Buniyad Yojana : हरियाणा में सरकारी स्कूल के छात्रों को अब प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा। इसके लिए 9 वीं कक्षा से छात्रों को कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। गुरुवार को पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में बुनियाद योजना को लॉन्च (Buniyad Yojana Launch) किया गया।
Buniyad Yojana
सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक डॉ. जे गणेशन ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर निदेशक डॉ. अंशज सिंह, अतिरिक्त निदेशक अमृता सिंह इसके अलावा कई अधिकारी बुनियाद योजना में मजूद हुए। इस बुनियादी कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को 9 वीं कक्षा से ही NTSE (National Talent Search Examination) और केवीपीआई (Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana) जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।
Buniyad Yojana : 9वीं कक्षा से कराई जाएगी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी , 3 जुलाई से शुरू रजिस्ट्रेशन
51 बुनियादी केंद्रों में दी जाएगी कोचिंग
इस कोचिंग के लिए प्रदश भर में 51 बुनियाद केंद्र का चयन किया गया है ताकि इन छात्रों को अपने घर और स्कूल के नजदीक की कोचिंग दी जाएगी। जिससे बच्चों का समय बचेगा। बुनियाद योजना (Buniyad Yojana) में 2 चरण होंगे। पहले चरण में प्रत्येक जिले के करीब 150 से 200 बच्चे ऑनलाइन कोचिंग लेंगे। 3 जुलाई से कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे यह रजिस्ट्रेशन 18 जुलाई तक चलेंगे।
Buniyad Yojana में होंगे दो चरण
आपको बता दें कि बुनियाद योजना (Buniyad Yojana) के पहले चरण में कुल 3 हजार बच्चे होंगे। इस बच्चों का चयन भी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। सभी बच्चे इन ऑनलाइन बुनियाद सेंटर में टैबलेट के जरिए कोचिंग लेंगे। रेवाड़ी ही कोचिंग का प्रमुख केंद्र रहेगा।
Buniyad Yojana में छात्रों को कराई जाएगी JEE NEET की तैयारी
बुनियाद योजना (Buniyad Yojana) के चलते जो छात्र कोचिंग करेंगे उन्हें ड्रेस, किताबें, टैबलेट, बैग और परिवहन जैसे सभी व्यवस्था विभाग की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी। जैसे ही ये छात्र दसवीं में पहुंचेंगे फिर से नौवीं कक्षा के छात्रों को परीक्षा के आधार पर बुनियाद में रजिस्ट्रेशन का मौका दिया जाएगा। जिससे अगले वर्ष इन छात्रों की कुल संख्या करीब 6 हजार हो जाएगी। इस परीक्षा में पहले चरण में रहने वाले 400 छात्रों को दूसरे चरण में NTSE की तैयारी कराई जाएगी। वहीं बचे हुए छात्रों को JEE और NEET की तैयारी कराई जाएगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here
Official website | Click Here | ||
Official Notification | Click Here | ||
Join WhatsappGroup | Click Here | ||
Follow facebook Page | Click Here | ||
Subscribe youtube channel | Click Here | ||
Subscribe telegram channel | Click Here |
Read More