Order New PVC Aadhaar Card :- वर्तमान समय में आधार कार्ड को एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना गया है. पहले आधार कार्ड कागज का होता था. लेकिन अब आपका आधार कार्ड बैंक एटीएम की तरह दिखाई देगा. यानी अब आपका आधार कार्ड नए अवतार में दिखाई देगा
Order New PVC Aadhaar Card आप के आधार कार्ड को अलग से लेमिनेशन करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. अब यह PVC आधार कार्ड होगा. जिसके कारण यह आसानी से आपकी जेब या पर्स में रखा जा सकेगा. अधिक जानकारी के लिए आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं. इसको लेने का शुल्क केवल ₹50 होगा. आप यदि इसके लिए आवेदन करते हैं तो 5 से 6 दिन में यह स्पीड पोस्ट द्वारा आपके घर तक पहुंच जाएगा.
Order New PVC Aadhaar Card
PVC Aadhaar Card 2022 पुराना आधार कार्ड रिजेक्ट अब आ गया है नया पीवीसी आधार कार्ड यहां से ऑनलाइन आर्डर करें
आधार बनाने वाली संस्था UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि अब आधार कार्ड को PVC कार्ड पर रिप्रिंट कराया जा सकता है. यह आधार कार्ड आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा. यूआईडीएआई ने एक ट्वीट कर लिखा, ‘आपका आधार अब सुविधाजनक साइज में होगा, जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकेंगे. ‘ The Unique Identification Authority of India (UIDAI) अब PVC Aadhar Card जारी कर रहा है. New PVC aadhar Card बिल्कुल ATM card या फिर Credit Card जैसा है. जिसे आप आसानी से Wallet में कैरी कर सकते हैं.
PVC Aadhaar Card 2022
UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि Aadhar Card को अब PVC कार्ड पर रिप्रिंट कराया जा सकता है. यह कार्ड आपके ATM या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा. UIDAI ने ट्वीट कर लिखा, ‘आपका आधार अब सुविधाजनक साइज में होगा, जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकेंगे.’ हालांकि इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको 50 रुपये खर्च करने होंगे. Aadhar का यह नया कार्ड दिखने भी आकर्षक और टिकाऊ भी है. इसके साथ-साथ PVC आधार कार्ड लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से भी लैस है. इसे पूरी तरह वेदर का ध्यान रखकर बनाया गया है. सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा. आधार पीवीसी कार्ड को अब ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं.
Order New PVC Aadhaar Card ऐसे पा सकते हैं नया आधार पीवीसी कार्ड
- नया आधार पीवीसी कार्ड के लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं.
- यहां ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालें.
- अब आप सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें और ओटीपी के लिए Send OTP पर क्लिक करें.
- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें.
- अब आपको आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रीव्यू आपको सामने होगा.
- इसेक बाद आप नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप पेमेंट पेज पर चले जाएंगे, यहांआपको यहां 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी.
- पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
- पूरी प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद यूआईडीएआई पांच दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा
- . इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा. इसके अलाव आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए सीधे ऑनलाइन आर्डर कर सकते हें.
ATM आधार कार्ड घर बैठे मंगवाने का रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्लिक करें | Click Here |
Official website | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
Follow facebook Page | Click Here |
Subscribe youtube channel | Click Here |
Read Also…
ग्राम पंचायत बजट लिस्ट कैसे देखें:-
गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे :-
आपके आधार कार्ड के नाम पर कितने सिम चल रहे हैं :-
Gram Sevak Salary in Rajasthan :-
E-Shram Card Yojana Registration 2022 सभी लोगों को मिल रहे हैं ₹1000 प्रतिमाह :-
Rajasthan Berojgari Bhatta 2022:-
Rajasthan Board Duplicate Marksheet:-
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2022 :-
Rajasthan Kisan Karj Mafi Yojana 2022:-
प्रधानमंत्री घर तक फाइबर योजना:-
Rscit free course for female 2021-2022:-
प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी होती है:-
मुख्यमंत्री की सैलरी कितनी होती है:-
उपसरपंच की सैलरी कितनी होती है:-
उपराष्ट्रपति की सैलरी कितनी होती है:-
सरपंच की सैलरी कितनी होती है :-
21 thoughts on “Order New PVC Aadhaar Card ऐसे पा सकते हैं नया आधार पीवीसी कार्ड@ uidai.gov.in”