lata mangeshkar ki biography hindi mein

लता मंगेशकर जीवन परिचय

स्वर कोकिला लता मंगेशकर भारत की ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की सबसे मशहूर और अनमोल गायिका हैं, उन्होंने अपनी सुरीली आवाज का जादू न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी चलाया है। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर जी को संगीत का पर्यायवाची कहना भी गलत नहीं होगा, क्योंकि उन्होंने अपनी मधुर और मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज से संगीत में जो मानक स्थापित कर दिया है, वहां तक शायद ही कोई पहुंच सकता है।

लगा मंगेशकर जी की अद्भुत आवाज को लेकर  रिसर्च तक की जा चुकी है, उनकी मधुर आवाज को लेकर अमेरिकी वैज्ञानिकों ने यह तक कह डाला है कि लता जी की तरह इतनी सुरीली आवाज न कभी थी और न ही संभवत: कभी होगी। कई सदियों की महागायिका कहलाने वाली लता जी भारत की एक सबसे प्रसिद्ध, बेहतरीन और सम्मानित प्लेबैक सिंगर प्रसिद्ध भारतीय प्लेबैक सिंगर और म्यूजिक कंपोजर के रुप में जानी जाती हैं।

भारत रत्न लता मंगेशकर जी कई दशकों से भारतीय सिनेमा को अपनी मधुर आवाज दे रही हैं। लता मंगेशकर जी के आगे आज पूरी संगीत की दुनिया नतमस्तक है। साल 1942 में जब लता जी महज 13 साल की थी, तब से ही वे भारतीय सिनेमा को अपनी सुरीली आवाज दे रही हैं।

उन्होंने अब तक करियर में 1000 से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों और तक़रीबन 36  से भी ज्यादा  भाषाओं में गाने गाए हैं। इसके साथ ही लता जी ने कई विदेशी भाषाओं में भी गीत गा चुकीं हैं। आपको बता दें कि संगीत का महानायिका Lata Mangeshkar जी ने सबसे ज्यादा गाना मराठी और हिंदी भाषा में  गाए है।

लता जी सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने वाली म्यूजिक आर्टिस्ट के रुप में भी पहचानी जाती है। वहीं एक कार्यक्रम में जब लता जी ने “ए मेरे वतन के लोगो को,जरा आँख में भर लो पानी” गाया तो भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरूजी के आँखों में भी आंसू आ गए थे। महागायिका लता जी के द्धारा संगीत के क्षेत्र में दिए गए अभूतपूर्व योगदान के लिए उन्हें कई पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है।

साल 1989 में उन्हें भारत सरकार द्वारा भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान दादासाहेब फालके पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। लता जी  एम. एस. सुब्बुलक्ष्मी के बाद दूसरी ऐसी गायिका है जिन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मन भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है।

लता जी ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव और संघर्षों को झेला है, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और वे लगातार अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ती रहीं,और जीवन की अनंत ऊंचाइयों को छूआ। आज आज लता जी सभी के लिए आदर्श हैं और उनका जीवन कई लोगों के लिए प्रेरणादायक हैं – तो आइए जानते हैं लता मंगेशकर जी के जीवन, संगीत करियर और उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में –

Lata Mangeshkar

लता दीनानाथ मंगेशकर
28 सितंबर, 1929, इन्दौर
पंडित दीनानाथ मंगेशकर
शेवंती मंगेशकर
आशा भोंसले, उषा मंगेशकर, मीना मंगेशकर
ह्रदयनाथ मंगेशकर
अविवाहित
भारतीय
प्लेबैक सिंगर, म्यूजिक कंपोजर

जन्म, परिवार एवं प्रारंभिक जीवन –

भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी 28 सितंबर साल 1929 में मध्यप्रदेश के इंदौर में एक मराठी बोलने वाले गोमंतक मराठा परिवार में जन्मीं थी। उनके पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर एक क्लासिकल सिंगर और थिएटर एक्टर थे, इसलिए यह कह सकते हैं कि लता जी को संगीत विरासत में मिला है।

लता जी के माता का नाम शेवंती (शुधामती) था जो कि महाराष्ट्र के थालनेर से थी और वह दीनानाथ की दूसरी पत्नी थी। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर जी के परिवार का उपनाम (सरनेम) हर्डीकर था, लेकिन उनके पिता ने इसे बदलकर अपने गृहनगर के नाम पर मंगेशकर रखा, ताकि उनका नाम उनके पारिवारिक गांव मंगेशी, गोवा का प्रतिनिधित्व करे। हालांकि, लता जी के जन्म के कुछ समय बाद ही उनका परिवार महाराष्ट्र में जाकर रहने लगा था।

लता मंगेशकर को बचपन में उन्हें “हेमा” नाम से बुलाया जाता था, लेकिन बाद में उनके पिता ने एक प्ले ”भाव बंधन’ से प्रेरित होकर उनका नाम बदलकर लता रख दिया था और बाद में संगीत के क्षेत्र में इसी लता नाम ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। लता अपने माता-पिता की सबसे बड़ी औऱ पहली संतान है। इनसे छोटे चार भाई-बहन हैं जिनके नाम मीना, आशा भोसले , उषा और हृदयनाथ हैं।

बचपन से ही संगीत में रुचि होने की वजह से सुरों की जादूगर लता मंगेशकर ने  अपना पहला पाठ अपने पिता से सीखा था। वे अपने पिता से अपना सभी भाई-बहनों के साथ क्लासिकल संगीत सीखतीं थी। आपको बता दें कि जब लता जी महज 5 साल की थी, तब से उन्होंने अपने पिता के म्यूजिकल प्ले के लिए एक्ट्रेस के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था। लता मंगेशकर जी संगीत के क्षेत्र का चमत्कार है, इसका अहसास उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर को लता के बचपन में ही हो गया था।

9 साल की उम्र में इस स्वरासम्राज्ञानिने शास्त्रीय संगीत की मैफिल सजाई थी। शुरु से ही संगीत में रुचि होने की वजह से लता जी ने क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग उस्ताद अमानत खान, बड़े गुलाम अली खान, एवं पंडित तुलसीदास शर्मा एवं अमानत खान देवसल्ले से ली थी। उस समय लता जी के.एल. सहगल के म्यूजिक से काफी प्रभावित थीं।

पिता के मौत के बाद घर की आर्थिक उन्होंने अपने कंधों पर उठाई:

साल 1942 में संगीत के चमत्कार कही जाने वाले लता मंगेशकर जी पर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब उनके पिता को ह्रदय संबंधी बीमारी हो गई और वे अपने विशाल युवा परिवार को बीच में छोड़ कर चल बसे। उस दौरान लता जी सिर्फ 13 साल की थी, वहीं परिवार में सबसे बड़ी होने के नाते लता जी पर अपने भाई-बहनों की आर्थिक जिम्मेदारी आ गई। जिसके बाद से लता जी ने कम उम्र में ही अपने परिवार के पालन-पोषण के लिये काम करना शुरू कर दिया था।

करियर –

13 साल की उम्र में लता जी ने अपने करियर की शुरुआत की थी और तब से वे अपनी भारतीय सिनेमा को अपनी मधुर आवाज दे रही हैं। लता ने अपना पहला गाना 1942 में मराठी फिल्म ‘किती हसाल’ के लिये “‘नाचू या ना गड़े खेडू सारी, मानी हौस भारी’ गाया था, इस गाने को सदाशिवराव नेवरेकर ने कंपोज किया था, लेकिन इस फिल्म की एडिटिंग करते समय इस गाने को फिल्म से निकाल दिया गया था।

इसके बाद नवयुग चित्रपट फिल्‍म कंपनी के मालिक और लता जी के पिता के दोस्त मास्टर विनायक ने इनके परिवार की मौत के बाद इनके परिवार को संभालने में मद्द की और लता मंगेशकर जी को एक सिंगर और अभिनेत्री बनाने में भी मद्द की। मास्टर विनायक ने साल 1942 में लता जी को मराठी फिल्म ‘पहिली मंगला-गौर’ में एक छोटा सा किरदार भी दिया था जिसमे लता ने एक गाना भी गाया था।

भले ही लता ने अपना करियर मराठी गायिका और अभिनेत्री के रूप में शुरू किया था, लेकिन उस समय यह कोई नही जानता था की यह छोटी लड़की एक दिन हिंदी सिनेमा की सबसे प्रसिद्ध और मधुर गायिका बनेगी।

देखा जाये तो, उनका पहला हिंदी गाना भी 1943 में आई मराठी फिल्म का ही था। वह गाना “माता एक सपूत की दुनियाँ बदल दे तू” था जो मराठी फिल्म “गजाभाऊ” का गाना था। इसके बाद लता जी साल 1945 में मास्टर विनायक कंपनी के साथ मुंबई चली गईं थी। और यहां से ही उन्होंने  अपनी संगीत प्रतिभा को निखारने के लिए उस्ताद अमानत अली खान से हिंदुस्तानी क्लासिकल संगीत सीखना शुरू कर दिया था।

वहीं इस दौरान उन्हें बहुत सारे म्यूजिक कंपोजर ने उनकी पतली और तीखी आवाज बताकर रिजेक्ट कर दिया था, क्योंकि उनकी आवाज उस दौर के पसंद किए जाने वाले गानों से एकदम अलग थी। वहीं उस दौरन लता जी से उस दौर की मशहूर सिंगर नूरजहां के लिए भी गाने के लिए कहा जाता था।

1948 में दुर्भाग्यवश विनायक की मृत्यु हो गयी थी और लता के जीवन में एक और तूफ़ान आया था, इस तरह हिंदी फिल्म जगत में उनके शुरुआती साल काफी संघर्ष से भरे हुए थे। हालांकि  विनायक जी की मौत के बाद गुलाम हैदर जी ने लता जी के करियर में काफी मद्द की थी।

साल 1948 में मजदूर फिल्म का गाना “दिल मेरा तोड़ा,मुझे कहीं का ना छोड़ा” से लता मंगेशकर जी को पहचान मिली थी। वहीं इसके बाद साल 1949 में आई फिल्म ‘महल’ में उन्होंने अपना पहला सुपर हिट गाना “आएगा आनेवाला” गाया।

इस गाने के बाद लता जी, संगीत की दुनिया के कई बड़े म्यूजिक डायरेक्टर और प्लेबैक सिंगर की नजरों में चढ़ गईं थी, जिसके बाद उन्हें एक के बाद एक कई गानों के लिए ऑफर मिलते चले गए।

साल 1950 में लता जी को कई बड़े म्यूजिक डायरेक्टर जैसे अनिल बिस्वास, शंकर जयकिशन, एस.डी. बर्मन, खय्याम, सलिल चौधरी, मदन मोहन, कल्यानजी-आनंदजी, इत्यादि के साथ काम करने का मौका मिला।

वहीं उनके जीवन का टर्निंग पॉइंट तब आया जब उन्हें 1958 में म्यूजिक डायरेक्टर सलिल चौधरी द्धारा फिल्म “मधुमती” का गाना “आजा रे परदेसी” के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का सबसे पहला फिल्मफेयर अवार्ड मिला।

इस दौरान स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी ने कुछ राग आधारित गाने जैसे बैजू बावरा के लिए राग भैरव पर “मोहे भूल गए सावरिया” कुछ भजन जैसे हम दोनों मूवी में “अल्लाह तेरो नाम” साथ ही कुछ पश्चिमी थीम के गाने जैसे “अजीब दास्ता भी गाए थे।

उस दौरान अपनी आवाज से सभी के दिलों में राज करने वाली लता जी ने मराठी और तमिल से लोकल भाषाओं में भी गीत गाना शुरु किया था, तमिल ने उन्होंने ”वानराधम” के लिए “ एंथन कन्नालन” गाया था।

इसके बाद लता जी ने अपने छोटे भाई ह्दयनाथ मंगेशकर के लिए गाना गाया था, जो कि जैत के जैत जैसी फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर थे। इसके अलावा लता जी ने बंगाली भाषा के म्यूजिक को अपनी मधुर आवाज से एक नई पहचान दी है। साल 1967 में लता जी ने “क्रान्तिवीरा सांगोली” फिल्म में लक्ष्मण वेर्लेकर के द्धारा कम्पोज किए गए गाने “बेल्लाने बेलागयिथू” से कन्नड़ भाषा में अपना डेब्यू किया था।

इसके बाद स्वर कोकिला लता जी ने मलयालयम में नेल्लू फिल्म के लिए सलिल चौधरी द्धारा कंपोज किया गया गाना ”कदली चेंकाडाली” गाना गाया था। फिर बाद में कई अलग-अलग भाषाओं में गाने गाकर उन्होंने अपनी आवाज से संगीत को एक नई पहचान दी।

इस दौरान लता जी ने कई बड़े म्यूजिक कंपोजर जैसे हेमंत कुमार, महेन्द्र कपूर, मोहम्मद रफी, मत्रा डे के साथ कई बड़े प्रोजक्ट्स किए थे। उस दौर में लता जी का करियर सातवें आसमान पर था, उनकी सुरीली और मधुर आवाज की बदौलत वे एक सिंगिंग स्टार बन गईं थी, यह वो दौर था जब बड़े से बड़ा प्रोड्यूसर, म्यूजिक कंपोजर, एक्टर और डायरेक्टर लता जी के साथ काम करना चाहता था।

1960 का समय लता जी के लिये सफलताओ से भरा हुआ था, इस समय में उन्होंने “प्यार किया तो डरना क्या”, “अजीब दासता है ये” जैसे कई सुपरहिट गाने गाए। 1960 के साल को सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल और लता जी के संबंध के लिये भी जाना जाता था जिसके बाद लता जी ने तक़रीबन 35 साल के अपने लंबे करियर में 700 से भी ज्यादा गाने गाए।

इसके बाद मंगेशकर की सफलता और आवाज़ का जादू 1970 और 1980 के दशक में भी चलता गया। इस दौर में उनके किशोर कुमार के साथ गाए ड्यूएट बहुत पसंद किए गए। कुछ गाने जैसे कि “कोरा कागज़” (1969), ”आंधी” फिल्म  का तेरे बिना जिंदगी से (1971), अभिमान फिल्म का “तेरे मेरे मिलन की” (1973), घर का आप की आँखों में कुछ” (1978) ये वो गाने हैं, जिन्हें सुनकर आज भी मन को सुकून मिलता है।

ये लता जी के एवरग्रीन गाने हैं। इसके अलावा लता जी ने कुछ धार्मिक गीत भी गाए थे। इस समय उन्होंने अपनी सुरमयी आवाज़ की बदौलत  अपनी पहचान पुरे विश्व में बना ली थी। साल 1980 में महानगायिका लता जी ने सचिन बर्मन के बेटे राहुल देव बर्मन के साथ और आर.डी.बर्मन के साथ काम किया था।

आपको बता दें कि आर.डी.बर्मन, लता जी की छोटी बहन और हिन्दी फ़िल्मों की मशहूर पार्श्वगायिका आशा भोंसले जी के पति हैं। उन्होंने लता जी के साथ अगर तुम ना होते का “हमें और जीने की, रॉकी का “क्या यही प्यार हैं”,मासूम में “तुझसे नाराज नहीं जिंदगी” आदि गाने गए।

इसके कुछ सालों बाद धीरे-धीरे लता जी का स्वास्थ्य खराब होता गया और फिर उन्होंने कुछ चुंनिदा गानों में ही अपनी आवाज देनी शुरु कर दी, लता जी ने अपने करियर में न सिर्फ फिल्मों के लिए गीत गाए बल्कि कई म्यूजिक एल्बम भी लॉन्च किए थे। साल 1990 में बॉलीवुड में बहुत से नये महिला गायकों ने प्रवेश किया लेकिन जिनके कंठ में स्वयं सरस्वती विराजमान है उन्हें भला  कौन पीछे छोड़ सकता है।

इस समय भी लता की सफलता का दीया जलता रहा। और आज के समय में भी लोग लता जी से उतना ही प्यार करते है जितना 70, 80 और 90 के दशक में करते थे।

लता जी के गाये यादगार गीतों में कुछ  फिल्मों के नाम विशेष उल्लेखनीय है – अनारकली, मुगले आजम अमर प्रेम, गाइड, आशा, प्रेमरोग, सत्यम् शिवम् सुन्दरम्आ दी. वहीं नए फिल्मों में भी उनकी आवाज पहले की तरह न केवल सुरीली है, बल्कि उसमे और भी निखार आ गया है, जैसे हिना, रामलखन, आदी में।

एक समय उनके गीत ‘बरसात’, ‘नागिन’, एवं ‘पाकीजा’ जैसी फिल्मों में भी काफी चले थे। उन्होंने 30,000 से अधिक गाने गाये है तथा सभी भारतीय भाषाओ में गाने का उनका एक कीर्तिमान भी है।

पुरस्कार  –

लता मंगेशकर ने न केवल कई गीतकारो एवं संगीतकारों को सफल बनाया है, बल्कि उनके सुरीले गायन कारण ही कई फिल्में लोकप्रिय सिद्ध हुई है। लता मंगेशकर जी को अपने करियर में कई बहुत से बड़े औऱ राष्ट्रीय सम्मान भी प्राप्त कर चुकी हैं, जिनमें भारत के सर्वोच्च पुरस्कारों में शामिल पद्मश्री और भारत रत्न भी शुमार है।

इसके अलावा लता जी को गायन के लिए 1958, 1960, 1965,एवं 1969 में फिल्म फेयर अवॉर्ड भी प्राप्त हुए हैं। ‘गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स’ की तरफ से भी उनका विशेष सम्मान किया जा चुका है। मध्यप्रदेश शासन की तरफ से उनके नाम हर साल 1 लाख रूपये का पारितोषिक दिया जाता है। 1989 में लताजी को ‘दादा साहब फालके पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

लता जी को मिले पुरस्कार इस प्रकार हैं –

  • फिल्म फेयर अवॉर्ड – पुरस्कार (1958, 1962, 1965, 1969, 1993 and 1994)
  • नेशनल फिल्म अवॉर्ड (1972, 1974 और 1990)
  • महाराष्ट्र सरकार पुरस्कार (1966 और1967)
  • 1969 – पद्म भूषण
  • 1974 – दुनिया मे सबसे अधिक गीत गाने का गिनीज़ बुक रिकॉर्ड
  • 1989 – दादा साहब फाल्के पुरस्कार
  • 1993 – फिल्म फेयर का लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार
  • 1996 – स्क्रीन का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
  • 1997 – राजीव गांधी पुरस्कार
  • 1999 – एन.टी.आर. पुरस्कार
  • 1999 – पद्म विभूषण
  • 1999 – ज़ी सिने का का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
  • 2000 – आई. आई. ए. एफ. का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
  • 2001 – स्टारडस्ट का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
  • 2001 – भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न”
  • 2001 – नूरजहाँ पुरस्कार
  • 2001 – महाराष्ट्र भूषण
  • 2008 _ लता जी को भारत के 60वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ”वन टाइम अवॉर्ड फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट” से भी नवाजा गया था।

मृत्यू –

6 फरवरी 2022 को  मल्टीपल ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम से निधन हो गया। मृत्यू के समय उनकी आयु 92 वर्ष थी।

भारत रत्न लता मंगेशकर भारत की सबसे लोकप्रिय और सम्माननीय महागायिका है जिनका दशको का करियर कई उपलब्धियों से भरा हुआ है। लता जी ने अपनी आवाज़ से 7 दशकों से भी ज्यादा समय तक संगीत की दुनिया को अपने मधुर सुरों से नवाजा है। भारत की ‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर ने बहुत सी भाषाओ में हजारो गाने गाए है।

उनकी आवाज़ सुनकर कभी किसी की आँखों में आँसू आये तो कभी सीमा पर खड़े जवानों को सहारा मिला। लता जी ने आज भी स्वयं को पूरी तरह संगीत के लिये समर्पित करके रखा है। लता जी एक लीजेंड है, जिन पर हर भारतवासी गर्व करता है।

लता जी के और नये गाने सुनने के लिये हम सभी बेकरार है और उम्मीद करते है की जल्द ही हमें उनका कोई नया गाना सुनने को मिलेंगा। लता मंगेशकर दुनिया की एक ऐसी कलाकार है, जिनके जैसा न कोई पहले हुआ है और न संभवतः हो सकेगा।

5 thoughts on “लता मंगेशकर जीवन परिचय”

' src=

it is brilliant article on lata mangeshkar 1 it is all information of lata mangeshkar

' src=

The great singer on the earth. The real swar Kokila . The real gem of Bharat.

' src=

लता जी के बारे में जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है उन्हें स्वर कोकिला ऐसे ही नहीं कहा जाता था उनका एक गाना Kabhi Khushi Kabhie Gham का मेरे दिल के सबसे करीब है LATA MANGESKAR G YOU ARE A GREAT SINGER. I LOVE YOU …….. SO MUCH….

' src=

लता जी के बारे में जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है उन्हें स्वर कोकिला ऐसे ही नहीं कहा जाता था उनका एक गाना Kabhi Khushi Kabhie Gham का मेरे दिल के सबसे करीब है

' src=

Best knowledge.

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Gyan ki anmol dhara

Grow with confidence...

  • Computer Courses
  • Programming
  • Competitive
  • AI proficiency
  • Blog English
  • Calculators
  • Work With Us
  • Hire From GyaniPandit

Other Links

  • Terms & Conditions
  • Privacy Policy
  • Refund Policy

lata mangeshkar jivan parichay

लता मंगेशकर जी की संपूर्ण जीवनी – Lata Mangeshkar biography

यह लेख स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के संपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालने का एक छोटा सा प्रयास स्वरूप है। इस लेख के माध्यम से आप लता मंगेशकर जी के व्यक्तित्व , फिल्मी जगत तथा निजी पारिवारिक कुछ अहम जानकारियां हासिल कर पाएंगे।उनके बचपन से लेकर जीवन के प्रत्येक क्षण में व्याप्त सादगी और उनके यादगार स्मृतियों से ओतप्रोत यह लेख उनकी दिव्य छवि को प्रस्तुत करने में सक्षम है। किस प्रकार एक छोटी सी लता ने स्वर साम्राज्ञी बनने तक का सफर तय किया। क्यों आज भी उनके अनेकों चाहने वाले हैं , आज भी वह लोगों के दिलों में किसी देवी से कम स्थान नहीं रखती।आज इसी पर आधारित कुछ स्मृतियां प्रस्तुत कर रहे हैं –

Table of Contents

लता मंगेशकर जी की संपूर्ण जीवनी – Lata Mangeshkar biography in Hindi

जन्म – 28 सितंबर 1929 स्थान – इंदौर मध्य प्रदेश भारत राष्ट्रीयता –   भारतीय नाम –  लता मंगेशकर उपनाम – स्वर साम्राज्ञी , राष्ट्र की आवाज , सहराबदी की आवाज , भारत कोकिला आदि। पिता – दीनानाथ मंगेशकर माता – शेवतंति मंगेशकर भाई –  हृदयनाथ मंगेशकर बहन – मीना खाड़ीकर , आशा भोसले , उषा मंगेशकर। मृत्यु – 6 फरवरी 2022

महर्षि वाल्मीकि का जीवन परिचय संपूर्ण जानकारी | वाल्मीकि जयंती

डॉ. मनमोहन सिंह जी की सम्पूर्ण जीवनी

lata mangeshkar jivan parichay

महत्वपूर्ण पुरस्कार –

भारत रत्न , राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार , फिल्म फेयर पुरस्कार , फिल्मफेयर आजीवन पुरस्कार।

  • फिल्म फेयर पुरस्कार – 1958 ,1962 , 1965 , 1969 ,1993 , 1994
  • राष्ट्रीय पुरस्कार – 1972 ,1975 ,1990
  • महाराष्ट्र सरकार पुरस्कार – 1966 ,1967
  • पद्मभूषण – 1969
  • परी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 1972
  • दुनिया में सबसे अधिक गीत गाने का गिनीज विश्व रिकॉर्ड – 1974
  • फिल्म कोरा कागज के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार – 1974
  • दादा साहब फाल्के पुरस्कार – 1989
  • फिल्म लेकिन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार – 1990
  • फिल्म फेयर पुरस्कार लाइफ टाइम अचीवमेंट – 1993
  • स्क्रीन का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार – 1996
  • राजीव गांधी पुरस्कार – 1997
  • N.T.R. पुरस्कार – 1999
  • पद्म विभूषण – 1999
  •  जी सिने लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार – 1999
  • आई.आई.ए.एफ लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार – 2000
  • स्टारडस्ट का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार – 2001
  • भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न –  2001
  • नूरजहां पुरस्कार – 2001
  • महाराष्ट्र भूषण – 2001

( 1970 के उन्होंने गायकी के क्षेत्र में फिल्मफेयर पुरस्कार स्वीकार नहीं किया। उन्होंने यह पुरस्कार उभरते हुए दूसरे गायकों को देने के लिए कहा। )

लता मंगेशकर आज वह हस्ती है , जिनको देश ही नहीं अपितु विदेश भी जानता है , और सराहना करता है। यही कारण है कि इतनी उम्र होने के बावजूद भी वह सबके लिए बड़ी दीदी बनी हुई है। यह उनके चाहने वालों का प्रेम ही है , जो उनसे सदैव जोड़े रहता है। लता जी की आरंभिक दुनिया ऐसी नहीं थी , उन्होंने अपने स्वयं के संघर्ष के बलबूते आज यह मुकाम हासिल किया है।

आज जहां देखने को मिलता है कोई बड़े सितारे का बेटा , अपने बाप की काबिलियत के माध्यम से अपने जीवन में आगे बढ़ता है। लता जी के साथ ऐसा कदाचित नहीं था।

उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर  , इस प्रकार की प्रसिद्धि के सख्त खिलाफ थे।

महात्मा गाँधी की संपूर्ण जीवनी 

अमित शाह जीवन परिचय

एक समय की घटना है –

लता जी पास की दुकान से कुछ सामान ले आती है। दुकानदार को जब यह पता चलता है कि , यह लड़की पंडित दीनानाथ मंगेशकर की बेटी है , तो वह उनसे पैसे नहीं लेता। घर आकर लता जी ने जब पैसे न लेने की बात बताई , पिता ने काफी डांट लगाया।  उन्हें वापस पैसे देकर आने को कहा और आगे भविष्य में इस प्रकार का कार्य न करने को भी सख्त हिदायत दी। पंडित दीनानाथ मंगेशकर जी का मानना था कि प्रसिद्धि किसी दूसरे के माध्यम से नहीं , अपितु स्वयं के संघर्ष और मेहनत से बनाया जाना चाहिए।

यह सीख लता जी के जीवन पर काफी गहरा प्रभाव डालने में सक्षम रहा। इसी सीख को उन्होंने सदैव अपने मन – मस्तिष्क में रखा।  आज लगभग 6-7 दशक हो गए होंगे , उन्होंने निरंतर अपने जीवन में कामयाबी हासिल की। यही कारण है कि आज पूरे विश्व में उनकी प्रसिद्धि है।  आज पूरा विश्व उन्हें आदर के साथ सम्मान देता है।

कोई ऐसा पुरस्कार नहीं है जिसे लता जी ने प्राप्त नहीं किया हो।

भारतीय सिनेमा में लता जी का आगमन संयोग नहीं था बल्कि प्रयोग था। लता जी का सपना था कि वह भारतीय सिनेमा में अपने स्वर के माध्यम से योगदान देंगी । यही कारण था कि उन्होंने आजीविका के लिए गायन का क्षेत्र चुना।

