HindiKiDuniyacom

कोविड-19 पर निबंध (Essay on Covid-19 in Hindi)

कोरोना एक प्राण घातक रोग है और इससे बचाव ही इसकी दवा है। यह रोग चीन के वुहान शहर से शुरू हो कर पूरे विश्व में फ़ैल गया और इतना विकराल हो गया की भारत जैसे देश को पूरी तरह बंद घोषित कर दिया गया।

कोरोना वायरस डिजीज (कोविड-19) पर छोटे-बडे निबंध (Short and Long Essay on Corona Virus Disease – Covid-19 in Hindi, Covid-19 par Nibandh Hindi mein)

आईये इसे विस्तार में जानते हैं।

कोविड-19 पर निबंध – 1 ( 250 – 300 शब्द)

कोरोना, एकविषाणु जनित संक्रामकरोग है जिसने महामारी का रूप ले लिया है और समस्त संसार में तबाही मचा रहा है। इस रोग की शुरुआत जुकाम एवं खासी मात्र से होती है जो धीरे-धीरे आगे चल कर एक विकराल रूप ले लेती है और रोगी के स्वसन तंत्र को बुरी तरह प्रभावित करती है। इतनी बुरी तरह की कई बार रोगी की मृत्युतक हो जाती है।

कोरोना का जन्म और फैलाव

कोरोना की उत्पत्ति सबसे पहले 1930 में एक मुर्गी में हुई थी और इसने मुर्गी के स्वसन प्रणाली को प्रभावित किया था और आगे चलकर 1940 में कई अन्य जानवरों में भी पाया गया। इसके बाद सन् 1960 में एक व्यक्ति में पाया गया जिसे सर्दी की शिकायत थी। इन सब के बाद वर्ष 2019 में इसका विकराल रूप चीन में देखा गया जो अब धीरे-धीरे पूरे विश्व में फैलता जा रहा है।

कोरोना से बचने के उपाय

1) बाहर से आने के बाद अपने हाथों को साबुन से करीब 20-30 सेकंड तक अवश्य धोएं।

3) लोगों से 5 से 6 फीट की दूरी सदैव बनाये रखें।

4) जरूरी न हो तो बाहर न जाये।

5) सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें।

6) सदैव मास्क और ग्लव्स पहने।

कोरोनाएकसंक्रामकऔर जानलेवा बीमारी है, जो कभी भी और किसी को भी हो सकता है।अतःबताई गई सावधानी अवश्य बरतें और सतर्क रहें। बच्चों कोरोज हाथ धुलने की आदत सिखाये और इस बीमारी को दुनिया से खत्म करने की जंग में अपना बहुमूल्य योगदान दे।

कोविड-19 पर निबंध – 2 (400 शब्द)

कोरोना एक वायरस का नाम है, जिनके कुछ प्रकार इंसानों के लिये खतरनाक है, तो कुछ जानवरों के लिये। यह एक ऐसी बीमारी है जो सीधे तौर पर आपके स्वशन तंत्र को प्रभावित करती है। और इस बीमारी से सारी दुनिया बुरी तरह प्रभावित है। डब्लू एच ओ इसे महामारी घोषित कर चुकी है। इसके शुरुवाती लक्षण फ्लू जैसे ही होते हैं जो धीरे-धीरे एक विकराल रूप धारण कर लेता है।

कोरोना के लक्षण

  • सर्दी और खासी
  • गले में खराश
  • शारीर में थकान
  • सांस लेने में दिक्कत (सबसे प्रमुख)
  • मांसपेशियों में जकड़न
  • लंबे समय तक थकान

खुद को कोरोना से कैसे बचाएं

कोरोना का संक्रमण बड़ी आसानी से फ़ैल जाता है और इसकी अब तक कोई दवा नहीं मिली है, इस लिये इसे बहुत घातक रोग की श्रेणी में रखा गया है। कोरोना के मामले दिन प्रति दिन पूरी दुनिया में बढ़ते जा रहे हैं। डब्लू एच ओ ने इसे महामारी घोषित कर दिया है।

इतिहास इस बात का गवाह है की हर 100 वर्ष पर दुनिया में कोई न कोई महामारी जरुर आती है। और इससे बचने का सबसे अच्छा उपाय है बचाव। कुछ ऐसे कदम जो आप निजी तौर पर ले सकते हैं, जिससे आप खुद को इससे बचा सकते हैं।

  • हमेशा अपने हाथ धोएं।
  • अपने मुह हो बार-बार न छुएं।
  • सबसे 5 से 6 फिट की दूरी बना कर चलें या रहें।
  • बहुत आवश्यक न हो तो घर से बहार न जाएं।
  • सार्वजनिक स्थानों पर जैसे की मॉल, बाज़ार, आदि जगहों पर न जाएं।
  • अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करें।
  • लोगों से हाथ न मिलाएं।
  • मास्क लगाना उस व्यक्ति के लिये आवश्यक होता है जो कोरोना से ग्रसित होता है, परंतु कई बार संक्रमित व्यक्ति को पता ही नहीं होता की उसे कोरोना है, इस लिये अपनी सुरक्षा अपने हाथ में। मास्क अवश्य लगाएं।
  • रेलगाड़ी, बस, आदि से यात्रा करने से बचें।
  • कम से कम 20 सेकेंड तक साबुन से हाथ धोना न भूलें।

क्या कोरोनावायरस से मृत्यु निश्चित होती है?

नहीं, जरूरी नहीं की आपको यदि कोरोना है तो अब बचने की कोई उम्मीद नहीं है। सच यह है की जितनी जल्दी आपको इसका ज्ञात होता है अपने नजदीकी अस्पताल जरुर जाएँ, क्यों की इसका उपचार घर पर मुमकिन नहीं है और बाकी परिवार वाले भी संक्रमित हो सकते हैं।

जितने केस आ रहे हैं उनमे से कई पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं। सबसे अहम् बात यह है की अपने खान-पान पर ध्यान दें और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करें, इससे बचने का यही मात्र उपाय है। इसके साथ ही जो बचाव के उपाय बताये गए हैं इनका सख्ती से पालन करें।

कोविड-19 पर निबंध – 3 (500 शब्द)

कोरोनावायरस कोविड-19, जो अब एक महामारी का रूप ले लिया है। यह बहुत ही खतरनाक बीमारी है, जिसकी दवा अब तक नहीं खोजी गयी है परंतु सुझाये गए बचाव के तरीकों का पालन कर के इससे बचा जा सकता है। कोरोना से संक्रमित होने के 4 से 14 दिनों में इसके प्रभाव नजर आते हैं। आईये इसे विस्तार में जानें।

क्या है कोरोना के प्रमुख लक्षण

एक कोरोना प्रभावित व्यक्ति में तुरंत असर नहीं दिखता, उसमे इसके लक्षण दिखने में करीब 14 दिन भी लग जाते हैं। इस लिये यदि आप कही संक्रमित क्षेत्र से आये हों या आपको जरा भी संदेह हो तो खुद को सब से अलग कर लें और जब तक खून की जांच का रिपोर्ट नहीं आजाता खुद को सुरक्षित रखें। इसके लक्षण इस प्रकार हैं:

  • सुखी ख़ासी आना
  • बुखार का रहना
  • शरीर में अकड़न और दर्द
  • पूरा दिन थकान महसूस करना
  • सांस लेने में तकलीफ।
  • गले में खराश।

कैसे बचें कोरोना से

कोरोना से बचने का सबसे अच्छा उपाय है की स्वयं की देखभाल करें। आप जितना ज्यादा खुद को सुरक्षित करेंगे उतना ही कम कोरोना होने की संभावना रहेगी। यह पाया गया है की जिसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होती है, वो कोरोना को आसानी से हरा सकता है। इस लिये अपने खान पान पर विशेष ध्यान दें। इसके अलावा भी कुछ और भी बचाव हैं, जिनका पालन सबको करना चाहिए।

  • हमेशा कोई भी बाहरी वस्तु छूने के बाद हाथ अवश्य धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें।
  • साबुन से हाथ को कम से कम 30 सेकंड तक अवश्य धोएं।
  • लोगों से 5 से 6 फिट की दूरी बनायें।
  • मास्क का उपोग करें।
  • जरुरी न होने पर घर से बहार न ही निकले।
  • बहार से लाये गए सामान को पहले अच्छे से धुल लें तब घर में रखें।
  • संदिग्ध स्थिति में खुद को दूसरों से अलग कर लें।
  • इस दौरान कहीं यात्रा करने से बचें।

कोरोना की भयावह स्थिति

कोरोना से अब तक पूरे विश्व में लाखों लोग प्रभावित हो चुके हैं और हजारों जानें भी जा चुकी हैं। दुनिया के कुछ प्रभावशाली देश जैसे की इटली, युएस, इसके चपेट में बुरी तरह आचुके हैं और वहां रोजाना 500 से अधिक जानें जा रही हैं। कोरोना ने पूरे विश्व के अर्थव्यस्था को हिला दिया है और भारत, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इरान, आदि जैसे देश भी इसके चपेटे में आ चुके हैं। पूरे विश्व में इस विनाशकारी महामारी ने तबाही मचा रखी है। अफ़सोस की बात तो यह है की इतने उन्नति के बावजूद, अब तक इसकी कोई दवा नहीं मिल पायी है।

सतर्क रहें स्वास्थ्य रहें और कोरोना को दूर भगाएं। सरकार द्वारा उठाये गए क़दमों का पालन करें और उनके दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। आज तक कई महामारी आचुके हैं और जब हम सबको हरा सकते हैं तो ये कौनसी बड़ी बिमारी है। दूसरों के चक्कर में पड़ने से अच्छा है अपनी रक्षा करें, यही काफी है।

Essay on Covid-19

कोविड-19 पर निबंध 4 (1100 शब्द)

कोरोना या कोविड-19 एक वायरस के तौर पर सबसे पहले चाइना के वुहान शहर मे सामने आया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे माहामारी करार दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) के अनुसार इस वायरस के लक्षण आम तौर से सर्दी-जुकाम जैसी ही होते है। इस वायरस के खात्मे के लिए लगभग सारे देश ही दवा और वैक्सिन बनाने मे लगे हुए है। जब तक इस वायरस का कोई ठोस इलाज नहीं मिल जाता है तब तक हमें सावधानी से रहने की आवश्यकता है।

कोरोना वायरस या कोविड-19 क्या है ?

कोरोना वायरस संक्रमण करता है, जो आमतौर से हमारे खांसी जुकाम के लक्षणों की तरह होते है। वास्तव मे इस संक्रमण के कारण हमें सूखी खांसी, सांस लेने मे तकलीफ जैसी समस्या आने लगती है, और आगे चलकर यह हमारी मृत्यु का कारण भी बन सकता है। कोरोना के संक्रमण को पहली बार चीन के वुहान शहर मे पाया गया था। चीन के वैज्ञानिकों और W.H.O. के अनुसार यह वायरस चमगादड़ो के द्वारा मानव शरीर मे नवम्बर-2019 के महीने मे पहली बार सामने आया था। W.H.O. के अनुसार सर्दी, जुकाम, सूखी खांसी, सांस लेने मे तकलीफ जैसी समस्या करोना वायरस के प्रमुख लक्षण है। चीन, अमेरिका, फ्रांस, भारत के साथ-साथ आज विश्व के लगभग 180 से ज्यादा देश इस महामारी से पीडित है। इस वायरस के इलाज के लिए किसी ठोस दवा का इजात अभी तक नही हुआ है।

इस वायरस के प्रमुख लक्षण और पहचान

कोरोना वायरस बीमारी के पता चलने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार सूखी खांसी, सांस लेने मे तकलीफ जैसी समस्या इसके प्रमुख और प्रारंभिक लक्षण है। शुरु मे यह आम सर्दी जुकाम जैसा प्रतीत होता है पर जांच के बाद ही यह पता लगाया जा सकता है कि यह कोरोना है या नही। छींक आने पर व्यक्ति के अंदर से निकले छींक के कणों के कारण यह हवा मे फैल जाते है, और उसके संपर्क मे आने वाले व्यक्ति को यह संक्रमण आसानी से हो सकता है।

यह एक बेहद खतरनाक संक्रमण है जो कि आमतौर पर दिखाई नही देता है, और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के संपर्क मे आने से यह संक्रमण फैलता है। भारत मे यह संक्रमण पहली बार फरवरी-2020 मे पाया गया, और आज यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसे लेकर हमे बहुत सावधान रहने की जरुरत है, और जितना हो सके लोगों के संपर्क मे आने से बचे और खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।

कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति मे लक्षण

कोरोना वायरस के संपर्क मे आने के बाद उस व्यक्ति मे सूखी खांसी, बुखार और सांस लेने जैसी समस्या होती है, तो उसे तुरंत चिकित्कीय परामर्श की आवश्यता है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट होता है।

इस वायरस का शिकार ज्यादातर 55-60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों मे अधिक पाया गया है। अक्सर वो व्यक्ति जो किसी पुराने रोग जैसे मधुमेह, गुर्दे का रोग या दिल कि बीमारी जैसी समस्या से पीड़ित है उस पर इस संक्रमण का असर अधिक है। इस संक्रमण से प्रभावित व्यक्ति का पता चलने के बाद उसे चिकित्सा सेवा के लिए औरों से अलग बनाएं गए कोविड अस्पतालों मे इसका संपूर्ण इलाज किया जाता है।

  • किसी संक्रमित व्यक्ति को आम लोगों से अलग या खास तौर पर बनाए गए कोविड अस्पतालों मे रखा जाना चाहिए।
  • कोरोना वायरस की कोई ठोस दवा या वैक्सिन अभी तक इजात नही की गई है, परंतु इससे प्रभावित व्यक्ति को इस वायरस से लड़ने और उसके असर को कम करने की दवा मरीजों को दी जाती है।
  • तमाम देशों के वैज्ञानीक और उनकी टीम इस वायरस के वैक्सिन या दवा बनाने की कोशिश मे प्रयत्नशील है।
  • प्रभावित व्यक्ति को, जब तक वह पुर्ण स्वस्थ न हो जाए, सबसे अलग रखना चाहिए और आम लोगों के संपर्क से दूर रखना चाहिए।

संक्रमण से कैसे बचे

विश्व स्वास्थय संगठन और स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार इस संक्रमण से बचने के लिए कुछ विशेष दिशा निर्देश जारी किये गए है।

  • एक दूसरे के संपर्क मे आने से बचें और दो गज की सामाजिक दूरी को बनाए रखे।
  • बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल अवश्य करे।
  • समय-समय पर कम से कम 20 सेकेन्ड तक अपने हाथों को अच्छे से धोएं।
  • खांसते या छीकते समय अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढ़के।
  • एल्कोहल युक्त सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें।
  • बहुत जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकले।

संक्रमण को फैलने से रोके

विश्व स्वास्थ संगठन के अनुसार यह संक्रमण किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क मे आने से फैलता है। इसलिए बहुत जरुरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले। घर से निकलते वक्त अपने मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें, जो अच्छे तरह से आपके नांक और मुंह को ढके। समय-समय पर अपने हाथों को भी धोते रहें।

