Online Passport Kaise Banaye।।Passport Apply: पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन करें 2022।।www.passportindia.gov.in

Online Passport Kaise Banaye :- किसी भी देश के नागरिको को किसी अन्य देश में जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होती है। बिना पासपोर्ट के कोई भी व्यक्ति विदेश यात्रा नहीं कर सकता है। विदेश में जाने वाले भारतीय नागरिक के पास वैध पासपोर्ट होना चाहिए। पासपोर्ट अधिनियम 1967 के माध्यम से भारत सरकार के द्वारा अलग-अलग प्रकार के पासपोर्ट या विदेश यात्रा से संबंधित डॉक्युमेंट जैसे –diplomatic passport , ordanary passport, goverment passport emergency certificate एवं identy certificate पहचान के तौर पर पासपोर्ट जारी किया जाता है।

Online Passport Kaise Banay

 

 

Online Passport Kaise Banaye।।Passport Apply: पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन करें 2022।।www.passportindia.gov.in

विदेश यात्रा करते समय या विदेश में पासपोर्ट ही आपकी नागरिकता तथा आपकी पहचान सुनिश्चित करता है। पासपोर्ट सेवा के माध्यम से पासपोर्ट संबंधी सेवाओं की डिलीवरी प्रक्रिया में बहुत सी सुविधाएँ प्रदान की गयी है। पासपोर्ट सेवा से संबंधित आवेदकों के विवरणों के verification के लिए राज्य पुलिस एवं पासपोर्ट की डिलीवरी के लिए indian post office को एक समूह के साथ जोड़ा गया ताकि देशभर में पासपोर्ट जारी करने के लिए एक समायोजन व्यवस्था का निर्माण किया जा सके। 

पासपोर्ट बनाने के लिए (फ़ीस) शुल्क

यहाँ आपको पासपोर्ट के लिए आवेदन शुल्क तथा अतिरिक्त तत्काल शुल्क के बारे में बताया गया है –

पासपोर्ट आवेदन शुल्क अतिरिक्त तत्काल शुल्क
10 वर्ष के वैधता वाले वीजा (36 पेज 1500  2000
10 वर्ष के वैधता वाले वीजा (60 पेज 2000 2000
18 से कम उम्र के बच्चो के लिए 5 साल की वैधता के साथ 36 पेज का पासपोर्ट  1000 2000
खोए हुए, क्षतिग्रस्त या चोरी हुए पासपोर्ट के बदले में (36 पेज ) का पासपोर्ट 2000 3000
पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) 500  500 NA-
ECR को हटाने के लिए पासपोर्ट 1500 2000
परिवर्तन (10 वर्ष की वैधता के साथ) 1500 2000
Offical Website passportindia.gov.in

How to Apply for Passport/पासपोर्ट कैसे बनाएं ऑनलाइन 

Passport सरकार द्वारा जारी एक डॉक्यूमेंट है जो विदेश यात्रा करने के लिए वैध दस्तावेज होता है। साथ ही पासपोर्ट का उपयोग पहचान प्रमाण तौर पर भी किया जा सकता है इसमें हमारी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, लिंग जन्मतिथि, फोटो एवं हस्ताक्षर होते हैं। यहां हमने Passport Ke Liye Apply Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है, जैसे पासपोर्ट कैसे बनाएं, Passport Banwane Ke Liye Kya Document Chahiye, पासपोर्ट आवेदन फॉर्म कैसे भरें, आवेदन फीस , पासपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं आप यहां जानेंगे। पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी देखें और फिर आवेदन करें।

Passport भारत में पासपोर्ट के प्रकार 

भारत में तीन प्रकार के पासपोर्ट बनाये जाते हैं, तीनों के बारे में आपको नीचे जानकारी दी गयी है-
1-Diplomatic passport –सबसे पहले आता है Diplomatic passport इस पासपोर्ट को राजनयिक पासपोर्ट कहा जाता है। पासपोर्ट का रंग मैरून होता है यह पासपोर्ट मुख्य रूप से उन व्यक्तियों के लिए जारी किया जाता है जो राष्ट्रीय सरकार,राजनयिकों, आधिकारिक न्यायपालिका, वैधानिक अधिकारियों, सार्वजनिक कोरियर और विशेष रूप से स्वीकृत किसी अन्य व्यक्ति के नॉमिनेटेड सदस्य है।

