सोशल मीडिया की लत पर निबंध

आज हम अपने आर्टिकल के जरिए वर्तमान समय के बेहद ज्वलंतशील मुद्दे सोशल मीडिया की लत विषय पर निबंध लेकर आएं हैं। तो आइए जानते हैं.”सोशल मीडिया की लत” विषय पर निबंध…

सोशल मीडिया आज के समय में बहुत तेजी से प्रसारित हो रहा है। बच्चे हो या बूढ़े हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। सोशल मीडिया के जरिए लोग आपस में बातें करते हैं, संबंध बनाते हैं लेकिन इसी के साथ वह अपने निजी रिश्तों को खोते जा रहे हैं। यूं तो सोशल मीडिया के जरिए कई लोगों के जीवन में खुशहाली आती है लेकिन इसी के साथ वैज्ञानिकों के अनुसार, किशोरों द्वारा सोशल मीडिया का प्रयोग उसी प्रकार के उत्तेजना का सृजन कर रहा है जैसा अन्य एडिक्शन व्यवहारों से होता है।

सोशल मीडिया का उद्देश्य

सोशल मीडिया तकनीक प्रणाली का एक ऐसा आविष्कार है, जो हमें समाज के विभिन्न वर्गों से जोड़ता है। सोशल मीडिया का आविष्कार दूर बैठे लोगों को जोड़ने, अपनी समस्या का समाधान प्राप्त करने आदि सुविधाओं के लिए किया गया है। आज इसी सोशल मीडिया के जरिए दुनियाभर की जानकारी घर बैठे प्राप्त हो जाती है, लेकिन सोशल मीडिया का असर समाज पर कुछ इस प्रकार हुआ है कि हर कोई अब फोन में नजरे गड़ाए रहता है। हालांकि सोशल मीडिया हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुकी है, लेकिन इसका उद्देश्य केवल मानव जाति के कामों को सरल व सुविधाजनक बनाना रहा है।

सोशल मीडिया की लत

दरअसल आज के युवा, बच्चे और बुजुर्ग सभी इस सोशल मीडिया की दुनिया को ही असल दुनिया समझ बैठे हैं। जो कुछ भी सोशल मीडिया पर दिखाया जाता है जरूरी नहीं है कि वह सब सही हो। लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर मिलती खुशियां ही लोगों को असल खुशी लगती है। यही कारण है कि लोग पल पल की अपनी खबर तस्वीरों के साथ सांझा करते हैं, वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए गलत भ्रांतियां भी समाज में फैलते हैं। जिसका नकरात्मक प्रभाव बच्चो और युवाओं में सबसे ज्यादा देखा जाता है। आज बच्चे किताबी ज्ञान से दूर होकर सोशल मीडिया की दुनिया में जाना चाहते हैं जो कि समाज के लिए बेहद चिंता का विषय है।

सोशल मीडिया की लत से छुटकारा

आज समाज में सोशल मीडिया का प्रयोग और प्रभाव इस प्रकार फैल गया है कि इसकी लत को कम करना काफी मुश्किल सा लगने लगा है। कोई भी चंद घंटे सोशल मीडिया से दूर नहीं होना चाहता, ऐसे में सोशल मीडिया की लत से निदान मिलना इतना आसान नहीं है। लेकिन फिर भी माता पिता और वयस्कों को इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

  • 5-6 वर्ष तक के बच्चों को फोन से दूर रखना चाहिए।
  • युवाओं को यह समझना चाहिए कि वह सोशल मीडिया पर मिलने वाले लाइक, कॉमेंट्स और सब्सक्राइब के पीछे अपनी जान दांव पर ना लगाएं।
  • सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने से ज्यादा आपको पढ़ाई और आपका लक्ष्य जरूरी है इस बात का विशेष ख्याल रखें।
  • मोबाइल का इस्तेमाल करते समय हर 20-30 मिनट के बाद खुद को मोबाइल से दूर करें और ब्रेक लें।
  • किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी सोशल मीडिया के साथ ना जोड़े और अपनी निजी बातों को उसके साथ शेयर ना करे।
  • अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित व सुनिश्चित करें।
  • सोशल मीडिया का इस्तेमाल सीमित मात्रा में ही करें।
  • साथ ही माता पिता की यह विशेष जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चों को सोशल मीडिया और फोन की लत से दूर रखने का प्रयास करें।

यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया की लोकप्रियता, उपयोगिता चरम सीमा पर है। आज कई ऐसे उदाहरण देखने को मिलते हैं जिनके जरिए यह दिखता है कि वास्तव में सोशल मीडिया ने लोगों को अभिव्यक्ति का एक सीधा मौका दिया है। लेकिन यह भी नहीं भूलना चाहिए कि किसी भी चीज की अति बुरी होती है। इसलिए सोशल मीडिया को अपने जीवन के उस स्तर तक मौजूद रखें जहां तक आपको किसी प्रकार की निजी तकलीफ ना हो।

  • महान व्यक्तियों पर निबंध
  • पर्यावरण पर निबंध
  • प्राकृतिक आपदाओं पर निबंध
  • सामाजिक मुद्दे पर निबंध
  • स्वास्थ्य पर निबंध
  • महिलाओं पर निबंध

Related Posts

हर घर तिरंगा पर निबंध -Har Ghar Tiranga par nibandh

आलस्य मनुष्य का शत्रु निबंध, अनुछेद, लेख

मेरा देश भारत पर निबंध | Mera Desh par nibandh

होली पर निबंध-Holi Essay March 2024

‘मेरा स्टार्टअप एक सपना’ निबंध

Leave a Comment Cancel reply

HindiKiDuniyacom

सोशल मीडिया – वरदान या अभिशाप पर निबंध (Social Media – Boon or Bane Essay in Hindi)

विभिन्न प्रकार के नेटवर्किंग साइट्स और वर्चुअल एप्लीकेशन के समूह को ही सोशल मीडिया कहा जाता है। सोशल मीडिया एक प्रकार का आभासी यंत्रजाल है जिसमें सैकड़ों भाषाओं में करोड़ों साइट्स और एप्लीकेशन मौजूद हैं। आज हम एक निबंध के माध्यम से सोशल मीडिया पर चर्चा करेंगे जिसका प्रयोग आप सभी अपने स्कूलों में सोशल मीडिया पर वाद विवाद (Debate/Speech on Social Media Boon or Bane) में, UPSC जैसी अन्य की परीक्षाओं (Social Media Boon or Bane Essay UPSC) के लिए कर सकते हैं।

सोशल मीडिया – वरदान या अभिशाप पर दीर्घ निबंध (Long Essay on Social Media – Boon or Bane in Hindi, Social Media – Vardan ya Abhishap par Nibandh Hindi mein)

उम्मीद करता हूँ ये निबंध आपके लिए उपयोगी होगा।

सोशल मीडिया: हमारे लिये वरदान या अभिशाप – 1150 Words Essay

वर्तमान समय में सोशल मीडिया सबसे तेजी से विस्तार करने वाले वर्चुअल प्लेटफ़ॉर्म के रूप में उभरा है। सोशल मीडिया का विस्तार दुनिया के हर उस कोने तक है जहां इंसान मौजूद है। आज के समय में सोशल मीडिया बाकी सभी प्लेटफॉर्म्स से कहीं ज्यादा विकसित है और इसपर लोगों की अथाह भीड़ इसे और भी अधिक विशाल बनाती है। सोशल मीडिया लोगों की दिनचर्या का एक अहम हिस्सा बन चुका है जिसे अब खत्म करना असंभव सा लगता है। सोशल मीडिया बहुत से लोगों के जीवन में मनोरंजन, शिक्षा और अवसर के रूप में मौजूद है।

सोशल मीडिया क्या है? ( What is Social Media ?)

सोशल मीडिया या सामाजिक मीडिया वर्तमान समय में सभी के जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है जिसके बिना प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को अधूरा महसूस करने लगा है। लोगों में सोशल मीडिया के प्रति इस प्रकार का लगाव उन्हें इसपर निर्भर बना रहा है। सोशल मीडिया लोगों के शिक्षा, मनोरंज, आय तथा कार्यक्रम संचालन मंच आदि का एक सुविधाजनक जरिया है। सोशल मीडिया लोगों का काम और अधिक आसान बनाने के साथ साथ अपनी तरफ इतना आकर्षित करता है कि लोग इसके पीछे अपनी रोजाना जिंदगी का एक कीमती वक्त गवा देते हैं।

सोशल मीडिया का भारत में उदय ( Rise of Social Media in India )

वर्ष 2004 में फेसबुक कि शुरुआत होने के बाद जब फेसबुक का आगमन भारत में हुआ तभी से भारत के लोगों का सोशल मीडिया की तरफ आकर्षण बढ़ता नजर आया। लोगों ने फेसबुक को खूब पसंद किया उसके बाद 2006 में विडियो स्ट्रीमिंग सोशल मीडिया ऐप यूट्यूब की शुरुआत हुई जिसे भी लोगों ने भारी संख्या में इस्तेमाल किया और धीरे धीरे यह लोगों के लिए मनोरंजन और आय का साधन बन गया। समय बढ़ने के साथ साथ ट्विटर, व्हाट्सएप, टिंडर, इंस्टाग्राम, टिक-टॉक आदि सोशल मीडिया एप्लीकेशन्स आते रहे और लोग सोशल मीडिया के धारा में बहते चले गए।

सोशल मीडिया की वर्तमान स्थिति ( Current Status of Social Media )

वर्तमान समय में सोशल मीडिया का विस्तार इस प्रकार से है कि लोग जगने के बाद से लेकर सोने से पहले तक सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। सोशल मीडिया से लोगों का लगाव इस प्रकार का है कि अब बहुत से लोग अपनी पूरी दिनचर्या को तस्वीर या चलचित्र के माध्यम से सोशल मीडिया पर प्रेषित करते हैं। लोगों ने क्या खाया है, क्या पहना है, कहाँ घूमने गए हैं आदि चीजें सोशल मीडिया पर साझा करने के साथ साथ वो वर्तमान समय पे क्या महसूस कर रहे हैं, ये तक सोशल मीडिया पर साझा करते हैं।

अगर आंकड़ों की बात करें तो बीते दो वर्षों में व्हाट्सएप पर 10%, यूट्यूब पर 12%, फेसबुक पर 6%, इंस्टाग्राम पर 8% तथा ट्विटर पर 5% उपयोगकर्ताओं का इजाफा हुआ है। नए सर्वेक्षणों के अनुसार भारत में तकरीबन 44.8 करोड़ लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। अगर भारत के छात्रों की बात करें तो लगभग 37.6 करोड़ छात्र सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। विश्व भर के यूट्यूबर्स में 16% यूट्यूबर्स अकेले भारत के हैं यह जनसंख्या लगभग 22.5 करोड़ की है।

हमारे जीवन में सोशल मीडिया की भूमिका या महत्व (Role or Importance of Social Media in Our Life)

वर्तमान समय में सोशल मीडिया हमारे जीवन में हमारी एक गहरी आदत की तरह बन चुकी है। सोशल मीडिया ने आज के दौर में लगभग सभी क्षेत्रों में अपनी एक अहम भूमिका निभाई है। बात चाहे आईटी सेक्टर की, कृषि सेक्टर की, चिकित्सा क्षेत्र की या फिर शिक्षा क्षेत्र की करें हर कहीं सोशल मीडिया किसी न किसी रूप से अपनी हिस्सेदारी निभाती है।

सोशल मीडिया के माध्यम से लोग पिछड़े से पिछड़े इलाकों से अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने रख सकते हैं। लोगों को सोशल मीडिया के जरिए आय के एक से एक अवसर प्राप्त हो जाते हैं। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जिसकी मदद से लोग अपने घर एक कमरे में बैठकर लाखों का आय कर सकते हैं। आज के समय में किसी भी कार्यक्रम को प्रसारित करने का एक बेहतरीन मंच है सोशल मीडिया।

सोशल मीडिया के लाभ ( Advantage of Social Media )

सोशल मीडिया के प्रमुख लाभ निम्नलिखित है-

  • सोशल मीडिया के द्वारा लोग अपने दूर स्थित संबंधियों से जुड़े रहते हैं।
  • यह आय अर्जन में भी मदद करती है।
  • इसके माध्यम से एक समय में लाखों लोगों तक सूचना साझा कर सकते हैं।
  • सोशल मीडिया के द्वारा हम सरकार या उच्च अधिकारियों तक अपनी बात पहुँच सकते हैं।
  • इसके माध्यम से हम घर बैठे शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
  • यह एक अच्छा मनोरजंन का साधन है।

सोशल मीडिया के नुक्सान ( Disadvantage of Social Media )

सोशल मीडिया के प्रमुख नुक्सान निम्नलिखित हैं-

  • सोशल मीडिया के द्वारा अफवाहों को भी बड़ी आसानी से फैलाया जा सकता है।
  • इस पर ज्यादा समय देने से युवा पथभ्रमित हो जाता है।
  • इसका बहुत अधिक इस्तेमाल करने से बहुत से मानसिक बीमारियां भी होती हैं।
  • सोशल मीडिया पर लोगों की निर्भरता उन्हें आलसी बना रहा है।
  • यह तरह तरह के साइबर क्राइम का भी कारण है।

सोशल मीडिया – वरदान या अभिशाप ( Social Media is a Blessing or Curse )

दुनिया में किसी भी चीज का आविष्कार कभी भी अभिशाप के रूप में नहीं किया जाता। अब तक जीतने भी आविष्कारकों ने अपने आविष्कार किए उन सभी की अपने आविष्कार को लेकर एक समाज के लिए एक बेहतर मंसा ही रही है। कोई भी वस्तु एक अच्छे और भले उद्देश्य से बनाई जाती है लेकिन वह वस्तु एक वरदान साहिब होगी या अभिशाप ये तो उस व्यक्ति के हाथों में जाने के बाद पता चलेगा कि उस व्यक्ति ने उस वस्तु का किस तरह से इस्तेमाल किया।

बहुत से लोग फेसबुक व्हाट्सएप आदि का प्रयोग अच्छे सूचनाओं को साझा करने के लिए करते हैं तो वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर अफवाहों को फैलाने का काम करते हैं लेकिन इस बात से इनकार करना गलत होगा कि फेसबुक व्हाट्सएप आदि का निर्माण अच्छे उद्देश्य के लिए किया गया है। अगर सोशल मीडिया को गलत हाथों में जाने से रोक लिया जाए या उन गलत मानसिकता वाले लोगों को थोड़ी समझ आ जाए तो सोशल मीडिया शत प्रतिशत एक वरदान कहलाएगा परंतु अभी के समय में सोशल मीडिया को सिर्फ वरदान कहाँ भी सही नहीं होगा। सोशल मीडियाका कुछ हिस्सा ऐसा है जो समाज को किसी न किसी रूप से क्षति पहुंचा रहा है।

सोशल मीडिया पर जिस प्रकार की निर्भरता इस वक्त लोगों की है उसे देखकर तो यही अनुमान लगाया जा सकता है कि भविष्य में सबसे अधिक विकसित प्लेटफ़ॉर्म सोशल मीडिया का ही होने वाला है। भले ही आज कल सारे काम सोशल मीडिया पर होते हैं लेकिन हमें अपना कम से कम समय ही वर्चुअल प्लेटफ़ॉर्म पर देना चाहिए तथा हमें ज्यादा से ज्यादा भौतिक रूप से सक्रिय रहना चाहिए। सोशल मीडिया के सीमित और सही इस्तेमाल से ही ये एक वरदान की तरह साबित होगा। सोशल मीडिया पर इस आर्टिकल (Article on Social Media Boon or Bane) के साथ साथ हमारी साइट www.hindikiduniya.com पर और भी बहुत से निबंध मौजूद हैं जिनसे आपको काफी मदद मिल सकती है।

FAQs: Frequently Asked Questions

उत्तर – सोशल मीडिया हजारों साइट्स और एप्लीकेशन का आभासी यंत्रजाल है।

उत्तर – विश्व में लगभग 450 करोड़ जनसंख्या सोशल मीडिया पर सक्रिय है।

उत्तर – वेबइंडेक्स के अनुसार हर व्यक्ति प्रतिदिन औसतन 2 घंटे 24 मिनट सोशल मीडिया पर देता है।

उत्तर – फेसबुक का संचालन वर्ष 2004 से शुरू हुआ।

उत्तर – व्हाट्सएप का संचालन वर्ष 2009 से शुरू हुआ।

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Samsung Galaxy A55 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

सोशल मीडिया पर निबंध – स्कूल के लिए वरदान या अभिशाप | Essay on Social Media – Boon or Bane for School and College Students

addiction of social media essay in hindi

Essay on Social Media in Hindi: सोशल मीडिया हमें जानकारी साझा करने का मौका देता है और कनेक्टिविटी का एक तरीका है। इसने न केवल बहुतों को आकर्षित किया है, बल्कि मनोरंजन का एक बड़ा स्रोत भी बन गया है। बहुत से लोग सोशल मीडिया पर समय बिताना पसंद करते हैं और कई नहीं। कुछ लोग दौलत के लिए लत्ता बन जाते हैं और कुछ इसके विपरीत। इससे सोशल मीडिया को लेकर दो विचारधाराएं पैदा होती हैं जो कहती हैं वरदान और अभिशाप। सोशल मीडिया कई लोगों के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म हो सकता है, लेकिन साथ ही, इसके अपने नुकसान भी हैं। यह एक लंबा निबंध है जिसमें सोशल मीडिया के पेशेवरों और विपक्षों का उल्लेख है।

सोशल मीडिया पर लंबा निबंध – बून या बैन

सोशल मीडिया: बून या बैन निबंध – 1500 शब्द.

सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे इस तरह से समझा जा सकता है कि एक औसत व्यक्ति प्रतिदिन लगभग ढाई घंटे सोशल मीडिया पर बिताता है। वर्तमान में, सोशल मीडिया की आबादी लगभग 4 बिलियन है जो सक्रिय हैं। फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक, सोशल मीडिया की जड़ें हैं।

लोग इसमें इस कदर लिप्त हो जाते हैं कि बहुत सी बातें भूल जाते हैं। हालांकि, कुछ लोग इसका इस्तेमाल इस तरह से करते हैं कि इसका इस्तेमाल कारोबार बढ़ाने और जानकारी साझा करने के लिए किया जा सकता है। सोशल मीडिया भी उन प्लेटफार्मों में से एक बन गया है जो लोगों को बड़े पैमाने पर बढ़ने का मौका देता है। लोग लोकप्रियता हासिल करते हैं और प्रभावशाली बन जाते हैं। यह कई लोगों को लोकप्रिय होने और उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता है। आज के युग में यह वास्तव में आवश्यकता है कि लोग सोशल मीडिया का उपयोग कैसे कर रहे हैं।

सोशल मीडिया क्या है?