हवा और एक दूसरे के संपर्क मे आने से इसके फैलने का खतरा अधिक होता है, अतः आप अच्छे मास्क का उपयोग करे। मास्क को बार-बार हाथ से न छुए, इसे पहनने या उतारने के लिए इसके फीते या रबर का प्रयोग करें।

संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए :

  • अपने मुंह और नांक को अच्छी तरह से मास्क से ढ़के।
  • समय-समय पर हाथों को सेनेटाइजर या साबून से कम से कम 20 सेकेन्ड तक धोएं।
  • दो गज की सामाजिक दूरी बनाएं रखे।
  • सार्वजनिक स्थानों पर पांन, घुटखा खाकर न थुकें।
  • ट्रेन, बस इत्यादि के सफर करने से बचे।
  • यदि आपको आफिस या कार्य के लिए बाहर जाना है तो आप सामाजिक दूरी बनाए रखे।
  • किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क मे आने के बाद खुद को परिवार या समाज से कम से कम 14 दिन तक अलग रखें।

कोविड-19 संक्रमण भारत सहित आज दुनिया के लगभग 180 देशों से अधिक देश प्रभावित है, और इससे अब तक तकरीबन 1 करोड़ 30 लाख लोग प्रभावित हो चुके है। और काफी मात्रा मे लोग इससे ठीक भी हो चुके है। इस वायरस के कारण अब तक लगभग 5 लाख लोगों की मौत भी हो चुकी है। दुनियां भर के वैज्ञानिक स्वास्थ संगठन के साथ मिलकर इसकी वैक्सिन या दवा इजात करने के प्रयास मे लगे है। लगभग 100 वर्ष पूर्व 1910 मे हैजा (कॉलरा) महामारी के कारण विश्व भर मे तकरीबन 8 लाख से अधिक मौत हुई थी, और आज लगभग पूरा विश्व इस महामारी से ग्रसित है। इस जानलेवा बीमारी से घबराने की आवश्यकता नही है। विश्व स्वास्थ संगठन और स्वास्थय मंत्रालय के नियमों का पालन करके बचा जा सकता है। जितना हो सके दूसरे व्यक्तियों के संपर्क मे आने से बचे और स्वस्थ रहे।

FAQs: Frequently Asked Questions on Covid-19 (कोविड-19 पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

उत्तर- दक्षिण अमरीका पेरू वो देश है जहां कोविड-19 के कारण मृत्यु दर दुनिया में सबसे अधिक हुई।

उत्तर- रुस की इंस्टिट्यूट फोर ट्रांसलेशनल मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी ने कोविड-19 का टीका सर्वप्रथम बनाया।

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CollegeDekho

Frequently Search

Couldn’t find the answer? Post your query here

  • अन्य आर्टिकल्स

कोरोना वायरस पर निबंध (Essay on Coronavirus in Hindi) - Covid-19 महामारी पर हिंदी में निबंध

Updated On: January 09, 2024 05:14 pm IST

  • कोरोना वायरस पर निबंध (Essay on Coronavirus in Hindi) 100, …
  • कोरोना वायरस पर निबंध (Essay on Coronavirus in Hindi) 100 …
  • कोरोना वायरस पर निबंध (Essay on Coronavirus in Hindi) 200 …
  • कोरोना वायरस पर निबंध (Essay on Coronavirus in Hindi) 500 …
  • कोरोना वायरस पर निबंध 10 लाइन हिंदी में (Essay on …

कोरोना वायरस पर निबंध (Essay on Coronavirus in Hindi)

कोरोना वायरस पर निबंध (Essay on Coronavirus in Hindi) 100, 200 और 500 शब्दों में 

कोरोना वायरस पर निबंध (essay on coronavirus in hindi) 100 शब्दों में , कोरोना वायरस पर निबंध (essay on coronavirus in hindi) 200 शब्दों में, कोरोना वायरस पर निबंध (essay on coronavirus in hindi) 500 शब्दों में, covid-19 पर निबंध - प्रस्तावना , कोरोना वायरस की उत्पत्ति, कोरोना वायरस से बचाव के उपाय.

  • अपने हाथों को बार-बार धोएं। हाथ धोने से कोरोना वायरस के फैलने का जोखिम कम हो जाता है। हाथों को कम से कम 20 सेकंड तक साबुन और पानी से धोना चाहिए। यदि साबुन और पानी उपलब्ध नहीं हैं, तो अल्कोहल-आधारित हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग किया जा सकता है।
  • संक्रमित व्यक्ति से दूर रहें। कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से निकलने वाले महीन बूंदों के माध्यम से फैलता है। यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में हैं जो संक्रमित है, तो अपने लक्षणों पर ध्यान दें और यदि आपके कोई लक्षण दिखाई दें तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें।
  • सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें। मास्क पहनने से कोरोना वायरस के फैलने से बचाव में मदद मिल सकती है।
  • अपने चेहरे को छूने से बचें। अपने चेहरे को छूने से कोरोना वायरस आपके शरीर में प्रवेश कर सकता है।
  • स्वस्थ आहार खाएं, पर्याप्त नींद लें और नियमित रूप से व्यायाम करें।
  • भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
  • सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने से बचें।

COVID-19 पर निबंध - निष्कर्ष

कोरोना वायरस पर निबंध 10 लाइन हिंदी में (essay on coronavirus in 10 lines in hindi) .

  • कोरोना वायरस उन वायरस के समूह से है जो बहुत तेजी से संक्रमित करते हैं।
  • कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई जहां इसे इंसानों ने बनाया।
  • भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला जनवरी 2020 में सामने आया था।
  • कोरोना वायरस खांसने और छींकने से फैलता है और खांसते और छींकते समय हमें अपना मुंह और नाक ढक लेना चाहिए।
  • हमें अपनी सुरक्षा के लिए मास्क पहनना चाहिए और अपने हाथों को नियमित रूप से साफ करना चाहिए।
  • हमारी सुरक्षा के लिए, सरकार ने इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश को बंद कर दिया था।
  • कोरोना वायरस के कारण स्कूल को ऑनलाइन कर दिया गया था और छात्र घर से पढ़ाई करते थे।
  • कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में सभी लोग घर पर थे।
  • इस दौरान बहुत से लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ खूब समय बिताया।
  • खुद को सुरक्षित रखने के लिए नियमित रूप से हाथ धोना और चेहरे पर मास्क पहनना बहुत जरूरी है।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

क्या यह लेख सहायक था ?

सबसे पहले जाने.

लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करें

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

बिना किसी मूल्य के

समुदाय तक पहुंचे

समरूप आर्टिकल्स

  • मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay on my favourite Game in Hindi) - कक्षा 6 से 12 के लिए निबंध लिखना सीखें
  • मदर्स डे पर निबंध (Mothers Day Essay in Hindi): मातृ दिवस पर हिंदी में निबंध
  • शिक्षक दिवस पर निबंध (Teachers Day Essay in Hindi) - टीचर्स डे पर 200, 500 शब्दों में हिंदी में निबंध देखें
  • दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में साउथ कैंपस कॉलेजों की लिस्ट (List of South Campus Colleges in DU): चेक करें टॉप 10 रैंकिंग
  • लेक्चरर बनने के लिए करियर पथ (Career Path to Become a Lecturer): योग्यता, प्रवेश परीक्षा और पैटर्न
  • KVS एडमिशन लिस्ट 2024-25 (प्रथम, द्वितीय, तृतीय) की जांच कैसे चेक करें (How to Check KVS Admission List 2024-25How to Check KVS Admission List 2024-25 (1st, 2nd, 3rd): डायरेक्ट लिंक, लेटेस्ट अपडेट, क्लास 1 उच्च कक्षा के लिए स्टेप्स

नवीनतम आर्टिकल्स

  • 2024 के लिए भारत में फर्जी विश्वविद्यालयों की नई लिस्ट (Fake Universities in India): कहीं भी एडमिशन से पहले देख लें ये सूची
  • 100% जॉब प्लेसमेंट वाले टॉप इंस्टिट्यूट (Top Institutes With 100% Job Placements): हाई पैकेज, टॉप रिक्रूटर यहां दखें
  • हरियाणा पॉलिटेक्निक परीक्षा 2024 (Haryana Polytechnic Exam 2024): यहां चेक करें संबंधित तारीखें, परीक्षा पैटर्न और काउंसलिंग प्रोसेस
  • यूपी पुलिस सिलेबस 2024 (UP Police Syllabus 2024 in Hindi) - सिपाही, हेड कांस्टेबल भर्ती पाठ्यक्रम हिंदी में देखें
  • 10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स (Diploma Courses After 10th): मैट्रिक के बाद बेस्ट डिप्लोमा कोर्स, एडमिशन, फीस और कॉलेज की लिस्ट देखें
  • पर्यावरण दिवस पर निबंध (Essay on Environment Day in Hindi) - विश्व पर्यावरण दिवस पर हिंदी में निबंध कैसे लिखें
  • भारत में पुलिस रैंक (Police Ranks in India): बैज, स्टार और वेतन वाले पुलिस पद जानें
  • जेएनवीएसटी रिजल्ट 2024 (JNVST Result 2024): नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं और 9वीं का रिजल्‍ट
  • 10वीं के बाद सरकारी नौकरियां (Government Jobs After 10th) - जॉब लिस्ट, योग्यता, भर्ती और चयन प्रक्रिया की जांच करें
  • 10वीं के बाद आईटीआई कोर्स (ITI Courses After 10th in India) - एडमिशन प्रोसेस, टॉप कॉलेज, फीस, जॉब स्कोप जानें
  • यूपीएससी सीएसई मेन्स पासिंग मार्क्स 2024 (UPSC CSE Mains Passing Marks 2024)

नवीनतम समाचार

  • CBSE 12th टॉपर्स 2024 लिस्ट: राज्य और स्ट्रीम-वार टॉपर के नाम, मार्क्स प्रतिशत देखें
  • CBSE 12th रिजल्ट 2024 लिंक एक्टिव: आसानी से डाउनलोड करें इंटर की मार्कशीट
  • MP Board 10th Toppers 2024 List Available: MPBSE 10वीं के डिस्ट्रिक्ट वाइज टॉपर्स की लिस्ट देखें

ट्रेंडिंग न्यूज़

टॉप सीयूईटी यूनिवर्सिटी (Top CUET Universities): एनआईआरएफ रैंकिंग के साथ कॉलेजों की लिस्ट यहां देखें

Subscribe to CollegeDekho News

  • Select Stream Engineering Management Medical Commerce and Banking Information Technology Arts and Humanities Design Hotel Management Physical Education Science Media and Mass Communication Vocational Law Others Education Paramedical Agriculture Nursing Pharmacy Dental Performing Arts

कॉलेजदेखो के विशेषज्ञ आपकी सभी शंकाओं में आपकी मदद कर सकते हैं

  • Enter a Valid Name
  • Enter a Valid Mobile
  • Enter a Valid Email
  • By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

Details Saved

essay for covid 19 in hindi

Your College Admissions journey has just begun !

Try our AI-powered College Finder. Feed in your preferences, let the AI match them against millions of data points & voila! you get what you are looking for, saving you hours of research & also earn rewards

For every question answered, you get a REWARD POINT that can be used as a DISCOUNT in your CAF fee. Isn’t that great?

1 Reward Point = 1 Rupee

Basis your Preference we have build your recommendation.

Hindi Yatra

कोरोना वायरस पर निबंध – Essay on Coronavirus in Hindi

Essay on Coronavirus in Hindi  : आज हमने कोरोना वायरस पर निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 & 10 के विद्यार्थियों के लिए है। कोरोना वायरस धीरे-धीरे दिन प्रतिदिन विकराल रूप धारण करता जा रहा है।

इसके कारण लाखों लोगों की मृत्यु हो गई है और करोड़ों लोग संक्रमित हो चुके हैं इससे जान और माल दोनों की हानि हो रही है। कोरोना वायरस ने एक ही झटके में विश्व की सभी अर्थव्यवस्थाओं को बंद करा दिया।

यह बहुत ही खतरनाक वायरस है इसे जल्द ही काबू नहीं किया गया तो यह मानव सभ्यता के लिए खतरा बन सकता है। कोरोनावायरस इतना व्यापक रूप धारण कर चुका है।

विद्यार्थियों से इसके बारे में निबंध लिखकर जागरूकता पैदा करने का काम किया जा रहा है इसीलिए हमने विद्यार्थियों की सहायता और मार्गदर्शन के लिए कोरोनावायरस पर निबंध लिखा है।

Essay on Coronavirus in Hindi 10 Lines

  • कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने Coivd-19 का नाम देकर विश्व महामारी घोषित किया है।
  • नवंबर 2019 में सबसे पहले चीन के वुहान शहर से इस वायरस की शुरुआत हुई थी।
  • यह नाभिकीय अम्ल और प्रोटीन से बना अतिसूक्ष्म अकोशिकीय जीव है।
  • यह वायरस एक दुसरे के सम्पर्क में आने से फैलता है इसलिए यह बहुत घातक है।
  • इससे संक्रमित व्यक्ति के बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती है।
  • यह वायरस शरीर के बाहर 3 से 4 दिन तक जिंदा रह सकता है।
  • इससे बचने के लिए 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोना चाहिए, मास्क लगाना चाहिए और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • सबसे 5 से 6 फुट की दूरी बना कर रखना चाहिए।
  • कोरोना वायरस से बच्चे बुड्ढे, जवान किसी भी व्यक्ति हो सकता है।
  • कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार के दिशानिर्देशो का पालन करना चाहिए और वैक्सीन लगवानी चाहिए।

कोरोना एक वैश्विक महामारी हिंदी निबंध 2000 शब्द

प्रस्तावना – 

कोरोना वायरस सूक्ष्म जीवाणु से बना एक वायरस है जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 का नाम देकर विश्व महामारी घोषित कर दिया है। यह वायरस इतना छोटा होता है कि इसे खुली आंखों से देखना मुमकिन नहीं होता है यह एक इंसान के दूसरे इंसान से संपर्क में आने पर फैलता है।

essay on coronavirus in hindi

नवंबर 2019 में सबसे पहले चीन के वुहान शहर में इस वायरस से ग्रसित व्यक्ति देखे गए थे। यह वायरस बहुत तेज गति से इंसान के शरीर में फैलता है और इंसान के फेफड़ों को पूरी तरह से निष्क्रिय कर देता है।

जिससे समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मृत्यु हो सकती है। जनवरी 2020 में इस वायरस ने भारत में दस्तक दी थी उसके बाद से यह भारत में भयंकर तबाही मचा रहा है।

कोरोना वायरस क्या है –

कोरोना वायरस अतिसूक्ष्म अकोशिकीय जीव है जो की जीवित कोशिकाओं में वंश वृद्धि करके फैलता है यह नाभिकीय अम्ल और प्रोटीन से बना होता है।

