पक्षियों पर निबंध

Essay on Birds in Hindi: पक्षियों की कई जातियां भारत में निवास करती है। अलग-अलग प्रजाति के पक्षी अलग-अलग वातावरण में रहने में सक्षम होते हैं। आज का यह आर्टिकल जिसमें हम पक्षियों पर निबंध के बारे में डिटेल में जानकारी आप तक पहुंचाने वाले हैं। यह निबंध सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए मददगार है।

Essay-on-Birds-in-Hindi-

Read Also:  हिंदी के महत्वपूर्ण निबंध

पक्षियों पर निबंध | Essay on Birds in Hindi

पक्षियों पर निबंध (250 शब्द).

पक्षी आकाश मे उड़ने वाले जीव होते है, विभिन्न प्रकार के पक्षी आसमान मे पंख फैला कर उड़ते है। पक्षीयों के दो पैर होते है, जिससे वह धरती पर चल सकते हैं और दो आंख, जिसकी सहायता से सब कुछ देख सकते हैं। एक चोंच होती है, जिसकी सहायता से वह भोजन निगलता है। सभी तरह के पक्षियों की आवाज़ सूरज के निकलते ही सुबह-सुबह पक्षियों के चाहकने की आवाज़ सुनाई देने लगती है।

कुछ पक्षियों को हरियाली बहुत पसंद होती है। अगर उनको कही पर भी हरियाली दिख गई तो वह वहीँ पर अपना बसेरा बनाकर रहना शुरू कर देते है। संसार में सभी पक्षी उड़ सकते है। लेकिन कुछ पक्षी जैसे-शुतुरमुर्ग, कीवी आदि पक्षी आसमान में उड़ नहीं सकते है। लेकिन ये पक्षी ज़मीन में बहुत तेज गति से चलते है और बाज पक्षी बहुत उँचाई तक आसमान में उड़ सकता है।

संसार में सभी पक्षियों के रंग अलग-अलग होते है। कुछ ऐसे पक्षी होते है, जो पानी में तैर सकते पाते है। कुछ ऐसे पक्षी भी होते है, जिनको लोग अपने घरों में पिंजरो मे कैद करके पालते है। पक्षी शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के होते है। शुतुरमुर्ग एक ऐसा पक्षी होता है, जो आसामन मे उड़ नहीं सकता है लेकिन जमीन में दौड़ सकता है। मोर एक ऐसा पक्षी होता है ज़ब भी वर्षा होती है, वह बारिश में नृत्य जरूर करता है। मोर राष्ट्रीय पक्षी है।

जैसे-जैसे पर्यावरण में बदलाव आया, वैसे-वैसे पक्षियों के घर उजड़ते गये। पेड़ पर ही पक्षी अपना घोंसला बना कर रहते है और पेड़ों के काटने से पक्षियो की जातियाँ विलुप्त होती चली गई है।

pakshiyon per nibandh

मेरे घर आने वाले पक्षी पर निबंध 400 शब्द (Mere Ghar Aane Wale Pakshi per Nibandh)

दुनिया भर में विभिन्न प्रजाति के पक्षी पाए जाते हैं और सभी पंछियों में अलग-अलग गुण होते हैं। हालांकि उड़ने का गुण तो सभी पंछियों में समान ही होता है लेकिन कुछ पंछी या आसमान की बहुत ऊंचाई तक उड़ान भर सकती है लेकिन कुछ पंछी कुछ ही दूर तक उड़ान भर पाती है।

कुछ पक्षी बहुत तेजी से उड़ते है तो कुछ बहुत धीरे से उड़ते हैं। कुछ पंछी तो ऐसे भी होते हैं, जो उल्टे भी उड़ सकते हैं। इन विभिन्न प्रकार के पक्षी में नए-नए गुण होते हैं और इनके कुछ विशेष गुण तो कई मानव को आश्चर्यचकित कर देते हैं।

तोता जो किसी की भी नकल कर सकता है या नकल करने के विशेष गुण से ही जाना जाता है। गरुड़ पंछी जिसके बारे में तो वेद और पुराणों में भी लिखा गया है। इसे पंछियों का राजा माना जाता है। यह पंछी आसमान में बहुत दूर उचाई से भी अपने शिकार को देख पाता है और देखते ही उस पर झपट्टा मारता है।

मोर बहुत खूबसूरत पंछी है या अपने पंखों के लिए देश भर में जाना जाता है। मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी भी है। मोर का पंख भगवान श्री कृष्ण का प्रतीक है। मोर के पंखों का प्रयोग अनेकों प्रकार के सजावटी चीजों के लिए होता है।

पंछी तो पर्यावरण की शोभा है। पंछियों के चहकान से प्रकृति गूंज उठता है। पंछियों के कारण ही तो लगता है मानो प्रकृति बोल रही है। पंछियों का असली घर तो खुला आसमान होता है। खुले आसमान में पंछी अपने दोनों पंखों को फैलाए आसमान की सैर करते हैं। लेकिन दुख की बात है कि आज का मानव सभी जीव जंतुओं के प्रति बहुत क्रूर हो चुका है।

मानव के द्वारा उत्पन्न विभिन्न प्रकार के प्रदूषण और तकनीक पंछियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। पहले तो पंछी खुले आसमान में बेफिक्र पंख फैलाए उड़ सकते थे मानो पूरा आसमान ही उनका हो, वहां और कोई नहीं आ सकता। वे जहां चाहे वहां उड़ सकते हैं। लेकिन उन्हें क्या पता था कि मानव खुले आसमान को भी नहीं छोड़ेंगे। मानव के कारण पंछियों के उड़ान में बाधाएं पड़ती है। यहां तक कि हर दिन कई पंक्षियां मानव की गतिविधियों के कारण अपना जान गवा बैठती हैं।

मानव ने पक्षियों का प्रयोग हमेशा से ही अपने स्वार्थ के लिए किया है। पक्षियों ने हमेशा ही मानव के कई गतिविधियों में सहायता की है, उन्हें मनोरंजन भी किया है। तोता जो किसी भी मानव की आवाज का नकल कर सकता है, इसके लिए लोग उन्हें अपने घर पर पालते भी हैं और उनसे मनोरंजन भी उठाते हैं।

मुर्गी पालन करके मानो मुर्गी के अंडे और उसके मांस से व्यवसाय करता है। आज दुनियाभर में लाखों की संख्या में लोग मुर्गी पालन करके व्यवसाय कर रहे हैं और अपनी जीविका चला रहे हैं। कबूतर जैसे शांति का प्रतीक माना जाता है। प्राचीन काल से कबूतर का प्रयोग संदेशवाहक की तरह किया जाता था।

मोर जिसके खूबसूरत पंखों के तो हर कोई दीवाने हैं उसके पंखों को बेचकर दुनिया भर में लोग बहुत पैसा कमा रहे हैं। इस तरह यह पक्षियों मानव को आर्थिक रूप से मदद कर रही है, उनके मनोरंजन के काम में आ रही है। लेकिन उसके बावजूद मानव अपनी गलतियों से बाज नहीं आता।

पक्षियों पर निबंध (800 शब्द)

पक्षी उड़ने वाले जीव हैं। पक्षी आसमान में स्वतंत्र विचरण करते हैं तो बहुत ही सुंदर आकर्षक दृश्य उत्पन्न होता हैं। प्रभात और सांयकाल में इनकी चहचहाहट से धरती गुंजित हो जाती है। उनके निवास से वन प्रांतों की शोभा और बढ जाती हैं। इनके आकर्षक रंगों से हर कोई मोहित हो जाता हैं।

