Focusonlearn

PHD क्या है कैसे करे – फीस, योग्यता, एंट्रेंस एग्जाम: पूरी जानकारी देखे

शिक्षा के क्षेत्र में महानता हासिल करना अपने आप में एक अनोखा काबिलियत है, PhD एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा शिक्षण शैली में महानता प्राप्त करने का अवसर मिलता है. शिक्षा के महान दर्शनिक को PHD कि डिग्री से नवाजा जाता है.

यह उपाधि ऐसे उम्मीदवार को दी जाती है जिसमें विशेष गुण निहित होता है. इस डिग्री को प्राप्त करने के कई अवसर मिलते हैं,  कभी-कभी महान उद्देश्य को पूरा करने के बाद इस डिग्री से उम्मीदवार को नवाजा जाता है और कोर्स के माध्यम से भी किसी विशेष क्षेत्र में PhD की डिग्री प्राप्त किया जा सकता है.

करियर के दृष्टिकोण से PhD सबसे महत्वपूर्ण कोर्स माना जाता है क्योंकि इस उपाधि से सम्मानित उम्मीदवार किसी विशेष विषय में विशेषज्ञता हासिल किए होते हैं इसलिए किसी विशेष बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करना उनकी प्राथमिकता होती है.

Table of Contents

PHD क्या है पूरी जानकारी

पीएचडी एक स्नातकोत्तर (Postgraduate) डॉक्टरेट (Doctoral) की डिग्री है, जो उन छात्रों को प्रदान की जाती है जो अपने विषय में ज्ञान के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एक प्रमुख शोध को पूरा करने की पुर्णतः कोशिश करते है.

पीएचडी की डिग्री सभी विषयों में उपलब्ध हैं और आम तौर पर एक व्यक्ति को प्राप्त होने वाली सर्वोच्च शैक्षणिक डिग्री का उच्चतम स्तर है.  PhD कोर्स आमतौर पर तीन साल की अवधि का होता है जो उम्मीदवारों को अधिकतम पांच से छह वर्ष के अंतराल में कोर्स पूरा करना होता है.

  • BCA क्या है और कैसे करे
  • MBA कोर्स से सम्बंधित पूरी जानकारी

हालांकि, Ph.D कोर्स की अवधि एक संस्थान से दूसरे में भिन्न हो सकती है जो पूरी तरह इंस्टीट्यूट के सिलेबस और प्राथमिकता पर निर्भर करता है.

PHD डिग्री मुख्यतः उन लोगों के लिए है जो अपने विशेषज्ञता को और अधिक बढ़ाना चाहते हैं एवं समाज को शिक्षा के क्षेत्र में जागरूक बनाना चाहते हैं. 

डॉक्टरेट एक विशेष योग्यता है जो डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित करता है. यह उपाधि प्राप्त करने के लिए आपको उन्नत कार्य करने की आवश्यकता होती है जो आपके चुने हुए विशेष क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान देता है. संभवतः ऐसा करने से आपको ‘डॉक्टर’ की उपाधि से सम्मानित किया जाता है

Doctor of Philosophy Course Highlights

Ph.d. किसे करना चाहिए.

  • अपने विषय/वस्तु में रिसर्च करने की आदि व्यक्ति
  • अपने रिजल्ट एकत्र करने में माहिर व्यक्ति
  • थीसिस लिखने और रिसर्च करने वाला 
  • प्रोफेसर बनाने के इच्छुक व्यक्ति  

Ph.D के लिए योग्यता

उम्मीदवारों को पीएचडी करने के योग्य होने के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन डिग्री के साथ-साथ मास्टर डिग्री की भी आवश्यकता होती है. 

पीएचडी के लिए उम्मीदवारों को एक विषय में गहन अध्ययन के साथ-साथ Smart Study करने की आवश्यकता होती है, इसलिए उम्मीदवारों को पीएचडी का पढ़ाई करते समय बेहद कठिन परिश्रम करने के साथ-साथ आवश्यक कौशल और समर्पण की आवश्यकता होती है.

  • 12th और ग्रेजुएशन अनिवार्य
  • पोस्टग्रेजुएट यानि मास्टर डिग्री 55% के साथ अनिवार्य
  • अच्छी लेखन क्षमता
  • रिसर्च में इक्छुक व्यक्ति
  • अंग्रेजी स्किल
  • हार्ड वोर्किंग

आवश्यक स्किल्स:

  • Inquisitive
  • Good at research
  • Hard-working
  • Good writing capacity
  • Self-motivated
  • Keen observer

Ph.D का फुल फॉर्म

पीएचडी एक लैटिन शब्द है जिस का संक्षिप्त रूप पीएचडी होता है एवं अंग्रेजी में फुल फॉर्म (डॉक्टर आफ फिलासफी) “Doctor of Philosophy” होता है जो “ दर्शन शब्द ” अपने मूल ग्रीक अर्थ को दर्शाता है

Ph.D में एडमिशन प्रक्रिया 

उम्मीदवार Ph.D कोर्स करने के लिए तभी योग्य होते है यदि उन्होंने अपनी मास्टर डिग्री एक समान कोर्स / क्षेत्र / स्ट्रीम में पूरी की है जिसमें वे पीएचडी करना चाहते हैं

कुछ कॉलेज यह भी निर्देश करते हैं कि उम्मीदवारों को उनके द्वारा पेशकश की गई पीएचडी कोर्स को आगे बढ़ाने के लिए एक एमफिल (MPhil) पूरा करना होगा. 

जिन उम्मीदवारों ने UGC NET, GATE, JEST की प्रवेश परीक्षा को क्लियर किए है, उन्हें आमतौर पर पीएचडी कोर्स करने के दौरान फ़ेलोशिप की पेशकश की जाती है.  इसके अलावा, इग्नू और दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे विश्वविद्यालय भी अपने साथ पीएचडी पाठ्यक्रम करने वाले छात्रों को फेलोशिप प्रदान करते हैं. 

महत्वपूर्ण Ph.D की एंट्रेंस एग्जाम 

  • UGC Net Exam
  • CSIR-UGC NET exam
  • JNU PhD Entrance
  • NIPER PhD Entrance Exam
  • AIIMS PhD Entrance Exam

Ph.D कोर्स फ़ीस

पीएचडी कोर्स की फीस इंस्टिट्यूट एवं संस्थान के अनुरूप अलग अलग होता है,  सरकारी संस्थान की फ़ीस प्राइवेट इंस्टिट्यूट की तुलना में कम होता है. पीएचडी कोर्स मुख्यतः 3 वर्ष का होता है जो  6 सेमेस्टर में बता हुआ होता है. 

 कॉलेज, इंस्टीट्यूट इस कोर्स की फीस समेस्टर या  वार्षिक अवधी का अनुशार मांग करते हैं. प्राइवेट इंस्टिट्यूट में पीएचडी कोर्स की  न्यूनतम फ़ीस 20000 से 30000 के करीब तथा अधिकतम फ़ीस 30000 से 50000 के बीच होता है.

जबकी सरकारी संस्थान में न्यूनतम फ़ीस 15000 से 25000 के बीच तथा अधिकतम फ़ीस 40000 तक होता है.

अवश्य पढ़े, B.Ed कैसे करे योग्यता एवं करियर

Ph.D सुब्जेस्ट्स

पीएचडी की डिग्री निम्नलिखित विषय में हासिल किया जा सकता है वर्तमान समय में नीचे दिए गए विषय सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, लोकप्रियता की वजह से ही नहीं बल्कि समाज कल्याण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.  इसलिए निम्न विषय में पीएचडी की डिग्री प्राप्त करने की अवसर आसानी पा सकते हैं.

  • Ph.D. in English
  • Ph.D. in Social Sciences
  • Ph.D. in Public and Economic Policy
  • Ph.D in Humanities & Social Sciences
  • Ph.D in Humanities and Life Sciences
  • Ph.D in Psychology
  • Ph.D in Arts
  • Ph.D in International Relations and Politics
  • Ph.D in Physiology
  • Ph.D in Public Policy
  • Ph.D in Literature
  • Ph.D in Chemistry
  • Ph.D in Clinical Research
  • Ph.D in Science
  • PhD in Bioscience
  • PhD in Bioinformatics
  • PhD Biotechnology
  • PhD in Mathematical and Computational Sciences
  • PhD in Environmental Science and Engineering
  • PhD in Applied Chemistry & Polymer Technology
  • PhD in Applied Sciences
  • PhD Zoology
  • PhD in Physics
  • PhD in Basic and Applied Sciences
  • Phd in Mathematics
  • PhD in Zoology
  • PhD in Commerce Management
  • PhD in Accounting and Financial Management

सामान्य प्रश्न: FAQs

पीएचडी एक  स्नातकोत्तर डॉक्टरेट डिग्री है, इस डिग्री को वैसे स्टूडेंट को प्रदान किया जाता है, जो किसी एक सब्जेक्ट में अध्ययन करते है. इस कोर्स को करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना पड़ता है, उसके बाद किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन में सकता है.

पीएचडी में बहुत सारे विषय होते है, क्योंकि इस कोर्स में किसी एक विषय पर अध्ययन किया जाता है. अर्थात, आप किसी भी एक सब्जेक्ट के साथ पीएचडी कर सकते है.