यह शरीर से बाहर तो निष्क्रिय अवस्था में होता है लेकिन जैसे ही किसी भी इंसान के अंदर प्रवेश करता है यह जीवित हो उठता है। शरीर के बाहर यह कुछ दिन के लिए ही जिंदा रह सकता है. कोरोना से मिलते-जुलते वायरस खांसी और छींक से गिरने वाली बूंदों के ज़रिए फैलते हैं।

इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। अभी तक इसकी जानवरों में फैलने की पुष्टि नहीं हुई है।

इसे आंखों से नहीं देखा जा सकता इसलिए इसे देखने के लिए सूक्ष्म दर्शी की आवश्यकता होती है। यह वर्ष 2002 में  SARS बीमारी का ही एक अन्य रूप है। यह एक इंसान से दूसरे इंसान में प्रवेश करने के बाद अपना रूप बदलता रहता है। इसलिए इसे हिंदी भाषा में बहरूपिया भी कहा जाता है।

कोरोना वायरस की उत्पत्ति –

कोरोना वायरस एक जीवाणु है जिसे हम वर्ष 2002 में SARS बीमारी के रूप में देख चुके है। अभी इसका रूप बदल गया है और इसे कोविड-19 का नाम दिया गया है इसका सबसे पहला मामला चीन के वुहान शहर में 8 नवंबर 2019 को देखा गया था।

उसके बाद यह विश्व भर में एक इंसान के दूसरे इंसान से संपर्क में आने से फैल गया भारत में सबसे पहला मामला 30 जनवरी 2020 को देखने को मिला था।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना का नाम COVID-19 रखा है जिसमे “CO” का अर्थ Corona है, “VI” का अर्थ virus है, “D” का अर्थ Disease है और 19 का अर्थ साल 2019 से है इससे पता लगता है की इस बीमारी की उत्पति वर्ष 2019 में हुई थी।

 कोरोना वायरस कैसे फैलता है –

कोरोनावायरस आमतौर पर  इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। यदि कोई संक्रमित व्यक्ति खास था या सीखता है तो  उससे हवा में ठोक के साथ इसके छोटे-छोटे  करण हवा में फैल जाते हैं जिससे वहां पर खड़े दूसरे व्यक्ति के सांस के साथ शरीर के अंदर चले जाते है।

  • संक्रमित व्यक्ति के साथ भोजन करने या फिर उसके पिए हुए पानी को पीने से भी यह फैलता है।
  • यह वायरस आंख, मुंह और नाक के द्वारा शरीर के अंदर प्रवेश करता है।
  • यह वायरस शरीर के बाहर 3 से 4 दिन तक जिंदा रह सकता है इसलिए सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी चीज को छूने से बचें।

कोरोना वायरस के लक्षण –

कोरोना वायरस के लक्ष्ण आमतौर पर 5 दिन के बाद दिखाई देने लग जाते है लेकिन कुछ लोगों में यह लक्षण 14 दिन के अंतराल पर दिखाई पड़ते है लेकिन भारत में अब कोरोना वायरस का एक दूसरा म्युटेंट वायरस आ चुका है।

जिसमें 2 से 3 दिन में ही लक्षण दिखाई देने लग जाते हैं और यह पहले वाले वायरस के मुकाबले बहुत घातक है और तीव्र गति से फेफड़ों और किडनी पर बुरा प्रभाव डालता है।

 यह वायरस किस लिए भी घातक है क्योंकि  इसके लक्षण सामान्य खांसी जुकाम जैसे होते हैं जिससे लोग डॉक्टर को दिखाते नहीं है और घर पर ही इलाज करने की कोशिश करते हैं जिससे यह गंभीर रूप धारण कर लेता है।

इसके लक्षण की बात करें तो इसमें सूखी खांसी, सांस लेने में तकलीफ, बदन का दर्द करना, सिर दर्द,  तेज बुखार, गले में दर्द, गंध और स्वाद का पता नहीं लगना यह इसके मुख्य लक्षण है।

  • यदि किसी व्यक्ति को सुखी खांसी के साथ बलगम और तेज बुखार होता है तो इस वायरस के होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं ( शरीर का तापमान 100 डिग्री फारेनहाइट से कम है तो यह सामान्य है)
  • इसके संक्रमण के कारण तेज बुखार जुखाम सांस लेने में तकलीफ नाक का बहना गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है।
  • इससे मांसपेशियों में जकड़न होती है और शरीर में थकावट महसूस होती है।
  • यदि किसी व्यक्ति को खांसी बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो यह इसका सीधा-सीधा लक्षण है।
  • कुछ व्यक्तियों में देखा गया है कि इस वायरस से संक्रमित होने पर उन्हें गंध और स्वाद का पता नहीं लगता है जो कि बेहद खतरनाक है।
  • यह वायरस अपना रूप बदलता रहता है इसलिए यह दिन प्रतिदिन घातक होता जा रहा है इसलिए इनमें से कोई भी लक्षण अगर आपको दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

कोरोना वायरस से बचाव के उपाय –

इस वायरस से बचने के लिए अभी तक कोई भी सुरक्षित दवाई नहीं बनी है अभी इसकी वैक्सिंग आई है जोकि कुछ हद तक ही हमारी सुरक्षा करती है। लेकिन इसे लगवाने के बाद भी कोरोनावायरस से संक्रमित होने का खतरा बना रहता है इसलिए हम नीचे दिए गए कुछ बातों को ध्यान में रखकर इस वायरस से अपना बचाव कर सकते है।

  • घर से बाहर मास्क लगा कर रखें और हो सके तो N95 मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • अपने मुंह पर बार-बार हाथ नहीं लगाना चाहिए।
  • बेवजह बाजार और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए।
  • अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना चाहिए खूब पानी पीना चाहिए और पौष्टिक भोजन के साथ-साथ फल सब्जियां खानी चाहिए।
  • लोगों से हाथ मिलाने से बचना चाहिए।
  • सार्वजनिक वाहन रेलगाड़ी बस टैक्सी इत्यादि में यात्रा करने से बचना चाहिए।
  • कम से कम 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोना चाहिए उसके बाद सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • कोरोनावायरस से बचाव के लिए वर्तमान में  Covishield, Covaxin और Sputnik V नाम की तीन वैक्सीन भारत में उपलब्ध है जब भी आपका नंबर आए तो इसका टीका जरूर लगवाएं।

कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव –

वर्तमान में कोरोनावायरस ने पूरे विश्व में तबाही मचा कर रख दी है इसके कारण पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था गड़बड़ा गई है आइए जानते हैं कोरोनावायरस से होने वाले दुष्प्रभाव क्या है।

  • कोरोनावायरस से गरीब देशों में भुखमरी और गरीबी बढ़ गई है।
  • इसके कारण विश्व के लगभग सभी देशों की जीडीपी माइनस में चली गई है जिसके कारण लोगों के आय और व्यय प्रभावित हुए है।
  • कोरोनावायरस के कारण मृत्यु दर में बढ़ोतरी हो गई है।
  • इसके कारण सभी देशों में लॉकडाउन की स्थिति है जिससे ज्यादातर लोग बेरोजगार हो गए हैं और लोगों के व्यवसाय भी बंद हो गए है।
  • ज्यादातर घर में ही रहने के कारण लोगों में चिड़चिड़ाहट और मानसिक  समस्याएं बढ़ गई है।
  • इसके कारण लोगों में डर और भय का माहौल उत्पन्न हो गया है जिससे चोरी और कालाबाजारी की समस्या बढ़ गई है।
  • इस वायरस से बचाने वाली दवाओं के दाम बढ़ गए हैं और लोग कालाबाजारी करने पर उतर आए हैं वह समस्या में भी अवसर ढूंढ रहे है।
  • इस वायरस के कारण लोगों का सामाजिक मेलजोल लगभग समाप्त हुई ही हो गया है।
  • इसका सबसे अधिक प्रभाव बच्चों पर पड़ रहा है क्योंकि वह पूरे दिन घर पर ही रहते हैं और बाहर खेल नहीं पाते हैं जिसके कारण उनका मानसिक विकास नहीं हो पा रहा है।
  • कोरोना वायरस के कारण सरकारों का ध्यान अन्य व्यवहारिक समस्याओं से हट गया है जिसके कारण लोगों को और अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
  • आवारा जानवरों को मिलने वाला भोजन भी कम हो गया  जिससे कुछ जानवरों की मृत्यु हो गई और कुछ जानवर कमजोर हो गए है।

कोरोना वायरस के लाभ –

 वैसे तो कोरोनावायरस मानव जाति के लिए बहुत ही घातक सिद्ध हो रहा है लेकिन इस वायरस के कारण  हमारे पर्यावरण को कुछ लाभ भी हुए हैं जो कि हम इस वायरस के आने से पहले नहीं देख पा रहे थे।

इस वायरस के आने के बाद लगभग सभी देशों में लॉकडाउन लग गया था जिसके कारण कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य गैसों का उत्सर्जन कम हो गया और प्रदूषण की मात्रा भी पूरी तरह से गिर गई जिसके कारण आसमान साफ हो गया और  नदियों का पानी भी एकदम से साफ हो गया।

भारत में तो जो नदियां लाखों करोड़ों रुपए सरकार के खर्च करने के बावजूद भी साफ नहीं हो पा रही थी वह लोग डाउन लगाने के बाद स्वत: ही साफ हो गई. भारत में तो जो पहाड़ दूर से दिखाई नहीं देते थे वेल लॉकडाउन के बाद कई किलोमीटर दूर से भी दिखाई देने लगे।

जहरीली गैसों का उत्सर्जन नहीं होने के कारण लोगों को स्वस्थ प्राणवायु मिलने लगी, इसके कारण खनिज पदार्थों असंतुलित का जो विदोहन हो रहा था वह रुक गया।

भारत में कोरोना की स्थिति – 

भारत में कोरोनावायरस की पहली लहर का असर व्यापक तौर पर नहीं हुआ था क्योंकि इस वायरस के आते ही पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था जिसके कारण यह वायरस फैल नहीं पाया था लेकिन जैसे ही इसकी दूसरी लहराई तो सरकार और लोग दोनों इसके प्रति गंभीर नहीं थे जिसके कारण इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है।

आज भारत में कोरोना वायरस के कारण यह स्थिति है कि प्रत्येक शहर और प्रत्येक गांव में इस वायरस से संक्रमित लोग मिले हैं और इसके कारण बहुत अधिक मृत्यु हुई हुई है जो कि हमें सरकारी आंकड़ों के द्वारा दिखाई पड़ती है लेकिन यह आंकड़े सही नहीं है कुछ न्यूज़ चेनलो के अनुसार सरकारों द्वारा अपनी छवि को बचाने के लिए आंकड़ों को छुपाया जा रहा है।

कोरोना वायरस के कारण भारत में बेरोजगारी और गरीबी ने 45 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जो की बहुत ही भयावह स्थिति है। अभी तक भारत में लगभग 2.77 करोड से भी अधिक कोरोना के केस आ चुके है

और इनमें से 2.51 करोड़ लोग ठीक हो चुके है. इस महामारी के कारण भारत में 3.22 लाख से भी अधिक लोगों की जान जा चुकी है। अभी भारत में इस महामारी की दूसरी लहर चल रही है।

लेकिन वैज्ञानिकों की मानें तो कुछ ही समय में इसकी तीसरी  लहर भी आने वाली है जो कि बच्चों के लिए बहुत अधिक खतरनाक बताई जा रही है। कुछ राज्यों से तो बच्चों के संक्रमित होने की खबरें भी आने लगी हैं अगर इसके ऊपर जल्द ही ध्यान नहीं दिया गया तो यह  भयंकर रूप धारण कर सकता है।

उपसंहार –

कोरोनावायरस की इस महामारी ने लगभग सभी देशों को घुटनों पर लाकर खड़ा कर दिया है क्योंकि इसके आगे किसी भी सरकार की नहीं चल रही है। 

इसलिए इस महामारी में सरकार के निर्देशों का पालन करना और डब्ल्यूएचओ द्वारा सुझाए गए  उपायों को अमल में लाकर ही हम इस महामारी से बच सकते हैं।

सतर्क रहें स्वस्थ रहें और जब तक जरूरी कार्य ना हो घर से बाहर ना निकले और मास्क का इस्तेमाल जरूर करें तभी इस महामारी  पर काबू पाया जा सकता है नहीं तो जैसे भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपाया है।

 वैसे ही आगे आने वाली लहर भी बेकाबू हो सकती है इसलिए समय रहते हमारी सरकारों को रणनीति बनानी होगी और हमें भी उनका सहयोग करके इस महामारी पर जीत हासिल करनी होगी।

यह भी पढ़ें –

Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Doctor in Hindi – मेरे जीवन का लक्ष्य डॉक्टर बनना

क्रिसमस पर निबंध – Essay on Christmas in Hindi

शीत ऋतु पर निबंध – Essay on Winter Season in Hindi

Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Teacher in Hindi – मेरे जीवन का लक्ष्य शिक्षक बनना

Anopcharik Patra in Hindi – अनौपचारिक पत्र लेखन

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा  Essay on Coronavirus in Hindi  पर लिखा गया निबंध आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले।

इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment Cancel reply

  • तत्काल अपील
  • अभी दान कीजिए

भारत

  • हाइ कांट्रास्ट
  • हमारे बारे में
  • हमारा इतिहास
  • हमारे सहयोगी
  • हम कहाँ काम करते हैं
  • हमें संपर्क करें
  • प्रेस सेंटर

यूनिसेफ़ खोजें

भारत में कोरोनावायरस के बारे में: जरूरी जानकारी, एक उपन्यास कोरोनावायरस (cov) कोरोनवायरस का एक नया तनाव है।.

30 years old Kusum showcases handwashing with soap techniques along with her sister-in-law at her house in Kamla Ganj, Shivpuri.

  • में उपलब्ध:

नोवेल कोरोनावायरस क्या है ? नोवेल कोरोनावायरस, यह कोरोना वायरस का नया नस्ल है| सबसे पहले वुहान, चीन में पता लगने वाले नोवेल कोरोनावायरस से होने वाली बीमारी को कोरोनावायरस डिजीज (COVID-19/कोविड - 19) कहते हैं | 

CO कोरोना के लिए, VI - वायरस के लिए और D - डिजीज के लिए है | पहले इस बीमारी को ‘2019 नोवेल कोरोनावायरस’ या ‘2019-nCoV.’ के नाम से जाना जाता था |

COVID-19/कोविड - 19 वायरस, Severe Acute Respiratory Syndrome (SARS) से जुड़ा हुआ एक नया वायरस है|

COVID-19/कोविड - 19 वायरस किस तरह फैलता है? यह वायरस किसी पीड़ित व्यक्ति के खांसने या छींकने से सांस के कणों/बूंदों के सीधे संपर्क में आने से या वायरस से संक्रमित सतह को छूने से फैलता है | COVID-19/कोविड - 19 वायरस कुछ घंटों तक अपनी सतह पर जीवित रहता है लेकिन इसे किसी साधारण निस्संक्रामक से ख़त्म किया जा सकता है | कोरोनावायरस के लक्षण क्या हैं?