लता जी की बहन तथा भाई ने भी भारतीय सिनेमा में गायन का क्षेत्र चयन किया।

लता जी भारतीय सिनेमा में पार्श्य गायन के माध्यम से भारतीय सिनेमा को उच्च शिखर पर ले जाने का भरसक प्रयत्न किया। यही नहीं लता जी ने तीस से अधिक भाषाओं में गीत , भजन आदि गायन किया। अनगिनत अभिनेत्री और अभिनेता को अपने स्वर से पहचान दिलाई। विदेशी पत्रिका टाइम्स ने भी उनके योगदान और प्रसिद्धि को स्वीकार करते हुए , उन्हें एकछत्र स्वर साम्राज्ञी के रूप में स्वीकार किया।

यह उनके जीवन में सिनेमा क्षेत्र के योगदान के लिए बेहद ही सराहनीय पुरस्कार है।

स्वामी विवेकानंद जी की सम्पूर्ण जीवनी

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जीवन परिचय

आरम्भिक जीवन के संघर्ष

लता जी का जन्म मराठी , ब्राह्मण , मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ। पिता दीनानाथ मंगेशकर का लगाओ भारत के उभरते रंगमंच के प्रति था। उन्होंने रंगमंच के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था। वह रंगमंच पर गायन तथा अभिनय का कार्य किया करते थे। लता जी को यहीं से भारतीय सिनेमा क्षेत्र में आने की प्रेरणा संभवत मिली होगी।

आरंभ में उनके पिता नहीं चाहते थे कि , उनके परिवार से और कोई भारतीय सिनेमा के लिए कार्य करें। यही कारण था कि लता जी ने जब पहली बार फिल्म कीर्ति हसाल के लिए एक गाना गाया। तब उनके पिता ने इस गाने को फिल्म में शामिल करने से इंकार कर दिया। किंतु लता जी के प्रतिभा को उन्होंने यहां नहीं पहचाना। लता जी के स्वर से काफी निर्देशक और फिल्म जगत के बड़े-बड़े लोग काफी प्रभावित थे। उन्होंने लता जी को प्रेरित किया।

पिता की मृत्यु के बाद जब आर्थिक संकट ने उनको घेरना आरंभ किया।

घर में बड़ी होने के कारण जिम्मेदारी लता जी के कंधों पर आ टिकी , बहने और भाई उनसे छोटे थे।  लता जी अभी महज तरह वर्ष की ही थी , अब उनके सामने अपनी आजीविका को चलाने की कड़ी चुनौती आ खड़ी हुई थी।

तब फिल्मी जगत के बड़े-बड़े लोगों ने उन्हें फिल्म के लिए अपने स्वर देने की मांग रखी। लता जी को पहले से ही गाने का बहुत शौक था , उन्होंने अभिनेत्री के रूप में कार्य करने से इंकार कर दिया , किंतु उन्होंने पार्श्व गायन को स्वीकार किया। वह पर्दे के पीछे से अभिनय करने वालों को अपना स्वर देने लगी। इन के स्वरों में वह जादुई तेज था , जिसे लोगों ने बेहद सराहना करते हुए ग्रहण किया। उनके स्वर की प्रसिद्धि दिन – प्रतिदिन बढ़ती गई। विश्व की ऐसी कोई सीमा नहीं है जो इनके स्वर को रोक सकी हो। इनके चाहने वाले किसी एक सीमा में बंधे नहीं है , देश-विदेश हर जगह इनके स्वर के कद्रदान  हैं।

महात्मा ज्योतिबा फुले

बी. आर. अंबेडकर की संपूर्ण जीवनी

फिल्म जगत में आगमन

जैसा कि उपरोक्त बता चुके हैं , पिता दीनानाथ मंगेशकर अपनी बेटियों को फिल्म जगत में आने देना नहीं चाहते थे। जब लता जी ने पहली फिल्म के लिए गाना रिकॉर्ड किया तो , उसे फिल्म में शामिल करने से दीनानाथ मंगेशकर जी ने मना कर दिया। किंतु पिता के असमय निधन ( 1942 ) से पूरा परिवार आर्थिक संकट में घिर गया।

सिनेमा तथा रंगमंच जगत के लोगों ने जब अभिभावक बनकर लता मंगेशकर के सामने रंगमंच तथा सिनेमा के लिए कार्य करने का अनुरोध किया तो , अपने बड़ों की बात वह टाल ना सकी। उन्होंने हिंदी और मराठी फिल्मों के लिए गायन तथा अभिनेत्री के रूप में कार्य करना स्वीकार किया।

बतौर अभिनेत्री उनकी पहली फिल्म 1942 में बनी पाहिली मनलागौर थी।

उसके बाद उन्होंने कुछ प्रमुख फिल्मों में काम किया जैसे –

  • माझे बाल 1943
  • चिमुकला संसार 1943
  • बड़ी माँ 1945
  • जीवन यात्रा 1946
  • छत्रपति शिवजी 1952

कुछ फिल्मों में लता जी ने अभिनेत्री का रोल अदा किया , साथ ही खुद के लिए पार्श्व गायन भी किया। लता जी के लिए संगीत का क्षेत्र भी कम चुनौतीपूर्ण नहीं था।

उस समय की प्रसिद्ध अभिनेत्री तथा गायिका के रूप में –

  • नूरजहां ,  
  • अमीरबाई कर्नाटकी ,  
  • शमशाद बेगम ,  
  • राजकुमारी पहले से ही मौजूद थे , जिन्हें चुनौती देना असंभव था।

इनकी लोकप्रियता इतनी थी कि किसी नए कलाकार के लिए अपनी जगह बनाना जंग जीतने के समान था।

फिर भी उन्होंने उन चुनौतियों को स्वीकार करते हुए , अपने आजीविका का क्षेत्र फिल्म जगत को ही बनाया । लता जी ने जिस पहले फिल्म के लिए गाना रिकॉर्ड किया था , पिता के आग्रह पर वह गाना पहले तो फिल्म में शामिल नहीं किया गया।  वह फिल्म भी पर्दे पर कभी नहीं आ सकी।

यहां से उनकी कैरियर की शुरुआत मानी जाती है।

मनोहर पारिकर संपूर्ण जीवनी

महाभारत कर्ण की संपूर्ण जीवनी – Mahabharat Karn Jivni

लता जी को गायन के क्षेत्र में 1947 में वसंत जोगलेकर जी के नेतृत्व में सफलता हाथ लगी , उन्होंने उनके लिए – ” अंग्रेजी छोरा चला गया। ” , ” दिल मेरा तोड़ा हाय कहीं का ना छोड़ा तेरे प्यार ने। “ गायन किया । इसके बाद कई बड़े हस्तियों ने लता जी को सराहते हुए फिल्म जगत में स्वागत किया जिसमें प्रमुख थे वसंत देसाई ,  गुलाम हैदर। इन्होंने कितने ही फिल्मों के लिए सिफारिशें की और अपने फिल्मों में कार्य दिया।  वह लता जी के प्रतिभा को भलीभांति पहचान चुके थे , वह जानते थे भविष्य के उभरते जगमगाते स्वर्णिम सितारों में से एक है।

1949 में बनी फिल्म महल  के लिए उन्होंने पार्श्व गायन का कार्य किया , यह फिल्म पर्दे पर बेहद सफल रही। इसके सभी गाने लोकप्रिय हुए , यहां से लता जी के लिए सफलता के मार्ग खुल चुके थे। फिर उन्होंने एक के बाद एक सभी फिल्मों में सुपरहिट गानों की माला तैयार कर दी। आज तक इन्होंने कहीं विराम नहीं लिया और अभी भी फिल्मों में पार्श्व गायन को अपना सौभाग्य मानती हैं। इनकी प्रसिद्धि आज इससे लगा सकते हैं , इन्होंने 36  से अधिक भाषाओं में गायन किया जिसमें 30000 से अधिक गाने अभी तक वह गा चुकी हैं। कितनी ही देश तथा विदेश की प्रसिद्ध ख्यातिया इन्हें प्राप्त है। पुरस्कार शायद इनके लिए ही बने हो ऐसा लगता है।

लता मंगेशकर जी की साधना

लता जी का परिवार पहले से ही रंगमंच के लिए अभिनय और गायन का कार्य किया करता था , यही उनकी कर्मभूमि थी। लता मंगेशकर को गायन और शास्त्रीय संगीत का ज्ञान विरासत में प्राप्त हुआ था। पिता उन्हें शास्त्रीय संगीत की शिक्षा देना चाहते थे , उन्होंने स्कूली ज्ञान के लिए भी लता जी को विद्यालय में नाम लिखवाया।  किंतु वहां शिक्षिका के साथ ठीक प्रकार से नहीं जमा।  उन्होंने विद्यालय जाने का विचार बदल लिया और स्वतंत्र रूप से घर पर ही शास्त्रीय संगीत का ज्ञान अर्जन किया।

माना जाता है लता जी नित्य – प्रतिदिन शास्त्रीय संगीत का अधिक समय अभ्यास किया करती हैं। उनके जानने वाले बताते हैं वह जब भी गायन के क्षेत्र में आती हैं तो वह नंगे पांव ही गायन का कार्य करती है। यहां तक कि वह स्टूडियो में भी जब अपने गाने को रिकॉर्ड करती हैं , तब वह नंगे पांव ही होती हैं।

यही साधना उन्हें महान बनाने में योगदान देती है। मां सरस्वती स्वयं उनके जिह्वा पर विराजमान है।  उनके वाणी से निकले गए शब्द स्वर लहरियों में इस प्रकार बैठते हैं की दर्शक और श्रोता मंत्रमुग्ध रह जाते हैं। मां सरस्वती की ऐसी अनुकंपा अन्यत्र दुर्लभ है।

लता जी का मानना है उन्होंने जो भी ग्रहण किया है वह समाज की देन है। उन्होंने समाज से ही अपनी सारी शिक्षा ग्रहण की है ,  उनकी सारी शिक्षा पर अधिकार भी समाज का है। इसलिए वह समाज में अपने ज्ञान को श्रद्धांजलि स्वरूप ऐसे शिष्य तैयार कर रही हैं , जो उनकी विरासत को भविष्य में संभाल सकें। इसलिए उन्होंने विद्यालय के माध्यम से नित्य – प्रतिदिन अपने शिष्यों को शास्त्रीय गायन की कला सिखाती है।

अभिमन्यु का संपूर्ण जीवन परिचय – Mahabharata Abhimanyu jivni in hindi

बिपिन रावत जीवन परिचय ( CDS Bipin Rawat Biography )

संगीत के क्षेत्र में अनूठा प्रयोग

जिस समय फिल्म जगत में लता मंगेशकर जी का आगमन उस समय हुआ जब कितनी ही दिग्गज कलाकार पहले से मौजूद थी। जिन्हें ख्याति प्राप्त थी , उनकी प्रसिद्धि जगजाहिर थी। ऐसे समय में अपनी जगह बनाना लता जी के लिए संभव नहीं था।

उन्होंने समय को पहचाना और उर्दू जुबान को सरल शब्दों में प्रयोग किया।

  • उन्होंने उर्दू – हिंदी मिश्रित शब्दों को अपने गायन में प्रयोग किया।
  • यह प्रयोग लोगों को और अधिक भाने लगा।
  • यही कारण है कि लता जी की शैली की प्रसिद्धि दिन – प्रतिदिन बढ़ती गई।
  • उनके श्रोताओं की संख्या गुणात्मक रूप से बढ़ती गई।
  • उन्होंने पूर्व से चली आ रही परिपाटी को बदल दिया था।
  • शास्त्रीय संगीत में भी उन्होंने अधिक राग – अलाप आदि का प्रावधान नहीं किया।
  • उन्होंने श्रोता को सर्वोपरि मानते हुए उनके लिए अपने गायन शैली को ढाला।
  • इस प्रयोग ने लता जी के प्रसिद्धि का मार्ग खोल दिया था।

फिल्म महल 1949 का एक गाना जिसे नूरजहां के लिए पार्श्वगायन  के रूप में गाया गया – “आएगा आने वाला”   इस गाने ने फिल्म जगत में उनकी उपस्थिति को दर्ज कराया।

यहां से उन्होंने जो सफलता प्राप्त की , वह सफलता नित्य – निरंतर गुणात्मक रूप से उन्हें प्राप्त होती गई।

लालकृष्ण आडवाणी जी की संपूर्ण जीवनी

डॉ हर्षवर्धन सम्पूर्ण जीवनी

पुरस्कार और सम्मान

लता मंगेशकर किसी सम्मान की मोहताज नहीं है , उनके हजारों – लाखों चाहने वाले उन्हें अपने दिलों में बसाकर रखते हैं।  यह किसी भी कलाकार के लिए सबसे बड़ा पुरस्कार और सम्मान होता है। इससे बढ़कर कोई और पुरस्कार तथा सम्मान नहीं हो सकता।

कितने ही पुरस्कार आज लता मंगेशकर जी के पास आकर अपना भाग्य समझ रहे हैं।

कितने ही पुरस्कारों को लता जी ने यह कह कर लेने से मना कर दिया कि , वह किसी नए उभरते कलाकार को पुरस्कार और सम्मान दें। ताकि उनको भविष्य के लिए हौसला मिल सके।

ऐसे महान हस्ती और आत्मा को किसी और पुरस्कार तथा सम्मान की क्या आवश्यकता ?

फिर भी उनके नाम कुछ पुरस्कार और सम्मान लिखे जा चुके हैं जो कुछ इस प्रकार हैं –

भारत सरकार पुरस्कार

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, फिल्मफेयर अवार्ड्स, महाराष्ट्र राज्य फिल्म पुरस्कार, बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अवार्ड्स.

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ सम्पूर्ण जीवनी

हिन्दू सम्राट बाजीराव की जीवनी

प्रमुख कलाकारों के साथ काम किया

आज भी लता मंगेशकर जी के साथ कार्य करने के लिए बहुत सारे कलाकार लालायित रहते हैं। किंतु उम्र और समय अब इसकी इजाजत नहीं देता। फिर भी कुछ पाबंदियों के साथ लता जी आज भी सिनेमा जगत में अपना योगदान दे रही हैं। नए सितारे उनके साथ छोटा सा भी कार्य कर कर स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं। लता दीदी इतनी शांत और शील स्वभाव की हैं कि उनकी छत्रछाया में रहना प्रत्येक कलाकार के लिए गौरव की बात है।

उन्होंने अपने दौर में कुछ प्रमुख हस्तियों के साथ कार्य किया जिनमें –

  • अनिल बिस्वास
  • शंकर जयकिशन
  • सचिन देव बर्मन
  • हुस्न लाल भगत राम
  • श्री रामचंद्र
  • सज्जाद हुसैन
  • कल्याणजी आनंदजी
  • लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
  • राहुल देव बर्मन

यह कुछ प्रमुख कलाकार थे , जिनके साथ लता दीदी ने बेहद लोकप्रिय सुपरहिट गानों की प्रस्तुति दी।

आज इनके द्वारा बनाए गए संगीत घर – घर में बजते हुए सुन सकते हैं। आज भी कोरा कागज और सिलसिला जैसे फिल्मों के गाने जब कहीं बजते हुए कानों में धुन सुनाई पड़ते हैं , तो व्यक्ति ठहर कर उस गाने को पूरा सुनने को विवश हो जाता है।

मदनलाल ढींगरा की जीवनी

नाना पाटेकर की संपूर्ण जीवनी

कई पीढ़ियों के लिए योगदान

लता जी का संगीत और फिल्म जगत में आगमन लगभग आजादी के आसपास का समय माना जाता है। उस समय की पीढ़ी के साथ लता जी ने कार्य करना आरंभ किया था और यह निरंतर जारी है। आज भी कितनी ऐसी अभिनेत्री  है जिनके लिए लता जी अपने स्वर के माध्यम से पार्श्व गायन करती हैं। जिसमें रानी मुखर्जी , करिश्मा कपूर , ऐश्वर्या राय , करीना कपूर आदि ऐसे नए युग की अभिनेत्रियां है , जिनके लिए लता मंगेशकर ने आग्रह पर गाना स्वीकार किया।

लता मंगेशकर ने भारत के प्रथम प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू के सामने जब स्टेज पर ऐ मेरे वतन के लोगों का गायन किया वहां श्रोता स्तब्ध रह गए। उनकी आंखों से निरंतर अश्रु की धारा बह रही थी। गाने की प्रत्येक पंक्ति , शब्द लोगों के दिलों में उतर रहे थे। इसके लिए लता जी को सभी लोगों ने हृदय से आभार व्यक्त किया और यह गाना उनके मुख से निकल कर अमर हो गया।

आज भी भक्ति गीत की बात आती है तो , “ऐ मेरे वतन के लोगों” गीत का सर्वप्रथम चयन किया जाता है।

भारतीय सिनेमा में लता जी का योगदान 7 – 8  दशक का माना गया है।

उन्होंने इन दशकों में अनेकों – अनेक कलाकारों के साथ कार्य किया।  क्या छोटे और क्या बड़े , सभी उनसे प्रेम करते और वह स्वयं उनसे प्रेम करती। और लोकप्रिय कलाकारों की भांति इनमें लेसमात्र का भी अहंकार और क्रोध नहीं है।

यही कारण है कि आज की पीढ़ियां भी इनका नाम आदर के साथ लेती है।

लता मंगेशकर जी से जुड़े विवाद

लता जी इतने शांत और सौम्य स्वभाव की है , कि उनके साथ किसी विवाद का होना विवादास्पद लगता है। फिर भी लता जी एक सामान्य व्यक्ति है , सामान्य व्यक्ति के साथ कुछ विवादों का होना तो स्वाभाविक है। उन्होंने जिस समय सिनेमा के लिए कार्य करना आरंभ किया , तब से लेकर आज तक उनके साथ कुछ छोटे-मोटे विवाद उनके साथ जुड़े रहे। जिसमें कभी उनके डायरेक्टर और संगीतकार के साथ रहे हो मनमुटाव , कभी वित्तीय लेनदेन के लिए उस समय के वरिष्ठ कलाकारों के साथ खींचतान ।

एक विवाद उनके साथ और जुड़ गया जब उन्हें सफेद साड़ी पहनने के लिए निशाना बनाया गया। लोगों को समझना चाहिए जो संगीत की पूजारन है , स्वयं वह सरस्वती देवी की भक्त अवश्य होगी।

सरस्वती देवी सफेद वस्त्र धारण करती है , तो भक्त भी श्रद्धा स्वरूप सफेद वस्त्र धारण करते हैं।

किंतु लोगों को बात बनाने के लिए छोटा सा माध्यम चाहिए होता है। तिल को भी पहाड़ बना देने वाले लोग समाज में मौजूद हैं। उन्होंने इसको लेकर काफी विवाद उत्पन्न किया किंतु लता जी ने इन विवादों को सदैव नजर अंदाज किया।

मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर के गाने आज भी लोकप्रिय हैं। इन दोनों के बीच गाए जाने वाले गानों को लेकर रॉयल्टी के संदर्भ में कुछ मनमुटाव उस समय देखने को मिलता था।

लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी का यह विवाद लगभग साढ़े तीन साल तक चला था।

रणवीर सिंह की जीवनी

सौरव गांगुली का संपूर्ण जीवन परिचय ( जन्म, पढ़ाई, आरंभिक जीवन )

राकेश झुनझुनवाला जीवनी ( आरंभिक जीवन, शेयर मार्किट, संघर्ष )

बात यह थी , उस समय गायकों ने एक मंडली बनाई और अपने मेहनत के लिए रॉयल्टी की मांग बड़ी कंपनियों से रखी , जिनके लिए वह गाना रिकॉर्ड किया करते थे। अग्रणी भूमिका में मोहम्मद रफी थे।

मोहम्मद रफी बड़े भोले थे ,वह कंपनियों के बाद में आ गए और उन्होंने उनकी बातों को मान लिया। जिसमें लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी जी के बीच मनमुटाव हो गया। दोनों ने एक दूसरे के साथ गाने के लिए मना कर दिया। यह विवाद तीन – साढे तीन साल तक चला , फिर लता दीदी ने खुद माफी मांग ली।

वह मोहम्मद रफी को बड़े भाई मानती थी , और बड़े भाई से ज्यादा दिन नाराज नहीं रहा जा सकता था।

एक विवाद उनके साथ और यह जुड़ गया 1962 में जब लता मंगेशकर जी के पेट में अचानक दर्द हुआ। डॉक्टर के संपूर्ण इलाज के बाद यह बात निकलकर सामने आई कि उन्हें जहर दिया गया था। इसको लेकर काफी बड़ी चर्चा हुई , किंतु यह बात निकलकर सामने नहीं आई। आखिर किसका लता जी के साथ वैर है ? और किसने उन्हें इस प्रकार का जहर दिया है ?

आज तक यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

शादी को लेकर भी लता जी के साथ विवाद जुड़े रहे कभी कोई आरोप लगा था कि वह शादीशुदा है तो कभी उसका खंडन होता।

अनेकों छोटे-मोटे विवादों से लता जी व्यक्तिगत रूप से जुड़ी रहे , किंतु उन्होंने कभी भी स्वयं उन मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया। यही कारण है कि यह मुद्दे उन पर कभी हावी नहीं हो पाए। कुछ समय बाद अपने आप वह मुद्दे शांत हो जाते और इस प्रकार के विवाद उनको छू भी नहीं पाए।

Maha purush ki Kahani

Gautam Budh ki Kahani

शादी के विषय पर लता मंगेशकर   जी  की राय

लता जी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि , उन्होंने शादी इसलिए नहीं कि क्योंकि पिता की असमय मृत्यु के कारण भाई-बहन की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई थी। सभी को पालन – पोषण करना और व्यवस्थित करना यह उनका दायित्व बन गया था।

अपने भाई – बहन के पालन – पोषण के अतिरिक्त उनके पास और अधिक समय नहीं बचता था , जिसके कारण वह शादी जैसे विषयों से सदैव दूर रही।

किशोर दा से मुलाकात

किशोर दा जी से उनकी पहली मुलाकात बेहद रोचक थी। जब लता मंगेशकर जी ने चालीस के दशक में गाना आरंभ किया था , तब वह मालवाड़  लोकल ट्रेन से जाया करती थी। उसके बाद वहां से मुंबई स्टूडियो पैदल ही निकल जाया करती थी। रास्ते में उन्हें एक व्यक्ति मिलता जो उन्हें देखकर हंसता और कभी अपनी छड़ी घुमाता और अजीब हरकतें करता है जैसे कोई मदारी या निर्देशक करता है।

इस व्यक्ति की हरकतें लता जी को पसंद नहीं आई।

यह व्यक्ति एक दिन स्टूडियो में भी पहुंच गया। यह देखकर लता जी आश्चर्यचकित रह गई , कि यह मेरा पीछा करते हुए यहां तक आ गया।  उन्होंने खेमचंद प्रकाश जिसे कहा – चाचा यह लड़का मेरा रोज पीछा करता है , मुझे देख कर हंसता है। खेमचंद जोर से हंसे और कहा अरे यह अशोक कुमार का छोटा भाई किशोर दा है।

यह भी इसी फिल्म के गाने को रिकॉर्ड करने आए हैं।

वाकई यह दृश्य काफी हास्यास्पद था , उनके विषय में लता जी से बातें करते हैं , तो वह हमेशा या कहती हैं किशोर दा की बात अगर मैं करने लगु तो हंसते-हंसते समय निकल जाएगा , मगर उनकी बातें कभी खत्म नहीं होगी।

Tenali Rama stories in Hindi

स्वामी विवेकानंद जी की कहानियां

भगवान महावीर की कहानियां

लता मंगेशकर जी की पसंदीदा अभिनेत्रीयां

लता मंगेशकर जी के प्रिय तो फिल्म जगत में काम करने वाले सभी हैं। उनका यही सौम्य स्वभाव सबके लिए प्रिय बनाता है।  किंतु व्यक्तिगत वह जिन अभिनेत्रियों को पसंद करती हैं उनमें से –

  • मीना कुमारी
  • वहीदा रहमान
  • सायरा बानो और
  • दिलीप कुमार है जो उन्हें छोटी बहन भी मानते हैं।

नए युग की अभिनेत्रियां जिसमें –

  • रानी मुखर्जी
  • ऐश्वर्या राय

उन्हें अधिक प्रिय हैं , जिनके लिए गाना , गाना उन्हें बेहद ही पसंद आता है।

मुकेश भैया और दिलीप भैया के लिए वह आज भी बातें करते हुए उसी युग में पहुंच जाती है। जब वह युवा हुआ करती थी उनकी बातें उनकी शैली आज भी याद करके उनके होठों पर मुस्कान आ जाती हैं। उस जमाने को लता जी आज भी याद कर सुकून महसूस करती हैं।

5 भगवान कृष्ण की कहानियां

महात्मा गाँधी की कहानियां

संत तिरुवल्लुवर की कहानी

Akbar Birbal Stories in Hindi with moral

9 Motivational story in Hindi for students

3 Best Story In Hindi For kids With Moral Values

2 thoughts on “लता मंगेशकर जी की संपूर्ण जीवनी – Lata Mangeshkar biography”

लता मंगेशकर जी के गाने सुनना मुझे बहुत अच्छा लगता है. आपने उनकी जीवनी बहुत अच्छे तरीके से लिखी है. मुझे उनके बारे में बहुत सारी नई बातें भी पता चली जो मुझे अभी तक कहीं सुनने को या पढ़ने को नहीं मिला था.

हमें आपका कॉमेंट पढ़ कर बहुत अच्छा लगा. आप लोगों के ऐसे फीडबैक पढ़कर हमें काफी प्रेरणा मिलती है.

Leave a Comment Cancel reply

  • Choose your language
  • मुख्य ख़बरें
  • अंतरराष्ट्रीय
  • उत्तर प्रदेश
  • मोबाइल मेनिया
  • बॉलीवुड न्यूज़
  • मूवी रिव्यू
  • खुल जा सिम सिम
  • आने वाली फिल्म
  • बॉलीवुड फोकस
  • श्री कृष्णा
  • व्रत-त्योहार
  • श्रीरामचरितमानस
  • दैनिक राशिफल
  • आज का जन्मदिन
  • आज का मुहूर्त
  • वास्तु-फेंगशुई
  • टैरो भविष्यवाणी
  • पत्रिका मिलान
  • रत्न विज्ञान

लाइफ स्‍टाइल

  • वीमेन कॉर्नर
  • नन्ही दुनिया
  • धर्म संग्रह

लता मंगेशकर : संपूर्ण जीवन परिचय

  • 104 शेयरà¥�स

- राकेश कुमार

Lata Mangeshkar Biography | लता मंगेशकर : संपूर्ण जीवन परिचय

lata mangeshkar ki biography hindi mein

lata mangeshkar ki biography hindi mein

  • वेबदुनिया पर पढ़ें :
  • महाभारत के किस्से
  • रामायण की कहानियां
  • रोचक और रोमांचक

बॉलीवुड हलचल

शिल्पा शेट्टी से सनी लियोनी तक, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जो बनीं एंटरप्रेन्योर.