सोशल मीडिया की परिभाषा के बारे में बात करते हुए, हम कई सोशल मीडिया परिभाषाएँ प्राप्त कर सकते हैं और सभी की अपनी-अपनी परिभाषाएँ हैं। सोशल मीडिया मूल रूप से एक वेब-आधारित प्लेटफॉर्म है जो लोगों को उनके विचारों, विचारों और विश्वासों से जुड़ने, संवाद करने और साझा करने की अनुमति देता है। साझा करने के रूपों में टेक्स्ट, चित्र और वीडियो शामिल हो सकते हैं। जो लोग सोशल मीडिया पर होते हैं उन्हें यूजर कहा जाता है। साझा करने के तरीके को पोस्ट के रूप में जाना जाता है।

दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लोग सोशल मीडिया पर आते हैं और दूसरे लोगों की संस्कृतियों और जीवन जीने के तरीकों को समझने के लिए एक-दूसरे से जुड़ते हैं। उपयोगकर्ताओं के पास यह देखने की पहुंच है कि वे क्या देखना चाहते हैं और दुनिया भर में जो कुछ भी हो रहा है उसका मुद्दा उठा सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूज के हिसाब से काफी तरह के होते हैं। उन सभी में से 4 प्रमुख रूप से चर्चित और चर्चा में हैं और उनका उल्लेख नीचे किया गया है-

  • सोशल नेटवर्किंग साइट्स, जो टेक्स्ट, फोटो और वीडियो में पोस्ट करने की अनुमति देती हैं।
  • छवि साझा करना – ये साइटें उपयोगकर्ताओं को छवियों और कभी-कभी संदेश साझा करने की अनुमति देती हैं।
  • वीडियो साझा करना – वे YouTube की तरह वीडियो सामग्री अपलोड और पोस्ट करने के लिए हैं।
  • ब्लॉगिंग – उपयोगकर्ता ग्राफिक्स के स्पर्श के साथ राय देने या ग्रंथों की व्याख्या करने वाली भारी सामग्री पोस्ट करते हैं।

दुनिया में सोशल मीडिया उपयोगकर्ता

सोशल मीडिया का एक संक्षिप्त इतिहास

सोशल मीडिया के अब अरबों यूजर्स हैं। लेकिन चीजें वैसी नहीं थीं जैसी आज हम उन्हें देखते हैं। हालाँकि सोशल मीडिया ने पिछले कुछ वर्षों में लोकप्रियता हासिल की है और इसका कुछ अतीत है। लोग शुरू से ही इस बात से अनजान थे कि असल में सोशल मीडिया क्या है। दोस्त बनाने और लोगों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए सिक्स डिग्रीज़ नाम का एक प्लेटफॉर्म। इसने उपयोगकर्ताओं को प्रोफाइल बनाने और दोस्त बनाने की अनुमति दी। इसे 1997 में लॉन्च किया गया था और 2001 में बंद कर दिया गया था।

सिक्स डिग्री के नक्शेकदम पर चलते हुए, फ्रीइंडस्टर वर्ष 2002 में बाजार में आया। 2002 में लिंक्डइन और माइस्पेस की शुरूआत हुई। सोशल मीडिया में बड़ी वृद्धि वर्ष 2008 में देखी गई जब फेसबुक ने माइस्पेस को दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली साइट के रूप में पीछे छोड़ दिया। हालाँकि, 2004 में लॉन्च होने पर फेसबुक शुरू में हार्वर्ड छात्रों तक ही सीमित था। Youtube को 2005 में लॉन्च किया गया था, इंस्टाग्राम 2010 में आया और स्नैपचैट ने वर्ष 2011 में अस्तित्व में आया।

सोशल मीडिया के फायदे

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कई मायनों में उपयोगी हो सकता है। वे कुछ ही समय में लोगों को लोकप्रिय बना सकते हैं। आपको अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद कर सकता है। बहुत से लोग सोशल मीडिया को इस तरह से प्यार करते हैं कि यह जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ हमारा मनोरंजन भी कर सकता है। वरदान माने जाने वाले सोशल मीडिया के कुछ फायदे नीचे बताए गए हैं।

  • जानकारीपूर्ण – सोशल मीडिया में बहुत सारी जानकारी और कई स्रोतों से है। यह सोशल मीडिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से लोग जानकारी प्राप्त करने में सक्षम हैं। इसके पीछे वजह इंटरनेट की तेज रफ्तार है। सोशल मीडिया पर, कई समाचार संगठन और लोग समाचार और डेटा साझा करते हैं जिससे सूचना का प्रसार होता है।
  • प्रचार – यह एक महान प्रचार उपकरण है, वास्तव में सबसे अच्छा है। सोशल मीडिया पर लोगों को रातोंरात शोहरत मिल जाती है. किसी भी चीज़ को वायरल करने और सोशल मीडिया पर तूफान मचाने में केवल एक पलक झपकती है। बड़ी हस्तियों के अलावा उनके कामों के लिए प्रसिद्धि और अच्छे दर्शक मिलते हैं। रानू मंडल एक भिखारी हुआ करती थी लेकिन अपने गायन गुणों से वह रातों-रात स्टार बन गई।
  • व्यापार संवर्धन – इंटरनेट के पास बहुत सारे संसाधन हैं; उन्हीं में से एक है सोशल मीडिया। सोशल मीडिया आमतौर पर कई विशेषज्ञों द्वारा व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए अनुशंसित किया जाता है। यह तेज़ और उपयोग में आसान है जो लोगों को किसी भी व्यवसाय से बहुत तेज़ी से जोड़ता है। बहुत से लोग बड़े विज्ञापन के साथ नहीं जाते हैं लेकिन अपने व्यवसाय को प्रचारित करने के लिए सोशल मीडिया टूल्स का उपयोग करना चुनते हैं।
  • मनोरंजन – मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया का उपयोग कौन नहीं करता है? मनोरंजन मुख्य उद्देश्यों में से एक है जिसके लिए सोशल मीडिया का काफी उपयोग किया जाता है। दुनिया भर में लोग वीडियो देखने और तस्वीरें साझा करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। इंस्टाग्राम ने हाल ही में लघु वीडियो पोस्ट करने के लिए रीलों की एक सुविधा जोड़ी है जो सबसे पसंदीदा सुविधाओं में से एक है।
  • कनेक्टिविटी – सोशल मीडिया के बारे में कनेक्टिविटी एक मुख्य कारक है। अगर कनेक्टिविटी नहीं है तो हम प्रचार कैसे कर सकते हैं और व्यापार कैसे बढ़ा सकते हैं। दुनिया के किसी भी हिस्से तक पहुंचने में आसानी के साथ, उपयोगकर्ता दोस्त बना सकते हैं और एक-दूसरे से जुड़ सकते हैं।

सोशल मीडिया के नुकसान

जब हम सोशल मीडिया के फायदों के बारे में बात करते हैं, तो हमें इसके नुकसान के बारे में बात करनी चाहिए। सोशल मीडिया के कुछ फायदे और नुकसान हैं। ये गलतियाँ कहीं न कहीं खराब हैं और कभी-कभी एक आपदा का कारण बनती हैं जिसके परिणामस्वरूप सोशल मीडिया पर बैन लग जाता है। सोशल मीडिया के कुछ उल्लेखनीय नुकसान नीचे सूचीबद्ध हैं।

  • फेक न्यूज – सोशल मीडिया में सूचनाओं और स्रोतों की एक बड़ी मात्रा है। हालाँकि, जानकारी उपयोगी हो सकती है या नहीं भी हो सकती है। ऐसे कई मामले हैं जब सोशल मीडिया का इस्तेमाल फेक न्यूज फैलाने और कई प्रतिकूल प्रभावों को फैलाने के लिए एक हथियार के रूप में किया जाता है।
  • साइबर अपराध – चूंकि इंटरनेट बहुत बड़ा है और इसमें बहुत सारे लोग शामिल हो रहे हैं। यह बिल्कुल स्पष्ट है कि ऐसे लोग भी हो सकते हैं जो अपराध भी कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर धमकी देने, परेशान करने और धमकाने के मामले सोशल मीडिया पर साइबर क्राइम के कई मामले सामने लाते हैं।
  • साइबर सुरक्षा – लोग अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करते पाए जाते हैं जिससे कई लोगों के जीवन, संपत्ति और डेटा को नुकसान होता है। साइबर सुरक्षा उपयोगकर्ता की सहमति के बिना हानिकारक सॉफ़्टवेयर के प्रवेश से भी संबंधित है। हालिया घटनाओं में से एक पेगासस से संबंधित है।
  • स्वास्थ्य – जो लोग अपना अधिकतम समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं, उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। वे हमेशा अपने उपकरणों के सामने बैठते हैं और कभी-कभी अंधेरे में भी स्क्रीन देखते हैं। इससे आंखों से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं और मोटापा हो सकता है।
  • साथियों का दबाव – ज्यादातर टीनएजर्स लोगों को सोशल मीडिया पर चीजें पोस्ट करते हुए देखते हैं। यह उन चीजों को खरीदने के लिए किशोरों में मानसिकता पैदा करता है। इस मानसिकता को सहकर्मी दबाव कहा जाता है। यह सहकर्मी दबाव कई किशोरों को विभिन्न प्रकार के अपराध करने के लिए प्रेरित कर सकता है।

लोगों को सोशल मीडिया के नुकसान

सोशल मीडिया के बारे में रोचक तथ्य

सोशल मीडिया को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कुछ अच्छे और कुछ बुरे। लेकिन, हमें सोशल मीडिया पर कुछ दिलचस्प तथ्यों और आँकड़ों पर भी ध्यान देना चाहिए जिनका उल्लेख नीचे किया गया है।

  • दुनिया में करीब 4.2 अरब सोशल मीडिया यूजर्स हैं।
  • फेसबुक के करीब 4.5 अरब यूजर्स हैं।
  • 2019 में सोशल नेटवर्क विज्ञापन पर करीब 90 अरब डॉलर खर्च किए गए।
  • YouTube पर हर सेकेंड में करीब 500 घंटे का कंटेंट अपलोड किया जाता है।
  • अकेले इंस्टाग्राम के 410 फॉलोअर्स के साथ इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
  • गूगल के बाद दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन Youtube है।

सोशल मीडिया एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और हम इसमें बहुत अधिक हैं। हम सभी की आदत होती है कि हम अपने खाली समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, हमें यह समझना चाहिए कि इसमें पूरी तरह से शामिल होने से कई समस्याएं हो सकती हैं। यह जानना जरूरी है कि जो कुछ भी हमारे लिए अच्छा है वह कभी-कभी परेशानी का कारण बन सकता है। साथ ही जब भी हमें सोशल मीडिया पर कोई जानकारी मिल रही है तो हमें पहले उसकी पुष्टि कर लेनी चाहिए। इससे हम सोशल मीडिया को हम सभी के लिए एक बेहतर जगह बना सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q.1 दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कौन सा है?

उत्तर। फेसबुक सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।

Q.2 पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कौन सा था और इसे कब लॉन्च किया गया था?

उत्तर। सिक्स डिग्री पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म था जिसे 1997 में लॉन्च किया गया था।

Q.3 सोशल मीडिया के क्या फायदे हैं?

उत्तर। सोशल मीडिया में त्वरितता, कनेक्टिविटी और सुविधाजनक होने का लाभ है।

Q.4 सोशल मीडिया के क्या नुकसान हैं?

उत्तर। सोशल मीडिया में फेक न्यूज, साइबर क्राइम और ऑनलाइन बुलिंग के नुकसान हैं।

  • माई स्कूल लाइब्रेरी पर निबंध
  • मेरे स्कूल पर निबंध हिंदी में

Related Posts

Essay on Taj Mahal in Hindi

ताजमहल पर निबंध | Best 5 Essay on Taj Mahal in Hindi for Students

ezgif.com gif maker 21 मौलिक कर्तव्यों पर निबंध | Essay on Fundamental Duties of India in Hindi

मौलिक कर्तव्यों पर निबंध | Essay on Fundamental Duties of India in Hindi

Essay on How I Spent My Winter Vacation

मैंने अपनी सर्दी की छुट्टी कैसे बिताई पर निबंध | Essay on How I Spent My Winter Vacation In Hindi

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें.

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

1hindi.com new logo 350 90

सोशल मिडिया का समाज पर प्रभाव Impact of Social Media on Society in Hindi

इस लेख में हमने सोशल मिडिया का समाज पर प्रभाव Impact of social media on society in Hindi के विषय में बताया है। इसमें आप सोशल मीडिया क्या है, महत्व, प्रकार, समाज पर प्रभाव, फायदे तथा नुकसान जैसी कई जानकारियाँ दी गई है।

Table of Content

सोशल मिडिया क्या है? (What is Social Media?)

सोशल मीडिया मानव जीवन का एक अभिन्न अंग बन चूका है। आज स्थिति यह हो गई है कि सोशल मीडिया के बगैर कोई अपने दिनचर्या की कल्पना भी नहीं कर सकता। 

इस सोशल मीडिया का तात्पर्य ऐसे सूचनाओं अथवा संचार से है, जो विभिन्न कंप्यूटरों , स्मार्टफोंस या अन्य डिवाइस के जरिए संचालित किया जाता है।

सोशल मीडिया इंटरनेट की ऐसे मीडिया है, जहां हर प्रकार की जानकारी मौजूद है। यह एक गहरे समुद्र के जैसा है, जहां सूचनाओं का भंडार है। हालांकि इसके कई प्रकार होते हैं। 

दुनियां भर में अरबों लोग सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। इसके किसी भी प्लेटफार्म का उपयोग करने वाला व्यक्ति इंटरनेट की सहायता से एक वर्चुअल वर्ल्ड से जुड़ जाता है। 

शिक्षा , व्यवसाय , मनोरंजन, संस्कृति और देश दुनिया की खबरें इत्यादि से जुड़े कई सारे विविधता से भरे विकल्प यहां मिल जाते हैं।

सोशल मिडिया का महत्व (Importance of Social Media in Hindi)

  • डिजिटल युग का महत्व समझते हुए भारत सरकार ने भी डिजिटल इंडिया के निमार्ण पर प्रभाव दिया है और इस क्षेत्र में युवाओं को कुछ अद्भुत करने के लिए भी प्रेरित किया है।
  • सूचना, डाक्यूमेंट्स, फोटो, वीडियो इत्यादि से जुड़े हर खबरों के संचार के लिए सोशल मीडिया सबसे बेहतरीन उपाय है।
  • हर एक इंसान जो कुछ सीखना चाहता है, उनके लिए शिक्षा ग्रहण करने का सबसे लाभदायक विकल्प है।
  • दुनिया की ऐसी कोई भी चीज नहीं है, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर ना हो। यह इतना बड़ा वर्चुअल दुनिया है, जहां हर तरह की जानकारियां उपलब्ध है।
  • सोशल मीडिया की सहायता से ही देश की सरकारें तमाम युवाओं या नौजवानों के लिए रोजगार के अवसरों को प्रस्तुत करती है। इसके विषय में जानकारियां देती है।

सोशल मिडिया के प्रकार (Types of Social Media in Hindi)

अनलाइन सोशल मीडिया बहुत ही विस्तृत क्षेत्र है, जिसमें सोशल नेटवर्क, ब्लॉगिंग , बिजनेस नेटवर्क, फोटो शेयरिंग, सोशल गेमिंग, वीडियो शेयरिंग इत्यादि इसके अंदर ही आते हैं। 

सोशल मीडिया को अलग-अलग प्रकार से विभाजित किया गया है जो निम्नलिखित है:

Social Networks

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो रहा है, कि सोशल मीडिया की सहायता से आप अपना एक अलग सोशल नेटवर्क तैयार कर सकते हैं। दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और बड़े सोशल नेटवर्क्स में आते हैं-

आंकड़ों के मुताबिक 2021 में करीब 2.89 बिलियन मासिक उपयोगकर्ता सक्रिय रूप से फेसबुक पर दर्ज किए गए हैं। सूचनाओं के अनुसार भारत में करीब 340 मिलियन से अधिक फेसबुक उपयोगकर्ता हैं।

दूसरे सोशल नेटवर्क के मुकाबले टि्वटर एक अधिक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क माना जाता है। यह सबसे लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म्स में से एक है। पिछले आंकड़ों के मुताबिक 300 मिलियन से भी अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता ट्विटर के हैं।

लिंक्डइन एक बिजनेस बेस्ड सोशल नेटवर्क है। यहां बड़े बड़े बिजनेसमैन, सीईओ और ऊंचे पदों वाले उपयोगकर्ता भी रहते हैं। पिछले डाटा के मुताबिक लिंकडइन पर करीब 500 मिलियन से ज्यादा उपयोगकर्ता हो चुके हैं।

Messaging Apps

मुख्य रूप से किसी को मैसेज भेजने के लिए सोशल मैसेजिंग एप्स के प्लेटफार्म होते हैं। बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के आप अपनी बात मैसेजिंग एप्स के माध्यम से दूसरों तक पहुंचा सकते हैं। कुछ बेहद प्रसिद्ध मैसेजिंग एप्स में शामिल है –

  • Facebook Messenger

Photo & Media Sharing Apps

यह ऐसे खास ऐप्स होते हैं, जिनके माध्यम से आप फोटो और मीडिया को दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं। उपयोगकर्ता मनोरंजन के लिए भी इन सोशल प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करते हैं। इनमें सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्क्स नीचे दिए गए हैं।

Question Ans Social Network

खास तौर पर किसी प्रश्न और उत्तर को साझा करने के लिए क्वेश्चन एंड आंसर नेटवर्क प्लेटफॉर्म्स होते हैं। जहां लाखों लोग अपने प्रश्नों का जवाब ढूंढते हैं और दूसरों के साथ साझा भी करते हैं। Quora ऐसे सोशल प्लेटफॉर्म्स का सबसे बेहतरीन उदाहरण है।

Review Networks

ऐसे खास तरह के सोशल प्लेटफॉर्म्स जो केवल दूसरी चीजों का रिव्यु देते हैं, वे रिव्यू नेटवर्क के अंतर्गत आते हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियां नए प्रोडक्ट के लॉन्च होने के बाद उन्हें बिजनेस प्रमोशन के लिए रिव्यु करवाते हैं, जिससे कि यूजर्स को यह समझने में आसानी हो कि वह प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं या नहीं।

Social Shopping Networks

साधारण खरीदारी से अलग यह एक ऐसा शॉपिंग नेटवर्क उपयोगकर्ता को उपलब्ध कराता है, जहां वह घर बैठे ही अपने प्रोडक्ट्स का रिव्यु देखकर उसे ऑर्डर कर सकता है। 

कुछ ऐसे विशेषज्ञ जो वस्तु का रिव्यू करके इस प्रोडक्ट को खरीदने लायक आकर्षक लेख लिखते हैं, उन्हें नियुक्त किया जाता है। Social shopping network से जुड़ी कई वेबसाइट है।

Economy Networks

Economy networks ऐसे सोशल मीडिया के प्लेटफार्म होते हैं, जहां उपयोगकर्ता कुछ शुल्क अदा करके अपने जरूरत की चीजें प्राप्त कर लेता है। उदाहरण स्वरूप ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने के लिए या ऑनलाइन कैब जैसे सुविधाएं इकोनॉमी नेटवर्क्स के अंतर्गत आते हैं।

सोशल मिडिया का समाज पर प्रभाव (Impact of social media on society in Hindi)

सोशल मीडिया की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि वह किसी भी समाज की दशा को सुधार भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है।

यह उपयोगकर्ता पर निर्भर करता है कि वह सोशल मीडिया का उपयोग किस तरह कर रहा है। यदि कुछ जानने और सीखने के उद्देश्य से इसका उपयोग किया जाए, तो एक उच्च और आदर्श जीवन की कल्पना की जा सकती है। 

लेकिन वहीं अगर केवल मनोरंजन और टाइम पास करने के लिए इसका उपयोग किया जाए, तो आप अपने कीमती समय को गंवा बैठेंगे और कुछ भी नहीं सीख पाएंगे। 

अर्थात सोशल मीडिया के गहरे लहरों के साथ जो बह गया वह जीवन में बहुत आगे बढ़ जाएगा, लेकिन वहीं अगर इसका दुरुपयोग करके इन लहरों के विपरीत कोई जाएगा, तो उसका जीवन बद से बदतर हो सकता है।

सोशल मिडिया के फायदे 10 Advantages of Social Media in Hindi

नए अवसरों की पहचान.

ऐसे लोग जो अपने टैलेंट को दुनिया के सामने प्रस्तुत करके अपनी आवाज को और भी मुखर करना चाहते हैं, उनके लिए सोशल मीडिया सबसे मददगार प्लेटफार्म है। 

इसके माध्यम से हर कोई समाज का एक अपेक्षित व आभासी संसार की सहायता से करोड़ों लोगों के साथ जुड़कर अपने लिए एक नए अवसर की तलाश कर सकता है।

सकारात्मकता का द्वार

दुनिया में हर इंसान को कुछ अच्छा करने के लिए मोटिवेशन की जरूरत होती ही है। सोशल मीडिया की मदद से हर कोई स्वयं को सकारात्मकता से भर सकता है। 

ऐसे कई प्लेटफार्म है जहां बेहतरीन और प्रेरणादायक पुस्तकें , सुविचार इत्यादि आसानी से उपलब्ध है। हर उस पुस्तक को आप सोशल मीडिया के जरिए प्राप्त कर सकते हैं, जो आस-पास बहुत दुर्लभ से मिलते हैं अर्थात सोशल मीडिया हमारे लिए सकारात्मकता का एक द्वार स्वरूप है।

देश दुनियां की ख़बरें

खबरो अथवा सूचनाओं के संचार के लिए सोशल मीडिया बेहतरीन है। दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर आप देश दुनिया की खबरें प्राप्त कर सकते हैं। 

ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जो सोशल मीडिया पर उपस्थित ना हो। सरल शब्दों में कहा जाए तो सोशल मीडिया ज्ञान का भंडार है, जहां से हर कोई अपने आवश्यकतानुसार ज्ञान ग्रहण कर सकता है।

कला और साहित्य का प्रचार

सोशल मीडिया का सबसे महत्वपूर्ण लाभ कला और साहित्य के प्रचार प्रसार से है। हर रोज करोड़ों लोग अपने छुपे हुए कला को प्रदर्शित करके लोगों के बीच जगह बनाते हैं। इसके माध्यम से कई विलुप्त होती संस्कृतियों और कलाओ से भी रूबरू होने का अवसर प्राप्त होता है।

रोज़गार का माध्यम

आपको जानकर आश्चर्य होगा की आने वाले समय में ज्यादातर रोजगार लोगों को सोशल मीडिया के सहायता से ही प्राप्त होंगे। डिजिटल युग में अधिकतर रोजगार अप्रत्यक्ष रूप से ही प्राप्त होता है। 

वर्तमान में अधिकतर देश विदेश की कंपनियां अपने यहां खाली वैकेंसीज के लिए सोशल मीडिया पर ही पोस्ट करते हैं, जिससे कि अन्य लोगों को इसके विषय में पता चले और उन्हें रोजगार मिल सके।

ज्ञान प्राप्ति का जरिया

बिना पैसा खर्च किए व अधिक समय गवाएं बिल्कुल मुफ्त में ज्ञान प्राप्त करने का यदि कोई इकलौता मार्ग है, तो वह सोशल मीडिया है। सोशल मीडिया की दुनिया में बच्चे, बड़े हर किसी के लिए असीमित ज्ञान उपलब्ध है। 

विचारों के प्रसारण में सुगमता 

सोशल प्लेटफॉर्म की मदद से लोग अपने विचारों को दूसरों के साथ साझा करते हैं। सोशल मीडिया के उपयोग से कोई नागरिक बड़े बड़े अधिकारी और मंत्रियों तक व केंद्र सरकार के तमाम विभागों के साथ अपने विचारों को प्रस्तुत कर सकता है। इसलिए इसके उचित उपयोग से आप अपनी बात को दुनिया के सामने रख सकते हैं।

परिवार और परिचितों तक पहुंच

जो लोग किसी कारणवश अपने परिवार से दूर रहकर नौकरी, पढ़ाई लिखाई या कामकाज इत्यादि करते हैं, तो वे सोशल मीडिया की सहायता से अपने परिवार और परिचितों के साथ संवाद कर सकते हैं। व्हाट्सएप जैसे कई बेहतरीन चैटिंग एप्स के जरिए आप अपने परिचितों से जुड़े रह सकते हैं।

विविध संस्कृतियों की पहचान

अपने निजी जीवन या संस्कृति से अलग हटकर दुनिया की तमाम संस्कृतियों के विषय में ज्ञान प्राप्त कर उनसे सोशल मीडिया के सहायता से जुड़ा जा सकता है। 

इसका उपयोग कर के बेहद आसानी से इन संस्कृतियों की पहचान की जा सकती है। इसके अलावा संस्कृति के उत्थान से लेकर वर्तमान तक की सारी कुंडली सोशल मीडिया पर उपलब्ध है।

मनोरंजन का साधन

अधिकतर लोग मनोरंजन के उद्देश्य से सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग करते हैं। यहां अपने मनपसंद टेलीविजन प्रसारण से लेकर सभी कार्यक्रम सोशल मीडिया की सहायता से देखे जा सकते हैं। इस तरह समय व्यतीत करने और मनोरंजन का भी एक माध्यम है।

सोशल मिडिया के नुकसान (10 Disadvantages of Social Media in Hindi)

साइबर बुलिंग.