इसके लक्षणों में बुखार, खांसी, जल्दी-जल्दी सांस लेना आदि हो सकता है | अधिक गंभीर मामलों में निमोनिया या सांस की तकलीफ आदि हो सकते हैं | और गंभीर लेकिन कम मामलों में इससे जान भी जा सकती है | इसके लक्षण फ्लू (इन्फ्लुएंजा) या सामान्य सर्दी-जुकाम से मिलते जुलते हैं, जिनकी सम्भावना COVID-19/कोविड - 19 की अपेक्षा अधिक है | 

इसलिए इसमें टेस्ट करना ज़रूरी है जिससे किसी को COVID-19/कोविड - 19 होने पर पता चल सके | ये जानना महत्वपूर्ण है कि इससे बचाव के वही सामान्य तरीके हैं - बार-बार हाथ धोना और सांस लेने सम्बन्धी सावधानियां (खांसते या छींकते समय टिश्यू या कोहनी को मोड़ कर अपना मुंह और नाक ढक लें और इस्तेमाल के बाद टिश्यू को किसी बंद कूड़ेदान में फ़ेंक दें) |

इसके संक्रमण के खतरे से हम किस तरह बच सकते हैं?

यहाँ चार सावधानियां बताई जा रही हैं, जिससे आप और आप का परिवार संक्रमण से बच सकता है:

icon 1

निरंतर अपना हाथ साबुन या अल्कोहल आधारित हैंड-रब से साफ़ करें |

icon 2

खांसते या छींकते समय टिश्यू या कोहनी को मोड़ कर अपना मुंह और नाक ढक लें और इस्तेमाल के बाद टिश्यू को नष्ट कर दें |

icon 3

अगर आपको या आपके बच्चे को बुखार, खांसी या सांस की तकलीफ हो तो अपने स्वास्थ्य कर्मी या डॉक्टर से संपर्क करें ।

icon 4

सर्दी-जुकाम या फ्लू के लक्षणों वाले किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें |

क्या मुझे मेडिकल मास्क पहनना चाहिए?

यदि आपको सांस से सम्बंधित लक्षण हैं (खांसी और छींकना) तो और लोगों को बचाने के लिए आपको मेडिकल मास्क पहनना चाहिए | अगर आपको कोई लक्षण नहीं है तो आपको मेडिकल मास्क पहनने की ज़रुरत नहीं है | 

अगर आप मास्क पहनते हैं तो उसे सही ढंग से इस्तेमाल करने के बाद नष्ट कर देना चाहिए जिससे उसका सही असर हो और उससे किसी और में वायरस का संक्रमण न फैले | 

केवल मास्क पहनने से ही संक्रमण से बचाव नहीं होता है, इसलिए इसके साथ बार-बार हाथ धोना, छींकते और खांसते समय मुंह ढकना और किसी सर्दी या फ्लू के लक्षणों (खांसी, छींक, बुखार) वाले व्यक्ति से सीधे संपर्क से बचना ज़रूरी है |  

क्या COVID-19/कोविड - 19 बच्चों को प्रभावित करता है ?

ये एक नया वायरस है और अभी हमें इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है कि ये बच्चों को किस प्रकार प्रभावित करता है | हम जानते हैं कि इस वायरस से कोई भी प्रभावित हो सकता है लेकिन अभी तक COVID-19/कोविड - 19 से बच्चों के प्रभावित होने के कम मामले ही सामने आये हैं | मुख्य रूप से कोविड - 19 पहले से बीमार वृद्ध लोगों के मामले में अधिक प्रभावित करता है |

अगर मेरे बच्चे में COVID-19/कोविड - 19 के लक्षण दिखें तो मुझे क्या करना चाहिए ?

डॉक्टर को दिखाएँ, लेकिन याद रखें कि इस समय उत्तरी गोलार्द्ध (hemisphere) में फ्लू का मौसम चल रहा है और COVID-19/कोविड - 19 के लक्षण जैसे खांसी या बुखार फ्लू या असामान्य सर्दी-जुकाम में भी होते हैं - जिसकी सम्भावना बहुत अधिक है |

हाथ और सांस सम्बन्धी स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें, जैसे लगातार हाथ धोना और बच्चों को सभी टीके लगे होना - जिससे आपका बच्चा बीमारियां पैदा करने वाले अन्य वायरस और बैक्टीरिया से बचा रहे |

आपको या आपके बच्चे को फ्लू की तरह अन्य सांस सम्बन्धी संक्रमण के लक्षण होने पर भीड़ वाली जगह (काम की जगह, स्कूल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट) में जाने से बचें, जिससे अन्य लोगों में ये संक्रमण न फैले |

अगर मेरे परिवार के किसी सदस्य में इसके लक्षण दिखें तो मुझे क्या करना चाहिए ?

अगर आपको या आपके बच्चे को बुखार, खांसी या सांस की तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए | अगर आप किसी ऐसी जगह गए हैं जहाँ COVID-19/कोविड - 19 के मामले सामने आये हों, या किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आये हों जो ऐसे जगह पर गया हो और उसे सांस सम्बन्धी तकलीफ हो, तो आप पहले ही अपने डॉक्टर को संपर्क करें |

क्या मुझे अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजना चाहिए ?

अगर आपके बच्चे में ये लक्षण हैं तो डॉक्टरी मदद लें और डॉक्टर की सलाह मानें, अन्यथा फ्लू जैसे सांस के अन्य संक्रमण के मामले में बच्चे को घर पर आराम करने दें और भीड़ वाली जगह में जाने और संक्रमण फैलने से रोकें |

अगर आपके बच्चे में बुखार, खाँसी जैसे लक्षण नहीं हैं और स्वास्थ्य या स्कूल सम्बन्धी कोई सलाह नहीं जारी किया गया है - तो बेहतर होगा कि आप अपने बच्चे को स्कूल भेजें |

बच्चे को स्कूल न भेजने के बजाय उसे स्कूल और अन्य स्थानों पर हाथ और सांस सम्बन्धी स्वच्छता, जैसे बार-बार हाथ धोना (नीचे देखें), कोहनी मोड़ कर या टिश्यू से खांसते या छींकते समय मुंह और नाक ढक लेना और इस्तेमाल के बाद टिश्यू को किसी बंद कूड़ेदान में फ़ेंक देना और गंदे हाथ से अपनी आँख, मुंह या नाक न छूना आदि सिखाएं |

सही ढंग से हाथ धुलने का सबसे अच्छा तरीका क्या है ?

पहला चरण  – नल के / बहते पानी में हाथ गीला करिए |

दूसरा चरण  – पूरे हाथ के लिए पर्याप्त साबुन लीजिये |

तीसरा चरण  – पूरे हाथ को कम से कम 20 सेकंड तक साबुन से मलिए – हाथ के पीछे, उँगलियों के बीच में और नाखूनों के अंदर भी |

चौथा चरण  - नल के / बहते पानी में हाथ अच्छे से धुलिये |

पांचवां चरण  – साफ़ कपड़े या एक बार इस्तेमाल करने वाले तौलिये से हाथ पोछें |

निरंतर हाथ धोइए, विशेष रूप से खाने से पहले, नाक साफ करने के बाद, खांसने या छींकने के बाद और बाथरूम में जाने के बाद|

अगर साबुन और पानी उपलब्ध न हो तो अल्कोहल युक्त सैनीटाईज़र, जिसमे कम से कम 60% अल्कोहल हो, से हाथ साफ़ करें | अगर हाथ देखने में गन्दा लग रहा हो तो, साबुन और पानी से हाथ साफ करें |

यात्रा करते हुए मुझे अपने परिवार के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ?

किसी दूसरे देश की यात्रा करने से पहले वहां के सम्बन्ध में जारी कोई यात्रा सम्बन्धी सलाह, देश में प्रवेश के सम्बन्ध में किसी प्रकार की रोक, प्रवेश के समय क्वारंटाइन सम्बन्धी निर्देश या अन्य कोई सलाह के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें |

यात्रा सम्बन्धी सामान्य सावधानियों के साथ, क्वारंटाइन से बचने के लिए या अपने देश में वापस लौटने के प्रतिबन्ध से बचने के लिए, आपको इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की वेबसाइट पर COVID-19/कोविड –19 के बारे में ताज़ा स्थिति (the latest COVID-19 update on the International Air Transport Association website) की जानकारी प्राप्त कर लें |

किसी भी यात्रा के दौरान सभी अभिभावक खुद के लिए और अपने बच्चों के सम्बन्ध में स्वच्छता सम्बन्धी मानकों का पालन करें: बार-बार हाथ धुलें या अल्कोहल युक्त सैनीटाईज़र, जिसमे कम से कम 60% अल्कोहल हो, से हाथ साफ़ करें, सांस सम्बन्धी स्वच्छता (कोहनी मोड़ कर या टिश्यू से खांसते या छींकते समय मुंह और नाक ढक लेना और इस्तेमाल के बाद टिश्यू को नष्ट कर देना) का पालन करें और किसी खांसने या छींकने वाले के संपर्क में आने से बचें | इसके अतिरिक्त अभिभावकों को ये सलाह है कि वे हमेश अपने साथ हाथ साफ करने वाला सैनीटाईज़र, डिस्पोजेबल टिश्यू और कीटाणु नाशक वाइप्स साथ रखें |

इसके अतिरिक्त ये करने की भी सलाह दी जाती है की किसी विमान या अन्य किसी गाड़ी में बैठते समय कीटाणु नाशक वाइप्स से अपनी सीट, आर्म्स रेस्ट, टच स्क्रीन आदि को साफ कर लें | जिस होटल में आप और आपके बच्चे रुकें, वहां भी कीटाणु नाशक वाइप्स से चाबियाँ, दरवाजों के हैंडल, रिमोट कण्ट्रोल आदि साफ कर लें |  

क्या किसी गर्भवती महिला से उसके बच्चे में कोरोनावायरस जा सकता है ?

अभी तक इस विषय में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है कि किसी गर्भवती महिला से गर्भावस्था के दौरान उसके बच्चे में वायरस जा सकता है या नहीं और इसका उसके बच्चे पर क्या प्रभाव हो सकता है | इस बारे में शोध अभी जारी है | गर्भवती महिलाओं को इस वायरस के संपर्क में आने से बचने के लिए ज़रूरी सावधानियों को अपनाएं और बुखार, खांसी या सांस की तकलीफ जैसे लक्षण दिखने पर डॉक्टर को दिखाएँ|

क्या कोरोना वायरस से पीड़ित माँ के द्वारा अपने बच्चे को स्तनपान करना सुरक्षित है ?

इससे प्रभावित या अधिक जोखिम वाले क्षेत्रों में रहने वाली या बुखार, खांसी या सांस की तकलीफ की लक्षण वाली माताओं को डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए, और उनका पालन करना चाहिए |

स्तनपान के फायदों को ध्यान में रखते हुए और श्वास सम्बन्धी अन्य वायरस की माँ के दूध में क्षीण भूमिका  को देखते हुए देखते हुए माताओं को अपने बच्चों को पूरी सावधानी के साथ स्तनपान कारन जारी रखना चाहिए |

जैसा कि COVID-19/कोविड –19से संक्रमित या संभावित अन्य मामलों में सावधनी रखना चाहिए, इसके लक्षण वाली माताओं को भी, जो स्तनपान कराती हैं, सभी सावधानियां रखनी चाहिए जैसे मास्क पहनना, अपने बच्चे के पास जाते समय (या उसे स्तनपान कराते समय) अपना हाथ धुलना, संक्रमित सतहों को साफ / विसंक्रमित करना आदि |

यदि माँ ज्यादा बीमार हो तो उनको, संक्रमण से बचाव के तरीके अपनाते हुए, अपना दूध निकल कर किसी साफ कप या चम्मच से बच्चे को पिलाने को कहना चाहिए|

essay for covid 19 in hindi

कोरोनावायरस पर निबंध – Essay On COVID-19 In Hindi

दोस्तों अगर आप कोरोना वायरस या COVID-19 पर निवंध लिखना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम कोरोनावायरस पर निबंध, Corona Virus Essay In Hindi and Short & Long Essay On COVID-19 In Hindi के बारे में जानिंगे।

भारत ही नहीं अपितु पूरा विश्व कोरोना बीमारी की चपेट में आ गया है। जिस वजह से इसे एक “महामारी” का भी नाम दिया गया। अगर आप Covid-19 के विषय पर एक निबंध तैयार करना है तो इस पोस्ट हम Essay On COVID-19 In Hindi लेकर आए हैं।

इस महामारी के चलते लोगों के स्वास्थ्य में गिरावट तो हुई है। साथ में विश्व के कई विकसित देशों की अर्थव्यवस्था पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ा है, जिसमें कई विकासशील देश जैसे भारत भी शामिल है। तो आप कोविड-19 महामारी के निबंध (Essay On COVID-19 In Hindi) मे कोरोनावायरस के प्रभाव, लक्षण, बचाव तथा इस के प्रकोप के बारे मे जानकारी शामिल करके एक शानदार निबंध तैयार कर सकते हैं।

जिसे आप किसी मंच से या फिर अपने परीक्षाओं में लिख सकते हैं तो आपकी सहायता हेतु हम यहां नीचे कुछ छोटे तथा बड़े निबन्ध उपलब्ध करा रहे हैं।

  • होली पर निबंध – Essay On Holi In Hindi
  • कंप्यूटर पर निबंध – Essay On Computer In Hindi

essay for covid 19 in hindi

निबंध 1 (300 Words)

चीन के वुहान शहर से उत्पत्ति हुई एक वायरस की जिसने आज एक महामारी का रूप ले लिया है इस वायरस का नाम है “कोरोना वायरस” जिस रोगी को यह वायरस जकड़ लेता है उसमें खांसी, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण पाए जाते हैं। समय रहते अगर रोगी की उचित देखभाल एवम् इलाज न किया जाए तो इस वायरस से उसकी शीघ्र मृत्यु भी हो सकती है।

इस वायरस की शुरुवात कब हुई?

माना जाता है इस रोग की शुरुआत आज से 90 वर्ष पूर्व वर्ष 1930 में जंतुओं की एक प्रजाति मुर्गी से हुई इस रोग ने मुर्गी की स्वसन प्रणाली को प्रभावित किया। उसके बाद अगले दशक में यह बीमारी मूर्गी के अलावा अन्य जानवरों में भी देखी गई।

और फिर वर्ष 1960 में यही बीमारी मनुष्य में देखी गई, जिससे उसे सर्दी हुई। और उसके बाद से यह रोग आया वर्ष 2019 में जिसने एक महामारी का रूप लेकर आई जिसका भयानक प्रकोप देखने को मिला।

कोराना से बचाव के उपाय?