पक्षियों में विभिन्नता

विविध प्रकार के पक्षी पाए जाते हैं। कोई काला, कोई लाल तो कोई हरा रंग-बिरंगे और अलग-अलग रंगों के होते हैं। विभिन्न प्रकार की प्रजातियां पाई जाती हैं। जैसे चिड़िया, कौवा, कोयल, तोता आदि कई प्रजाति होती हैं।

यह सभी घोसले में रहते हैं और स्वतंत्र रूप से आसमान में विचरण करते हैं। इनकी आवाज बहुत ही ज्यादा मधुर होती हैं। प्रातः काल और शायद उनको इनकी आवाज सुनने को मिलती हैं।

पक्षी की संरचना

सभी पक्षियों की संरचना लगभग एक जैसी होती है। परंतु इनमे कुछ विभिनताए भी पाई जाती हैं। परंतु एक समानता सब में है कि पहला यहां पंखों की सहायता से आसमान में उड़ सकते हैं और दूसरा की है सभी अंडे देते हैं।

पक्षी बहुत ज्यादा हल्के होते हैं। सभी पक्षियों के दौ पैर होते हैं। इनके रंग बिरंगे पंख होते हैं। रंग रंगीली चौंच होती हैं। पंखों की सहायता से आसमान में उड़ते हैं और अपने पैरों की सहायता से भरोसा विचरण करते हैं।

पक्षियों की प्रकृति से संबंध

सभी पक्षी प्रकृति से बहुत ही ज्यादा जुड़े होते हैं। यह वृक्ष, वनों तथा जंगलों में अपना घोंसला बनाकर रहते हैं। जहां थोड़ी सी हरियाली देखी वही है, अपना बसेरा बना लेते हैं। विभिन्न प्रकार के तिनकों कचरे को मिलाकर अपने घोसले का निर्माण करते हैं। कुछ पक्षी तो घोंसला बनाने में बहुत ज्यादा निपुण होते हैं जैसे बया। सभी पक्षी अपने बच्चों और घौसले रक्षा स्वयं करते हैं और स्वयं के लिए खुद ही दाना चूगते हैं।

कुछ पक्षी घोंसला ना बनाकर पेड की कोटर में ही अपना बसेरा बना लेते हैं। जैसे कि कठ फोड़वा। मोर जैसे बड़े पक्षी तो झाड़ियों में ही अपना घर बसा लेते हैं। कुछ पक्षियों की मधुर आवाज हमें बहुत ज्यादा आकर्षित करती हैं। जैसे कोयल, तोता, मैना इनकी वाणी बहुत ज्यादा मधुर होती हैं। साहित्य में इनका बखान किया गया हैं। परंतु कुछ पक्षियों की बोली को कर्कश माना जाता हैं जैसे कौवा।

पक्षियों का राजा

गरुड़ को पक्षियों का राजा माना जाता हैं। विभिन्न प्रकार के धार्मिक साहित्यों व पौराणिक कथाओ में इसका उल्लेख पाया जाता हैं। यह बहुत ही ज्यादा शक्तिशाली होता है। यह अत्यधिक ऊंचाई से भी आसमान से अपने शिकार को देख सकता हैं। यह बहुत ही जल्दी से अपने शिकार को झपट लेते हैं।

पक्षी पालना

पक्षी आजाद होते हैं, इन्हें आसमान में स्वतंत्र विचरण करना बहुत अच्छा लगता हैं। यह पेड़ों, वनों तथा जंगलों में अपना घोंसला बनाकर रहते हैं। यह प्रकृति से बहुत ही करीब होते हैं। परंतु वर्तमान में बहुत से लोग इन्हें पाल कर अपने घर में पिंजरे रखते हैं। कबूतर, मोर का तोता आदि को पाल का घर में रखा जा सकता हैं।

तोता तो अधिकांश लोगों के घर में होता हैं। यह मनुष्य की आवाज की नकल निकाल सकता हैं। इसे घरों से पिंजरे में रखा जाता हैं। कबूतर को शांति का प्रतीक माना जाता हैं और प्राचीनकाल में कबूतर संदेशवाहक का कार्य करते थे। कई लोग मुर्गी का पालन करते हैं। यह व्यावसायिक तौर पर बहुत ही लाभदायक हैं।

राष्ट्रीय पक्षी

मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी हैं। यह बहुत ही सुंदर होता हैं। इसके रंग बिरंगे पंख होते हैं। यह पंखो को फैलाकर बहुत ही सुंदर नाचता हैं। इसके पंखो से बहुत ही आकर्षक वस्तुएं बनाई जाती हैं। यह बहुत ही साहसी पक्षी है। यह लड़ाई में सांपों को मात दे देता हैं।

दुर्लभ पक्षी

कुछ पक्षी दुर्गम स्थानों पर निवास करते हैं। जैसे कि पेंगविन यह ठंडे स्थानों पर रहता है। यह वही जीवित रह सकता हैं। इस प्रकार के पक्षी बहुत कम देखने को मिलते है।

जल में निवास करने वाले पक्षी

बहुत से पक्षी जल में निवास करते हैं जैसे बगुला सारस यह पानी में रहने वाले जीव-जंतुओं, मछलियों को खाकर अपना जीवनयापन करते हैं।

प्रकृति मैं विभिन्न प्रकार के पक्षी पाए जाते हैं। पक्षियों के लिए कोई सीमा सरहद नहीं होती हैं। कई पक्षी शीत ऋतु में झुंड बनाकर गर्म प्रदेशों की ओर चल पड़ते हैं और गर्मी में ठंडे प्रदेशों की ओर चल पड़ते हैं। इन्हें प्रवासी पक्षी कहां जाता हैं। भारत में प्रतिवर्ष साइबेरिया से प्रवासी पक्षियों का आगमन होता हैं।

पक्षी किस प्रकार से अपना जीवन व्यतीत करते हैं, उसके बारे में हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है। इस आर्टिकल में हमने पक्षियों पर निबंध (Essay on Birds in Hindi ) के बारे में जानकारी आप तक पहुंचाई है।

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। यदि आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

  • पशु पक्षी पर निबंध
  • यदि मैं पक्षी होता पर निबंध
  • शेर पर निबंध

Rahul Singh Tanwar

Related Posts

SHABDKOSH

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

The keyboard uses the ISCII layout developed by the Government of India. It is also used in Windows, Apple and other systems. There is a base layout, and an alternative layout when the Shift key is pressed. If you have any questions about it, please contact us.

  • Pronunciation
  • Word Network
  • Conjugation
  • Inflections

Description

  • More matches
  • Word Finder

quail - Meaning in Hindi

Quail word forms & inflections, definitions and meaning of quail in english.

घाघस , बटई , बटेर , लावक , वर्तक , वर्तका , वर्तकी , वर्तिर

बटेर, ... Subscribe

cringe , flinch , funk , funk , recoil , shrink , squinch , wince

  • "she flinched when they showed the slaughtering of the calf"

Synonyms of quail

  • cringe , flinch , funk , recoil , shrink , squinch , wince

quail essay in hindi

Quail is a collective name for several genera of mid-sized birds generally placed in the order Galliformes. The collective noun for a group of quail is a flock, covey, or bevy.