शिल्पा शेट्टी से सनी लियोनी तक, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जो बनीं एंटरप्रेन्योर

विक्रांत मैसी की सेक्टर 36 का इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में होगा प्रीमियर, एक्टर दर्ज कराएंगे अपनी मौजूदगी

विक्रांत मैसी की सेक्टर 36 का इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में होगा प्रीमियर, एक्टर दर्ज कराएंगे अपनी मौजूदगी

गुरु रंधावा ने की मून राइज टूर की शुरुआत, जानिए आपके शहर में किस दिन करेंगे परफॉर्म

गुरु रंधावा ने की मून राइज टूर की शुरुआत, जानिए आपके शहर में किस दिन करेंगे परफॉर्म

कौन बनेगा करोड़पति 16 में एक करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं नरेशी मीना

कौन बनेगा करोड़पति 16 में एक करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं नरेशी मीना

मुर्शिद का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, माफिया डॉन के किरदार में छाए के के मेनन

मुर्शिद का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, माफिया डॉन के किरदार में छाए के के मेनन

और भी वीडियो देखें

lata mangeshkar ki biography hindi mein

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल

  • हमारे बारे में
  • विज्ञापन दें
  • हमसे संपर्क करें
  • प्राइवेसी पालिसी

Copyright 2024, Webdunia.com

sanjeevnihindi

Lata Mangeshkar Biography in Hindi | स्वर-साम्राज्ञी-लता मंगेशकर का जीवन परिचय, जीवनी

देश की धरोहर, हम सब का गौरव , स्वर-साम्राज्ञी , स्वर-कोकिला , भारत रत्न, लता मंगेशकर जी संगीत की दुनिया का ऐसा नाम हैं जो संगीत के आसमां पर चमकता सितारा हैं। सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व में उनकी जादुई आवाज़ के लोग मुरीद हैं , यहाँ तक कि “गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” ने भी इस बात को स्वीकारा कि विश्व में सर्वाधिक गाने उन्हीं ने गाए हैं ।

लता जी के 7 दशकों से भी ज्यादा के संगीतमय सफर में अनगिनत उपलब्धियां उनके नाम हैं । भारत कोकिला ने 20 भाषाओं में लगभग तीस हजार गाने गाकर गीत- संगीत की दुनिया को अपने सुरों से नवाजा। उनकी यह मखमली आवाज कभी किसी प्रेमिका के दिल का सुकून बनी, कभी किसी मां की लोरी, और कभी देश के सैनिकों का हौसला।

लता जी ने 1962 की चीन की लड़ाई के बाद जब एक प्रोग्राम के दौरान प्रदीप जी का लिखा हुआ गीत, “ए मेरे वतन के लोगों……..” गाया तो प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की आंखों में आंसू आ गए।

दोस्तों, आज हम इस लेख Lata Mangeshkar Biography in Hindi| स्वर-साम्राज्ञी-लता मंगेशकर का जीवन परिचय,जीवनी  के माध्यम से एक ऐसी शख्सियत के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो हमारे देश की धरोहर है और देश की वर्तमान पीढ़ी जिनके नगमों को गुनगुनाते हुए बड़ी हुई है।

जी हां……दोस्तों, आपने ठीक समझा, हम उन्हीं हर-दिल अजीज, स्वर-साम्राज्ञी, देश का गौरव और भारत रत्न लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar ) जी के जीवन के संघर्ष व उपलब्धियों की गाथा के बारे में जानेंगे।

Table of Contents

नाम लता ( हेमा ) दीनानाथ मंगेशकर
उपनाम लता दीदी, ताई, नाइटिंगेल ऑफ बॉलीवुड
जन्म दिन 28 सितंबर 1929
आयु 92 वर्ष
जन्म स्थान इंदौर, मध्य प्रदेश, भारत
पिता का नाम पंडित दीनानाथ मंगेशकर
माता का नाम शेवंती मंगेशकर
भाई – बहिन (बहिन ) , मीना खाड़ीकर ( बहिन ), उषा मंगेशकर ( बहिन ) और हृदयनाथ मंगेशकर ( भाई )
पति का नाम अविवाहित हैं
लंबाई 5 फिट 1 इंच
वजन 82 किलोग्राम
पेशा पार्श्व गायिका, संगीत निदेशक, निर्माता
कार्य अवधि 1942 से वर्तमान तक
शिक्षक(संगीत ) दीनानाथ मंगेशकर ( पिता ), गुलाम हैदर, पंडित तुलसीदास शर्मा
पुरस्कार , पुरस्कार, , ( सर्वोच्च सम्मान ) व अन्य ढेरों सम्मान
मृत्यु 6 फरवरी 2022

लता मंगेशकर का जन्म कब और कहां हुआ था ? Where Was Lata Mangeshkar Born?

देश की आवाज लता जी का जन्म इंदौर ( मध्य प्रदेश) में 28 सितंबर 1929 को एक मध्यमवर्गीय मराठी परिवार में हुआ |

लता मंगेशकर के माता-पिता का क्या नाम था ? What was the Name of Mother, Father of Lata Mangeshkar ?

लता जी के पिता पं0 दीनानाथ मंगेशकर और उनकी माता शेवंती मंगेशकर थीं ।

Lata Mangeshkar Biography in Hindi

प्रारंभिक जीवन और बचपन – Early Life and Childhood

लता जी के पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर रंगमंच के प्रसिद्ध कलाकार और शास्त्रीय संगीत के मशहूर गायक थे। इनके पिता का नाम पहले पंडित दीनानाथ हार्डीकर था इनके पिता मंगेशी (गोवा) के रहने वाले थे इसलिए इन्होंने अपना नाम बदलकर हार्डीकर से मंगेशकर रख लिया।

बचपन में लता मंगेशकर जी का नाम हेमा रखा गया था परंतु बाद में इनका नाम बदलकर लता रख दिया गया। लता जी चार भाई बहनों में सबसे बड़ी थीं इनकी तीन अन्य बहनें मीना, आशा, उषा हैं तथा एक भाई हृदयनाथ मंगेशकर है।

लता जी ने 5 वर्ष की उम्र से ही अपने पिता से संगीत सीखना शुरू कर दिया था। लता जी के पिता इन्हें संगीत सिखाना नहीं चाहते थे परंतु एक बार एक घटना हुई- लता जी के पिता के कई शिष्य थे जो उनसे संगीत सीखते थे,

पिता की अनुपस्थिति में एक बार जब एक शिष्य बार-बार गलती कर रहा था तो लता जी ने उसकी गलती को सुधारा, ठीक तभी वहां पहुंचे उनके पिता ने इस बात को देख लिया तभी उन्हें एहसास हुआ की इस बच्ची में बहुत प्रतिभा है।

और तभी से उन्होंने लता जी को संगीत की शिक्षा देनी प्रारंभ कर दी। उनके साथ ही उनकी तीनों बहने भी संगीत सीखा करती थी। लता जी ने अमान अली खान तथा अमानत अली खान के साथ भी शिक्षा ली।

पहली बार 5 वर्ष की उम्र में लता जी ने अपने पिता के साथ एक नाटक में काम किया और फिर 13 साल की उम्र में ( 1942 ) उन्होंने एक मराठी फिल्म के लिए गाना गाया परंतु किसी कारणवश इस गाने को फिल्म से हटा दिया गया।

1942 में पिता की मृत्यु के समय जब ये मात्र 13 वर्ष की थीं उस समय विनय दामोदर कर्नाटकी , जोकि इनके पिता के अभिन्न मित्र थे तथा नवयुग चित्रपट फिल्म कंपनी के मालिक थे , ने इनके परिवार को संभाला और लता जी को गायिका और अभिनेत्री के रूप में स्थापित करने में सहयोग किया ।

परिवार के प्रति जिम्मेदारी व संघर्ष- Struggle and Responsibility Towards Family

दोस्तों, हम लता जी के जीवन संघर्ष व उनकी उपलब्धियों के बारे में आपको इस लेख Lata Mangeshkar Biography in Hindi के माध्यम से बताते हैं, केवल 13 वर्ष की आयु में ही इनके पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर जी का 1942 में देहांत हो जाने के कारण परिवार व भाई बहनों तथा घर संभालने की सारी जिम्मेदारी लता जी पर आ गई। बाद में उनका परिवार पुणे छोड़कर मुंबई आ गया।

शास्त्रीय संगीत की शिक्षा- दीक्षा – Training of Classic Music

लता दीदी ने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा उस्ताद अमानत अली खां भिंडी बाजार वाले से लेनी शुरू की, परंतु उसी समय भारत-पाकिस्तान के विभाजन के कारण अमानत साहब पाकिस्तान चले गए।

इसके बाद लता जी ने अमानत खां देवास वाले से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली। इनके अतिरिक्त दो और मशहूर हस्तियों बड़े गुलाम अली खां तथा पंडित तुलसीदास शर्मा जी से भी इन्होंने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ग्रहण की।

अभिनय की शुरुआत- Acting Debut

लता मंगेशकर जी को अभिनय का बिल्कुल भी शौक नहीं था, परंतु पिता की मृत्यु के बाद परिवार की जिम्मेदारी इनके ऊपर आने के बाद घर खर्च चलाने के लिए इन्होंने फिल्मों में अभिनय करना शुरू कर दिया पहली बार लता जी को 1942 में बनी फिल्म “मंगलगौर” में काम करने का मौका मिला, और उसके बाद लता जी की मुलाकात 1945 में प्रसिद्ध संगीतकार गुलाम हैदर जी से हुई।

लता जी ने कुछ हिंदी और मराठी फिल्मों में भी काम किया। 1942 में आई “मंगलागौर” उनकी पहली फिल्म थी।इसके अतिरिक्त उनकी कई अन्य फिल्में भी थी जिनमें प्रमुख “माझे बाल”, ” छत्रपति शिवाजी” ( 1952 ), ” बड़ी मां” ( 1945 ),  ” चिमुकला संसार” (1943 ), ” माँद “(1948 ), ” जीवन यात्रा”( 1946 ),  “गजभाऊ ” (1944 ), हैं |

पार्श्व गायन का सफर- Playback Singing Journey

लता जी ने जब गायकी में अपना कैरियर बनाने के लिए संघर्ष शुरू किया तो उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा, लता जी की आवाज काफी पतली होने के कारण बहुत से निर्देशकों ने उन्हें काम देने से इंकार कर दिया था।

उस दौर में नूरजहां , शमशाद बेगम और जोहराबाई अंबाले प्रसिद्ध गायिका थीं , फिल्म इंडस्ट्री में इनका वर्चस्व था, अतः सभी इनकी तुलना नूरजहां से करते थे।

गुलाम हैदर जी लता जी के गाने के अंदाज से बहुत प्रभावित थे अतः उन्होंने उस समय के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एस0 मुखर्जी से उनकी फिल्म “शहीद” में गाने का मौका देने के लिए सिफारिश की ।

एस0 मुखर्जी को लता जी की आवाज पसंद ना आने के कारण उन्होंने उन्हें काम देने से मना कर दिया इस बात से नाराज होकर गुलाम हैदर जी ने कहा कि यह लड़की आने वाले समय में फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाएगी।

लता जी ने अपनी गायन की शुरुआत 1947 में उनकी पहली हिन्दी फिल्म “आपकी सेवा में” से की परंतु उनके गायकी को किसी ने नोटिस नहीं किया| फिर पहली बार 1949 में लता जी का कैरियर चमक उठा, उनकी चार फिल्में रिलीज हुई – “महल” , “बरसात” , “अंदाज़” और “दुलारी”|

लता जी के कैरियर का टार्निंग पॉइंट ” महल” फिल्म का उनका गाना ” आएगा आने वाला आएगा…” Turning Point Of Career

“महल” फिल्म का उनका गाना ” आएगा आने वाला आएगा…” बहुत लोकप्रिय हुआ, और इस गाने के साथ ही उन्होंने स्वयं को फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित कर लिया, इसी के बाद से फिल्म जगत के दिग्गजों को एहसास हो गया कि लता जी का कैरियर बहुत लंबे समय तक चलने वाला है।

50 का दशक आते-आते यह बात सच साबित हुई लता जी ने सी0 रामचंद्रन मोहन, एस0डी0 बर्मन, सलिल चौधरी, शंकर जयकिशन, हेमंत कुमार जैसे नामचीन संगीतकारों के साथ काम किया। साहिर लुधियानवी के गीत और एस0 डी0 बर्मन के संगीत निर्देशन में लता जी ने बहुत से हिट गीत गाए।

1961 में लता जी द्वारा गाया “हम दोनों” फिल्म का भजन ” अल्लाह तेरो नाम.. बहुत लोकप्रिय हुआ। ” नागिन” फिल्म में लता जी का गाया गाना ” मन डोले मेरा तन डोले मेरे दिल का गया करार ….” उस दौर का बहुत ही प्रसिद्ध  गाना था जिसे हर व्यक्ति आज भी सुनना पसंद करता है।

साठ के दशक में हेमंत जी के संगीत निर्देशन में बनी फिल्म “आनंद मठ” में लता जी के द्वारा गाया गीत “वंदे मातरम …” बहुत लोकप्रिय हुआ और आज भी जब यह गाना कोई सुनता है तो शरीर में एक अलग तरह की ऊर्जा संचारित हो उठती है | लता जी ने इस गीत के साथ एक अलग पहचान बनाई।

इसके अतिरिक्त लता जी के गाए गीत जाग दर्द इश्क जाग…, और प्रदीप जी के लिखे गीत “ए मेरे वतन के लोगों……” भी गाया जिसे सुनकर प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की आंखों में आंसू आ गए। बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार आर0 डी0 बर्मन, नौशाद, शंकर जयकिशन, अनिल विश्वास, मदन मोहन, सलिल चौधरी, और सी0 रामचंद्र जैसे लोग लता जी की प्रतिभा के कायल थे।

मुगले-आज़म, मदर इंडिया, दो आंखें बारह हाथ, दो बीघा जमीन जैसी बड़ी फिल्मों में लता जी ने गीत गाए। 60, 70, 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में लता जी और उनकी बहन आशा जी का ऐसा साम्राज्य कायम रहा कि लोग उस दौर की अन्य गायिकाओं को भूल गए।

मशहूर शो मैन राज कपूर जी अपनी फिल्मों के लिए हमेशा लता जी को ही साइन किया करते थे, वह लता जी से इतने प्रभावित थे कि वे उन्हें सरस्वती का दर्जा देते थे, 90 का दशक आने तक लता जी की उम्र हो जाने के कारण वे कुछ चुनिंदा फिल्मों में ही गाया करती थी।

इस दौर में लता जी ने यश चोपड़ा जी के गीतों को अपनी आवाज दी। दाग, कभी-कभी, सिलसिला, लम्हे, दिल तो पागल है, वीर-ज़ारा , जैसी यश चोपड़ा की फिल्मों के लिए लता जी ने आवाज दी।

परंतु धीरे-धीरे लता जी की गायकी, उनकी प्रतिभा तथा काम के प्रति उनका समर्पण के चलते लता जी को काम मिलने लगा और फिर दीदी को मिलने वाली कामयाबी ने उन्हें बॉलीवुड की सर्वाधिक मशहूर व असरदार पार्श्व गायिका बना दिया।

फिल्म जगत में अब तक सर्वाधिक गीत गाने का रिकॉर्ड लता जी के नाम है। लता जी ने हिंदी भाषा के अतिरिक्त कई अन्य भाषाओं व गैर फिल्मी गीतों को भी बड़ी ही खूबसूरती के साथ गाया है।

शास्त्रीय संगीत हो, भजन हो या कव्वाली ,गज़ल हो या कोई दर्द भरा नगमा गीतों की हर विधा में लता जी को गायकी की महारत हासिल है , उनकी गायकी का फिल्म जगत में कोई सानी नहीं है। नरगिस और मधुबाला से लेकर श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित तथा काजोल के युग तक सिनेमा के रजत पटल पर ऐसी कोई अभिनेत्री नहीं है जिसे लता जी ने आवाज न दी हो , और किसी पर भी उनकी आवाज कभी मिसफिट नहीं हुई।

लता जी को स्लो पॉइजन दिया गया – Lata ji Was Given Slow Poison

उस दौर में लता जी की लोकप्रियता इतनी ज्यादा थी कि उन्हें 1962 में स्लो पॉइजन देकर मारने की कोशिश भी की गई। 1 दिन अचानक उनके पेट में बहुत तेज दर्द हुआ बाद में खुलासा हुआ कि उन्हें स्लो पाइजन दिया गया था हालांकि इस बात का खुलासा आज तक नहीं हुआ उन्हें मारने की यह कोशिश किसकी थी।

शादी का ख्याल – Wedding Care

लता जी ने अपना पूरा जीवन अपनी गायकी के लिए कड़ा रियाज और मेहनत करते हुए बिताया, साथ ही अपने भाई बहनों की जिम्मेदारी संभालते हुए उन्हें कभी अपनी शादी का ख्याल ही नहीं आया| लता दीदी जब भी किसी समारोह में शामिल होती थीं तो पत्रकारों का उनसे एक ही सवाल होता, कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की ?

और उन्होंने इस सवाल पर हमेशा यही जवाब दिया कि “मुझ पर भाई बहनों और परिवार के सदस्यों की जिम्मेदारी थी , बहुत छोटी उम्र से ही काम करने लगी थी शादी के बारे में सोचने का उनके पास कभी वक्त ही नहीं था हमेशा सोचती थी कि पहले मेरे भाई बहन व्यवस्थित हो जाए तब शादी करूं परंतु ऐसा सोचते सोचते ही वक्त निकल गया। “

नेटवर्थ-Networth

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद से आज तक लता जी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर एकक्षत्र राज किया है। भारतीय हिंदी सिनेमा उद्योग को अपनी सुरीली आवाज देकर उन्होंने ना सिर्फ शोहरत हासिल की बल्कि अपने कैरियर में काफी धन भी कमाया।

एक रिपोर्ट के अनुसार लता जी की नेटवर्थ लगभग 50 मिलियन डॉलर या भारतीय रुपयों के अनुसार इनकी कीमत 368 करोड़ रुपए है।

बंगला -Bungalow

फिल्म इंडस्ट्री में लता जी लता दीदी और ताई के नाम से मशहूर है। लता जी का दक्षिण मुंबई में पेडर रोड पर एक भव्य और आलीशान बांग्ला है, उनके बंगले का नाम प्रभु कुंज भवन है

गाड़ियों का संग्रह- Car Collection

लता मंगेशकर जी ने अपना पूरा जीवन बहुत ही सादगी के साथ बिताया है परंतु उनके पास एक बहुत शानदार कार कलेक्शन है । उनके कलेक्शन में शेवरले, ब्यूक और क्रिसलर गाड़ियां है, इन गाड़ियों के अतिरिक्त हिंदी फिल्म “वीर-जारा” के रिलीज होने के बाद प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा ने लता जी को एक मर्सिडीज कार गिफ्ट की थी।

लता मंगेशकर , अलग-अलग दशकों के हिट गाने-Lata Mangeshkar Hit Songs in Different Decades

लता मंगेशकर, 60 के दशक के हिट गाने.

मुग़ल-ए-आज़म 1960 प्यार किया तो डरना क्या….
दिल अपना और प्रीत पराई 1960 अजीब दास्तां है ये कहां शुरू….
गाइड 1965गाता रहे मेरा दिल……
ज्वेल थीफ 1967 होठों पे ऐसी बात में……

लता मंगेशकर , 70 के दशक के हिट गाने

प्रेम पुजारी 1970 रंगीला रे तेरे रंग में…….
शर्मीली 1971 खिलते हैं गुल यहां खिल के…
पाकीजा 1972 इन्हीं लोगों ने ले लीना …..
अभिमान 1973 तेरी बिंदिया रे…….
सत्यम् शिवम् सुंदरम् 1978 सत्यम् शिवम् सुंदरम्…..

लता मंगेशकर, 80 के दशक के हिट गाने

सिलसिलादेखा एक ख्वाब ……
राम लखनओ राम जी …..
चांदनीतेरे दिल में मैं अपने अरमान ……
एक दूजे के लिएतेरे मेरे बीच में ……
हीरोनिंदिया से जागी बहार …….
मैंने प्यार कियादिल दीवाना बिन सजना …….

लता मंगेशकर, 90 के दशक के हिट गाने

दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगेहो गया है तुझको तो …..
हम आपके हैं कौनदीदी तेरा देवर …….
दिल तो पागल हैदिल तो पागल है …….
वीर- जारा तेरे लिए हम हैं जिए ……
लम्हेकभी मैं कहूँ …..
डरतू मेरे सामने ……
मोहब्बतेंहम को हमीं से चुरा लो ….

लता मंगेशकर को मिले अवार्ड व सम्मान – Awards

लता जी एक ऐसी शख्शियत रही हैं कि उन्हें सम्मानित करने पर सम्मान स्वयं ही सम्मानित महसूस करे | उनके गायकी के सफर में शायद ही कोई ऐसा सम्मान या अवॉर्ड हो जो उन्हें न मिला हो | लता दीदी को गायकी के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए अनगिनत अवार्ड्स मिले हैं , उनमें से कुछ विशिष्ट अवार्ड्स के बारे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं –

भारत सरकार द्वारा दिए गए अवार्ड्स –

1969 पद्मभूषण
1989दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
1999
2001 भारत रत्न ( सर्वोच्च सम्मान )

फिल्मफेयर पुरस्कार –

1959मधुमती
1963बीस साल बाद
1966 खानदान
1970जीने की राह
1993 फिल्म फेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
1994हम आपके हैं कौन के लिए विशेष पुरस्कार
2004 फिल्म फेयर स्पेशल अवार्ड ( 50 साल पूरे करने वाले फिल्म फेयर अवॉर्ड्स के अवसर पर एक गोल्डन ट्रॉफी )

You May Also Read

  • बाहुबली अभिनेता प्रभास का जीवन परिचय
  • उर्फी जावेद का जीवन परिचय
  • अभिनेता रणबीर कपूर का जीवन परिचय

फिल्म पुरस्कार ( राष्ट्रीय )-

1972 सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ( परिचय )
1974 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ( सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका ) कोरा कागज़ फिल्म के लिए
1990 सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ( लेकिन)

बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स –

निम्न फिल्मों के लिए बेस्ट फ़ीमेल प्लैबैक सिंगर अवार्ड्स –

1964 वह कौन थी
1967 मिलन
1968 राजा और रंक
1969 सरस्वती चंद्र
1970दो रास्ते
1971 तेरे मेरे सपने
1972 पाकीजा
1973 बॉन पलाशिर पदबाली
1973 अभिमान
1975 कोरा कागज
1981 एक दूजे के लिए
1983 अ पोट्रेट ऑफ लता जी
1985 राम तेरी गंगा मैली
1987 अमर संगी ( बंगाली )
1991लेकिन

फिल्म पुरस्कार ( महाराष्ट्र राज्य ) –

1966सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका
1966सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक
1977 सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका
1997 महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार
2001 महाराष्ट्र रत्न

उपरोक्त सभी अवॉर्ड्स के अतिरिक्त 250 ट्रॉफी तथा 150 गोल्ड मेडल भी लता जी कि उपलब्धियों मे शामिल है, लता मंगेशकर जी के सम्मान में मध्य प्रदेश की राज्य सरकार ने भी एक पुरस्कार शुरू किया है, लता दीदी एक मात्र ऐसी लिविंग लेजेन्ड हैं जिनके नाम पर पुरस्कार शुरू किया गया है |

एक नेक इंसान के रूप में लता जी, हिंदी सिनेमा जगत की सर्वश्रेष्ठ गायिका लता जी व्यक्तिगत जीवन में भी एक नेक दिल इंसान हैं। वे एक ऐसी इंसान है जिनका व्यवहार सभी के साथ बहुत मधुर रहा है इंडस्ट्री के सभी लोग उनका बेहद सम्मान करते हैं।

क्रिकेट लता जी का प्रिय खेल है जब 1983 में भारत ने विश्व कप जीता तब लता मंगेशकर जी ने भारतीय टीम को पुरस्कृत करने के लिए अलग-अलग जगहों पर कई शो किए।

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर उनके मनपसंद खिलाड़ी हैं और उन्हें सचिन से बहुत लगाव है, सचिन भी उन्हें अपनी मां के समान मानते हैं और बहुत सम्मान देते हैं। अपने मृदुल स्वभाव के कारण ही फिल्म इंडस्ट्री के अधिकांश निर्माता-निर्देशकों व अभिनेताओं के साथ उनके पारिवारिक रिश्ते रहे हैं।

लता मंगेशकर जी वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव हैं – Lata ji Diagnosed Positive with Covid-19

लता जी के बारे में आजकल समाचारों में चल रही खबर के मुताबिक लता जी कोरोना पॉजिटिव डायग्नोस हुई हैं तथा वे पिछले कुछ दिनों से मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है, ऐसे मुश्किल समय में हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं तथा उनकी दीर्घायु के लिए परमेश्वर से करबद्ध प्रार्थना करते हैं।

लता दीदी ने अपना पूरा जीवन दूसरों को प्यार व स्नेह बांटते हुए बताया है हमें पूर्ण विश्वास है कि वे एक योद्धा की तरह इस बीमारी को परास्त करके पुनः हमारे सम्मुख होंगी और हम फिर से उन्हें गाते हुए सुनेंगे।

लता मंगेशकर की मृत्यु -Lata Mangeshkar Death

लम्बे समय (लगभग 29 दिन) तक कोरोना व निमोनिया से जीवन की जंग लड़ते हुए आखिर वही हुआ जिसका डर था, देश का गरूर, स्वर कोकिला, भारत रत्न लता जी ने 92 वर्ष की उम्र में , 6 फरवरी 2022 की सुबह 8:12 पर इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। समस्त देशवासी इस अपूर्णीय क्षति पर स्तब्ध हैं। देश की धरोहर लता जी के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज दो दिन तक आधा झुका रहेगा। लता जी को शत-शत नमन । आप अपने स्वर व आवाज़ के माध्यम से हमेशा – हमेशा हमारे बीच रहेंगी।

लता जी के जीवन से संबंधित कुछ तथ्य – Facts Related to Lata Mangeshkar

  • लता जी ने अपना पहला गाना मराठी फिल्म “किती हसाल” के लिए 1942 में रिकॉर्ड किया।
  • पहली बार 1949 में “महल” फिल्म का गाना ” आएगा आने वाला…..” सुपरहिट हुआ।
  • लता जी देश की इकलौती ऐसी जीवित व्यक्ति है जिनके नाम पर पुरस्कार दिया जाता है।
  • लता जी ने अब तक 20 से अधिक अलग-अलग भाषाओं में 30,000 से भी ज्यादा  गाने रिकॉर्ड किए हैं ।
  • लता जी हमेशा गाना गाते समय नंगे पैर होती है।
  • 1980 के बाद से फिल्मों के लिए गाने रिकॉर्ड करना कम कर दिया तथा अधिक ध्यान स्टेज शो पर देने लगी।

प्रश्न – लता जी का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर – लता जी का पूरा नाम लता दीनानाथ मंगेशकर है।

प्रश्न – लता जी का जन्म कब और कहां हुआ ?

उत्तर – लता जी का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर ( मध्य प्रदेश ) में हुआ।

प्रश्न – लता मंगेशकर के पिता का क्या नाम है ?

उत्तर- लता जी के पिता का नाम पंडित दीनानाथ मंगेशकर है।

प्रश्न- लता जी के भाई का नाम क्या है ?

उत्तर- लता जी के भाई का नाम हृदयनाथ मंगेशकर है।

प्रश्न- लता मंगेशकर की उम्र क्या है ?

उत्तर- लता जी की उम्र 92 वर्ष है।

प्रश्न- लता मंगेशकर का पहला गाना कौन सा है ?

उत्तर- लता जी ने अपना पहला गाना मराठी फिल्म “किती हसाल” के लिए 1942 में रिकॉर्ड किया।

प्रश्न – लता जी कितनी बहने हैं ?

उत्तर – लता मंगेशकर कुल 4 बहने हैं उनके अलावा उनकी 3 बहने आशा, मीना तथा उषा हैं |

प्रश्न – लता मंगेशकर को मिलने वाला सर्वोच्च सम्मान कौन सा है ?

उत्तर – लता मंगेशकर को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न मिला है |

प्रश्न – लता मंगेशकर की संपत्ति कितनी है ?

