Aadhaar Card: शादी के बाद आधार कार्ड में कैसे बदलवाएं सरनेम?Shaadi Ke Baad Aadhar Card Kaise Banaye: शादी के बाद आधार कार्ड कैसे बनाये, जाने पूरी जानकारी

Aadhaar Card Surname Change Process: आजकल आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) में से एक है.लेकिन, कई बार महिलाएं शादी के बाद अपना सरनेम चेंज (Aadhaar Surname Change) कर लेती हैं. ऐसे में आधार कार्ड में भी यह चेंज करना जरूरी हो जाता है.

अगर आधार कार्ड में बदलाव ना किया जाए तो आपकी जानकारी गलत हो सकती है और आपका कोई भी जरूरी काम रूक सकता है. तो चलिए हम आपको आधार कार्ड में सरनेम चेंज करने का पूरा प्रोसेस बताते हैं.

Aadhaar Card

Aadhaar Card: शादी के बाद आधार कार्ड में कैसे बदलवाएं सरनेम?Shaadi Ke Baad Aadhar Card Kaise Banaye: शादी के बाद आधार कार्ड कैसे बनाये, जाने पूरी जानकारी

 

दरअसल आधार कार्ड एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें लोगों को 12 अंकों का एक यूनिक नंबर दिया जाता है जो उनके बायोमेट्रिक से जुड़ा होता है. किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आपको अपने आधार कार्ड की जरूरत होती है.

Shaadi Ke Baad Aadhar Card Kaise Banaye/शादी के बाद आधार कार्ड कैसे अपडेट करें?

शादी के बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आप अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं. दरअसल शादी के बाद लड़कियां अपने पति के नाम को अपने नाम के साथ जोड़ लेती है. आजकल अधिकतर लोग ऐसा करते हैं, लेकिन अगर आप आधिकारिक तौर पर इसे चेंज करवाने की सोच रहे हैं, तो इसे सभी दस्तावेजों में भी अपडेट करना जरूरी है, वरना आपके कई काम रुक सकते हैं. बता दें, आधार कार्ड में नाम बदलवाना एक आसान प्रक्रिया है, जिसे फॉलो करते हुए आप भी दस्तावेज अपडेट कर सकते हैं.

आधार कार्ड में ऑनलाइन बदलवाएं सरनेम :
स्टेप 1: सबसे पहले आपको यूआईडीएआई (www.uidai.gov.in) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

स्टेप 2: बेवसाइट पर जाने के बाद आपको अपने आधार नंबर के साथ साइन-इन करना है.

स्टेप 3: इसके बाद नाम बदलें (Name change) विकल्प को चुनते हुए, अपना सरनेम बदलें. बता दें, आप दोनों नाम और सरनेम भी बदल सकते हैं.

स्टेप 4: सरनेम बदलने के लिए आपको मांगे गए सभी डॉक्यमेंट्स को सब्मिट करना होगा, इसके बाद ‘ओटीपी सेंड करें’ विकल्प को चुनें.

स्टेप 5: जैसे ही आप अपने रजिस्टर्ड नंबर पर आए ओटीपी को भरेंगे, नाम बदलने का फॉर्म सब्मिट हो जाएगा.

आधार कार्ड में ऑफलाइन बदलवाएं सरनेम :

स्टेप 1: आधार कार्ड में ऑफलाइन सरनेम बदलवाने के लिए आपको आधार नामांकन केंद्र जाना होगा, बता दें आप अपने इलाके के नजदीकी केंद्र पर भी जा सकते हैं.

स्टेप 2: इसके बाद, आधार कार्ड में नाम बदलवाने के लिए आपको कई जरूरी दस्तावेजों की जरूरत भी होगी, इस दौरान आपके बायोमेट्रिक को अपडेट किया जाएगा.

स्टेप 3: आधार कार्ड में ऑफलाइन सरनेम बदलवाने के लिए आपको 50 रुपये का भुगतान भी करना होगा.

