इतिहास में एक उथल-पुथल भरा दौर था। 2014 में, रूस ने क्रीमिया पर कब्जा कर लिया और पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादी आंदोलन का समर्थन किया।

उसी वर्ष, तत्कालीन राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच को भारी विरोध के बाद पद से हटा दिया गया था। पेट्रो पोरोशेंको 2014 में नाजुक यूक्रेन के राष्ट्रपति बने थे। 

यह आबादी के बीच ‘भ्रष्टाचार विरोधी’ भावना थी जिसने ज़ेलेंस्की के लिए मार्ग प्रशस्त किया, जिन्होंने ‘सेवक ऑफ द पीपल’ में खुद को भ्रष्टाचार विरोधी नेता के रूप में चित्रित किया, अंततः देश का नेता बन गया। 

2019 में, उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ा और निर्णायक रूप से पोरोशेंको को हराया। ज़ेलेंस्की की जीत एक भूस्खलन थी क्योंकि उन्हें 73.2% वोट मिले थे। 20 मई, 2019 को उन्होंने यूक्रेन के छठे राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। 

राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से जुड़ी कुछ रोचक बातें (Interesting Facts)

  • वलोडिमिर ज़ेलेंस्की एक रूसी भाषी यहूदी हैं, जो अपने कॉमेडी टीवी शो के लिए जाने जाते थे।
  • वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने 2003 से ओलेना ज़ेलेंस्का से शादी की है। उनका एक बेटा और एक बेटी है।
  • यूक्रेनी के राष्ट्रपति ने क्रिवी रिह इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स से कानून की डिग्री हासिल की, लेकिन कानूनी क्षेत्र में काम नहीं किया।
  • उनके दादा, शिमोन (साइमन) इवानोविच ज़ेलेंस्की, ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान लाल सेना (57 वीं गार्ड्स मोटर राइफल डिवीजन में) में सेवा की; शिमोन के पिता और तीन भाई प्रलय में मारे गए थे।
  • ज़ेलेंस्की यूक्रेन देश के पहले ऐसे वयक्ति है जो अचानक से बिना किसी राजनैतिक बैकग्राउंड के सिर्फ अपनी कॉमेडी की वजह से लोगो के बीच चहेते होने से वो यूक्रेन के राष्ट्रपति बन गए।
  • राजनीति में आने से पहले ज़ेलेंस्की एक अभिनेता, एक कॉमेडियन थे। उनकी एक प्रोडक्शन कंपनी भी थी। उनके प्रसिद्ध टीवी शो सर्वेंट ऑफ़ द पीपल में ज़ेलेंस्की को दिखाया गया था जहाँ उन्होंने एक स्कूल शिक्षक की भूमिका निभाई थी, जो उनके शेख़ी के वायरल होने के बाद यूक्रेन का राष्ट्रपति बन जाता है।
  • जेलेंस्की ने 2019 का चुनाव 73% वोट के साथ जीता।
  • अपने राष्ट्रपति अभियान में ज़ेलेंस्की ने रूस के साथ संघर्ष समाप्त करने का वादा किया था।
  • वलोडिमिर ज़ेलेंस्की पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है और उसका नाम पेंडोरा पेपर्स में रखा गया था। उन्हें और उनकी प्रोडक्शन कंपनी को ऑफशोर शेल कंपनियों से जोड़ा गया है।
  • जब ज़ेलेंस्की राष्ट्रपति बने, तो कई लोगों ने उन्हें मनोरंजन उद्योग से जुड़े होने के कारण यूक्रेनी डोनाल्ड ट्रम्प कहा।

वोलोडिमिर जेलेंस्की नेटवर्थ (Volodymyr Zelensky Net Worth)

सन 2019 की एवलोडिमिर ज़ेलेंस्की की कुल संपत्ति लगभग 37 मिलियन रिव्निया होने का अनुमान है जो लगभग 1.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।

वोलोडिमिर जेलेंस्की यूक्रेन-रूस युद्ध में (Volodymyr Zelensky in Ukraine-Russia War)

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की दुनियाभर के लोगो का दिल और समर्थन जीत रहे हैं, भले ही उनका देश रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा घोषित युद्ध के बीच में है। 

वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने देश छोड़ने से इनकार कर दिया, भले ही रूसी हमले कीव की राजधानी से आगे निकल गए और अब तक 198 नागरिक मारे गए हैं।

 जब अमेरिका ने इसमें उनकी मदद करने की पेशकश की तो उन्होंने देश को खाली करने से इनकार कर दिया। एक वरिष्ठ अमेरिकी खुफिया अधिकारी के अनुसार, उन्होंने कहा, “लड़ाई यहां है; मुझे गोला-बारूद चाहिए, सवारी नहीं।” 

यह भी पढ़े :-

  • व्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय
  • वीरभद्र सिंह का जीवन परिचय।
  • कल्याण सिंह का जीवन परिचय|
  • अशोक गहलोत का जीवन परिचय