2-Ordianary passport- इस पासपोर्ट को साधारण पासपोर्ट कहा जाता है। Ordianary passport में 36 या 60 पेज होते है,पासपोर्ट का कवर का रंग नील रंग का होता है। एक भारतीय नागरिक इस पासपोर्ट का प्रयोग सामान्य छुट्टी या बिजनेस ट्रिप के लिए कर सकता है। यह पासपोर्ट जारी करने की तिथि से लेकर अगले 10 साल के लिए वैध होता है और इसे अगले 10 वर्षों के लिए नवीनीकृत किया जा सकता है।

3-govenrment passport इस पासपोर्ट को आधिकारिक पासपोर्ट कहा जाता है इसके कवर का रंग ग्रे (स्लेटी) होता है,इसका उपयोग वही व्यक्ति कर सकता है जो नॉमिनेटेड गैर-राजपत्रित सरकारी कर्मचारियों या किसी अन्य व्यक्ति को विशेष रूप से सरकारी कार्य के लिए विदेश में नियुक्त सरकार द्वारा स्वीकृत किया जाता है।

Passport Banwane Ke Liye Kya Document Chahiye

पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तवेजों की आवश्यकता होगी –

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. वोटर आईडी कार्ड
  4. 10th मार्क
  5. शीट
  6. जन्म प्रमाण पत्र
  7. बिजली का बिल
  8. पानी का बिल
  9. मोबाइल नंबर
  10. राशन कार्ड
  11. पासपोर्ट साइज फोटो
  12. बैंक पासबुक विवरण

Passport Apply Online Passport Kaise Banaye Passport Seva par Registration

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को ऑनलाइन सेवा पासपोर्ट की www.passportindia.gov.in अधिकारी वेबसाइट में विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट में विजिट करने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा होम पेज में आपको New user ragistration का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • New user ragistration के विकल्प पर क्लिक कर लेने के बाद आपकी स्क्रीन में उपयोगकर्ता पंजीकरण का फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • अब पंजीकरण के फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करे जैसे की अपना नाम, जन्मतिथि,ई मेल आईडी, आदि।
  • अब पते के अनुसार पासपोर्ट ऑफिस का चयन कर लीजिये।
  • अगर आप इसी ईमेल आईडी से लॉगिन करना चाहते है तो हाँ के ऑप्शन में क्लिक करे, अब लॉगिन आईडी में यूजर नाम लिखे और
  • उपलब्धता जाँच वाले ऑप्शन में क्लिक करे, क्लिक करने के बाद चेक करे की ये यूजर नाम मिल सकता है या नहीं, अगर नहीं मिले तो यूजर नाम चेंज करे और फिर से चेक करे।
  • अब पासवर्ड दर्ज करे फिर पासवर्ड की पुष्टि में दोबारा पासवर्ड दर्ज करे आप पासवर्ड नीति वाले ऑप्शन में जाकर भी देख सकते है की 
  • संकेत प्रश्न में किसी एक ऑप्शन का चयन करे और जवाब ऐसा हो जो छोटा हो जैसे – जन्म स्थान शहर का नाम इसका प्रयोग आप तब कर सकते है जब आप अपना पासवर्ड भूल जाते है।
  • अब आपको कैप्चा भरने के लिए जो प्रदर्शित वर्ण है उसे दर्ज करना है।
  • सभी प्रकार की जानकारी दर्ज करने के बाद अब रजिस्टर के विकल्प में क्लिक कर देना है।
  • रजिस्टर के विकल्प में क्लिक कर देने के साथ ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
  • अब आपके ईमेल पर एक वैरिफिकेशन ईमेल आएगा इसे वेरिफाई करें।

