Rajasthan Coronavirus School Guideline
Rajasthan Coronavirus School Guideline:- राजस्थान सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते केस को देखते हुए कोरोनावायरस से संबंधित नई गाइडलाइन जारी की है इस गाइडलाइन के अनुसार 30 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेगी इसी के साथ ही धार्मिक स्थल विवाह समारोह अंतिम संस्कार आदि पर भी पाबंदी लगी है।
Rajasthan School Closed:- एक से 12वीं तक के सभी स्कूल 30 January 2022 तक बंद
Rajasthan Coronavirus School Guideline:-
Rajasthan Coronavirus School Guideline:- राजस्थान के सभी जिलों की स्कूल 30 जनवरी तक बंद – 9 जनवरी 2022 को बैठक में नई गाइडलाइन जारी की है। जिसमें निम्न point को ध्यान में रखते हुए नए नियम जारी किए हैं।
- राजस्थान की नगर पालिका व नगर निगम क्षेत्र की कक्षा एक से बारहवीं तक 30 जनवरी तक स्कूल बंद रहेगी
- राजस्थान के सभी कॉलेज विश्वविद्यालय में 50% उपस्थिति के साथ खुले रहेंगे
- विवाह समारोह में अब 30 जनवरी तक 50 लोग ही शामिल होंगे
- धार्मिक स्थलों सुबह 5:00 से 8:00 बजे तक खुले रहेंगे
- लोहड़ी हम संस्कृति सभी कार्यक्रम न्यूज़ अब यह त्यौहार घर बैठे मनाने होंगे
- प्रदेश में दुकान है उस शॉपिंग मॉल रात 8:00 बजे तक करने होंगे बंद
- होटलों में 50% होटलों में 50% क्षमता के साथ बैठे जा सकते हैं लोग
Rajasthan Coronavirus School Guideline:-
सभी यात्रियों के लिए RT-PCR जांच कराना अनिवार्य होगा –
राजस्थान सरकार ने धर्म गुरुओं राजनीतिक दलों और गैर सरकारी संगठनों के साथ संवाद के बाद नई गाइडलाइंस जारी की है। राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस में कोरोना की दोनों डोज लेना अनिवार्य कर दिया गया है।
राजस्थान आने वाले सभी यात्रियों का गंतव्य पहुंचने पर एयरपोर्ट कोविड टीम द्वारा आवश्यक रूप से RT-PCR जांच कराना अनिवार्य होगा। घरेलु हवाई यात्रा और ट्रेन के माध्यम से राजस्थान आने वाले यात्रियों को डलब डोज का प्रमाण पत्र अथवा आगमन से पूर्व यात्रा प्रारंभ करने के 72 घंटे के अंदर करवाई गई नेगेटिव जांच रिपोर्ट अनिवार्य रूप से दिखाना होगा। ऐसा नहीं होने पर 7 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया जाएगा।
Official Notifucation | Click Here |
Join WhatsappGroup | Click Here |
Follow facebook Page | Click Here |
Subscribe youtube channel | Click Here |
Subscribe telegram channel | Click Here |
Ok