अंतिम कुछ शब्द –

दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ” वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का जीवन परिचय (Volodymyr Zelensky Biography in Hindi) ”वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे

अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हों तो हमे जरूर बताये  Contact Us  में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद

Related Posts:

व्लादिमीर पुतिन

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

गौरव तनेजा (फ्लाइंग बीस्ट) का जीवन परिचय|gaurav taneja (flying beast) biography in hindi, orhan awatramani biography in hindi |​​ओरहान अवत्रामणि (ओरी) का जीवन परिचय, फ़िरोज़ा खान (खानज़ादी)(बायोग्राफी) जीवन परिचय | firoza khan (khanzaadi) biography in hindi, bigg boss 17, editor picks, popular posts, रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय|rashmika mandanna biography in hindi, सनी लियोन का जीवन परिचय। sunny leone biography in hindi, श्वेता सिंह (टीवी एंकर) का जीवन परिचय | sweta singh biography..., popular category.

  • फेमस व्यक्ति 216
  • बॉलीवुड सेलिब्रिटी 146
  • टीवी सेलिब्रिटी 68
  • Digital Knowledge 19
  • हिन्दी लेख, निबंध 7
  • History & Scandal 2

COMMENTS

  1. वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की

    हस्ताक्षर. वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ( अंग्रेज़ी: Volodymyr Zelenskyy, जन्म: 25 जनवरी 1978) एक यूक्रेनी राजनेता, पटकथा लेखक, अभिनेता, हास्य अभिनेता, और ...

  2. वोलोडिमिर जेलेंस्की का जीवन परिचय

    तो आज के इस लेख में हम आपको यूक्रेन के राष्ट्रपति (Volodymyr Zelensky Biography in Hindi) के जीवन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है. कि उन्होंने ...

  3. Volodymyr Zelenskyy

    Volodymyr Oleksandrovych Zelenskyy (born 25 January 1978) is a Ukrainian politician and former actor who has been serving as the sixth president of Ukraine since 2019.. Born to a Ukrainian Jewish family, Zelenskyy grew up as a native Russian speaker in Kryvyi Rih, a major city of Dnipropetrovsk Oblast in central Ukraine. Before his acting career, he obtained a degree in law from the Kyiv ...

  4. Ukrainian President: जानें कितने पढ़े लिखे हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति

    Volodymyr Zelensky: 44 वर्षीय यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) पूरी तरह से देश और उसके नागरिकों के साथ खड़े हैं। सबकी नजरे केवल राष्ट्रपति ...

  5. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के बारे में सबकुछ जानिए

    Chernobyl Disaster in Hindi: क्या थी चेरनोबिल परमाणु दुर्घटना, रूसी हमले के बाद जिसको दोहराने का डर जता रहा यूक्रेन, जानें सबकुछ ... Vladimir Putin Biography: केजीबी का ...

  6. वोलोडिमिर जेलेंस्की का जीवन परिचय

    Volodymyr Zelensky Biography in Hindi: यूक्रेन के राष्ट्रपति पहले यूक्रेनी टेलीविजन के जाने-माने कॉमेडियन हुआ करते थे। वर्तमान समय में चल रहे यूक्रेन और रूस के बीच हो रहे ...

  7. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की की जीवनी

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का जीवन परिचय, परिवार, पत्नी, जन्म, शिक्षा, फिल्म, कॉमेडी, नेटवर्थ (Volodymyr Zelensky Biography in Hindi) ये 2019 से यूक्रेन के ...

  8. From Comedian to President: Volodymyr zelensky biography in Hindi

    From Comedian to President: Volodymyr zelensky biography in Hindi | Ukraine #VolodymyrZelenskyy #Ukraine #HcnNewsVolodymyr Oleksandrovych Zelenskyy born 25 J...

  9. Ukraine President Volodymyr Zelenskyy ...

    Volodymyr Zelensky has also been a TV celebrity and comedian before the President of Ukraine. President of Ukraine Volodymyr Zelensky was born on 25 January 1978 in Krivy Rih (in the former Soviet Union) into a Jewish family. His mother's name is Rimma Zelenskaya and father's name is Oleksandr Zelensky.

  10. Ukraine President

    1 Ukraine President - Volodymyr Zelensky Biography in Hindi कॉमेडी किंग से यूक्रेन के राष्ट्रपति बनने तक 2 Ukraine President - Volodymyr Zelensky An Introduction

  11. वोलोडिमीर जेलेंस्की जीवन परिचय, शिक्षा,परिवार प्रेसीडेंसी, कॉमेडियन

    Hindi Biography; English Biography; Top Quotes; Top Autograph; CHATS; Debates; Toggle search form. Search for: ... volodymyr Zelensky biography in hindi, Posted on By 1 Comment on वोलोडिमीर जेलेंस्की जीवन परिचय, ...