उत्तर- एक रिपोर्ट के अनुसार लता जी की नेटवर्थ लगभग 50 मिलियन डॉलर या भारतीय रुपयों के अनुसार इनकी कीमत 368 करोड़ रुपए है।

प्रश्न – लता मंगेशकर की मृत्यु कब हुयी ?

उत्तर – लता जी की मृत्यु 6 फरवरी 2022 को हुयी |

प्रिय पाठकों ! आज आपने इस लेख Lata Mangeshkar Biography in Hindi| स्वर-साम्राज्ञी-लता मंगेशकर का जीवन परिचय,जीवनी के माध्यम से लता जी के संपूर्ण जीवन परिचय को जाना। आपको यह लेख कैसा लगा ? हमें पूर्ण विश्वास है कि आपको यह बृहत् जानकारी अवश्य पसंद आई होगी।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय लिखकर हमें अवश्य भेजें। दोस्तों, ऐसे ही जानकारी से भरपूर और लेख लिखने के लिए हमारा उत्साहवर्धन करते रहें , शीघ्र ही एक और शानदार, ज्ञानवर्धक तथा प्रेरणादायक लेख के साथ आपसे फिर मिलेंगे, धन्यवाद !

Share with your Love ones

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Telegram (Opens in new window)
  • Click to email a link to a friend (Opens in new window)

40 thoughts on “Lata Mangeshkar Biography in Hindi | स्वर-साम्राज्ञी-लता मंगेशकर का जीवन परिचय, जीवनी”

  • Pingback: खान सर पटना जीवन परिचय।Khan Sir Patna Biography
  • Pingback: भारतीय क्रिकेट के हिटमैन रोहित शर्मा का जीवन परिचय, जीवनी । Rohit Sharma Biography in Hindi

सच मुच महान गायिका

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • General Knowledge
  • Civil Servant
  • Businessman‍
  • Freedom Fighter
  • Sarkari Yojana

lata mangeshkar ki biography hindi mein

लता मंगेशकर जीवन परिचय | Lata Mangeshkar Biography in Hindi

लता मंगेशकर जीवन परिचय,निधन,लेटेस्ट न्यूज़, पुण्यतिथि, भजन, पति का नाम, बच्चे   गाने, उम्र, गीत, परिवार, जन्म, पहली फिल्म, कमाई, पहला गाना, अंतिम गाना (Lata Mangeshkar Biography in Hindi, Death Anniversary, Date of Death, News, Age, Husband, Family, Child, Songs, Award)

Lata Mangeshkar Death Anniversary – लता मंगेशकर की 8 जनवरी को तबियत ख़राब हो गई थी, जब ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती किया तो जाँच में पता चला की वो कोरोना पॉजिटिव थी. कोरोना के साथ साथ उनकी निमोनिया भी हो गया था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और इस जंग से लड़ती रही। और ICU में डॉक्टर की निगरानी में रही, उनकी सेहत में दिन प्रतिदिन सुधार भी हो रहा था और ऑक्सीजन भी कंट्रोल में था। लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंज़ूर था दिनांक 06 फरवरी 2022 को मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में आखिरी साँस ली और भारत रत्न से सम्मानित सुरो की सरताज लता मंगेशकर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

संगीत की दुनिया में बहुत कम ही संगीतकार हुए हैं जिन्होंने अपनी कला से इतना गहरा छाप छोड़ा है जिसे सदियों गुजर जाने के बाद भी याद किया जाएगा। ऐसी ही एक कलाकार है भारत रत्न सुश्री लता मंगेशकर जी। करीब 70 दशकों तक अपनी शक्कर सी मीठी आवाज से न सिर्फ भारतीय बल्कि पूरी दुनिया के लोगों को संगीत के उस मधुर अनुभव का एहसास कराया जो आज बहुत कम मिलता है। इनकी इसी खूबी के चलते स्वर कोकिला का उपनाम भी दिया गया, हालांकि इनकी कला के सामने कोई भी उपाधि छोटी ही प्रतीत होगी। तो आज हम स्वर कोकिला लता मंगेशकर जीवन परिचय (Lata Mangeshkar Biography in Hindi)  लेकर आए हैं जिसमें इनके जीवन से जुड़े  कई पहलुओं के बारे में जानेंगे।

Lata Mangeshkar Biography in Hindi

Table of Contents

लता मंगेशकर जीवन परिचय (Lata Mangeshkar Biography in Hindi)

लता मंगेशकर का जन्म और परिवार (Lata Mangeshkar Birth and Family)

लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था। इनके पिता का नाम दीनानाथ मंगेशकर और माता का नाम शेवंती मंगेशकर था। लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ भी कला के क्षेत्र से ही जुड़े हुए थे। वह मराठी संगीत, शास्त्रीय संगीत और एक थिएटर एक्टर भी थे. लता मंगेशकर कुल चार बहनें और एक भाई थे। इन सभी में लता मंगेशकर सबसे बड़ी थी। इनकी तीन बहने मीना, आशा और उषा थी। इनके भाई का नाम हृदयनाथ था.



लता मंगेशकर शिक्षा ( Lata Mangeshkar Education)

वैसे तो लता मंगेशकर के कंठ में खुद सरस्वती का निवास है लेकिन उन्हें यह सरस्वती विद्यालय में नहीं बल्कि अपनी कला के माध्यम से प्राप्त हुई है क्योंकि लता मंगेशकर ने पढ़ाई की ही नहीं है। असल में जब उन्हें पहले दिन विद्यालय भेजा गया तो वहां पर एक शिक्षक के साथ मामूली विवाद हो गया। विवाद का विषय कुछ ऐसा था कि आशा को शिक्षक कक्षा में नहीं बैठा रहे थे, जिसके बाद लता मंगेशकर को बीच में बोलना पड़ा। इस घटना का असर लता मंगेशकर के ह्रदय में हुआ और फिर कभी दोबारा विद्यालय जाने की उन्होंने इच्छा भी नहीं जाहिर की।

लता मंगेशकर का करियर ( Lata Mangeshkar Career)

लता मंगेशकर का नाम जब भी हम सुनते हैं तो सबसे पहला एहसास जो हमारे दिमाग में आता है वह संगीत है। हम किसी और रूप में लता मंगेशकर को देख ही नहीं सकते क्योंकि लता मंगेशकर और संगीत का नाता कुछ ऐसा है जैसे एक मां और बच्चे का कि इन दोनों को एक दूसरे के बिना कोई वजूद ही नहीं है. लेकिन आपको यह जानकर थोड़ा आश्चर्य होगा कि शुरुआत में लता मंगेशकर अभिनय क्षेत्र में ज्यादा एक्टिव थी। 5 वर्ष की उम्र में ही अपने पिताजी के थिएटर में काम करना शुरू कर दिया था। लता मंगेशकर के पिता संगीत में भी काफी अच्छे थे इसलिए खुद वह लता मंगेशकर को संगीत की भी शिक्षा दिया करते थे।

लता जी जब 13 वर्ष की थी तभी उनके सर से पिता का हाथ उठ गया। पिता का देहांत होने के बाद लता मंगेशकर के ऊपर अपने परिवार की जिम्मेदारी आ गई क्योंकि वह घर की सबसे बड़ी बेटी थी इसलिए उन्हें ज्यादा जिम्मेदार बनना पड़ा। मास्टर विनायक जोकि चित्रपट मूवी कंपनी के मालिक थे उन्होंने लता मंगेशकर की काफी मदद की। परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, जिस से बाहर निकालने के लिए लता जी ने मंगलागौर, माझे बाल, जीवनयात्रा, गजभाऊ, बड़ी मां जैसे कुछ मराठी फिल्मों में अभिनय किया। इसे लता जी की आर्थिक स्थिति तो थोड़ी बेहतर हुई पर उनकी प्राथमिकता अभिनय नहीं थी।

संगीत उनकी हृदय के ज्यादा करीब था और वो एक संगीतकार बनना चाहती थी। हालांकि यहीं से लता मंगेशकर ने अपना करियर एक संगीतकार के रूप में शुरू कर दिया। 1942 में आई फिल्म मंगला गौर में लता मंगेशकर ने पहली बार अपनी आवाज दी।

लता मंगेशकर का फ़िल्मी करियर (Lata Mangeshkar Film Career)

लता मंगेशकर ने वैसे तो 36 भाषाओं में गाने गाए है लेकिन हिंदी और मराठी उनके दिल के सबसे करीब थी। इसीलिए काम पाने के लिए वह मुंबई चली गई। यहां पर उन्होंने अमर अली खान को अपना गुरु बनाया। यह भिंडीबाजार घराना के उस्ताद थे, यहीं पर लता जी ने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा हासिल की। लता जी के करियर में एक और उपलब्धि तब जुड़ गई जब ‘बड़ी मां’ फिल्म में उनका गाना ‘माता तेरे चरणों’ में आया. 1946 में एक और फिल्म है जिसका नाम था ‘आपकी सेवा में’ में लता जी के द्वारा गाया गाना ‘पा लागूं कर जोरी’ काफी हिट हुआ और यहीं से अन्य संगीत निर्देशकों की नजर में लता जी की कला पहली बार सामने आएगी।

1949 लता मंगेशकर के कैरियर में एक बड़ा माइलस्टोन था। इसी वर्ष फिल्म ‘महल’ रिलीज हुई थी जिसमें मधुबाला अभिनय कर रही थी। खेम चंद्र प्रकाश जो कि एक संगीत निर्देशक थे, उन्होंने लता मंगेशकर जी से इस फिल्म का एक गाना गवाया था, जिसका नाम था ‘आएगा आने वाला’. आप भी एक बार इस गाने को जरुर सुनिएगा। यह गाना इतना बेहतर तरीके से गाया गया था कि आज भी यदि इसे सुना जाए तो बिल्कुल सजीव लगता है। यहीं से लता मंगेशकर ने भारतीय फिल्म संगीत जगत में अपनी मजबूत पहचान बना ली थी।

लता मंगेशकर के 1950 – 1970 की फेमस गाने (Lata Mangeshkar 1950 – 1970 hit Songs)    

लता जी की प्रतिस्पर्धा नूरजहां और शमशाद बेगम जैसी गायिका से थी जो लता मंगेशकर के पहले से बॉलीवुड में गा रही थी, लेकिन लता जी ने अपनी गायकी की एक अलग पहचान बनाई, जिसका नतीजा यह हुआ कि 1950 के बाद बहुत कम ही ऐसी फिल्में आई हैं, जिसमें लता जी का कोई गाना नहीं था। इनका एकछत्र राज म्यूजिक इंडस्ट्री में था। बड़े से बड़े फिल्म कलाकार यह चाहते थे कि लता जी उनके फिल्म में गाना गाए, क्योंकि लता जी के गाने का मतलब है कि फिल्म हिट होने की संभावना बढ़ जाएगी।

लता मंगेशकर जी के द्वारा गाया हुआ गाना ‘ ऐ मेरे वतन के लोगों ‘ सीधे हमारी रूह को छूता है. इस गाने को सुनते ही हम देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो जाते हैं। ऐसा ही पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के साथ हुआ जब उन्होंने लता मंगेशकर को लाइव यह गाना गाते हुए सुना। इसे सुनते ही वो इतने भावुक हो गए कि अपने आंसुओं को भी नहीं रोक सके। यह उदाहरण है लता मंगेशकर की गायकी और स्वर का जो सीधे हमारी भावनाओं को छूती है।

  • चाचा जिंदाबाद
  • आए दिन बहार के
  • मेरे हमदम मेरे दोस्त
  • रेलवे प्लेटफॉर्म
  • बीस साल बाद
  • दिल अपना और प्रीत पराई
  • बरसात राम लखन
  • मैंने प्यार किया
  • राम तेरी गंगा मैली

लता मंगेशकर के 10 की फेमस गाने ( Lata Mangeshkar hit Songs)

  • आएगा आएगा आएगा आने वाला
  • लग जा गले की फिर
  • ऐ मालिक तेरे बंदे हम
  • प्यार किया तो डरना क्या
  • ये मेरे वतन के लोगो
  • मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियाँ है
  • आप की नजरों ने समझा प्यार के काबिल मुझे
  • तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूं मैं
  • ये जिंदगी उसी की है, जो किसी का हो गया
  • हाय-हाय ये मजबूरी
  • ये मौसम और ये दूरी

लता मंगेशकर के 1990 की फेमस गाने ( Lata Mangeshkar 1990 hit Songs)

जो कारवाँ 1940 से शुरू हुआ था वह लगातार 1990 तक चलता रहा। लता जी इस समय अवधि में पूरी क्षमता के साथ संगीत की सेवा करती रही, लेकिन 90 के दशक के बाद संगीत में भी बहुत बदलाव आया, जो लता जी के स्तर से काफी नीचे था। लता जी एक विशुद्ध गायिका है और इस दशक के गानों में गायकी, राग, स्वर आदि पर इतना जोर नही रहता था, गीत की धुन और लिरिक्स भी पहले के जैसे नही लिखी जाती थी। लता जी हालांकि कहती थी कि यदि किसी अच्छे गाने के लिए किसी ने मुझे पेशकश की तो वो जरूर गायेगी।

  • दिल वाले दुलहनिया ले जायेंगे
  • दिल तो पागल है
  • हम आपके है कौन

लता मंगेशकर को मिले अवार्ड ( Lata Mangeshkar Singing Awards)

लता जी को इतने सम्मान पुरुस्कार मिले है कि उन्हें कई बार तो खुद मना करना पड़ा कि उनकी जगह किसी नए कलाकार को वह देना चाहिए। 1970 में ऐसा ही कुछ फिल्मफेयर के दौरान घटा था।

मुख्य पुरुस्कार

  • 1969 में पद्म भूषण
  • 1989 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
  • 1999 में पद्म विभूषण
  • 2001 में भारत रत्न

राष्ट्रीय फ़िल्म पुरुस्कार

  • 1972 – फिल्म परी के लिए
  • 1974 – फ़िल्म कोरा कागज़ के लिए
  • 1990 – फिल्म लेकिन के लिए

फिल्मफेयर पुरुस्कार

  • 1993 में फ़िल्मफ़ेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड.
  • 1959 में आजा रे परदेसी के लिए
  • 1963 में काहे दीप जले कही दिल के लिए
  • 1966 में तुम मेरे मंदिर तुम मेरी पूजा के लिए
  • 1970 में आप मुझसे अच्छे लगने लगे के लिए
  • 1994 में दीदी तेरा देवर दीवाना
  • 2004 में फ़िल्मफ़ेयर स्पेशल अवार्ड

इनके अलावा महाराष्ट्र राज्य फिल्म पुरस्कार, बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अवार्ड्स भी लगातार कई वर्षों तक मिले है।

लता मंगेशकर का वैवाहिक जीवन (Lata Mangeshkar married life)

बचपन से ही पारिवारिक जिम्मेदारियों को उठाना कही न कही एक बड़ी वजह थी। लता जी को संगीत से भी काफी प्रेम है, यह भी वजह कही जा सकती है। हालांकि ऐसा कहा जाता है कि संगीतकार सी. रामचंद्र ने लता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था पर उन्होंने मना कर दिया। दूसरी तरफ यह भी कहा जाता है कि लता जी इन्हें पसंद भी करती थी लेकिन संगीतकार सी. रामचंद्र पहले से शादीशुदा थे इसलिए लता जी ने मना किया था।

निष्कर्ष – लता मंगेशकर का जीवन (Lata Mangeshkar Biography in Hindi) हम सबके लिए एक प्रेरणा है की कैसे मुश्किल परिस्थितियों के बाद भी अपने लक्ष्य को पाया जा सकता है। लता जी गीत इस दुनियां में सदियो तक गूंजते रहेंगे।

Q : लता मंगेशकर का असली नाम क्या है? Ans : हेमा मंगेशकर

Q : लता मंगेशकर की उम्र क्या है? Ans : 28 सितंबर 1929 (आयु 92 वर्ष)

Q : लता मंगेशकर का जन्मदिन कब है? Ans : 28 सितंबर को 

Q : लता मंगेशकर का जन्म कब हुआ था? Ans : 28 सितंबर 1929 (आयु 92 वर्ष)

Q : लता मंगेशकर ने कितने गाने गाए? Ans : 30,000 से ज्यादा गाने गाए

Q : लता मंगेशकर की बहन का क्या नाम है? Ans : आशा भोसले

Q : क्या लता मंगेशकर जिंदा है? Ans : नहीं , लता मंगेशकर अभी जिंदा नही है।

Q : लता मंगेशकर का पहला गाना Ans : मराठी फिल्म ‘किती हसाल’ का गाना कितना हसोगे

Q : लता मंगेशकर का सबसे आखिरी गाना कौन सा है? Ans : मराठी गाने ‘आता विसाव्याचे क्षण’

Q : लता मंगेशकर की मौत कब हुई ? Ans : लता मंगेशकर की मौत 06 फरवरी 2022 को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में हुई।

Q : लता मंगेशकर की मौत कैसे  हुई ? Ans : लता मंगेशकर लम्बे समय से बीमार थी और बीमारी के चलते उनकी मौत हो गयी।

Q : लता मंगेशकर का निधन कब हुआ ? Ans : 06 फरवरी 2022 को

  • पंडित शिवकुमार शर्मा का जीवन परिचय
  • पंडित भजन सोपोरी का जीवन परिचय
  • कपिल शर्मा का जीवन परिचय
  • केके का जीवन परिचय
  • बप्पी लहिरी जीवन परिचय
  • आशा पारेख का जीवन परिचय
  • पीके रोजी का जीवन परिचय
  • जावेद खान अमरोही का जीवन परिचय
  • सतीश कौशिक का जीवन परिचय
  • मनोज मुंतशिर का जीवन परिचय
  • डायरेक्टर सिद्दीकी का जीवन परिचय
  • संदीप रेड्डी वांगा का जीवन परिचय

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

आईएएस अनु कुमारी का जीवन परिचय | ias anu kumari biography in hindi, आईएएस रिया डाबी का जीवन परिचय | ias ria dabi biography in hindi, आईपीएस नवजोत सिमी का जीवन परिचय | ips navjot simi biography in hindi, आईपीएस अभिषेक पल्लव का जीवन परिचय | dr abhishek pallava ips biography in hindi, आईएएस रवि कुमार सिहाग का जीवन परिचय | ias ravi kumar sihag biography in hindi, आईएएस टी रविकांत का जीवन परिचय | ias t ravikant biography in hindi, leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

टाइगर 3 का 5वे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Tiger...

प्रसिद्ध कृष्णा का जीवन परिचय | prasidh krishna biography in hindi, rip का क्या मतलब होता है rip full form in hindi, पेंसिल कैसे बनाई जाती हैं | how to make pencil..., वनडे वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल | icc world cup 2023 schedule..., चंद्रयान-3 मिशन क्या है  | chandrayaan 3 mission in hindi, डॉ. सतीश पूनिया का जीवन परिचय | dr. satish poonia biography..., द्वितीय विश्व युद्ध के कारण, परिणाम एवं प्रभाव पर निबंध |..., चीता और बाघ के बीच क्या अंतर है | difference between..., आईएएस रवि कुमार सिहाग का जीवन परिचय | ias ravi kumar....

  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
  • DMCA Copyright

फ्री में आईपीएल मैच कैसे देखें | Live IPL Free Me...

इंटरनेट क्या है, उपयोग, हानि, खोज, लाभ, नुकसान, (internet kya hai..., सोनाली फोगाट (निधन) का जीवन परिचय | sonali phogat biography in..., धनश्री वर्मा का जीवन परिचय | dhanashree verma biography in hindi.

lata mangeshkar ki biography hindi mein

  • Click on the Menu icon of the browser, it opens up a list of options.
  • Click on the “Options ”, it opens up the settings page,
  • Here click on the “Privacy & Security” options listed on the left hand side of the page.
  • Scroll down the page to the “Permission” section .
  • Here click on the “Settings” tab of the Notification option.
  • A pop up will open with all listed sites, select the option “ALLOW“, for the respective site under the status head to allow the notification.
  • Once the changes is done, click on the “Save Changes” option to save the changes.

filmibeat

  • ट्रेंडिंग वीडियो
  • आने वाली फ़िल्में
  • हालिया रिलीज फिल्में

bredcrumb

लता मंगेशकर

  • फिल्मोग्राफी
  • आने वाली फिल्में
  • प्रशंसक तस्वीरें
  • अनसुनी बातें

लता मंगेशकर जीवनी

  • Movies In Theatres
  • SHOCK: 67 साल पहले जो बॉलीवुड में हुआ उसकी कोई माफी नहीं..
  • स्पॉटलाइट में फिल्में

स्त्री 2

  • स्पॉटलाइट में सितारे

lata mangeshkar ki biography hindi mein

  • Don't Block
  • Block for 8 hours
  • Block for 12 hours
  • Block for 24 hours
  • Dont send alerts during 1 am 2 am 3 am 4 am 5 am 6 am 7 am 8 am 9 am 10 am 11 am 12 pm 1 pm 2 pm 3 pm 4 pm 5 pm 6 pm 7 pm 8 pm 9 pm 10 pm 11 pm 12 am to 1 am 2 am 3 am 4 am 5 am 6 am 7 am 8 am 9 am 10 am 11 am 12 pm 1 pm 2 pm 3 pm 4 pm 5 pm 6 pm 7 pm 8 pm 9 pm 10 pm 11 pm 12 am

ebiography logo

  • प्रेरणादायक
  • अध्ययन कक्ष
  • महत्वपुर्ण प्रश्न

Biography :

Published By : Jivani.org
    
   : लता दिनानाथ मंगेशकर
जन्म
 : 28 सितंबर, 1929 इन्दोर
पिता
 : दिनानाथ मंगेशकर
माता
 : शेवंती मंगेशकर

        लता मंगेशकर भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका हैं, जिनका छ: दशकों का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पड़ा है। हालाँकि लता जी ने लगभग तीस से ज्यादा भाषाओं में फ़िल्मी और गैर-फ़िल्मी गाने गाये हैं लेकिन उनकी पहचान भारतीय सिनेमा में एक पार्श्वगायक के रूप में रही है। अपनी बहन आशा भोंसले के साथ लता जी का फ़िल्मी गायन में सबसे बड़ा योगदान रहा है। लता की जादुई आवाज़ के भारतीय उपमहाद्वीप के साथ-साथ पूरी दुनिया में दीवाने हैं। टाईम पत्रिका ने उन्हें भारतीय पार्श्वगायन की अपरिहार्य और एकछत्र साम्राज्ञी स्वीकार किया है।


आरंभिक जीवन :

        लता मंगेशकर का जन्म मराठी बोलने वाले गोमंतक मराठा परिवार में, मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था। उनके पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर एक क्लासिकल गायक और थिएटर एक्टर थे। उनकी माता शेवंती (शुधामती) महाराष्ट्र के थालनेर से थी और वह दीनानाथ की दूसरी पत्नी थी। परिवार का उपनाम (सरनेम) हर्डीकर थे, लेकिन दीनानाथ ने इसे बदल्कार मंगेशकर रखा, ताकि उनका नाम उनके पारिवारिक गाँव मंगेशी, गोवा का प्रतिनिधित्व करे। जन्म के समय लता का नाम “हेमा” रखा गया था लेकिन बाद में उनका नाम बदलकर लता रखा गया था। लता अपने माता-पिता की पहली संतान है। इसके साथ ही मीना, आशा भोसले, उषा और हृदयनाथ उनके भाई-बहन है।
        
        मंगेशकर ने अपना पहला पाठ अपने पिता से सिखा था। पाँच साल की उम्र में लता जी ने अपने पिता के म्यूजिकल नाटक के लिये एक्ट्रेस का काम करना शुरू किया था (संगीत नाटक) । स्कूल के पहले दिन से ही उन्होंने बच्चो को गाने सिखाने शुरू कर दिये थे। जब शिक्षको ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह बहुत गुस्सा हो गयी थी और उन्होंने स्कूल जाना ही छोड़ दिया था। सूत्रों के अनुसार ये भी पता चला है की लता अपने साथ स्कूल में आशा को लेकर आती थी और स्कूल वालो ने उन्हें साथ लाने से मना कर दिया था इसीलिए उन्होंने स्कूल जाना छोड़ दिया था।

        13 साल की उम्र में 1942 में एक मराठी फिल्म के लिए गाना रिकॉर्ड किया| फिल्म रिलीज़ हुई लेकिन किसी कारणवश फिल्म से गाना हटा दिया गया, इस बात से लता जी बहुत आहात हुई| इस साल लता जी के पिता की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई| लता जी अपने घर में सब भाई बहनों में बड़ी थी, तो सारी ज़िम्मेदारी उनके कंधो पर आ गई| विनायक दामोदर एक फिल्म कंपनी के मालिक थे, जो दीनानाथ जी के अच्छे मित्र थे, उनके जाने के बाद उन्होंने लता जी के परिवार को संभाला|

        1945 में लता जी मुंबई आ गई और अमानत अली खान से ट्रेनिंग लेने लगी| लता जी ने 1947 में हिंदी फिल्म ‘आप की सेवा में’ के लिए भी एक गाना गया, लेकिन किसी ने उनको नोटिस नहीं किया| उस समय गायिका नूर जहान, शमशाद बेगम, ज़ोह्राभई अम्बलेवाली का दबदबा था, बस यही गायिका पूर्ण रूप से सक्रीय थी, उनकी आवाज भारी व अलग थी, उनके सामने लता जी की आवाज काफी पतली और दबी हुई लगती थी| 1949 में लता जी ने लगातार 4 हिट फिल्मों में गाने गए और सबमे उनको नोटिस किया गया| बरसात, दुलारी, अंदाज व महल फ़िल्में हिट थी, इसमें से महल फिल्म का गाना ‘आएगा आनेवाला’ सुपर हिट हुआ और लता जी ने अपने पैर हिंदी सिनेमा में जमा लिए|

        लता जी को सर्वाधिक गीत रिकार्ड करने का भी गौरव प्राप्त है। फ़िल्मी गीतों के अतिरिक्त आपने ग़ैरफ़िल्मी गीत भी बहुत खूबी के साथ गाए हैं। लता जी की प्रतिभा को पहचान मिली सन् 1947 में, जब फ़िल्म “आपकी सेवा में” उन्हें एक गीत गाने का मौक़ा मिला। इस गीत के बाद तो आपको फ़िल्म जगत में एक पहचान मिल गयी और एक के बाद एक कई गीत गाने का मौक़ा मिला। इन में से कुछ प्रसिद्ध गीतों का उल्लेख करना यहाँ अप्रासंगिक न होगा। जिसे आपका पहला शाहकार गीत कहा जाता है वह 1949 में गाया गया “आएगा आने वाला”, जिस के बाद आपके प्रशंसकों की संख्या दिनोदिन बढ़ने लगी।

        इस बीच आपने उस समय के सभी प्रसिद्ध संगीतकारों के साथ काम किया। अनिल बिस्वास, सलिल चौधरी, शंकर जयकिशन, एस. डी. बर्मन, आर. डी. बर्मन, नौशाद, मदनमोहन, सी. रामचंद्र इत्यादि सभी संगीतकारों ने आपकी प्रतिभा का लोहा माना। लता जी ने दो आँखें बारह हाथ, दो बीघा ज़मीन, मदर इंडिया, मुग़ल ए आज़म, आदि महान फ़िल्मों में गाने गाये है। आपने “महल”, “बरसात”, “एक थी लड़की”, “बडी़ बहन” आदि फ़िल्मों में अपनी आवाज़ के जादू से इन फ़िल्मों की लोकप्रियता में चार चाँद लगाए। इस दौरान आपके कुछ प्रसिद्ध गीत थे: “ओ सजना बरखा बहार आई” (परख-1960), “आजा रे परदेसी” (मधुमती-1958), “इतना ना मुझसे तू प्यार बढा़” (छाया- 1961), “अल्ला तेरो नाम”, (हम दोनो-1961), “एहसान तेरा होगा मुझ पर”, (जंगली-1961), “ये समां” (जब जब फूल खिले-1965) इत्यादि।

