Jio Phone Next 5G Smartphone।।लांच किया स्मार्ट फ़ोन, – Featured Phone?

Jio Phone Next 5G Smartphone:- जल्दी बाजार में एक सस्ता एंड्रॉयड (Reliance jio smart phone ) फोन लांच करने की तैयारी कर रही है। इस स्मार्टफोन 4G कनेक्टिविटी के साथ बाजार में दस्तक देगा इस स्मार्टफोन में कुछ फीचर्स की जानकारी सामने आ चुकी है पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को सही से पढ़ें। top 5 phone ||  low price best phone

Jio Phone Next 5G Smartphone

 

Jio Phone Next 5G Smartphone।।लांच किया स्मार्ट फ़ोन, – Featured Phone?

ब्रांड रिलायंस  जियो
मॉडल का नाम  JioPhone 5
रैम  3 जीबी या 4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज  32 जीबी या 64 जीबी
डिस्प्ले  5 इंच (12.7 सेमी)
ऑपरेटिंग सिस्टम नवीनतम Android v8.1 (कस्टमाइज्ड)
बैटरी क्षमता  5000 mAh Li-ion Battery
सिम स्लॉट डुअल सिम, 5G + 4G VoLTE GSM
रेसोल्यूशन  HD (720 x 1280 पिक्सल)
सेंसर प्रोक्सिमिटी, ऐक्सिलेरोमीटर

Jio Phone Next 5G Smartphone

Reliance jio और Google के बीच साझेदारी है ऐलान के बाद से हैं जियो का सस्ता 4G स्मार्टफोन अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में लगी हुई है। जिओ की अपकमिंग स्मार्टफोन की गई रिपोर्ट सामने आ चुकी है। सबसे सस्ता और सबसे अच्छा स्मार्टफोन जिओ ला रहे हैं। जाने जा रहे हैं रिलायंस जिओ। जिसमें से जानकारी के मुताबिक जियो के सस्ते 4G स्मार्टफोन को गूगल प्ले कंसोल साइट पर सपोर्ट किया गया है जहां से इसके कई फीचर सामने आए हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने अपकमिंग 4G स्मार्टफोन लांचिंग की कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई भी जानकारी शेयर नहीं किया।

लांच किया स्मार्ट फ़ोन

मोबाइल इंडियन की रिपोर्ट के मुताबिक जिओ का सबसे सस्ता स्मार्टफोन JIO ORBIC PHONE ( RC545L ) नाम से गूगल प्ले कंसोल साइट पढ़नी सिंह है। लिस्टिंग के अनुसार जिओ के 4G स्मार्टफोन में स्नैप ड्रैगन QM215 प्रोसेसर दिया जाएगा जिसे खासतौर पर एंड्राइड ग्रुप के लिए तैयार किया गया है इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में 1GB से ज्यादा रैम। और एचडी रेजोल्यूशन वाले डिस्प्ले मिलेगा। नहीं कंपनी ने इस फोन को गूगल के साथ मिलकर लॉन्च करने की प्लान बनाई है।

जिओ के 4G स्मार्टफोन की संभावित टीम के इसे सस्ता अभी तक कोई फोन नहीं।

लिख रिपोर्ट के मुताबिक जियो अपने आदमी 4G स्मार्टफोन की कीमत ₹4000 के आसपास रखने वाली है इसे भारत में दिसंबर तक लांच कर दिया जाएगा इस लिक रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि कंपनी ( low price best phone ) आने वाले वर्षों में करीबन 2 करोड़ से ज्यादा स्मार्ट फोन बाजारो में पेश करेगी

इस जियो फोन को jio phone 5 नाम रखा गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिओ फोन 2 को 2018 में लांच किया था और इस स्मार्टफोन की कीमत ₹2999 है और इस कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीदा जा सकता है स्पेसिफिकेशन ( jio smart phone ) की बात की जाए तो इस फोन को 2 पॉइंट 4 इंच का डिस्प्ले 2,000 एमएच की बैटरी 4जी बी रैम के साथ कीबोर्ड का सपोर्ट मिल रहा है इसके अलावा साथी इस फोन में 512mb की रैम और 4जीबी स्टोरेज के साथ सपोर्ट दिया गया था जिसमें एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता था?