बटेर या वर्तक (quail) भूमि पर रहने वाले जंगली पक्षी हैं। ये ज्यादा लम्बी दूरी तक नहीं उड़ सकते हैं और भूमि पर घोंसले बनाते हैं। इनके स्वादिष्ट माँस के कारण इनका शिकार किया जाता है। इस कारण बटेरों की संख्या में बहुत कमी आ गई है। भारत सरकार ने इसी वजह से वन्य जीवन संरक्षण कानून, 1972 के तहत बटेर के शिकार पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।

More matches for quail

What is another word for quail ?

Sentences with the word quail

Words that rhyme with quail

English Hindi Translator

Words starting with

What is quail meaning in hindi.

The word or phrase quail refers to small gallinaceous game birds, or flesh of quail; suitable for roasting or broiling if young; otherwise must be braised, or draw back, as with fear or pain. See quail meaning in Hindi , quail definition, translation and meaning of quail in Hindi. Find quail similar words, quail synonyms. Learn and practice the pronunciation of quail. Find the answer of what is the meaning of quail in Hindi. देखें quail का हिन्दी मतलब, quail का मीनिंग, quail का हिन्दी अर्थ, quail का हिन्दी अनुवाद।

Tags for the entry "quail"

What is quail meaning in Hindi, quail translation in Hindi, quail definition, pronunciations and examples of quail in Hindi. quail का हिन्दी मीनिंग, quail का हिन्दी अर्थ, quail का हिन्दी अनुवाद

SHABDKOSH Apps

Download SHABDKOSH Apps for Android and iOS

Ad-free experience & much more

quail essay in hindi

Tips for Kannada language beginners

quail essay in hindi

Improving writing skills

quail essay in hindi

Ten most beautiful words in English

Our Apps are nice too!

Dictionary. Translation. Vocabulary. Games. Quotes. Forums. Lists. And more...

quail essay in hindi

Vocabulary & Quizzes

Try our vocabulary lists and quizzes.

Vocabulary Lists

We provide a facility to save words in lists.

Basic Word Lists

Custom word lists.

You can create your own lists to words based on topics.

Login/Register

To manage lists, a member account is necessary.

Share with friends

Social sign-in.

quail essay in hindi

Translation

SHABDKOSH Logo

If you want to access full services of shabdkosh.com

Please help Us by disabling your ad blockers.

or try our SHABDKOSH Premium for ads free experience.

Steps to disable Ads Blockers.

  • Click on ad blocker extension icon from browser's toolbar.
  • Choose the option that disables or pauses Ad blocker on this page.
  • Refresh the page.

Spelling Bee

Hear the words in multiple accents and then enter the spelling. The games gets challenging as you succeed and gets easier if you find the words not so easy.

The game will show the clue or a hint to describe the word which you have to guess. It’s our way of making the classic hangman game!

Antonym Match

Choose the right opposite word from a choice of four possible words. We have thousand of antonym words to play!

View this site in -

Language resources, get our apps, keep in touch.

  • © 2024 SHABDKOSH.COM, All Rights Reserved.
  • Terms of Use
  • Privacy Policy

Liked Words

Shabdkosh Premium

Try SHABDKOSH Premium and get

  • Ad free experience.
  • No limit on translation.
  • Bilingual synonyms translations.
  • Access to all Vocabulary Lists and Quizzes.
  • Copy meanings.

Already a Premium user?

HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Login or Register to HinKhoj Dictionary

quail essay in hindi

By proceeding further you agree to HinKhoj Dictionary’s Privacy Policy and Term and Conditions .

  • Word of the day

Pronunciation

Quail meaning in hindi, definition of quail.

  • flesh of quail; suitable for roasting or broiling if young; otherwise must be braised
  • small gallinaceous game birds
  • draw back, as with fear or pain; "she flinched when they showed the slaughtering of the calf"

SIMILAR WORDS (SYNONYMS) of Quail:

Hinkhoj english hindi dictionary: quail.

Quail - Meaning in Hindi. Quail definition, pronuniation, antonyms, synonyms and example sentences in Hindi. translation in hindi for Quail with similar and opposite words. Quail ka hindi mein matalab, arth aur prayog

Browse HinKhoj Hindi-English Dictionary by words

Browse by english alphabets, browse by hindi varnamala.

Translation of "quail" into Hindi

बटेर, लवाबटेर, घबरा जाना are the top translations of "quail" into Hindi. Sample translated sentence: Jehovah sent quail, rained down manna, and caused water to gush out of a rock at Meribah. ↔ यहोवा ने बटेर भेजी, मन्ना बरसाया, और ऐसा किया कि मरीबा में एक चट्टान से पानी फूट निकला।

Any of various small game birds of the genera Coturnix, Anurophasis or Perdicula in the Old World family Phasianidae or of the New World family Odontophoridae. [..]

English-Hindi dictionary

Yet, they gave way to the temptation of yielding to unrestrained greed when gathering the quail .—Num.

फिर भी वे लालचियों की तरह बटेरों पर टूट पड़े और खुद पर परीक्षा ले आए।—गिन.

Less frequent translations

  • हिम्मत हारना

Show algorithmically generated translations

Automatic translations of " quail " into Hindi

Translations with alternative spelling

"Quail" in English - Hindi dictionary

Currently we have no translations for Quail in the dictionary, maybe you can add one? Make sure to check automatic translation, translation memory or indirect translations.

Images with "quail"

Phrases similar to "quail" with translations into hindi.

  • rock bush quail लौवा
  • common quail बड़ा बटेर
  • quails काँलिनस · कोटर्निक्स कोटर्निक्स · बटेर
  • Common Quail बटेर
  • Manipur Bush Quail मणिपुरी बटेर

Translations of "quail" into Hindi in sentences, translation memory

To support our work, we invite you to accept cookies or to subscribe.

You have chosen not to accept cookies when visiting our site.

The content available on our site is the result of the daily efforts of our editors. They all work towards a single goal: to provide you with rich, high-quality content. All this is possible thanks to the income generated by advertising and subscriptions.

By giving your consent or subscribing, you are supporting the work of our editorial team and ensuring the long-term future of our site.

If you already have purchased a subscription, please log in

What is the translation of "quail" in Hindi?

"quail" in hindi.

  • हिम्मत हारना

quail {noun}

Translations, quail [ quailed|quailed ] {verb}, monolingual examples, english how to use "quail" in a sentence.

  • open_in_new Link to source
  • warning Request revision

Synonyms (English) for "quail":

Pronunciation.

  • pyrotechnics
  • quadratic equation
  • quadrennial
  • qualification
  • qualitative

Even more translations in the Telugu-English dictionary by bab.la.

Social Login

खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"quail" शब्द से संबंधित परिणाम

Quill-coverts.

शहपरों की ता को ढकने वाले छोटे पर।

बुद्धि, धी, प्रज्ञा, मेधा, सूझ-बूझ, चतुरता, होशयारी, विवेक, तमीज़

अपनी ग़लती मानने वाला, आश्वस्त

वचन, बोल,सौगंध, एक राग का नाम भी है

qualitative

क्वालिफ़ाइड.

इस्तिदलाल की बारीकी

फीते ,लैस वग़ैरा के नलकी नुमा किनारे।

जिस का जी मतलाए

कोइल-पद्दा-आम

कोइल बोले सेह बंदी डोले.