How to Apply for Passport – पासपोर्ट कैसे बनाएं

पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे बनाएं इसके लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा –

  • ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदक को सबसे पहले पासपोर्ट सेवा की www.passportindia.gov.in आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट में विजिट करने के बाद आपकी स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा होम पेज में आपको exciting user id के
  • Option में क्लिक करने के बाद
  • आपकी स्क्रीन में नया पेज ओपन हो जायेगा नए पेज में आपको लॉगिन आईडी दर्ज करनी है आपको वही लॉगिन आईडी का प्रयोग करना है जो अपने रजिस्ट्रेशन के समय दर्ज की थी।
  • अब आपको continue के ऑप्शन में क्लिक करना है। पासपोर्ट-कैसे-बनाएं
    लॉगिन करने के बाद आपको Apply For Fresh Passport के ऑप्शन में क्लिक कर देना है।
  • अब आपकी स्क्रीन में दो ऑप्शन दिखाई देंगे Click here to download the soft copy of the form और Click here to fill the application form onlineअगर आप 1st वाले ऑप्शन का चयन करते है तो आपको फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • इसीलिए आपको 2nd वाले ऑप्शन का चयन करना है ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए यही सबसे सरल विकल्प है।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अपने स्टेट और डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट करना है उसके बाद Next ऑप्शन पर Click कर दें।
  • इस ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन में नया पेज ओपन हो जायेगा नए पेज में आपको Fresh Passport के Option पर Click करना है।
  • Type of application के ऑप्शन में आपको normal के ऑप्शन का चयन करना है,अगर आपको पासपोर्ट अर्जेन्ट चाहिए तो तत्काल के ऑप्शन में क्लिक करे,तत्काल के लिए आपको charge ज्यादा देना होगा।
  • इसके बाद आपको Booklate के ऑप्शन में पृष्ठ संख्या का चयन करना है।
  • अब नेक्स्ट के विकल्प पर क्लिक करे.
  • Next विकल्प में क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन में Applicant Details का फॉर्म खुल जायेगा
  • आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करनी है। सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Save My Details के ऑप्शन में Click करना है और इसके बाद Next के ऑप्शन में Click करना है।
  • इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपके सामने family details का फॉर्म खुलेगा।
    ऑनलाइन-पासपोर्ट-फैमली-डिटेल्स
  • Form में सभी डिटेल्स दर्ज करने के बाद आपको save my details के ऑप्शन में क्लिक करना है। इसके बाद आपको next के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • Next को क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन में Present Residential Address का फॉर्म ओपन हो जायेगा।
    ऑनलाइन-पासपोर्ट-एड्रेस
  • इस फॉर्म में आपको Present Residential Address की जानकारी दर्ज करनी है।पते से संबंधित जानकारी भरने के बाद आपको save my details के ऑप्शन में क्लिक करना है उसके बाद next के विकल्प का चयन करे।
  • Next के विकल्प के चयन के बाद आपकी स्क्रीन में Emergency Contact का फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको name or address,mobile number,teliphone number और email id की जानकारी दर्ज करनी है और save my details के ऑप्शन का चयन करके next के ऑप्शन में क्लिक करना है।
    ऑनलाइन-पासपोर्ट-मोबाइल-नंबर
  • Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने References का फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • References फॉर्म में आपको 2 लोगो की contact details देनी होगी जो witness के तौर पर उपयोग होंगे।
  • दूसरे ऑप्शन में आपको अपने 2 जानने वालो का नाम भरना है जो आपको जानते हो।
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद save my details के ऑप्शन में क्लिक करे उसके बाद next के ऑप्शन का चयन करे।