        आपने गीत, गज़ल, भजन, संगीत के हर क्षेत्र में अपनी कला बिखेरी है। गीत चाहे शास्त्रीय संगीत पर आधारित हो, पाश्चात्य धुन पर आधारित हो या फिर लोक धुन की खुशबू में रचा-बसा हो। हर गीत को लता जी अपनी आवाज़ के जादू से एक ऐसे जीवंत रूप में पेश करती हैं कि सुनने वाला मंत्रमुग्ध हो जाता है। लता जी ने युगल गीत भी बहुत खूबी के साथ गाए हैं। मन्ना डे, मुहम्मद रफ़ी, किशोर कुमार, महेंद्र कपूर आदि के साथ-साथ आपने दिग्गज शास्त्रीय गायकों पं भीमसेन जोशी, पं जसराज इत्यादि के साथ भी मनोहारी युगल-गीत गाए हैं। गज़ल के बादशाह जगजीत सिंह के साथ आपकी एलबम “सजदा” ने लोकप्रियता की बुलंदियों को छुआ।


देश-भक्ति गीत :

        1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिये एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू भी उपस्थित थे। इस समारोह में लता जी के द्वारा गाए गये गीत “ऐ मेरे वतन के लोगों” को सुन कर सब लोग भाव-विभोर हो गये थे। पं नेहरू की आँखें भी भर आईं थीं। ऐसा था आपका भावपूर्ण एवं मर्मस्पर्शी स्वर। आज भी जब देश-भक्ति के गीतों की बात चलती है तो सब से पहले इसी गीत का उदाहरण दिया जाता है।

संगीत प्रशिक्षण :

        1945 में लता जी मुम्बई आ गयी और उन्होंने उस्ताद अमानत अली खान से संगीत प्रशिक्षण लेना शूरू कर दिया | लता जी और उनकी बहन आशा ने 1945 में विनायक की पहली हिंदी फिल्म बड़ी माँ छोटा सा किरदार भी निभाया था | इस फिल्म में लता जी ने एक भजन “माता तेरे चरणों में ” भी गाया था | इसके बाद विनायक की दुसरी हिंदी फिल्म सुभद्रा के लिए उनका परिचय संगीत निर्देश वसंत देसाई से कराया गया | 1947 में विभाजन के बाद उस्ताद अमानत अली खान पाकिस्तान चले गये इसलिए वो रजब अली खा के भतीजे अमानत खा से शास्त्रीय संगीत सीखने लगी |

        1948 में विनायक की मौत के बाद गुलाम हैदर उनके संगीत गुरु बने | गुलाम हैदर ने लता जी की मुलाक़ात शशधर मुखर्जी से कराई जो उन दिनों शहीद फिल्म पर काम कर रहे थे लेकिन मुखर्जी ने यह कहकर मना कर दिया कि उनकी आवाज पतली है | उनको क्या पता था कि आने वाले दौर में निर्माता निर्देशक उनको अपनी फिल्म में गाना गंवाने के लिए उनके पैर पड़ेंगे | हैदर ने लता जी को मजबूर फिल्म में मौका दिया जिसमे उन्होंने “दिल मेरा तोडा ,मुझे कही का न छोड़ा ”  गाना गाया जो उनके जीवन का पहला हिट गाना बना | यही कारण है कि लता जी गुलाम हैदर साहब को ही अपना गॉडफादर मानती है जिन्होंने उनके टैलेंट को पहचाना और उन पर विश्वास दिखाय था |

        लता के गाये यादगार गीतों में एन फिल्मों के नाम विशेष उल्लेखनीय है – अनारकली, मुगले आजम अमर प्रेम, गाइड, आशा, प्रेमरोग, सत्यम् शिवम् सुन्दरम्,आदी. नए फिल्मों में भी उनकी आवाज पहले की तरह न केवल सुरीली है, बल्किउसमे और भी निखार आ गया है, जैसे हिना, रामलखन, आदी में. एक समय उनके गीत ‘बरसात’, ‘नागिन’, एवं ‘पाकीजा’ जैसी फिल्मों में भी काफी चले बतौर फिल्म निर्माता – गायन के अलावा लता जी ने विविध अवसरों पर चार फिल्मों का निर्माण किया था।

        सबसे पहले 1953 में मराठी फिल्म ‘वाडई‘ बनाई थी। इसी वर्ष उन्होंने संगीतकार सी. रामचंद्र के साथ मिलकर हिंदी फिल्म ‘झांझर‘ का निर्माण किया था। तत्पश्चात 1955 में हिंदी फिल्म ‘कंचन‘ बनाई। उपरोक्त तीनों औसत फिल्में थीं। 1990 में उनकी निर्मित फिल्म ‘लेकिन‘ हिट गई थी। लता जी ने पांच फिल्मों में संगीत निर्देशन दिया था। सभी फिल्में मराठी थीं और 1960 से 1969 के बीच बनी थीं। बतौर संगीत निर्देशक उनकी पहली फिल्म राम और पाव्हना (1960) थी। अन्य फिल्में मराठा टिटुका मेलेवा (1962), साहित्यांजी मंजुला (1963), साधु मानसे (1955) व तबाड़ी मार्ग (1969) थीं।


पुरस्कार :

1. फिल्म फेर पुरस्कार (1958, 1962, 1965, 1969, 1993 and 1994)
2. 
राष्ट्रीय पुरस्कार (1972, 1975 and 1990)
3. 
महाराष्ट्र सरकार पुरस्कार (1966 and 1967)
4. 
1969 - पद्म भूषण
5. 
1974 - दुनिया मे सबसे अधिक गीत गाने का गिनीज़ बुक रिकॉर्ड
6. 
1989 - दादा साहब फाल्के पुरस्कार
7. 
1993 - फिल्म फेर का लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार
8. 
1996 - स्क्रीन का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
9. 
1997 - राजीव गान्धी पुरस्कार
10. 
1999 - एन.टी.आर. पुरस्कार
11. 
1999 - पद्म विभूषण
12. 
1999 - ज़ी सिने का का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
13. 
2000 - आई. आई. ए. एफ. का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
14. 
2001 - स्टारडस्ट का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
15. 
2001 - भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान "भारत रत्न"
16. 
2001 - नूरजहाँ पुरस्कार
17. 
2001 - महाराष्ट्र भूषण


  ( 3 )
  • महिला ( 38 )
  • कलाकार ( 127 )
  • वैज्ञानिक ( 540 )
  • लेखक ( 312 )
  • प्रेरणादायक ( 51 )
  • राजा ( 37 )
  • राजनेता ( 161 )
  • व्यवसायी ( 53 )
  • रानी ( 18 )
  • मानवतावादि ( 34 )
  • प्रसिद्ध ( 80 )
  • अभिनेता ( 84 )
  • राज-वंश्य ( 7 )
  • अन्य ( 102 )
  • धार्मिक नेता ( 21 )
  • संगीतकार ( 13 )

epapers app logo

Safalta Exam Preparation Online

 lata mangeshkar biography, लता मंगेशकर के जीवन परिचय शिक्षा एवं करियर के बारे में विस्तार.

  • Whatsapp Channel

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Fri, 08 Dec 2023 12:35 PM IST

लता मंगेशकर को अनेक प्रतिष्ठ नागरिक सम्मानों और संगीत पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। लता जी को मिले प्रमुख पुरस्कार एवं अलंकरणों की सूची इस प्रकार है। 1969 पद्म भूषण 1989 दादा साहब फाल्के पुरस्कार 1996 राजीव गांधी सद्भावना पुरस्कार 1999 पद्म विभूषण 2001 भारत रत्न

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Waw! Just one step away to get free demo classes.

lata mangeshkar ki biography hindi mein

Source: safalta

लता मंगेशकर का प्रारंभिक जीवन

शुरुआती पढ़ाई.

Free Daily Current Affair Quiz- Attempt Now with exciting prize

गायकी में करियर, लता मंगेशकर को सम्मानित की गई पुरस्कारों के नाम, गायक के अलावा संगीत निर्देशक में काम,  फिल्म निर्माता भी थी लता मंगेशकर  .

उनकी बनाई फिल्मों की सूची इस प्रकार है- 1953 बादल 1953 झांझर 1955 कंचन 1990 लेकिन इनमें बादल फिल्म मराठी में थी, शेष सभी फिल्में हिन्दी भाषा में हैं। लता मंगेशकर की बनाई ‘लेकिन’ फिल्म रवीन्द्रनाथ टैगोर की कहानी पर आधारित है और इसे खूब पसंद किया गया।

अविवाहित रही लता मंगेशकर

लता जी के प्रसिद्ध गीत, लता मंगेशकर जी से जुड़े एफएक्यू  .

  

safalta app

Start Learning & Earning

  • Digital Marketing
  • Job Ready Courses
  • Graphic Designing
  • Advance Excel

partner ad

Trending Courses

Master Certification in Digital Marketing  Programme (Batch-16)

Master Certification in Digital Marketing Programme (Batch-16)

Now at just ₹ 64999 ₹ 125000 48% off

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-10)

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-10)

Now at just ₹ 49999 ₹ 99999 50% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-27)

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-27)

Now at just ₹ 24999 ₹ 35999 31% off

Advance Graphic Designing Course (Batch-10) : 100 Hours of Learning

Advance Graphic Designing Course (Batch-10) : 100 Hours of Learning

Now at just ₹ 16999 ₹ 35999 53% off

Flipkart Hot Selling Course in 2024

Flipkart Hot Selling Course in 2024

Now at just ₹ 10000 ₹ 30000 67% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 99999 70% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 9999 85% off

WhatsApp Business Marketing Course

WhatsApp Business Marketing Course

Now at just ₹ 599 ₹ 1599 63% off

Advance Excel Course

Advance Excel Course

Now at just ₹ 2499 ₹ 8000 69% off

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy , Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Download App for Live stream

Live stream is currently not available on web. Kindly download our app.

Popular Searches

  • Current Affairs

Most Popular Exams

  • CBSE Term 2

login

You have awarded with Avid Reader-3 for reading 50 ebooks on safalta.com. Keep learning and earn coins and badges.

lata mangeshkar ki biography hindi mein

HiHindi.Com

HiHindi Evolution of media

लता मंगेशकर पर निबंध | Essay On Lata Mangeshkar In Hindi

Essay On Lata Mangeshkar In Hindi | लता मंगेशकर पर निबंध:  एक ऐसी गायिका जो स्वयं गीतों का पर्याय बन चुकी हैं, जिनके कंठ से तीस हजार गानें बीस अलग अलग भाषाओं में और 65 से अधिक वर्षों में संगीत करियर में अपना जो ओहदा बनाया हैं.

उससे हर कोई प्रेरित होता है. हम बात कर रहे है भारतरत्न लता मंगेशकर की. यहाँ आप बोलीवूड के टॉप सोंग्स की लिस्ट बनाना चाहे जिनमें माधुर्य, मिठास हो और संगीत दिल को भा जाए तो आपकों लताजी के इन सभी गानों को इस सूचि में शुमार करना पड़ेगा.

लता मंगेशकर पर निबंध | Essay On Lata Mangeshkar In Hindi

लता मंगेशकर की जीवनी (lata mangeshkar biography in hindi)

28 सितम्बर 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर में लताजी का जन्म एक मराठी परिवार में हुआ था. स्वर कोकिला लताजी के पिता श्री दीनानाथ मंगेशकर जी फिल्म जगत से जुड़े हुए व्यक्तित्व थे, जिन्होंने अपने बेटी को मात्र पांच साल की आयु में ही संगीत का प्रशिक्षण देना आरम्भ कर दिया था.

लताजी जब सात वर्ष की हुई तभी इन्हें रंगमंच में स्टेज पेरफोम करना आरम्भ कर दिया, जिसके चलते वह अपनी स्कूली शिक्षा ठीक ढंग से पूर्ण नहीं कर पाई. इसके पश्चात इनका परिवार मुंबई आ गया.

मंगेशकर यही पर कार्यक्रमों में शिरकत करने लगी. स्टेज सिंगर के रूप में वह कार्यक्रमों के भाग लिया करती थी. वर्ष 1942 ई में दीनानाथ जी का निधन हो गया. उस समय लताजी मात्र 13 साल की थी.

पिताजी के देहांत के बाद परिवार की समस्त जिम्मेदारियों का बोझ इनके कंधे पर आ गया. काम की तलाश में इन्हें मराठी और हिंदी की आठ मूवी में बाल आर्टिस्ट के रूप में काम मिला जिसे उन्होंने बखूबी निभाया.

जब 1948 में इन्हें लगा कि यह उनके संगीत में बाधक बन सकता है तो उन्होंने फिल्मी अदाकारी छोड़कर बेकस्टेज सिंगर के रूप में अपना करियर शुरू किया.

लता मंगेशकर का करियर (mera priya gayak lata mangeshkar)

यह लता जी ने पार्श्वगायिका के रूप में अपनी जमीन खोजनी शुरू की तो समय तक फ़िल्मी गानों पर शास्त्रीय गायिकाओं नूरजहाँ, अमीरबाई, शमनाद बेगम और राजकुमारी जैसी हस्तियों के साथ सीधा मुकाबला था. उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.

उनका पहला गाना एक मराठी फिल्म के लिए था. जिसका नाम था कीति हसाल मगर यह गाना सेंसर बोर्ड द्वारा काट दिया गया था.

अब उन्हें अपने लिए और सफर तय करना था उनके पास नैसर्गिक सुरीली आवाज और अच्छा अभ्यास था. मगर उन्हें एक अवसर की तलाश थी जो जल्द ही उनके हाथ लगा.

1949 में लता मंगेशकर ने महल फिल्म के लिए आएगा आने वाला आएगा और इसके बाद अंदाज फिर बरसात के लिए गाने गये तो पूरा हिन्दुस्तान उनकी सुरीली आवाज का मोहित हो गया.

तथा देखते ही देखते लता जी की गिनती संगीत सम्राटों में की जाने लगी. तथा एक स्थापित पार्श्वगायिका के रूप में अपना स्थान हासिल कर लिया.

कहा जाता है कि उनके देशभक्ति गाने ऐ मेरे वतन के लोगो को सुनकर तत्कालीन प्रधानमंत्री की आँखे मर आई थी. ये लताजी का अब तक का सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला लोकप्रिय गाना हैं, हर मुहं दिल से इसकी प्रशंसा करता नजर आता हैं.

कई फिल्म नायिकाओं और अभिनेत्रियों के साथ लता जी ने काम किया. इन्होने चालीस के दशक में मधुबाला, मीना कुमारी वैजयन्ती तथा नब्बे के दशक में काजोल, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर जैसी अभिनेत्रियों को आवाज दी.

रफी, मुकेश कुमार तथा किशोर कुमार जैसे संगीत बादशाहों के साथ इन्होने सैकड़ों गाने गाए हैं. वर्ष 1974 में लता जी ने एक कलाकार द्वारा सबसे अधिक गाने गाने का विश्व कीर्तिमान रच गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में अपना नाम दर्ज कराया.

लता मंगेशकर को मिले पुरस्कार (Awards to Lata Mangeshkar)

पार्श्वगायिका के रूप में भारतीय व हिंदी संगीत में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें कई सारे सम्मानों से नवाजा गया.

वर्ष 1958, 62, 65, 69, 93 और 1994 इन वर्षों का फिल्म फेयर अवार्ड लता मंगेशकर ने अपने नाम किया. इन्हें तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका हैं. भारत सरकार ने 1969 में इन्हें पद्मभूषण से भी सम्मानित किया.

इन्हें के नाम पर संगीत के क्षेत्र में मध्यप्रदेश राज्य में लता मंगेशकर अवार्ड की परम्परा शुरू हुई. यह भारतीय इतिहास की पहली शख्सियत है जिनके जीवित रहते हुए उनके नाम के अवार्ड कलाकारों को दिए जाते हैं. वर्ष 1989 में लता जी को दादा साहेब फाल्के सम्मान से नवाजा गया,

वर्ष 1993 में इन्हें फिल्म फेयर का लाइफ टाइम अचीवमेंट खिताब दिया गया. 1997 में राजीव गांधी पुरस्कार तथा 1999 में इंजे पद्म विभूषण से नवाजा गया.

वर्ष 2000 में लताजी को राज्यसभा सदस्या भी चुना गया तथा वर्ष 2001 में इन्हें भारत का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान भारतरत्न दिया गया.

लता मंगेशकर का व्यक्तित्व व योगदान (Lata Mangeshkar’s Personality and Contribution)

इसमें कोई शक नही हैं कि लता मंगेशकर बॉलीवुड की सबसे जनप्रिय पार्श्वगायिका हैं. इन्हें सुरीली आवाज लोगों के दिलो में बसी हुई हैं. भगवान् ममता के इस साक्षात स्वरूप को लम्बी आयू दे तथा वे हमेशा हमारे साथ यूँ ही बनी रहे.

रेडियो के जमाने से आज तक लताजी आज तक गानों में छाई रही हैं. उनकी आवाज ने हर संगीत प्रेमी का मनोरंजन किया हैं. वे अपने जीवन के 89 वसंत देख चुकी हैं.

उम्रः के इस पड़ाव में भले ही वह एक गायिका के रूप में हमारे सामने नहीं आ पाती. मगर उनकी उपस्थिति भी दिल के सुकून दे जाती हैं. वे मास्टर दीनानाथ अस्पताल के जरिये जन जन की सेवा का कर्म कर रही हैं.

6 फरवरी 2022 के दिन स्वर के एक महायुग का अंत हो गया, जब लता मंगेशकर ने 92 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. लता जी की मृत्यु मल्टीपल ओर्गन फेलियर की वजह से मृत्यु हुई.

वे लम्बे समय से अस्पताल में जीवन मृत्यु की जंग लड़ रही थी. लता जी के देहावसान पर दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई तथा उनके सम्मान में आधा ध्वज भी झुकाया गया.

One comment

Hindi me purnviram Aisa nahi hota Balki ‘l’ aisa hota hai

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लता मंगेशकर की जीवनी – Lata Mangeshkar Biography Hindi

आज हम इस आर्टिकल में आपको लता मंगेशकर की जीवनी – Lata Mangeshkar Biography Hindi के बारे में बताएंगे।

लता मंगेशकर की जीवनी – Lata Mangeshkar Biography Hindi

Lata Mangeshkar  भारत की सबसे अनमोल गायिका है।

पूरी दुनिया उनकी आवाज की दीवानी हैं पिछले 10 दशको से भारतीय सिनेमा को अपनी आवाज दे रही लता मंगेशकर बेहद शांत स्वभाव की और प्रतिभा की धनी है. Lata Mangeshkar Biography Hindi

भारत के क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर उन्हे अपनी मां मानते हैं.

आज पूरी संगीत की दुनिया उनके आगे नतमस्तक है।

लता जी ने लगभग 30 से ज्यादा भाषाओं में फिल्मी और गैर फिल्मी गाने गाए हैं।

लता जी हमेशा नंगे पावँ गाना गाती है।

लेकिन उनके पहचान भारतीय सिनेमा में एक पार्श्व गायक के रूप में रही है।

जन्म – लता मंगेशकर की जीवनी

लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था।

इनका बचपन में नाम ‘हेमा’ था, लेकिन जब यह 5 वर्ष की थी तो इनके माता-पिता ने इनका नाम ‘लता’ रख दिया गया। इनके पिता का नाम दीनानाथ मंगेशकर और माता का नाम शेवंती मंगेशकर था।

इनका जन्म एक मराठा परिवार में हुआ था।

लता के पिता रंगमंच कलाकार और शास्त्रीय गायकार थे.

यह पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी।

लता मंगेशकर के भाई बहनों के नाम इस प्रकार है- ह्रदयनाथ मंगेशकर, उषा मंगेशकर ,मीना मंगेशकर आशा भोसले ।

इन सभी ने अपनी आजीविका चलाने के लिए गायन को ही चुना।

लता मंगेशकर का जन्म इंदौर में हुआ था, लेकिन उनकी परवरिश महाराष्ट्र में हुई।

जब लता 7 साल की थी तब वह महाराष्ट्र आई।

लता मंगेशकर ने 5 साल की उम्र से ही अपने पिता के साथ एक रंगमंच कलाकार के रूप में अभिनय करना शुरू कर दिया।

  • 1942 में दीनानाथ मंगेशकर की मृत्यु हो गई। इस दौरान लता केवल 13 वर्ष की थी। नवयुग चित्रपट फिल्म कंपनी के मालिक और उनके पिता के दोस्त मास्टर विनायक (विनायक दामोदर कर्नाटकी) उनके परिवार को संभाला और लता मंगेशकर को एक सिंगर और अभिनेत्री बनने में मदद की।
  • पहली बार लता ने वसंग जोगलेकर द्वारा निर्देशित एक फ़िल्म कीर्ति हसाल के लिए गाया। लेकिन उनके पिता नहीं चाहते थे कि लता फिल्मों के लिए गए इसलिए गाने को फिल्म से निकाल दिया गया था।  अपने पिता की मृत्यु के बाद लता मंगेशकर को पैसों की बहुत किल्लत झेलनी पड़ी और काफी संघर्ष करना पड़ा। उन्हें अभिनय करना बहुत पसंद नहीं था लेकिन पिता की असमय मृत्यु के कारण पैसों की कमी के कारण उन्हें अभिनय करना पड़ा और उन्होंने हिंदी और मराठी फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। अभिनेत्री के रूप में उनकी पहली फिल्म पाहिली मंगलागौर(1942) रही। जिसमें उन्होंने स्नेहाप्रभा प्रधान की छोटी बेटी के रूप में भूमिका निभाई। इसके बाद में उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया जिनमें से माझे बाल,  चिमुकला संसार (1943), गजभाऊ(1944), बड़ी मां(1945), जीवन यात्रा(1946), माँद (1948), छत्रपति शिवाजी(1952) शामिल थी लता मंगेशकर ने खुद की भूमिका के लिए गाने भी गाए और आशा के लिए पार्श्व गायन भी किया ।

1945 से 1949 तक – लता मंगेशकर की जीवनी

  • 1945 में उस्ताद गुलाम हैदर अपनी आने वाली फिल्म के लिए लता को एक निर्माता के स्टूडियो ले गए जिसमें कामिनी कौशल मुख्य भूमिका निभा रही थी। वे चाहते थे कि लता उस फिल्म के लिए पार्श्व गायन करें लेकिन गुलाम हैदर को निराशा हाथ लगी।
  • 1947 में वसंत जोगलेकर ने अपनी फिल्म ‘आपकी सेवा में’ में लता को गाना गाने का मौका दिया। इस फिल्म के गानों से लता की खूब चर्चा हुई। इसके बाद लता ने ‘मजबूर’ फिल्म के गानों “अंग्रेजी छोरा चला गया” और “दिल मेरा तोड़ा हाय मुझे कहीं का ना छोड़ा तेरे प्यार” ने जैसे गानों से अपनी स्थिति सुदृढ़ की। लेकिन इसके बावजूद भी लता को उसका खास हिट कि अभी भी तलाश थी।
  • 1949 में लता को एक बार फिर ऐसा मौका फिल्म ” महल” के “आएगा आने वाला” गीत से मिला। इस गीत को उस समय की सबसे खूबसूरत और चर्चित अभिनेत्री मधुबाला पर फिल्माया गया था। यह फिल्म काफी सफल रही थी और लता तथा मधु बाला दोनों के लिए यह बहुत ही शुभ साबित हुई। इसके बाद में लता जी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा
  • फिल्म फेयर पुरस्कार 1958, 1962, 1965, 1969, 1993 और 1994 में
  • राष्ट्रीय पुरस्कार- 1972, 1975 और 1990 में
  • महाराष्ट्र सरकार पुरस्कार 1966 और 1967 में
  • पदम भूषण 1969
  • 1976 में दुनिया में सबसे अधिक गीत गाने का गिनीज बुक रिकॉर्ड
  • दादा साहेब फालके अवॉर्ड 1989 में
  • फिल्मफेयर का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 1993 में
  • 1996 में स्क्रीन का लाइफ  टाइम अचीवमेंट पुरस्कार
  • 1997 में राजीव गांधी पुरस्कार से नवाजा गया
  • 1999 में एम. टी. आर. पुरस्कार, पदम विभूषण और जी सिने का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
  • 2000 में  आई.आई.ए.एफ. का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
  • 2001 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पुरस्कार भारत रत्न से नवाजा गया इसके साथ- साथ ही नूरजहां पुरस्कार, महाराष्ट्र भूषण, स्टारडस्ट का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

निधन – लता मंगेशकर की जीवनी

लता मंगेशकर जी का निधन 92 वर्ष की आयु में हुआ .

उन्होंने 6 फरवरी 2022 को लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली.

इसे भी पढ़े –  मनोज मुकुंद नरवणे की जीवनी – Manoj Mukund Naravane Biography Hindi

Jivani Hindi

Related articles, एल्विश यादव की जीवनी – elvish yadav biography in hindi, नायब सिंह सैनी की जीवनी – nayab singh saini biography hindi, शरद जोशी की जीवनी – sharad joshi biography hindi – copy, करीना कपूर की जीवनी – karina kapoor biography hindi – copy, गायत्री पंडित की जीवनी, राजेंद्र प्रसाद की जीवनी – rajendra prasad biography hindi, leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sign me up for the newsletter!