सरकारी कॉलेजों में पीएचडी की फीस लगभग 15-20 या 30 हज़ार रुपए तक होता है. जबकि प्राइवेट कॉलेजों में पीएचडी की फीस 5 – 6 लाख रुपए तक हो सकता है.

1 thought on “PHD क्या है कैसे करे – फीस, योग्यता, एंट्रेंस एग्जाम: पूरी जानकारी देखे”

Thanks you.

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

comscore_image

पीएचडी में रिसर्च पूरा करने के बदले नियम, जानें क्या-क्या बदला

PhD Admission 2022:  जानिए नए नियम पीएचडी करने वाले स्टूडेंट्स को कैसे प्रभावित करेंगे.

UGC Rules and Regulations 2022: बाबासाहब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, ...अधिक पढ़ें

  • News18 हिंदी
  • Last Updated : November 22, 2022, 17:37 IST
  • Join our Channel

Editor picture

UGC Rules and Regulations 2022: यूजीसी रेगुलेशन 2022 की जारी अधिसूचना में कहा गया है कि शोध सलाहकार समिति शोध प्रबंधो की जांच और शीर्षक तय करेगी. ये समीति रिसर्च में पीएचडी स्टूडेंट्स की मदद भी करेगी. साथ ही समिति की ओर से स्टूडेंट्स की समीक्षा भी की जाएगी. जारी की गई अधिसूचना में बताया गया है कि पीएचडी कोर्स में अब क्रेडिट सिस्टम लागू होगा. पीएचडी के दौरान मिलने वाले कोर्स वर्क को पूरा करने के लिए 12 क्रेडिट जरूरी बताए गए हैं. स्टूडेंट्स को शोध को पूरा करने के लिए कम से कम दस क्रेडिट या 55 नंबर जरूरी जुटाने होंगे.

बाबासाहब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, BRABU) में भी यूजीसी रेगुलेशन 2022 के जारे होने के बाद से इसके नए नियमों को लागू करने को लेकर चर्चा है. नए नियम के मुताबिक, शोध करने वाले स्टूडेंट्स को हर सेमेस्टर में शोध सलाहकार समीति के सामने अपने काम की जानकारी देनी होगी.

बाबासाहब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो राम कुमार के मुताबिक, यूजीसी के नए नियमों को इसी सेशन से लागू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri LIVE UPDATE: रेलवे, पुलिस, शिक्षा विभाग, सभी जगह निकली हैं भर्तियां, सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका Suryakumar Yadav Education: क्रिकेट की पिच पर धूम मचाने वाले सूर्यकुमार, पढ़ाई में हीरो या जीरो?

phd benefits in india in hindi

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

phd benefits in india in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

phd benefits in india in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

phd benefits in india in hindi

  • Scholarships /

भारत में PHD स्कॉलरशिप कैसे पाएं?

phd benefits in india in hindi

  • Updated on  
  • नवम्बर 9, 2022

पीएचडी स्कॉलरशिप

मास्टर डिग्री कोर्स पूरा होने के बाद हमारे पास दो विकल्प होते हैं, पहला यह कि हम अपना प्रोफेशनल करियर चुनें या फिर डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (PhD) प्रोग्राम में एडमिशन ले लें। रिसर्च डिग्री में एडमिशन लेना बहुत बड़ा निर्णय होता है क्योंकि इसमें हमें अपना कीमती समय और साधन पूरी तरह इन्वेस्ट करना होता है। डॉक्टरेट प्रोग्राम में विभिन्न ख़र्चों की देख रेख करनी होती है, जिसके कारण यह  प्रोग्राम बहुत महँगा होता है। पैसों की समस्या रिसर्च विद्वानों में अक्सर देखी गई है। यदि आपके पास किसी प्रकार का स्कॉलरशिप का सपोर्ट न हो तो डॉक्टरेट के 3 से 5 साल में आपकी सभी बचत पूंजी खत्म होने का खतरा रहता है। इस आर्टिकल में, हमने आपके लिए कुछ खास PhD स्कॉलरशिप्स की जानकारी दी है, जिनसे आपको अपनी रिसर्च का सफर आसानी से तय करने में सहायता मिलेगी। ये स्कॉलरशिप आपका देश और विदेश में PhD करने का सपना पूरा करने में काफी हद तक सहायक होती हैं। PhD Scholarships in India के इस ब्लॉग में जानते हैंं कि कौन-कौन की स्कॉलरशिप मिलती हैै।

The Blog Includes:

Phd क्या है, phd क्यों करें, प्रोफेशनल डॉक्टरेटस, उच्च डॉक्टरेटस, न्यू रूट phd, phd स्कॉलरशिप की सूची 2023, पीएचडी स्कॉलरशिप 2022-23- योग्यता मानदंड , अंतरराष्ट्रीय पीएचडी स्कॉलरशिप टाइमलाइन 2023, प्रधानमंत्री रिसर्च फ़ेलोशिप, फुलब्राइट-नेहरू डॉक्टरल रिसर्च फ़ेलोशिप, जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड स्कॉलरशिप , फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप, google phd फैलोशिप इंडिया प्रोग्राम, ichr जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (jrf), icssr डॉक्टरल रिसर्च फ़ेलोशिप, मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय फ़ेलोशिप, ncert डॉक्टरल फैलोशिप फॉर phd, csir-ugc jrf net फैलोशिप, dbt-jrf फैलोशिप, fitm-आयुष रिसर्च फेलोशिप योजना, सार्क कृषि पीएचडी छात्रवृत्ति, सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान के लिए स्वामी विवेकानंद एकल बाल छात्रवृत्ति, esso-ncess जूनियर रिसर्च फेलोशिप, leverage edu भारत की सबसे बड़ी विदेश में पढ़ाई छात्रवृत्ति, पीएचडी स्कॉलरशिप की आवेदन प्रक्रिया , पीएचडी स्कॉलरशिप रद्द करना.

PhD की फुल फॉर्म Doctor of Philosophy है। PhD विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान की जाने वाली विद्या-संबंधी डिग्री में सबसे ऊंची डिग्री मानी जाती हैं । PhD साथ-साथ एक पोस्ट ग्रेजुएट कि डॉक्टरेट डिग्री हैं जिसकी पूर्ती के बाद PhD करने वाले के नाम से पहले डॉ लग जाता हैं। वो विद्यार्थी जो अपने पसंद के विषय में महारथ हासिल करना चाहतें हैं। पीएचडी को चुनते हैं जिसमें उन्हें उस विषय पर रीसर्च कर उसकी बेहतर जानकारी होना और उस पर लिखना शामिल होता हैं। एक पीएचडी होल्डर अपना करियर किसी भी तरह से शुरू कर सकता हैं। मूलतः विद्यार्थीओं का पीएचडी करने का उद्देश्य  प्रोफेसर  बनना या रिसर्चर बनना होता हैं। 

PhD शिक्षा प्रणाली का एक महत्पूर्व अंग हैं। PhD का मूल उद्देश्य ही नई खोज को जन्म देना और अलग अलग विषयो के बारे में गहरायी से ज्ञान अर्जित कर उसे सब तक पहुँचाना हैं। नई स्किल्स को उभारना और विकसित करना , नई चीज़ो को जान पाना और समझ पाना इसकी असल परिभाषा हैं। तो अगर आप वे व्यक्ति हैं जो किसी विषय कि गहराई में जाने में दिलचस्पी रखता हैं तो पीएचडी आपके लिए हैं।

PhD के प्रकार

एक समय था जब PhD कि महत्वता को कम बढ़ावा दिया जाता था या कह लीजिये कि PhD कम प्रचलित हुआ करती थी। लेकिन समय के साथ PhD होल्डर्स के लिए कई द्वार खुले और PhD कि महत्वता बढ़गयी। अब PhD सिर्फ ज्ञान अर्जित करने स्त्रोत नहीं हैं। कई नौकरिया और प्रोफेशंस PhD होल्डर्स को ही प्राथमिकता देते हैं जोकि PhD होल्डर्स के करियर को बेहतरी कि और ले जाता हैं और नए विकल्प प्रदान करता हैं। Ph.D. कैसे करें, के इस ब्लॉग में PhD के कुछ प्रकार विस्तार में दिए गए हैं: 

एक प्रोफेशनल डॉक्टरेट का मूल उद्देश्य वास्तविक समस्याओं पर रिसर्च कर उसे लागू करना हैं। जटिल परिस्तिथ्यो का उपाय निकालना और उसको डिज़ाइन करना ताकि प्रोफेशनल कार्यो में विपदा आने पर उसका निवारण हो सके। वो प्रोफेशन कोई भी हो सकता हैं। लेकिन किन कार्यो से उस समस्या का उपाय निकलेगा ये रिसर्च करके ही मालूम चल सकता हैं। इस प्रकार के PhD कोर्स को इंजीनियरिंग , मेडिसिन जैसे विषयों पर रिसर्च करने के लिए विद्यार्थियों द्वारा चुना जाता है। PhD के इस प्रकार को उन विद्यार्थियों द्वारा चुना जाता है, जो डिग्री पूरी करने के बाद एक विशेष प्रोफेशनल करियर विकल्प को चुनना चाहते हैं।