    ऑनलाइन-पासपोर्ट-रेफ़्रेन्स
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन में Previous passport का फॉर्म ओपन हो जायेगा आपको इस फॉर्म में पहले वाले ऑप्शन में No का ऑप्शन चयन करना है।
  • और दूसरे विकल्प में आपको yes क्लिक करना है। अगर आपने इससे पहले कभी Passport के लिए Apply किया हो और आपको Passport प्राप्त न हुआ हो
    अन्यथा no के ऑप्शन में क्लिक करे। और save my details करके next के ऑप्शन में क्लिक कर दे।
    पासपोर्ट-ऑनलाइन
  • इसके बाद आपके सामने Other Details का फॉर्म ओपन हो जायेगा आपको इस फॉर्म में पूछे गए सवालो का जवाब हाँ या ना में देना है अगर आपका पुलिस क्रिमनल में कोई रिकॉर्ड नहीं है तो आपको सभी का जवाब ना में देना है। और save my details के ऑप्शन में
  • क्लिक करके next विकल्प का चयन करे।
  • ऑनलाइन-पासपोर्ट-क्रिमनल-डिटेल्स
  • अब आपकी स्क्रीन में Passport Preview Details का फॉर्म ओपन हो जायेगा आपको इस फॉर्म में अपनी फोटो और Signature की फोटो अपलोड करनी है
    ऑनलाइन-पासपोर्ट-फॉर्म-डिटेल्स
  • फोटो और Signature की फोटो अपलोड करने के बाद आपको नेक्स्ट के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Self Declaration का फॉर्म ओपन हो जायेगा।इस फॉर्म में आपको अपने place,date,और i agree के ऑप्शन में टिक करना है
  • इसके बाद आपको SMS Service Activate करना है तो yes क्लिक करे,अन्यथा no के ऑप्शन में क्लिक करे।
  • Preview Applications Form का चयन करके आप अपने फॉर्म की डिटेल्स को चेक कर सकते है और डिटेल्स का प्रिंट भी ले सकते है।
  • इसके बाद आपको थर्ड पार्टी के ऑप्शन में no के ऑप्शन में क्लिक करना है।
    ऑनलाइन-पासपोर्ट-सेल्फ-फॉर्म
  • इसके बाद आपको save my details के ऑप्शन में क्लिक करके सबमिट फॉर्म के विकल्प में क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप pay And Schedule Appointment का फॉर्म में पहुंच जाओगे आपको इस फॉर्म में Application reference
  • Number प्राप्त हो जायेगा इसके बाद आपको pay And Schedule Appointment के ऑप्शन का चयन करना है।
    ऑनलाइन-पासपोर्ट-डिटेल्स
  • इसके बाद आपके सामने Choose Payment Mode का फोर्म ओपन हो जायेगा आपको इस फॉर्म में फ़ीस की भुगतान राशि का का चयन करना है।
  • आप ऑफलाइन ऑनलाइन दोनों माध्यम से भुगतान कर सकते है।
    ऑनलाइन पेमेंट के लिए ऑप्शन में टिक first ऑप्शन में टिक करें और next ऑप्शन में क्लिक कर दें।
    ऑनलाइन-पेमेंट-मोड-
  • इसके बाद Schedule Appointment का फॉर्म ओपन हो जायेगा इस आपको view the Appointment के ऑप्शन में क्लिक करना है।
    अब आपको पासपोर्ट ऑफिस का नाम दिखाई देगा आपको अपना पासपोर्ट ऑफिस सेलेक्ट करना है
  • और Appointment के लिए time कब मिलेगा वो दिखाई देगा।
    कैप्चा कोड एंटर करके next के ऑप्शन में क्लिक करना है। 
  • इसके बाद Pay And Book Appointment का फॉर्म ओपन हो जायेगा फॉर्म में आपको Pay And Book Appointment का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसमें क्लिक करना है।ऑनलाइन-बुक-अपॉइंटमेंट
  • अब आपको पेमेंट संबंधी जानकारी दर्ज करनी है अगर आपके पास SBI का ATM या फिर इंटरनेट बैंकिंग है तो आपको SBI का चयन कर देना है ।
  • अगर आपके पास कोई और ATM कार्ड है तो OTHER के विकल्प (ऑप्शन) का चयन करें।
  • अब आपको NEXT पेज में जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दर्ज कर कन्फर्म के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • अब आपको पेमेंट के लिए अपने कार्ड की डिटेल्स दर्ज करनी है
  • आपको अगर अपने अकाउंट की डिटेल्स देखनी है देखनी है तो आपको पासपोर्ट वेबसाइट के होम पेज में लॉगिन करके service के first वाले option का चयन करके Application Form के विकल्प को सेलेक्ट करके Details देख सकते है।इस तरह से आपकी ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करने की प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है।