सोशल मीडिया के जरिए साइबर बुलिंग जैसे गंभीर अपराधों को भी अंजाम दिया जाता है। इसके अलावा मादक पदार्थों के सेवन, अपराधिक गतिविधियों इत्यादि जैसे संवेदनशील कृति भी दर्शकों के जीवन को प्रभावित करते हैं। खास तौर पर बच्चे साइबर बुलिंग का अधिक शिकार होते हैं।

समय की बर्बादी

जिसने सोशल मीडिया के इस विशाल दुनिया में रहना सीख लिया, उसके लिए यह किसी वरदान से कम नहीं। लेकिन इसके जंजाल में जो फस गया, वह कोई भी लाभ लेने के बजाय केवल अपना समय व्यर्थ करता रहता है।

कई सोशल रिपोर्ट में यह बताया गया है कि लोग ज्यादातर अपने समय की बर्बादी सोशल मीडिया के कारण ही करते हैं।

साईबर स्टॉकिंग

सभी जानते हैं कि साइबरस्टॉकिंग एक गंभीर अपराध है, जो अवैध गतिविधि के अंतर्गत भी आता है। ऐसे साइबर क्रिमिनल्स हर समय आपके जरूरी पर्सनल डिटेल्स पर नजर गड़ाए बैठे रहते हैं, जिनसे वह आप को ब्लैकमेल करके लाभ उठा सकें।

अपराध को बढ़ावा

यह वास्तविकता है कि सोशल मीडिया के अधिकतम उपयोग के कारण समाज में अपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। कम उम्र के नौजवान ही ऐसी गतिविधियों के चपेट में ज्यादा आते हैं। यह समाज के लिए बहुत नकारात्मक प्रभाव है।

झूठे अफ़वाह

कई बार समाज में अशांति फैलाने के लिए झूठी अफवाहें फैला दी जाती हैं, जिसके कारण माहौल बहुत बिगड़ जाता है। ऐसी अफवाहें कई बार आक्रामकता और दंगे का स्वरूप भी ले लेते हैं।

शिक्षा पद्धति पर विपरीत प्रभाव

यह सच है कि सोशल मीडिया आज के शिक्षा पद्धति पर बहुत नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। शिक्षा संस्थानों में अब इस प्रकार से पढ़ाई लिखाई नहीं हो रही है, जैसे पहले के समय में होती थी। 

विद्यार्थियों के हाथ में पुस्तकों से ज्यादा मोबाइल फोंस देखने को मिलता है, जिससे यह साबित होता है कि सोशल मीडिया किस तरह से विद्यार्थियों की शिक्षा को प्रभावित कर रही है।

साइबर हैकिंग के विषय में तो आप सभी ने सुना ही होगा। सोशल मीडिया साइबर हैकर्स के लिए लक्ष्य साधने का एक आसान रास्ता है। हैकर्स दूसरों के पर्सनल डिटेल्स की चोरी करते हैं। यदि सुरक्षा नहीं बरती गई तो आपको इस बात का आभास भी नहीं होगा, कि कब आप साइबर अपराधियों के नजर में आ जाएंगे।

स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं

सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग करने के कारण स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी खड़ी हो जाती है। इसके उपयोग से सोशल मीडिया की लत भी लग जाती है। इसके कारण आंखों में जलन की समस्या, आखों का नंबर बढ़ना और नींद की कमी जैसी अन्य समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं।

द्वेषपूर्ण व कट्टरवाद संवादों को बढ़ावा

देश में अशांति फैलाने वाले कट्टरवादी समुदाय हर समय अपने प्रोपेगेंडा के जरिए द्वेष पूर्ण गतिविधियों को बढ़ावा देते रहते हैं। सोशल मीडिया के उपयोग से ही ऐसे असामाजिक तत्व देश में दंगे करवाते हैं।

ऑनलाइन ट्रोलिंग

ऑनलाइन ट्रोलिंग एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है। कई बार लोगों को इतना टोल कर दिया जाता है, कि वे आत्महत्या करने पर भी मजबूर हो जाते हैं। 

किसी दो तीन व्यक्ति के बोलने से कोई अधिक प्रभाव नहीं पड़ता लेकिन जब करोड़ों लोग एक साथ मिलकर ऑनलाइन ट्रोलिंग करते हैं, तो सामने वाले व्यक्ति के भविष्य पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

सोशल मिडिया के दुष्प्रभाव से कैसे बचें?

डिजिटल साक्षरता की जरूरत .

देश दुनिया में बढ़ते डिजिटल क्राइम्स को नजरअंदाज न करते हुए स्कूल कॉलेजों के पाठ्यक्रम और स्थानीय लोगों को डिजिटल साक्षरता से अवगत कराना।

उपयोग के लिए समय निर्धारण

सोशल मीडिया पर अपने कीमती समय को व्यर्थ न करके इसके उपयोग के लिए एक निश्चित समय का निर्धारण करना।

फ़ोन से दूरी बनाए

यदि जरूरी ना हो तो अपने खाली समय में कुछ अन्य महत्वपूर्ण कार्य करना और फोन से दूरी बना लेना चाहिए।

बच्चों के सर्च हिस्ट्री पर नज़र रखें

बच्चों में इतनी बुद्धि नहीं होती, कि वह क्या देखें और क्या नहीं। इसीलिए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों के सर्च हिस्ट्री पर जरूर नजर रखना चाहिए।

वास्तविक जीवन जिए

सोशल मीडिया की नकली जिंदगी को छोड़कर अपने अनमोल जीवन के हर एक पल को खुल कर जीना चाहिए और नई चीजें सीखनी चाहिए।

द्वेषपूर्ण कंटेंट से दूर रहें

समय बहुत कीमती है, इसीलिए इसे केवल अपने विकास के लिए ही उपयोग करें और कट्टरवादी कंटेंट से बहुत दूर रहें।

मनोरंजन के लिए निर्भर न हों

मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया इकलौता साधन नहीं है। कोशिश करें कि मनोरंजन के उद्देश्य के लिए अब सोशल मीडिया नहीं बल्कि किसी दूसरे चीज को सहारा बनाए।

स्वास्थ्य पर ध्यान दें

एक अच्छा स्वास्थ्य किसी वरदान से कम नहीं होता इसीलिए सोशल मीडिया के चक्कर में अपना स्वास्थ्य ना बिगड़े। इसका उपयोग करते समय, समय निर्धारित करके उचित मात्रा में इसका उपयोग करें।

निजी जानकारियों को गुप्त रखे

अपनी सभी जानकारियों को सोशल मीडिया पर शेयर करना किसी जोख़िम से कम नहीं। कभी भी अपनी पर्सनल डिटेल्स को दूसरों के साथ साझा करने से पहले सौ बार सोचें।

विवेकपूर्वक उपयोग

सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने वाले अफवाहों से सजग रहना और उनके विषय में पूरी जानकारी इकट्ठा करके ही कुछ निर्णय लेना।

addiction of social media essay in hindi

नमस्कार रीडर्स, मैं बिजय कुमार, 1Hindi का फाउंडर हूँ। मैं एक प्रोफेशनल Blogger हूँ। मैं अपने इस Hindi Website पर Motivational, Self Development और Online Technology, Health से जुड़े अपने Knowledge को Share करता हूँ।

Similar Posts

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है, महत्व, विकास, भूमिकाएं, प्रकार, आर्किटेक्चर (Operating System in Hindi)

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है, महत्व, विकास, भूमिकाएं, प्रकार, आर्किटेक्चर (Operating System in Hindi)

एडसेंस खता खोलें 1 दिन में Best Adsense Approval Tips Guide Hindi

एडसेंस खता खोलें 1 दिन में Best Adsense Approval Tips Guide Hindi

हिन्दी टाइपिंग टूल डाउनलोड Free Hindi Input Tools for (Windows, MacOS, Android, iOS)

हिन्दी टाइपिंग टूल डाउनलोड Free Hindi Input Tools for (Windows, MacOS, Android, iOS)

इंटरनेट काम कैसे करता है? How internet works in Hindi?

इंटरनेट काम कैसे करता है? How internet works in Hindi?

मोबाइल मैक्रो फोटोग्राफी क्या है? Mobile Phone Macro Photography in Hindi

मोबाइल मैक्रो फोटोग्राफी क्या है? Mobile Phone Macro Photography in Hindi

बेस्ट बजट DSLR Camera 35000 रु के अन्दर ऑनलाइन India

बेस्ट बजट DSLR Camera 35000 रु के अन्दर ऑनलाइन India

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

15 Comments

APNE BAHUT ACHA POST KIIYA I M IMPRESS FOR U SIR/MAM

Thank you for valuable information on this topic Madam/Sir

Thanks again ❤️

kya me isse bhasan ke liye use kar sakti hu

bilkul, use kar sakte hain aap, par pura copied nahin hona chahiye

Hello sir apne bahut accha likha h sir thank u

Apne bhut Acha Likha h

सार्थक, परिपूर्ण, अद्भुत l

Mast mast mast

APP KO EN EFFECT K BARE MAI OR JANKARI DENI CHAHIYE THI

please give us points we will add them

Mai apne schoole me ise as a speech use kar raha hoo. Is there any problem ?

addiction of social media essay in hindi

NVSHQ Hindi

NVSHQ Hindi

सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी

Essay on social media in Hindi: सोशल मीडिया पर निबंध

सोशल मीडिया आजकल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। लोग इसका व्यापक उपयोग करते हैं ताकि वे दूसरों के साथ जुड़ सकें

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on 18 May 2024

आजकल सोशल मीडिया का उपयोग लोगों के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। सोशल मीडिया वेबसाइट्स और ऐप्स का समूह है जो उपयोगकर्ताओं को विभिन्न तरीकों से अपने विचारों, विचारों, छवियों, वीडियोज़, और अन्य सामग्रियों को साझा करने की सुविधा प्रदान करते हैं। इसके माध्यम से लोग अपने परिवार, मित्र, और विभिन्न समुदायों के साथ संपर्क में रह सकते हैं, समाचार और ताज़ा खबरों को साझा कर सकते हैं, और अपनी रुचियों और रुचियों को बांट सकते हैं। यह एक आधुनिक सामाजिक जाल है जिसने लोगों के संचार को एक नया आयाम दिया है।

आज हम सोशल मीडिया पर निबंध की जानकारी प्रदान करने वाले है, अगर आप भी सोशल मीडिया पर निबंध पढ़ना चाहते है . तो उसके लिए आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा .क्योंकि इस लेख में ही हमने सोशल मीडिया के निबंध लिखे हुए ही जिसको पढ़ने के बाद ही आप भी जन सकेंगे .इसलिए कृपया करके हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े .

Essay on Social Media in Hindi : सोशल मीडिया पर निबंध

यह भी पढ़े :- समाचार पत्र पर निबंध: Importance of Newspaper Essay

Essay on Social Media in Hindi – 10 Line

  • सोशल मीडिया एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जो लोगों को इंटरनेट के माध्यम से जोड़ता है।
  • इसमें वेबसाइट्स और ऐप्स शामिल होते हैं जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सएप, आदि।
  • सोशल मीडिया के माध्यम से हम अपने दोस्तों और परिवार से बात कर सकते हैं।
  • हम वहाँ नए मित्र बना सकते हैं और अपने विचारों को साझा कर सकते हैं।
  • सोशल मीडिया पर हम अपने शौक और प्रिय कार्यों के बारे में भी बात कर सकते हैं।
  • वहाँ हम समाचार और अपडेट्स को भी देख सकते हैं।
  • यहाँ पर हम नौकरियों और स्कूल के परीक्षा के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • सोशल मीडिया पर हम अपने फोटो और वीडियो भी साझा कर सकते हैं।
  • लेकिन हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम सोशल मीडिया का सही उपयोग करें और अनुशासन बनाए रखें।
  • अगर हम सोशल मीडिया को सही तरीके से उपयोग करते हैं, तो यह हमें ज्ञानवर्धन और मनोरंजन दोनों की सुविधा प्रदान करता है।

Essay on Social Media in Hindi – 100 Words

सोशल मीडिया आजकल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। लोग इसका व्यापक उपयोग करते हैं ताकि वे दूसरों के साथ जुड़ सकें और अपने विचारों और अनुभवों को साझा कर सकें। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, और व्हाट्सएप लोगों को व्यापक विचार-विमर्श, ताज़ा खबरों और जानकारियों के साथ-साथ मनोरंजन भी प्रदान करते हैं। इसके अलावा, व्यवसायिक उपयोग के लिए भी सोशल मीडिया एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जो विपणन, ब्रांडिंग, और उत्पादों की प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देता है। इस प्रकार, सोशल मीडिया हमारे संचार के ढंग को बदल दिया है और हमें एक-दूसरे से बेहतर जुड़ने का एक सुगम माध्यम प्रदान किया है।

सोशल मीडिया पर निबंध – 300 Words

सोशल मीडिया

WhatsApp

सोशल मीडिया आजकल का सबसे प्रमुख संचार माध्यम है जो हर व्यक्ति के जीवन में गहरी भूमिका निभाता है। इंटरनेट के इस युग में, सोशल मीडिया वेबसाइट्स और मोबाइल ऐप्स के रूप में हमें उपलब्ध होता है, जो लोगों को विभिन्न प्रकार की जानकारी, विचार, और अनुभवों को साझा करने का माध्यम प्रदान करते हैं। यहां हम सोशल मीडिया के महत्व, उपयोगिता, प्रभाव, और इसके सही तरीके पर विचार करेंगे।

सोशल मीडिया का महत्व: सोशल मीडिया का महत्व आजकल के समय में अत्यधिक है। यह लोगों को अपने परिचितों और परिवार से जुड़ने, नई जानकारी प्राप्त करने, और अपने विचारों को साझा करने का साधन है। व्यक्तिगत स्तर पर, सोशल मीडिया के माध्यम से हम अपने जीवन के घटनाक्रम, यात्राएं, और रुचियों को साझा कर सकते हैं। साथ ही, इससे हमारे संबंध और संवाद भी मजबूत होते हैं।

सोशल मीडिया की उपयोगिता: सोशल मीडिया की उपयोगिता विभिन्न होती है। यह हमें समाचार और जानकारी से अपडेट रखने में मदद करता है, साथ ही हम इसके माध्यम से विभिन्न रूपों में मनोरंजन भी प्राप्त कर सकते हैं। व्यवसायिक दृष्टिकोण से, सोशल मीडिया विपणन, ब्रांडिंग, और उत्पाद प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध | 15 अगस्त पर निबंध हिंदी में कैसे लिखें - 15 august essay in hindi 10 lines

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध: 15 अगस्त पर निबंध - 15 August Essay in Hindi 10 lines

सोशल मीडिया का प्रभाव: हालांकि सोशल मीडिया कई सकारात्मक लाभ प्रदान करता है, लेकिन इसका नकारात्मक प्रभाव भी हो सकता है। यह लोगों को अधिक से अधिक समय इंटरनेट पर बिताने के लिए प्रेरित कर सकता है, जो उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को प्रभावित कर सकता है। विशेष रूप से युवा पीढ़ी को इसके अधिक उपयोग से मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

सोशल मीडिया का सही तरीके से उपयोग: सोशल मीडिया का सही तरीके से उपयोग करना महत्वपूर्ण है। हमें इसका उपयोग सीमित मात्रा में और समय-समय पर करना चाहिए। विशेष रूप से युवा पीढ़ी को इसके अधिक उपयोग से बचना चाहिए और वे अपने विचारों को सही तरीके से व्यक्त करें।

समापन: सोशल मीडिया एक महत्वपूर्ण और अभिन्न हिस्सा बन गया है हमारे समाज का। इसके उपयोग से हम अपने अधिक से अधिक लोगों के साथ जुड़ सकते हैं, समाचार को साझा कर सकते हैं, और अपने विचारों को व्यक्त कर सकते हैं। हालांकि, हमें इसका सही तरीके से उपयोग करना सीखना चाहिए ताकि हमें नकारात्मक प्रभावों से बचाव में मदद मिले।

सोशल मीडिया पर निबंध – 500 Words

प्रस्तावना

सोशल मीडिया आजकल का सबसे चर्चित मुद्दा है और यह न केवल युवा पीढ़ी के बीच बल्कि समाज के हर वर्ग को दिलचस्पी और प्रभावित कर रहा है। सोशल मीडिया ने संचार के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है। इसके माध्यम से हम विभिन्न लोगों से जुड़ सकते हैं, विचारों का विनिमय कर सकते हैं और नई जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं।

सोशल मीडिया का प्रसार और प्रभाव इसके उपयोग की बढ़ती हुई उम्र के लोगों के बीच भी दिखाई दे रहा है। लोग इसे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मान रहे हैं और अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल्स के माध्यम से अपने जीवन के हर क्षण को साझा कर रहे हैं।

यहां तक कि व्यापारिक संगठन भी सोशल मीडिया का उपयोग अपने ब्रांड और उत्पादों का प्रचार-प्रसार करने के लिए कर रहे हैं। सोशल मीडिया विपणन का एक महत्वपूर्ण साधन बन चुका है जो उद्यमियों को लाभान्वित होने में मदद करता है। इसके साथ ही, सोशल मीडिया के उपयोग से लोगों को जानकारी की अधिकता होती है और उन्हें विचारशीलता भी मिलती है। लेकिन इसका अधिक उपयोग भी कुछ नकारात्मक प्रभावों को ला सकता है, जैसे कि व्यक्तिगत जानकारी की गोपनीयता का उल्लंघन और सामाजिक दूरी का अहसास। इस प्रकार, सोशल मीडिया एक दोहरी मुहिम है, जो हमें संचार के साथ-साथ अच्छे और बुरे प्रभावों के बारे में भी सोचने के लिए प्रेरित करती है।

शिक्षा में सोशल मीडिया का महत्व

शिक्षा में सोशल मीडिया का महत्व विशेष रूप से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रमुख है। सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यार्थी और शिक्षक विभिन्न शैक्षिक सामग्रियों और संबंधित सूचनाओं का साझा कर सकते हैं। यह उन्हें नवीनतम शिक्षागत योजनाओं, अनुसंधान कार्यों और उपयोगी संदेशों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद करता है। सोशल मीडिया विभिन्न एक्सपर्ट्स और शैक्षणिक संगठनों के साथ संपर्क स्थापित करने का एक माध्यम भी प्रदान करता है, जिससे छात्रों को विभिन्न शैक्षिक अवसरों के बारे में जानकारी मिलती है।

इसके साथ ही, विभिन्न विषयों पर चर्चा करने और विचारों का विनिमय करने के लिए सोशल मीडिया शिक्षा में सहायक होता है। इसके अलावा, विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की गई शिक्षा सामग्रियों और वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षार्थियों तक पहुँचाने का एक अच्छा माध्यम भी है। इस प्रकार, सोशल मीडिया शिक्षा में अद्वितीय और महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

सोशल मीडिया के निम्नलिखित महत्व हैं-

सोशल मीडिया ने हमारे समाज के संचार के ढंग को पूरी तरह से बदल दिया है। यह एक विशाल नेटवर्क है जो लोगों को दुनियाभर में जोड़ता है और उन्हें विभिन्न रूपों में संचार करने की सुविधा प्रदान करता है। सोशल मीडिया का महत्व विभिन्न प्रकारों में होता है:

  • संचार का माध्यम : सोशल मीडिया एक प्रमुख संचार का माध्यम है जो लोगों को दुनियाभर में जोड़ता है। यहाँ लोग अपने विचारों, अनुभवों, और विचारों को साझा करते हैं।
  • सामाजिक जोड़ : सोशल मीडिया लोगों को अपने परिवार, मित्र, और अन्य संबंधों के साथ जोड़ता है। यह उन्हें समाज में आत्म-विश्वास और आत्म-समझ का एक माध्यम भी प्रदान करता है।
  • सामाजिक सुविधाएं : सोशल मीडिया विभिन्न सामाजिक सुविधाएं जैसे कि चैट, फोटो और वीडियो साझा करने की सुविधा प्रदान करता है।
  • शिक्षा का साधन : सोशल मीडिया शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह विद्यार्थियों को शिक्षा संबंधित सामग्री, उपयोगी लेख, और अन्य शिक्षात्मक संदेशों तक पहुंचाता है।
  • व्यावसायिक उपयोग : व्यवसायों के लिए, सोशल मीडिया ब्रांडिंग, विपणन, और बाजार अनुसंधान का महत्वपूर्ण साधन है।
  • समाचार और जानकारी : सोशल मीडिया लोगों को ताज़ा समाचार और जानकारी से अपडेट रखता है और उन्हें विभिन्न मुद्दों पर जानकारी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है।
  • सामाजिक सुरक्षा : सोशल मीडिया लोगों को आपसी समझदारी और सावधानी के लिए उत्साहित करता है। यह उन्हें साइबर बुलींग, फेक न्यूज़, और अन्य ऑनलाइन कुटिलताओं से बचाव की सीख देता है।

निष्कर्ष:  इस बात से अस्वीकार नहीं किया जा सकता है कि यदि बुद्धिमानी से सोशल मीडिया का उपयोग किया जाये तो यह शिक्षा को बेहतर और छात्रों को होशियार बना सकता है।

सोशल मीडिया पर निबंध से संबंधित प्रश्न उत्तर

सोशल मीडिया क्या है?

सोशल मीडिया एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जो लोगों को विभिन्न सामाजिक नेटवर्किंग साइट्स, ब्लॉग, और ऐप्स के माध्यम से जोड़ता है। यहाँ लोग अपने विचारों, छवियों, वीडियो, और अन्य सामग्री को साझा करते हैं।

सोशल मीडिया के क्या फायदे हैं?