 

jio phone 2 के बैक पैनल में 2 एमपी का कैमरा और फ्रंट में 0.3 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है इसके अलावा है इस फोन में वाई फाई जीपीएस ऑफ एनपीएफसी( low price best phone ) जैसे कनेक्टिविटी फ्यूचर्स दिया गया है वहीं यह स्मार्ट फोन में व्हाट्सएप यूट्यूब गूगल असिस्टेंट और फेसबुक का सपोर्ट भी दिया गया है।

अब जिओ फोन 5 की बात की जाए बदलाव होने वाला है इसके बारे में जानेंगे

जिओ फोन 5 कब और कैसे लांच होगी इसकी जानकारी हम आपको रिपोर्ट के मुताबिक बताते रहेंगे आपको कर यह आर्टिकल समाज और कुछ सीख मिलती है तो शेयर जरूर करें।

Jio Phone Next SmartPhone Price

Jio Phone Next Smartphone की बिक्री जल्द ही गणेश चतुर्थी के दिन यानि कि 10 सितंबर से शुरू होने वाली है. आपकी जानकारी के लिए बता दे, अभी तक रिलायंस की और से इसकी कीमत फिक्स नहीं की गई है, लेकिन फिर भी मुकेशन अंबानी का कहना है जियोंफोन नेक्स्ट इंडिया ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बनने वाला है.

फिर सवाल यह भी है कि दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन 4 जी होगा या फिर 5 जी ये अभी तक कनफर्म नहीं हो पाया है लेकिन कंपनी से जुड़ी हुई कुछ जानकारी के मुताबिक यह 5 जी स्मार्टफोन होगा और 4 जी को भी सपोर्ट करेगा ऐसे मे इसकी कीमत 5 हजार रुपए तक होने का अंदाजा लगाया जा रहा है लेकिन मार्केट मे ऐसे भी स्मार्ट फोन है जिनकी कीमत 4 हजार या उससे भी कम है.

Jio Phone Next SmartPhone Features

इस स्मार्टफोन के अनाउंस के समय कॉम्पनी ने इस स्मार्टफोन के कुछ फ़ोटो जारी है इससे साफ जाहिर होता है, कि ये टच स्क्रीन डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन होगा, लेकिन अभी इसके साइज के बारे मे कुछ जानकारी नहीं दी गई है लेकिन जियो की तरफ से जारी किए गए फ़ोटो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि इसकी स्क्रीन 5 या फिर 5.5 इंच की हो सकती है.

Jio Phone Next एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन पहले से गूगल की कुछ फ्री ऐप्लीकेशन और जियो ऐप ऐप्स पहले से इंस्टाल होगी,
इसमे सेल्फ़ी और विडिओ काल करने के लिए फ्रंट कैमरा और सेंसर भी दिया हुआ है,
इस स्मार्टफोन के बेक मे एआई सिंगल रियर कैमरा और उसके नीचे फ्लेश एलईडी भी दिया हुआ है,
स्मार्ट फोन के बेक मे जिओ का लोगों लगा हुआ है ऐसा माना जा रहा है इसमे फिंगर प्रिन्ट सेंसर हो सकता है. स्मार्टफोन के बेक मे सबसे नीचे स्पीकर लगे हुए है.

jio phone next features hindi

  • कैमरा से फ़ोटो अच्छी निकले तो इसके लिए रियर कैमरा मे एचडीआर , लो लाइट और नाइट मोड जैसे फीचर भी दिए हुए है.
    रील्स बनाने के शौकीन युवाओ के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा मे स्नैपचैट लेंस भी दिया हुए है जिसमे कोई भी यूजर सेल्फ़ी या फिर रील्स विडिओ बनाते समय अलग अलग एफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते है.
  • स्मार्टफोन के राइट साइड मे ऊपर से थोड़ी नीचे वॉल्यूम बटन और उसके नीचे पावर बटन दिया हुआ है लेकिन इस मोबाइल की लेफ्ट साइड पूरी तरह से क्लीन है जहा पर किसी प्रकार का कोई बटन नहीं दिया गया है.
  • स्मार्टफोन के फ़ोटो देखकर आप अंदाज लगा सकते है कि ये एंड्रॉइड या विंडो दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.
    जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन मे वॉइस असिस्टेंट, ऑटोमैटिक स्क्रीन टेक्स्ट रीड, लेंग्वेज ट्रांसलेशन, कैमरा में ऑग्मेंटेड रियलटी फिल्टर इत्यादि अलग अलग प्रकार के और अभी एडवांस फीचर भी देखने को मिलेंगे.
  • क्योंकि इस फ़ोन को बनाने मे गूगल की भी हिस्सेदारी है तो ऐसे मे गूगल के कहना है इसमे समय समय पर फोन से जुड़े अपडेट मिलते रहेंगे और इसे सिक्योरिटी और मेलवेर प्रोटेक्शन जैसी सुविधा भी मिलेगी ताकि यूजर का डेटा सुरक्षित रहे और यूजर का इस स्मार्टफोन पर भरोसा बना रहे.
  • Jio Phone Next के कैमरे मे गूगल लेंस का भी सपोर्ट मिलेगा ताकि यूजर फोन के कैमरा का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सके.
    Jio Phone Next का Google Assistant यूजर के इशारों पर जियो सावन की मदद से म्यूजिक प्ले करेगा इसके जरिए आप माई जियो ऐप भी ओपन कर सकते है.