Passport Application Status Track

पासपोर्ट एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैक कैसे करें ? इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैक करने के लिए सबसे पहले आवेदक को पासपोर्ट सेवा की /passportindia.gov.in आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट में विजिट करने के बाद आपकी स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा होम पेज में आपको Track Application status के
  • ऑप्शन का चयन करना होगा।
    ऑनलाइन-पासपोर्ट-सेवा
  • अब आपकी स्क्रीन में Track Application Status का फॉर्म ओपन हो जायेगा। फॉर्म में आपको
    Select the Application Status option वाले विकल्प को सेलेक्ट करना है।
    ऑनलाइन-पासपोर्ट-स्टेटस
  • अब आपको फाइल नंबर दर्ज करनी है। यह नंबर आपको अपने पासपोर्ट रसीद से प्राप्त होगा। जो 15 digit alpha-numeric कोड में लिखा होगा।
  • अब आपको date of birth को सेलेक्ट करके status track के ऑप्शन में क्लिक करना है।
    अब आपको speed post number दिखाई देगा
  • आपको इस नंबर को क्लिक कर अपने passport status track कर सकते है।
  • इस तरह से आपको पासपोर्ट स्टेटस प्राप्त हो जायेगा।
Official website Click Here
Join WhatsappGroup Click  Here
Follow  facebook Page Click  Here
Subscribe youtube channel Click  Here
Subscribe telegram channel Click  Here

Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana 2022।मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2022।ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

 

One Nation One Ration Card। Mera Ration App।एक देश एक राशन कार्डराशन कार्ड।रजिस्ट्रेशन और डाउनलोड

 

Central Government Financial Schemes।बिल्कुल फ्री में करें।elearnmarkets.com

 

Free Silai Machine Yojana 2022।सभी महिलाओं को मिलेगी फ्री सिलाई मशीन, ऐसे करें आवेदन

 

Mukhyamantri Digital Seva Yojana 2022।। सभी महिलाओ को फ्री में मोबाइल मिलेगा@jansoochna.rajasthan.gov.in

E-shram Card।।घर बैठे करें ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन, होगा 2 लाख का फायदा

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे :-

आपके आधार कार्ड के नाम पर कितने सिम चल रहे हैं :-

प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी होती है:-

मुख्यमंत्री की सैलरी कितनी होती है:-

उपसरपंच की सैलरी कितनी होती है:-

उपराष्ट्रपति की सैलरी कितनी होती है:-

सरपंच की सैलरी कितनी होती है :-

वार्ड पंच सैलरी 2022:-

ग्राम पंचायत बजट लिस्ट कैसे देखें:-

PM Gramin Awas Yojana 2022 :-

 

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे :-

आपके आधार कार्ड के नाम पर कितने सिम चल रहे हैं :-

Gram Sevak Salary in Rajasthan :-

E-Shram Card Yojana Registration 2022 सभी लोगों को मिल रहे हैं ₹1000 प्रतिमाह :-

Rajasthan Berojgari Bhatta 2022:-

Rajasthan Board Duplicate Marksheet:-

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2022 :-

Rajasthan Kisan Karj Mafi Yojana 2022:-

प्रधानमंत्री घर तक फाइबर योजना:-

Rscit free course for female 2021-2022:-

2 thoughts on “Online Passport Kaise Banaye।।Passport Apply: पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन करें 2022।।www.passportindia.gov.in”

Leave a Comment

error: Content is protected !!