सोशल मीडिया के कई फायदे हैं, जैसे कि संचार की बढ़ती सुविधा, जानकारी का प्राप्त होना, अपने विचारों को साझा करना, और व्यावसायिक उद्योग में बढ़ती पहुंच।

सोशल मीडिया के क्या नुकसान हो सकते हैं?

सोशल मीडिया का अधिक उपयोग करने से लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते हैं, समय बर्बाद होता है, साइबर बुलींग का सामना कर सकते हैं, और नकारात्मक चिंताओं का शिकार हो सकते हैं।

लाल किला पर निबंध - Essay on delhi Red fort A world heritage site

लाल किला पर निबंध महत्व, इतिहास | Red fort Delhi history Essay in hindi

Photo of author

Dhruv Gotra

Leave a Comment Cancel reply

अभी-अभी.

Kabir Anteyeshti Anudan Yojana कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना आवेदन - SSUPSW Bihar

योजनाएं , बिहार

Kabir anteyeshti anudan yojana कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना आवेदन – ssupsw bihar.

राजस्थान तारबंदी योजना 2023 ऑनलाइन फॉर्म, Tarbandi Yojana Registration

राजस्थान

राजस्थान तारबंदी योजना 2023 ऑनलाइन फॉर्म, tarbandi yojana registration.

ई-लाभार्थी बिहार E-labharthi Bihar: Payment Status, elabharthi.bih.nic.in List, Certificate Validation

बिहार

ई-लाभार्थी बिहार e-labharthi bihar: payment status, elabharthi.bih.nic.in list, certificate validation.

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना, (पंजीकरण) कन्या शादी सहयोग योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता सूची

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना (पंजीकरण) कन्या शादी सहयोग योजना ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता सूची

Mahangai Rahat Camp Registration 2023 | महंगाई राहत कैंप योजना | रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया,कैंप का समय व स्थान

राजस्थान , न्यूज

Mahangai rahat camp registration | महंगाई राहत कैंप योजना | रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया,कैंप का समय व स्थान.

Haryana Dayalu Yojana: हरियाणा दयालु योजना | ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, लाभ

न्यूज , हरियाणा

Haryana dayalu yojana: हरियाणा दयालु योजना | ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, लाभ.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें

addiction of social media essay in hindi

Essay on Social Media in Hindi- सोशल मीडिया पर निबंध

In this article, we are providing Information Essay on Social Media in Hindi Language- सोशल मीडिया पर निबंध। Advantages and Disadvantages of Social Media in Hindi/ What is Social Media. सोशल मीडिया के लाभ/हानियाँ।

Essay on Social Media in Hindi- सोशल मीडिया पर निबंध

भूमिका- सोशल मीडिया आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है इसी के माध्यम से हमें देश विदेश की सभी खबरे तीव्र गति से प्राप्त होती है। सोशल मीडिया एक वर्चुअल वर्ल्ड बनाता है जिसमें सब आपस में जुड़े तो होते है पर एक दुसरे जानते नही है। आजकल लोग सोशल मीडिया जैसे वटस्प, फेसबुक,टवीटर और इंस्टाग्राम आदि का ज्यादा प्रयोग करते है जिससे विचारों का, समाचारों का आदान प्रदान आसानी से और तेजी से होता है। सोशल मीडिया मनोरंजन का और शिक्षा का भी माध्यम है। इसके माध्यम से हम जागरूक होते जा रहे है और देश में होने वाली गतिविधियों में भी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है। सोशल मीडिया से इंटरनेट के माध्यम से जुड़ा जा सकता है। सोशल मीडिया सभी वर्गों के लिए है चाहे कोई शिक्षित हो अशिक्षित। सोशल मीडिया बाकि सभी मीडिया से अलग है। सोशल मीडिया हमें अच्छे कार्यों को खुलकर बढ़ावा देने और बुरे कामों की निंदा करने का अधिकार देता है। निर्भया रेप केस में भी सोशल मीडिया से ही लोगों को जानकारी मिली थी जिसके चलते लोग न्याय के लिए सड़को पर उतर आए थे और सरकार को सख्त कानुन बनाने के लिए मजबूर किया। सोशल मीडिया पर टैलीविजन के शो और फिल्मों के टरेलर भी आते है। सोशल मीडिया एक साथ बहुत सी सुविधाएँ देता है।

सोशल मीडिया के लाभ- संचार का यह माध्यम बहुत ही सरल और उपयोगी है। यह हमें जागरूक बनाता है। इसके निम्नलिखित लाभ है-

1. इसके माध्यम से ऑडियो और विडियो कोल संभव हुई है। 2. यह सूचना प्राप्त करने का सबसे अच्छा साधन है। 3. सोशल मीडिया के माध्यम से हम अलग अलग जगह होकर भी साथ में पढ़ सकते है। 4. यह अपनी कला और व्यवसाय आदि को लोगों के बीच विख्यात बनाने का भी अच्छा माध्यम है।

सोशल मीडिया की हानियाँ- लाभ और हानि एक ही सिक्के के दो पहलु है। अगर किसी चीज के लाभ है तो हानियाँ भी है। कुछ लोग सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर रहे है जिससे होने वाली हानियाँ निम्नलिखित है-

1. जरूरी नहीं सोशल मीडिया पर दी गई सारी बातें सच हो। लोग कई बार बातों को तरोड़ मरोड़ कर भी डाल देते है जिससे की समस्या उत्पन्न होती है। 2. सोशल मीडिया से बातों की गोपनियता नहीं रहती। 3.फोटो और विडियो को एडिट करके डालने से गलतफहमी बढ़ती है जिससे दंगे आदि का खतरा बना रहता है। 4. सोशल मीडिया के बढ़ते प्रयोग से साईबर क्राईम भी बढ़ रहे है।

निष्कर्ष- सोशल मीडिया ने संचार माध्यम में क्रांति ला दी है। अगर इसका सही तरह से प्रयोग किया जाए तो यह बहुत उपयोगी है लेकिन इसके दुरूपयोग के कारण सरकार ने कश्मिर में सोशल मीडिया को बंद कर दिया है। हम सबका कर्तव्य है कि हमें जो सुविधा दी जाती है हम उसका सदुपयोग करे। 2014 के चुनाव में सभी राजनितीक दलों ने सोशल मीडिया के माध्यम से ही अपना एजेंडा लोगो को बताया था। सोशल मीडिया ने दुरियाँ खत्म की है और सबको एक दुसरे से जोड़ दिय है।

#Social Media Essay in Hindi #Advantages and Disadvantages of Social Media Essay in hindi

Essay on Internet in Hindi- इंटरनेट पर निबंध

ध्यान दें – प्रिय दर्शकों Essay on Social Media in Hindi आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे ।

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया पर निबंध 10 lines (Social Media Essay in hindi) 100, 150, 200, 250, 300, 500, शब्दों मे long and Short Essay on Social Media

addiction of social media essay in hindi

Social Media Essay in Hindi – सोशल मीडिया लोगों के बीच सांप्रदायिक बातचीत है जिसमें वे आभासी समुदायों में सूचनाओं और विचारों का निर्माण, साझा या आदान-प्रदान करते हैं। सामाजिक होना मनुष्य की मूलभूत आवश्यकता और गुण बन गया है। संचार और अभिनव और आश्चर्यजनक मनोरंजन में शानदार विकास ने सूचना तक पहुंच और उन लोगों के लिए आवाज प्रदान करने की क्षमता प्रदान की है जिन्हें कभी नहीं सुना जाएगा। वर्तमान पीढ़ी भाग्यशाली है कि इतिहास में अब तक के सबसे आश्चर्यजनक तकनीकी विकासों में से कुछ को देखा गया है। यह इस युग का राग बन गया है। 

सोशल मीडिया निबंध 10 लाइनें (Social Media Essay 10 lines in Hindi)

  • 1) सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हम पोस्ट कर सकते हैं, सर्च कर सकते हैं, चैट कर सकते हैं और दूसरे लोगों से जुड़ सकते हैं।
  • 2) यह दूसरों के साथ संवाद करने का एक तरीका है।
  • 3) “वायरल” या “गो वायरल” शब्द का अर्थ है कि सामग्री सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हो गई है।
  • 4) बहुत सारी सोशल साइट्स और ऐप हैं जो कंप्यूटर के साथ-साथ स्मार्टफोन जैसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि पर भी चलती हैं।
  • 5) अधिकांश लोग वेबसाइट पर विभिन्न विषयों पर अपने लेख भी लिखते हैं, जिसे ‘ब्लॉग’ कहा जाता है।
  • 6) फेसबुक सबसे अधिक उपयोगकर्ताओं की सूची में सबसे ऊपर है, उसके बाद YouTube है।
  • 7) सोशल मीडिया डिजिटल मार्केटिंग, विज्ञापन और मार्केटिंग अनुसंधान उद्देश्यों के लिए भी एक मंच है।
  • 8) यह विभिन्न भर्ती और भर्ती एजेंसियों के लिए भी एक स्थान है।
  • 9) वे आपकी गतिविधियों, पसंद और नापसंद, शौक को ट्रैक कर सकते हैं और कुछ बेहतर सुझाव दे सकते हैं।
  • 10) सेलेब्रिटी और सितारे भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपनी तस्वीरें, वीडियो और गतिविधियों को साझा करने के लिए करते हैं।

सोशल मीडिया निबंध 20 लाइनें (Social Media Essay 20 lines in Hindi)

  • 1) सोशल मीडिया एक ऑनलाइन टूल है जो हमें पूरी दुनिया से जुड़े रहने में मदद करता है।
  • 2) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कुछ उदाहरण फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, पिंटरेस्ट आदि हैं।
  • 3) दुनिया में लगभग हर व्यक्ति विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करता है।
  • 4) पिछले कुछ सालों में लोगों के बीच सोशल मीडिया का क्रेज तेजी से बढ़ा है।
  • 5) सोशल मीडिया आपके व्यवसाय और उत्पादों के विज्ञापन के लिए एक बेहतरीन मंच है।
  • 6) सोशल मीडिया हमें दुनिया भर के लोगों से जुड़ने की सुविधा प्रदान करता है।
  • 7) यह प्लेटफॉर्म आपको बिना किसी खर्च के पूरी दुनिया की खबरों तक तुरंत पहुंच प्रदान करता है।
  • 8) सोशल मीडिया का अधिक उपयोग हानिकारक है और हमें शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार कर सकता है।
  • 9) सोशल मीडिया का उपयोग, जब आपके पास कोई जरूरी काम होता है, तो बस आपके कीमती समय की बर्बादी होती है।
  • 10) सोशल मीडिया के इस्तेमाल ने ज्यादातर युवाओं को आलसी और डूडल बना दिया है।
  • 11) आजकल खाली समय बिताने के लिए सोशल मीडिया सबसे पसंदीदा प्लेटफॉर्म है।
  • 12) सोशल मीडिया मददगार है क्योंकि यह हमें हमारे दूर के रिश्तेदारों से सिर्फ एक टैप में जोड़ सकता है।
  • 13) सोशल मीडिया एक आभासी दुनिया की तरह है जहां लोग हर जगह घूमने में आनंद पाते हैं।
  • 14) इस आभासी दुनिया ने वास्तविक दुनिया में लोगों को उनके परिवेश से अलग कर दिया है।
  • 15) सोशल मीडिया आपके विचारों पर चर्चा करने और पेशेवरों से सर्वोत्तम विचार प्राप्त करने का एक अच्छा स्थान है।
  • 16) सोशल मीडिया अब छात्रों के लिए सीखने का एक बड़ा मंच बन गया है।
  • 17) कुछ लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल फेक न्यूज फैलाने के लिए करते हैं जो इसकी उपयोगिता पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।
  • 18) सोशल मीडिया दुनिया भर में उत्पादों के विपणन का लाभ तुलनात्मक रूप से कम या बिना लागत के प्रदान करता है।
  • 19) सोशल मीडिया का अधिक उपयोग स्वास्थ्य और समय की बर्बादी है।
  • 20) इसके लगातार इस्तेमाल से हमारे शरीर में चिंता, तनाव, चक्कर आना और अन्य जटिलताएं पैदा हो सकती हैं।

इनके बारे मे जाने

  • Independence Day Essay
  • My Family Essay
  • My Hobby Essay
  • Republic Day Essay
  • Wonder Of Science Essay

सोशल मीडिया पर लघु निबंध (Short Essay on Social Media in Hindi)

Social Media Essay in Hindi – सोशल मीडिया कनेक्टिविटी का वर्चुअल प्लेटफॉर्म है। इसमें सभी सामाजिक वेबसाइट और एप्लिकेशन शामिल हैं जो आम जनता के लिए उपलब्ध हैं। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सिर्फ एक उंगलियों पर संचालित होते हैं।

वे हमें दुनिया भर के लोगों से जोड़ते हैं। हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए किसी से भी संपर्क कर सकते हैं। ये संचार का सबसे अच्छा तरीका है, इनकी पहुंच बहुत आसान है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पहुंच के कारण रीचैबिलिटी की समस्या हल हो गई है।

सोशल नेटवर्किंग साइट्स और मैसेंजर एप्लिकेशन हमें अपने प्रियजनों से संपर्क करने में मदद कर रहे हैं; हम एक उंगली के एक स्पर्श से एक दूसरे पर नजर रख सकते हैं।

सोशल मीडिया निबंध 100 शब्द (Social Media Essay 100 Words in Hindi)

जिन लोगों को हम जानते हैं और वर्तमान के बारे में जागरूक होने का आधुनिक तरीका सोशल मीडिया के माध्यम से है। सोशल मीडिया की मांग दुनिया भर में बढ़ी है, और इसने हमारे जीवन में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव लाए हैं। भले ही सोशल मीडिया का प्रभाव बहस का विषय हो, लेकिन एक बात जिससे सभी सहमत होंगे कि सोशल मीडिया निश्चित रूप से सुखद है।

लोग खुद को अभिव्यक्त करने और दूसरों से जुड़ने के लिए ज्यादातर सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं, और जब तक इसका उपयोग हानिरहित रूप से किया जाता है, तब तक यह विषाक्त नहीं लगेगा। हालांकि, लोगों में अस्थायी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सोशल मीडिया में वृद्धि हुई है, और अंततः, यह अभ्यास स्थायी परिवर्तन बन सकता है।

सोशल मीडिया निबंध 150 शब्द (Social Media Essay 150 Words in Hindi)

जैसे-जैसे तकनीक तेजी से बढ़ रही है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है। उपरोक्त पैराग्राफ की निरंतरता से, मैं यहां सोशल मीडिया के फायदे प्रदान कर रहा हूं:

  • कनेक्टिविटी : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हमारे सोशल नेटवर्क और कनेक्टिविटी को बनाए रखने के लिए सबसे अच्छे मीडिया में से एक है। दुनिया भर के लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी से भी जुड़ते हैं।
  • सामाजिक जागरूकता : लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया और उनके देश में हो रही वर्तमान की जानकारी मिलती है। विभिन्न सूचनात्मक पृष्ठ हैं जो सभी को अपडेट रहने में मदद करते हैं।
  • व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए : ई-कॉमर्स की दुनिया में, सोशल मीडिया ऑनलाइन मोड के माध्यम से व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए सबसे अच्छे साधनों में से एक है। सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंच योग्यता किसी को भी अपने व्यवसाय और प्रचार पृष्ठों का विस्तार करने में मदद कर सकती है।
  • छात्रों के लिए मददगार : सोशल मीडिया मोड भी शिक्षा के क्षेत्र में मददगार हैं। लोग विभिन्न शैक्षिक कक्षाओं और शिक्षकों का अनुसरण कर सकते हैं और उन्हें ई-कक्षाओं या समूहों में शामिल कर सकते हैं।

सोशल मीडिया निबंध 200 शब्द (Social Media Essay 200 Words in Hindi)

मास मीडिया में सबसे बड़ी क्रांति में से एक सोशल मीडिया का परिचय और लोकप्रियता थी। और सोशल मीडिया का प्रभाव इतना अधिक था और है कि इसने एक बिल्कुल नए युग की शुरुआत की। कुछ उल्लेखनीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, पिंटरेस्ट, लिंक्डइन, व्हाट्सएप आदि हैं।

सोशल मीडिया के कारण संचार के क्षितिज का जबरदस्त विस्तार हुआ है। साथ ही, प्रौद्योगिकी की प्रगति के कारण ही मानव जीवन की गति को तेज करना है। सोशल मीडिया को लगभग सभी पीढ़ियों से उपयोगकर्ता प्राप्त हुए हैं, लेकिन युवा सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा भीड़ लगाते हैं। युवा भी इसमें शामिल होने और एकजुट होने के लिए नए रुझान पैदा करते हैं, लेकिन पहले के समय में प्रचलित प्रवृत्तियों की तुलना में वे अस्थायी हैं।

सोशल मीडिया ने पृथ्वी के सभी कोनों से लोगों को जोड़ने में मदद की है और इसके परिणामस्वरूप एक वैश्विक समुदाय का गठन हुआ है। सोशल मीडिया भी एक ऐसा मंच है जहां लोग राजनीति से लेकर कला तक कई विषयों पर अपनी और अपनी राय खुलकर व्यक्त कर सकते हैं। सोशल मीडिया ने व्यवसायों को बड़े दर्शकों तक पहुंचने और अपने ग्राहकों तक पहुंचने में भी मदद की है।

लेकिन सोशल मीडिया के सभी अच्छे पहलुओं के बीच, एक बात जो लगभग सभी को पता है कि यह कितना व्यसनी है। साथ ही, ऐसा लगता है कि लोग सोशल मीडिया के कारण भावनात्मक रूप से अधिक दूर हो गए हैं। हमें अपनी भलाई के लिए सोशल मीडिया पर अपनी गतिविधियों के बारे में सावधान रहना चाहिए।

सोशल मीडिया निबंध 250 शब्द (Social Media Essay 250 Words in Hindi)

सोशल मीडिया हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है। इसे एक्सेस करना आसान है और लोगों तक पहुंचने का एक तरीका है। वेब की दुनिया में अब अरबों उपयोगकर्ता और अनुयायी हैं। यहां मैं सोशल मीडिया के बारे में कुछ आश्चर्यजनक तथ्य प्रदान करने जा रहा हूं:

  • रिपोर्ट्स के अनुसार अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स के बीच फेसबुक अकाउंट में सभी सोशल मीडिया ट्रैफिक का 21% हिस्सा है।
  • शोध के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि ट्विटर के लगभग 320 मिलियन मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।
  • प्रसिद्ध राजनेताओं और विश्व स्तर के नेताओं ने किसी भी अन्य सोशल मीडिया पर ट्विटर को प्राथमिकता दी है।
  • कुछ देशों में, कुछ प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को उनकी अपनी सरकार की नीति के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया है।
  • ऐसा कहा जाता है कि सोशल मीडिया समाचार प्रसार के प्रमुख तरीकों में से एक है।
  • हाल के एक सर्वेक्षण के अनुसार, यह कहा जाता है कि लगभग 2.95 बिलियन लोगों के पास सालाना सोशल मीडिया का उपयोग होता है और यह अनुमान लगाया जाता है कि 2023 के अंत तक उपयोगकर्ता की संख्या बढ़कर लगभग 3.43 मिलियन हो जाएगी।
  • साल 1997 में पहली सोशल मीडिया साइट सिक्स डिग्रियों की शुरुआत हुई थी, इसमें प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करने और नए दोस्त बनाने की सुविधा थी।
  • 1997 में पहली ब्लॉगिंग साइट लोकप्रिय हुई और इसने आज तक सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।
  • फेसबुक सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट है और यह सभी के लिए आसानी से उपलब्ध है।
  • व्हाट्सएप दूसरा सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।
  • इंस्टाग्राम, पिंटरेस्ट, स्नैपचैट, ट्विटर आदि सबसे सुरक्षित सोशल मीडिया साइट हैं।
  • उपयोगकर्ताओं के जीवन को आसान और आरामदायक बनाने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मालिक विभिन्न क्षेत्रों में अपना हाथ बढ़ा रहे हैं।

सोशल मीडिया निबंध 300 शब्द (Social Media Essay 300 Words in Hindi)

Social Media Essay in Hindi – मानव जाति के इतिहास में सबसे बड़ी क्रांति सोशल मीडिया है और इसने इस नई पीढ़ी के साथ एक नए युग की शुरुआत की। सोशल मीडिया एक ऐसी तकनीक है जो हमें किसी भी प्रकार के डेटा को साझा करने में सक्षम बनाती है, चाहे वह चित्र, वीडियो, ब्लॉग और अन्य जानकारी हो। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिंक्डइन जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोगों को अधिक कनेक्टेड और सूचनात्मक बना रहे हैं।

वैसे, आप सोशल मीडिया को दुनिया के हर नुक्कड़ पर पा सकते हैं क्योंकि इसने अपने असीम लाभों और आनंद के कारण बहुत लोकप्रियता हासिल की है। हालांकि, इन वेब-आधारित प्लेटफार्मों के अपने फायदे और नुकसान हैं। तो आइए नजर डालते हैं सोशल मीडिया के कुछ सकारात्मक पहलुओं पर।

सोशल मीडिया का सबसे महत्वपूर्ण लाभ दुनिया भर में किसी भी तरह की जानकारी साझा करने की इसकी क्षमता है। इससे छात्रों के लिए अपने घर के आराम से दूरस्थ शिक्षा करना संभव हो गया है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया भी लोगों के बीच विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता पैदा करने का प्राथमिक साधन है। इसने एक दूसरे से दूर रहने वाले लोगों के बीच की दूरी को भी पाट दिया है। लोग अब दुनिया के किसी भी कोने से एक दूसरे के साथ संवाद कर सकते हैं।

