One Nation One Ration Card। Mera Ration App।एक देश एक राशन कार्डराशन कार्ड।रजिस्ट्रेशन और डाउनलोड

Mera Ration App:- क्या आप भी अपने राशन कार्ड से संबंधित कई सुविधायें जैसे कि – Registration, Know Your Entitilement और Near By Ration Shops आदि की सुविधायें एक ही प्लेटफॉर्म पर प्राप्त करना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए है जिसमें हम आपको विस्तार से Mera Ration App के बारे में बतायेगे।

Mera Ration App

आपको बता दे कि, Mera Ration App को आप आसानी से गूगल प्ले – स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और इस एप्प की मदद से अपने राशन कार्ड से संबंधित सभी सेवायें प्राप्त कर सकते है जिससे ना केवल आपके समय व धन की बचत होगी बल्कि आपका सतत विकास भी होगा।

One Nation One Ration Card। Mera Ration App।राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन और डाउनलोड

Name of the Scheme  One Nation One Ration Card
Objective To ensure that no person is deprived of getting subsidized food grains
Plan Deadline 30 June 2030
Beneficiary  All India Ration Card Holder
Nodal Agency  Food Corporation of India
Official website nfsa.gov.in

Mera Ration App

आपको जानकर खुशी होगी कि, Mera Ration App की मदद से आप अपने राशन कार्ड से संबंधित हर काम कर पायेगे जिसके लिए ना तो आपको कहीं दौड़ – भाग करनी होगी व ना ही आपको रुपया खर्च करना होगा।

Beneficial Features of Mera Ration App?

  • Registration
  • Know Your Entitilement
  • Near By Ration Shops,
  • ONORC Status,
  • My Transactions,
  • Eligiblity Criteria,
  • Aadhar Seeding,
  • Login,
  • Suggestion and Feedback and
  • FPS Feedback आदि

How to Check & Download Mera Ration App?

देश के आप सभी राशन कार्ड धारक आसानी से इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –

  • Mera Ration App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Play Store Home Page पर आना होगा,
  • इस पेज पर आने के बाद आपको Mera Ration App को लिखकर सर्च करना होगा 
  • Mera Ration App अब आपको इस एप्प को डाउनलोड व इंस्टॉल करना होगा,
  • डाउनलोड व इंस्टॉल करने के बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुलेगा 
  • Mera Ration App अब आपको यहां पर एप्प पर सभी सुविधायें दिखाई देंगी जिसमें आपको जिस सुविधा का लाभ लेना है उस पर क्लिक करना होगा,
  • मांगी जाने वाली जानकारीयो को दर्ज करना होगा और
  • अन्त मे, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपकी जानकारी प्रदान कर दी जायेगी आदि।

राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया

  1. सर्वप्रथम आपको यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  3. होम पेज पर आपको स्टार्ट नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद आपको अपना एड्रेस दर्ज करना होगा।
  5. अब आपको राशन कार्ड बेनिफिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  6. इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर, ईमेल एड्रेस तथा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  7. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  8. आपको इस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  9. अब आपकी स्क्रीन पर प्रोसेस कंप्लीट का मैसेज आएगा।
  10. इस प्रकार आप अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं।

एक देश एक राशन कार्ड की चयन प्रक्रिया

जैसे की आप सभी लोग जानते है कि राशन कार्ड को सभी राज्य सरकार द्वारा दो तरह से जारी किये जाते है जिसमे पहली है एपीएल राशन कार्ड और दूसरा है बीपीएल राशन कार्ड। लोगो की आय के आधार पर एपीएल और बीपीएल राशन कार्ड उनको दिए जाते है। इसी प्रकार एक देश एक राशन कार्ड की भी चयन प्रक्रिया इसी आधार पर की जाएगी। एपीएल राशन कार्ड केटेगरी में कौन से लोग आते है और बीपीएल केटेगरी में कौन से लोग आते है इसकी पूरी जानकारी आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे है।

एपीएल केटेगरी (APL) इस केटेगरी में उन लोगो को रखा जाता है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है। उन लोगो को एपीएल राशन कार्ड प्रदान किया जाता है। अगर आप आर्थिक रूप से सक्षम है तो उन्हें एपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा।
बीपीएल केटेगरी(BPL) इस केटेगरी के अंतर्गत देश के उन लोगो को रखा जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है। उन लोगो को बीपीएल राशन कार्ड प्रदान किया जाता है। अगर आप गरीबी रेखा से नीचे आते है तो उन्हें बीपीएल राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा।

एक देश एक राशन कार्ड योजना 2022 का उद्देश्य

  • एक देश एक राशन कार्ड योजना का उद्देश्य है कि देश में फ़र्ज़ी राशन कार्ड को रोकने में मदद मिलेगी और
  • देश में चल रहे भष्टाचार को रोका जा सकेगा |
  • इस योजना के लागू होने के बाद यदि कोई व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाता है तो उसे राशन लेने में कोई परेशानी नहीं होगी |
  • इस एक राष्ट्र एक राशन कार्ड स्कीम का फायदा प्रवासी मजदूरों को अधिक होगा | इन लोगो को पूरी खाद्य सुरक्षा मिलेगी |
  • केंद्र सरकार इस योजना को समय रहते ही पुरे देश के विभिन्न राज्यों में आरम्भ करना चाहती है जिससे अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सके

One Nation One Ration Card Important Links

Apply Online Click Here
Direct Link to Download APP?
Click Here
Official website Click Here
Join WhatsappGroup Click  Here
Follow  facebook Page Click  Here
Subscribe youtube channel Click  Here
Subscribe telegram channel Click  Here

14 thoughts on “One Nation One Ration Card। Mera Ration App।एक देश एक राशन कार्डराशन कार्ड।रजिस्ट्रेशन और डाउनलोड”

Leave a Comment

error: Content is protected !!