उच्च डॉक्टरेट एक प्रकार हैं जिसमे स्कॉलर्स को औपचारिक रूप से सार्वजनिक मान्यता दी जाती हैं। वो PhD होल्डर्स जिन्होंने अपने विषय में सामाजिक तौर पर एक अलग छाप छोड़ी हैं उन्हें ये डिग्री देकर सम्मानित किया जाता हैं। इस प्रकार की डिग्री के लिए कैंडिडेट को इंटरनल और एक्सटर्नल एग्ज़ामीनर कमिटी की सिफ़ारिश पर विशेष ग्रांट्स की आवश्यकता होती है। Ph.D. के इस प्रकार में Doctor of Divinity (DD), Doctor of Literature/ Letters (DLit/D’Litt/LitD/LittD), Doctor of Science (DS/SD/DSc/ScD), Doctor of Civil Law (DCL), Doctor of Music (DMus/MusD) और Doctor of Law (LLD) जैसे कई पुरस्कार शामिल हैं।

PhD के इस प्रकार में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को PhD शुरू करने से एक वर्ष पहले MRes यानी एक साल रिसर्च में मास्टर डिग्री लेना अनिवार्य है। इस कोर्स में पढ़ाए गए सभी आयामों को प्रैक्टिकल अनुभव और इंडिपेंडेंट रिसर्च के साथ मिलाकर परिणाम पर आया जाता हैं।। विद्यार्थियों के पास एजुकेशन, मीडिया, एडवांस IT, भाषाओ और बिज़नेस जैसे क्षेत्र में रिसर्च करने के लिए विस्तृत तरीके और बेहतर स्किल्स कि ज़रूरत होती है।

कई बार कुछ कारण वर्श ऑफलाइन PhD करना और क्लास लेना मुमकिन नहीं हो पाता हैं। ऐसे विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन PhD एक अच्छा विकल्प हैं। जैसा कि आप नाम से समझ पा रहे होंगे इस कोर्स में आपको यूनिवर्सिटी जाकर अपनी डिग्री पूरी करना अनिवार्य नहीं हैं। दुनिया कि वो आबादी जो काम करती हैं और डॉक्टरेट डिग्री चाहती हैं वो इस विकल्प के माध्यम से डिग्री पा सकते हैं।

भारत में शैक्षणिक संस्थानों से लेकर सरकारी संगठनों तक बड़ी संख्या में PhD स्कॉलरशिप और रिसर्च फ़ेलोशिप दी जाती है। यहां, भारतीय PhD उम्मीदवारों को मिलने वाली स्कॉलरशिप और फ़ेलोशिप की जानकारी दी गई है:

अलग-अलग फ़ेलोशिप और स्कॉलरशिप के लिए ऊपर बताई गई तिथियां अस्थाई हैं, जिनमें संगठन या इंस्टिट्यूशन द्वारा बदलाव किया जा सकता है।

विदेश के रिसर्च प्रोग्राम में दिलचस्पी रखने वाले छात्रों के लिए भारत में विभिन्न स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ स्कॉलरशिप पूरी तरह से फंडेड होती हैं, जो आपकी ट्यूशन, यात्रा और रहने का खर्च पूरा करती हैं। जबकि, दूसरी स्कॉलरशिप में आपको कुछ हद तक सहायता दी जाती है। यहां, भारत में मिलने वाली PhD स्कॉलरशिप की लिस्ट दी जा रही है, जो विदेश में में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के ख्वाहिशमंद उम्मीदवारों के लिए ऑफर की जाती हैं:

अलग-अलग फ़ेलोशिप और स्कॉलरशिप के लिए ऊपर बताई गई तिथियां अस्थाई हैं, जिन्हें संगठन या इंस्टिट्यूशन द्वारा बदला जा सकता है।

इस स्कॉलरशिप को राज्य सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय विकास द्वारा PhD के मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया है। इस स्कॉलरशिप का शुमार भारत की सबसे जानी मानी स्कॉलरशिप में होता है, जिसका फायदा IISc और IIT के छात्र उठा सकते हैं। इस योजना के तहत, रिसर्च स्कॉलर को पहले वर्ष में ₹70,000 की मासिक रकम दी जाती है। आगे चल कर, चौथे और पांचवें वर्ष में इस स्कॉलरशिप की राशि को बढ़ा कर ₹80000 प्रति माह कर दिया जाता है। ऐसे स्कॉलरशिप प्रोग्राम को हर साल आयोजित किया जाता है जिसके लिए भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी के स्कॉलर ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं।

फुलब्राइट-नेहरू डॉक्टरल रिसर्च फ़ेलोशिप भारत की सबसे मशहूर PhD स्कॉलरशिप में से एक है। यह स्कॉलरशिप भारतीय विश्वविद्यालय में PhD के लिए रजिस्टर्ड विद्वानों को दी जाती है। 6-9 महीने मिलने वाली यह फ़ेलोशिप, समाजशास्त्र, सार्वजनिक स्वास्थ्य, इतिहास, मशीन लर्निंग आदि जैसे क्षेत्रों के लिए डिज़ाइन की गई है। भारतीय छात्रों की पसंदीदा यह स्कॉलरशिप जे -1 वीज़ा, दुर्घटना और बीमारी प्रोग्राम, मासिक वजीफा, राउंड-ट्रिप इकोनॉमी क्लास हवाई यात्रा, अन्य भत्ते और मामूली संबद्धता फ़ीस कवर करती है। इस स्कॉलरशिप की पात्रता मापदंड की जानकारी प्राप्त करने के लिए, ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

यह PhD Scholarships in India में भारतीय छात्रों के साथ-साथ दूसरे एशियाई देशों के छात्रों के लिए भी उपलब्ध है। इस स्कॉलरशिप द्वारा चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने ₹18,000 मूल्य की ट्यूशन फ़ीस के साथ-साथ ₹15,000 की पुस्तकों, स्टेशन री सहित रखरखाव शुल्क मिलता है। जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड स्कॉलरशिप की पात्रता नीचे दी गई है:

  • आयु सीमा: 35 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए
  • प्रथम डिविजन पोस्टग्रेजुट डिग्री धारक
  • ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर कम से कम 60% मार्क्स
  • भारत की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में PhD प्रोग्राम के लिए आवेदन करना आवश्यक है

भौतिकी और खगोल विज्ञान क्षेत्रों में पोस्ट ग्रैजुएट छात्रों के लिए भारत में फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी (भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला) जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप निम्नलिखित विशेषज्ञता पर दी जाती है:

  • खगोल विज्ञान
  • खगोलीय विज्ञान
  • ग्रह विज्ञान
  • ऑप्टिकल भौतिकी
  • सोलर भौतिकी
  • परमाणु (एटॉमिक) और आणविक (मॉलिक्युलर) भौतिकी
  • अंतरिक्ष और वायुमंडलीय विज्ञान
  • Astrochemistry
  • सैद्धांतिक (थियोरेटिकल) भौतिकी

इस फ़ेलोशिप द्वारा फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी (PRL) में PhD रिसर्च के ₹35,000 तक प्रति माह रकम दी जाती है। इस स्कॉलरशिप के लिए पात्रता मानदंड निम्नानुसार हैं:

  • भारतीय नागरिक जिसकी आयु 28 वर्ष से कम हो
  • उम्मीदवार के पास बैचलर ऑफ साइंस / बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग के साथ-साथ मास्टर ऑफ साइंस/मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए
  • फ़र्स्ट-डिविजन, यानी 60% या समकक्ष ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री
  • GATE, CSIR NET या जॉइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट क्वालिफाई करना जरूरी है

यह फ़ेलोशिप प्रोग्राम Google द्वारा कंप्यूटर साइंस या संबंधित विशेषज्ञता में PhD विद्वानों को दी जाती है। Google PhD फ़ेलोशिप इंडिया प्रोग्राम से छात्रों को मासिक फ़ेलोशिप राशि के साथ Google पर इंटर्नशिप ऑफर भी दिया जाता है। इसके अलावा, इस फ़ेलोशिप द्वारा आकस्मिक खर्च भी कवर होते हैं। Google PhD फ़ेलोशिप इंडिया प्रोग्राम के लिए ये आवश्यकताएं हैं:

  • उम्मीदवार का भारत की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में PhD प्रोग्राम में दाख़िला लेना जरूरी है।
  • भारत की किसी यूनिवर्सिटी से बैचलर्स या मास्टर्स की डिग्री होना जरूरी है।
  • भारत के किसी मान्यता प्राप्त संगठन में वर्किंग प्रोफेशनल होना जरूरी है।

ICHR जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (JRF) इतिहास में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका देती है। इस स्कॉलरशिप को खासतौर पर इतिहास में पीएचडी के ख्वाहिशमंद छात्रों के लिए भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (इंडियन काउंसिल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च) द्वारा डिज़ाइन किया गय है। इस फ़ेलोशिप से ₹17,600 तक मासिक वजीफा और साथ ही 2 वर्ष तक ₹16,500 प्रतिवर्ष का आकस्मिक खर्च मिलता है। इस फ़ेलोशिप के लिए एकमात्र पात्रता यह है कि आवेदक को भारत के किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान में ऐतिहासिक अध्ययन में PhD के लिए रजिस्टर होना चाहिए।