सोशल मीडिया का व्यवसायों पर भी लाभकारी प्रभाव पड़ता है क्योंकि अधिक से अधिक व्यवसाय ऑनलाइन उपस्थिति जैसे कि फेसबुक या इंस्टाग्राम पर स्विच कर रहे हैं जिससे उनके व्यवसाय को तेजी से बढ़ने में मदद मिली है। इस प्रकार सोशल मीडिया ने वैश्वीकरण को संभव बनाया है जो मानव जाति के लिए एक वरदान है।

हालाँकि, सोशल मीडिया का एक नकारात्मक पक्ष भी है, जैसे एक सिक्के के दो पहलू होते हैं। सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा गोपनीयता का मुद्दा है जो अक्सर आपकी व्यक्तिगत जानकारी को साइबर अपराधियों के प्रति संवेदनशील बना देता है।

साथ ही, छात्र आजकल सोशल मीडिया के आदी हो गए हैं और अपना ज्यादातर समय मोबाइल और लैपटॉप पर बिताते हैं। इससे उनकी पढ़ाई और ग्रेड पर गहरा असर पड़ता है। गोपनीयता उल्लंघन ने कई छात्रों और युवाओं को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया है जब उनके बारे में कुछ नकारात्मक इंटरनेट पर पोस्ट किया जाता है।

सोशल मीडिया चैनलों पर दी गई जानकारी हमेशा वैध नहीं होती है इसलिए कभी-कभी यह लोगों के बीच गलतफहमी का कारण बनती है जिसके गंभीर परिणाम होते हैं।

समापन: सोशल मीडिया दुनिया भर के लोगों से जुड़ने और स्वस्थ संबंध विकसित करने का एक बेहतरीन माध्यम है। हालांकि, लोगों को यह जानने की जरूरत है कि इसका बुद्धिमानी से उपयोग कैसे किया जाए ताकि इससे समाज को कोई नुकसान न हो। संक्षेप में, परेशानी मुक्त अनुभव का आनंद लेने के लिए किसी को अपनी निजी जानकारी को सोशल मीडिया पर कम साझा करना चाहिए।

  • Air Pollution Essay
  • Environment Essay
  • Importance Of Education Essay
  • Health Is Wealth Essay
  • My Father Essay

सोशल मीडिया निबंध 500 शब्द (long Essay on Social Media 500 Words in Hindi)

Social Media Essay in Hindi – यह सब आपको गपशप प्रस्तुत करता है कि इतनी सम्मोहक और इतनी बड़ी पहुंच के साथ सब कुछ स्थिर नहीं हो सकता। जिस तरह एक सिक्के के दो पहलू होते हैं, उसी तरह सोशल मीडिया के भी अपने फायदे और नुकसान हैं। नतीजतन, इस विवादास्पद विषय पर कई लोगों की अलग-अलग राय है। तो, यहां हम कक्षा 10 के लिए सोशल मीडिया निबंध और कक्षा 12 के लिए सोशल मीडिया पर निबंध के लाभों और कमियों पर चर्चा करेंगे।

सोशल मीडिया के गुण (properties of social media)

जब हम सोशल मीडिया की सकारात्मक विशेषताओं को देखते हैं, तो हमें कई लाभ मिलते हैं। सबसे उल्लेखनीय शिक्षा का एक शानदार स्रोत है। एक व्यक्ति जो ज्ञान चाहता है वह बस एक तस्वीर दूर है। शिक्षार्थी सोशल मीडिया का उपयोग करके विभिन्न विषयों पर स्वयं को पढ़ा सकते हैं। इसके अलावा, इस माध्यम के कारण अब लाइव वार्ता प्राप्त की जा सकती है। जब आप यहां भारत में बैठे हों, तब आप अमेरिका में होने वाले व्याख्यान में जा सकते हैं। इसके अलावा, जितने बड़े लोग प्रकाशनों से खुद को दूर कर रहे हैं, वे कहानियों के लिए सोशल मीडिया पर निर्भर हो रहे हैं। आप इसके माध्यम से पर्यावरण की नवीनतम घटनाओं पर लगातार तरोताजा रहते हैं।

एक व्यक्ति दुनिया के मामलों के बारे में अधिक सामाजिक रूप से सूचित होता है। साथ ही, यह आपके प्रियजनों के साथ संबंधों को मजबूत करता है। सोशल मीडिया की मदद से दूरी अब कोई सीमा नहीं है। एक मामले के लिए, आप विदेश में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जल्दी से बातचीत कर सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह युवा इच्छुक कलाकारों को मुफ्त में अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक व्यापक मंच प्रदान करता है। आप सोशल मीडिया के माध्यम से भी नौकरी की अपार संभावनाएं देख सकते हैं। एक और फायदा उन कंपनियों को मिलता है जो अपने ट्रेडमार्क का प्रचार करना चाहती हैं। सोशल मीडिया ने प्रचार के लिए एक केंद्र को बदल दिया है और ग्राहक के साथ संयोजन के लिए आपको बेहतरीन शॉट्स का प्रस्ताव देता है।

सोशल मीडिया के डी-मेरिट्स

इतने बड़े फायदे रखने के बजाय, सोशल मीडिया को समाज के सबसे खतरनाक तत्वों में से एक माना जाता है। यदि सोशल मीडिया के उपयोग को नियंत्रित नहीं किया गया तो इसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं। यह खतरनाक है क्योंकि यह आपके अलगाव में पहले की तरह प्रवेश नहीं करता है। सोशल मीडिया पर ओवरशेयरिंग की घटना बच्चों को शिकारियों और हैकर्स का शिकार बनाती है। यह साइबरबुलिंग को भी निर्देशित करता है जो किसी भी व्यक्तित्व पर महत्वपूर्ण रूप से हमला करता है।

इसलिए, सोशल मीडिया पर मुख्य रूप से नाबालिगों द्वारा स्थिति वितरण को हर समय देखा जाना चाहिए। इसके बाद सोशल मीडिया का जुड़ना है जो युवाओं में बहुत आम है। यह जुनून एक छात्र के शैक्षिक प्रदर्शन में बाधा डालता है क्योंकि वे पढ़ने के बजाय सोशल मीडिया पर अधिक समय बिताते हैं। जो लोग सोशल मीडिया के दीवाने हैं, वे भी सांप्रदायिक दरार पैदा करते हैं। इसके आवेदन से झूठी खबरें प्रकाशित की जाती हैं, जो शांतिप्रिय नागरिकों के दिमाग को नष्ट कर देती हैं।

अंग्रेजी में सोशल मीडिया निबंध का सकारात्मक प्रभाव

  • यह शिक्षा का एक अच्छा साधन है।
  • यह कई सामाजिक मुद्दों के लिए जागरूकता पैदा कर सकता है।
  • ऑनलाइन सूचनाओं का तेजी से हस्तांतरण होता है और इसलिए उपयोगकर्ता अच्छी तरह से सूचित रह सकते हैं।
  • इसे समाचार माध्यम के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • लंबी दूरी के दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ संचार जैसे कुछ सामाजिक लाभ भी हैं।
  • यह ऑनलाइन रोजगार के बेहतरीन अवसर प्रदान कर सकता है।
  • हम मानते हैं कि सोशल नेटवर्क के सकारात्मक प्रभाव होते हैं लेकिन हर चीज की तरह इसके भी नुकसान हैं।

सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव

कई नकारात्मक प्रभाव भी होते हैं

  • परीक्षा में नकल को सक्षम बनाता है
  • ग्रेड गिराना और छात्रों का प्रदर्शन
  • गोपनीयता की कमी
  • उपयोगकर्ता हैकिंग, पहचान की चोरी, फ़िशिंग अपराधों आदि जैसे साइबर अपराधों की चपेट में हैं।

सोशल मीडिया निबंध पर निष्कर्ष

संक्षेप में, निश्चित रूप से सोशल मीडिया के लाभ और हानि दोनों हैं। लेकिन, यह सब अंत में उपयोगकर्ता पर निर्भर करता है। युवाओं को विशेष रूप से अपनी अकादमिक पूर्ति, शारीरिक व्यायाम और सोशल मीडिया के बीच स्थिरता बनानी चाहिए। किसी भी चीज का ज्यादा इस्तेमाल खतरनाक होता है और यही बात सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर भी लागू होती है। तदनुसार, हमें उचित संतुलन के साथ एक सुखद जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए।

सोशल मीडिया निबंध पर अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कौन सा है.

फेसबुक सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।

भारत में सोशल मीडिया के कितने उपयोगकर्ता हैं?

भारत में 448 मिलियन सोशल मीडिया यूजर्स हैं।

कौन सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्टोरीज फीचर लेकर आया?

स्नैपचैट स्टोरीज फीचर लेकर आया।

कौन सी सोशल मीडिया साइट माइक्रोब्लॉगिंग की अनुमति देती है?

ट्विटर द्वारा माइक्रोब्लॉगिंग की अनुमति है।

सोशल मीडिया निबंध क्या हैं और इसके प्रभाव क्या हैं?

सोशल मीडिया एक गेटवे है जो सामाजिक संचार प्रदान करता है। यह दुनिया में हर जगह तेजी से फैल रहा है। दोस्तों, परिवार और अजनबियों के साथ मेलजोल बढ़ाने के लिए ज्यादातर वयस्क और किशोर फेसबुक, माइस्पेस, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसी वेबसाइटों से जुड़ रहे हैं। सोशल मीडिया की शुरुआत ने दुनिया को कई तरह से बदल दिया है। यह प्रत्येक व्यक्ति को कई तरह से बदलता है। अब इसे किसी व्यक्ति के जीवन को बदलने में एक बहुत ही सहायक साधन के रूप में अभ्यास किया जा सकता है, लेकिन साथ ही साथ ऐसे विवाद भी होते हैं जो किसी व्यक्ति को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं।

सोशल मीडिया ने कैसे बढ़ा अपराध?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के नकारात्मक या गलत उपयोग के कारण पीछा करना, साइबर-बदमाशी, कैटफ़िशिंग, घोटाले और अन्य धोखाधड़ी गतिविधि जैसे अपराध बढ़ गए हैं।

सोचदुनिया

सोशल मीडिया पर निबंध

Essay on Social Media in Hindi

सोशल मीडिया पर निबंध : Essay on Social Media in Hindi :- आज के इस लेख में हमनें ‘सोशल मीडिया पर निबंध’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है। यदि आप सोशल मीडिया पर निबंध से सम्बंधित जानकारी खोज रहे है? तो इस लेख को शुरुआत से अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए शुरू करते है:-

सोशल मीडिया पर निबंध : Essay on Social Media in Hindi

प्रस्तावना :-

वर्तमान समय में सोशल मीडिया मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखने लगा है। तकनीकी के विकास से मनुष्य के लिए आपस में जुड़ने के कईं साधन आ गए है, इन्हीं में से एक सोशल मीडिया है।

सोशल मीडिया ने आज पूरी दुनिया को एक जगह ला दिया है। आज सोशल मीडिया संचार का बहुत बड़ा साधन बन गया है। इसने बहुत कम समय में लोगों के मध्य में अपनी लोकप्रियता बना ली है।

आज एक बटन दबाने से कईं हजारों किलोमीटर दूर बैठा हुआ इंसान भी सोशल मीडिया की सहायता से आपके सामने आ सकता है। सोशल मीडिया के आने के कईं फायदें है, लेकिन इसके कईं नुक़सान भी है।

सोशल मीडिया का महत्व :-

आज सोशल मीडिया काफी महत्वपूर्ण हो गया है। इसके बिना मनुष्य का एक दिन भी रहना काफी मुश्किल हो गया है। आज इसने पूरी दुनिया को एक साथ जोड़कर रखा है।

दुनिया के किसी कोने में जब भी कोई घटना घटित होती है, तो सोशल मीडिया की सहयता से वह बात पूरी दुनिया में फ़ैल जाती है। सोशल मिडिया की वजह से लोगों का जीवन जीने का तरीका ही बदल गया है।

सोशल मिडिया के नकारात्मक प्रभाव :-

सोशल मिडिया के आने से सिर्फ सकारात्मक प्रभाव ही नहीं पड़े है, बल्कि इसके काफी नकारात्मक प्रभाव भी पड़ रहे है। आज जाने कितने ही लोगों का जीवन सिर्फ सोशल मिडिया के कारण बर्बाद हो गया है।

आज का युवा अपना पूरा समय सोशल मिडिया में ही बिताकर बर्बाद कर रहा है। इससे वह अपने भविष्य पर भी ध्यान नहीं दे पा रहा है। धीरे-धीरे लोगों को इसकी लत लग जाती है।

लोगों को इसकी इतनी अधिक लत लग गई है कि लोग अपना जरुरी काम छोड़कर इसी में ही लगे हुए है। समाज में कुछ असामाजिक तत्व सोशल मिडिया के माध्यम से झूठी अफवाएं फैलाते है।

कईं बार यें अफवाएं इतनी खतरनाक होती है कि इससे समाज में दंगे हो जाते है, जिसमें कईं मासूम लोगों की मौत भी हो जाती है। इससे कईं लोगों को धर्म के नाम पर भड़काने की कोशिश भी की जाती है।

आज सोशल मिडिया की वजह से लूटपाट का तरीका भी बदल गया है। अब लोग सोशल मिडिया की मदद से लोगों के बैंक खातों को खाली कर दिया जाता है। आज सोशल मिडिया की वजह से लोगों के रिश्तों दूरियां आ गई है।

पहले लोग अपने परिवारजनों व मित्रों के साथ समय बिताया करते थे। लेकिन, अब वें सिर्फ केवल सोशल मिडिया के जरिए ही लोगों से जुड़ना पसंद कर रहे है। उन्होंने अपने परिवार के साथ समय बिताना तो छोड़ ही दिया है।

सोशल मिडिया के सकारात्मक फायदें :-

सोशल मिडिया के उपयोग के कईं फायदें भी है। इससे लोग दूर होकर भी अपनों से जुड़े रहते है। इसके आने से पूरी दुनिया की दूरी काफी काम हो गई है।

आज हम अपने घर बैठे किसी दूसरे देश के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है और उनसे बात कर सकते है। सोशल मिडिया की सहायता से एक व्यक्ति किसी भी दूसरे व्यक्ति को संदेश, तस्वीर और कोई वीडियो भी भेज सकता है। सोशल मीडया प्रत्येक व्यक्ति को उसकी आजादी देता है।

इसमें व्यक्ति अपनी आजादी से किसी भी व्यक्ति से जुड़ सकता है और अपनी बात रख सकता है। सोशल मिडिया के आने से अब लोगों को सच्चाई भी पता लगने लगी है। सोशल मिडिया से लोग नए-नए मित्र बना सकते है और अपना कईं चीजों से मनोरंजन भी कर सकते है।

आज सोशल मिडिया के आने से लोग अपने साथ या फिर किसी और के साथ गलत होने पर उसे सीधे ही सोशल मिडिया पर डाल दे रहे है, जिससे लोगों को ऐसा करने वाले के बारे में पता चल सके।

इससे वर्तमान में हो रही कईं गलत चीज़ें लोगों के सामने आई है और इससे भ्रष्टाचार भी लोगों के सामने आया है। कईं लोग सोशल मिडिया से अपने व्यापार को भी बढ़ा रहे है और लाभ कमा रहे है।

सोशल मिडिया के कईं फायदें है, तो कईं नुकसान भी है। यह तो उपयोग करने वाले व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह इसका कैसे उपयोग करता है।

सोशल मिडिया में लगे रहने से लोगों में मानसिक तनाव भी पैदा हो रहा है, जो लोगों के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। आज दुनिया के लाखों लोग सोशल मिडिया से जुड़े हुए है, जिससे लोग दूर होकर भी पास है।

आज हम इसका उपयोग करके लाभ भी कमा सकते है। यह पूरी तरह हम पर निर्भर करता है कि हम इसका कैसे उपयोग करते है? बस हमें इसके उपयोग के समय जागरूक होने की आवश्यकता है, जिससे हम किसी भी गलत चीज का शिकार न हो।

अंत में आशा करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान की गई अमूल्य जानकारी फायदेमंद साबित हुई होगी।

अगर इस लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की जानकारी पसंद आई हो तो, इस लेख को अपने मित्रों व परिजनों के साथ  फेसबुक  पर साझा अवश्य करें और हमारे  वेबसाइट  को सबस्क्राइब कर ले।

' src=

नमस्कार, मेरा नाम सूरज सिंह रावत है। मैं जयपुर, राजस्थान में रहता हूँ। मैंने बी.ए. में स्न्नातक की डिग्री प्राप्त की है। इसके अलावा मैं एक सर्वर विशेषज्ञ हूँ। मुझे लिखने का बहुत शौक है। इसलिए, मैंने सोचदुनिया पर लिखना शुरू किया। आशा करता हूँ कि आपको भी मेरे लेख जरुर पसंद आएंगे।

Similar Posts

मेरी माँ पर निबंध

मेरी माँ पर निबंध

मेरी माँ पर निबंध : Essay on My Mother in Hindi:- आज के इस महत्वपूर्ण जानकारी से परिपूर्ण लेख में हमनें ‘मेरी माँ पर निबंध’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

भारत में आतंकवाद पर निबंध

भारत में आतंकवाद पर निबंध

भारत में आतंकवाद पर निबंध : Essay on Terrorism in India in Hindi:- आज के इस लेख में हमनें ‘भारत में आतंकवाद पर निबंध’ से सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान की है।

भ्रष्टाचार पर निबंध

भ्रष्टाचार पर निबंध

भ्रष्टाचार पर निबंध : Essay on Corruption in Hindi:- आज के इस महत्वपूर्ण जानकारीपूर्ण लेख में हमनें ‘भ्रष्टाचार पर निबंध’ से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

यातायात के साधन पर निबंध

यातायात के साधन पर निबंध

यातायात के साधन पर निबंध : Essay on Means of Transport in Hindi:- आज के इस लेख में हमनें ‘यातायात के साधन पर निबंध’ से सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान की है।

सादा जीवन उच्च विचार पर निबंध

सादा जीवन उच्च विचार पर निबंध

सादा जीवन उच्च विचार पर निबंध : Essay on Simple Living High Thinking in Hindi:- इस लेख में सादा जीवन उच्च विचार पर निबंध से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है।

मेरा भारत महान पर निबंध

मेरा भारत महान पर निबंध

मेरा भारत महान पर निबंध : Essay on My Great India in Hindi:- आज के इस महत्पवूर्ण लेख में हमनें ‘मेरा भारत महान पर निबंध’ से सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान की है।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

addiction of social media essay in hindi

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

addiction of social media essay in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

addiction of social media essay in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

addiction of social media essay in hindi

  • Essays in Hindi /

Essay on Social Media in Hindi : सोशल मीडिया पर निबंध

' src=

  • Updated on  
  • जुलाई 27, 2023

essay on social media in hindi

सोशल मीडिया का शाब्दिक अर्थ है सामाजिक माध्यम। भारत की 138 करोड़ जनसँख्या में से 43.1% लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। लगभग सभी व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसी एप्प्स का रेगुलर इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया की पहुँच हर घर तक है। सभी आयु वर्ग के लोग इससे जुड़े हुए हैं। आज के इस ब्लॉग में जानें कुछ सोशल मीडिया पर निबंध, essay on social media in hindi. 

सोशल मीडिया क्या है?

सोशल मीडिया एक आधुनिक इंटरनेटीय टेक्नोलॉजी है जो लोगों को एक-दूसरे के साथ जुड़ने, साझा करने और व्यक्तिगत या सार्वजनिक अवधारणाओं, जानकारी, और सामग्री को साझा करने की अनुमति देती है। सोशल मीडिया के माध्यम से, उपयोगकर्ता टेक्स्ट, फ़ोटो, वीडियो, और अन्य मल्टीमीडिया सामग्री को बाँट सकते हैं और दूसरे उपयोगकर्ताओं के साथ संवाद कर सकते हैं।

Essay on Social Media in Hindi (सोशल मीडिया पर निबंध) 100 शब्द

सोशल मीडिया आज का सत्य है। सोशल मीडिया के उदाहरणों में फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, स्नैपचैट, यूट्यूब, रेडिट, टम्ब्लर, पिंट्रेस्ट, व्हाट्सएप, वीचैट, टेलीग्राम और टिकटॉक शामिल हैं। ये सभी प्लेटफ़ॉर्म अलग-अलग प्रकार की सामग्री और उपयोगकर्ता अनुभव प्रदान करते हैं, जैसे कि सामाजिक नेटवर्किंग, माइक्रोब्लॉगिंग, वीडियो शेयरिंग, वेबलॉगिंग, व्यापारिक नेटवर्किंग, फ़ोटो शेयरिंग आदि।

सोशल मीडिया के द्वारा लोग दूसरों के जीवन में संपर्क बनाने, विचारों को व्यक्त करने, अपनी राय साझा करने, अपडेट प्राप्त करने और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्राप्त करते हैं। इसके साथ ही, सोशल मीडिया का उपयोग व्यापार, मार्केटिंग, संगठनों द्वारा अभियांत्रिकी, मनोरंजन और सूचना प्रसारण क्षेत्रों में भी होता है।

सोशल मीडिया का उपभोग करने से पहले ध्यान से उसके सकारात्मक और नकारात्मक पहलूओं की जॉच कर लेनी चाहिए। यदि सोशल मीडिया का सही तरीके से उपयोग किया जाए तो ये मानव जाति के लिए वरदान साबित हो सकती है। 

यह था 100 शब्दों में essay on social media in hindi

सोशल मीडिया पर निबंध 200 शब्द 

सोशल मीडिया पर 200 शब्दों में निबंध कुछ इस प्रकार है –

सोशल मीडिया और दैनिक जीवन

सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। आज सोशल मीडिया के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है। वर्तमान पीढ़ी भाग्यशाली है कि इतिहास में अब तक के सबसे आश्चर्यजनक तकनीकी विकासों में से कुछ को देखा गया है। यह इस युग का राग बन गया है। सोशल मीडिया ने हमारा जीवन बहुत आसान बना दिया है। लेकिन इसके बहुत दुष्प्रभाव भी हैं। 

सोशल मीडिया से होने वाले नुकसान

सोशल मीडिया ऐसी बहुत सारी जानकारी फैलाता है जो भ्रामक होती है। इसका गलत इस्तेमाल कर जानकारी को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। सोशल मीडिया की वजह से आम आदमी की प्राइवेसी ख़तरे में पड़ चुकी है। साइबर क्राइम्स इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। आए दिन ऐसे केस ख़बरों में देखने को मिलते हैं। 

सोशल मीडिया आपकी एकमात्र पहचान नहीं

किसी भी चीज़ की अति की जाए तो वह हानिकारक साबित होती है। सोशल मीडिया और नेटवर्किंग के पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों पहलू हैं। जीवन में सोशल मीडिया के इस्तेमाल का संतुलन बने रहना चाहिए। ख़ासकर आज की युवा पीढ़ी को यह समझना ज़रूरी है। आप एक लाइक, कमेंट से डिफाइन नहीं होते। सोशल मीडिया आपकी पहचान नहीं। इस बात में कोई संदेह नहीं कि सोशल मीडिया का अगर बुद्धिमानी से इस्तेमाल किया जाए तो यह एक वरदान साबित हो सकता है। 

यह था 200 शब्दों essay on social media in hindi.