Lata Mangeshkar Biography in Hindi | लता मंगेशकर का जीवन परिचय

Lata Mangeshkar – biography in hindi, jivani, jivan parichay, story, history, songs, sister name, family, awards, death date, net worth।

Lata Mangeshkar Biography in Hindi लता मंगेशकर की जीवनी

“नाम गुम जाएगा,चेहरा ये बदल जायेगा।

मेरी आवाज ही पहचान है,गर याद रहे।।”

भारत की स्वर-कोकिला,सुर-सम्राज्ञी,एक ऐसी आवाज,जो किसी पहचान की मोहताज नही। भारत-रत्न लता मंगेश्कर जी, जिन्हें हम सभी लता दीदी के नाम से भी जानते है। पिछले 6 दशकों से जिनकी मधुर आवाज के हम सभी कायल है।सुख हो या दुःख, चिंता हो या मनन, ख़ुशी के पल हो या गमनीन माहौल। हर मौके पर,उनके गीत गुनगुनाने का मन हो उठे। ऐसी ही शख्शियत है- Lata Mangeshkar उर्फ ‘लता दीदी’।

Lata Mangeshkar Biography in Hindi

Lata Mangeshkar : An Introduction लता मंगेशकर : एक परिचय


लता (हेमा) दीनानाथ मंगेशकर

28 सितम्बर 1929, इंदौर मध्य प्रदेश

• भारत-कोकिला
• स्वर-सम्राज्ञ
• देश की आवाज
• देश की बेटी
• बॉलीवुड की नाइटेंगल
• दीदी आदि।

• पार्श्व गायिका
• निर्माता
• संगीत निदेशक

स्व० पँ० दीनानाथ मंगेशकर (पिता)                                                
स्व० शेवन्ती मंगेशकर (माता)

• मीना खडीकर (बहन)
• आशा भोंसले(बहन)
• उषा मंगेशकर(बहन)
• ह्र्दयनाथ मंगेशकर (भाई)
अविवाहित
वर्ष 1942 से 2022 तक ।

• पँ० दीनानाथ मंगेशकर
• उस्ताद अमानत अली खान
• गुलाम हैदर
• प० तुलसीदास शर्मा


परिचय(1972), कोरा कागज(1974)
लेकिन(1990) सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायिका

मधुमती(1959), बीस साल बाद(1963),
खानदान (1966), जीने की राह(1970),
हम आपके है कौन(1995) के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका
(1994)
– दीदी तेरा देवर दीवाना (1995)

• पदम् भूषण(1969)
• दादा साहेब फाल्के अवार्ड (1989)
• भारत रत्न (2001) 
• Legion of Honour (2007)

6 फरवरी 2022 (रविवार)

ब्रिज कैंडी अस्पताल, मुंबई

कई अंगों का कार्य न करना, कोविड के कारण

₹368 करोड़ (लगभग) 2023 के अनुसार

लता मंगेशकर का बचपन Lata Mangeshkar Early Life

लता दीदी का जन्म 28 सितम्बर 1929 को,मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में,एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था।उनकी परवरिश महाराष्ट्र में हुई थी।लता जी,अपनी तीन बहनों(मीना,आशा,उषा) व एक भाई(ह्र्दयनाथ) में सबसे बड़ी है। उनके बचपन का नाम हेमा रखा गया,जिसे बाद में बदलकर लता किया गया।

उनके पिता स्व० प० दीनानाथ मंगेशकर,रंगमंच के जानेमाने कलाकार व शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक थे।मात्र तरह वर्ष की आयु में ही,उनके पिताजी का देहांत(1942) में हो गया।इसके बाद,घर मे बड़ी होने के कारण,सारी जिम्मेदारी उन पर आ गईं।

लता मंगेशकर : बचपन की यादगार घटनाए Lata Mangeshkar Life History in Hindi

 बचपन में लता मंगेशकर को संगीत नहीं सिखाया जा रहा था। उनके बाबा दीनानाथ मंगेशकर जी के बहुत सारे शिष्य थे। एक बार हुआ कुछ ऐसा। उनका एक शिष्य गलत गाना गा रहा था। अपने बाबा की गैर हाजरी में, नन्ही लता ने उस बच्चे को ठीक करना शुरू कर दिया।उसे बताया कि यह राग ऐसे नहीं, ऐसे गाया जाता है।

वह इस बात से बेखबर थी। उनके बाबा उनके पीछे खड़े थे। दीनानाथ मंगेशकर ने उनकी आइ से कहा। मैं तो बाहर के बच्चों को सिखा रहा हूं। जबकि घर में ही एक गवैया मौजूद है। बस उस दिन से लता जी की संगीत की शिक्षा घर मे शुरू हो गई।

बहुत छोटी उम्र में ही, लता अपने पिता दीनानाथ मंगेशकर के साथ स्टेज पर perform करती थी। एक बार कुछ ऐसा हुआ। एक नाटक चल रहा था। जिसमें नारद का किरदार निभाने वाला कलाकार नहीं आया। उनके पिता बहुत परेशान थे। नन्ही-सी लता ने अपने बाबा से कहा। कोई बात नहीं, अगर वह नहीं आया। अगर आप कहें। तो मैं उसका रोल निभा देती हूं।

उनके पिता को थोड़ा सा अजीब लगा। उन्होंने कहा कि तुम इतनी छोटी सी हो। मेरे साथ स्टेज पर गाना गाओगी,अजीब सा लगेगा। लता ने कहा बाबा देखना। मैं once more लेकर आऊंगी। एक अवसर तो दे। फिर कोई दूसरा रास्ता भी तो नहीं। इस तरह लता जी ने अपने बाबा के साथ stage पर perform किया।फिर निश्चित रूप से once more भी आया। इसी प्रकार जाने :  Tragedy King – Dilip Kumar Biography । यूसुफ खान से दिलीप कुमार तक का सफर।

दीनानाथ मंगेशकर की भविष्यवाणी

बचपन में ही दीनानाथ मंगेशकर, जो  ज्योतिष के एक बड़े ज्ञाता थे। उन्होंने लता जी से कहा। देख बेटी, तू आगे चलकर इतनी सफल होगी। जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। लेकिन उस सफलता को देखने के लिए, मैं नहीं रहूंगा। तेरी शादी भी नहीं होगी। परिवार की सारी जिम्मेदारी तुझ पर ही रहेगी। नन्ही सी लता, उस वक्त समझ नहीं पाई। कि उनके बाबा बहुत जल्द जाने वाले हैं। ठीक वैसा ही हुआ।

दीनानाथ मंगेशकर का स्वर्गवास हो गया। फिर सारी जिम्मेदारी लता जी के कंधों पर आ गई। उन्होंने stage के साथ-साथ, फिल्मों में भी छोटे-मोटे किरदार निभाने शुरू किये। लता जी ने संगीत का पहली शिक्षा, अपने पिताजी से ली थी।वे उनके साथ संगीत नाट्य प्रस्तुति में भाग लेती रहती थी।उनके पिता नही चाहते थे कि वो फिल्मों के लिये गाना गाए। उन्हें अभिनय पसन्द नही था,लेकिन पिता की मृत्यु के बाद,पैसो की दिक्कत की वजह से काफी संघर्ष करना पड़ा।

तब उन्होंने कुछ हिंदी व मराठी फिल्मों में अभिनय भी किया, जिनमे पाहिलीमंगलागोर (1942), माझेबाल (1943),गजभाऊ(1944),बड़ी माँ (1945), जीवन यात्रा (1946) व छत्रपति शिवाजी (1952) प्रमुख थी। लताजी ने 1948 में पार्श्वगायिकी में कदम रखा, उस समय नूरजहाँ, शमशाद बेगम व राजकुमारी जैसी गायिकाओं का दौर था।ऐसे में अपने कदम जमाना मुश्किल था।

Lata Mangeshkar – Identified as Playback Singer

मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री में, इनकी आवाज को सुनकर कहा गया था। इनकी आवाज बहुत पतली है। यह पार्श्वगायिका के लिए नहीं है। इनके गुरु और God father गुलाम हैदर ने यह बात साबित करने का बीड़ा उठा लिया।  लता जैसी आवाज और किसी के पास नहीं है। मास्टर गुलाम हैदर जी  ने, इनके जीवन मे एक बड़ी भूमिका निभाई। इनको न ही बड़े break दिलाए। बल्कि यह विश्वास भी रखा कि एक दिन सिर्फ इसकी ही आवाज ही गूंजेगी। बाकी सारी आवाजें, इसके सामने फीकी रहेगी। इसके बाद ठीक वैसा ही हुआ।

लता जी ने 1947 में वसंत जोगलेकर की फ़िल्म ” आपकी सेवा में” से अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने अपनी गायिकी की एक अलग शैली विकसित की।उन्होंने तभी भिंड़ीबाजार घराने के उस्ताद अमानत अली खान से संगीत की शिक्षा लेनी शुरू की।बड़ी मां फ़िल्म में गाए, भजन से सभी का ध्यान उनकी ओर गया।उस्ताद गुलाम हैदर(संगीतकार) ने,उनकी बहुत से निर्माता-निर्देशकों से मुलाकात कराई।लेकिन काफी समय उन्हें उस सफलता से दूर रहना पड़ा,जिसकी वह हकदार थी।

फिर गुलाम हैदर साहब ने 1948 में फ़िल्म ‘मजबूर’ का गीत ‘दिल मेरा तोड़ा’  गवाया।जो उनके जीवन का पहला हिट गीत साबित हुआ। गुलाम हैदर को, लता जी का गॉडफादर माना जा सकता है।मधुबाला अभिनीत फिल्म ‘महल’ (1949) का गीत ‘आएगा आने वाला’ ने धूम मचा दी। फिर लता जी ने पीछे मुड़कर नही देखा। यह गीत लता दीदी के बेहतरीन गीतों में से एक है।जिसे आज भी लोगों की जुबान पर महसूस किया जा सकता है। इसी प्रकार जाने : Jubin Nautiyal Biography in Hindi । Rejection से Success तक का सफर।

Lata Mangeshkar की अपनी शर्त

लता मंगेशकर पहली ऐसी गायिका थी। जिन्होंने producer से गाने की royalty की मांग की।उनका मानना था कि Recording के पेमेंट के बाद भी, जब तक वह record बिक रहा है। उसकी कमाई का छोटा-सा हिस्सा, गायक को भी आना चाहिए। फिर इन्हें royalty भी मिली। जबकि हर producer इसके खिलाफ थे।

राज कपूर साहब ने तो यहां तक कहा था। लता, मैं तुम्हें royalty नहीं दे सकता। मैं यहां पर business करने आया हूं। तब लता जी ने जवाब दिया था। राज साहब, अगर आप बिजनेस करने आए हैं। तो मैं भी film industry में रानी बाग घूमने नहीं आई। फिर लता जी ने अपनी बात मनवा ली।

Lata Ji को जान से मारने की कोशिश

साठ के दशक में, जब लता मंगेशकर अपना एक अलग मुकाम हासिल कर चुकी थी। तभी उनकी तबीयत अचानक बहुत खराब हो गई थी।उन्हें मौत के मुंह से बाहर निकाला गया था। तब डॉक्टर ने बोला था। आपको कोई धीमा जहर दे रहा था। वह डॉक्टर सही था। उनका रसोईया हर रोज, उन्हें जहर दिया करता था। जिसमें लता जी की जान भी जा सकती थी। लेकिन इनके बीमार पड़ते ही, रसोईया भाग गया। तब इस बात का खुलासा हुआ।

लता मंगेशकर के गाने

यूँ तो लता दीदी,आवाज की दुनिया की एक ऐसी शख्शियत है। जिनका कोई युग हो ही नही सकता।वह सदाबहार थी और हमेशा रहेगी। उन्होंने सदाबहार गीत हम सभी को दिये।उनका सम्पूर्ण जीवन गीत-संगीत को समर्पित है।उन्होंने 20 अलग-अलग भाषाओं में, 30,000 से भी अधिक गीतों को, अपनी आवाज़ से  नवाजा।

उनकी आवाज़ में वो खलिश है कि कभी बचपन की यादें, तो कभी आँखों मे आँसू, तो कहीं सीमा पर खड़े जवानों में नया जोश भरने के लिए काफी है। लता जी का फिल्मों में पार्श्व गायिका के रूप में कभी न भुलाया जाने वाला योगदान है।

पचास का दशक- लता जी ने इस दशक के महान संगीतकारों के साथ बहुत से सुपरहिट गाने गाए।जिनमें अनिल विश्वास, एस डी बर्मन,शंकर जय किशन, मदन मोहन, नौशाद अली प्रमुख थे।

लता जी ने नौशाद साहब के लिए फ़िल्म बैजू बावरा(1952), कोहिनूर औऱ मुगल-ए-आजम(1960) में बेहतरीन गाने गाए। दादा एस डी बर्मन के लिए फ़िल्म साजा(1951), देवदास औऱ हाउस न० ४२०(1955) के लिये गाया, लता जी दादा की सबसे पसंदीदा गायिका थी।शंकर जयकिशन के लिए फ़िल्म आह(1953), श्री 420(1955) और चोरी-चोरी(1956) के लिए बेहतरीन नग़मे दिए।

साठ का दशक-   साठ के दशक में भी लता जी छाई रही, इस दशक के कुछ बेहतरीन सदाबहार गीत यूँ थे। न जाने तुम कहाँ थे(1961),क्या हुआ मैने अगर इश्क का इज़हार किया(1963), सुनो सजना पपीहे ने, रहा गर्दिशों में हरदम, कभी तेरा दामन न छोड़ेंगे हम(1966), महबूब मेरे महबूब मेरे(1967),फलसफा प्यार का तुम क्या जानो(1968), हमने देखी है इन आँखों की, वो शाम कुछ अजीब थी, आया सावन झुमके(1969) ।

1961 के दौर में उन्होंने अल्लाह तेरो नाम,ईश्वर तेरो नाम और प्रभु तेरा नाम जैसे गीत दिए।किशोर दा के साथ- होठों पे ऐसी बात,गाता रहे मेरा दिल,आज फिर जीने की तम्मना है, जैसे गीत गाये।

सत्तर व अस्सी के दशक- इस दशक में लता जी के  कुछ चुनिंदा गीतों की एक झलक- सारे रिश्ते नाते तोड़ के आ गई(जानी दुश्मन), गुम है किसी के प्यार में(रामपुर का लक्ष्मण), वादा करो नही छोड़ोगे तुम(आ गले लग जा), वादा करले साजना( हाथ की सफाई), नही नही अभी नही(जवानी दीवानी), तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा(आँधी), मै झट यमला पगला दीवाना(प्रतिज्ञा),चला भी आ आजा रसिया(मन की आंखे),जाते हो जाने जाना(परवरिश),किसी पे दिल अगर आ जाये तो क्या होता है(रफूचक्कर),सुनो कहो कहा न (आपकी कसम)।

आज फिर तुमपे प्यार आया है(दयावान),तुमसे मिलकर न जाने क्यों(प्यार झुकता नही),मेरे प्यार की उमर हो इतनी सनम(वारिश),प्यार करने वाले(हीरो),जब हम जवां होंगे(बेताब),प्यार किया नही जाता(वो सात दिन) । लता जी ने 70’s व 80’s में बहुत से संगीतकारों के साथ काम किया जिनमें लक्ष्मीकांत प्यारेलाल,मदन मोहन,सलिल चौधरी व हेमन्त कुमार मुख्य थे।

नब्बे से अबतक का सफर- नब्बे के दशक से अब तक, लता जी ने उस दौर के बहुत से संगीतकारों के साथ काम किया,जिनमे जतिन ललित,नदीम श्रवण, आनन्द मिलन्द,अनु मलिक,आदेश श्रीवास्तव, ए आर रहमान प्रमुख थे।इसके साथ ही उन्होंने बहुत से सह गायकों के साथ भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा। उनमे से जगजीत सिंह, एस पी सुब्रमण्यम, उदित नारायण ,कुमार सानू, अभिजीत भट्टाचार्य,गुरुदास मान, सोनू निगम आदि प्रमुख है। इसी प्रकार जाने : South Super Star Mahesh Babu Biography in Hindi । रील से रियल तक का सफर।

किस गीत पर रो पड़े प० जवाहर लाल नेहरू

 यह बात उस समय की है,जब 1962 के युद्ध मे चीन ने भारत को बुरी तरह पराजित कर दिया था। देश का मनोबल नीचा था, ऐसे में दरकार थी, एक ऐसे जज्बे की,जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक,कच्छ के रण से अरुणाचल प्रदेश तक,देश को एक कर सके। आसमान में तिरंगे को लहराते देखकर,गर्व महसूस करा जा सके। ऐसे में ही राष्ट्र कवि प्रदीप ये शब्द-ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा याद आँख में भर लो पानी।जो शहीद हुए है ,उनकी जरा याद करो कुर्बानी। इन शब्दों को आवाज दी थी,लता जी ने। जो सदा सदा के लिए अमर हो गए।

इस गाने को पहली बार दिल्ली के लाल किले से हजारों लोगों के साथ,जब प्रधानमंत्री प० नेहरू ने सुना तो उनकी आँखें बरबस छलक उठी। तत्कालीन प्रधानमंत्री के साथ रो पड़ा पूरा वतन।लता जी की ज़ुबान से निकला ये देशभक्ति का गाना ही नही, बल्कि हिंदुस्तान का दर्द था।

यह बात भी मशहूर रही है। लता मंगेशकर इकलौती ऐसी गायिका है। जो गाने के लब्ज़ को सुनकर ही, गाने को record करती हैं। यदि कोई भी आपत्तिजनक शब्द हुआ। तो लता दी उस गाने को रिकॉर्ड करने से मना कर देती हैं। गजलें रही हो या रोमांटिक गाने। दर्द भरा गीत रहा हो या फिर सपनो भरा। हर जज़्बात को लता जी की आवाज मिली है। ऐसी आवाज सदियों में एक बार ही जन्म लेती है।हम सभी को उन पर गर्व के साथ, अभिमान है।

Lata Mangeshkar Awards लता मंगेशकर पुरस्कार

परिचय(1972),कोरा कागज(1974) लेकिन(1990)सर्वश्रेष्ठ    पार्श्वगायिका
मधुमती(1959),बीस सालबाद(1963)खानदान (1966),
जीने की राह(1970)हम आपके है कौन(1995) के  लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका
(1994)
– दीदी तेरा देवर दीवाना (1995)
पदम् भूषण(1969)
दादा साहेब फाल्के अवार्ड (1989)
भारत रत्न (2001) 
Legion of Honour (2007)

लता मंगेशकर का निधन कब हुआ Lata Mangeshkar Death

लता मंगेशकर जी को, उनकी तबीयत खराब होने के कारण 5 फरवरी बसंत पंचमी को मुंबई के ‘ब्रीच कैंडी अस्पताल’ में भर्ती किया गया। जहां उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी। वह काफी लंबे समय से करोना संक्रमित थी। इसके पहले भी 8 जनवरी को उन्हें भर्ती कराया गया था।

आज 6 फरवरी 2022 को उनका निधन मुम्बई के ब्रीज कैंडी अस्पताल में हो गया। जो पूरे भारतवर्ष के लिए, एक अपार क्षति के समान है। जिसकी भरपाई, किसी भी रुप में संभव नहीं है। सुर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेश्कर जी 92 वर्ष की थी।

उ० 6 फरवरी 2022 को लता मंगेशकर निधन मुम्बई के ब्रीज कैंडी अस्पताल में हो गया।

उ० लता मंगेशकर जी ने शादी नहीं की थी।

उ० गुलाम हैदर साहब ने 1948 में फ़िल्म ‘मजबूर’ का गीत ‘ दिल मेरा तोड़ा ‘  गवाया। जो उनके जीवन का पहला हिट गीत साबित हुआ।

उ० लता मंगेशकर जी ने कभी शादी नहीं की ।

उ० 6 फरवरी 2022 को लता मंगेशकर निधन हो गया था।

उ०  लता मंगेशकर जी ने 2006 में फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में ‘ लुका छिपी ‘ गाना गाया था। यह उनके जीवन का आखरी गाना था

आपको इसे भी जानना चाहिए :

  • छत्रपति शिवाजी का जीवन परिचय । छत्रपति शिवाजी महाराज निबंध। Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti।
  • Sanatan Dharm me Vivah Ke Prakar । हिंदू विवाह के 8 प्रकार व उद्देश्य।
  • Grit – The Power of Your Passion Book Summary in Hindi । ग्रिट का रहस्य क्या।
  • सनातन परंपराओं के पीछे का वैज्ञानिक कारण । Science Behind Sanatan Rituals,Tradition and Culture।
  • Atomic Habits Book Summary in Hindi । बुरी आदतों को चालाकी से बदलना सीखें।

Related Posts

कबीर दास का जीवन परिचय

Kabir Das ka Jivan Parichay | कबीर दास का जीवन परिचय (सम्पूर्ण परिचय)

The Psychology of Laziness Book Summary in Hindi

The Psychology of Laziness Book Summary | आलस का मनोविज्ञान

7 Money Rules for Life Book Summary in Hindi

7 Money Rules for Life Book Summary in Hindi|अमीर बनने के 7 नियम

3 thoughts on “lata mangeshkar biography in hindi | लता मंगेशकर का जीवन परिचय”.

Swar Kokila Lata ji ko Sadar Shradhanjali

Very beautiful and inspiring biography.

Hey Suneha, Thank you for your support and appreciation. Keep checking out my website for such more motivational content.

Leave a Comment Cancel reply

Lata Mangeshkar Biography in Hindi | लता मंगेशकर जीवन परिचय

लता मंगेशकर

वास्तविक नाम लता मंगेशकर
उपनाम बॉलीवुड की नाइटिंगेल
व्यवसाय भारतीय पार्श्व गायिका
लम्बाई (लगभग)से० मी०-
मी०-
फीट इन्च-
वजन/भार (लगभग)
आँखों का रंग काला
बालों का रंग सफेद और काला
जन्मतिथि 28 सितंबर 1929
जन्मस्थान इंदौर राज्य, मध्य भारत, ब्रिटिश भारत
मृत्यु तिथि6 फरवरी 2022 (रविवार)
मृत्यु स्थानब्रीच कैंडी अस्पताल, मुंबई
श्मशान स्थलशिवाजी पार्क, मुंबई
आयु (मृत्यु के समय)
मृत्यु के कारणकोविड-19 जटिलताएं और कई अंग विफलता के कारण
राशि तुला
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर मुंबई, भारत
स्कूल/विद्यालय Attended a Catholic School in Orbassano, a town near Turin, Italy
महाविद्यालय/विश्वविद्यालयBell Educational Trust's language school, Cambridge City, England
शैक्षिक योग्यता ज्ञात नहीं
डेब्यू - 'माता, एक सपूत की दुनिया बदल दे तू' ('गजाभाऊ मराठी, 1943)
संगीत शिक्षकदीनानाथ मंगेशकर (पिता)
उस्ताद अमानत अली खान
अमानत खान देवस्वाले
गुलाम हैदर
पंडित तुलसीदास शर्मा
पुरस्कार
• वर्ष 1972 में, फ़िल्म परिचय के गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका
• वर्ष 1974 में, फ़िल्म कोरा कागाज़ के गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका
• वर्ष 1990 में, फ़िल्म लेकिन के गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका

• वर्ष 1959 में, सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका गीत "आजा रे परदेसी" (मधुमती) के लिए
• वर्ष 1963 में, सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका गीत "कहीं दीप जले कहीं दिल" (बीस साल बाद) के लिए
• वर्ष 1966 में, सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका गीत "तुम्हीं मेरे मंदिर, तुम्हीं मेरी पूजा" (ख़ानदान) के लिए
• वर्ष 1970 में, सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका गीत "आप मुझे अच्छे लगने लगे" (जीने की राह) के लिए
• वर्ष 1994 में, फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
• वर्ष 1995 में, फिल्मफेयर विशेष पुरस्कार गीत "दीदी तेरा देवर दिवाना" (हम आपके हैं कौन) के लिए

• वर्ष 1966 में, सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका फिल्म "साधी माणसं" के लिए
• वर्ष 1977 में, सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका फिल्म "जैत रे जैत" के लिए
• वर्ष 1997 में, महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित
• वर्ष 2001 में, महाराष्ट्र रत्न (प्रथम प्राप्तकर्ता) से सम्मानित

• वर्ष 1969 में, पद्म भूषण से सम्मानित
• वर्ष 1989 में, दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित
• वर्ष 1999 में, पद्म विभूषण से सम्मानित
• वर्ष 2001 में, भारत रत्न से सम्मानित
• वर्ष 2008 में, भारत की आजादी के 60 वीं वर्षगांठ स्मृति के दौरान "लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड" से सम्मानित किया गया।
- इनके अलावा, उनके पास कई अन्य पुरस्कार, सम्मान, उपलब्धियां भी है।
परिवार -

-

-
- , ,
धर्म हिन्दू
जातीयतामहाराष्ट्रीयन
शौक/अभिरुचिक्रिकेट देखना, साइकिल चलाना
विवाद • एक समय में, लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी के बीच रॉयल्टी के मुद्दे पर मतभेद हो गए, क्योंकि लता संगीत एलबम में हिस्सा लेना चाहती थीं, जबकि रफी वेतन के लिए गीत गाते थे।
• एक बार लता मंगेशकर और एस. डी. बर्मन के बीच मतभेद उत्पन्न हुए, और उन्होंने 7 वर्ष तक एक-दूसरे के साथ काम करने से इनकार कर दिया।
पसंदीदा भोजन ‎मसालेदार भोजन
पसंदीदा पेय-पदार्थकोका-कोला
पसंदीदा राजनीतिज्ञ
पसंदीदा अभिनेता , , देव आनंद
पसंदीदा अभिनेत्रीनरगिस, मीना कुमारी
पसंदीदा संगीत निर्देशकगुलाम हैदर, मदन मोहन, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, ए आर रहमान
पसंदीदा फिल्मेंकिस्मत (1943), जेम्स बॉण्ड की फिल्में
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा क्रिकेटर
पसंदीदा स्थानलॉस एंजेलिस
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
बॉयफ्रैंड्स एवं अन्य मामलेभुपेन हजारिका (गीतकार)
पतिलागू नहीं
बच्चेकोई नहीं
कार संग्रह मर्सिडीज बेंज
संपत्ति (लगभग)60 करोड़ भारतीय रुपए (2016 के अनुसार)

लता मंगेशकर

लता मंगेशकर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ

  • क्या लता मंगेशकर धूम्रपान करती हैं ? नहीं
  • क्या लता मंगेशकर शराब पीती हैं ? नहीं
  • उनका जन्म इंदौर के एक मराठी भाषा बोलने वाले परिवार- दीनानाथ मंगेशकर और शेवंती (सुभामिता) के घर में हुआ, जो कि मध्य भारत (अब मध्य प्रदेश) का हिस्सा था।
  • उनके पिता एक रंग मंच अभिनेता और शास्त्रीय गायक थे।
  • उनकी मां, शेवंती मंगेशकर दीनानाथ की दूसरी पत्नी थीं।
  • उनके पिता दीनानाथ ने अपना उपनाम हार्दिकर से बदल कर मंगेशकर रख लिया, क्योंकि वह अपने मूल निवास, जो कि गोवा में स्थिति एक छोटा सा क़स्बा मंगेशी था, को अपने परिवार के नाम के साथ जोडना चाहते थे।
  • जब लता पैदा हुई तो उनका नाम हेमा रखा गया था, जिसे उनके माता-पिता ने बाद में बदल कर लता रख दिया, क्योंकि उनके पिता द्वारा नाटक “भावबन्धन” में एक महिला चरित्र का नाम लतिका था।
  • वर्ष 1938 में, उनका पहला लोक नाटक नुतन थियेटर, सोलापुर में था, जहां उन्होंने राग खंबावती और 2 मराठी गाने गाए।
  • 5 वर्ष की उम्र में ही लता ने अपने पिता द्वारा निर्देशित मराठी नाटकों में एक अभिनेत्री के तौर पर कार्य करना शुरू कर दिया था।
  • वह केवल एक ही दिन के लिए स्कूल गई थी। ऐसा कहा जाता है कि स्कूल के पहले ही दिन अपनी छोटी बहन आशा को अपने साथ स्कूल ले गई थीं, और स्कूल के अन्य छात्राओं को संगीत सीखने लग गई। जब अध्यापकों ने लता को अपनी छोटी बहन को स्कूल लाने और छात्राओं को संगीत सीखने के लिए माना किया तो लता इतनी क्रोधित हुई की उन्होंने तत्काल स्कूल छोड़ दिया और फिर वापस स्कूल कभी नहीं गई।
  • जब वह 13 साल की थी, तब 1942 में उनके पिता की हृदय रोग के कारण मृत्यु हो गई थीं, और उनके पिता की मृत्यु के बाद, मंगेशकर परिवार के सबसे करीबी दोस्त- मास्टर विनायक (विनायक दामोदर कर्नाटकी) ने उनके परिवार की देखभाल की और उनकी मदद एक अभिनेत्री और गायक बनने के रूप में की।
  • वर्ष 1942 में, उन्होंने अपना पहला गीत “नाचू या गडे,खेळू साड़ी मणि हाउस भारी” मराठी फिल्म “किती हसाल” के लिए गाया, हालांकि, बाद में इस गाने को अंतिम कट से हटा दिया गया था।
  • वर्ष 1942 में, उन्होंने अपना पहला प्रदर्शित गीत ‘नताली चैत्राची नवालाई’ एक मराठी फिल्म ‘पहिली मंगलागौर’ में गाया था।

