Rajasthan University 2nd 3rd Year and PG Final Form 2022:- Uniraj Exam Form 2022 UG PG Regular/Private Form Fees Rajasthan University Private Admission Form 2022 University of Rajasthan 2nd 3rd Year Online Form 2022 Last Date Rajasthan University Pg Fnial Admission Form 2021-22
राजस्थान विश्वविद्यालय ने राजस्थान विश्वविद्यालय से सअपीलेट कॉलेज के मुख्य परीक्षा 2022 की स्नातक 2nd , 3rd Year एवं स्नातककोर 2nd ईयर के ऑनलाइन आवेदन 10th February to 19th February 2022 के मध्य ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित जानकारी इस आलेख के अंदर विस्तार से बताइए।
Rajasthan University Private /Regular 2nd 3rd Year and PG Final Form 2022
Events | Important Dates |
Rajasthan University Form Start Date 10/02/2022 | Important Dates |
Rajasthan University Form Last Date | 19/02/2022 |
Rajasthan University Fee Submit Last Date | 19/02/2022 |
Rajasthan University Hard Copy Submit Last Date | 24/02/2022 |
Rajasthan University Ug Courses Fee
Rajasthan University Pg Annual Courses Fee
Rajasthan University Admission Form 2022 कैसे भरें
- सबसे पहले कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या नीचे दिए गए लिंक से फॉर्म भरें।
- उसके बाद आपने वहाँ एडमिशन रजिस्ट्रेशन 2021-22 लिखा होगा! वहां क्लिक करने के बाद, आपको अपना व्यक्तिगत विवरण
- जमा करना होगा और सबमिट करने के बाद आपको एक पंजीकरण आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
- आपको पंजीकरण आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा और अपना फॉर्म जमा करना होगा।
- फार्म ऑनलाईन पूर्ण भरने के पश्चात् भरे गये फार्म के आधार पर विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ही शुल्क का निर्धारण होगा ।
- इस चरण में फार्म प्रिंट नहीं होगा केवल फीस निर्धारित होगी । निर्धारित परीक्षा शुल्क की अदायगी ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया में निर्दिष्ट ऑनलाईन आई.सी.आई.सी.आई. बैंक पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड ( एटीएम ) / क्रेडिट कार्ड से ही करनी होगी ।
- शुल्क अन्य किसी माध्यम से जमा नहीं होगा ।
- परीक्षा शुल्क जमा होने के बाद परीक्षा फार्म का प्रिंट दो प्रतियों में निश्चित रूप से ले ।
Rajasthan University Important Link
Rajasthan University Online Form Apply Here
Rajasthan University Private /Regular Official Notification
Join Whatsapp Group | Click Here |
Follow facebook Page | Click Here |
Subscribe youtube channel | Click Here |
Subscribe telegram channel | Click Here |
Candidates should note:
- यदि परीक्षा फॉर्म में छपी हुई कोई भी सूचना सही नहीं है या आपके विवरण से मेल नहीं खाती है
- तो इसे निरस्त मान कर प्रारम्भ से नया परीक्षा फॉर्म भरें ।
- परीक्षा फॉर्म में मुद्रित सभी सूचनाऐं सही होने पर ही भुगतान की प्रक्रिया हेतु आगे बढ़े ।
- एक बार परीक्षा शुल्क जमा करवाने के पश्चात् शुल्क वापस नहीं होगा ।
- यदि तकनीकी कारणों से परीक्षा शुल्क का ट्रान्जेक्शन फेल हो जाता है तो ऐसी स्थिति में 15 मिनट इंतजार पश्चात् पुनः
- ऑनलाईन प्रक्रिया से परीक्षा शुल्क जमा करवाना होगा ।
Instructions for Submission of Exam Form
- नियमित परीक्षार्थी अपने परीक्षा फॉर्म आवश्यक दस्तावेजों के साथ सम्बन्धित महाविद्यालय जिसके वे नियमित परीक्षार्थी है वहाँ पर जमा करवायें ।
- पूर्व परीक्षार्थी ( Ex – Student ) परीक्षा फार्म हार्ड कॉपी उसी महाविद्यालय में जमा करवायें जिस महाविद्यालय से वे नियमित
- परीक्षार्थी के रूप में अनुत्तीर्ण हुये थे परन्तु ऐसे महाविद्यालय जो बंद हो चुके है उनके पूर्व परीक्षार्थी निकटवर्ती राजकीय
- महाविद्यालयों एवं जयपुर शहर के सम्बन्धित संघठक महाविद्यालयों में परीक्षा फार्म जमा करवा सकेगें ।
- संबंधित महाविद्यालय ऐसे छात्रों की पृथक से सूची तैयार कर परीक्षा फार्म के साथ विश्वविद्यालय को भेजें ।
- स्वयंपाठी परीक्षार्थी नजदीकी सिटी / ऐरिया का चयन कर उससे संबंधित चयनित महाविद्यालय में अपने परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करायें
- परीक्षार्थी ध्यान रखे कि विश्वविद्यालय में डाक द्वारा प्राप्त परीक्षा फार्मा पर विचार नहीं किया जाएगा । अतः ऐसे परीक्षा फार्म स्वतः ही निरस्त समझे जाएंगे ।
- राजस्थान बोर्ड / राजस्थान विश्वविद्यालय के अतिरिक्त अन्य बोर्ड / विश्वविद्यालय से परीक्षा उत्तीर्ण परीक्षार्थी अपना मूल प्रवजन प्रमाण पत्र ( माईग्रेशन ) एवं अंकतालिकाएं परीक्षा फार्मो की हार्ड कॉपी के साथ संलग्न करें
Rajasthan University Helpline Number
परीक्षा फॉर्म भरने सम्बन्धी समस्या के लिए हेल्पलाईन नम्बर 7726953531 अथवा टोल फ्री नम्बर 18001806433 पर सम्पर्क कर सकते हैं|
फेल ट्रान्जेक्शन का शुल्क लौटाने की कार्यवाही दो सप्ताह में उसी खाते में संभव होगी , जिस खाते से शुल्क जमा हुआ था । आई.सी.आई.सी.आई. बैंक हेल्प लाईन नं . 9116136997
महाविद्यालय लॉगईन करने एवं परीक्षा फार्म Verify करने सम्बन्धी समस्या के लिए टोल फ्री 18001806433 एवं हेल्पलाईन नम्बर 7726953531 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।