रिलायंस और गूगल का मिशन

  • Jio Phone Next को रिलायंस और गूगल दोनों मिलकर तैयार कर रहे है. इसका मतलव है, कि इस मोबाइल की सुरक्षा की जिम्मेदारी गूगल के पास होगी अगर बात की जाए, तो गूगल खुद के भी सार्टफोन बनाकर भारत मे बेचती है, लेकिन उनकी कीमत किसी आम आदमी के बजट से बाहर होती है. जिसके कारण वे उन्हे खरीद नहीं पाते.
  • गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन की इंडियन ऑनलाइन मार्केट मे कीमत लगभग 30 हजर रुपये से शुरू होकर लाखों रुपयों तक जाती है. ऐसे मे आप अंदाजा लगा सकते है, कि जियोफोन नेक्स्ट का गूगल के स्मार्टफोन से कोई मुकाबला नहीं होने वाला है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि लांचिंग के समय जियोफोन नेक्स्ट दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होने वाला है.

 

  • रिलायंस जियो की सफलता को देखते हुए दुनिया की बड़ी बड़ी कॉम्पनिया रिलायंस के साथ काम करने के लिए आगे आई, इनमे से एक कॉम्पनी गूगल भी थी. वर्ष 2020 मे गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने रिलायंस के साथ काम करने की घोषणा की थी.
  • तभी उन्होंने कहा था कि हम मिलकर ऐसा स्मार्टफोन लांच करेंगे, जो दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा. अब इसकी शुरुआत जियोफोन नेक्टस से होने वाली है. जो अब जल्द ही लोगों के हाथों मे देखने को मिलेगा यह फोन उन लाखों लोगों को इंटरनेट से जोड़ेगा जो अभी तक महंगे स्मार्टफोन होने की वजह से इन्हे खरीद नहीं पा रहे थे.
  • कुछ सूत्रों के अनुसार यह जनकारी भी मिली है कि गूगल और माइक्रोसॉफ्ट एक साथ मिलकर अपना खुद का डेटा सेंटर भी बनाने वाले है.

 

भारत में जियोफोन नेक्स्ट भविष्य

रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी ने रिलायंस की एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान फोन की लांचिंग के समय यह भी बताया है, कि उनका अगला उद्देश्य भारत को 2 जी मुक्त और 5 जी युक्त बनाना है. इससे आप अंदाजा लगा सकते है, कि वे देश के सभी वर्तमान 2 जी यूजर को 5 जी मे बदलना चाहते है .

भारत मे अभी भी 40 से 45 करोड़ ऐसे है. जो महंगे स्मार्टफोन होने की वजह से इनका इस्तेमाल नहीं कर पाते है. ऐसे मे रिलायंस और गूगल का मिशन इस सस्ते जियोफोन नेक्स्ट के माध्यम से ऐसे लोगों को ही टारगेट करना है.

  • गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का कहना है, कि भारत को डिजिटल बनाने के लिए लोगों को इंटरनेट से जोड़ना बेहद जरूरी है इसलिए मे जियोफोन नेक्स्ट एक मजबूत कड़ी साबित होगी. 