भारत सरकार MHRD के काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च द्वारा PhD विद्वानों को सामाजिक विज्ञान में डॉक्टरेट फ़ेलोशिप दी जाती है। इस स्कॉलरशिप के लिए विद्वानों को UGC द्वारा मानना की गई यूनिवर्सिटी में रजिस्टर करना जरूरी है। यदि आप पीएचडी स्कॉलरशिप तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है। इससे आपको 2 साल तक ₹20,000 प्रति माह राशि प्रदान की जाती है। यह स्कॉलरशिप सोशल साइंस के लगभग 25 विषयों के लिए दी जाती है, जिसमें राजनीति विज्ञान, सामाजिक कार्य, लिंग अध्ययन, लोक प्रशासन आदि शामिल हैं। इस फ़ेलोशिप की पात्रता के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में PhD के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है।

यह फ़ेलोशिप भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा प्रदान की जाती है। इस फ़ेलोशिप का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को MPhil और PhD जैसी उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता देना है। मौलाना आज़ाद नेशनल फ़ेलोशिप का फायदा उठाने के लिए आपको देश की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में एड मिशन लेना जरूरी है। ज्यादातर लोग इस फ़ेलोशिप के बारे में नहीं जानते। यदि आपकी पारिवारिक आय ₹6,00,000 प्रति वर्ष से कम है तो ही आप इस स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत, विद्वान को 5 साल तक हर महीने ₹ 28,000 मिलते हैं। पहले शिव को प्राप्त करने के लिए UGC की ऑफिशियल वेबसाइट रिफर करें।

यदि आप अपने पसंदीदा विषय में रिसर्च करना चाहते हैं और उसमें उत्कृष्टता प्राप्त करना चाहते हैं तो यह स्कॉलरशिप आपके लिए बेहतरीन है। इस फ़ेलोशिप के लिए शानदार रिसर्च एप्टीट्यूड वाले उम्मीदवारों को ही चुना जाता है। भारत की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में दाख़िला लेने वाले छात्र इस फ़ेलोशिप का फायदा उठा सकते हैं। NET क्वालिफाइड विद्वानों को इस प्रोग्राम के जरिए रजिस्ट्रेशन के दिन से अगले तीन वर्ष तक ₹25,000 प्रति माह दिए जाते हैं। NET परीक्षा में डिस्क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को ₹23,000 प्रति माह मिलते हैं।

यह स्कॉलरशिप पूरी तरह से फंडेड स्कॉलरशिप है, जिसे काउंसिल आफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) द्वारा इंजीनियरिंग, गणितीय विज्ञान, जीवन विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान, रासायनिक विज्ञान, आदि क्षेत्रों के लिए प्रदान किया जाता है। 2020 में इस स्कॉलरशिप को अप्लाई करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर थी। स्कॉलरशिप का फायदा भारत की सभी यूनिवर्सिटी और शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों द्वारा उठाया जा सकता है।

भारत की किसी भी यूनिवर्सिटी से PhD Scholarships in India करने वाले छात्रों को यह फ़ेलोशिप बेहतरीन सहायता देती है। इस स्कॉलरशिप को भारत सरकार DBT-JRF द्वारा जैव प्रौद्योगिकी (बायोटेक्नलॉजी) विद्वानों के लिए प्रदान किया जाता है। स्कॉलरशिप के लिए छात्रों को बायो टेक्नोलॉजी पात्रता परीक्षा (BIT) के आधार पर चुना जाता है। BIT परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो हर साल फरवरी में खुलती है और इसकी परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाती है। इस फ़ेलोशिप का शुमार भारत की जानी-मानी फ़ेलोशिप में होता है, जिससे JRF छात्रों को ₹25,000 + HRA और SRF छात्रों को ₹28,000 + HRA की फ़ेलोशिप राशि दी जाती है।

यह उपरोक्त क्षेत्रों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था। यह योजना दो श्रेणियों डॉक्टरेट फैलोशिप और 28 से 35 वर्ष की पोस्टडॉक्टरल फेलोशिप के लिए प्रदान की जाती है। डॉक्टरेट फेलोशिप के लिए योजना की अवधि दो वर्ष है और पोस्टडॉक्टरल फेलोशिप के लिए एक वर्ष है। FITM-आयुष रिसर्च फेलोशिप योजना के लिए आवश्यकताएँ इस प्रकार हैं:

  • यूजीसी से मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान में पूर्णकालिक विद्वान
  • आयुष विषयों में से किसी में शैक्षिक पृष्ठभूमि
  • आईटी में अतिरिक्त योग्यता को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी।

यह छात्रवृत्ति पशु पोषण या मछली पोषण और चारा प्रौद्योगिकी में पीएचडी करने के इच्छुक छात्रों के लिए आदर्श है। छात्रवृत्ति 3 साल के लिए है और केवल पूर्णकालिक शिक्षा के लिए है। छात्रवृत्ति आर्थिक किराया, शिक्षण शुल्क, जीवन निर्वाह भत्ता, पुस्तकों का खर्च, अध्ययन सामग्री, थीसिस की तैयारी आदि को कवर करेगी। सार्क कृषि पीएचडी छात्रवृत्ति के लिए आवश्यकताएं इस प्रकार हैं:

  • आवेदक भूटान/भारत/मालदीव/पाकिस्तान/श्रीलंका का नागरिक होना चाहिए
  •  राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रणाली/मंत्रालय/विभाग में कार्यरत।
  • 40 वर्ष से कम आयु।
  • तीन साल का पूर्णकालिक पीएचडी करना

एकल बालिका की शिक्षा को प्रोत्साहित करने और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए छात्रवृत्ति शुरू की गई थी। सामाजिक विज्ञान में पीएचडी करने वाली एकल बालिका के लिए छात्रवृत्ति उपलब्ध है। जुड़वां बहनें भी छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं। सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान के लिए स्वामी विवेकानंद एकल बाल छात्रवृत्ति की आवश्यकताएं इस प्रकार हैं:

  • एकल बालिका सामाजिक विज्ञान में पीएचडी कर रही है
  • यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थानों से पूर्णकालिक पीएचडी।
  • आयु 40 वर्ष से कम और आरक्षित वर्ग 45 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • ट्रांसजेंडर आवेदक भी पात्र हैं।

पृथ्वी प्रणाली विज्ञान के क्षेत्रों में पीएचडी करने के इच्छुक छात्र इस फेलोशिप के लिए पात्र हैं। पृथ्वी प्रणाली विज्ञान में पाठ्यक्रम शामिल हैं:

  • आग्नेय पेट्रोलॉजी
  • मेटामॉर्फिक पेट्रोलॉजी
  • सेडीमेंटोलोजी
  • पैलियोमैग्नेटिज्म
  • फ्लूइड इन्क्लूजन
  • जिओमोर्फोलॉजी
  • क्वाटर्नरी जियोलॉजी
  • पेलियोक्लाइमेट
  • जियोकेमिस्ट्री
  • टेक्टोनिक जियोमॉर्फोलॉजी
  • आइसोटोप भूविज्ञान
  • हाइड्रोज्योलोजी
  • कोस्टल प्रोसेस
  • समुद्र विज्ञान
  • रिमोट सेंसिंग
  • प्राकृतिक खतरे और बादल सूक्ष्मभौतिकी

ईएसएसओ-एनसीईएसएस जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए आवश्यकताएं इस प्रकार हैं:

  • एमएससी/एम.टेक. पृथ्वी प्रणाली विज्ञान या संबंधित क्षेत्र में डिग्री
  • जेआरएफ के लिए सीएसआईआर-यूजीसी नेट योग्यता
  • आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • 3 साल के लिए पृथ्वी विज्ञान में पूर्णकालिक पीएचडी

Leverage Edu स्कॉलरशिप विदेश में भारत की सबसे बड़ी स्टडी स्कॉलरशिप है। जो छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करने का अपना सपना पूरा करना चाहते हैं, यह स्कॉलरशिप उन छात्रों एक लिए उपलब्ध है। लीवरेज एडु विशेषज्ञ के साथ यूके, कनाडा और यूएस जैसे देशों में अध्ययन के लिए आवेदन करने वाले सभी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति खुली है। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करके, आप अपने शिक्षण शुल्क और परिसर के खर्चों को कम करने में मदद करने के लिए ₹20,000 से ₹3,00,000* तक के पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं।

भारत और विदेश से पीएचडी करने के इच्छुक छात्रों के लिए विभिन्न छात्रवृत्तियां उपलब्ध हैं। अब, आप सोच रहे होंगे कि मैं इन स्कॉलरशिप के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं? यहां एक चरणबद्ध आवेदन प्रक्रिया है:

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अधिकांश स्कॉलरशिप की अपनी वेबसाइट होती है या आप यूजीसी स्कॉलरशिप वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
  • उस छात्रवृत्ति योजना पर क्लिक करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
  • आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड की जांच करें। प्रत्येक छात्रवृत्ति योजना के अलग-अलग पात्रता मानदंड हैं, आवेदन करने से पहले पात्रता की जांच करना उचित है।
  • आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र जमा करें।
  • थीसिस या शोध प्रस्ताव जमा करें।
  • कुछ छात्रवृत्ति योजनाएं आवेदकों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के दौर के साथ-साथ चयन समिति द्वारा भी बुलाएंगी।
  • अनुदान के लिए चुने गए आवेदकों से संपर्क किया जाएगा या वे अपने आवेदन पोर्टल के माध्यम से भी अपनी प्रगति को ट्रैक कर सकते हैं।