बहरहाल अब तक किसी भी देश के डॉक्टर्स द्वारा इस बीमारी को लेकर वैक्सीन रिलीज नहीं की गई है। फिलहाल इस पर रिसर्च चल रही है और इस बीमारी से बचने के लिए हमें खुद ही कुछ बातों का ख्याल रखना होगा।

इस संबंध में WHO ने सभी देशों के लिए इस वायरस से बचने के लिए कुछ सुरक्षा उपाय जारी किए हैं। जो कि निम्नलिखित हैं

• समय-समय पर अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से धोते रहे। विशेषकर बाहर से घर में आने के बाद। • किसी भीड़-भाड़ इलाके में न जाने की कोशिश करें लोगों से कम से कम 5 से 6 फीट की दूरी बनाएं। • हाथों से मुंह को ना छुए। • बाहर निकलते हुए सदैव मास्क और ग्लव्स का उपयोग करें। • संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर नजदीकी अस्पताल या सरकार के हेल्पलाइन नंबर (+91-11-23978046) पर कॉल करें और लोगों से उचित दूरी बनाए।

इस महामारी से बचने के लिए सभी सुरक्षा उपायों पर गौर करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है! हम मिलजुल कर ही सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर इस जानलेवा बीमारी से बच सकते हैं। जरूरी है इस संबंध में हम न सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों को एवं समय-समय पर  आस पड़ोस, मौहल्ले में सोशल मीडिया के जरिए पूरी दुनिया को इसके लिए जागरूक करें।

  • पुस्तकालय पर निबंध – Essay On Library In Hindi
  • समाचार पत्र पर निबंध – Essay On Newspaper In Hindi

निबंध 2 (600 Words)

चीन के वुहान से शुरुवात हुई इस बीमारी कि जिसका प्रभाव आज पूरे विश्व में देखा जा रहा है  अतः विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO द्वारा इस बीमारी को एक महामारी घोषित किया गया है। दुनिया के प्रसिद्ध डॉक्टर्स के सामने यह एक लाइलाज बीमारी बन चुकी है। जिस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है।

कोराना वायरस क्या है?

कोरना वायरस नामक यह Virus मनुष्य के बाल की तुलना में 900 गुना सूक्ष्म है। यह वायरस एक ऐसे परिवार का सदस्य है जिस से संक्रमित व्यक्ति में जुकाम, खासी, बुखार, सांस लेने में दर्द जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं।

पृथ्वी में पहली बार यह वायरस देखा गया है। इस वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए WHO द्वारा इसे मनुष्य के लिए जानलेवा बीमारी घोषित कर दिया गया है। फिलहाल दुनिया में अब तक इस वायरस से बचने का कोई भी टीका ईजाद नहीं किया गया है। WHO तथा विभिन्न देशों के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपने नागरिकों का इस वायरस से बचाव हेतु कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

कोरोना वायरस से बचाव का तरीका

  • खासी, छींक आने के दौरान मुंह को रुमाल, कपड़े या किसी टिश्यू पेपर की मदद से ढक लें।
  • समय-समय पर हाथों को सैनिटाइजर या किसी साबुन से धोते रहें।
  • खांसी, बुखार जैसे लक्षण अगर किसी व्यक्ति में दिखाई देते हैं तो उनसे उचित दूरी बनाए रखे।
  • अंडे, मांस के आहार का सेवन इस दौरान न करें।
  • जंगली जानवरों से संपर्क स्थापित ना करें।

करना वायरस के लक्षण

कोरोना वायरस के कुछ आम लक्षण हैं! अगर यह लक्षण किसी व्यक्ति में दिखाई देते हैं तो उन्हें तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। कोरोना वायरस के आम लक्षणों में सबसे पहले व्यक्ति को बुखार होता है उसके बाद सूखी खांसी तथा इसके पश्चात सांस लेने में उसे दिक्कतें आती हैं।

हालांकि इन लक्षणों के अलावा भी कुछ गंभीर लक्षण कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति में हो सकते हैं। जैसे कि निमोनिया, सांस लेने में काफी तकलीफ होना, किडनी फेल हो जाने से अकस्मात मृत्यु हो जाना। हालांकि वे व्यक्ति जो पहले से ही रोगी हैं, मधुमेह जैसी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के कोरोना वायरस की चपेट में आने के अधिक मौके होते है।

कोरोना वायरस यदि हो जाए तो क्या करें?

इस वायरस से पीड़ित व्यक्ति को लोगों से उचित दूरी बनाए रखनी चाहिए नियमित तौर पर डॉक्टर से चेकअप करवाना चाहिए। फिलहाल कोरोनावायरस की वैक्सीन पर काम हो रहा है।  अतः सामान्य लोगों द्वारा सरकार द्वारा जारी किए दिशा निर्देशों का पालन करके इस वायरस से खुद का बचाव किया जा सकता है।

मास्क कब पहने?

अगर आप पूरी तरह स्वस्थ हैं तो आपको मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं। परंतु यदि आप किसी भीड़-भाड़ इलाके में हैं तो वहां पर किसी दूसरे व्यक्ति से आप तक वायरस न पहुंचे इसके लिए आप मास्क पहन सकते हैं।

इसके अलावा आप यदि कोरोना से पीड़ित किसी व्यक्ति की देखभाल करे, तो इस दौरान भी आपको मास्क पहनना चाहिए।

सच में एक वायरस किस तरह पूरी मानव प्रजाति के लिए घातक साबित हो सकता है। इसका जीवंत उदाहरण यह कोरोना वायरस  आज से लगभग 18 वर्ष पूर्व दुनिया में एक ऐसे ही वायरस सार्स को देखा गया जिससे पूरी दुनिया में 700 से अधिक लोगों की जानें गई  परंतु कोरोना वायरस के परिणाम सबसे खतरनाक आए हैं। अतः घर पर रहें, सुरक्षित रहें क्योंकि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर इस वायरस से खुद का बचाव किया जा सकता है।

  • दशहरा पर निबंध – Essay On Dussehra In Hindi
  • रक्षा बंधन पर निबंध – Essay On Raksha Bandhan In Hindi

निबंध 3 (800 Words)

कोरोना महामारी पूरी दुनिया के लिए एक संकट बन कर सामने आई, जिसने अचानक दुनिया को एक ऐसा जीवन जीने के लिए मजबूर कर दिया जहां पर न तो एक व्यक्ति किसी अपनों से मिल सकता था ना ही कहीं स्वतंत्र घूम सकता था।

एक छात्र होने के नाते कोरोना काल का मेरा अनुभव, मैं आपके साथ साझा करना चाहता हूं। जब भारत में कोरोना महामारी की शुरुआत हुई तो अनेक छात्रों की तरह ही मेरे लिए भी यह एक खुशी का पल था।

क्योंकि स्कूल, ट्यूशन तथा सभी शिक्षण संस्थान पूरी तरह बंद थे, पूरा दिन घर में टीवी देखने, इंटरनेट सर्च करने में बित रहा था। लेकिन कुछ दिन बीते मुझे अपने पुराने दोस्तों की याद में उनसे मिलने, बाहर घूमने का मन हुआ। परंतु लॉकडाउन था और मुझे अपनी इच्छाएं मारनी पड़ी

जून-जुलाई महीने का समय है जब गत वर्ष की परीक्षाओं का परिणाम विद्यालय द्वारा घोषित किया गया। तो नई कक्षा में आने की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लास शुरु कर दी गई। अब फिर से एक बार किताब से रूबरू होने का मौका मिला। लेकिन एक क्लासरूम और ऑनलाइन क्लास के माहौल में जमीन और आसमान का फर्क था। क्योंकि अनुशासन, जागरूकता की कमी की वजह से रोजाना ज्वाइन करने या ना करने का निर्णय मेरा होता था।

समय बीता और जहां मुझे लगता था कोरोना वायरस हम छात्रों के लिए पढ़ाई से दूर रहने का एक अच्छा मौका है। वहीं दूसरी तरफ ख्याल आया कि इससे शिक्षा का भविष्य बेहतर नहीं हो सकता।

क्योंकि ऑनलाइन शिक्षा, ऑफलाइन क्लासेस की तुलना में काफी अलग होती हैं। भले ही टीचर हमें पढ़ाने के लिए अग्रसर क्यों ना हो। मेरी दृष्टि में कोराना काल से एक छात्र के जीवन में फायदे एवं नुकसान दोनों हैं जिनका वर्णन इस प्रकार है।

कोराना वायरस से छात्रों को होने वाले लाभ

छात्रों को इस महामारी ने उनके अंदर छिपी रचनात्मकता, प्रतिभा को बाहर निकालने में मदद की! पढ़ाई से परे, कई छात्रों ने लॉकडाउन के समय समय घर में रहते हुए अपने इंटरेस्ट, पैशन की चीजों को सीखने में अपना समय दिया।

माता-पिता, बड़ों के साथ समय बिताने का मौका

छात्रों को अपने माता-पिता घर के बड़े सदस्यों से बैठकर चर्चा करने का एक शानदार मौका इस कोरोना महामारी ने दिया। आजकल छात्र पढ़ाई को लेकर इतनी गंभीर हो जाते हैं कि कई बार उन्हें दो पल अपने माता-पिता के साथ समय बिताने तक का समय नहीं मिलता! कई छात्र अपने खाली समय में बाहर दोस्तों के साथ मस्ती करने में समय बिता देते है। वही लॉकडाउन होने के कारण घर में अपने परिवार के सदस्यों के साथ छात्रों ने बिताया यह सबसे बड़ा परिवर्तन कहा जा सकता है।

प्रदूषण में कमी

देश के अनेक शहरों जैसे दिल्ली मुंबई में प्रदूषण का स्तर काफी बड़ा हुआ था। लेकिन लॉकडाउन में यातायात, उद्योगों के बंद रहने की वजह से प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आई।जिससे छात्रों समेत सभी शहरी लोगों को शुद्ध हवा में सांस लेने का कोरोना काल ने मौका दिया।

दोस्तों के साथ गप्पे मारना, बेवजह घंटों बाहर घूमना, यातायात का प्रयोग ना करना यह कुछ ऐसी चीजें हैं जिनसे कोरोना की वजह से छात्रों का काफी समय बचा है। इस समय का इस्तेमाल कई छात्रों ने ऑनलाइन कुछ नया सीखने में किया।

कोराना काल के नुकसान

भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में बात करें तो कोरोना की वजह से हमारे विकास की गति अत्यंत तीव्रता से कमी आई है। क्योंकि बेरोजगारी का दर आसमान छू रही है संक्षेप में कहा जाए तो कोरोना महामारी से दुनिया की किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर परिणाम नहीं निकला।

Online Classes

भले ही शिक्षकों द्वारा छात्रों की शिक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेज उपलब्ध करवाई। एवं एक क्लासरूम जैसा ही माहौल तैयार करने में भरपूर कोशिश की। लेकिन ऑफलाइन कक्षा की तुलना में ऑनलाइन क्लासेज से पढ़ने वाले छात्रों की संख्या काफी कम थी।

जिसके दो प्रमुख कारण है, कई छात्रों ने ऑनलाइन कक्षाओं को गंभीरता से नहीं लिया, वहीं कई छात्र देश भर में ऐसे हैं जो पढ़ना तो चाहते थे पर उनके पास लैपटॉप कंप्यूटर या मोबाइल के साधन ना होने की वजह से उनकी शिक्षा पूरी नहीं हो पाई।

आंखों में तनाव

इसके साथ ही 5 घंटे लगातार Online, PC मोबाइल डिवाइस को देखने से आंखों में तनाव भी इसका मुख्य नुकसान कहा जा सकता है।

इसी में एक और मुख्य पॉइंट है यहां में जोड़ना चाहूंगा वह यह है कि विभिन्न राज्यों की सरकारों द्वारा स्कूल- कॉलेजों के लिए जो ऑनलाइन एग्जाम निर्धारित किए गए थे। उनमें बड़ी संख्या में नकल हुई, अतः प्रशासन द्वारा जिस योजना के साथ छात्रों के लिए ऑनलाइन एग्जाम आयोजित किए गए उस पर भी सवाल उठता है।

इस प्रकार देखा जाए तो कोराना काल छात्रों के लिए कई तरीके से फायदेमंद एवं नुकसानदायक दोनों रहा। लेकिन इस महामारी की वजह से किसी छात्र को अपने भविष्य में दुष्प्रभाव ना देखने को मिल सके! इसके लिए हमारी सरकार को उचित इंतजाम करने चाहिए जिससे एक बार फिर से देश में सामान्य परिस्थिति कायम हो सके।

तो दोस्तों उम्मीद है की अब आपको corona virus essay से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप कोरोनावायरस पर निबंध, Corona Virus Essay In Hindi and Short & Long Essay On COVID-19 In Hindi के बारे में काफ़ी कुछ जान गये होगे।

  • दिवाली पर निबंध – Essay On Diwali In Hindi
  • रबीन्द्रनाथ टैगोर पर निबंध – Rabindranath Tagore Essay In Hindi

उम्मीद है की आपको कोरोनावायरस पर निबंध – Essay On COVID-19 In Hindi! का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

essay for covid 19 in hindi

चंद्रयान 2 पर निबंध (Essay on Chandrayaan 2 in Hindi)

essay for covid 19 in hindi

बेरोजगारी पर निबंध (Unemployment Essay In Hindi)

essay for covid 19 in hindi

विज्ञान पर निबंध (Essay on Science in Hindi)

Leave a reply cancel reply.

Save my name and email in this browser for the next time I comment.

Recent Articles

Barbie stories in hindi [5+ बेस्ट बार्बी की कहानियां], cinderella story in hindi [राजकुमारी सिंड्रेला की कहानी], अकबर बीरबल की कहानियां (akbar birbal stories in hindi), tenali rama stories in hindi (तेनाली रामा की कहानियां), nursery stories in hindi – (बच्चों के लिए नर्सरी कहानियां), success stories in hindi – (10+ सफलता की कहानियां), fairy tales stories in hindi – (मजेदार परियों की कहानियां).

This Website is Available for Sell.

  • Discussions
  • Certificates
  • Collab Space
  • Course Details
  • Announcements

कोविड-19 का परिचय और फैब्रिक मास्क और मेडिकल मास्क(कपड़े का मास्क और चिकित्सा मास्क) कैसे पहनें :भारतीय सांकेतिक भाषा में वीडियो। / Introduction to COVID-19 and how to wear fabric and medical masks: videos in Indian Sign Language

कोरोनावायरस वायरसों का एक बड़ा परिवार है जो सामान्य सर्दी-जुखाम से लेकर अधिक गंभीर बीमारियों जैसे मध्य पूर्व श्वसन सिंड्रोम(MERS)और गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम(SARS)का कारण बनता है।

एक नए कोरोनावायरस(COVID19)की पहचान चीन के वुहान में 2019 में हुई थी ।यह एक नया कोरोनावायरस है जो इससे पहले कभी मनुष्यों में नहीं पाया गया है ।

इस पाठ्यक्रम में भारतीय सांकेतिक भाषा के तीन वीडियो शामिल हैं ,जो कोविड-19 का परिचय प्रदान करते हैं और दिखाते हैं कि फाब्रिक मास्क और मेडिकल मास्क(कपड़े का मास्क और चिकित्सा मास्क) कैसे सुरक्षित रूप से पहनें ।

सामग्री निर्माण के बाद आधिकारिक रूप से बीमारी का नाम स्थापित किया गया था इसलिए nCov का कोई भी उल्लेख कोविड-19 के संबंध में ही है जो हाल ही में खोजे गए कोरोनावायरस के कारण होने वाला संक्रामक रोग है ।

Coronaviruses are a large family of viruses that are known to cause illness ranging from the common cold to more severe diseases such as Middle East Respiratory Syndrome (MERS) and Severe Acute Respiratory Syndrome (SARS).