बरसात के आने पर सहि बंदी के मुलाज़िम मौक़ूफ़ होते हैं

qualitative analysis

कीमिया: कैफ़ी तजज़िया या तहलील, किसी माद्दे में मौजूद अनासिर और अज्ज़ा-ए-तर्कीबी वग़ैरा की शनाख़्त (कब: QUANTITATIVE ANALYSIS)

शराइत पर पूरा उतरना

सूफ़ी बुज़ुर्गों के मज़ार पर होने वाला कार्यक्रम

बातें बताना

कहा गया अर्थात बात, भाषण, कहावत

क़ल्ब-ए-लश्कर' का संक्षिप्त, फ़ौज का मध्य भाग

कोइल के पादे का आम

घर के लोगों में अथवा दो घरों में होने वाला नित्य का झगड़ा या विवाद

दुर्ग-समूह, क़िले

इज़ाफ़ी वस्फ़

मुंह की एक बीमारी जिसमें एक अदृश्य पदार्थ से मुंह में घाव हो जाते हैं

मुत्तसिफ़ करने वाला

qualifiable

Quality time.

कारआमद वक़्त जो मुफ़ीद तौर पर सिर्फ़ हो ख़ुसूसन इस लिहाज़ से कि मुलाज़मत पेशा वालदैन अपने बच्चों को निस्बतन कम वक़्त दे सकते हैं।

qualification

मे'यार-ए-अहलियत

quality paper

आला सक़ाफ़्ती मयार रखने वाला अख़बार।

qualificatory

रज़ाई या गद्य बनाने वाला

क्वालिफ़िकेशन

कोई बहुत बड़ी, मजबूत तथा सुरक्षित इमारत

लिहाफ़ बनाने का काम

quality control

मे'यार-ए-क़रारी

बुद्धिमान व्यक्ति जो अपनी होश में हो या चेतना की आयु को पहुँच गया हो, वयस्क

बुद्धिमान, अक़्लमंद, होशियार

बुद्धियाँ, अक़्ले

'आक़िलाँ

बुद्धिमान, ज्ञानी और समझदार लोग

कोइलों की दलाली में हाथ काले

बुरे काम में प्रणय का अंजाम बदनामी है, जिस काम के करने से नाहक़ बदनामी हो उस की निसबत बोलते हैं

कोएले पर मुहर और अशरफ़ियाँ लुटीं

छोटा संतरा, एक प्रकार की नारंगी

आम की गुठली

कोइले की दलाली में हाथ काले

Quail के लिए उर्दू शब्द, quail के उर्दू अर्थ.

  • हिम्मत हारना

quail کے اردو معانی

  • ہِمَّت ہارنا

Tags for quail

English meaning of quail , quail meaning in english, quail translation and definition in English. quail का मतलब (मीनिंग) अंग्रेजी (इंग्लिश) में जाने | Khair meaning in hindi

Top Searched Words

today, present moment

संदर्भग्रंथ सूची : रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए ( quail )

प्रतिक्रिया

चित्र अपलोड कीजिए आइए उर्दू शब्दों का पहला ऑनलाइन शब्दकोश तैयार करते हैं जहाँ पाठक शाब्दिक रूप से उन्हें पढ़ने के साथ-साथ अर्थ 'देख' सकें. यदि आपके पास ऐसे चित्र हैं जो अर्थ को और अधिक स्पष्ट करते हैं, तो आप निःसंकोच स्वतंत्र भाव से उन्हें यहाँ अपलोड कीजिए।  हमारी टीम आपके महत्त्वपूर्ण योगदान का आकलन करेगी और उसके लिए आपको श्रेय देगी।">अधिक जानिए

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Download Mobile app

rd-android-app

Urdu poetry, urdu shayari, shayari in urdu, poetry in urdu

The best way to learn Urdu online

World of Hindi language and literature

Online Treasure of Sufi and Sant Poetry

Saved Words No saved words yet

रेख़्ता डिक्शनरी का सहयोग कीजिए| उर्दू को बढ़ावा देने के लिए सहयोग कीजिए.

रेख़्ता डिक्शनरी उर्दू भाषा के संरक्षण और प्रसार के लिए रेख़्ता फ़ाउंडेशन की एक महत्त्वपूर्ण पहल है। रेख़्ता डिक्शनरी की टीम इस डिक्शनरी के उपयोग को और सरल एवं अर्थपूर्ण बनाने के लिए निरंतर प्रयत्नरत है। कृपया रेख़्ता डिक्शनरी को संसार का सर्वश्रेष्ठ त्रिभाषी शब्दकोश बनाने के लिए हमें सहयोग कीजिए। दानकर्ता द्वारा दी गई योगदान-राशि भारतीय अधिनियम की धारा 80G के तहत कर-छूट के अधीन होगी।

donate-img1

quail essay in hindi

  • category | sports
  • category | india-news

Quail Meaning in hindi / Quail का हिन्दी अर्थ

Meanings of, noun (संज्ञा).

  • बटेर ( baTer )
  • लवा बटेर ( lava baTer )

Verb (क्रिया)

  • हिम्मत हार ( himmat har )
  • घबरा जाना ( ghabara jana )

Examples of Quail / Quail के उदाहरण :-

Example sentences (उदाहरण).

  • She flinched when they showed the slaughtering of the calf

Synonyms of Quail / Quail के पर्यायवाची :-

Synonyms (पर्यायवाची), hypernyms of quail :-, hyponyms of quail :-.

  • Shrink back

Quail Meaning in other language :

Our latest learning videos:.

quail essay in hindi

Watch more videos

Popular Words :

Tags for the entry "quail".

What quail means in hindi, quail meaning in Hindi and English, quail ka hindi matlab, quail definition in hindi and English, What is meaning of quail in hindi, know the meaning of quail word from this page in hindi and English.

English to hindi Dictionary: quail

Meaning and definitions of quail, translation in hindi language for quail with similar and opposite words presented by www.tezpatrika.com

About English Hindi Dictionary

Tezpatrika.com, Hindi English Dictionary  will assist you to know the meaning of words from English to Hindi alphabets. Usage of a dictionary will help you to check the translation in Hindi, synonyms, antonyms and similar words which will help in bringing up the vocabulary.

About English Language

One of the widely spoken languages across the globe is English. Especially English language becomes common and connects people across the globe with each other. English is the 2nd Language learned by most of the people.

About Hindi Language

Hindi languages is one of the oldest language which has roots laid back in around 10th Century AD. One of the Official Language of India is Hindi. It is widely spoken by 10 million people living North Indian States like Delhi, Haryana, Uttar Pradesh, Bihar, Jharkhand, Madhya Pradesh and Parts of Rajasthan. This English to Hindi Dictionary helps you to improve your Hindi as well as English.

