Baal Aadhaar Card Application:– क्या आपने अभी तक अपने बच्चे का आधार कार्ड नहीं बनवाया है या फिर बनवाने की सोच रहे है लेकिन आधार केंद्र पर लगी कतार से डर रहे है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है क्योंकि हम इस आर्टिकल में, आपको विस्तार से Baal Aadhaar Card Application प्रक्रिया के बारे बतायेगे।
अब घर बैठे online बनाएं बच्चों आधार कार्ड
हम आपको इस आर्टिकल मे, baal aadhaar card online registration link प्रदान करेगे जिसकी मदद से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और घर बैठे – बैठे अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते है औऱ साथ ही साथ यदि अपने आधार कार्ड मे, नया मोबाइल नंबर लिंक करवाना चाहते है तो वो सुविधा भी प्राप्त कर सकते है जिसके लिए आपोक केवल 50 रुपयो का शुल्क देना होगा।
Name of the Authority | UIDAI and India Post Payment Bank ( IPPB ) |
Charges For Mobile Number Link in Aadhar Card? | 50 Rs Only. |
Mode Application? | Online Appointment Booking |
Official Website | Click Here |
अन्त, आप सभी अभिभावक व पाठक सीधे इस लिंक – https://ccc.cept.gov.in/ServiceRequest/request.aspx पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है और घर बैठे – बैठे अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते है।
Baal Aadhaar Card Application Details
हमारे वे सभी माता – पिता जो कि, अपने – अपने बच्चो का आधार कार्ड बनवाना चाहते और आधार केंद्र के चक्कर लगा – लगाकर थक गये है तो हम, आपको ब़ड़ी राहत देते हुए बताना चाहते है कि, Baal Aadhaar Card Application की ऑनलाइन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है।
इस प्रकार Baal Aadhaar Card Application प्रक्रिया के तहत आपको केवल आवेदन करना होगा जिसके बाद पोस्ट – ऑफिश से डाकिया खुद आपके घर पर आयेगा और आपके बच्चे का आधार कार्ड बनाकर जायेगा जिससे ना केवल आपके समय की बल्कि आपके धन की भी बचत होगी।
Baal Aadhaar Card documents required
आप सभी अभिभावको को कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी ताकि आपके बच्चे का आधार कार्ड बन सकें जैसे कि –
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या
- फिर माता – पिता में से किसी एक आधार कार्ड आदि।
- इस प्रकार आपको उपरोक्त दस्तावेजो को प्रस्तुत करना होगा ताकि आपके बच्चे का आधार कार्ड बन सकें।
How to Apply Online For Baal Aadhaar Card Application?
आप सभी अभिभावक अपने – अपने बच्चो का आधार कार्ड, घर बैठे बनवा सकते है जिसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –
- Baal Aadhaar Card Application हेतु सबसे पहले आपको आवेदन करना होगा जिसके लिए आपको सबसे पहले इसकी Direct Application Status पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- इस पेज पर आने के बाद आपको कुछ इस तरह का फॉर्म मिलेगा,
- अब आपको इस फॉर्म को बेहद ध्यान से भरना होगा,
- इसके बाद आपको OTP Verification करना होगा जिसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिससे आपको
- Reference Number / Token Number मिलेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा,
- इसके बाद 2-3 दिनो के भीतर ही डाकिया आपके घर पर आयेगा आपको बच्चे का आधार कार्ड बना देगा
- जिसके लिए आपको दस्तावेज के तौर पर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या फिर माता – पिता में से किसी एक आधार कार्ड देना होगा,
इसके बाद यदि पोस्ट – ऑफिश आपके घर से केवल 1 किलोमीटर की दूरी पर है तो आप यह सेवा बिलकुल फ्री मे, प्राप्त कर सकते है और - यदि पोस्ट ऑफिश आपके घर से ज्यादा दूर है तो इसके लिए आपको मात्र 20 रुपय का शुल्क देना होगा आदि।
Quick Links baal aadhaar card online registration |
Click Here | ||
Official website |
Click Here
|
||
Join WhatsappGroup | Click Here | ||
Follow facebook Page | Click Here | ||
Subscribe youtube channel | Click Here | ||
Subscribe telegram channel | Click Here |
Read Also…
Gram Sevak Salary in Rajasthan :-
E-Shram Card Yojana Registration 2022 सभी लोगों को मिल रहे हैं ₹1000 प्रतिमाह :-
Rajasthan Berojgari Bhatta 2022:-
Rajasthan Board Duplicate Marksheet:-
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2022 :-
Rajasthan Kisan Karj Mafi Yojana 2022:-
प्रधानमंत्री घर तक फाइबर योजना:-
Rscit free course for female 2021-2022:-
प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी होती है:-
मुख्यमंत्री की सैलरी कितनी होती है:-
उपसरपंच की सैलरी कितनी होती है:-
उपराष्ट्रपति की सैलरी कितनी होती है:-
सरपंच की सैलरी कितनी होती है :-