A novel coronavirus (COVID-19) was identified in 2019 in Wuhan, China. This is a new coronavirus that has not been previously identified in humans.

This course consists of four videos in Indian Sign Language, which provide an introduction to COVID-19 and show how to safely wear fabric and medical masks.

It also includes a new module customised for children with disabilities and particularly for the ones who fall under neurodiverse group. It covers topics such as the details on how to wear a fabric/ medical mask, the hand wash rules, ways to dispose the used mask and about the importance of maintaining appropriate physical distance when in need.

As the official disease name was established after material creation, any mention of nCoV refers to COVID-19, the infectious disease caused by the most recently discovered coronavirus.

कृपया ध्यान दें: इन सामग्रियों को 03/03/2020 को लॉन्च किया गया था।

Course information

अवलोकन : इस पाठ्यक्रम में भारतीय सांकेतिक भाषा में तीन वीडियो शामिल हैं जो कोविड-19 का परिचय प्रदान करते हैं और दिखाते हैं कि फैब्रिक मास्क और मेडिकल मास्क(कपड़े का मास्क और चिकित्सा मास्क) कैसे सुरक्षित रूप से पहनें । चार जानने के लक्ष्य:

  • कोविड-19 सहित सभी उभरते श्वसन वायरस के मूलभूत सिद्धांतों का विवरण इसमें है।
  • फेब्रिक मास्क और मेडिकल मास्क (कपड़े का मास्क और चिकित्सा मास्क) को सुरक्षित रूप से पहनने का तरीका बताते हैं ।

पाठ्यक्रम की अवधि: लगभग 1 घंटे

प्रमाणपत्र: पाठ्यक्रम सामग्री का 100% पूरा करनेवाले प्रतिभागियों को एक प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

चूंकि सामग्री निर्माण के बाद आधिकारिक रूप से बीमारी का नाम स्थापित किया गया था nCov का कोई भी उल्लेख कोविड-19 को संदर्भित करता है। यह हाल ही में खोजे गए कोरोनावायरस के कारण होनेवाली संक्रामक बीमारी है ।

कोविड-19 का कैसे पता लगाते हैं, रोकथाम कैसे है,पता लगने पर क्या करना है और नियंत्रण कैसे कर पाएँगे आदि की रीतिसहित उभरते श्वसन वायरस (2020), मेडिकल मास्क (चिकित्सा मास्क) कैसे पहनें *(2020) और फैब्रिक मास्क (कपड़े का मास्क)कैसे पहनें *(2020)आदि के संबंध में परिचयात्मक वीडियो से भारतीय सांकेतिक भाषा में अनूदित।

यह अनुवाद विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) द्वारा सत्यापित नहीं है। यह संसाधन केवल अध्ययन की सहायता के लिए है।

Overview: This course consists of four videos in Indian Sign Language, which provide an introduction to COVID-19 and show how to safely wear fabric and medical masks. It also includes a module customised for children with disabilities with two text resources that cover the hygiene rules and precautions to prevent the spread of COVID-19.

Learning objectives:

  • Describe the fundamental principles of emerging respiratory viruses, including COVID-19.
  • Describe how to safely wear fabric and medical masks.

Course duration: Approximately 1 hour.

Certificates: A certificate is available to participants who complete 100% of the course material.

Translated into Indian Sign Language from the introductory video in Emerging Respiratory Viruses, including COVID-19, methods for detection, prevention, response and control (2020), How to wear a medical mask (2020) and How to wear a fabric mask (2020). WHO is not responsible for the content or accuracy of this translation. In the event of any inconsistency between the English and Indian Sign Language translation, the original English version shall be the binding and authentic version.

This translation is not verified by WHO. This resource is intended for learning support purposes only.

Course contents

मोड्यूल 1 : कोविड-19 का परिचय / module 1: introduction to covid-19 :, मोड्यूल 2 : मेडिकल मास्क(चिकित्सा मास्क) कैसे पहनें / module 2: how to wear a medical mask:, मोड्यूल 3 : फैब्रिक मास्क(कपड़े का मास्क) कैसे पहनें / module 3: how to wear a fabric mask:, module 4: materials for children with disabilities:, enroll me for this course, certificate requirements.

  • Gain a Confirmation of Participation by completing at least 100% of the course material.

How to Write About Coronavirus in a College Essay

Students can share how they navigated life during the coronavirus pandemic in a full-length essay or an optional supplement.

Writing About COVID-19 in College Essays

Serious disabled woman concentrating on her work she sitting at her workplace and working on computer at office

Getty Images

Experts say students should be honest and not limit themselves to merely their experiences with the pandemic.

The global impact of COVID-19, the disease caused by the novel coronavirus, means colleges and prospective students alike are in for an admissions cycle like no other. Both face unprecedented challenges and questions as they grapple with their respective futures amid the ongoing fallout of the pandemic.

Colleges must examine applicants without the aid of standardized test scores for many – a factor that prompted many schools to go test-optional for now . Even grades, a significant component of a college application, may be hard to interpret with some high schools adopting pass-fail classes last spring due to the pandemic. Major college admissions factors are suddenly skewed.

"I can't help but think other (admissions) factors are going to matter more," says Ethan Sawyer, founder of the College Essay Guy, a website that offers free and paid essay-writing resources.

College essays and letters of recommendation , Sawyer says, are likely to carry more weight than ever in this admissions cycle. And many essays will likely focus on how the pandemic shaped students' lives throughout an often tumultuous 2020.

But before writing a college essay focused on the coronavirus, students should explore whether it's the best topic for them.

Writing About COVID-19 for a College Application

Much of daily life has been colored by the coronavirus. Virtual learning is the norm at many colleges and high schools, many extracurriculars have vanished and social lives have stalled for students complying with measures to stop the spread of COVID-19.

"For some young people, the pandemic took away what they envisioned as their senior year," says Robert Alexander, dean of admissions, financial aid and enrollment management at the University of Rochester in New York. "Maybe that's a spot on a varsity athletic team or the lead role in the fall play. And it's OK for them to mourn what should have been and what they feel like they lost, but more important is how are they making the most of the opportunities they do have?"

That question, Alexander says, is what colleges want answered if students choose to address COVID-19 in their college essay.

But the question of whether a student should write about the coronavirus is tricky. The answer depends largely on the student.

"In general, I don't think students should write about COVID-19 in their main personal statement for their application," Robin Miller, master college admissions counselor at IvyWise, a college counseling company, wrote in an email.

"Certainly, there may be exceptions to this based on a student's individual experience, but since the personal essay is the main place in the application where the student can really allow their voice to be heard and share insight into who they are as an individual, there are likely many other topics they can choose to write about that are more distinctive and unique than COVID-19," Miller says.

Opinions among admissions experts vary on whether to write about the likely popular topic of the pandemic.

"If your essay communicates something positive, unique, and compelling about you in an interesting and eloquent way, go for it," Carolyn Pippen, principal college admissions counselor at IvyWise, wrote in an email. She adds that students shouldn't be dissuaded from writing about a topic merely because it's common, noting that "topics are bound to repeat, no matter how hard we try to avoid it."

Above all, she urges honesty.

"If your experience within the context of the pandemic has been truly unique, then write about that experience, and the standing out will take care of itself," Pippen says. "If your experience has been generally the same as most other students in your context, then trying to find a unique angle can easily cross the line into exploiting a tragedy, or at least appearing as though you have."

But focusing entirely on the pandemic can limit a student to a single story and narrow who they are in an application, Sawyer says. "There are so many wonderful possibilities for what you can say about yourself outside of your experience within the pandemic."

He notes that passions, strengths, career interests and personal identity are among the multitude of essay topic options available to applicants and encourages them to probe their values to help determine the topic that matters most to them – and write about it.

That doesn't mean the pandemic experience has to be ignored if applicants feel the need to write about it.

Writing About Coronavirus in Main and Supplemental Essays

Students can choose to write a full-length college essay on the coronavirus or summarize their experience in a shorter form.

To help students explain how the pandemic affected them, The Common App has added an optional section to address this topic. Applicants have 250 words to describe their pandemic experience and the personal and academic impact of COVID-19.

"That's not a trick question, and there's no right or wrong answer," Alexander says. Colleges want to know, he adds, how students navigated the pandemic, how they prioritized their time, what responsibilities they took on and what they learned along the way.

If students can distill all of the above information into 250 words, there's likely no need to write about it in a full-length college essay, experts say. And applicants whose lives were not heavily altered by the pandemic may even choose to skip the optional COVID-19 question.

"This space is best used to discuss hardship and/or significant challenges that the student and/or the student's family experienced as a result of COVID-19 and how they have responded to those difficulties," Miller notes. Using the section to acknowledge a lack of impact, she adds, "could be perceived as trite and lacking insight, despite the good intentions of the applicant."

To guard against this lack of awareness, Sawyer encourages students to tap someone they trust to review their writing , whether it's the 250-word Common App response or the full-length essay.

Experts tend to agree that the short-form approach to this as an essay topic works better, but there are exceptions. And if a student does have a coronavirus story that he or she feels must be told, Alexander encourages the writer to be authentic in the essay.

"My advice for an essay about COVID-19 is the same as my advice about an essay for any topic – and that is, don't write what you think we want to read or hear," Alexander says. "Write what really changed you and that story that now is yours and yours alone to tell."

Sawyer urges students to ask themselves, "What's the sentence that only I can write?" He also encourages students to remember that the pandemic is only a chapter of their lives and not the whole book.

Miller, who cautions against writing a full-length essay on the coronavirus, says that if students choose to do so they should have a conversation with their high school counselor about whether that's the right move. And if students choose to proceed with COVID-19 as a topic, she says they need to be clear, detailed and insightful about what they learned and how they adapted along the way.

"Approaching the essay in this manner will provide important balance while demonstrating personal growth and vulnerability," Miller says.

Pippen encourages students to remember that they are in an unprecedented time for college admissions.

"It is important to keep in mind with all of these (admission) factors that no colleges have ever had to consider them this way in the selection process, if at all," Pippen says. "They have had very little time to calibrate their evaluations of different application components within their offices, let alone across institutions. This means that colleges will all be handling the admissions process a little bit differently, and their approaches may even evolve over the course of the admissions cycle."

Searching for a college? Get our complete rankings of Best Colleges.

10 Ways to Discover College Essay Ideas

Doing homework

Tags: students , colleges , college admissions , college applications , college search , Coronavirus

2024 Best Colleges

essay for covid 19 in hindi

Search for your perfect fit with the U.S. News rankings of colleges and universities.

College Admissions: Get a Step Ahead!

Sign up to receive the latest updates from U.S. News & World Report and our trusted partners and sponsors. By clicking submit, you are agreeing to our Terms and Conditions & Privacy Policy .

Ask an Alum: Making the Most Out of College

You May Also Like

Should students submit test scores.

Sarah Wood May 13, 2024

essay for covid 19 in hindi

Poll: Antisemitism a Problem on Campus

Lauren Camera May 13, 2024

essay for covid 19 in hindi

Federal vs. Private Parent Student Loans

Erika Giovanetti May 9, 2024

essay for covid 19 in hindi

14 Colleges With Great Food Options

Sarah Wood May 8, 2024

essay for covid 19 in hindi

Colleges With Religious Affiliations

Anayat Durrani May 8, 2024

essay for covid 19 in hindi

Protests Threaten Campus Graduations

Aneeta Mathur-Ashton May 6, 2024

essay for covid 19 in hindi

Protesting on Campus: What to Know

Sarah Wood May 6, 2024

essay for covid 19 in hindi

Lawmakers Ramp Up Response to Unrest

Aneeta Mathur-Ashton May 3, 2024

essay for covid 19 in hindi

University Commencements Must Go On

Eric J. Gertler May 3, 2024

essay for covid 19 in hindi

Where Astronauts Went to College

Cole Claybourn May 3, 2024

essay for covid 19 in hindi

  • CBSE Class 10th
  • CBSE Class 12th
  • UP Board 10th
  • UP Board 12th
  • Bihar Board 10th
  • Bihar Board 12th
  • Top Schools in India
  • Top Schools in Delhi
  • Top Schools in Mumbai
  • Top Schools in Chennai
  • Top Schools in Hyderabad
  • Top Schools in Kolkata
  • Top Schools in Pune
  • Top Schools in Bangalore

Products & Resources

  • JEE Main Knockout April
  • Free Sample Papers
  • Free Ebooks
  • NCERT Notes
  • NCERT Syllabus
  • NCERT Books
  • RD Sharma Solutions
  • Navodaya Vidyalaya Admission 2024-25
  • NCERT Solutions
  • NCERT Solutions for Class 12
  • NCERT Solutions for Class 11
  • NCERT solutions for Class 10
  • NCERT solutions for Class 9
  • NCERT solutions for Class 8
  • NCERT Solutions for Class 7
  • JEE Main 2024
  • MHT CET 2024
  • JEE Advanced 2024
  • BITSAT 2024
  • View All Engineering Exams
  • Colleges Accepting B.Tech Applications
  • Top Engineering Colleges in India
  • Engineering Colleges in India
  • Engineering Colleges in Tamil Nadu
  • Engineering Colleges Accepting JEE Main
  • Top IITs in India
  • Top NITs in India
  • Top IIITs in India
  • JEE Main College Predictor
  • JEE Main Rank Predictor
  • MHT CET College Predictor
  • AP EAMCET College Predictor
  • GATE College Predictor
  • KCET College Predictor
  • JEE Advanced College Predictor
  • View All College Predictors
  • JEE Main Question Paper
  • JEE Main Cutoff
  • JEE Main Advanced Admit Card
  • AP EAPCET Hall Ticket
  • Download E-Books and Sample Papers
  • Compare Colleges
  • B.Tech College Applications
  • KCET Result
  • MAH MBA CET Exam
  • View All Management Exams

Colleges & Courses

  • MBA College Admissions
  • MBA Colleges in India
  • Top IIMs Colleges in India
  • Top Online MBA Colleges in India
  • MBA Colleges Accepting XAT Score
  • BBA Colleges in India
  • XAT College Predictor 2024
  • SNAP College Predictor
  • NMAT College Predictor
  • MAT College Predictor 2024
  • CMAT College Predictor 2024
  • CAT Percentile Predictor 2023
  • CAT 2023 College Predictor
  • CMAT 2024 Admit Card
  • TS ICET 2024 Hall Ticket
  • CMAT Result 2024
  • MAH MBA CET Cutoff 2024
  • Download Helpful Ebooks
  • List of Popular Branches
  • QnA - Get answers to your doubts
  • IIM Fees Structure
  • AIIMS Nursing
  • Top Medical Colleges in India
  • Top Medical Colleges in India accepting NEET Score
  • Medical Colleges accepting NEET
  • List of Medical Colleges in India
  • List of AIIMS Colleges In India
  • Medical Colleges in Maharashtra
  • Medical Colleges in India Accepting NEET PG
  • NEET College Predictor
  • NEET PG College Predictor
  • NEET MDS College Predictor
  • NEET Rank Predictor
  • DNB PDCET College Predictor
  • NEET Admit Card 2024
  • NEET PG Application Form 2024
  • NEET Cut off
  • NEET Online Preparation
  • Download Helpful E-books
  • Colleges Accepting Admissions
  • Top Law Colleges in India
  • Law College Accepting CLAT Score
  • List of Law Colleges in India
  • Top Law Colleges in Delhi
  • Top NLUs Colleges in India
  • Top Law Colleges in Chandigarh
  • Top Law Collages in Lucknow