  12. Volodymyr Zelensky

    Volodymyr Zelensky (born January 25, 1978, Kryvyy Rih, Ukraine, U.S.S.R. [now in Ukraine]) Ukrainian actor and comedian who was elected president of Ukraine in 2019. Although he was a political novice , Zelensky's anti-corruption platform won him widespread support, and his significant online following translated into a solid electoral base.

  13. Volodymyr Zelenskyy Biography: एक कॉमेडियन स्टार से कैसे बने जेलेंस्की

    Volodymyr Zelenskyy Biography: एक कॉमेडियन स्टार से कैसे बने जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति. Whatsapp Channel; safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Fri, 25 Feb 2022 05:23 PM IST

  14. VOLODYMYR ZELENSKY

    Volodymyr Zelenskyy Biography: He is the current President of Ukraine. He was born on January 25, 1978, in Kryvyy Rih, Ukraine, U.S.S.R. (now in Ukraine). He...

  15. How President Zelensky Became a National Hero in Ukraine

    By now, the basics of Zelensky's background are well known: Before becoming Ukraine's president, he had been a comedic actor whose best-known role was as a teacher who rose to Ukraine's ...

  16. Volodymyr Zelensky's biography

    Volodymyr Zelenskyy was elected President of Ukraine on April 21, 2019. On 20 May, 2019 sworn in as the 6 th President of Ukraine. January 25, 1978 - Born in Kryvyi Rih, Ukraine. 2000 - Graduated from Kyiv National Economic University, with a law degree. 1997-2003 - Actor, performer, script writer, producer of the stand-up comedy contest team ...

  17. Explained: Who is Volodymyr Zelenskyy, Ukraine's ...

    In his speech, he stated that Ukraine had been "left alone" to defend itself as "everyone is afraid". In fact, a glance through Zelenskyy's Twitter timeline shows harried calls of sanctions against Russia and appeals to heads of states for effective and decisive action against the 'aggressor' ever since the Russian President's announcement of a "military operation".

  18. Volodymyr Zelenskyy Biography: Birth, Age, Early Life, Education

    Volodymyr Zelenskyy Biography: He was born on January 25, 1978, in Kryvyy Rih, Ukraine, U.S.S.R. (now in Ukraine). He was an actor and comedian who was elected president of Ukraine in 2019.

  19. Volodymyr Zelenskyy, Biography, Age, Family,Wiki, Facts

    Biography of Volodymyr Zelensky. Volodymyr Zelensky was born on 25 January 1978, in Kryvyi Rih, Ukraine. He is a Ukrainian actor, comedian and director who served as the president of Ukraine from 2019 to 2020. ... Mia Khalifa Biography in Hindi. Popular . फ्रैंकलिन डेलानो रूज़वेल्ट का ...

  20. वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का जीवन परिचय (Volodymyr Zelensky Biography in Hindi)

    दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको "वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का जीवन परिचय (Volodymyr Zelensky Biography in Hindi) "वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो ...

  21. पति की जान पर आफत ...

    Who is Ukraine's President Volodymyr Zelensky's wife Zelenska, who stands by her husband in the Ukraine crisis. देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें

  22. Volodymyr Zelenskyy Biography in Hindi।। President of Ukraine

    Volodymyr Zelenskyy Biography in Hindi।। President of Ukraine।। Biography of Zelenskyy।। जेलेंस्कीHiI am Chandan Rai welcome to Our YouTube channel Struggle ...

  23. List of Hindi films of 2024

    Bollywood Hungama. 23 January 2024. Retrieved 23 January 2024. ^ "Prabhas, Deepika Padukone, Amitabh Bachchan starrer Kalki 2898 AD to release on June 27". Bollywood Hungama. 27 April 2024. Retrieved 27 April 2024. ^ "Rohit Saraf and Pashmina Roshan starrer Ishq Vishk 2 to release on THIS date". Bollywood Hungama. 16 February 2024.

  24. List of Indian films of 2024

    Bollywood Hungama. 9 March 2024. Archived from the original on 9 March 2024. Retrieved 9 March 2024. ^ "Guntur Kaaram final box office collections: Mahesh Babu close with 172Cr Worldwide". Pinkvilla. 8 February 2024. Archived from the original on 15 March 2024. Retrieved 7 March 2024. ^ Desk, Tupaki (29 January 2024).

  25. Volodymyr Zelensky Biography In Hindi

    Volodymyr Zelensky Biography In Hindi | Lifestyle | Life Story | Ukraine President | Wife | House#volodymyrzelensky #volodymyrzelenskyybiographyinhindi#dhama...

  26. 2024 Indian general election in West Bengal

    Narendra Modi. BJP. The 2024 Indian general election in West Bengal will be held in all 7 phases from 19 April to 1 June to elect 42 members of the 18th Lok Sabha, with the results declared on 4 June. [1] [2] The by-elections for Bhagabangola and Baranagar in the West Bengal Legislative Assembly are also scheduled with the general election and ...