प्रतिभा और बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता वाले उत्कृष्ट शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। कभी-कभी छात्रवृत्ति अनुदान जो प्रदान किया गया है या स्वीकृत किया गया है, कुछ मामलों में आधिकारिक प्राधिकरण द्वारा रद्द किया जा सकता है। यदि कोई आवेदक अच्छा प्रदर्शन करने में असमर्थ है या एमफिल या पीएचडी के किसी विषय में फेल हो जाता है तो पुरस्कार रद्द किया जा सकता है। एक अन्य मामला यह है कि यदि कोई आवेदक बाद में अपात्र पाया जाता है। यदि कोई आवेदक किसी भी स्थिति में अपात्र पाया जाता है तो उसकी छात्रवृत्ति रद्द कर दी जाएगी। अंत में, छात्रवृत्ति केवल अकादमिक अंकों के आधार पर प्रदान नहीं की जाती है, यह महत्वपूर्ण है कि आवेदक अच्छे चरित्र और आदर्श व्यवहार को धारण करें। किसी भी मामले में, आवेदक संगठन में कदाचार करते पाए जाते हैं, उनकी छात्रवृत्ति रद्द की जा सकती है।

भारत में PhD Scholarships in India (पीएचडी स्कॉलरशिप) उपलब्ध हैं, जिनमें फुलब्राइट-नेहरू रिसर्च डॉक्टरल फैलोशिप, डॉक्टरल रिसर्च के लिए प्रधानमंत्री फ़ेलोशिप, CSIR-UGC JRF NET फ़ेलोशिप, PhD के लिए NCERT डॉक्टरल फ़ेलोशिप, मौलाना आजाद नेशनल फ़ेलोशिप, आदि शामिल हैं। 

PhD प्रोग्राम के लिए स्कॉलरशिप पाने के विभिन्न तरीके हैं। या तो आप अपनी फील्ड में उपलब्ध स्कॉलरशिप और रिसर्च ग्रांट के बारे में सर्च कर सकते हैं या फिर सरकार, सार्वजनिक संगठनों और साथ ही देश में शैक्षणिक संस्थानों, जहां आप PhD का अध्ययन करना चाहते हैं, की खोज कर सकते हैं।

भारत सरकार, शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक संगठनों द्वारा PhD के लिए विभिन्न स्कॉलरशिप प्रदान की जाती हैं। कुछ बेहतरीन PhD फ़ेलोशिप और स्कॉलरशिप में IIT दिल्ली में PhD स्कॉलरशिप फॉर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल , CSIR-UGC JRF NET फ़ेलोशिप, DBT-JRF फ़ेलोशिप, फुलब्राइट-नेहरू रिसर्च डॉक्टरल फ़ेलोशिप, प्रधान मंत्री फ़ेलोशिप फॉर डॉक्टरल रिसर्च आदि शामिल हैं।

PhD छात्रों के लिए भारत में ज्यादातर स्कॉलरशिप की राशि ₹10,000 से ₹25,000 के बीच होती है। कुछ स्कॉलरशिप की रकम आपके कोर्स पर निर्भर करती है।

PhD कोर्स में एड मिशन लेने के लिए NET (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) क्वालिफाई करना अनिवार्य नहीं है।

पीएचडी करके आप औसतन 5-10 लाख सालाना सैलरी से शुरुआत कर सकते हैं।

नेट क्वालिफाइड एनसीईआरटी डॉक्टरेट फेलो को पीएचडी कार्यक्रम में पंजीकरण की तारीख से तीन साल की अधिकतम अवधि के लिए प्रति माह ₹25,000 प्राप्त होंगे। जिन उम्मीदवारों ने नेट परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त नहीं की है, उनके लिए राशि ₹23,000 प्रति माह है।

पीएचडी डिग्री में अनगिनत विषय शामिल होते हैं एक ही विषय के अंतर्गत अलग अलग सब टॉपिक पर आप यह डिग्री हासिल कर सकते हैं।अपनी रूचि और पसंद के सब्जेक्ट के चुनाव आप कर सकते हैं। किन बड़े विषयों में आप डॉक्टर की उपाधि ले सकते है उनकी लिस्ट यह हैं।

हमें उम्मीद हैं कि आपको इस ब्लॉग से PhD Scholarships in India की जानकारी मिल गई होगी। अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते है तो आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके फ्री सेशन बुक कीजिए।

' src=

Team Leverage Edu

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

I am pursuing PhD in Sociology Subject from Indian Private University. can I get scholarship?

भास्कर जी, आप फुलब्राइट-नेहरू डॉक्टरल रिसर्च फ़ेलोशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप की पात्रता मापदंड की जानकारी प्राप्त करने के लिए, ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

I am a state university PhD scholar. Let me know how I can get the PhD scholarship?

हैलो नेहा, आप पीएचडी स्काॅलरशिप से जुड़ी जानकारी हमारा ब्लाॅग- भारत में PHD स्कॉलरशिप कैसे पाएं? पढ़कर पा सकती हैं।

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

phd benefits in india in hindi

Resend OTP in

phd benefits in india in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

January 2025

September 2025

What is your budget to study abroad?

phd benefits in india in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

Supporting Ainain

जानकारी हिंदी में

  • स्वयं का विकास

पीएचडी क्या होता है? डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी कैसे करें? योग्यता, एडमिशन प्रोसेस, करियर, वेतन, सिलेबस, फीस, एंट्रेंस एग्जाम, कार्यक्षेत्र आदि से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी मे

Ainain

आज हम जानेंगे  पीएचडी क्या है  और  कैसे करे  की पूरी जानकारी  PhD Details in Hindi  के बारे में क्यों की कई बार आपने लोगों के नाम के आगे डॉक्टर (डॉ.) को देखा होगा और आप सोचते होंगे कि डॉक्टर ही मरीज को ठीक करता होगा, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है। इनमें से कुछ तो पीएचडी करने के बाद भी अपने नाम के आगे डॉक्टर लगा सकते हैं। पीएचडी डॉक्टरेट की डिग्री है। आप भी पीएचडी करने के बाद अपने नाम के आगे डॉ. अप्लाई कर सकते हैं

पीएचडी में किसी खास विषय पर गहन अध्ययन किया जाता है। इससे आपको अपने विषय के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है और आप अपने विषय में माहिर बन जाते हैं। आज के इस लेख में जानेंगे कि PhD kiya hota hai , पीएचडी कोर्स के लिए योग्यता, Doctor of Philosophy Course kaise Kare, आदि की सारी जानकारीयां विस्तार में जानने को मिलेंगी, इसलिये पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं।

पीएचडी क्या होता है? – What is PhD (Doctor of Philosophy ) in Hindi

PhD Details in Hindi

पीएचडी एक बहुत ही लोकप्रिय डिग्री है जो ग्रांटेड यूनिवर्सिटीज द्वारा प्रदान की जाने वाली एक उच्च शैक्षणिक डिग्री है। इस डिग्री को पीएचडी होल्डर्स के लिए उच्चतम शैक्षणिक डिग्री माना जाता है। पीएचडी छात्रों को विश्वविद्यालयों द्वारा यह एडवांस्ड अकादमिक डिग्री प्रदान की जाती है। आप पीएचडी या रिसर्च से संबंधित डिग्री लेकर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर या रिसर्चर के तौर पर अपना करियर शुरू कर सकते हैं।

इसलिए, रिसर्चर या प्रोफेसर के पद के लिए पीएचडी डिग्री एक अनिवार्य न्यूनतम शैक्षिक योग्यता है। पीएचडी में किसी खास विषय पर गहन अध्ययन किया जाता है। इससे आपको अपने विषय की पूरी जानकारी मिल जाती है और आप अपने विषय में माहिर बन जाते हैं। लेकिन आप सीधे डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की पढ़ाई नहीं कर सकते।

उसके लिए सबसे पहले आपको अपनी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करनी होगी। पीएचडी की डिग्री पूरे 3 साल का कोर्स होता है लेकिन लोग अपनी डिग्री को 5 साल में भी पूरा करते हैं। पीएचडी की डिग्री करने से पहले आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि यह एक जटिल पढ़ाई है।

इसलिए केवल अपनी रुचि के विषय का अध्ययन करें, जिससे आपको पीएचडी करने में आसानी होगी। आप जिस विषय में स्नातक और मास्टर डिग्री में सबसे अच्छा अंक प्राप्त करेंगे, उसके अनुसार आप अपने विषय का चयन कर सकते हैं। इससे आपको पीएचडी में काफी मदद मिलेगी।

PhD का फुल फॉर्म – PhD Full Form in Hindi

PhD का Full Form “ Doctor of Philosophy “   होता है। हिंदी में PhD का फुल फॉर्म  “ डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी “  होता है।