Predictors & E-Books

  • CLAT College Predictor
  • MHCET Law ( 5 Year L.L.B) College Predictor
  • AILET College Predictor
  • Sample Papers
  • Compare Law Collages
  • Careers360 Youtube Channel
  • CLAT Syllabus 2025
  • CLAT Previous Year Question Paper
  • NID DAT Exam
  • Pearl Academy Exam

Predictors & Articles

  • NIFT College Predictor
  • UCEED College Predictor
  • NID DAT College Predictor
  • NID DAT Syllabus 2025
  • NID DAT 2025
  • Design Colleges in India
  • Top NIFT Colleges in India
  • Fashion Design Colleges in India
  • Top Interior Design Colleges in India
  • Top Graphic Designing Colleges in India
  • Fashion Design Colleges in Delhi
  • Fashion Design Colleges in Mumbai
  • Top Interior Design Colleges in Bangalore
  • NIFT Result 2024
  • NIFT Fees Structure
  • NIFT Syllabus 2025
  • Free Design E-books
  • List of Branches
  • Careers360 Youtube channel
  • IPU CET BJMC
  • JMI Mass Communication Entrance Exam
  • IIMC Entrance Exam
  • Media & Journalism colleges in Delhi
  • Media & Journalism colleges in Bangalore
  • Media & Journalism colleges in Mumbai
  • List of Media & Journalism Colleges in India
  • CA Intermediate
  • CA Foundation
  • CS Executive
  • CS Professional
  • Difference between CA and CS
  • Difference between CA and CMA
  • CA Full form
  • CMA Full form
  • CS Full form
  • CA Salary In India

Top Courses & Careers

  • Bachelor of Commerce (B.Com)
  • Master of Commerce (M.Com)
  • Company Secretary
  • Cost Accountant
  • Charted Accountant
  • Credit Manager
  • Financial Advisor
  • Top Commerce Colleges in India
  • Top Government Commerce Colleges in India
  • Top Private Commerce Colleges in India
  • Top M.Com Colleges in Mumbai
  • Top B.Com Colleges in India
  • IT Colleges in Tamil Nadu
  • IT Colleges in Uttar Pradesh
  • MCA Colleges in India
  • BCA Colleges in India

Quick Links

  • Information Technology Courses
  • Programming Courses
  • Web Development Courses
  • Data Analytics Courses
  • Big Data Analytics Courses
  • RUHS Pharmacy Admission Test
  • Top Pharmacy Colleges in India
  • Pharmacy Colleges in Pune
  • Pharmacy Colleges in Mumbai
  • Colleges Accepting GPAT Score
  • Pharmacy Colleges in Lucknow
  • List of Pharmacy Colleges in Nagpur
  • GPAT Result
  • GPAT 2024 Admit Card
  • GPAT Question Papers
  • NCHMCT JEE 2024
  • Mah BHMCT CET
  • Top Hotel Management Colleges in Delhi
  • Top Hotel Management Colleges in Hyderabad
  • Top Hotel Management Colleges in Mumbai
  • Top Hotel Management Colleges in Tamil Nadu
  • Top Hotel Management Colleges in Maharashtra
  • B.Sc Hotel Management
  • Hotel Management
  • Diploma in Hotel Management and Catering Technology

Diploma Colleges

  • Top Diploma Colleges in Maharashtra
  • UPSC IAS 2024
  • SSC CGL 2024
  • IBPS RRB 2024
  • Previous Year Sample Papers
  • Free Competition E-books
  • Sarkari Result
  • QnA- Get your doubts answered
  • UPSC Previous Year Sample Papers
  • CTET Previous Year Sample Papers
  • SBI Clerk Previous Year Sample Papers
  • NDA Previous Year Sample Papers

Upcoming Events

  • NDA Application Form 2024
  • UPSC IAS Application Form 2024
  • CDS Application Form 2024
  • CTET Admit card 2024
  • HP TET Result 2023
  • SSC GD Constable Admit Card 2024
  • UPTET Notification 2024
  • SBI Clerk Result 2024

Other Exams

  • SSC CHSL 2024
  • UP PCS 2024
  • UGC NET 2024
  • RRB NTPC 2024
  • IBPS PO 2024
  • IBPS Clerk 2024
  • IBPS SO 2024
  • Top University in USA
  • Top University in Canada
  • Top University in Ireland
  • Top Universities in UK
  • Top Universities in Australia
  • Best MBA Colleges in Abroad
  • Business Management Studies Colleges

Top Countries

  • Study in USA
  • Study in UK
  • Study in Canada
  • Study in Australia
  • Study in Ireland
  • Study in Germany
  • Study in China
  • Study in Europe

Student Visas

  • Student Visa Canada
  • Student Visa UK
  • Student Visa USA
  • Student Visa Australia
  • Student Visa Germany
  • Student Visa New Zealand
  • Student Visa Ireland
  • CUET PG 2024
  • IGNOU B.Ed Admission 2024
  • DU Admission 2024
  • UP B.Ed JEE 2024
  • LPU NEST 2024
  • IIT JAM 2024
  • IGNOU Online Admission 2024
  • Universities in India
  • Top Universities in India 2024
  • Top Colleges in India
  • Top Universities in Uttar Pradesh 2024
  • Top Universities in Bihar
  • Top Universities in Madhya Pradesh 2024
  • Top Universities in Tamil Nadu 2024
  • Central Universities in India
  • CUET Exam City Intimation Slip 2024
  • IGNOU Date Sheet
  • CUET Mock Test 2024
  • CUET Admit card 2024
  • CUET PG Syllabus 2024
  • CUET Participating Universities 2024
  • CUET Previous Year Question Paper
  • CUET Syllabus 2024 for Science Students
  • E-Books and Sample Papers
  • CUET Exam Pattern 2024
  • CUET Exam Date 2024
  • CUET Syllabus 2024
  • IGNOU Exam Form 2024
  • IGNOU Result
  • CUET 2024 Admit Card

Engineering Preparation

  • Knockout JEE Main 2024
  • Test Series JEE Main 2024
  • JEE Main 2024 Rank Booster

Medical Preparation

  • Knockout NEET 2024
  • Test Series NEET 2024
  • Rank Booster NEET 2024

Online Courses

  • JEE Main One Month Course
  • NEET One Month Course
  • IBSAT Free Mock Tests
  • IIT JEE Foundation Course
  • Knockout BITSAT 2024
  • Career Guidance Tool

Top Streams

  • IT & Software Certification Courses
  • Engineering and Architecture Certification Courses
  • Programming And Development Certification Courses
  • Business and Management Certification Courses
  • Marketing Certification Courses
  • Health and Fitness Certification Courses
  • Design Certification Courses

Specializations

  • Digital Marketing Certification Courses
  • Cyber Security Certification Courses
  • Artificial Intelligence Certification Courses
  • Business Analytics Certification Courses
  • Data Science Certification Courses
  • Cloud Computing Certification Courses
  • Machine Learning Certification Courses
  • View All Certification Courses
  • UG Degree Courses
  • PG Degree Courses
  • Short Term Courses
  • Free Courses
  • Online Degrees and Diplomas
  • Compare Courses

Top Providers

  • Coursera Courses
  • Udemy Courses
  • Edx Courses
  • Swayam Courses
  • upGrad Courses
  • Simplilearn Courses
  • Great Learning Courses

Covid 19 Essay in English

Essay on Covid -19: In a very short amount of time, coronavirus has spread globally. It has had an enormous impact on people's lives, economy, and societies all around the world, affecting every country. Governments have had to take severe measures to try and contain the pandemic. The virus has altered our way of life in many ways, including its effects on our health and our economy. Here are a few sample essays on ‘CoronaVirus’.

100 Words Essay on Covid 19

200 words essay on covid 19, 500 words essay on covid 19.

Covid 19 Essay in English

COVID-19 or Corona Virus is a novel coronavirus that was first identified in 2019. It is similar to other coronaviruses, such as SARS-CoV and MERS-CoV, but it is more contagious and has caused more severe respiratory illness in people who have been infected. The novel coronavirus became a global pandemic in a very short period of time. It has affected lives, economies and societies across the world, leaving no country untouched. The virus has caused governments to take drastic measures to try and contain it. From health implications to economic and social ramifications, COVID-19 impacted every part of our lives. It has been more than 2 years since the pandemic hit and the world is still recovering from its effects.

Since the outbreak of COVID-19, the world has been impacted in a number of ways. For one, the global economy has taken a hit as businesses have been forced to close their doors. This has led to widespread job losses and an increase in poverty levels around the world. Additionally, countries have had to impose strict travel restrictions in an attempt to contain the virus, which has resulted in a decrease in tourism and international trade. Furthermore, the pandemic has put immense pressure on healthcare systems globally, as hospitals have been overwhelmed with patients suffering from the virus. Lastly, the outbreak has led to a general feeling of anxiety and uncertainty, as people are fearful of contracting the disease.

My Experience of COVID-19

I still remember how abruptly colleges and schools shut down in March 2020. I was a college student at that time and I was under the impression that everything would go back to normal in a few weeks. I could not have been more wrong. The situation only got worse every week and the government had to impose a lockdown. There were so many restrictions in place. For example, we had to wear face masks whenever we left the house, and we could only go out for essential errands. Restaurants and shops were only allowed to operate at take-out capacity, and many businesses were shut down.

In the current scenario, coronavirus is dominating all aspects of our lives. The coronavirus pandemic has wreaked havoc upon people’s lives, altering the way we live and work in a very short amount of time. It has revolutionised how we think about health care, education, and even social interaction. This virus has had long-term implications on our society, including its impact on mental health, economic stability, and global politics. But we as individuals can help to mitigate these effects by taking personal responsibility to protect themselves and those around them from infection.

Effects of CoronaVirus on Education

The outbreak of coronavirus has had a significant impact on education systems around the world. In China, where the virus originated, all schools and universities were closed for several weeks in an effort to contain the spread of the disease. Many other countries have followed suit, either closing schools altogether or suspending classes for a period of time.

This has resulted in a major disruption to the education of millions of students. Some have been able to continue their studies online, but many have not had access to the internet or have not been able to afford the costs associated with it. This has led to a widening of the digital divide between those who can afford to continue their education online and those who cannot.

The closure of schools has also had a negative impact on the mental health of many students. With no face-to-face contact with friends and teachers, some students have felt isolated and anxious. This has been compounded by the worry and uncertainty surrounding the virus itself.

The situation with coronavirus has improved and schools have been reopened but students are still catching up with the gap of 2 years that the pandemic created. In the meantime, governments and educational institutions are working together to find ways to support students and ensure that they are able to continue their education despite these difficult circumstances.

Effects of CoronaVirus on Economy

The outbreak of the coronavirus has had a significant impact on the global economy. The virus, which originated in China, has spread to over two hundred countries, resulting in widespread panic and a decrease in global trade. As a result of the outbreak, many businesses have been forced to close their doors, leading to a rise in unemployment. In addition, the stock market has taken a severe hit.

Effects of CoronaVirus on Health

The effects that coronavirus has on one's health are still being studied and researched as the virus continues to spread throughout the world. However, some of the potential effects on health that have been observed thus far include respiratory problems, fever, and coughing. In severe cases, pneumonia, kidney failure, and death can occur. It is important for people who think they may have been exposed to the virus to seek medical attention immediately so that they can be treated properly and avoid any serious complications. There is no specific cure or treatment for coronavirus at this time, but there are ways to help ease symptoms and prevent the virus from spreading.

Applications for Admissions are open.

Aakash iACST Scholarship Test 2024

Aakash iACST Scholarship Test 2024

Get up to 90% scholarship on NEET, JEE & Foundation courses

ALLEN Digital Scholarship Admission Test (ADSAT)

ALLEN Digital Scholarship Admission Test (ADSAT)

Register FREE for ALLEN Digital Scholarship Admission Test (ADSAT)

JEE Main Important Physics formulas

JEE Main Important Physics formulas

As per latest 2024 syllabus. Physics formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters

PW JEE Coaching

PW JEE Coaching

Enrol in PW Vidyapeeth center for JEE coaching

PW NEET Coaching

PW NEET Coaching

Enrol in PW Vidyapeeth center for NEET coaching

JEE Main Important Chemistry formulas

JEE Main Important Chemistry formulas

As per latest 2024 syllabus. Chemistry formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters

Download Careers360 App's

Regular exam updates, QnA, Predictors, College Applications & E-books now on your Mobile

student

Certifications

student

We Appeared in

Economic Times

  • Skip to main content
  • Keyboard shortcuts for audio player

Shots - Health News

  • Your Health
  • Treatments & Tests
  • Health Inc.
  • Public Health

Perspective

When pto stands for 'pretend time off': doctors struggle to take real breaks.

Mara Gordon

essay for covid 19 in hindi

A survey shows that doctors have trouble taking full vacations from their high-stress jobs. Even when they do, they often still do work on their time off. Wolfgang Kaehler/LightRocket via Getty Images hide caption

A survey shows that doctors have trouble taking full vacations from their high-stress jobs. Even when they do, they often still do work on their time off.

A few weeks ago, I took a vacation with my family. We went hiking in the national parks of southern Utah, and I was blissfully disconnected from work.

I'm a family physician, so taking a break from my job meant not seeing patients. It also meant not responding to patients' messages or checking my work email. For a full week, I was free.

Taking a real break — with no sneaky computer time to bang out a few prescription refill requests — left me feeling reenergized and ready to take care of my patients when I returned.

But apparently, being a doctor who doesn't work on vacation puts me squarely in the minority of U.S. physicians.

Research published in JAMA Network Open this year set out to quantify exactly how doctors use their vacation time — and what the implications might be for a health care workforce plagued by burnout, dissatisfaction and doctors who are thinking about leaving medicine.

"There is a strong business case for supporting taking real vacation," says Dr. Christine Sinsky , the lead author of the paper. "Burnout is incredibly expensive for organizations."

Health workers know what good care is. Pandemic burnout is getting in the way

Shots - Health News

Health workers know what good care is. pandemic burnout is getting in the way.

Researchers surveyed 3,024 doctors, part of an American Medical Association cohort designed to represent the American physician workforce. They found that 59.6% of American physicians took 15 days of vacation or less per year. That's a little more than the average American: Most workers who have been at a job for a year or more get between 10 and 14 days of paid vacation time , according to the U.S. Bureau of Labor Statistics.

However, most doctors don't take real vacation. Over 70% of doctors surveyed said they worked on a typical vacation day.