रिलायंस जियो नेटवर्क पर वर्तमान मे 40 करोड़ से ज्यादा यूजर जुड़ चुके है, जोकि दूसरी टेलिकॉम कॉम्पनियों की तुलना मे बहुत ज्यादा है, आने वाले वर्ष 2025 तक इंडिया मे इंटरनेट यूजर की संख्या 80 से 90 करोड़ के पार पहुचने वाली है. ऐसे मे लोगों को इंटरनेट और 5 जी नेटवर्क से जोड़ने मे रिलायंस के अहम किरदार प्ले कर रहा है.

 

चीनी और कोरियन कंपनी को मिलेगी टक्कर

भारत मे अभी स्मार्टफोन के बाजार मे चाइना और कोरियन कॉम्पनियों का दबदबा है खासकर वीवो, ओपो रियल मी, वनप्लस, जिओनी , शाओमी, होनर इत्यादि. इन कॉम्पनियों के स्मार्टफोन भारत मे सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन है फिर नंबर आता कोरियन कॉम्पनी से स्मार्टफोन सैमसंग का .

इसलिए रिलायंस कॉम्पनी के Jio Phone Next के आने से दूसरी कॉम्पनियों के 4 जी और 5 जी स्मार्टफोन की मार्केट पर असर देखने को मिल सकता है रिलायंस और गूगल ग्राहकों को लुभावने के लिए कुछ अलग तरीके के ऑफर भी दे सकती है.

नोट: इस आर्टिकल में बताया क्या है जिओ फोन 5 जो फिलहाल में नाम ही रखा गया है अभी कंपनी घोषित नहीं किया है कि जिओ फोन 5 होगा। आपको बता दी जियो फोन और गूगल मिलकर जियो फोन 4000 वाले लंच करेगी अब ऐसा लग रहा है जियो एक बार पहले ही तहलका मचाए थे और फिर एक बार( jio smart phone ) तहलका मचाने की व्यवस्था कर रही है लेकिन ऐसे स्मार्टफोन मार्केट में जरा भी भैलू लायक नहीं है। क्योंकि जिओ फोन की बात की जाए तो इसकी बैटरी बैकअप कुछ खास नहीं होता है जिस कारण से पब्लिक रिस्पांस जीरो परसेंट हो जाता है इस कारण से किसी को भी जिओ फोन पसंद नहीं आता है। आप अपनी राय जरूर दें कि जियो फोन आपको कैसा लगता है और क्या सब खास लगता है धन्यवाद

Join WhatsappGroup Click  Here
Follow  facebook Page Click Here
Subscribe youtube channel Click Here
Subscribe telegram channel Click Here

Read More

Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana 2022।मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2022।ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

 

One Nation One Ration Card। Mera Ration App।एक देश एक राशन कार्डराशन कार्ड।रजिस्ट्रेशन और डाउनलोड

 

Central Government Financial Schemes।बिल्कुल फ्री में करें।elearnmarkets.com

 

Free Silai Machine Yojana 2022।सभी महिलाओं को मिलेगी फ्री सिलाई मशीन, ऐसे करें आवेदन

 

Mukhyamantri Digital Seva Yojana 2022।। सभी महिलाओ को फ्री में मोबाइल मिलेगा@jansoochna.rajasthan.gov.in

E-shram Card।।घर बैठे करें ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन, होगा 2 लाख का फायदा

 

प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी होती है:-

मुख्यमंत्री की सैलरी कितनी होती है:-

उपसरपंच की सैलरी कितनी होती है:-

उपराष्ट्रपति की सैलरी कितनी होती है:-

सरपंच की सैलरी कितनी होती है :-

वार्ड पंच सैलरी 2022:-

ग्राम पंचायत बजट लिस्ट कैसे देखें:-

PM Gramin Awas Yojana 2022 :-

 

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे :-

आपके आधार कार्ड के नाम पर कितने सिम चल रहे हैं :-

Gram Sevak Salary in Rajasthan :-

E-Shram Card Yojana Registration 2022 सभी लोगों को मिल रहे हैं ₹1000 प्रतिमाह :-

Rajasthan Berojgari Bhatta 2022:-

Rajasthan Board Duplicate Marksheet:-

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2022 :-

Rajasthan Kisan Karj Mafi Yojana 2022:-

प्रधानमंत्री घर तक फाइबर योजना:-

Rscit free course for female 2021-2022:-

 

 

 

 

error: Content is protected !!