Get the latest updates mailed to you

Browse by letters.

quail essay in hindi

Essay writing made easy: Tips and tricks for English language students

Writing essays in English is both very easy and very difficult. It’s difficult if you don’t know how to do it. And it’s easy if you do. In this post, let’s take a look at some essay-writing tips that you can follow if you are an English language student. Mind you, most of the stuff you can follow, even if you want to write in other languages. Let’s get straight into it. Essay writing tips: What you need to do The essay-writing process is typically divided into different parts and phases. For one, there is the research phase, the writing phase, and the checking phase. We’ll talk about some tips that you can follow during research, the actual writing, and so on. 1. Pick the right sources for your research The first step in the process is research. And incidentally, it is also the most important. If you take proper care during the research, you can improve the overall quality of your essay. Of the many things that you have to do for good research, the first thing is to find the right sources for it. The broad criterion that you can set to find “good” sources is to look for the ones that are generally hailed as reliable and authoritative. Think of places like the New York Times website or Forbes. Since we’re talking about writing essays, however, some sources that you can consider using are as follows: 1. Google Scholar – a good place to find academic papers on various topics 2. ResearchGate – pretty much performs the same function as G Scholar 3. JSTOR – same thing once again And so on. Depending on the type of essay you’re writing and the institution you’re associated with, there may be some additional instructions and guidelines that you may have to follow about the research sources. Some institutes may have certain restrictions in place about some research sources, such as Wikipedia, etc. If there are any such restrictions in place, you should take them into consideration before deciding on the sources. 2. Don’t copy-paste from the sources …because that’s plagiarism. Plagiarism is something akin to a disease in academics. Its presence in your essay will only warrant the rejection of the latter. You should never copy-paste anything directly from your research sources, even if it happens to be a single line or sentence. Rather, when taking information from a source, here is what your routine should be. 1. First, you should open multiple sources at a time so that your tone, tenor, and information don’t get influenced 2. When taking information from the sources, you should note them down as points using your own words. This falls within the old “take ideas, not content” advice. 3. Whenever taking information, you should note down the citation details of the sources. Then you should create and add the citations whenever adding the borrowed information. If you note down ideas, you will be able to expound on them without using the same words as the source. This will help you steer clear of plagiarism issues. 3. Keep the essay organized Proper content organization can do wonders for the quality of your essay. An organized essay can look better on the eyes and be generally more readable. Here is what you should do to make your essay organized: 1. Split up the contents using headings and sub-headings 2. Follow a proper progression for the headings, sub-headings and section-headings in the typical cascading format…something that goes like this a. Heading i. Sub-heading 1. Section heading 3. Use bullets to convey information in a more readable way. Things like steps for a process and multiple items are better off written in the form of lists rather than a paragraph. 4. Keep your wording clear Just as proper organization can help with the overall quality and readability of your essay, the same goes for the choice of words you use. Using needlessly difficult words isn’t recommended in any type of content, be it an essay or anything else. Oftentimes, using difficult words can also get you confused about what you want to write. For example, a person describing the inordinate craving for people to utilize recondite terminology with unprecedented fervor…may lose what they’re trying to say in the first place. Of course, other than this, the main benefit of using easy words is that the essay becomes more readable for the reader – who, in this case, can be the teacher or the instructor. To bring them together in the form of a list, here are some tips that you can follow to make your wording easy and simple. 1. Firstly, take care not to use any words that you may think are alien to normal conversation. 2. If the situation demands the use of a difficult word, be sure to address and explain it for the ease of your reader(s). 3. Once you are done writing the draft of your essay, you should give it a couple of thorough reads and re-reads. If you come across any difficult words that you may have used without realizing it, you can fix them then. Another good way to go about the last step there is to use a paraphrasing tool. In other words, if there are some difficult words in your essay and you can’t figure out how to make them more readable, you can try rephrasing those particular parts with the help of a paraphrasing tool. Should you choose a high-quality one, you will be able to get smart results without much need for editing, etc. 5. Find and remove plagiarism Another important thing that you have to do during the essay-writing process is find and remove plagiarism from the content. We don’t need to go on about the harms and consequences of plagiarism. Suffice it to understand that it is one of the worst things that can occur in your academic write-ups. They can get you a low grade, put you in trouble with your teachers and even get you in legal trouble if the offense is serious enough. As we’ve done above, let’s adumbrate the steps that you need to follow for this in points: 1. First, you need to find out the parts of your content that are plagiarized. This you have to do with the help of an online plagiarism checker. There are different plagiarism checkers that you can use; some of the popular ones of which include Copyscape and Check-Plagiarism. 2. Once you are done with the first step, i.e., plagiarism detection, the next thing that follows is the removal or fixing. You can eliminate plagiarism from your content in a few different ways. a. You can just excise the plagiarized parts and cut them out altogether b. If the plagiarism exists in just a few lines or just one of them, you can put it in quotes and make it look like you’ve taken it legally from a source 3. We mentioned paraphrasing above as a way to remedy bad readability. Incidentally, it is a good fix that you can use for plagiarism as well. In other words, you can paraphrase the content that you find to be plagiarized. After being paraphrased, the content will come back new and shining. Conclusion For the sake of brevity, we’re skipping some of the finer details. But we have outlined the main stuff, and you should be good as long as you follow them. Before we give this post the wrap, here are some other additional tips that you can follow to write a good essay. 1. Be sure to check for grammar and spelling errors before finalizing your essay 2. Be sure to add the citations and references properly (if needed) 3. Make sure there are no loose ends with the formatting, i.e., font size, margins, and the like 4. Add graphics and visuals where suitable i.e., for proof and illustration, etc.  

quail essay in hindi

Hindi Word Vocabulary

Today we bring some Hindi words which we use daily basis. To know the meaning of these Hindi words you can use in your vocabulary which will help in your communication. Please find Below the List of Hindi Words Meanings: Hindi Word English Word छिछोरा – Foppish गंवार – Rustic बातूनी – Chatty चिड़चिड़ा – Grumpy मंदबुद्धि – Moron गुमराह – Astray नाज़ुक – Brittle बचाना – Shun Hope you remember these words and help to speak in daily communication.

quail essay in hindi

Build Vocabulary – Tezpatrika

Today Words of the Day which will help you to build vocabulary and help you to use these words in your daily routine. You can get to know the meaning of the words and improve your communication by using these words. We believe that Learn and implement these words will help you to grow in life. Please find the words with Hindi Meanings as per Below: Ratify – प्रमाणित करना Raze – पूरी तरह नष्ट कर देना Mean – कमीना Mirth – आनन्द Gaunt – भूखा रहकर दुबला होना Frigid – बहुत ठंडा Docile – सीखने योग्य Coarse – मोटा We are bound to improve and provide better results for our users.

quail essay in hindi

English Vocabulary

We Bring List of words which will help to build your vocabulary and use in your daily routine. We appreciate to use these words in your daily life. Words with Hindi Meanings as per Below : Mumble – अस्पष्ट बोलना Soever – कोई भी Sombre – उदास Raspy – कर्कश Loiter – आवारा फिरना Perish – खत्म हो जाना Giggle – मंद मंद हँसना Spunk – आकर्षक पुरुष Folly – मूर्खता Coax – फुसलाना We are continue to improve and help you to improve vocabulary.

quail essay in hindi

Top 10 Words Meaning

Lets Learn few words with Hindi meaning for your exams and try to use in your daily routine. We are trying to help and provide guidance to know meaning and learn new words on daily basis to help and improve English Vocabulary. We are trying those students so that they feel comfortable using these words. Few Words with Hindi Meanings as per Below: 1) Turncoat (Noun) English Meaning – A Dishonest person who changes his/her opinion according to his/her interest. Hindi Meaning – दलबदलू , विश्वासघाती Synonyms – Defector, Betrayer, Deserter, Backslider Antonyms – Follower, Loyalist, Patriot, Companion 2) Paradox (Noun) English Meaning – A statement that contradicts itself. Hindi Meaning – विरोधाभासी Synonyms – Irony, Riddle, Dilemma, Contradiction Antonyms – Reality, Truth, Correction, Accuracy 3 ) Reckon (Verb) English Meaning – Judge to be probable. Hindi Meaning – अनुमान लगाना, आशा करना, समझना Synonyms – Estimate, Consider, Think, Suppose Antonyms – Devote, Neglect, Ponder, Abandon 4) Infallible (Adjective) English Meaning – Incapable of failure. Hindi Meaning – कभी गलती न करने वाला 5) Pivotal (Adjective) English Meaning – Being of crucial importance. Hindi Meaning – निर्णायक Synonyms – Important, Vital, Essential Antonyms – Negligible, Minor, Unimportant 6) Germane (Adjective) English Meaning – Relevant and appropriate. Hindi Meaning – संबन्धित Synonyms – Suitable, Proper, Relevant. Antonyms – Unsuitable, Improper, Irrelevant 7) Spurt (Verb) English Meaning – Sudden Burst. Hindi Meaning – Synonyms – Rush, Flood, Rush Antonyms – Drip, Slump, Trickle

Hindi translation of 'quail'

Examples of 'quail' in a sentence quail.

picture of quail

Trends of quail

View usage over: Since Exist Last 10 years Last 50 years Last 100 years Last 300 years

Browse alphabetically quail

  • qualification
  • All ENGLISH words that begin with 'Q'

Quick word challenge

Quiz Review

Score: 0 / 5

Image

Wordle Helper

Tile

Scrabble Tools

Quail meaning in Hindi

Quail meaning in hindi (हिंदी में मतलब), quail = लवा बटेर.