"I have heard physicians refer to PTO as 'pretend time off,'" Sinsky says, referring to the acronym for "paid time off."

Sinsky and co-authors found that physicians who took more than three weeks of vacation a year had lower rates of burnout than those who took less, since vacation time is linked to well-being and job satisfaction .

And all those doctors toiling away on vacation, sitting poolside with their laptops? Sinsky argues it has serious consequences for health care.

Physician burnout is linked to high job turnover and excess health care costs , among other problems.

Still, it can be hard to change the culture of workaholism in medicine. Even the study authors confessed that they, too, worked on vacation.

"I remember when one of our first well-being papers was published," says Dr. Colin West , a co-author of the new study and a health care workforce researcher at the Mayo Clinic. "I responded to the revisions up at the family cabin in northern Minnesota on vacation."

Sinsky agreed. "I do not take all my vacation, which I recognize as a delicious irony of the whole thing," she says.

She's the American Medical Association's vice president of professional satisfaction. If she can't take a real vacation, is there any hope for the rest of us?

I interviewed a half dozen fellow physicians and chatted off the record with many friends and colleagues to get a sense of why it feels so hard to give ourselves a break. Here, I offer a few theories about why doctors are so terrible at taking time off.

We don't want to make more work for our colleagues

The authors of the study in JAMA Network Open didn't explore exactly what type of work doctors did on vacation, but the physicians I spoke to had some ideas.

"If I am not doing anything, I will triage my email a little bit," says Jocelyn Fitzgerald , a urogynecologist at the University of Pittsburgh who was not involved in the study. "I also find that certain high-priority virtual meetings sometimes find their way into my vacations."

Even if doctors aren't scheduled to see patients, there's almost always plenty of work to be done: dealing with emergencies, medication refills, paperwork. For many of us, the electronic medical record (EMR) is an unrelenting taskmaster , delivering a near-constant flow of bureaucratic to-dos.

When I go on vacation, my fellow primary care doctors handle that work for me, and I do the same for them.

But it can sometimes feel like a lot to ask, especially when colleagues are doing that work on top of their normal workload.

"You end up putting people in kind of a sticky situation, asking for favors, and they [feel they] need to pay it back," says Jay-Sheree Allen , a family physician and fellow in preventive medicine at the Mayo Clinic.

She says her practice has a "doctor of the day" who covers all urgent calls and messages, which helps reduce some of the guilt she feels about taking time off.

Still, non-urgent tasks are left for her to complete when she gets back. She says she usually logs in to the EMR when she's on vacation so the tasks don't pile up upon her return. If she doesn't, Allen estimates there will be about eight hours of paperwork awaiting her after a week or so of vacation.

"My strategy, I absolutely do not recommend," Allen says. But "I would prefer that than coming back to the total storm."

We have too little flexibility about when we take vacation

Lawren Wooten , a resident physician in pediatrics at the University of California San Francisco, says she takes 100% of her vacation time. But there are a lot of stipulations about exactly how she uses it.

She has to take it in two-week blocks — "that's a long time at once," she says — and it's hard to change the schedule once her chief residents assign her dates.

"Sometimes I wish I had vacation in the middle of two really emotionally challenging rotations like an ICU rotation and an oncology rotation," she says, referring to the intensive care unit. "We don't really get to control our schedules at this point in our careers."

Once Wooten finishes residency and becomes an attending physician, it's likely she'll have more autonomy over her vacation time — but not necessarily all that much more.

"We generally have to know when our vacations are far in advance because patients schedule with us far in advance," says Fitzgerald, the gynecologist.

Taking vacation means giving up potential pay

Many physicians are paid based on the number of patients they see or procedures they complete. If they take time off work, they make less money.

"Vacation is money off your table," says West, the physician well-being researcher. "People have a hard time stepping off of the treadmill."

A 2022 research brief from the American Medical Association estimated that over 55% of U.S. physicians were paid at least in part based on "productivity," as opposed to earning a flat amount regardless of patient volume. That means the more patients doctors cram into their schedules, the more money they make. Going on vacation could decrease their take-home pay.

But West says it's important to weigh the financial benefits of skipping vacation against the risk of burnout from working too much.

Physician burnout is linked not only to excess health care costs but also to higher rates of medical errors. In one large survey of American surgeons , for example, surgeons experiencing burnout were more likely to report being involved in a major medical error. (It's unclear to what extent the burnout caused the errors or the errors caused the burnout, however.)

Doctors think they're the only one who can do their jobs

When I go on vacation, my colleagues see my patients for me. I work in a small office, so I know the other doctors well and I trust that my patients are in good hands when I'm away.

Doctors have their own diagnosis: 'Moral distress' from an inhumane health system

Doctors have their own diagnosis: 'Moral distress' from an inhumane health system

But ceding that control to colleagues might be difficult for some doctors, especially when it comes to challenging patients or big research projects.

"I think we need to learn to be better at trusting our colleagues," says Adi Shah , an infectious disease doctor at the Mayo Clinic. "You don't have to micromanage every slide on the PowerPoint — it's OK."

West, the well-being researcher, says health care is moving toward a team-based model and away from a culture where an individual doctor is responsible for everything. Still, he adds, it can be hard for some doctors to accept help.

"You can be a neurosurgeon, you're supposed to go on vacation tomorrow and you operate on a patient. And there are complications or risk of complications, and you're the one who has the relationship with that family," West says. "It is really, really hard for us to say ... 'You're in great hands with the rest of my team.'"

What doctors need, says West, is "a little bit less of the God complex."

We don't have any interests other than medicine

Shah, the infectious disease doctor, frequently posts tongue-in-cheek memes on X (formerly known as Twitter) about the culture of medicine. Unplugging during vacation is one of his favorite topics, despite his struggles to follow his own advice.

His recommendation to doctors is to get a hobby, so we can find something better to do than work all the time.

"Stop taking yourself too seriously," he says. Shah argues that medical training is so busy that many physicians neglect to develop any interests other than medicine. When fully trained doctors are finally finished with their education, he says, they're at a loss for what to do with their newfound freedom.

Since completing his training a few years ago, Shah has committed himself to new hobbies, such as salsa dancing. He has plans to go to a kite festival next year.

Shah has also prioritized making the long trip from Minnesota to see his family in India at least twice a year — a journey that requires significant time off work. He has a trip there planned this month.

"This is the first time in 11 years I'm making it to India in summer so that I can have a mango in May," the peak season for the fruit, Shah says.

Wooten, the pediatrician, agrees. She works hard to develop a full life outside her career.

"Throughout our secondary and medical education, I believe we've really been indoctrinated into putting institutions above ourselves," Wooten adds. "It takes work to overcome that."

Mara Gordon is a family physician in Camden, N.J., and a contributor to NPR. She's on X as @MaraGordonMD .

  • American Medical Association

IMAGES

  1. Hindi (हिन्दी)

    essay for covid 19 in hindi

  2. COVID-19 टीकाकरण के लिए तैयारी

    essay for covid 19 in hindi

  3. COVID-19 की जाँच में जिन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है या जो

    essay for covid 19 in hindi

  4. Awareness _COVID-19_Poster_Hindi

    essay for covid 19 in hindi

  5. a guide for at-home treatment of COVID-19 patients available in hindi

    essay for covid 19 in hindi

  6. Coronavirus: Karmapa’s message for dharma centres and practitioners

    essay for covid 19 in hindi

VIDEO

  1. Impact of covid 19 on education essay। Impact of covid 19 on education essay in hindi

  2. coronavirus introduction in hindi || essay on corona in english || corona essay writing in english

  3. Essay on Coronavirus in English

  4. Essay on coronavirus in english with nepali translation

  5. Essay on Corona: a global challenge || essay on covid-19 || essay on coronavirus in English

  6. Essay On COVID-19 Responsive School|COVID-19 Responsive School Essay|COVID-19 Responsive school

COMMENTS

  1. कोविड-19 पर निबंध (Essay on Covid-19 in Hindi)

    कोविड-19 पर निबंध (Essay on Covid-19 in Hindi) By कनक मिश्रा / April 4, 2020. कोरोना एक प्राण घातक रोग है और इससे बचाव ही इसकी दवा है। यह रोग चीन के वुहान शहर से शुरू ...

  2. कोरोना वायरस पर निबंध (Essay on Coronavirus in Hindi)

    कोरोना वायरस पर निबंध (Essay on Coronavirus in Hindi) 100 शब्दों में कोरोना वायरस जिसे आमतौर पर COVID-19 के नाम से जाना जाता है, एक संक्रामक रोग है जो मनुष्यों में श्वसन प्रणाली ...

  3. कोरोना वायरस पर निबंध

    हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Essay on Coronavirus in Hindi पर लिखा गया निबंध आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार ...

  4. कोरोनावायरस

    कोरोनाविषाणु Coronavirus; 2019 नवल कोरोनावायरस virion का चित्र द्वारा ...

  5. कोरोना वायरस पर हिन्दी में नया निबंध, जानिए कैसे फैलता है और क्‍या है

    essay on corona in hindi; ... प्रस्‍तावना - कोरोना वायरस या Covid-19 संक्रमण ऐसी बीमारी है जिसे वैश्विक संगठन द्वारा महामारी घोषित किया गया है। नवंबर 2019 ...

  6. कोविड-19 विश्वमारी

    कोविड-19 विश्वमारी. यह लेख एक वर्तमान बीमारी के प्रकोप का वर्णन करता है।. इस पृष्ठ पर दी गई जानकारी शीघ्र या कालान्तर (निकट या सुदूर ...

  7. Coronavirus Essay

    कोवाइड-19 / कोरोना वायरस में पहले बुख़ार होता है। इसके बाद सूखी खांसी होती है और फिर एक हफ़्ते बाद सांस लेने में परेशानी होने लगती है ...

  8. उभरते श्वसन वायरस Covid-19 के सहित: पता लगाने, रोकथाम, प्रतिक्रिया और

    नोवल श्वसन वायरस (COVID-19) के उद्भव का पता लगाने, रोकथाम और सामना करने के लिए दी जानेवाली सूचना और सामुदायिक सहभाग हेतु कौनसी रणनीतियों ...

  9. भारत में कोरोनावायरस के बारे में: जरूरी जानकारी

    क्या covid-19/कोविड - 19 बच्चों को प्रभावित करता है ? ये एक नया वायरस है और अभी हमें इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है कि ये बच्चों को किस प्रकार ...

  10. कोरोनावायरस पर निबंध

    दोस्तों अगर आप कोरोना वायरस या COVID-19 पर निवंध लिखना चाहते हो तो आज ...

  11. 2020 भारत में कोरोनावायरस महामारी

    यह लेख एक वर्तमान रोग महामारी के बारे में है इससे संबंधित सूचना समय के साथ बहुत तेजी से परिवर्तित हो सकती है। हालांकि इस नवीनतम पृष्ठ अपडेट लेख का ...

  12. essay on coronavirus : जानिए हिन्दी ...

    essay on coronavirus : जानिए हिन्दी में महामारी कोरोनावायरस पर निबंध कैसे ...

  13. कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य और कुशलता

    Leia em Português | Leer en Español | हिंदी में पढ़े. Vaccines: Frequently Asked Questions and Resources about Vaccines. FAQs: Frequently Asked Questions about COVID-19. Mythbusters: False information about COVID-19 with facts debunking these myths. Infographics and Resources: Infographics and reliable sources for information on COVID-19

  14. PDF भारत के लिए कोविड-19 के साधन: समाधान का हिससा बवनए

    COVID-19 Resources24 जकून 2021 को अपडेट डकया गया 7 सेक्‍शन 1: कोविड-19 रोकथाम ि वनयंत्रण

  15. PDF कोरोना वायरस एक वश्वैिक महामारी

    श्ववि मेंकोरोना संक्रमण (covid-19) पर एक नर (श्वदनांक 18-04-2020 तक) जविwर्µों का कहना हxजक क{_{नावा^_स सwसंक्रज]त Ăजत एक ह ा_ Ö^जि^ों

  16. कोविड-19 का परिचय और फैब्रिक मास्क और मेडिकल मास्क(कपड़े का मास्क और

    A novel coronavirus (COVID-19) was identified in 2019 in Wuhan, China. This is a new coronavirus that has not been previously identified in humans. This course consists of four videos in Indian Sign Language, which provide an introduction to COVID-19 and show how to safely wear fabric and medical masks.

  17. COVID-19 : Hindi COVID-19

    Hindi COVID-19 - हिन्दी ... COVID-19 के दौरान आगंतुकों के लिए आवश्यकताएँ (Visiting requirements during COVID-19) COVID-19 महामारी के कारण आरसीएच [RCH] ने अपने रोगियों, उनके परिजनों ...

  18. कोरोना वायरस पर निबंध

    कोरोना वायरस पर निबंध | Essay on Corona Virus in hindi | Covid-19 essay in hindi | by monu sir#covid19 #coronavirus #coronavirusessay #essayoncoronavirus #ho...

  19. कोरोना वायरस patra (Letter on coronavirus in Hindi) for ssc descriptive

    Motor Vehicle Act 2019 essay for SSC CGL & MTS (in Hindi) 5:28mins. 21. Fake news on Social media essay for SSC CGL & MTS (in Hindi) 6:01mins. 22. ISRO's Space Mission essay for SSC CGL & MTS (in Hindi) ... (COVID-19) for SSC & Bank Exams. 5:51mins. 73. कोरोना वायरस patra (Letter on coronavirus in Hindi) for ssc ...

  20. CoronaVirus Essay : कोरोनावायरस पर बच्चों के लिए निबंध

    इस बीमारी के लक्षणों की बात करें तो यह सामान्य सर्दी-जुकाम या निमोनिया जैसा होता है। इस वायरस का संक्रमण होने के बाद बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ ...

  21. How to Write About Coronavirus in a College Essay

    Writing About COVID-19 in College Essays. Experts say students should be honest and not limit themselves to merely their experiences with the pandemic. The global impact of COVID-19, the disease ...

  22. Covid 19 Essay in English

    100 Words Essay on Covid 19. COVID-19 or Corona Virus is a novel coronavirus that was first identified in 2019. It is similar to other coronaviruses, such as SARS-CoV and MERS-CoV, but it is more contagious and has caused more severe respiratory illness in people who have been infected. The novel coronavirus became a global pandemic in a very ...

  23. When doctors can't take real breaks from work, the health care ...

    What's a typical vacation activity for doctors? Work. A new study finds that most physicians do work on a typical day off. In this essay, a family doctor considers why that is and why it matters.

  24. Diplomatic Engagement in Central Asia on the Rise

    Our dataset covers interactions for four years: 2015 (before Uzbekistan's presidential transition), 2019 (after the presidential transition in Uzbekistan and before the COVID-19 pandemic), 2022 ...

  25. निबंध

    हिन्दी निबंध गद्य लेखन की एक विधा है, यहाँ आप सभी आयु वर्ग के निबंध पढ़ सकते है साथ ही निबंध लेखन भी सिख सकते है! Free Hindi Nibandh on variety of category for school going kids. Improve Hindi Essay writing skills of kids by ...