सोशल मीडिया पर निबंध 500 शब्द 

सोशल मीडिया पर 500 शब्दों में निबंध कुछ इस प्रकार है-

सोशल मीडिया : आज का सत्य

सोशल मीडिया आज हमारे जीवन में एक बड़ी भूमिका निभा रहा है। यह आज के समाज का अभिन्न अंग बन चुका है। एक बटन दबाने पर ही हमारे पास विस्तृत जानकारी पहुंच जाती है। सोशल मीडिया बहुत ही सशक्त माध्यम है और इसका प्रभाव प्रत्येक व्यक्ति पर देखने को मिलता है। आज सोशल मीडिया के बिना जीवन की कल्पना करना अविश्वसनीय है। 

सोशल मीडिया के द्वारा, उपयोगकर्ताओं को दूसरों के साथ जुड़ने का और अधिक मजबूत और व्यापक तरीके मिलते हैं। यह लोगों को विभिन्न जगहों से आपस में जोड़ता है, संवाद को बढ़ाता है, संघर्षों को दरकिनार करता है और विचारों के विस्तारित समूहों को प्रोत्साहित करता है।

इसके अलावा, सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापारों को अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रचार करने, नए ग्राहकों को आकर्षित करने, ब्रांड इमेज को बढ़ाने और उपयोगकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करने का मौका मिलता है। यह उद्योगों को सक्रिय रहने, ट्रेंड्स को मानने और बिज़नेस बढ़ाने में मदद करता है। 

सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक पहलू

आज फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन इत्यादि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है। शिक्षकों, प्रोफेसरों और छात्रों के बीच ये काफी लोकप्रिय हो गया हैं। इसने पढ़ाई और जॉब ढूंढ़ना सभी के लिए आसान कर दिया है। एक छात्र के लिए सोशल मीडिया बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि यह उनके लिए जानकारी को साझा करने, जवाब प्राप्त करने और शिक्षकों से जुड़ने में सहायता करता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से छात्र और शिक्षक एक-दूसरे से जुड़ सकते हैं और इस प्लेटफॉर्म का अच्छा उपयोग करके जानकारी साझा कर सकते हैं।

हालांकि, सोशल मीडिया के उपयोग के साथ आने वाले कुछ नकारात्मक पहलुओं पर भी ध्यान देना आवश्यक है। एक सीमित समय में बहुत सारी सामग्री की मौजूदगी और अधिकतम अवधि के साथ यह संभव है कि यह लोगों को निरंतर ध्यान बाधित कर सकता है और उनकी मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। सोशल मीडिया की एक अन्य समस्या यह है कि यह वास्तविकता से अलग हो जाता है और लोगों को झूठी और असत्य जानकारी तक पहुंचा सकता है।

हमें सोशल मीडिया के सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलुओं को संतुलित ढंग से उपयोग करना चाहिए। हमें अपने सामाजिक मीडिया खातों की प्रबंधन करनी चाहिए और अपनी सुरक्षा को महत्व देना चाहिए। हमें संबंधित नियमों और नीतियों का पालन करना चाहिए और जागरूक बनकर ऑनलाइन उपहारों, खातों और जानकारी के साथ सतर्क रहना चाहिए।

सोशल मीडिया के महत्वपूर्ण लाभों का उपयोग करते हुए, हम इसे एक सकारात्मक औजार के रूप में उपयोग कर सकते हैं। हम संगठनों, आर्थिक अवसरों, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में जागरूकता फैला सकते हैं। सोशल मीडिया का उपयोग नई विचारों, समाचारों, विचारों और सामाजिक सुधारों के लिए जागरूकता फैलाने का माध्यम बना सकता है। 

सोशल मीडिया का समझदारी से इस्तेमाल है ज़रूरी

सोशल मीडिया के सकारात्मकता का महत्वपूर्ण योगदान है। यह लोगों को एक मार्केटिंग और विज्ञापन प्लेटफॉर्म के रूप में मदद करता है, जहां उन्हें उत्पादों और सेवाओं की जानकारी मिलती है और व्यापारियों को नए ग्राहकों के साथ संपर्क स्थापित करने का अवसर मिलता है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोग विभिन्न व्यापार, व्यापार और नवाचारों के बारे में जान सकते हैं और उनसे प्रभावित हो सकते हैं। यह व्यापारियों के लिए ब्रांड निर्माण करने, विचारों को साझा करने और उत्पादों को उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाने के नए तरीकों को विकसित करने का एक प्रभावी माध्यम है।

यह था 500 शब्दों में essay on social media in hindi.

यह भी देखें – प्लास्टिक प्रदूषण पर निबंध

सोशल मीडिया पर 10 लाइन्स 

सोशल मीडिया पर 10 लाइन्स कुछ इस प्रकार हैं –

  • सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हम पोस्ट कर सकते हैं, सर्च कर सकते हैं, चैट कर सकते हैं और दूसरे लोगों से जुड़ सकते हैं।
  • यह दूसरों के साथ संवाद करने का एक तरीका है।
  • “वायरल” या “गो वायरल” शब्द का अर्थ है कि सामग्री सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हो गई है।
  • बहुत सारी सोशल साइट्स और ऐप हैं जो कंप्यूटर के साथ-साथ स्मार्टफोन जैसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि पर भी चलती हैं।
  • अधिकांश लोग वेबसाइट पर विभिन्न विषयों पर अपने लेख भी लिखते हैं, जिसे ‘ब्लॉग’ कहा जाता है।
  • फेसबुक सबसे अधिक उपयोगकर्ताओं की सूची में सबसे ऊपर है, उसके बाद YouTube है।
  • सोशल मीडिया डिजिटल मार्केटिंग, विज्ञापन और मार्केटिंग अनुसंधान उद्देश्यों के लिए भी एक मंच है।
  • यह विभिन्न भर्ती और भर्ती एजेंसियों के लिए भी एक स्थान है।
  • वे आपकी गतिविधियों, पसंद और नापसंद, शौक को ट्रैक कर सकते हैं और कुछ बेहतर सुझाव दे सकते हैं।
  • सेलेब्रिटी और सितारे भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपनी तस्वीरें, वीडियो और गतिविधियों को साझा करने के लिए करते हैं।

सोशल मीडिया स्लोगन्स 

सोशल मीडिया पर कुछ बेस्ट स्लोगन्स कुछ इस प्रकार हैं –

“सही तरीके से उपयोग किया जाए तो सोशल मीडिया हम सभी के लिए वरदान ही है।”

“सोशल मीडिया समाज में जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।”

“सूचना का भण्डार है  सोशल मीडिया चमत्कार है”

“एक- दूसरे की मदद करते चलें  सोशल मीडिया से जुड़ते रहे”

“सोशल मीडिया ने आम आदमी को आवाज़ दी है।”

“सोशल मीडिया की ताकत यह है कि यह आवश्यक बदलाव के लिए बाध्य करता है।”

“सोशल मीडिया के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसने बेजुबान लोगों को आवाज दी।”

यह भी देखें – बेस्ट सोशल मीडिया कोट्स

सोशल मीडिया फैक्ट्स 

सोशल मीडिया से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य इस प्रकार हैं –

  • पहली सोशल मीडिया साइट (SixDegrees.com) का जन्म 1997 में हुआ था। 
  •  4.62 बिलियन सक्रिय सोशल मीडिया उपयोगकर्ता हैं। 
  • औसतन, जेन जेड और मिलेनियल्स के पास प्रति उपयोगकर्ता 8.5 सोशल मीडिया अकाउंट हैं। 
  • सामाजिक गतिविधियों पर प्रतिदिन बिताया जाने वाला औसत समय प्रतिदिन 147 मिनट है। 
  • 71% छोटे से मध्यम आकार के व्यवसाय सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। 
  • इस साल 2023 में सोशल मीडिया विज्ञापन पर $1268.7 बिलियन खर्च होने की उम्मीद है। 
  • बिजनेस रिसर्च कंपनी की एक रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक सोशल मीडिया बाजार 19.4% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि के साथ 2022 में 193.52 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2023 में 231.1 बिलियन डॉलर हो गया।
  • शॉर्ट-फॉर्म वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे आकर्षक प्रकार की सामग्री है। 

सोशल मीडिया डे हर साल 30 जून के दिन मनाया जाता है। 

जी हाँ, आप सोशल मीडिया मार्केटिंग में करियर बना सकते हैं। आप बतौर सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट, सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट काम कर सकते हैं। 

SixDegrees.com सबसे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। 

यह था सोशल मीडिया पर निबंध, essay on social media in hindi पर हमारा ब्लॉग। इसी तरह के अन्य निबंध ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

' src=

विशाखा सिंह

A voracious reader with degrees in literature and journalism. Always learning something new and adopting the personalities of the protagonist of the recently watched movies.

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

addiction of social media essay in hindi

Resend OTP in

addiction of social media essay in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

addiction of social media essay in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

दा इंडियन वायर

सोशल मीडिया के प्रभाव

addiction of social media essay in hindi

By विकास सिंह

addiction of social media essay in hindi

पिछले 20 वर्षों में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी तेजी से बदली है, जिसमें प्रमुख विकास सोशल मीडिया का उद्भव है।

परिवर्तन की गति तेज हो रही है। उदाहरण के लिए, मोबाइल प्रौद्योगिकी के विकास ने सोशल मीडिया के प्रभाव को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दुनिया भर में, ऑनलाइन खर्च किए गए कुल मिनटों के मामले में मोबाइल डिवाइस हावी हैं। यह किसी भी समय किसी भी डिवाइस पर सभी के हाथों में, कहीं भी कनेक्ट करने का साधन रखता है।

लोग जानकारी क्यों साझा करते हैं?

न्यूयॉर्क टाइम्स कंज्यूमर इनसाइट ग्रुप के एक आकर्षक अध्ययन से उन प्रेरणाओं का पता चला है कि प्रतिभागियों ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करने का हवाला दिया। इनमें दूसरों को मूल्यवान और मनोरंजक सामग्री प्रकट करने की इच्छा शामिल है; खुद को परिभाषित करने के लिए; रिश्तों को विकसित करने और पोषण करने और ब्रांडों के बारे में शब्द बाहर निकालने और उन्हें पसंद करने या समर्थन करने का कारण बनता है।

इन कारकों ने सोशल नेटवर्क को विकसित करने के लिए एक आसान साधन होने के कारण मित्रों और परिवार के साथ संपर्क बनाए रखने के लिए उन तरीकों का उपयोग किया है जो समाज पर वास्तविक प्रभाव डालते हैं।

सोशल मीडिया का उपयोग उन तरीकों से किया जा रहा है जो राजनीति, व्यवसाय, विश्व संस्कृति, शिक्षा, करियर, नवाचार और बहुत कुछ को आकार देते हैं।

सोशल मीडिया का प्रभाव (Impact of Social Media)

1. राजनीति पर सोशल मीडिया का प्रभाव.

प्यू रिसर्च के एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि 62 प्रतिशत लोग सोशल मीडिया से अपनी खबरें प्राप्त करते हैं, 18 प्रतिशत ऐसा अक्सर करते हैं।

अन्य मीडिया की तुलना में, राजनीतिक अभियानों में सोशल मीडिया का प्रभाव काफी बढ़ गया है। सामाजिक नेटवर्क चुनावी राजनीति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है – पहली बार 2003 में हॉवर्ड डीन की असफल उम्मीदवारी में, और फिर 2008 में पहले अफ्रीकी-अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट है कि “डोनाल्ड ट्रम्प का चुनाव शायद अभी तक का सबसे स्पष्ट उदाहरण है कि पूरे ग्रह पर, सामाजिक नेटवर्क मानव समाज को मौलिक रूप से फिर से संगठित करने में मदद कर रहे हैं।” क्योंकि सोशल मीडिया लोगों को एक-दूसरे के साथ स्वतंत्र रूप से संवाद करने की अनुमति देता है, वे एक बार के हाशिए वाले समूहों के बीच आश्चर्यजनक रूप से प्रभावशाली सामाजिक संगठन बनाने में मदद कर रहे हैं।

2. सोशल मीडिया का समाज पर प्रभाव

दुनिया की लगभग एक चौथाई आबादी अब फेसबुक पर है। यूएसए में लगभग 80% सभी इंटरनेट उपयोगकर्ता इस प्लेटफॉर्म पर हैं। क्योंकि सामाजिक नेटवर्क लोगों के बीच बातचीत को बंद कर देते हैं, वे बड़े होने के साथ और अधिक शक्तिशाली हो जाते हैं।

इंटरनेट के लिए धन्यवाद, सीमांत विचारों वाले प्रत्येक व्यक्ति देख सकता है कि वह अकेला नहीं है। और जब ये लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे को ढूंढते हैं, तो वे चीजें कर सकते हैं – मेम, प्रकाशन और संपूर्ण ऑनलाइन दुनिया बना सकते हैं जो अपने विश्वदृष्टि को बढ़ाते हैं, और फिर मुख्यधारा में टूट जाते हैं।

सामाजिक मीडिया के बिना, सामाजिक, नैतिक, पर्यावरणीय और राजनीतिक बीमारियों में न्यूनतम दृश्यता होगी। मुद्दों की दृश्यता बढ़ने से कुछ लोगों के हाथों में सत्ता का संतुलन बदल गया है।

फ़्लिपसाइड: सोशल मीडिया धीरे-धीरे वास्तविक सक्रियता को मार रहा है और इसे ‘स्लैक्टिविज्म’ के साथ बदल रहा है।

हालांकि सोशल मीडिया सक्रियता सामाजिक मुद्दों के बारे में बढ़ती जागरूकता लाती है, लेकिन सवाल यह है कि क्या यह जागरूकता वास्तविक परिवर्तन में बदल रही है।

कुछ लोगों का तर्क है कि सामाजिक साझाकरण ने लोगों को कंप्यूटर और मोबाइल फोन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया है ताकि सामाजिक मुद्दों पर अपनी चिंताओं को व्यक्त करने के लिए वास्तव में वास्तविक जीवन में अभियानों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ सकें। उनका समर्थन ‘लाइक’ बटन दबाने या सामग्री साझा करने तक सीमित है।

यह एक बहुत ही मानवीय प्रतिक्रिया है जब लोगों को विकल्प दिए जाते हैं जो उन्हें कार्य करने की जिम्मेदारी से अनुपस्थित करते हैं। ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय के सऊदर स्कूल ऑफ बिजनेस द्वारा 2013 के एक अध्ययन में पाया गया कि जब लोगों को एक सामाजिक कारण ‘पसंद’ के विकल्प के साथ प्रस्तुत किया जाता है, तो वे इसका उपयोग वास्तव में एक धर्मार्थ कारण के लिए समय और धन से बाहर निकलने के लिए करते हैं। दूसरी ओर, जब लोगों को निजी में समर्थन दिखाने की अनुमति होती है, तो उन्हें वित्तीय योगदान देने के मामले में सार्थक समर्थन दिखाने की अधिक संभावना होती है।

शोधकर्ताओं ने पाया कि सार्वजनिक समर्थन दूसरों की राय को संतुष्ट करने के लिए एक कार्रवाई है, जबकि निजी में देने वाले लोग ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि इसका कारण उनके मूल्यों से जुड़ा होता है।

3. वाणिज्य पर सोशल मीडिया का प्रभाव

सोशल मीडिया के उदय का मतलब एक ऐसे संगठन को खोजना असामान्य है जो अपने ग्राहकों और संभावनाओं को एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या किसी अन्य के माध्यम से नहीं पहुंचाता है। कंपनियां ग्राहकों से जुड़ने और राजस्व के निर्माण के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करने के महत्व को देखती हैं।

व्यवसायों ने महसूस किया है कि वे अंतर्दृष्टि पैदा करने, मांग को प्रोत्साहित करने और लक्षित उत्पाद प्रसाद बनाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं। यह पारंपरिक ईंट-एंड-मोटर व्यवसायों में महत्वपूर्ण है, और जाहिर है, ई-कॉमर्स का प्रभाव की दुनिया में।

कई अध्ययनों का सुझाव है कि कार्यस्थल के भीतर सामाजिक नेटवर्क को लागू करना ज्ञान साझाकरण को मजबूत कर सकता है। इसका परिणाम परियोजना प्रबंधन गतिविधियों में सुधार और विशेष ज्ञान के प्रसार को सक्षम करना है। कार्यस्थल में पूरी तरह से सामाजिक प्रौद्योगिकियों को लागू करने से सीमाओं को हटा दिया जाता है, सिलोस को समाप्त कर दिया जाता है, और बातचीत को बढ़ा सकता है और अधिक कुशल और जानकार श्रमिकों को बनाने में मदद कर सकता है।

दूसरा पहलू: सामाजिक ’शेयरों की कम संख्या नकारात्मक सामाजिक प्रमाण को जन्म दे सकती है और व्यावसायिक विश्वसनीयता को नष्ट कर सकती है।

दिलचस्प बात यह है कि, हालांकि, सोशल शेयरिंग का उपयोग व्यवसाय में अपवाद के बजाय आदर्श बन गया है, कुछ कंपनियों ने, सोशल मीडिया के कुछ नकारात्मक प्रभावों का पहली बार अनुभव करने के बाद, अनाज के खिलाफ जाने और अपनी वेबसाइटों से सोशल शेयरिंग बटन को हटाने का फैसला किया है ।

4. काम की दुनिया पर सोशल मीडिया का प्रभाव

सोशल मीडिया ने भर्ती और भर्ती पर गहरा प्रभाव डाला है। 19 प्रतिशत काम पर रखने वाले प्रबंधक सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के आधार पर अपने काम पर रखने के निर्णय लेते हैं। CareerBuilder के 2016 के सोशल मीडिया भर्ती सर्वेक्षण के अनुसार, 60 प्रतिशत नियोक्ता नौकरी उम्मीदवारों पर शोध करने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइटों का उपयोग करते हैं।

प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क जैसे लिंक्डइन किसी के लिए भी महत्वपूर्ण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो अपने पेशे में बाहर खड़ा होना चाहता है। वे लोगों को एक व्यक्तिगत ब्रांड बनाने और विपणन करने की अनुमति देते हैं।

5. प्रशिक्षण और विकास पर सोशल मीडिया का प्रभाव

नवीनतम और सबसे उन्नत सोशल मीडिया तकनीकों में कौशल विकसित करने वाले नौकरी के उम्मीदवार कहीं अधिक रोजगार योग्य हैं।

पियर्सन लर्निंग सॉल्यूशंस द्वारा 2013 के एक सर्वेक्षण में सीखने में सोशल मीडिया के उपयोग में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। जिन आधे से अधिक शिक्षकों का साक्षात्कार लिया गया था, वे सहमत थे कि सामाजिक साझाकरण बातचीत को प्रोत्साहित करता है, एक ऐसा वातावरण प्रदान करता है जो सीखने को बढ़ावा देता है।

ब्लॉग, विकी, लिंक्डइन, ट्विटर, फेसबुक और पॉडकास्ट अब कई शैक्षणिक संस्थानों में सीखने के लिए आम उपकरण हैं। सोशल मीडिया ने लंबी दूरी की ऑनलाइन सीखने में वृद्धि में योगदान दिया है।

लंबी दूरी के शिक्षार्थियों के बीच गोपनीयता की कमी और धोखा देने के कुछ मामलों के बावजूद, इसने सामाजिक प्लेटफार्मों को शिक्षा में उपयोग करने से नहीं रोका है।

6. सोशल मीडिया की चुनौतियाँ

सोशल मीडिया को सामाजिक बीमारियों को बढ़ावा देने के लिए दोषी ठहराया गया है जैसे:

साइबर-धमकी:

किशोरों को फिट रहने, लोकप्रिय होने और दूसरों से आगे निकलने की जरूरत है। सोशल मीडिया के आगमन से बहुत पहले यह प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण थी। फेसबुक, ट्विटर, स्नैपचैट और इंस्टाग्राम को मिक्स में जोड़ें और आप अचानक किशोरों को एक ऑनलाइन दुनिया में बहुत तेजी से बढ़ने का दबाव महसूस कर रहे हैं।

यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा के एक शोधकर्ता माइकल हैम ने एक अध्ययन किया जिसमें बदमाशी पर सोशल मीडिया के प्रभाव दिखाई दिए। 23% किशोरियों को निशाना बनाया गया और 15 प्रतिशत ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी को तंग नहीं किया है। टीनएजर्स अफवाहें फैलाने, प्रतिष्ठा को नष्ट करने और दूसरों को ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से वीडियो साझा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का दुरुपयोग कर सकते हैं।

गोपनीयता की कमी:

पीछा करना, पहचान की चोरी, व्यक्तिगत हमले और सूचना का दुरुपयोग, सोशल मीडिया के उपयोगकर्ताओं द्वारा सामना किए जाने वाले कुछ खतरे हैं। अधिकांश समय, उपयोगकर्ताओं को स्वयं को दोष देना पड़ता है क्योंकि वे साझा करने की सामग्री को समाप्त करते हैं जो कि लोगों की नज़र में नहीं होनी चाहिए। भ्रम यह समझने की कमी से पैदा होता है कि ऑनलाइन प्रोफाइल के निजी और सार्वजनिक तत्व वास्तव में कैसे काम करते हैं।

दुर्भाग्य से, जब तक निजी सामग्री हटा दी जाती है, तब तक आमतौर पर बहुत देर हो चुकी होती है और लोगों के व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

7. रिश्तों पर सोशल मीडिया का प्रभाव

सोशल मीडिया का एक प्रभाव लोगों को वास्तविक दोस्ती पर कृत्रिम बंधन बनाने और संजोने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। सोशल मीडिया पर उपयोग किए जाने वाले शब्द ‘मित्र’ में पारंपरिक मित्रता के साथ पहचानी जाने वाली अंतरंगता का अभाव है, जहां लोग वास्तव में एक-दूसरे को जानते हैं, एक-दूसरे से बात करना चाहते हैं, एक अंतरंग संबंध रखते हैं और अक्सर आमने-सामने बातचीत करते हैं।

सोशल मीडिया के प्रभाव ने हमारे स्वयं के संबंधों को देखने के तरीके को बदल दिया है, जिस तरह से हम अपने व्यक्तिगत संबंधों को देखते हैं, साथ ही इसने हमारे सामान्य परिवेश के साथ जुड़ने के तरीके को भी प्रभावित किया है।

जबकि वेब-आधारित जीवन के कई सकारात्मक लाभ हैं, जैसे सामाजिक कारणों की चेतना को आगे बढ़ाना, संगठनों को बढ़ावा देना और ऐसे लोगों के बीच बेहतर संबंधों की मदद करना, जो सोशल मीडिया के बिना कभी नहीं मिले हों, ऐसे वेब-आधारित जीवन प्रणालियों का अति-उपयोग शीघ्र प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। भी।

जबकि नवप्रवर्तन में अनिश्चितताएं हैं और सोशल नेटवर्किंग ने समाजों पर पत्राचार क्रॉसवर्ड का बहुत विस्तार किया है, यह बुनियादी है कि हम उन नकारात्मक प्रभावों को देखें जो मानव अनुभव पर वेब आधारित जीवन का उपयोग करते हैं।

सोशल मीडिया का दुरुपयोग सभी उम्र को प्रभावित करने वाला एक विश्वव्यापी मुद्दा है और अनुसंधान में अत्यधिक वेब उपयोग दिखाई दिया है जो हमारे मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक भलाई पर अत्यधिक नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।

ऐसे कई व्यक्ति जो अपने प्राथमिक प्रकार के पत्राचार के रूप में सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग करते हैं, एक बार अपने पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बाहर होने पर बेचैन और उदास महसूस करते हैं। बेचैनी, चिंता, निराशा, अवसाद, FOMO, OCD के दुष्प्रभाव वेब-आधारित जीवन के दुरुपयोग से सक्रिय हो सकते हैं, क्योंकि लोग अपने पदों और दूसरों के साथ बोलने के बारे में लगातार चिंतित रहते हैं।

इसलिए, सोशल मीडिया के उपयोग के बारे में थोड़ा सचेत रहना आपके लिए उत्पादक और सकारात्मक परिणाम सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण है। जैसे-जैसे सोशल मीडिया साइट्स की प्रसिद्धि लगातार विकसित होती जा रही है, उदाहरण के लिए, ट्विटर, लिंक्डइन, फेसबुक, स्नैपचैट और इंस्टाग्राम आगे बढ़ते रहते हैं।

इस लेख से सम्बंधित सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

[ratemypost]

विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

Related Post

Paper leak: लाचार व्यवस्था, हताश युवा… पर्चा लीक का ‘अमृत काल’, केंद्र ने पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल फ़ेलोशिप के लिए वन-स्टॉप पोर्टल किया लॉन्च, एडसिल विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, 70 छात्रों को मिलेगी 5 करोड़ की छात्रवृत्ति, leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Election in India: आचार संहिता (MCC) में ‘M’ से महज “Model” नहीं, बल्कि “Moral” भी बनाने की जरुरत

Chabahar port deal: मध्य एशिया में भारत के नए अवसर का सृजन, मातृत्व दिवस विशेष: मातृत्व सुरक्षा के पथ पर प्रगतिशील भारत, पूर्व न्यायाधीशों ने प्रभावी लोकतंत्र के लिए लोकसभा 2024 की चुनावी बहस के लिए पीएम मोदी और राहुल गांधी को आमंत्रित किया.

HinDi KorNer

सोशल मीडिया पर निबंध | Social Media Essay In Hindi

Social Media Essay In Hindi| Essay on Social Media In Hindi in 300, 500, 600 words. Positive / Negative Effect of Social Media Essay In Hindi | Social Media par Nibandh

Table of Contents

हम इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि सोशल मीडिया आज हमारे जीवन में मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन बन चूका है। इसके माध्यम से हम दुनिया के किसी भी कोने में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपने प्रियजनों से बात कर सकते हैं। सोशल मीडिया एक आकर्षक उपकरण है और आज यह पूरी तरह से हमारे जीवन से जुड़ा हुआ है।

युवाओं पर सोशल मीडिया का प्रभाव

किसी भी देश की युवा पीढ़ी उस देश का भविष्य होती है, वे देश की अर्थव्यवस्था को बना भी सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं। आजकल हर कोई सोशल नेटवर्किंग साइट्स से जुड़े रहना पसंद करता है। कुछ लोगों का मानना ​​है कि अगर आप डिजिटल रूप में मौजूद नहीं हैं तो आपका कोई अस्तित्व ही नहीं है।

एक आंकड़े के अनुसार एक सामान्य किशोर प्रतिदिन लगभग 10-12 घंटे सोशल मीडिया पर व्यस्त कर देता है।जिसकी वजह से आज कल के युवाओं में कई गंभीर समस्याएं पैदा होने लगी हैं। अपना आधे से ज्यादा दिन सोशल मीडिया साइट्स पर बिताने के कारण वे अपने निजी जीवन में एक-दूसरे से संपर्क खोते जा रहे हैं।

इसके साथ ही युवा कई बार अपनी व्यक्तिगत जानकारी अजनबियों, दोस्तों और यौन अपराधियों के साथ सोशल मीडिया पर साझा कर देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें भविष्य में नुकसान होने का खतरा बना रहता है।

सोशल मीडिया पर निबंध Social Media Essay In Hindi

सोशल मीडिया के सकारात्मक प्रभाव

  • सोशल मीडिया शिक्षा के क्षेत्र में बहुत उपयोगी है, यह पल भर में हम तक बड़ी से बड़ी सूचना पहुंचा सकता है।
  • यह देश और दुनिया की सभी खबरों को बहुत आसानी से प्रसारित करता है।
  • इसके जरिए आप दूर-दराज के देशों में रहने वाले अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से संपर्क बनाये रख सकते है।
  • सोशल मीडिया पर कई तरह के राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा लोगों में जागरूकता पैदा करती है।
  • आप सोशल मीडिया के माध्यम से पैसे भी कमा सकते हैं, कई लोग YouTube पर वीडियो अपलोड करके और ब्लॉग लिखकर भी पैसा कमाते हैं।
  • आज कोरोना जैसी महामारी के समय में सोशल मीडिया ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत योगदान दिया है, इसके माध्यम से छात्र घर पर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।

सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव

  • सोशल मीडिया के इस्तेमाल से बच्चों के मानसिक विकास में कमी और याददाश्त भी प्रभावित हुई है।
  • सोशल मीडिया साइट्स पर साइबर बुलिंग का खतरा बना रहता है।
  • सोशल मीडिया फेक न्यूज और भड़काऊ भाषणों को बढ़ावा देता है।
  • इन साइट्सों पर प्राइवेसी की भारी कमी के कारण हमारे व्यक्तिगत डेटा के चोरी होने का डर होता है।
  • सोशल मीडिया के ज्यादा इस्तेमाल से इंसानों के दिमाग पर बुरा असर पड़ता है, जिससे कई बार वो डिप्रेशन में भी चले जाते हैं।
  • साइबर क्राइम इन दिनों सोशल मीडिया से जुड़ी सबसे बड़ी समस्या है।
  • इन साइटों पर किसी भी जानकारी को तोड़-मरोड़ कर लोगों के सामने पेश किया जाता है।

निष्कर्ष (Social Media Essay In Hindi)

अगर हम सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलुओं पर नजर डालें तो इसमें कोई शक नहीं है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए इंसान को अपने विवेक और कौशल का इस्तेमाल करना चाहिए। सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल आदमी को जिंदगी भर की सजा दे सकता है। इसलिए यह आवश्यक है कि इसके सभी पहलुओं पर चर्चा की जाए और निजता के अधिकार का उल्लंघन किए बिना सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए नए विकल्प तलाशे जाएं ताकि भविष्य में इसके दुष्प्रभावों से बचा जा सके।

Social Media Essay In Hindi in 300 Words

Social Media Essay In Hindi

आज सोशल मीडिया सभी आयु वर्गों के लोगों द्वारा सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला उपकरण है, लेकिन यह युवाओं और छात्रों के बीच अधिक लोकप्रिय है। सोशल मीडिया एक आकर्षक उपकरण है और आज यह पूरी तरह से हमारे जीवन से जुड़ा हुआ है।

किसी भी देश की युवा पीढ़ी उस देश का भविष्य होती है, वे देश की अर्थव्यवस्था को बना भी सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं। आजकल लगभग हर युवा सोशल नेटवर्किंग साइट्स से जुड़े रहना पसंद करता है और अपना आधे से ज्यादा समय सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर व्यस्त कर देता है।

जिसकी वजह से अनेक समस्या पैदा होने लगी हैं। अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया साइट्स पर बिताने के कारण वे अपने निजी जीवन में एक-दूसरे से संपर्क खोते जा रहे हैं। इसके साथ ही कई बार वे अपनी व्यक्तिगत जानकारी अजनबियों के साथ सोशल मीडिया पर साझा कर देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है।

  • सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब शिक्षा के क्षेत्र में बहुत उपयोगी है।
  • इसके जरिए आप विदेशों में रहने वाले अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से संपर्क बनाये रख सकते हैं।
  • आप सोशल मीडिया के माध्यम (यूट्यूब और ब्लॉगिंग) से पैसे भी कमा सकते हैं।
  • इसके माध्यम से छात्र घर पर रहकर पढ़ाई कर सकते हैं।
  • इन साइट्सों पर व्यक्तिगत डेटा के चोरी होने का खतरा होता है।
  • सोशल मीडिया के ज्यादा इस्तेमाल से इंसानों के दिमाग पर बुरा असर पड़ता है।

सोशल मीडिया (Social Media Essay In Hindi) के युवाओं पर सकारात्मक प्रभाव के साथ-साथ नकारात्मक प्रभाव भी देखे गए हैं इसलिए युवाओं को इन्हें इस्तेमाल करने के लिए अपने विवेक और कौशल का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि इससे होने वाले दुष्प्रभावों से बचा जा सके।

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Logo

Essay on Addiction Of Social Media

Students are often asked to write an essay on Addiction Of Social Media in their schools and colleges. And if you’re also looking for the same, we have created 100-word, 250-word, and 500-word essays on the topic.

Let’s take a look…

100 Words Essay on Addiction Of Social Media

Understanding social media addiction.

Social media addiction is when a person spends too much time on social media sites like Facebook, Instagram, Snapchat, etc. This can lead to problems like ignoring schoolwork, losing sleep, and even feeling unhappy. It’s like a bad habit that’s hard to break.

The Causes of Addiction

People often get addicted to social media because it makes them feel good. They like getting likes, comments, and shares. It can also be because they feel lonely or bored. Social media seems like an easy way to feel better or pass the time.

Effects of Social Media Addiction

Being addicted to social media can cause problems. It can lead to poor grades in school because of not studying. It can also cause lack of sleep, which can make you feel tired and grumpy. You might even stop spending time with friends and family.

Overcoming Social Media Addiction

Breaking free from social media addiction is not easy but possible. One can start by setting time limits for using social media. Also, finding other activities like sports or reading can help. Talking about the problem with someone you trust can also help.

250 Words Essay on Addiction Of Social Media

Social media addiction is when a person spends too much time on social media sites like Facebook, Instagram, Twitter, and others. It’s like a drug, where the more you use, the more you want to use. This can lead to problems with school, work, and relationships.

Signs of Social Media Addiction

There are several signs that you might be addicted to social media. You might check your accounts constantly, even when you’re supposed to be doing other things. You might also feel anxious or upset if you can’t use social media. You might even ignore real-life activities to spend more time online.

Addiction to social media can have serious effects. It can hurt your school grades because you’re not focusing on your work. It can also harm your relationships because you’re not spending time with people in person. In addition, it can lead to mental health issues like anxiety and depression.

Ways to Combat Social Media Addiction

There are ways to combat social media addiction. You can set limits on how much time you spend on social media each day. You can also turn off notifications so you’re not tempted to check constantly. It’s also important to spend time doing other things you enjoy, like reading, playing sports, or hanging out with friends in person.

In conclusion, social media addiction is a serious problem that can have harmful effects. But by recognizing the signs and taking steps to control your use, you can overcome this addiction. It’s all about balance – using social media in a healthy way while still enjoying real life.

500 Words Essay on Addiction Of Social Media

Introduction.

Social media has become a big part of our lives. We use it to chat with friends, share photos, and learn about the world. But sometimes, we spend too much time on it. This is called social media addiction.

What is Social Media Addiction?

Social media addiction is when a person spends so much time on social media that it starts to affect their life in a bad way. They might not do their homework, or they might not spend time with their family. They might even feel sad or angry when they can’t use social media.

The Causes of Social Media Addiction

There are many reasons why people get addicted to social media. One reason is that it makes them feel good. When someone likes or comments on their post, it can make them feel happy and important. Another reason is that it can help them feel less lonely. If they are feeling sad or bored, they can go on social media and talk to their friends.

The Effects of Social Media Addiction

Social media addiction can have many bad effects. It can make a person feel anxious or depressed. They might worry a lot about what other people think of them. It can also make them feel lonely. Even though they are talking to people online, they are not spending time with people in real life. This can make them feel alone and sad.

Another bad effect is that it can affect their school work. If they are spending too much time on social media, they might not have time to study or do their homework. This can lead to bad grades.

How to Overcome Social Media Addiction

Overcoming social media addiction is not easy, but it is possible. The first step is to admit that there is a problem. The next step is to set limits. This means deciding how much time to spend on social media each day, and sticking to it. It can also help to find other activities to do, like reading a book or playing a sport.

Social media can be a fun and useful tool. But like anything else, it is important to use it in a balanced way. If we spend too much time on it, it can lead to problems like anxiety, depression, and poor grades. By setting limits and finding other activities to enjoy, we can avoid these problems and have a healthier relationship with social media.

That’s it! I hope the essay helped you.

If you’re looking for more, here are essays on other interesting topics:

  • Essay on Addiction As A Disease Or Choice
  • Essay on Achieving Goals And Working Hard
  • Essay on Achievement I Am Proud Of

Apart from these, you can look at all the essays by clicking here .

Happy studying!

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

addiction of social media essay in hindi

  • My Shodhganga
  • Receive email updates
  • Edit Profile

Shodhganga : a reservoir of Indian theses @ INFLIBNET

  • Shodhganga@INFLIBNET
  • Bundelkhand University
  • Department of Psychology

Items in Shodhganga are licensed under Creative Commons Licence Attribution-NonCommercial-ShareAlike 4.0 International (CC BY-NC-SA 4.0).

Shodhganga

सोशल मीडिया पर निबंध

Essay On Social Media In Hindi: सोशल मीडिया के बारे में आप अच्छे से जानते होंगे। यहां पर सोशल मीडिया पर निबंध शेयर कर रहे है। यह निबन्ध सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए मददगार होंगे।

Essay On Social Media In Hindi

Read Also:  हिंदी के महत्वपूर्ण निबंध

सोशल मीडिया पर निबंध | Essay On Social Media In Hindi

सोशल मीडिया पर निबंध (200 शब्द).

आज के युग को डिजिटल युग के नाम से भी जाना जाता है। आज के समय में दिन-प्रतिदिन टेक्नोलॉजी का विकास देखने को मिल रहा है। टेक्नोलॉजी के इस बढ़ते विकास में सोशल मीडिया का जबरदस्त आविष्कार किया है। सोशल मीडिया का मतलब कि इंटरनेट के माध्यम से समाचार और खबरों का एक दूसरे जगह पर स्थानांतरित हो ना ही सोशल मीडिया है। सोशल मीडिया में व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर यह सारे एप्लीकेशन आते हैं और वर्तमान में इन सभी एप्लीकेशन का प्रचलन बहुत ही अधिक है।

सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को देश भर की सारी खबरें पल भर में मिल जाती है। पुराने जमाने में लोगों को बड़ी बड़ी खबरें भी नहीं पहुंच पाती थी। लेकिन वर्तमान में सोशल मीडिया के माध्यम से छोटी से छोटी खबर 1 सेकंड में व्यक्ति के पास पहुंच जाती है।

सोशल मीडिया का उपयोग व्यक्ति अपनी आम जिंदगी में करता है। कोई लोगों के लिए तो सोशल मीडिया का उपयोग करना एक आदत भी बन चुकी है। क्योंकि वर्तमान समय में लोग जब भी फ्री रहते हैं। तब अपना फ्री समय सोशल मीडिया के माध्यम से व्यतीत करते हैं। दूसरे लोगों को इस जीवन का एक हिस्सा हो चुका है और इसी के माध्यम से लोग हर समय अपडेट रहते हैं और अपना समय व्यतीत करते हैं।

सोशल मीडिया पर निबंध (600 शब्द)

सोशल मीडिया मूल रूप से कंप्यूटर या मोबाइल या फिर फोन आदि जैसे संचार साधनो से संबंधित हैं। इसके द्वारा हम सूचनाओं का एक दूसरे के साथ आदान प्रदान करते हैं। ऐसे कई वेबसाइट ऐप्स है जो सूचनाओं के आदान-प्रदान को संभव बनाते हैं। सोशल मीडिया अब संचार का सबसे बडा माध्यम बन रहा है जो तेजी से लोकप्रिय हो रहा हैं।

सोशल मीडिया आपको सूचना, विचार, समाचार आदि को एक दूसरे के साथ साझा करने में सक्षम बनाता हैं। पिछले कुछ वर्षों में सोशल मीडिया के उपयोग बहुत अधिक वृद्धि हुई हैं। इसने लाखों-करोड़ों उपयोगकर्ताओं को एक दूसरे से जोड़ दिया। सोशल मीडिया का महत्व आजकल बहुत ज्यादा बढ़ गया हैं।

इसके माध्यम से हम एक बटन दबाकर किसी भी चीज के बारे में सकारात्मक तथा नकारात्मक दोनों प्रकार की सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं। सोशल मीडिया एक बहुत ही प्रभावपूर्ण साधन है, जिसका प्रभाव हर व्यक्ति पर पड़ा है। वर्तमान में सोशल मीडिया के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते।

सोशल मीडिया के ज्यादा उपयोग के नुकसान

सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग के कारण हमें नुकसान भी उठाने पड़ रहे हैं। सोशल मीडिया से संबंधित कई तरह के तर्क-वितर्क हमे सुनने को मिलते हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया को वरदान समझते हैं तो कुछ इसे अभिशाप मानते हैं। सोशल मीडिया समाज के सामाजिक विकास में योगदान देता हैं।

सोशल मीडिया हमें अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद करता हैं। सोशल मीडिया मार्केटिंग के अवसर प्रदान करता है, जिसके जरिए हम सशक्त उपभोक्ता से सीधा संपर्क कर सकते हैं। सोशल मीडिया के जरिए हम कोई भी समाचार जल्दी से जल्दी प्राप्त कर सकते हैं और उसे अन्य के साथ साझा कर सकते हैं।

समाज में सोशल मीडिया की भूमिका

किसी भी विषय के बारे में सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया एक बहुत ही मददगार माध्यम हैं। सोशल मीडिया के जरिए इंसान बिना किसी हिचकिचाहट के लाखों सैकड़ों लोगों से संपर्क स्थापित कर सकता हैं। नौकरी के इच्छुक लोगों को यहां पर अपनी इच्छा अनुसार नौकरी के कई अवसर मिलते हैं।

कई लोग सोशल मीडिया का उपयोग बड़े-बड़े लोगों की भाषणों को सुनने के लिए और कई लोग आपसी मेलजोल बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। कई चिकित्सकों का मानना है कि सोशल मीडिया लोगों को निराशावादी बना रहा हैं। यह बच्चों के मानसिक विकास बाधा उत्पन्न कर रहा हैं। बच्चों का खराब मानसिक विकास कर रहा हैं।

सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग इंसान की नींद को प्रभावित करता हैं। वर्तमान में सोशल मीडिया हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया हैं। इसके द्वारा हम दूर बैठे अपने प्रिय जनों से खुलकर बातचीत कर सकते हैं, उन्हें कभी भी देख सकते हैं। युवा हमारे देश का भविष्य है, यह हमारे देश में आर्थिक व्यवस्था को बना भी सकते हैं। बिगाड़ भी सकते हैं। उनका सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना उन पर बहुत ज्यादा प्रभाव डाल रहा हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर उपस्थित रहना सबको बहुत पसंद हैं। कुछ लोगों का मानना है, यदि आप डिजिटल दुनिया से नहीं जुड़े हैं तो आपका वास्तविकता में कोई अस्तित्व नहीं हैं। सोशल नेटवर्किंग साइटों पर उपस्थित रहने का बढ़ता दबाव और प्रभावशाली प्रोफाइल युवाओं को बहुत ज्यादा प्रभावित कर रही हैं।