  • Usage: I saw a quail near the fence.

quail = हिम्मत हार

  • Usage: She quailed before giving the speech.

Quail Meaning in Detail

  • Usage: she flinched when they showed the slaughtering of the calf
  • adjectivally meaning in Hindi
  • wed meaning in Hindi
  • imperturbable meaning in Hindi
  • tremendously meaning in Hindi
  • ribbon meaning in Hindi
  • lord meaning in Hindi
  • moderately meaning in Hindi
  • citify meaning in Hindi
  • segmentation meaning in Hindi
  • resent meaning in Hindi
  • public meaning in Hindi
  • thin meaning in Hindi
  • shirker meaning in Hindi
  • bedeck meaning in Hindi
  • belch meaning in Hindi

Question and Answer forum for K12 Students

Hindi Essay (Hindi Nibandh) 100 विषयों पर हिंदी निबंध लेखन

Hindi Essay (Hindi Nibandh) | 100 विषयों पर हिंदी निबंध लेखन – Essays in Hindi on 100 Topics

हिंदी निबंध: हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है। हमारे हिंदी भाषा कौशल को सीखना और सुधारना भारत के अधिकांश स्थानों में सेवा करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। स्कूली दिनों से ही हम हिंदी भाषा सीखते थे। कुछ स्कूल और कॉलेज हिंदी के अतिरिक्त बोर्ड और निबंध बोर्ड में निबंध लेखन का आयोजन करते हैं, छात्रों को बोर्ड परीक्षा में हिंदी निबंध लिखने की आवश्यकता होती है।