पीएचडी के लिए योग्यता – Qualification for Phd

पीएचडी के लिए पात्रता की जानकारी नीचे दी गई है।

  • पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए, ताकि आप मास्टर्स में प्रवेश ले सकें।
  • ग्रेजुएशन डिग्री के साथ आपके पास पोस्टग्रेजुएट या मास्टर डिग्री भी होनी चाहिए।
  • बिना इन डिग्रीयों के आप PhD के लिये कतई योग्य नहीं होंगे।
  • मास्टर्स डिग्री के बाद पीएचडी में प्रवेश के लिए आपको कम से कम 55% अंकों के साथ इसकी एंट्रेंस परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
  • जिस प्रकार UGC NET द्वारा PhD की प्रवेश परीक्षा होती है उसी प्रकार इंजीनियरिंग में PhD करने के लिए आपको GATE की परीक्षा देनी होती है जिसके बाद आपके पास PhD में प्रवेश के लिए एक वैलिड गेट स्कोर कार्ड होना चाहिए।

पीएचडी के लिए आवश्यक दस्तावेज – Document Required for Phd

पीएचडी के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची नीचे दिया गया हैं।

  • कक्षा 10बी / एसएसएलसी मार्क्स कार्ड
  • यूजी और पीजी डिग्री का मार्क्स कार्ड
  • पीजी डिग्री सर्टिफिकेट या प्रोविजनल डिग्री सर्टिफिकेट
  • एंट्रेंस परीक्षा स्कोर कार्ड (यदि लागू हो)
  • वर्क एक्सपीरियंस पत्र (यदि लागू हो)
  • आधार कार्ड की प्रति
  • पैन कार्ड की प्रति

पीएचडी कैसे करें? – How to do PhD in Hindi

पीएचडी कोई सामान्य डिग्री नहीं है इसलिए आपको यह समझने की जरूरत है कि आपके पास अच्छे अंक हैं और अपने विषय पर आपकी पकड़ मजबूत है।

1. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करे

ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए आपका 12वीं कक्षा किसी भी विषय से पास होना जरूरी है। ताकि आप अपनी रुचि के अनुसार विषय का चुनाव कर अगले स्तर की पढ़ाई कर सकें। अगर आप कक्षा 11वीं और 12वीं में सही विषय का चुनाव करते हैं तो यह आपको भविष्य में पीएचडी करने में मदद करेगा। आपको कम से कम 60% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

2. ग्रेजुएशन में एडमिशन लेकर डिग्री पूरी करें

12वीं पास करने के बाद अपनी रुचि के अनुसार या जिस विषय में अच्छे अंक आते हैं, उसी विषय से ग्रेजुएशन के लिए कॉलेज में आवेदन करें। फिर अच्छी तरह से पढ़ाई करें और एंट्रेंस एग्जाम पास करें, कॉलेज में एडमिशन लें और यदि आप किसी विषय में स्पेशलिस्ट बनना चाहते हैं तो इस 3 साल के पढाई को अच्छी तरह से पढ़ें ताकि आप उस विषय पर पकड़ बना सकें और आगे की पढ़ाई में इसका उपयोग कर सकें। .

ये भी पढ़ें : M.Pharm (Master of Pharmacy) Course in Hindi

3. स्नातकोत्तर में प्रवेश लेकर डिग्री पूरी करें

ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आपको अपनी रुचि के विषय का पता चल जाता है। अब अपने पसंदीदा विषय में मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए आगे आवेदन करें। लेकिन ध्यान रहे कि वही विषय चुनें जिसमें आप अच्छा प्रदर्शन कर सकें। एडमिशन के बाद 2 साल में इसे पूरा करें।

जिस विषय में आपने ग्रेजुएशन किया है उसी विषय में पोस्टग्रेजुएट डिग्री करने के बाद आपको पीएचडी डिग्री करने में काफी फायदे होंगे। अपनी स्नातक डिग्री और मास्टर डिग्री में अच्छे अंक या कम से कम 60% अंक प्राप्त करने का प्रयास करें ताकि आपको प्रवेश परीक्षाओं में किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

4. यूजीसी नेट टेस्ट के लिए आवेदन कर परीक्षा पास करें

जैसे ही आपकी पोस्ट-ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री पूरी हो जाती है, आप यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने के योग्य हो जाएंगे। पीएचडी करने के लिए आपको यूजीसी नेट (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन) का एग्जाम देना होता है। इस परीक्षा को पास करके आप पीएचडी करने के योग्य हो जाएंगे, यानी पीएचडी में प्रवेश लेने के लिए यह दूसरा आखिरी और महत्वपूर्ण कदम है।

पहले पीएचडी की डिग्री करने के लिए इस तरह की कोई परीक्षा नहीं होती थी, लेकिन अब इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य हो गया है. यूजीसी नेट से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : (Bachelor of Technology) B.Tech Course in Hindi

पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा – Entrance Exam for Phd Course

जैसे ही आप यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, उसके बाद आप पीएचडी प्रवेश परीक्षा देने के योग्य हो जाते हैं। अब आप के हिसाब से आप जिस भी कॉलेज से अपनी पीएचडी की पढ़ाई करना चाहते हैं, उस कॉलेज का एंट्रेंस एग्जाम देकर उसे क्लियर कर लें और पीएचडी में एडमिशन ले लें।

सभी यूनिवर्सिटी अपना एंट्रेंस एग्जाम कराती हैं इसलिए इसकी पूरी जानकारी रखते हुए उस यूनिवर्सिटी के एग्जाम के लिए अप्लाई करें और उसे क्लियर कर पीएचडी में एडमिशन लें। इस तरह आप पीएचडी की पढ़ाई शुरू कर सकते हैं और अपने मनपसंद विषय का चुनाव कर उसमें अच्छी रिसर्च कर पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

  • UGC Net Exam
  • CSIR-UGC NET exam
  • Jamia Millia Islamia New Delhi – PhD Admission Test
  • DBT JRF Biotech Entrance Test
  • IGNOU PhD Entrance Exam
  • ICMR JUNIOR RESEARCH FELLOWSHIPS
  • NIMHANS PG/PG Diploma/Superspeciality/PhD online entrance test
  • JNU PhD Entrance
  • NIPER PhD Entrance Exam

पीएचडी डिग्री के कोर्स की अवधि – Course Duration of PhD Degree

पीएचडी, या डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी करना एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि है जिसके लिए अत्यधिक निष्ठा और धैर्य की आवश्यकता होती है। भारत में, पीएचडी प्रोग्राम की अवधि फील्ड ऑफ स्टडी, रिसर्च टॉपिक, और इंडिविजुअल प्रोग्रेस जैसे कई विषयों के आधार पर भिन्न हो सकती है। लेकिन फिर भी एक पीएचडी प्रोग्राम में आमतौर पर 4 से 7 साल लगते हैं। डॉक्टरेट की डिग्री, उच्चतम स्तर की डिग्री है जिसे आप मनोविज्ञान, इंजीनियरिंग, शिक्षा और गणित जैसे कुछ विषयों में अर्जित कर सकते हैं।

पीएचडी कोर्स की फीस – PhD Course Fees

PhD डिग्रियों के बारे में इतना कुछ जानकर सभी के मन में यह बात उठती है कि इतना जटिल अध्ययन उतना ही महंगा पड़ेगा या फिर पीएचडी की कितनी फीस है और किस कॉलेज से पीएचडी करनी चाहिए? ये सारे प्रश्न स्वाभाविक हैं। आपको बता दें कि पीएचडी की फीस का कोई निश्चित निर्धारण नहीं है, हर कॉलेज की फीस अलग-अलग होती है।

लेकिन अगर आप सरकारी कॉलेज से पीएचडी करते हैं तो आपका खर्चा ज्यादा नहीं होगा लेकिन अगर आप प्राइवेट कॉलेज से पीएचडी करते हैं तो यह डिग्री काफी महंगी होगी। इसलिए अच्छे अंक प्राप्त करने का प्रयास करें ताकि आपको सरकारी विश्वविद्यालय में एडमिशन मिल सके। भारत में औसत पीएचडी की फीस 10000 से 50000 INR प्रति वर्ष होती हैं। ये फीस उम्मीदवार के कॉलेज चयन पर निर्भर करती है। क्योंकि सभी कॉलेजों में पीएचडी की फीस अलग-अलग होती है।

ये भी पढ़ें : B.SC Nursing Information in Hindi

पीएचडी में विशेषज्ञता – Specializations in PhD

नीचे हमारे पास पीएचडी स्पेशलाइजेशन की लिस्ट है जिसमें आप पीएचडी कर सकते हैं।

  • पीएचडी इन इंग्लिश लिटरेचर
  • पीएचडी इन लिंगविस्टिक
  • पीएचडी इन फार्मेसी
  • पीएचडी इन केमिस्ट्री
  • पीएचडी इन जियोलॉजी
  • पीएचडी इन लॉ
  • पीएचडी इन बायोलॉजी
  • पीएचडी इन न्यूट्रिशन
  • पीएचडी इन बायोकैमिस्ट्री
  • पीएचडी इन मोलेकुलर