कोर्ट में इस तरह दायर करें हलफनामा

  • आपको बता दें कि सरनेम चेंज करना एक कनूनी प्रोसेस है जिसे अपनाकर आप अपना सरनेम चेंज कर सकते हैं.
  • -शादी के बाद आपको सरनेम चेंज करने के लिए अपनी राज्य की सरकार को आपको हलफनामा दायर करना होगा.
  • -इसके बाद यह राज्य सरकार (State Government) द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए. इसके लिए आपके पास मैरिज सर्टिफिकेट
  • (Marriage Certificate) होना चाहिए. इसके साथ ही पुराने सरनेम वाला एक डाक्यूमेंट होना भी जरूरी है.
  • -अगर आपके पास मैरिज सर्टिफिकेट नहीं है तो राज्य सरकार की वेबसाइट से कोर्ट मैरिज फॉर्म डाउनलोड (Court Marriage Form Download) कर उसे फील करके मैरिज रजिस्ट्रार के पास जमा कराएं.
  • -इसके बाद आपका मैरिज सर्टिफिकेट (Marriage Certificate) बनकर आ जाएगा. इसके बाद नाम बदलने के लिए आप रजिस्टर्ड नोटरी बनवाएं.
  • -इसके साथ ही आपको यह भी बताना होगा कि आप नाम क्यों चेंज करना चाहती हैं. इसके बाद एक गवाह की मदद से आपका हलफनामा स्टांप पेपर पर बनेगा.

आधार कार्ड में सरनेम इस तरह बदलें

  • कोर्ट में स्टांप पेपर पर हलफनामा बनवाने के बाद आप आपका सरनेम चेंज कर सकती हैं.
  • -हलफनामा के अलावा आपके पास पुराना आधार नंबर, पति का आधार और अन्य पहचान और निवास प्रमाण (Domicile) पत्र भी होना चाहिए.
  • -इन सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के लेकर किसी भी नजदीकी आधार केंद्र जाएं.
  • -वहां आपके मामूली शुल्क लेकर आपके डिटेल्स को बदल दिया जाएगा.
  • -इस तरह आपके आधार में आपका सरनेम (Surname Change) चेंज हो जाएगा.

Aadhaar Card Surname Change Process

Official website Click Here
Join WhatsappGroup Click  Here
Follow  facebook Page Click  Here
Subscribe youtube channel Click  Here
Subscribe telegram channel Click  Here

Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana 2022।मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2022।ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

 

One Nation One Ration Card। Mera Ration App।एक देश एक राशन कार्डराशन कार्ड।रजिस्ट्रेशन और डाउनलोड

 

Central Government Financial Schemes।बिल्कुल फ्री में करें।elearnmarkets.com

 

Free Silai Machine Yojana 2022।सभी महिलाओं को मिलेगी फ्री सिलाई मशीन, ऐसे करें आवेदन

 

Mukhyamantri Digital Seva Yojana 2022।। सभी महिलाओ को फ्री में मोबाइल मिलेगा@jansoochna.rajasthan.gov.in

E-shram Card।।घर बैठे करें ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन, होगा 2 लाख का फायदा

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे :-

आपके आधार कार्ड के नाम पर कितने सिम चल रहे हैं :-

प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी होती है:-

मुख्यमंत्री की सैलरी कितनी होती है:-

उपसरपंच की सैलरी कितनी होती है:-

उपराष्ट्रपति की सैलरी कितनी होती है:-

सरपंच की सैलरी कितनी होती है :-

वार्ड पंच सैलरी 2022:-

ग्राम पंचायत बजट लिस्ट कैसे देखें:-

PM Gramin Awas Yojana 2022 :-

 

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे :-

आपके आधार कार्ड के नाम पर कितने सिम चल रहे हैं :-

Gram Sevak Salary in Rajasthan :-

E-Shram Card Yojana Registration 2022 सभी लोगों को मिल रहे हैं ₹1000 प्रतिमाह :-

Rajasthan Berojgari Bhatta 2022:-

Rajasthan Board Duplicate Marksheet:-

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2022 :-

Rajasthan Kisan Karj Mafi Yojana 2022:-

प्रधानमंत्री घर तक फाइबर योजना:-

Rscit free course for female 2021-2022:-

10 thoughts on “Aadhaar Card: शादी के बाद आधार कार्ड में कैसे बदलवाएं सरनेम?Shaadi Ke Baad Aadhar Card Kaise Banaye: शादी के बाद आधार कार्ड कैसे बनाये, जाने पूरी जानकारी”

Leave a Comment

error: Content is protected !!