निबंध – Nibandh In Hindi – Hindi Essay Topics

  • सच्चा धर्म पर निबंध – (True Religion Essay)
  • राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान निबंध – (Role Of Youth In Nation Building Essay)
  • अतिवृष्टि पर निबंध – (Flood Essay)
  • राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका पर निबंध – (Role Of Teacher In Nation Building Essay)
  • नक्सलवाद पर निबंध – (Naxalism In India Essay)
  • साहित्य समाज का दर्पण है हिंदी निबंध – (Literature And Society Essay)
  • नशे की दुष्प्रवृत्ति निबंध – (Drug Abuse Essay)
  • मन के हारे हार है मन के जीते जीत पर निबंध – (It is the Mind which Wins and Defeats Essay)
  • एक राष्ट्र एक कर : जी०एस०टी० ”जी० एस०टी० निबंध – (Gst One Nation One Tax Essay)
  • युवा पर निबंध – (Youth Essay)
  • अक्षय ऊर्जा : सम्भावनाएँ और नीतियाँ निबंध – (Renewable Sources Of Energy Essay)
  • मूल्य-वृदधि की समस्या निबंध – (Price Rise Essay)
  • परहित सरिस धर्म नहिं भाई निबंध – (Philanthropy Essay)
  • पर्वतीय यात्रा पर निबंध – (Parvatiya Yatra Essay)
  • असंतुलित लिंगानुपात निबंध – (Sex Ratio Essay)
  • मनोरंजन के आधुनिक साधन पर निबंध – (Means Of Entertainment Essay)
  • मेट्रो रेल पर निबंध – (Metro Rail Essay)
  • दूरदर्शन पर निबंध – (Importance Of Doordarshan Essay)
  • दूरदर्शन और युवावर्ग पर निबंध – (Doordarshan Essay)
  • बस्ते का बढ़ता बोझ पर निबंध – (Baste Ka Badhta Bojh Essay)
  • महानगरीय जीवन पर निबंध – (Metropolitan Life Essay)
  • दहेज नारी शक्ति का अपमान है पे निबंध – (Dowry Problem Essay)
  • सुरीला राजस्थान निबंध – (Folklore Of Rajasthan Essay)
  • राजस्थान में जल संकट पर निबंध – (Water Scarcity In Rajasthan Essay)
  • खुला शौच मुक्त गाँव पर निबंध – (Khule Me Soch Mukt Gaon Par Essay)
  • रंगीला राजस्थान पर निबंध – (Rangila Rajasthan Essay)
  • राजस्थान के लोकगीत पर निबंध – (Competition Of Rajasthani Folk Essay)
  • मानसिक सुख और सन्तोष निबंध – (Happiness Essay)
  • मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध नंबर – (My Aim In Life Essay)
  • राजस्थान में पर्यटन पर निबंध – (Tourist Places Of Rajasthan Essay)
  • नर हो न निराश करो मन को पर निबंध – (Nar Ho Na Nirash Karo Man Ko Essay)
  • राजस्थान के प्रमुख लोक देवता पर निबंध – (The Major Folk Deities Of Rajasthan Essay)
  • देशप्रेम पर निबंध – (Patriotism Essay)
  • पढ़ें बेटियाँ, बढ़ें बेटियाँ योजना यूपी में लागू निबंध – (Read Daughters, Grow Daughters Essay)
  • सत्संगति का महत्व पर निबंध – (Satsangati Ka Mahatva Nibandh)
  • सिनेमा और समाज पर निबंध – (Cinema And Society Essay)
  • विपत्ति कसौटी जे कसे ते ही साँचे मीत पर निबंध – (Vipatti Kasauti Je Kase Soi Sache Meet Essay)
  • लड़का लड़की एक समान पर निबंध – (Ladka Ladki Ek Saman Essay)
  • विज्ञापन के प्रभाव – (Paragraph Speech On Vigyapan Ke Prabhav Essay)
  • रेलवे प्लेटफार्म का दृश्य पर निबंध – (Railway Platform Ka Drishya Essay)
  • समाचार-पत्र का महत्त्व पर निबंध – (Importance Of Newspaper Essay)
  • समाचार-पत्रों से लाभ पर निबंध – (Samachar Patr Ke Labh Essay)
  • समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)
  • व्यायाम का महत्व निबंध – (Importance Of Exercise Essay)
  • विद्यार्थी जीवन पर निबंध – (Student Life Essay)
  • विद्यार्थी और राजनीति पर निबंध – (Students And Politics Essay)
  • विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध – (Vidyarthi Aur Anushasan Essay)
  • मेरा प्रिय त्यौहार निबंध – (My Favorite Festival Essay)
  • मेरा प्रिय पुस्तक पर निबंध – (My Favourite Book Essay)
  • पुस्तक मेला पर निबंध – (Book Fair Essay)
  • मेरा प्रिय खिलाड़ी निबंध हिंदी में – (My Favorite Player Essay)
  • सर्वधर्म समभाव निबंध – (All Religions Are Equal Essay)
  • शिक्षा में खेलकूद का स्थान निबंध – (Shiksha Mein Khel Ka Mahatva Essay)a
  • खेल का महत्व पर निबंध – (Importance Of Sports Essay)
  • क्रिकेट पर निबंध – (Cricket Essay)
  • ट्वेन्टी-20 क्रिकेट पर निबंध – (T20 Cricket Essay)
  • मेरा प्रिय खेल-क्रिकेट पर निबंध – (My Favorite Game Cricket Essay)
  • पुस्तकालय पर निबंध – (Library Essay)
  • सूचना प्रौद्योगिकी और मानव कल्याण निबंध – (Information Technology Essay)
  • कंप्यूटर और टी.वी. का प्रभाव निबंध – (Computer Aur Tv Essay)
  • कंप्यूटर की उपयोगिता पर निबंध – (Computer Ki Upyogita Essay)
  • कंप्यूटर शिक्षा पर निबंध – (Computer Education Essay)
  • कंप्यूटर के लाभ पर निबंध – (Computer Ke Labh Essay)
  • इंटरनेट पर निबंध – (Internet Essay)
  • विज्ञान: वरदान या अभिशाप पर निबंध – (Science Essay)
  • शिक्षा का गिरता स्तर पर निबंध – (Falling Price Level Of Education Essay)
  • विज्ञान के गुण और दोष पर निबंध – (Advantages And Disadvantages Of Science Essay)
  • विद्यालय में स्वास्थ्य शिक्षा निबंध – (Health Education Essay)
  • विद्यालय का वार्षिकोत्सव पर निबंध – (Anniversary Of The School Essay)
  • विज्ञान के वरदान पर निबंध – (The Gift Of Science Essays)
  • विज्ञान के चमत्कार पर निबंध (Wonder Of Science Essay in Hindi)
  • विकास पथ पर भारत निबंध – (Development Of India Essay)
  • कम्प्यूटर : आधुनिक यन्त्र–पुरुष – (Computer Essay)
  • मोबाइल फोन पर निबंध (Mobile Phone Essay)
  • मेरी अविस्मरणीय यात्रा पर निबंध – (My Unforgettable Trip Essay)
  • मंगल मिशन (मॉम) पर निबंध – (Mars Mission Essay)
  • विज्ञान की अद्भुत खोज कंप्यूटर पर निबंध – (Vigyan Ki Khoj Kampyootar Essay)
  • भारत का उज्जवल भविष्य पर निबंध – (Freedom Is Our Birthright Essay)
  • सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा निबंध इन हिंदी – (Sare Jahan Se Achha Hindustan Hamara Essay)
  • डिजिटल इंडिया पर निबंध (Essay on Digital India)
  • भारतीय संस्कृति पर निबंध – (India Culture Essay)
  • राष्ट्रभाषा हिन्दी निबंध – (National Language Hindi Essay)
  • भारत में जल संकट निबंध – (Water Crisis In India Essay)
  • कौशल विकास योजना पर निबंध – (Skill India Essay)
  • हमारा प्यारा भारत वर्ष पर निबंध – (Mera Pyara Bharat Varsh Essay)
  • अनेकता में एकता : भारत की विशेषता – (Unity In Diversity Essay)
  • महंगाई की समस्या पर निबन्ध – (Problem Of Inflation Essay)
  • महंगाई पर निबंध – (Mehangai Par Nibandh)
  • आरक्षण : देश के लिए वरदान या अभिशाप निबंध – (Reservation System Essay)
  • मेक इन इंडिया पर निबंध (Make In India Essay In Hindi)
  • ग्रामीण समाज की समस्याएं पर निबंध – (Problems Of Rural Society Essay)
  • मेरे सपनों का भारत पर निबंध – (India Of My Dreams Essay)
  • भारतीय राजनीति में जातिवाद पर निबंध – (Caste And Politics In India Essay)
  • भारतीय नारी पर निबंध – (Indian Woman Essay)
  • आधुनिक नारी पर निबंध – (Modern Women Essay)
  • भारतीय समाज में नारी का स्थान निबंध – (Women’s Role In Modern Society Essay)
  • चुनाव पर निबंध – (Election Essay)
  • चुनाव स्थल के दृश्य का वर्णन निबन्ध – (An Election Booth Essay)
  • पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं पर निबंध – (Dependence Essay)
  • परमाणु शक्ति और भारत हिंदी निंबध – (Nuclear Energy Essay)
  • यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो हिंदी निबंध – (If I were the Prime Minister Essay)
  • आजादी के 70 साल निबंध – (India ofter 70 Years Of Independence Essay)
  • भारतीय कृषि पर निबंध – (Indian Farmer Essay)
  • संचार के साधन पर निबंध – (Means Of Communication Essay)
  • भारत में दूरसंचार क्रांति हिंदी में निबंध – (Telecom Revolution In India Essay)
  • दूरसंचार में क्रांति निबंध – (Revolution In Telecommunication Essay)
  • राष्ट्रीय एकता का महत्व पर निबंध (Importance Of National Integration)
  • भारत की ऋतुएँ पर निबंध – (Seasons In India Essay)
  • भारत में खेलों का भविष्य पर निबंध – (Future Of Sports Essay)
  • किसी खेल (मैच) का आँखों देखा वर्णन पर निबंध – (Kisi Match Ka Aankhon Dekha Varnan Essay)
  • राजनीति में अपराधीकरण पर निबंध – (Criminalization Of Indian Politics Essay)
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हिन्दी निबंध – (Narendra Modi Essay)
  • बाल मजदूरी पर निबंध – (Child Labour Essay)
  • भ्रष्टाचार पर निबंध (Corruption Essay in Hindi)
  • महिला सशक्तिकरण पर निबंध – (Women Empowerment Essay)
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध (Beti Bachao Beti Padhao)
  • गरीबी पर निबंध (Poverty Essay in Hindi)
  • स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध (Swachh Bharat Abhiyan Essay)
  • बाल विवाह एक अभिशाप पर निबंध – (Child Marriage Essay)
  • राष्ट्रीय एकीकरण पर निबंध – (Importance of National Integration Essay)
  • आतंकवाद पर निबंध (Terrorism Essay in hindi)
  • सड़क सुरक्षा पर निबंध (Road Safety Essay in Hindi)
  • बढ़ती भौतिकता घटते मानवीय मूल्य पर निबंध – (Increasing Materialism Reducing Human Values Essay)
  • गंगा की सफाई देश की भलाई पर निबंध – (The Good Of The Country: Cleaning The Ganges Essay)
  • सत्संगति पर निबंध – (Satsangati Essay)
  • महिलाओं की समाज में भूमिका पर निबंध – (Women’s Role In Society Today Essay)
  • यातायात के नियम पर निबंध – (Traffic Safety Essay)
  • बेटी बचाओ पर निबंध – (Beti Bachao Essay)
  • सिनेमा या चलचित्र पर निबंध – (Cinema Essay In Hindi)
  • परहित सरिस धरम नहिं भाई पर निबंध – (Parhit Saris Dharam Nahi Bhai Essay)
  • पेड़-पौधे का महत्व निबंध – (The Importance Of Trees Essay)
  • वर्तमान शिक्षा प्रणाली – (Modern Education System Essay)
  • महिला शिक्षा पर निबंध (Women Education Essay In Hindi)
  • महिलाओं की समाज में भूमिका पर निबंध (Women’s Role In Society Essay In Hindi)
  • यदि मैं प्रधानाचार्य होता पर निबंध – (If I Was The Principal Essay)
  • बेरोजगारी पर निबंध (Unemployment Essay)
  • शिक्षित बेरोजगारी की समस्या निबंध – (Problem Of Educated Unemployment Essay)
  • बेरोजगारी समस्या और समाधान पर निबंध – (Unemployment Problem And Solution Essay)
  • दहेज़ प्रथा पर निबंध (Dowry System Essay in Hindi)
  • जनसँख्या पर निबंध – (Population Essay)
  • श्रम का महत्त्व निबंध – (Importance Of Labour Essay)
  • जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणाम पर निबंध – (Problem Of Increasing Population Essay)
  • भ्रष्टाचार : समस्या और निवारण निबंध – (Corruption Problem And Solution Essay)
  • मीडिया और सामाजिक उत्तरदायित्व निबंध – (Social Responsibility Of Media Essay)
  • हमारे जीवन में मोबाइल फोन का महत्व पर निबंध – (Importance Of Mobile Phones Essay In Our Life)
  • विश्व में अत्याधिक जनसंख्या पर निबंध – (Overpopulation in World Essay)
  • भारत में बेरोजगारी की समस्या पर निबंध – (Problem Of Unemployment In India Essay)
  • गणतंत्र दिवस पर निबंध – (Republic Day Essay)
  • भारत के गाँव पर निबंध – (Indian Village Essay)
  • गणतंत्र दिवस परेड पर निबंध – (Republic Day of India Essay)
  • गणतंत्र दिवस के महत्व पर निबंध – (2020 – Republic Day Essay)
  • महात्मा गांधी पर निबंध (Mahatma Gandhi Essay)
  • ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर निबंध – (Dr. A.P.J. Abdul Kalam Essay)
  • परिवार नियोजन पर निबंध – (Family Planning In India Essay)
  • मेरा सच्चा मित्र पर निबंध – (My Best Friend Essay)
  • अनुशासन पर निबंध (Discipline Essay)
  • देश के प्रति मेरे कर्त्तव्य पर निबंध – (My Duty Towards My Country Essay)
  • समय का सदुपयोग पर निबंध – (Samay Ka Sadupyog Essay)
  • नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों पर निबंध (Rights And Responsibilities Of Citizens Essay In Hindi)
  • ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध – (Global Warming Essay)
  • जल जीवन का आधार निबंध – (Jal Jeevan Ka Aadhar Essay)
  • जल ही जीवन है निबंध – (Water Is Life Essay)
  • प्रदूषण की समस्या और समाधान पर लघु निबंध – (Pollution Problem And Solution Essay)
  • प्रकृति संरक्षण पर निबंध (Conservation of Nature Essay In Hindi)
  • वन जीवन का आधार निबंध – (Forest Essay)
  • पर्यावरण बचाओ पर निबंध (Environment Essay)
  • पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध (Environmental Pollution Essay in Hindi)
  • पर्यावरण सुरक्षा पर निबंध (Environment Protection Essay In Hindi)
  • बढ़ते वाहन घटता जीवन पर निबंध – (Vehicle Pollution Essay)
  • योग पर निबंध (Yoga Essay)
  • मिलावटी खाद्य पदार्थ और स्वास्थ्य पर निबंध – (Adulterated Foods And Health Essay)
  • प्रकृति निबंध – (Nature Essay In Hindi)
  • वर्षा ऋतु पर निबंध – (Rainy Season Essay)
  • वसंत ऋतु पर निबंध – (Spring Season Essay)
  • बरसात का एक दिन पर निबंध – (Barsat Ka Din Essay)
  • अभ्यास का महत्व पर निबंध – (Importance Of Practice Essay)
  • स्वास्थ्य ही धन है पर निबंध – (Health Is Wealth Essay)
  • महाकवि तुलसीदास का जीवन परिचय निबंध – (Tulsidas Essay)
  • मेरा प्रिय कवि निबंध – (My Favourite Poet Essay)
  • मेरी प्रिय पुस्तक पर निबंध – (My Favorite Book Essay)
  • कबीरदास पर निबन्ध – (Kabirdas Essay)