पीएचडी करने के फायदे – Benefits of doing PhD

पीएचडी करने के निम्न लाभ हैं:-

  • पीएचडी करने के बाद आप अपने नाम के आगे डॉक्टर शब्द लगा सकते हैं।
  • पीएचडी प्रोग्राम के बाद अगर आप एकेडमिक साइड में जाते हैं तो आपको टीचर होने का अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा, साथ ही आपका फील्ड काफी कंफर्टेबल होगा और सैलरी भी अच्छी होगी।
  • इस क्षेत्र में आपको काफी सम्मान दिया जाएगा।
  • पीएचडी डिग्री होल्डर को विदेश में सेमिनार में भाग लेने का भी मौका मिलता है।
  • अगर आपका चयन रिसर्च स्कॉलर के रूप में होता है तो आपको ₹25,000 से ₹50,000 तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
  • आपका शोध न केवल आपके क्षेत्र में बल्कि विश्व स्तर पर भी सराहनीय हो सकता है।
  • यह एक ऐसा कोर्स है जो लड़के और लड़कियों दोनों के लिए है और उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो पढ़ाई के लिए इच्छुक हैं या कॉलेज के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं।

पीएचडी के बाद वेतन – Salary after Phd

भारत में पीएचडी पूरी करने के बाद वेतन विभिन्न कारकों के आधार पर भिन्न हो सकता है। भारत में पीएचडी होल्डर के वेतन को प्रभावित करने वाले कुछ प्रमुख कारक यहां दिए गए हैं।

  • फील्ड ऑफ़ स्टडी
  • इंस्टीट्यूशन एंड लोकेशन
  • एक्सपीरियंस एंड स्किल

लेकिन फिर भी एक पीएचडी का शुरुआती औसत वेतन सालाना 2 लाख से 12 लाख तक होता है। यह वेतन आपके कौशल और अनुभव के साथ बढ़ता रहता है। अगर आप भी मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप यह कोर्स जरूर कर सकते हैं।

पीएचडी के लिए – Syllabus for PhD

पीएचडी के बाद नौकरियां – jobs after phd.

पीएचडी करने के बाद एक करियर विकल्प के रूप में लोग बस यही सोचते हैं कि पीएचडी यूनिवर्सिटी प्रोफेसर बनने के लिए एक अध्ययन प्रक्रिया है। यह तार्किक रूप से कुछ हद तक सही है, लेकिन पीएचडी का कार्यक्रम शैक्षणिक क्षेत्र से काफी ऊपर तक फैला हुआ है, जिसके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है। पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वालों की तुलना में कम लोग अकादमिक क्षेत्र में शामिल होते हैं। आजकल पीएचडी स्नातक; लेखन, रिसर्च, निवेश, कानून, बैंकिंग और संबद्ध क्षेत्रों में विभिन्न विकल्पों की तलाश कर रहे हैं।

पीएचडी प्रोग्राम एक सामान्य डिग्री से कहीं अधिक विशेष है।

जरूरी नहीं है कि पीएचडी डिग्री से डॉक्टर की उपाधि पा लेने मात्र से आपको अच्छी नौकरी मिल जाए, हालांकि पीएचडी डिग्री का मूल्य बहुत अधिक है क्योंकि ज्ञान पर आधारित ट्रेनिंग और नॉलेज को अधिक महत्व दिया जाता है। पीएचडी में रिसर्च टॉपिक की अच्छी समझ के साथ गहन स्टडी वर्क और ऑब्जरवेशन स्किल के साथ महत्वपूर्ण समस्या समाधान को हल करने की क्षमता शामिल है। ये गुण न केवल एक अकादमिक एक्सपर्ट के लिए बल्कि रिसर्च, फाइनेंस और पब्लिक सर्विस जैसे अन्य कार्य क्षेत्रों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हैं।

शैक्षणिक क्षेत्र में पीएचडी डिग्री होल्डर का भविष्य

पीएचडी प्रोग्राम वालों की पहली पसंद एकेडमिक एरिया बन गया है। क्योंकि उन्हें इस फील्ड में काम करने की आजादी मिलती है और साथ ही उन्हें काफी अच्छा सैलरी पैकेज भी मिलता है। कुल मिलाकर, पीएचडी उम्मीदवारों को भर्ती करते समय, अधिकांश संगठन सुपीरियर एनालिटिकल स्किल्स और कॉम्प्लिकेटेड प्रोब्लेम्स को जल्दी से हल करने की क्षमता की तलाश करते हैं।

पीएचडी के बाद नौकरी और कैरियर विकल्प – Job and Career Options After PhD

पीएचडी प्रोग्राम करने वाले फाइनेंसियल सेक्टर से लेकर पब्लिक सेक्टर तक, आजकल पीएचडी उम्मीदवार हर क्षेत्र में फैल रहे हैं क्योंकि अब वे केवल अकादमिक क्षेत्र में काम करने तक सीमित नहीं हैं। आजकल, अपनी पीएचडी पूरी करने के बाद, प्रोफेशनल अकादमिक रिसर्च के क्षेत्र में कॉर्पोरेट एन्विरोंमेंत में काम करना चाहते हैं ताकि वे अपने कौशल का अच्छी तरह से और ठीक से उपयोग कर सकें।

आपको यह ध्यान रखना होगा कि यदि आप बैंकिंग क्षेत्र में काम करना चाहते हैं तो आपके पास फाइनेंस में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। यह आवश्यक है क्योंकि अकादमिक रिसर्च से यह परिवर्तन आपके स्टडी एरिया/सब्जेक्ट से कहीं आगे तक जा सकता है।

पीएचडी के लिए विषय – Subjects for Phd

  • PhD in Biology
  • PhD in Biochemistry
  • PhD admission in Architecture and Planning
  • PhD in Business Administration
  • PhD in Advertising & Mass Communication Course
  • PhD in Education
  • PhD in Engineering and Technology
  • PhD in Environmental Science
  • PhD in History
  • PhD in Literature
  • PhD in Library Science
  • PhD in Materials Technology
  • PhD in Mathematics
  • PhD in Medicine

ये भी पढ़ें : B.Ed (Bachelor of Education) Course in Hindi

भारत में पीएचडी कोर्स करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज – Top 5 Best Colleges For PhD in India

पीएचडी कोर्स के लिए इंडिया में टॉप 5 कॉलेज की बात करे तो इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

विश्व में पीएचडी कोर्स करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज – Top 5 Best Colleges For PhD in World

पीएचडी कोर्स के लिए दुनिया में टॉप 5 कॉलेज की बात करे तो इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

क्या PhD को बिना NET का Exam दिये भी किया जा सकता है?

जी हां PhD Course को बिना नेट एग्जा़म के भी किया जाना संभव है, नेट एग्जा़म के द्वारा आपको पीएचडी करवाने वाली यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने में आसानी होती है। बिना नेट एग्जाम क्लियर किये भी बहुत सी यूनिवर्सिटी पीएचडी प्रोग्राम चलाती है, उसके लिये अप्लाई कर सकते है।

NET Exam को क्लियर करने के बाद कितने साल तक पीएचडी को शुरू करना अनिवार्य होता है?

नेट एग्जा़म को पास करने के बाद, ऐसा कोई निश्चित समय नहीं है जिसमें आपको पीएचडी शुरू करना जरूरी होता है। हां मगर NET JRF स्कॉलरशिप की Validity निश्चित होती है जिसमें आपको अपना पीएचडी कार्यक्रम शुरू करना आवन्यक होता है।

पीएचडी की प्रक्रिया क्या होती है?

यह Different universities में Different हो सकती हैं मगर सामान्य तरीके से समझने के लिये, कह सकते हैं कि पीएचडी प्रक्रिया शुरू करने के लिये लिखित प्रवेश परीक्षा होती है। पेपर पास करने के बाद आप अपना शोध शुरू कर सकते हैं।

PhD करना कितना ठीक होता है?

PhD प्रोग्राम अपने आप में ही एक विशेष प्रोग्राम है। हां यह थोडी़ जटिल प्रक्रिया होती है । मगर अऔसतन 24 साल के बाद आप यह प्रोग्राम कर सकते है। पीएचडी प्रोग्राम किसी वर्ग विशेष के लिये नहीं बना यदि किसी पास योग्यता है तो वह पीएचडी कर सकता है। इसके लिये कोई न्यूनतम आयु भी नहीं है।

पीएचडी कितने साल का कोर्स है?

PhD degree पूरे 3 साल का होता है मगर लोग अपनी डिग्री 5 वर्ष में भी पूरी करते है।

आज के इस लेख में आपने जाना डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी कोर्स क्या है और कैसे करे? (What is Doctor of Philosophy in Hindi) इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में Phd Kya Hota Hai को लेकर कोई सवाल उठ रहा है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं। हमारी विशेषज्ञ टीम आपके सभी सवालों का जवाब देगी।

अगर आपको लगता है कि इस लेख में कोई गलती है तो आप नीचे Comment करके हमसे बात कर सकते हैं, हम उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा Phd Details in Hindi पर दी गई जानकारी पसंद आई है और आपको इस लेख से कुछ नया सीखने को मिलता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आप इस लेख का पोस्ट लिंक ब्राउजर से कॉपी कर सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।

You Might Also Like

एमफिल क्या है मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स कैसे करें योग्यता, एडमिशन प्रोसेस, करियर, वेतन, सिलेबस, फीस, एंट्रेंस परीक्षा, कार्यक्षेत्र आदि से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी मे, कला स्नातक क्या है बैचलर ऑफ़ आर्ट्स कोर्स कैसे करें योग्यता, प्रवेश प्रक्रिया, करियर, वेतन, पाठ्यक्रम, शुल्क, प्रवेश परीक्षा, कार्यक्षेत्र आदि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी मे, computer science क्या है computer science course कैसे करे cs full form, qualification, admission process, career, salary, syllabus, fees, entrance exam, scope की पूरी जानकारी हिंदी में, बीएचएमएस क्या होता है बेचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी कोर्स कैसे करें योग्यता, एडमिशन प्रोसेस, करियर, वेतन, सिलेबस, फीस, एंट्रेंस परीक्षा, कार्यक्षेत्र आदि से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी मे, आईटीआई क्या होता है औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोर्स कैसे करें योग्यता, एडमिशन प्रोसेस, करियर, वेतन, सिलेबस, फीस, एंट्रेंस परीक्षा, कार्यक्षेत्र आदि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी मे.

phd benefits in india in hindi

Sir kya hum mca ke badd PhD kr skte hai ya nahi

yes.. you can

Thank you so much a great nd very good information of PhD👍very helpful.