  • वर्ष 1943 में, उन्होंने पहला हिंदी गीत- ‘माता, एक सपूत की दुनिया बदल दे तू’ मराठी फिल्म “गजाभाऊ” के लिए गाया था।
  • वर्ष 1945 में, लता मुंबई स्थानांतरित हो गईं।
  • उन्होंने मास्टर विनायक की पहली हिंदी फिल्म “बडी माँ” (1945) में अपनी छोटी बहन आशा के साथ एक छोटी सी भूमिका निभाई।
  • जब गुलाम हैदर (संगीत निर्देशक) ने लता को फिल्म शहीद (1948) के निर्माता सशधर मुखर्जी  से मिलाया तो मुखर्जी ने लता की आवाज़ को ‘बहुत पतली’ बताते हुऐ उन्हें खारिज कर दिया। इसके बाद गुलाम हैदर ने कहा कि आने वाले वर्षो में फिल्म के निर्माता और निर्देशक लता का पैर पकड़ कर भीख मांगे गए की वह उनकी फिल्मों में गीत गाए।
  • लता का पहला सफल गीत “दिल मेरा तोड़ा हाय मुझे कहीं का न छोड़ा तेरे प्यार ने (मजबूर, 1948 ) था।

लता मंगेशकर अपने गुरु गुलाम हैदर के साथ

  • ऐसा कहा जाता है कि शुरू में उन्होंने प्रख्यात गायिका नूरजहां को कॉपी किया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी स्वयं की गायन शैली को विकसित किया।
  • उर्दू / हिंदी गीत गाते हुए मराठी उच्चारण करने पर दिलीप कुमार ने लता मंगेशकर के ऊपर एक नकारत्मक टिप्पणी कि थी। इसके बाद लता ने उर्दू का सटीक उच्चारण सीखने की ठान ली और शफी नामक एक उर्दू अध्यपक से उर्दू में उच्चारण करना सीखने लगी।
  • गीत “आएगा आनेवाला” (महल, 1949) से वह काफी लोकप्रिय हो गईं, और ऐसा मानते है कि इस गीत को जिस ख़ूबसूरती से लता मंगेशकर ने गाया है, ऐसा कोई अन्य गायक नहीं गा सकता है।

  • वर्ष 1956 में, उनका एक गीत “रसिक बलमा” (चोरी चोरी) ने सर्वश्रेष्ठ गीत के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता। फिल्मफेयर अवॉर्ड 1958 में शुरू किए गए थे और पार्श्व गायकों का कोई भी वर्ग इसमे शामिल नहीं था, इसलिए उन्हें कोई पुरस्कार नहीं मिला, और उनके विरोध के बाद, इस श्रेणी को 1958 में शामिल किया गया था।
  • लता को सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक के लिए पहला फिल्मफेयर पुरस्कार गीत “आजा रे परदेसी” (मधुमत, 1958) के लिए मिला। उन्होंने 1958 से 1966 तक सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्वगायक के लिए फिल्मफेयर पुरस्कारों पर एकाधिकार किया। अपनी उदारता का परिचय देते हुए, वर्ष 1969 में लता ने फिल्मफेयर पुरस्कार लेने से मना कर दिया ताकि नए लोगो की प्रतिभाओं को बढ़ावा मिल सके।
  • उन्होंने फिल्म “परिचय” (1972) में सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका के लिए पहला नेशनल फिल्म अवार्ड जीता।

  • वह फिल्म “लेकिन…” (1990) के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्वगायक की श्रेणी में राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड की सबसे पुरनी विजेता (oldest winner) (61 उम्र) का भी रिकॉर्ड रखती है।

  • वर्ष 1962 की, शुरुआत में उन्हें हल्का जहर दे दिया था, और उसके बाद, वह लगभग 3 महीने के लिए बिस्तर पर रहीं।
  • 27 जनवरी 1963 को, लता ने चीन-भारत युद्ध के पृष्ठपट से एक देशभक्ति गीत “ऐ मेरे वतन के लोगों” गाया। यह गीत सुनने के बाद पंडित जवाहर लाल नेहरू (भारत के पूर्व प्रधान मंत्री) की आँखों में आँसू आ गए थे।

  • लता ने संगीत निर्देशक लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के लिए अधिकतम संख्या में गाने (712) गाए हैं।

राम राम पाव्हणं

  • उन्होंने चार फिल्मों का निर्माण भी किया, जैसे कि- वादाई (मराठी 1953), झिंझर (हिंदी, 1953), कंचन (हिंदी, 1955), लेकिन (हिंदी,1990) ।

लता मंगेशकर भारत रत्न प्राप्त करती हुईं

  • मध्यप्रदेश सरकार और महाराष्ट्र सरकार ने क्रमशः 1984 और 1992 में लता मंगेशकर पुरस्कार की स्थापना की।
  • उन्हें मेकअप करना पसंद नहीं है।
  • एक साक्षात्कार के दौरान लता मंगेशकर ने बताया कि मशहूर गायक के एल सैगल से मिलना और दिलीप कुमार के लिए गीत गाना उनकी अतृप्त इच्छाओं में से एक है।
  • उन्होंने 14 विभिन्न भाषाओं में 50000 से अधिक गाने गाए हैं।
  • यहां संगीत की देवी की एक झलक है:

Jackie Shroff Biography in Hindi | जैकी श्रॉफ जीवन परिचय

सन्दर्भ [ + ]

सन्दर्भ
1

Related Posts

अमीषा पटेल

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Lata Online

  • Music & Videos
  • Photographs
  • Lata-Voice of the golden era

Lata Mangeshkar: A Brief Biography

After Dinanath’s untimely death in 1942, a 13 year-old Lata entered the film industry as her family’s sole bread-winner. In the early part of her career, she did bit roles in some Marathi and Hindi films. She recorded her first song ‘Naachu Yaa Gade Kheloo Saaree’ for a Marathi film Kiti Hasaal (1942). In Aap Ki Seva Mein (1947), she made her playback singing debut for Hindi films with the song ‘Paa Laagoo Kar Joree Re’. Even though she has sung approximately 6,500 songs in many different languages, her maximum output and best work is in Hindi, Marathi and Bengali.

As a singer, her main body of work comprises of film songs. The simplicity and easy accessibility of this musical form coupled with Lata’s matchless virtuosity and versatility have made her a national cultural icon who has stood the test of time. It is the class, creativity, critical acclaim and cultural impact, not to mention the consistent commercial success of her musical output that has set her apart from her contemporaries and has given her the status of ‘Melody Queen of India’.

Most of the stalwarts of Indian classical music have praised her role in popularizing their genre among the masses through her semi-classical film songs. The legendary classical singer Ustad Bade Ghulam Ali Khan had once affectionately called Lata  ‘Ustaadon ki Ustaad’  (Master of Masters). Commercially speaking, various film soundtracks and non-film albums dominated by her songs have topped the charts for more than six decades and they have sold in the millions. From the time she first made her mark with the haunting rendition of ‘Aayegaa Aanewaalaa’ in the 1949 film  Mahal,  her songs have occupied pride of place in the music of almost all the top composers of Hindi film music. These songs have been associated with many important milestones in Indian cinema:  Barsaat, Anarkali, Nagin, Mother India, Madhumati  and  Mughal-E-Azam being prime examples of the early ‘Golden era’ of the 1950s and 60s;  Pakeezah, Bobby, Ek Duuje Ke Liye, Ram Teri Ganga Maili, Maine Pyar Kiya, Hum Aapke Hain Kaun, Dilwale Dulhaniya Le Jaayenge, Dil To Paagal Hai  of the 70s, 80s and 90s, right up to post-millennium era blockbusters such as  Lagaan  and  Veer Zaara.

Her emotional rendition of the patriotic song- ‘Aye Mere Watan Ke Logon’ after the culmination of the Indo-China war had moved the late Prime Minister Jawaharlal Nehru to tears. Many of her non-film albums like ‘Meera Bhajan’, ‘Chaala Vaahi Des’, ‘Lata sings Ghalib’, ‘Dnyaneshwar Mauli’, ‘Koli Geete’, ‘Ganpati Aarati’, ‘Abhang Tukayache’, ‘Shiv Kalyan Raja’, ‘Ram Shyam Gungaan’, ‘Sajda’ and ‘Shraddhanjali’ have carved a musical niche of their own.

She composed songs for a few Marathi movies in the 1950s and 60s, mostly under the pseudonym  Anandghan . As a composer, her flair for melody and the ability to smoothly blend classical and folk music were apparent. She won the ‘Maharashtra State Award’ as the ‘Best Composer’ for the film  ‘Saadhi Maanse’  (1965).

Every possible major musical and lifetime achievement award at the regional and national level has been bestowed on her at some time or the other. In 1989, she received the Dadasaheb Phalke award for her path-breaking contribution to Indian cinema. After earlier giving her the prestigious ‘Padma Bhushan’ (1969) and ‘Padma Vibhushan’ (1999) awards, the Indian government ultimately conferred upon her the highest civilian honour – the ‘Bharat Ratna’ in 2001. Later, she also went on to receive the prestigious ‘Legion of Honour’ award from the Government of France. Such is the cultural impact of her monumental musical contribution that three state governments – Madhya Pradesh, Maharashtra and Goa – have each separately instituted an annual ‘Lata Mangeshkar award’ for honouring senior artistes in popular music for lifetime achievement.

While choosing her as one of the four ‘Indians of the Twentieth Century’ along with Mahatma Gandhi, Swami Vivekanand and Dhirubhai Ambani, ‘The Times of India’ said: “All of them are self-made individuals; they did not have the advantage of wealth, aristocracy or caste; they fought adversity and believed in action -  karmayogis  in a true sense. They made India proud and gave the world new ideas, dreams and hopes.”

Nothing can describe Lata Mangeshkar, the legend, any better!

(*Source: Lata-Voice of the golden era by Dr. Mandar V. Bichu, Popular Prakashan )

Copyright © 2023 Lata Online. All Rights Reserved.

lata mangeshkar ki biography hindi mein

Lata Mangeshkar

Date of Birth: 28 September 1929

Place of Birth: Indore, Madhya Pradesh

Parents: Deenanath Mangeshkar (Father) and Shevanti Mangeshkar (Mother)

Siblings: Meena Khadikar, Asha Bhosle, Usha Mangeshkar, Hridaynath Mangeshkar

Occupation: Playback Singer, Music Director, Producer

Religion: Hinduism

Start of Playback Singing Career: 1942

Total number of songs (approx): 50,000 in 36 languages

Nickname: Nightingale of India

Net Worth (approx.): $10 million

lata mangeshkar ki biography hindi mein

Lata Mangeshkar is one of the best singers of the Hindi film industry. She is listed in the Guinness Book of World Records as the most recorded artist in the world. She started her started in 1942 and has spanned over seven decades. Lata is said to have recorded songs for over a thousand Hindi films. She also has the credit of having sung in over thirty-six regional Indian languages and foreign languages. Lata Mangeshkar is the elder sister of singers Asha Bhosle, Hridaynath Mangeshkar, Usha Mangeshkar and Meena Mangeshkar. She was honoured with India's highest award in cinema, the Dadasaheb Phalke Award, in 1989.

Childhood & Early Life

Lata Mangeshkar was born on September 28, 1929 in Indore, Central Provinces (now Madhya Pradesh). She was the eldest daughter among the five children of Dinanatha and Shevanti Mangeshkar who belonged to a Maharashtrian Brahmin family. Dinanath hailed from the town of Mangeshi in Goa and he changed his last name from Haridkar to Mangeshkar in identify with his hometown. Her father Pandit Deenanath Mangeshkar was an accomplished classical singer and stage actor. Lata was initially named Hema when she was born, but later her father renamed her as Lata, inspired by a character in one of his plays. She had four siblings, three sisters, Meena, Asha and Usha; and one brother, Hridaynath. All five Mangeshkar siblings learned classical music from their father.

Lata started acting in her father’s musical plays since the age of five. She also took lessons in classical music from maestros like Amanat Khan, Pandit Tulsidas Sharma and Aman Ali Khan Saheb later in life. She was inspired by K.L. Saigal’s music when she was young. She did not receive a formal education as she did not attend school. PanditDinanath passed away when Lata was just 13 years old and as the eldest child, the financial responsibility of the family came to rest upon Lata’s shoulders.

lata mangeshkar ki biography hindi mein

Lata Mangeshkar has had an illustrious career in various roles, better at some than others. A God-gifted voice led her to become the most successful and celebrated female playback singer from the 1940s till 1980s. Starting from Vaijayantimala till Preity Zinta, she has lent her voice to all leading ladies of Bollywood. Her songs had touched the hearts of millions throughout the years and across borders. She also did some acting at the start of her career. Her attempts as a music director were not as successful as her singing career.

Playback Singer

Lataji started her career in 1942, right after the death of her father. Vinayak Damodar Karnataki, a family friend helped her get jobs as an actress in Marathi and Hindi Films. Beginning years of her career were quite rocky as young Lata struggled to find her foothold in the industry. Her first song as a playback singer was ‘NaachuYaa Gade, Khelu Saari Mani Haus Bhaari’ for a Marathi film Kiti Hasaal with composer Sadashivrao Nevrekar. The song was dropped from the film before release. Her first Hindi song happened the next year in 1943, with ‘Mata Ek Sapoot Ki Duniya Badal De Tu’ in the movie Gajaabhaau. 

Lata Mangeshkar moved to Bombay in 1945. She faced numerous rejections from contemporary music composers as they found her voice too thin and sharp, as opposed to the preferred style of that time. She would often imitate famous singers like Noor Jahan to satisfy the music directors.

Apart from Master Vinayak, Lata was mentored by music director Ghulam Haider. Under his guidance, Lataji achieved her first recognition in the song ‘Dil Mera Toda, Mujhe Kahin Ka Na Chhora’ in the 1948 movie Majboor. Her first tumultuous hit song came with the song ‘Ayega Anewala’ presented on-screen by actress Madhubala in the film Mahal in 1949.

Her music career took off from there as she started working with all major music directors and playback singers of the time. She did playback singing for celebrated music directors like Sachin Dev Burman, Salil Chowdhury, Sankar Jaikishan, Naushad, Madan Mohan, Kalyanji-Anandji, Khayyam and Pandit Amarnath HusanLal Bhagat Ram. During the 1950s, she worked in successful films like Baiju Bawra (1952), Mother India (1957), Devdas (1955), ChoriChori (1956) and Madhumati (1958). She won her first Filmfare Award for best Female Playback Singer in 1958 for the song ‘Aaja Re Pardesi’ from the film Madhumati with music director Salil Chowdhury.

She easily flitted between different genres for various music directors. She sung raga based song like ‘MoheBhool Gaye Sawariya’ based on Raga Bhairav from the 1952 film BaijuBawra. She sung western theme song like ‘Ajeeb Dastan Hain Yeh’ from Dil Apna aur Preet Parayi (1960) as well as Bhajan like Allah Tero Naam for the movie Hum Dono in 1961. She was the voice behind the most glamorous heroines of the time, from Madubala to Meena Kumari. She moved dignitaries including Prime Minister Jawaharlal Nehru to tears with her rendition of the famous patriotic song ‘Ae Mere Watan Ke Logon’. 

She started playback singing for regional films in Tamil and Marathi. Her first song in Tamil was ‘Enthan Kannalan’ in the film Vanaradham in 1956. In Marathi films, she sung for her brother Hridaynath Mangeshkar who was a celebrated music director, in films like Jait Re Jait. He sang playback for Bengali films for music directors like Salil Chowdhury and Hemant Kumar. She made her debut in the Kannada playback industry with the song Bellane Belagayithu composed by Lakshman Berlekar from the movie Krantiveera Sangolli Rayanna in 1967. In 1974, she recorded her only Malayalam song "Kadali Chenkadali" for the film Nellu, composed by Salil Chowdhury, and written by Vayalar Ramavarma.

She collaborated with noted male playback singers like Mohammed Rafi, Kishore Kumar, Mukesh, Hemant Kumar, Mahendra Kapoor and Manna Dey in many projects. She became the unrivaled queen of the playback industryand enjoyed star status. People could not praise her voice enough and every major producer, music director and actor was vying to work with her. Her duets with Kishore Kumar all through the 1970s and 1980s became legends of the Hindi Film Industry and are celebrated till date. Songs like ‘Kora Kagaz’ from film Aradhana (1969), ‘Tere Bina Zindagi Se’ from the 1971 film Andhi, ‘Tere Mere Milan Ki’ from Abhimaan (1973) and ‘Aap Ki Ankhon Me Kuch’ from the film Ghar (1978), are some examples of unforgettable musical magic that this pair created.

During the 1980s Lataji worked on compositions by Rahul Dev Burman, son of Sachin Dev Burman, and Lataji’s would be brother-in-law. R.D., who was known to prefer Asha Bhosle for his versatile compositions, used Lataji’s voice for his more melodious compositions like ‘Kya Yahi Pyar Hai’ in Rocky (1981), ‘Humein Aur Jeene Ki’ in Agar Tum Na Hote (1983), ‘Tujhse Naraaz Nahin’  in Masoom (1983) and ‘Seeli Hawa Chhoo Gayi’ in Libas (1988).

Her collaboration with music director duo Laxmikant Pyarelal produced some of the most superhit songs of the time that are still hummed with equal enthusiasms by Indians. The duo considered Lataji instrumental in their success. ‘Dil Vil Pyar Vyar’ from Shagird (1968), Sheesha Ho YaDil Ho from Asha (1980), Mere Naseeb Mein from Naseeb (1981) and Ye Galiyan Ye Chaubara from Prem Rog (1982) are some of their most popular collaborations. Other acclaimed scoresin the 1980s with include title track from Ram Teri Ganga Maili (1985) with music director Ravindra Jain and Dikhayi Diye Yun in Bazaar (1982) with Khayyam.

1990s onwards, Lataji worked with music directors like Anu Malik, Jatin Lalit and A.R. Rahman. Films like Dilwale Dulhania Le Jayenge, Hum aapke Hain Kaun, Dil Se, Rang De Basanti featured acclaimed songs sung by Lataji. She gradually decreased the volume of her work due to health reasons, singing selective compositions. She launched several albums during her musical career including Chala Vahi Des (1979) with Brother Hridaynath Mangeshkar, Ram Ratan Dhan Payo (1983) and Shraddanjali-My Tribute to the Immortals (1994).

lata mangeshkar ki biography hindi mein

Music Director

Lata Mangeshkar also assumed the role of music director for several Marathi Films, first of which was Ram Ram Pavhane in 1955. Her other projects were Maratha Tituka Melvava (1963), Mohityanchi Manjula (1963), Sadhi Manase (1965) and Tambadi Mati (1969). She won Maharashtra State Government's Best Music Director Award for the film Sadhi Manase with the song ‘Airanichya Deva receiving the best song award.

As a producer, Lata Mangeshkar made four films - Vaadal, a Marathi language film in 1953, Jhaanjhar with C. Ramchandra as co-producer in 1953, Kanchan in 1955 and Lekin…, the directorial venture of lyricist Gulzar in 1990. She launched her own music label in 2012 called LM Music and released a Devotional album along with younger sister Usha Mangeshkar.

lata mangeshkar ki biography hindi mein

Awards and Honors

Lataji has received numerous awards and honors for her illustrious career as a playback singer. Some of the Awards she won are Padma Bhushan (1969), Dadasaheb Phalke Award (1989), Padma Vibhushan (1999), Maharashtra Bhushan Award (1997), NTR National Award (1999), and ANR National Award (2009). She was awarded the Bharat Ratna, India's Highest Civilian Award in 2001. She won 3 National Film Awards (1972, 1974, 1990), and 12 Bengal Film Journalists' Association Awards (1964, 1967-1973, 1975, 1981, 1983, 1985, 1987, 1991). She has also won the Filmfare Awards for Best Female Playback Singer four times (1958, 1962, 1965, 1969, 1993, 1994). She was awarded the Filmfare Lifetime Achievement Award in 1993.

Controversies

Lataji has had to go through her share of controversies as well. Her relationship with S. D. Burman soured as the two had an altercation and the duo did not work between 1958 and 1962. She also had a difference of opinion with Mohammed Rafi over the issue of royalty. She was constantly pitted against her own sister Asha Bhosle for the number one spot. There was a controversy over the Guinness Record in 1974, where Lataji was named as the most recorded artist in history as she has recorded "not less than 25,000 solo, duet and chorus backed songs in 20 Indian languages" between 1948 and 1974. Mohammed Rafi contested the statistics, and after 1991 the record was discontinued from the Guinness Book of Records.

Facebook

  • general knowledge

Lata Mangeshkar Biography: Age, Early Life, Family, Education, Singing Career, Net Worth, Awards and Honours, and more

Lata mangeshkar biography: legendary singer lata mangeshkar breathed her last in mumbai's breach candy hospital on 6 february 2022 (sunday) morning. she was 92. she was an indian playback singer and music director. she was one of the most respected playback singers in india. let us have a look at her biography including age, family, education, singing career, awards, honours, etc..

Shikha Goyal

Lata Mangeshkar Biography: Lata Mangeshkar is a big name for music enthusiasts all over the world, and the day marks her 94th birth anniversary. Legendary singer Lata Mangeshkar has recorded songs in over a thousand Hindi films and was one of the best-known and most respected playback singers in India. She had a sweet and captivating voice which is the main reason for her popularity. 

At the age of 13, Lata Mangeshkar started her career in 1942 and has sung over 30,000 songs in various Indian languages. She is considered one of the greatest singers of Indian cinema and received Bharat Ratna, India's highest civilian honour in 2001.

Lata Mangeshkar Biography

Birth Date 28th September 1929
Place of Birth Indore, India
Current Residence Mumbai, India
Other names Queen of Melody, Nightingale of India
Parent(s) Deenanath Mangeshkar (father)
Shevanti Mangeshkar (mother)
Siblings Meena, Asha, Usha, and Hridaynath
Zodiac Sign Libra
Occupation     
Playback singer, music director, producer 
Marital Status Unmarried
Awards     
National Film Awards
BFJA Awards
Filmfare Award for Best Female Playback Singer
Filmfare Special Awards
Filmfare Lifetime Achievement Award
Honours Padma Bhushan (1969)
Dadasaheb Phalke Award (1989)
Maharashtra Bhushan (1997)
Padma Vibhushan (1999)
Bharat Ratna (2001)
Legion of Honour (2007)
Died 6 February 2022
Place of Death Mumbai's Breach Candy Hospital

Lata Mangeshkar Biography: Age, Family, Early Life, and Education

Legendary playback singer Lata Mangeshkar was noted for her distinctive voice and vocal range that extended over more than three octaves. 

She was born on 28 September 1929 in Indore, India. She was the eldest of five siblings. Her father was Pandit Deenanath Mangeshkar and her mother was Shevanti. His father was a noted Marathi stage personality popularly known as Master Dinanath. 

She was introduced to music at an early age. At the age of 13, she recorded her first song for Vasant Joglekar’s Marathi film Kiti Hasaal. 

Lata Mangeshkar's birth name was "Hema". Later, her parents renamed her name and kept it, Lata, after a female character, Latika, in one of her father's plays, BhaawBandhan. Her siblings' names in birth order are Meena, Asha, Usha, and Hridaynath. All are accomplished singers and musicians. Her educational career is not much known but she proved that a degree is not the only way to earn. She received her first music lesson from her father. When she was five years old, she started to work as an actress in her father's musical plays.  

Lata Mangeshkar Biography: Singing Career and her Musical Journey

Early career of lata mangeshkar in the 1940s and 50s.

When Lata Mangeshkar was 13 years old, her father died due to a heart attack in 1942 . The owner of Navyug Chitrapat movie company named Master Vinayak or Vinayak Damodar Karnataki took care of them. He was a close friend of the Mangeshkar family. He helped Lata to get started in a career as a singer and actress. 

In 1942 , Lata Mangeshkar sang the song "Naachu Yaa Gade, Khelu Saari Mani Haus Bhaari". It was composed by Sadashivrao Nevrekar for Vasant Joglekar's Marathi movie Kiti Hasaal. The song dropped from the final cut. A small role was also provided by Vinayak in Navyug Chitrapat's Marathi movie Pahli Mangalaa-gaur, she sang "Natali Chaitraachi Navalaai". It was composed by Dada Chandekar. "Mata Ek Sapoot Ki Duniya Badal De Tu" was her first song in Hindi.

As a teenager, she struggled and support her family. She established herself as a playback singer in the Hindi film industry of the 1940s.  She moved to Mumbai in 1945. She started taking lessons from Ustad Aman Ali Khan of Bhindibazaar Gharana in Hindustani classical music. For the movie Aap Ki Seva Mein (1946), she sang the song "Paa Lagoon Kar Jori" which was composed by Datta Davjekar. Also, in Badi Maa (1945) movie, Lata and her sister Asha played minor roles. In this movie, she also sang a Bhajan "Mata Tere Charnon Mein."

In 1948, Vinayak died and music director Ghulam Haider mentored her as a singer. He introduced Lata to producer Sashadhar Mukherjee. She recorded the hit “Uthaye ja unke sitam” in Andaz (1949), and her destiny was sealed. From this point, she gave her musical voice to every major leading lady, representing every generation of Hindi cinema from Nargis and Waheeda Rehman to Madhuri Dixit and Preity Zinta.

Her singing contributed a great deal to the commercial films like Mahal (1949), Barsaat (1949), Meena Bazaar (1950), Aadhi Raat (1950), Chhoti Bhabhi (1950), Afsana (1951), Aansoo (1953), and Adl-e-Jehangir (1955).

She also sang various Raag-based songs for Naushad in films like Deedar (1951), Baiju Bawra (1952), Amar (1954), Uran Khatola (1955), and Mother India (1957).  Her first song for the composer Naushad was Ae Chorre Ki Jaat Badi Bewafa, a duet with G. M. Durrani. The duo, Shankar–Jaikishan, chose Lata for Barsaat (1949), Aah (1953), Shree 420 (1955), and Chori Chori (1956).

Composer S.D Burman before 1957 chose Lata as the leading female singer for his musical scores in Sazaa (1951),  House No. 44 (1955), and Devdas (1955). In 1957, a rift developed between Lata Mangeshkar and Burman and she did not sing his compositions again until 1962.

Singing Career of Lata Mangeshkar in the 1960s, 70s, and 80s

How can we forget the song "Pyar Kiya To Darna Kya" from Mughal-e-Azam (1960). Lata Ji sang this song very beautifully and still, it remains in everyone's heart. It was composed by Naushad and lip-synced by Madhubala. Also, one of my favourite songs "Ajeeb Dastaan Hai Yeh" from Dil Apna Aur Preet Parai (1960) was also sung by Lata Ji very beautifully. It was composed by Shankar–Jaikishan and lip-synced by Meena Kumari.

Two popular bhajans were recorded by Lata Mangeshkar in 1961 namely  "Allah Tero Naam" and "Prabhu Tero Naam", for Burman's assistant, Jaidev. She was awarded her second Filmfare Award in 1962 for the song "Kahin Deep Jale Kahin Dil" from Bees Saal Baad, composed by Hemant Kumar.

Lata Ji sang a patriotic song against the backdrop of the Sino-Indian War in January 1963. The song was "Aye Mere Watan Ke Logo" in the presence of Jawaharlal Nehru, then the Prime Minister of India. It is said that the song brought tears to former Prime Minister Jawaharlal Nehru. The song was composed by C. Ramchandra and written by Kavi Pradeep.

Lata Ji returned to collaborate with S. D Burman in 1963. She then sang in R.D Burman's first film Chhote Nawab (1961), and later in his films such as Bhoot Bungla (1965), Pati Patni (1966), Baharon Ke Sapne (1967), and Abhilasha (1969). 