आज के युवा पर सोशल मीडिया का असर

आजकल के युवा सोशल मीडिया पर आधे से ज्यादा दिन उपस्थित रहते हैं, जिसके कारण वह अन्य कार्यों को इतना समय नहीं दे पाते, जिसके कारण उनका अध्ययन तथा अन्य सकारात्मक गतिविधियों में मन कम लगता हैं। सोशल मीडिया के उपयोग से इंसान में तनाव, क्रोध, दबाव आदि समस्या उत्पन्न हो रही हैं।

वर्तमान में हमारे वास्तविक मित्रों की तुलना में हमारे अप्रत्यक्ष मित्र अधिक बनते जा रहे हैं। हम वास्तविक रिश्तों को खोते जा रहे हैं तथा बिना जाने हम कई अजनबी लोगों को हमारी जानकारी देते जा रहे हैं। इसके कारण यौन अपराध, अपहरण, चोरी चकारी तथा धोखाधड़ी जैसे अपराध बढ़ रहे हैं।

सोशल मीडिया के फायदे

सोशल मीडिया के कई सकारात्मक प्रभाव भी हैं। यह शिक्षा के लिए अच्छा उपकरण हैं। इसके जरिए सूचनाएं जल्दी से प्राप्त की जा सकती है, जिससे उपयोगकर्ता के समय की बचत होती हैं। इसे समाचार के माध्यम के रूप में लिया जा सकता हैं। यह घर बैठे कई रोजगार के अवसर प्रदान करता हैं।

इससे हम दूर बैठे अपने सगे संबंधियों मित्रों से आसानी से संबंध स्थापित कर सकते हैं। सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव यह बच्चों के शिक्षा के स्तर को नीचे गिरा रहा हैं। बच्चे इसके माध्यम से कई गलत गतिविधियां मे जा रहे हैं। सोशल मीडिया से हमारी निजता मैं अभाव आया हैं। हैकिंग, आईडिटेनटि चौरी, फिशिंग आदि साइबर अपराधों को बढ़ावा मिलता हैं। सोशल मीडिया के सकारात्मक तथा नकारात्मक दो पहलू हैं।

सोशल मीडिया के उपभोक्ताओं को अपने विवेक का प्रयोग करना चाहिए। अपनी निजी जानकारियां हर किसी को नहीं देनी चाहिए। विशेषकर छात्रों को अपने संपूर्ण विकास और अच्छे भविष्य के लिए सोशल मीडिया, शिक्षा, खेलकूद आदि में संतुलन बनाकर चलना चाहिए।

सोशल मीडिया जो कि कोई हद तक सही है और हद से ज्यादा इसका उपयोग करना भी गलत है। हद से ज्यादा सोशल मीडिया का उपयोग करना लोगों में मानसिक कमजोरियां पैदा करता है और यादाश्त कमजोर होती है। सोशल मीडिया के माध्यम से सही खबरों के साथ साथ कई बार गलत खबरें भी सजा होती है और व्यक्ति उसका शिकार हो जाता है। परंतु वर्तमान में सोशल मीडिया का प्रचलन सर्वाधिक है।

आपने भी अपने जीवन में सोशल मीडिया का उपयोग जरूर किया होगा। लेकिन मेरा एक छोटा सा संकेत आपके लिए रहेगा कि सोशल मीडिया का उपयोग एक लिमिट में करें। ज्यादा सोशल मीडिया का उपयोग करना आपके लिए नुकसानदायक है।

हमने यहां पर “सोशल मीडिया पर निबंध (Essay On Social Media In Hindi)” पर शेयर किया है उम्मीद करते हैं कि आपको यह निबन्ध पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरूर करें। आपको यह निबन्ध कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

  • कंप्यूटर पर निबंध
  • मोबाइल फोन पर निबंध
  • तकनीकी पर निबंध

Rahul Singh Tanwar

Related Posts

Leave a comment जवाब रद्द करें.

Essay on Social Media for School Students and Children

500+ words essay on social media.

Social media is a tool that is becoming quite popular these days because of its user-friendly features. Social media platforms like Facebook, Instagram, Twitter and more are giving people a chance to connect with each other across distances. In other words, the whole world is at our fingertips all thanks to social media. The youth is especially one of the most dominant users of social media. All this makes you wonder that something so powerful and with such a massive reach cannot be all good. Like how there are always two sides to a coin, the same goes for social media. Subsequently, different people have different opinions on this debatable topic. So, in this essay on Social Media, we will see the advantages and disadvantages of social media.

Essay on Social Media

Advantages of Social Media

When we look at the positive aspect of social media, we find numerous advantages. The most important being a great device for education . All the information one requires is just a click away. Students can educate themselves on various topics using social media.

Moreover, live lectures are now possible because of social media. You can attend a lecture happening in America while sitting in India.

Furthermore, as more and more people are distancing themselves from newspapers, they are depending on social media for news. You are always updated on the latest happenings of the world through it. A person becomes more socially aware of the issues of the world.

In addition, it strengthens bonds with your loved ones. Distance is not a barrier anymore because of social media. For instance, you can easily communicate with your friends and relatives overseas.

Most importantly, it also provides a great platform for young budding artists to showcase their talent for free. You can get great opportunities for employment through social media too.

Another advantage definitely benefits companies who wish to promote their brands. Social media has become a hub for advertising and offers you great opportunities for connecting with the customer.

Get the huge list of more than 500 Essay Topics and Ideas

Disadvantages of Social Media

Despite having such unique advantages, social media is considered to be one of the most harmful elements of society. If the use of social media is not monitored, it can lead to grave consequences.

addiction of social media essay in hindi

Thus, the sharing on social media especially by children must be monitored at all times. Next up is the addition of social media which is quite common amongst the youth.

This addiction hampers with the academic performance of a student as they waste their time on social media instead of studying. Social media also creates communal rifts. Fake news is spread with the use of it, which poisons the mind of peace-loving citizens.

In short, surely social media has both advantages and disadvantages. But, it all depends on the user at the end. The youth must particularly create a balance between their academic performances, physical activities, and social media. Excess use of anything is harmful and the same thing applies to social media. Therefore, we must strive to live a satisfying life with the right balance.

addiction of social media essay in hindi

FAQs on Social Media

Q.1 Is social media beneficial? If yes, then how?

A.1 Social media is quite beneficial. Social Media offers information, news, educational material, a platform for talented youth and brands.

Q.2 What is a disadvantage of Social Media?

A.2 Social media invades your privacy. It makes you addicted and causes health problems. It also results in cyberbullying and scams as well as communal hatred.

Customize your course in 30 seconds

Which class are you in.

tutor

  • Travelling Essay
  • Picnic Essay
  • Our Country Essay
  • My Parents Essay
  • Essay on Favourite Personality
  • Essay on Memorable Day of My Life
  • Essay on Knowledge is Power
  • Essay on Gurpurab
  • Essay on My Favourite Season
  • Essay on Types of Sports

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Download the App

Google Play

Question and Answer forum for K12 Students

Essay on Social Media Addiction

Social Media Addiction Essay | Short and Long Essay on Social Media Addiction | Causes of Social Media Addiction

Social Media Addiction Essay: Social media is a mechanical application and site, empowering clients to have intuitive correspondence and cooperation in sharing data, conclusions, pictures, recordings, and so on through web association. Social media such as Facebook, Instagram, Whatsapp, Twitter, etc., have brought many benefits to society.  It permits the exchange of information with a flicker of an eye progressively. It is ending up being profoundly advantageous for business, work searchers, financial specialists, picture takers, news channels, craftsmen, bloggers, gourmet experts, homemakers, and some more.

The current youthful age is keeping away from open-air sports and squander their energy via Social media. It influences their own life, profession, studies, and associations with friends and family. To spread mindfulness on this subject schools, universities and different social foundations urge youth to partake in Essay, Speech contests. This subject is one of the normal themes in such discussions.

You can read more  Essay Writing  about articles, events, people, sports, technology many more.

Along these lines, we have given you an example exposition via online media fixation of like Facebook, Instagram, Snapchat and so on which discusses causes, impact, manifestations and arrangements of the Social media dependence. However, the substance is given in paper design, with little adjustments you can utilize it for discourse or article composing. You can likewise utilize this data for passage composing.

Short Essay on Social Media Addiction 200 Words in English

Social media compulsion has become a reason for concern. It is preventing the understudy’s schooling and is influencing their grades. Work has likewise become an impediment to the homegrown producers just as the work-creators. This relationship is likewise causing issues and is prompting issues like anorexia and gloom.

Maybe than joining Social media and associating with dear companions, individuals have begun rivaling them. They need to post preferable photographs and notices over others and need their profiles to be awesome. Online media addicts invest the greater part of their energy contemplating how they can improve their profile than others.

Online media addicts additionally consistently desire to look through Social media stages. They revive their data, stop individuals’ profiles, update their status, transfer their photos frequently and continue to remark to a great extent.

Numerous Social media Addiction locales like Facebook likewise offer to play a few games. These games are largely habit-forming. Players attempt to contend with different parts in their companion list. They invest the vast majority of their energy playing these games to expand their level and score. They become furious and disappointed when they can’t get it.

Side effects of Social media fixation ought to be recognized and the issue ought to be tended to before extremely late.

Social Media Addiction Essay

Long Essay on Social Media Addiction 500 Words in English

Online media is an incredible method to associate with our companions and family members living in far-off places. It is likewise an extraordinary spot to meet similar individuals, support our business, follow our number one superstars, upgrade our insight and see what’s going on around the world. Be that as it may, utilizing online media unreasonably can have negative repercussions. Numerous individuals become dependent on Social media and this affects the typical working of their lives.

Students can also find Internet Addiction Essay and Paragraph on Social Media from here

Why Social Media Addiction is Increasing?

Online media has brought the world nearer. Individuals of various age bunches all throughout the planet have Social media accounts. While numerous online media clients keep their profiles serene others stay up with the latest. There is one more class of Social media clients. These individuals post nearly everything occurring in their life on their online media accounts and burn through most pieces of their day looking through changed pages via Social media locales. They have profiles on every one of the online media stages and are dependent on them.

The quantity of online media addicts is expanding as time passes. This is on the grounds that Social media stages are thinking of a few new and intriguing approaches to keep individuals connected with and snared on to them.

How to Overcome this Addiction?

It might appear to be hard to conquer online media enslavement immediately anyway you can do as such with little exertion over the long haul. Here are some approaches to beat Social media fixation:

  • Make your time useful: There are applications that help you limit the time spent on various applications on your portable. They send a ready when you surpass the time set for utilizing a specific application. It is a smart thought to download such an application to restrict your Social media utilization. You can diminish this time bit by bit.
  • Turn off your app notifications: Mood killer the warnings for all your Social media stages on your telephone. At the point when you realize you will not be informed about any new update, you won’t trust that your telephone will blare or have the inclination to continually see the notice. There will be no unsettling influence and you will actually want to focus better on the job that needs to be done.
  • Remove unnecessary app: It is proposed to erase not many Social media applications from your telephone and stay dynamic just on a couple of them. Additionally, don’t put these applications on your home screen. This basic stunt can likewise go far in defeating your Social media compulsion.
  • Make your Social life physical not digital: Keep your telephone to the side when you are with your loved ones. Converse with them, enjoy exercises you appreciate and pay attention to all that they need to say. Plan to invest increasingly more energy with them as you attempt to conquer your online media enslavement. This can fill in as a decent interruption from the bogus world you have made for yourself.
  • Follow your hobbies: Recognize the exercises you love the most. It very well might be moving, planting, singing, running or whatever else, so far as that is concerned. Participate in these exercises for an hour or somewhere in the vicinity every day to keep your psyche off online media.

Side-effects of Social Media

  • Social media consumes a lot of time and decreases the productivity of the person day by day.
  • Social media makes a person completely isolated from the outer world. Sometimes they become so introverted, that they can connect to another person through social media only.
  • Students can lower their academic marks because of the excess use of social media.
  • People get too much dependent on social media for the likes and views on their posts. Hence, their happiness is more dependent on the public reactions, which makes them more depressed and sad when do not get a good number of likes.
  • One of the major drawbacks of social media is it affects our health drastically. Our eyes get tired by constantly watching mobiles phones and laptop screens. Also, we do not prefer to go out much for a walk, which makes us gain weight and lose stamina.

Final Conclusion

Social media addicts show urgent conduct. They regularly separate from this present reality and become socially segregated. Perceive this issue and conquer it to lead a cheerful and sound life.

FAQ’s on Social Media Addiction Essay

Question 1. What is social media addiction?

Answer: Individuals invest more energy in their cell phones over various online media applications. They track down a virtual existence where it is not difficult to get virtual regard, love, appreciation, acknowledgement. Our current age is having an exceptionally low capacity to focus, they are anxious, they need things to occur in a flash. Which is hauling them into this virtual universe of Social media and applications.

Question 2. What is the cause of social media addiction?

Answer: The main motivation for this human conduct is the requirement for acknowledgement, appreciation, approval, fondness, and love. Social media introduced a virtual existence where individuals address themselves with the persona they need others to see, as and love. These online media stages are simply innovation, it is the longing in the human psyche which is catching them in this endless loop.

Question 3. What is the type of social media addiction?

Answer: There are different types of social media addiction:

  • Having accounts on social media platforms such as Facebook, Instagram, Twitter, etc, to post your stories or photos or videos, to get public attention and likes.
  • The habit of chatting through WhatsApp is another kind of addiction.
  • Cybersex addiction, watching illegal pornographic videos especially for youth is a big cause of addiction
  • Online games available nowadays also causes addiction
  • Surfing information from social media platforms
  • Watching movies or videos on free youtube channels

Question 4. What are the advantages of social media?

Answer: Social media is just not a curse but it has brought a lot of boons to society. Using social media you can contact huge crowds,  have an immediate association with your crowd, can make natural substance, approach paid promoting administrations, assemble your image, direct people to your site and can assess your exhibition.

IMAGES

  1. essay-on-social-media-in-hindi

    addiction of social media essay in hindi

  2. Social Media Essay in Hindi सोशल मीडिया पर निबंध

    addiction of social media essay in hindi

  3. 💣 Introduction about social media addiction. Social Media Addiction

    addiction of social media essay in hindi

  4. essay on impact of social media in Hindi।। सोशल मीडिया वरदान या अभिशाप पर हिंदी में निबंध

    addiction of social media essay in hindi

  5. Essay on Social Media Addiction

    addiction of social media essay in hindi

  6. विभिन्न विषयों से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी

    addiction of social media essay in hindi

VIDEO

  1. इंटरनेट के उपयोग पर हिंदी में निबंध

  2. Social media k fwaid r nuqsanat |Essay |advantages and disadvantages|@aroobatahir619

  3. Drug Addiction in English /Drug addiction explained in Hindi/The evil of Drug addiction

  4. सोशल मीडिया का समाज पर प्रभाव निबंध हिंदी में

  5. Advantages and disadvantages of social media essay writing

  6. Importance of Social Media || Social Media Side effects on Our Lives || Social Media in Urdu

COMMENTS

  1. सोशल मीडिया की लत पर निबंध Essay On Social Media Addiction In Hindi

    Essay On Social Media Addiction In Hindi सोशल मीडिया की लत एक वास्तविक समस्या है और इसके गंभीर परिणाम होते हैं। दुनिया भर में बहुत से लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के आदी हैं और यह ...

  2. सोशल मीडिया पर निबंध (Social Media Essay in Hindi)

    सोशल मीडिया पर निबंध (Social Media Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / August 1, 2018. सोशल मीडिया मूल रूप से कंप्यूटर या किसी भी मानव संचार या जानकारी के आदान-प्रदान ...

  3. Essay on Social Media Addiction in Hindi

    Essay on Social Media Addiction in Hindi (सोशल मीडिया की लत पर निबंध). इस लेख में हम सोशल मीडिया का महत्त्व, सोशल मीडिया की लत से समस्या और उसके निवारण के बारे में जानेगे

  4. सोशल मीडिया की लत पर निबंध » हिंदी निबंध, Nibandh

    आज हम अपने आर्टिकल के जरिए वर्तमान समय के बेहद ज्वलंतशील मुद्दे सोशल मीडिया की लत विषय पर निबंध लेकर आएं हैं। तो आइए जानते हैं."सोशल मीडिया की लत" विषय पर

  5. सोशल मीडिया: वरदान या अभिशाप पर निबंध

    सोशल मीडिया - वरदान या अभिशाप (Social Media is a Blessing or Curse) दुनिया में किसी भी चीज का आविष्कार कभी भी अभिशाप के रूप में नहीं किया जाता। अब तक जीतने ...

  6. सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव

    disadvantages of social media. इन्टरनेट के इस युग में हम सोशल मीडिया को अनदेखा नहीं कर सकते। इसके हमारे जीवन में कई सारे फायदे भी हैं। लेकिन कई लोगों को ...

  7. सोशल मीडिया पर निबंध : सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान

    सोशल मीडिया (Social Media) सकारात्मक भूमिका अदा करता है जिससे किसी भी व्यक्ति, संस्था, समूह और देश आदि को आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से समृद्ध ...

  8. सोशल मीडिया पर निबंध

    Essay on Social Media in Hindi: सोशल मीडिया हमें जानकारी साझा करने का मौका देता है ...

  9. सोशल मिडिया का समाज पर प्रभाव Impact of Social Media on Society in Hindi

    सोशल मिडिया का समाज पर प्रभाव (Impact of social media on society in Hindi) सोशल मीडिया की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि वह किसी भी समाज की दशा को ...

  10. Essay on Social Media in Hindi : सोशल मीडिया पर निबंध

    Essay on Social Media in Hindi - 100 Words. सोशल मीडिया आजकल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। लोग इसका व्यापक उपयोग करते हैं ताकि वे दूसरों के साथ जुड़ ...

  11. Essay on Social Media in Hindi- सोशल मीडिया पर निबंध

    सोशल मीडिया पर निबंध- Essay on Social Media in Hindi Language- Advantages and Disadvantages of Social Media essay in Hindi. सोशल मीडिया के लाभ/हानियाँ। What is Social Media Essay सोशल मीडिया आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है ...

  12. Essay on social media in hindi, article, paragraph: सोशल मीडिया पर

    सोशल मीडिया पर निबंध, Social media essay in hindi (500 शब्द) यह स्मार्ट फोन और माइक्रो ब्लॉगिंग का युग है। हमें जो कुछ भी जानना है वह बस एक क्लिक दूर है ...

  13. सोशल मीडिया पर निबंध 10 lines (Social Media Essay in hindi) 100, 150

    सोशल मीडिया निबंध 500 शब्द (long Essay on Social Media 500 Words in Hindi) Social Media Essay in Hindi - यह सब आपको गपशप प्रस्तुत करता है कि इतनी सम्मोहक और इतनी बड़ी पहुंच के साथ सब ...

  14. सोशल मीडिया पर निबंध : Essay on Social Media in Hindi

    सोशल मीडिया पर निबंध. Home / Hindi Essay / सोशल मीडिया पर निबंध. By Suraj Singh Rawat January 6, 2024. सोशल मीडिया पर निबंध : Essay on Social Media in Hindi :- आज के इस लेख में हमनें 'सोशल ...

  15. Essay on Social Media in Hindi : सोशल मीडिया पर निबंध

    Essay on Social Media in Hindi : सोशल मीडिया पर निबंध. सोशल मीडिया का शाब्दिक अर्थ है सामाजिक माध्यम। भारत की 138 करोड़ जनसँख्या में से 43.1% लोग स्मार्टफोन ...

  16. सोशल मीडिया के प्रभाव पर निबंध

    सोशल मीडिया का प्रभाव (Impact of Social Media) 1. राजनीति पर सोशल मीडिया का प्रभाव. प्यू रिसर्च के एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि 62 प्रतिशत लोग ...

  17. सोशल मीडिया पर निबंध

    सोशल मीडिया (Social Media Essay In Hindi) के युवाओं पर सकारात्मक प्रभाव के साथ-साथ नकारात्मक प्रभाव भी देखे गए हैं इसलिए युवाओं को इन्हें इस्तेमाल ...

  18. Essay on Addiction Of Social Media

    100 Words Essay on Addiction Of Social Media Understanding Social Media Addiction. Social media addiction is when a person spends too much time on social media sites like Facebook, Instagram, Snapchat, etc. This can lead to problems like ignoring schoolwork, losing sleep, and even feeling unhappy. It's like a bad habit that's hard to break.

  19. Shodhganga@INFLIBNET: Internet Addiction and Well Being of Youth

    Shodhganga. The Shodhganga@INFLIBNET Centre provides a platform for research students to deposit their Ph.D. theses and make it available to the entire scholarly community in open access. Shodhganga@INFLIBNET. Bundelkhand University. Department of Psychology.

  20. सोशल मीडिया पर निबंध

    Essay On Social Media In Hindi: सोशल मीडिया के बारे में आप अच्छे से जानते होंगे। यहां पर सोशल मीडिया पर निबंध शेयर कर रहे है। यह निबन्ध सभी कक्षाओं के ...

  21. Essay on Social Media

    500+ Words Essay on Social Media. Social media is a tool that is becoming quite popular these days because of its user-friendly features. Social media platforms like Facebook, Instagram, Twitter and more are giving people a chance to connect with each other across distances. ... This addiction hampers with the academic performance of a student ...

  22. Essay on Social Media Addiction

    Essay on Social Media Addiction: Essay on Social Media Addiction: Social media is a technological application and website, enabling users to have interactive communication and participation in sharing information, opinions, pictures, videos, etc. via internet connection. It allows the transfer of data with a blink of an eye in real-time. It is proving to be highly […]

  23. Social Media Addiction Essay

    Social Media Addiction Essay: Social media is a mechanical application and site, empowering clients to have intuitive correspondence and cooperation in sharing data, conclusions, pictures, recordings, and so on through web association. Social media such as Facebook, Instagram, Whatsapp, Twitter, etc., have brought many benefits to society. It permits the exchange of information with a flicker ...