Thank you so much a great nd very good information of PhD👍

पी.एच.डी.course work होने के छं साल बाद फिर पी.एच.. डी हो सकती है ?

Kya bed aur msc saath karne se phd karne me problem to nhi hoga

thanks bro good information

Nice and helpful information regarding P.hd thanks

PhD course से जुड़ी सभी जानकारी अपने अच्छे से बताई है इसके लिए आपको धन्यबाद

धन्यबाद आपको हमारे द्वारा दिया गया PhD(PhD) क्या है? PhD Course कैसे करें? योग्यताएं,सैलरी,फीस,पाठ्यक्रम,कैरियर और फुल फॉर्म की जानकारी पसंद आई

Sir mai government job ke sath PhD Kar sakta hu kya or job ke sath phd kitne years ka hota hai

Sir 1 July 2021 se only colege lecturer banne ke liye net ke alawa PhD karna jaruri hai kya

Yes it’s compulsory, but due to COVID there is a relaxation of 2 years

Net jrf scolership ki velidity kitni h

jrf 3 year srf 2 year

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Stay Connected

Latest news.

Ladki Se Baat Kaise Kare

लड़की से बात कैसे करें? जानिए लड़की से बात करने से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में

Kala Gond Siyah In Hindi

काला गोंद क्या होता है और काला गोंद कैसे बनता है? काला गोंद के फायदे, उपयोग और नुकसान की पूरी जानकारी

Chutti Ke Liye Application

Chutti Ke Liye Application – छुट्टी के लिए आवेदन कैसे लिखें?

Telegram Channels For Shopping

Best Telegram Channels For Online Shopping – Loot Deals Telegram Channel in India

  • All Research Areas
  • Agricultural Sciences
  • Astronomy & Space Sciences
  • Chemical Sciences
  • Cognitive Sciences and Psychology
  • Computer Sciences and IT
  • COVID-19 Research
  • Earth, Atmosphere & Environment Sciences
  • Energy Sciences
  • Engineering Sciences
  • Life Sciences & Biotechnology
  • Mathematical Sciences
  • Material Sciences
  • Medical Sciences
  • Pharmaceutical Sciences
  • Physical Sciences
  • Traditional Knowledge
  • Other Areas
  • Institutional
  • International
  • Grants for Seminar and Conferences
  • Startup Grants
  • Ministries & Departments
  • Centres of Excellence
  • Thematic Centres
  • Centres of Higher Learning
  • National Academies
  • Statewise S&T Organisations
  • Industry Related Associations
  • Laboratories
  • International Organisations
  • Civil Societies
  • Science Centres & Planetaria
  • All Programmes & Schemes
  • Research and Development
  • Human Resource and Development
  • Women Schemes
  • International Programmes
  • Societal Development
  • Academia Industry Partnerships
  • School Students
  • Graduate Students
  • Post Graduate Students
  • PhD Scholars
  • Post Doctoral Fellowships
  • Scholarships for Women
  • Faculty and Scientists
  • National Fellows
  • Grassroot Innovations
  • Industrial Innovations
  • All Technologies
  • Agricultural Technology
  • COVID-19 Technology
  • Earth, Atmosphere & Env. Sciences
  • Rural Technologies

Fellowships & Scholarships

Nurturing minds menu.

  • Post Doctoral Fellows
  • All National Fellows
  • Abdul Kalam Technology Innovation National Fellowship
  • J C Bose Fellowship
  • SERB - Star Awardees
  • SwarnaJayanti Fellowship
  • Shanti Swarup Bhatnagar Prize
  • SERB - National Science Chair
  • SERB - Women Excellence Award
  • SERB Distinguished Fellowship

Prime Minister Research Fellowship (PMRF)

Funding agency: ministry of human resource development (mhrd), govt. of india, area: all science disciplines, purpose: capacity building, innovations, research, related links.

IMAGES

  1. Is Hindi a PhD Subject

    phd benefits in india in hindi

  2. पीएचडी क्या है कैसे करें?

    phd benefits in india in hindi

  3. PhD का फुल फॉर्म क्या है?

    phd benefits in india in hindi

  4. Phd In India- A Roadmap For Your Bright Future in 2020

    phd benefits in india in hindi

  5. PhD in India 2024

    phd benefits in india in hindi

  6. PhD in India- Fees, Duration, Scholarship and Universities

    phd benefits in india in hindi

VIDEO

  1. PhD kya hai। PhD kya hota hai। PhD kese kare। course work, entrance exam की सम्पूर्ण जानकारी

  2. PhD Scholar Thejoroy Dasari: A Journey of Research, Mentorship, and Success

  3. What Does a PhD in India Actually COST?

  4. PhD in India vs PhD Abroad

  5. The Benefits of India’s Partnership with BRICS: Economic Growth, Strategic Influence & More

  6. PhD Life Experience in India or Abroad

COMMENTS

  1. पीएचडी - विकिपीडिया

    डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy), या संक्षेप में पीएचडी (PhD या Ph.D.) विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदत्त उच्च शैक्षिक डिग्री है। किसी को प्रदान की ...

  2. PHD क्या है कैसे करे - फीस, योग्यता, एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम

    पीएचडी एक स्नातकोत्तर (Postgraduate) डॉक्टरेट (Doctoral) की डिग्री है, जो उन छात्रों को प्रदान की जाती है जो अपने विषय में ज्ञान के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एक प्रमुख शोध को पूरा करने की पुर्णतः कोशिश करते है.

  3. PhD kaise kare: जानिए स्टेप बाय स्टेप गाइड - Leverage Edu

    PhD की फुल फॉर्म Doctor of Philosophy है। PhD विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान की जाने वाली विद्या-संबंधी डिग्री में सबसे ऊंची डिग्री मानी जाती हैं । PhD साथ-साथ एक पोस्ट ग्रेजुएट कि डॉक्टरेट डिग्री हैं जिसकी पूर्ती के बाद PhD करने वाले के नाम से पहले डॉ लग जाता हैं। वो विद्यार्थी जो अपने पसंद के विषय में महारथ हासिल करना चाहतें हैं। पीएचडी को चुनत...

  4. पीएचडी में रिसर्च पूरा करने के बदले नियम, जानें क्या-क्या बदला

    जारी की गई अधिसूचना में बताया गया है कि पीएचडी कोर्स में अब क्रेडिट सिस्टम लागू होगा. पीएचडी के दौरान मिलने वाले कोर्स वर्क को पूरा करने के लिए 12 क्रेडिट जरूरी बताए गए हैं. स्टूडेंट्स को शोध को पूरा करने के लिए कम से कम दस क्रेडिट या 55 नंबर जरूरी जुटाने होंगे.

  5. पीएचडी स्कॉलरशिप in India जानिए इससे जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी ...

    भारत की किसी भी यूनिवर्सिटी से PhD Scholarships in India करने वाले छात्रों को यह फ़ेलोशिप बेहतरीन सहायता देती है। इस स्कॉलरशिप को भारत सरकार DBT-JRF ...

  6. पीएचडी क्या है और कैसे करे? - फीस, योग्यता, एंट्रेंस एग्जाम

    आज हम जानेंगे पीएचडी क्या है और कैसे करे की पूरी जानकारी PhD Details in Hindi के बारे में क्यों की कई बार आपने लोगों के नाम के आगे डॉक्टर (डॉ.) को ...

  7. PhD Study in India – A Guide for 2024 | FindAPhD.com

    This page provides a comprehensive introduction to PhD study in India, with information on universities, colleges, fees, funding opportunities, average duration and eligibility requirements.

  8. Prime Minister Research Fellowship (PMRF) | India Science ...

    PMRF scheme has been designed to attract the talent pool of our country toward doctoral programs of Indian Institutes of Technology (IITs) and Indian Institute of Science (IISc) and for carrying out research in cutting edge science and technology domains, with focus on national priorities.

  9. Top 7 Career Opportunities in India after PhD in 2024 - upGrad

    1. Academics. a. Faculty Position. One of the most commonly opted choices after a PhD is teaching, primarily due to the uncanny similarity between academia and what an individual must do to acquire the degree. The degree practice and teaching involve teaching, researching, and nurturing your acquired knowledge.

  10. PhD Hindi - Dr. B. R. Ambedkar University Delhi

    Kashmere Gate Campus, Lothian Road, Kashmere Gate, Delhi-110006 +91-11-23863740/43 info[at]aud[dot]ac[dot]in; Connect With Us