Various popular songs were also recorded by her namely  "Aaj Phir Jeene Ki Tamanna Hai", "Gata Rahe Mera Dil" (duet with Kishore Kumar) and "Piya Tose" from Guide (1965), "Hothon Pe Aisi Baat" from Jewel Thief (1967), and "Kitni Akeli Kitni Tanhaa" from Talash.

She also continued her association with Madan Mohan and sang beautiful songs including "Aap Ki Nazron Ne Samjha" from Anpadh (1962), "Lag Jaa Gale" and "Naina Barse Rim Jhim" from Woh Kaun Thi? (1964), "Woh Chup Rahen To" from Jahan Ara (1964), "Tu Jahan Jahan Chalega" from Mera Saaya (1966), and "Teri Aankho Ke Siva" from Chirag (1969).

The 1960s also witnessed the beginning of the association of Lata Ji with Laxmikant-Pyarelal, the music director for whom she sang the most popular songs. 

It is said that she sang over 700 songs for the composer duo over a period of 35 years, many of which become hits. She sang for several movies including Parasmani (1963), Mr. X in Bombay (1964), Aaye Din Bahar Ke (1966), Milan (1967), Anita (1967), Shagird (1968), Mere Hamdam Mere Dost (1968), Intaquam (1969), Do Raaste (1969) and Jeene Ki Raah. For this, she got her third Filmfare Award.

She sang several playback songs for Marathi films. And during the 1960s and 1970s, she also sang various Bengali songs. She recorded duets with Kishore Kumar, Mukesh, Manna Dey, Mahendra Kapoor, and Mohammed Rafi in the 1960s. 

Meena Kumari's last film was released in 1972 which featured popular songs like "Chalte Chalte" and Inhi Logon Ne", sung by Lata Ji and composed by Ghulam Mohammed. 

She also recorded various popular songs for S.D Burman's last films like "Rangeela Re" from Prem Pujari (1970), "Khilte Hain Gul Yahaan" from Sharmeelee (1971), and "Piya Bina" from Abhimaan (1973) and for Madan Mohan's last films, including Dastak (1970), Heer Raanjha (1970), Dil Ki Rahen (1973), Hindustan Ki Kasam (1973), Hanste Zakhm (1973), Mausam (1975) and Laila Majnu (1976).

Various songs by Lata Mangeshkar were composed by Laxmikant-Pyarelal and Rahul Dev Burman in the 1970s. Various hit songs are also sung by her with Rahul Dev Burman in the films including Amar Prem (1972), Caravan (1971), Kati Patang (1971), and Aandhi (1975). The two are noted for their songs with the lyricists Majrooh Sultanpuri, Anand Bakshi, and Gulzar.

She won National Film Award in 1973 for Best Female Playback Singer for the song "Beeti Na Bitai" from the film Parichay. It was composed by R.D Burman and written by Gulzar. She also sang Malayalam song in 1974 ""Kadali Chenkadali" for the film Nellu. It was composed by Salil Chowdhury, and written by Vayalar Ramavarma.

She again won National Award in 1975 for the song "Roothe Roothe Piya" from Kora Kagaz, composed by Kalyanji Anandji. She also staged several concerts from the 1970s onwards including various charity concerts. In 1974, her first concert was at the Royal Albert Hall, London and she was the first Indian to do so.

An album was also released by her of Mirabai's Bhajans, "Chala Vaahi Des". Composed by her brother Hridaynath Mangeshkar.

Satyam Shivan Sundaram in 1978 was directed by Rak Kapoor in which lata Ji sang the main theme song "Satyam Shivam Sundaram" which become the hit of the year. 

In the late 1970s and early 1980s , she worked with composers namely  Rahul Dev Burman, son of Sachin Dev Burman, Rajesh Roshan, son of Roshan, Anu Malik, son of Sardar Malik, and Anand–Milind, sons of Chitragupta. In the Assamese language also sung several songs. The song "Dil Hoom Hoom Kare" from Rudaali (1993) made the highest record sales that year.

From the 1980s, she sang for various movies including Karz (1980), Ek Duuje Ke Liye (1981), Silsila (1981), Prem Rog (1982), Hero (1983), Pyar Jhukta Nahin (1985), Ram Teri Ganga Maili (1985), Nagina (1986), and Ram Lakhan (1989). Her song "Zu Zu Zu Yashoda" from Sanjog (1985) was a hit at that time.

In the late 1980s, she also sang for Tamil movies. The biggest hits of Lata ji in 1980s were "Sheesha Ho Ya Dil Ho" in Asha (1980), "Tu Kitne Baras Ka" in Karz (1980), "Kitna Aasan Hai" in Dostana (1980), "Hum Ko Bhi Gham" in Aas Paas (1980), "Mere Naseeb Mein" in Naseeb (1980), "Zindagi Ki Na Toote" in Kranti (1981), "Solah Baras Ki" in Ek Duuje Ke Liye (1981), "Ye Galiyan Ye Chaubara" in Prem Rog (1982), "Likhnewale Ne Likh Dale" in Arpan (1983), "Din Maheene Saal" in Avtaar (1983), "Pyar Karnewale" and "Nindiya Se Jagi" in Hero (1983), "Zu Zu Zu Yashoda" in Sanjog (1985), "Zindagi Har Qadam" in Meri Jung (1985), "Baith Mere Paas" in Yaadon Ki Kasam (1985), "Ungli Mein Anghoti" in Ram Avtar (1988) and "O Ramji Tere Lakhan Ne" in Ram Lakhan (1989).

Some songs were also composed by Bappi Lehri for Lata Ji like "Dooriyan Sab Mita Do" in Saboot (1980), "Baithe Baithe Aaj Aayi" in Patita (1980), "Jaane Kyun Mujhe" in Agreement (1980), "Thoda Resham Lagta Hai" in Jyoti (1981), "Dard Ki Ragini" in Pyaas (1982), and "Naino Mein Sapna" (duet with Kishore Kumar) in Himmatwala (1983).

She also sang hits during the 1980s like "Sun Sahiba Sun" in Ram Teri Ganga Maili (1985) for Ravindra Jain, "Chand Apna Safar" in Shama (1981), "Shayad Meri Shaadi" and "Zindagi Pyar Ka" in Souten (1983), "Hum Bhool Gaye Re" in Souten Ki Beti (1989) for Usha Khanna. Hridaynath Mangeshkar had "Kale Kale Gehre Saye" in Chakra (1981), "Ye Ankhen Dekh Kar", and "Kuchh Log Mohabbat Ko" in Dhanwan (1981), "Mujhe Tum Yaad Karna" in Mashaal (1984), Assamese song "Jonakore Rati" (1986) with music and lyrics by Dr. Bhupen Hazarika, "Jaane Do Mujhe" in Shahenshah (1989) for Amar-Utpal, "Sajan Mera Us Paar" in Ganga Jamuna Saraswati (1988) and "Mere Pyar Ki Umar" in Waaris (1989) for Uttam Jagdish.

 Lata Mangeshkar's Career in 1990s and 2000s

During the 1990s she recorded with various music directors like Anand-Milind, Nadeem-Shravan, Jatin-Lalit, etc. She also launched her own production house in 1990 for Hindi movies which produced the Gulzar-directed movie Lekin..... She won her third National FIlm Award for Best Female Playback Singer for the song "Yaara Sili Sili". It was composed by her brother Hridaynath.

She also sung for almost all the Yash Chopra films. Even A. R Rahman had recorded a few songs with her during this period like "Jiya Jale" in Dil Se.., "Khamoshiyan Gungunane Lagin" in One 2 Ka 4, "Ek Tu Hi Bharosa" in Pukar, "Pyaara Sa Gaon" in Zubeidaa, "So Gaye Hain" in Zubeidaa, etc.

She also released  Shraddanjali - My Tribute to the Immortals in 1994. The main feature of the film is that Lata Ji offers her tribute to immortal singers of the time by rendering a few songs in her voice. She sang "Kuch Na Kaho" for Rahul Dev Burman the last song in 1994 in 1942: A Love Story.

A perfume brand name was also launched named Lata Eau de Parfum in 1999. She was also awarded Zee Cine Award for Lifetime Achievement the same year. She was also nominated as a member of the Rajya Sabha in 1999. 

She was awarded the Bharat Ratna, India's highest civilian honour in 2001.  She also established the Master Deenanath Mangeshkar Hospital in Pune in the same year. It was managed by the Lata Mangeshkar Medical Foundation.

Lata Mangeshkar's Career in the 2010s

She released the album Sarhadein: Music Beyond Boundaries on 12 April 2011. It contains duet Tera Milna Bahut Acha Lage" by Mangeshkar and Mehdi Hassan. She also recorded a song for composer Nadeem-Shravan "Kaise Piya Se" for Bewafaa (2005). Shamir Tandon also recorded a song with her "Tere Hasne Sai Mujheko" for the movie Satrangee Parachute (2011). 

She also recorded a song in her own studio. The song was "Jeena kya hai, jaana maine" for Dunno Y2-Life Is A Moment (2015).

Lata Mangeshkar Biography: Production

She has produced four films:

1953 - Vaadal in Marathi

1953 - Jhaanjhar in Hindi and, co-produced with C. Ramchandra

1955 - Kanchan Ganga in Hindi

Lata Mangeshkar Biography: Awards and Honours

She won several awards and honours and some of them are listed below:

2009 - ANR National Award 

2007 - Legion of Honour  

2001 - Bharat Ratna, India's highest civilian award

1999 - Padma Vibhushan 

1999 - Zee Cine Award for Lifetime Achievements

1999 - NTR National Award 

1997 - Maharashtra Bhushan Award 

1989 - Dadasaheb Phalke Award 

1972, 1974, and 1990 - Three National Film Awards 

15 Bengal Film Journalists' Association Awards

1959, 1963, 1966, and 1970 - Four Filmfare Best Female Playback Awards.

1993 - Filmfare Lifetime Achievement Award

1994 and 2004 - Filmfare Special Awards 

1984 - State Government of Madhya Pradesh instituted the Lata Mangeshkar Award of Lata Mangeshkar

1992 - the State Government of Maharashtra also instituted a Lata Mangeshkar Award

1969 - Padma Bhushan 

2009 - She was awarded the title of Officer of the French Legion of Honour, France's highest order

2012 - She was ranked number 10 in Outlook India's poll of the Greatest Indian.

Remembering Lata Didi on her birth anniversary. Her contribution to Indian music spans decades, creating an everlasting impact. Her soulful renditions evoked deep emotions and will forever hold a special place in our culture. — Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2023

She is also a recipient of honorary doctorates from  Sangeet Natak Akademi (1989), Indira Kala Sangeet Vishwavidyalaya, Khairagarh, and Shivaji University in Kolhapur.

Get here current GK and GK quiz questions in English and Hindi for India , World, Sports and Competitive exam preparation. Download the Jagran Josh Current Affairs App .

  • When was Lata Mangeshkar awarded with Bharat Ratna, India's highest civilian honour? + Lata Mangeshkar was awarded the Bharat Ratna, India's highest civilian honour in 2001.
  • Who wrote the biography of Lata Mangeshkar? + “Lata Mangeshkar- A musical Journey” a book on Lata Mangeshkar was published by author Yatindra Mishra.
  • What is Lata Mangeshkar's real name? + The real name of Lata Mangeshkar was Hema Mangeshkar.
  • In which year Legendary Singer Lata Mangeshkar was born? + Legendary singer Lata Mangeshkar was born on 28 September 1929 in Indore, Madhya Pradesh.
  • September Important Days 2024
  • 21st August 2024 Bharat Bandh
  • Bharat Bandh 2024
  • 21 august 2024 Bharat Bandh
  • Vinesh Phogat Biography
  • National Film Awards 2024 winners list
  • How to Use Meta AI
  • India PM List 2024
  • Nirmala Sitharaman
  • Finance Ministers List 2024

Latest Education News

KPSC KAS Exam Hall Ticket 2024 Out at kpsconline.karnataka.gov.in: Direct Link to Download Gazetted Probationer Admit Card

UPI Payment Without Bank Account: बिना बैंक खाता के UPI ID कैसे बनाएं? देखें सभी स्टेप

Bharat Bandh 2024: कौन-कौन से संगठन और पार्टियां कर रही बंद का समर्थन? जानें यहां

eShram Card: क्या है ई-श्रम कार्ड? लाभ, पात्रता और ऑनलाइन अप्लाई की सभी डिटेल्स यहां देखें, e-shram Card Download का तरीका

देश छोड़ने वाले नागरिकों के लिए आयकर क्लीयरेंस सर्टिफिकेट लेना जरुरी या नहीं, CBDT ने किया क्लियर

भारत का यह जिला एक दिन के लिए बना था देश की राजधानी, जानें

ट्रेन का टिकट खोने या फटने पर क्या करें, यहां पढ़ें

NEET PG 2024 Result LIVE: NBEMS to Release NEET Medical Exam Results Anytime Soon at natboard.edu.in, Check Steps to Download Merit List PDF

JNTUH Manabadi Result 2024 OUT at jntuh.ac.in; Direct Link to Download Latest UG and PG Marksheet

India Post GDS Result 2024 OUT at indiapostgdsonline.gov.in: Download Circle-wise 1st Merit List Here

CISF Constable Fireman Recruitment Notification 2024 Soon at cisfrectt.cisf.gov.in, Check Eligibility, Selection Process

ISRO LPSC Recruitment 2024 Notification For Various Post 30 Vacancies, Apply Online

Punjab Police Answer Key 2024 OUT at punjabpolice.gov.in: Submit Constable Objection Here

Optical Illusion: You have HD eyes if you can find the hidden pencil in 5 seconds!

MPBSE Class 11 Subject Wise Syllabus 2024-25: Download MP Board Detailed PDF Here!

MPBSE Class 11 Biology Syllabus 2024-25: Download MP Board Marking Scheme PDF

भारत की प्रमुख पर्वत श्रेणियां कौन-सी हैं, यहां पढ़ें

NABARD Grade A Salary 2024: Check Pay Structure, Job Profile and Allowances

National Space Day Quiz Questions and Answers For School Students

Shraddha Kapoor Surpasses PM Modi on Instagram: Check Most Followed Indian Celebrities

Menu

  • ₹ 10 Lakh,1" data-value="Loan ₹ 10 Lakh">Loan ₹ 10 Lakh
  • Games & Puzzles

lata mangeshkar ki biography hindi mein

  • Entertainment
  • Latest News
  • Bharat Bandh News Live
  • Kolkata Doctor Rape Case News Live
  • Web Stories
  • Mumbai News
  • Bengaluru News
  • Daily Digest

HT

Lata Mangeshkar: A career that spanned the arc of Hindi cinema

Lata mangeshkar's death is mourned by millions across the world. here's a timeline of her prolific career..

Lata Mangeshkar, known to millions as the "Nightingale of India" and a regular fixture of the country's airwaves for decades, died Sunday morning at the age of 92.

Lata Mangeshkar started working at 13 years old.

We remember her contribution to music with a timeline of her life and career, which spans over nine decades.

September 28, 1929: Lata Mangeshkar was born in Indore in (now) Madhya Pradesh, the first of five children, to Pt Deenanath Mangeshkar, a renowned Marathi theatre actor and Hindustani classical musician, and Shevanti Haridas Lad. All other children — Usha, Meena, Asha and Hridaynath — became musicians and singers as well.

1930s: Lata acts and sings in Marathi plays written by her father.

1942: Lata recorded her first playback song for a Marathi film, Kiti Hasaal, at the age of 13, and even acted in a Marathi film, Pahili Mangalagaur. This was also the year her father passed away following an illness.

1946: Records her first Hindi film playback song for Aap Ki Seva Mein, directed by Vasant Jogalekar. The year before, she and her sister, Asha, acted in a film.

1940s: Lata trains under Ustad Aman Ali Khan, of the Bhendi Bazaar gharana, famed for his Merukhand style, a mathematical ordering of notes to convey thousands of taans (beats). “Khan saheb was a very kind-hearted, systematic and benevolent guru,” she once told an interviewer.

1949: Lata, now 20, becomes the go-to voice of the heroine after two films released that year. In Madhubala-starrer Mahal, she sang the breakthrough Aayega Aanewala and in Barasaat, she sang nine songs for three different stars in the film.

Also read: Lata Mangeshkar once helped raise ₹ 20 lakh for the 1983 World Cup-winning Indian cricket team

As HMV began to make records with singers, entering into exclusive contracts with them, music historians note that Lata Mangeshkar helped organise other singers to put pressure on music labels to credit the singers on the records.

1950s-60s: Lata cements her position as the most popular playback singer of Hindi cinema, working with some of the most notable music composers of her generation, including Anil Biswas, Naushad Ali, Madan Mohan, SD Burman, C Ramchandra, Khayyam, among others. She sang alongside some of the great male playback singers: from Kishore Kumar to Mohammed Rafi.

January, 1963: Lata performs Ae Mere Watan Ke in front of former prime minister Jawaharlal Nehru at the Ramlila Maidan in Delhi, moving him to tears. The song was written in honour of the Indian soldiers who died in the India-China War of 1962.

1969: Wins the Padma Bhushan, the third-highest civilian award for exceptional and distinguished service.

1970s-80: Lata sings prolifically across genres. She recorded over 700 songs for composers Laxmikant Pyarelal alone.

1972: Wins first National Award for best female playback singer for film Parichay.

1974: Performed at London’s Royal Albert Hall; Wins second National Award for best female playback singer for film, Kora Kagaz.

1989: Wins Dadasaheb Phalke award.

1990: Wins third National Award for best female playback singer for Lekin.

1997: AR Rahman’s composed Ma Tujhe Salam, sung by Lata, broke sales records at the time of its release. The song was made on the occasion of India’s 50th year of Independence.

1999: Receives second-highest civilian award, Padma Vibhushan.

2001: Wins the country’s highest civilian award, Bharat Ratna; also receives the first Maharashtra Ratna.

2007: Awarded Officer of the Legion of Honour, France’s highest civilian award.

2012: Launches music label, LM Music. By this time, she had thousands of songs in several Indian languages, from Punjabi to Tamil, Bengali to Chhattisgarhi, and across genres from Gurbani to ghazals to qawwals to classical compositions. As she enters the eighth decade of work, she begins to record fewer Hindi cinema songs.

January 8, 2022: The 92-year-old admitted to Breach Candy after testing positive for Covid-19, with mild symptoms. She died on February 6.

  • Lata Mangeshkar
  • Terms of use
  • Privacy policy
  • Weather Today
  • HT Newsletters
  • Subscription
  • Print Ad Rates
  • Code of Ethics

healthshots

  • India vs Sri Lanka
  • Live Cricket Score
  • Cricket Teams
  • Cricket Players
  • ICC Rankings
  • Cricket Schedule
  • Shreyas Iyer
  • Harshit Rana
  • Kusal Mendis
  • Ravi Bishnoi
  • Rinku Singh
  • Riyan Parag
  • Washington Sundar
  • Avishka Fernando
  • Charith Asalanka
  • Dasun Shanaka
  • Khaleel Ahmed
  • Pathum Nissanka
  • Other Cities
  • Income Tax Calculator
  • Petrol Prices
  • Diesel Prices
  • Silver Rate
  • Relationships
  • Art and Culture
  • Taylor Swift: A Primer
  • Telugu Cinema
  • Tamil Cinema
  • Board Exams
  • Exam Results
  • Admission News
  • Employment News
  • Competitive Exams
  • BBA Colleges
  • Engineering Colleges
  • Medical Colleges
  • BCA Colleges
  • Medical Exams
  • Engineering Exams
  • Love Horoscope
  • Annual Horoscope
  • Festival Calendar
  • Compatibility Calculator
  • Career Horoscope
  • Manifestation
  • The Economist Articles
  • Lok Sabha States
  • Lok Sabha Parties
  • Lok Sabha Candidates
  • Explainer Video
  • On The Record
  • Vikram Chandra Daily Wrap
  • Entertainment Photos
  • Lifestyle Photos
  • News Photos
  • Vinesh Phogat Verdict Live
  • Olympics 2024
  • Olympics Medal Tally
  • Other Sports
  • EPL 2023-24
  • ISL 2023-24
  • Asian Games 2023
  • Public Health
  • Economic Policy
  • International Affairs
  • Climate Change
  • Gender Equality
  • future tech
  • HT Friday Finance
  • Explore Hindustan Times
  • Privacy Policy
  • Terms of Use
  • Subscription - Terms of Use

Login

COMMENTS

  1. लता मंगेशकर

    Lata Mangeshkar - क्या आप जानते हैं प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर के बारे में ये कुछ अनसुनी बातें, नहीं आइए जानते guruji shree ram mai aapke deel ka dard samjhta hu didi. क्लिक करें

  2. लता मंगेशकर : संपूर्ण जीवन परिचय

    लता अपने साथ अपनी छोटी बहन आशा को भी स्कूल ले गईं। टीचर ने आशा को कक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी इससे लता को गुस्सा आ गया और वे फिर ...

  3. लता मंगेशकर जीवन परिचय

    जन्म, परिवार एवं प्रारंभिक जीवन -. भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी 28 सितंबर साल 1929 में मध्यप्रदेश के इंदौर में एक मराठी बोलने वाले ...

  4. लता मंगेशकर जी की संपूर्ण जीवनी

    Lata Mangeshkar biography in Hindi. यह लेख स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के संपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालने का एक छोटा सा प्रयास स्वरूप है। ... Gautam Budh ki Kahani.

  5. Lata Mangeshkar Biography

    FILE. लता मंगेशकर ने पहली बार 1958 में बनी 'मधुमती' के लिए सलि‍ल चौधरी द्वारा लिखे गए गीत 'आजा रे परदेशी' के लिए 'फिल्‍म फेयर अवार्ड फॉर बेस् ...

  6. Lata Mangeshkar Biography in Hindi

    दोस्तों, हम लता जी के जीवन संघर्ष व उनकी उपलब्धियों के बारे में आपको इस लेख Lata Mangeshkar Biography in Hindi के माध्यम से बताते हैं, केवल 13 वर्ष की आयु में ...

  7. लता मंगेशकर जीवन परिचय

    लता मंगेशकर का जन्म और परिवार (Lata Mangeshkar Birth and Family) लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था। इनके पिता का नाम ...

  8. Lata Mangeshkar

    Lata Mangeshkar (pronounced ... [38] [39] She sang "Paa Lagoon Kar Jori" for Vasant Joglekar's Hindi-language movie Aap Ki Seva Mein (1946), [31] which was composed by Datta Davjekar. [40] The dance in the film was performed by Rohini Bhate, who later became a famous classical dancer. [41]

  9. Lata Mangeshkar Biography in Hindi

    लता मंगेशकर जीवनी - Read Lata Mangeshkar Biography in Hindi including all important information about Lata Mangeshkar education, early life in Hindi at Filmibeat Hindi.

  10. लता मंगेशकर जीवनी

    लता मंगेशकर जीवनी - Biography of Lata Mangeshkar in Hindi Jivani. Published By : Jivani.org. नाम : लता दिनानाथ मंगेशकर. जन्म : 28 सितंबर, 1929 इन्दोर. पिता : दिनानाथ मंगेशकर. माता : शेवंती ...

  11. lata Mangeshkar Biography, लता मंगेशकर के जीवन परिचय शिक्षा एवं करियर

    Lata Mangeshkar Biography, लता मंगेशकर सुरों की मल्लिका, भारत देश के महान गायकों में से एक हैं। लता मंगेशकर जी देश-विदेश सभी जगह अपनी आवाज के लिए जानी जाती है। लता जी का ...

  12. लता मंगेशकर पर निबंध

    November 25, 2023 Kanaram siyol HINDI NIBANDH. Essay On Lata Mangeshkar In Hindi | लता मंगेशकर पर निबंध: एक ऐसी गायिका जो स्वयं गीतों का पर्याय बन चुकी हैं, जिनके कंठ से तीस हजार गानें ...

  13. लता मंगेशकर की जीवनी

    1 लता मंगेशकर की जीवनी - Lata Mangeshkar Biography Hindi. 2 जन्म - लता मंगेशकर की जीवनी. 2.1 करियर. 2.2 1945 से 1949 तक - लता मंगेशकर की जीवनी. 2.3 अवॉर्ड. 2.4 निधन - लता ...

  14. Lata Mangeshkar Biography in Hindi

    1 Lata Mangeshkar Biography in Hindiलता मंगेशकर की जीवनी. 2 Lata Mangeshkar : An Introductionलता मंगेशकर : एक परिचय. 3 लता मंगेशकर का बचपनLata Mangeshkar Early Life. 3.1 लता मंगेशकर : बचपन की यादगार ...

  15. Lata Mangeshkar Biography in Hindi

    Sonu Sood Biography in Hindi | सोनू सूद जीवन परिचय; Khaleel Ahmed (Cricketer) Biography in hindi | खलील अहमद (क्रिकेटर) जीवन परिचय; Teesta Setalvad Biography in Hindi | तीस्ता सीतलवाड़ जीवन परिचय

  16. Lata Mangeshkar: Biography

    Lata Mangeshkar: A Brief Biography. Born on 28th September 1929 in Indore (Madhya Pradesh), Lata Mangeshkar is one of the greatest singers India has ever produced. ... In Aap Ki Seva Mein (1947), she made her playback singing debut for Hindi films with the song 'Paa Laagoo Kar Joree Re'. Even though she has sung approximately 6,500 songs in ...

  17. लता मंगेशकर की जीवनी

    लता मंगेशकर की जीवनी | Lata Mangeshkar Kee Jeevanee | Biography of Lata Mangeshkar in Hindi! 1. प्रस्तावना । 2. जन्म परिचय । 3. उपसंहार । 1. प्रस्तावना: स्वर साम्राज्ञी, सुर-साधिका, सरस्वती की वरद् ...

  18. Lata Mangeshkar Biography

    Lata Mangeshkar is one of the best singers of the Hindi film industry. She is listed in the Guinness Book of World Records as the most recorded artist in the world. ... (1980), Mere Naseeb Mein from Naseeb (1981) and Ye Galiyan Ye Chaubara from Prem Rog (1982) are some of their most popular collaborations. Other acclaimed scoresin the 1980s ...

  19. Lata Mangeshkar Biography: Age, Early Life, Family, Education, Singing

    Lata Mangeshkar Biography: Legendary singer Lata Mangeshkar was born on 28 September 1929 in Indore, India. ... For the movie Aap Ki Seva Mein (1946), she sang the song "Paa Lagoon Kar Jori" which ...

  20. Lata Mangeshkar Biography / Life Story in Hindi

    Singer Lata Mangeshkar Biography / Life Story in Hindi | लता मंगेशकर की जीवनीBiography of Lata Mangeshkar in Hindi | लता मंगेशकर का ...

  21. Lata Mangeshkar: A career that spanned the arc of Hindi cinema

    D. Vijaya Lakshmi Pandit. September 28, 1929: Lata Mangeshkar was born in Indore in (now) Madhya Pradesh, the first of five children, to Pt Deenanath Mangeshkar, a renowned Marathi theatre actor ...

  22. Lata Mangeshkar Biography in hindi I Lata Mangeshkar ka Jivan ...

    Lata Mangeshkar Biography in hindi I Lata Mangeshkar ka Jivan Parichay I Lata Mangeshkar ki Jivani :-लता मंगेशकर भारत की सबसे प्रतिष्ठित ...

  23. Lata Mangeshkar and Kishore Kumar Songs

    Indulge in the timeless melodies of Lata Mangeshkar and Kishore Kumar as their voices intertwine in this harmonious playlist, creating a symphony of nostalgi...