इसलिए, यह जानना और समझना बहुत महत्वपूर्ण है कि विषय के बारे में संक्षिप्त और कुरकुरा लाइनों के साथ एक आदर्श हिंदी निबन्ध कैसे लिखें। साथ ही, कक्षा 1 से 10 तक के छात्र उदाहरणों के साथ इस पृष्ठ से विभिन्न हिंदी निबंध विषय पा सकते हैं। तो, छात्र आसानी से स्कूल और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में निबन्ध कैसे लिखें, इसकी तैयारी कर सकते हैं। इसके अलावा, आप हिंदी निबंध लेखन की संरचना, हिंदी में एक प्रभावी निबंध लिखने के लिए टिप्स आदि के बारे में कुछ विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। ठीक है, आइए हिंदी निबन्ध के विवरण में गोता लगाएँ।

हिंदी निबंध लेखन – स्कूल और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में निबन्ध कैसे लिखें?

प्रभावी निबंध लिखने के लिए उस विषय के बारे में बहुत अभ्यास और गहन ज्ञान की आवश्यकता होती है जिसे आपने निबंध लेखन प्रतियोगिता या बोर्ड परीक्षा के लिए चुना है। छात्रों को वर्तमान में हो रही स्थितियों और हिंदी में निबंध लिखने से पहले विषय के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानना चाहिए। हिंदी में पावरफुल निबन्ध लिखने के लिए सभी को कुछ प्रमुख नियमों और युक्तियों का पालन करना होगा।

हिंदी निबन्ध लिखने के लिए आप सभी को जो प्राथमिक कदम उठाने चाहिए उनमें से एक सही विषय का चयन करना है। इस स्थिति में आपकी सहायता करने के लिए, हमने सभी प्रकार के हिंदी निबंध विषयों पर शोध किया है और नीचे सूचीबद्ध किया है। एक बार जब हम सही विषय चुन लेते हैं तो विषय के बारे में सभी सामान्य और तथ्यों को एकत्र करते हैं और अपने पाठकों को संलग्न करने के लिए उन्हें अपने निबंध में लिखते हैं।

तथ्य आपके पाठकों को अंत तक आपके निबंध से चिपके रहेंगे। इसलिए, हिंदी में एक निबंध लिखते समय मुख्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करें और किसी प्रतियोगिता या बोर्ड या प्रतिस्पर्धी जैसी परीक्षाओं में अच्छा स्कोर करें। ये हिंदी निबंध विषय पहली कक्षा से 10 वीं कक्षा तक के सभी कक्षा के छात्रों के लिए उपयोगी हैं। तो, उनका सही ढंग से उपयोग करें और हिंदी भाषा में एक परिपूर्ण निबंध बनाएं।

हिंदी भाषा में दीर्घ और लघु निबंध विषयों की सूची

हिंदी निबन्ध विषयों और उदाहरणों की निम्न सूची को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है जैसे कि प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, सामान्य चीजें, अवसर, खेल, खेल, स्कूली शिक्षा, और बहुत कुछ। बस अपने पसंदीदा हिंदी निबंध विषयों पर क्लिक करें और विषय पर निबंध के लघु और लंबे रूपों के साथ विषय के बारे में पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त करें।

विषय के बारे में समग्र जानकारी एकत्रित करने के बाद, अपनी लाइनें लागू करने का समय और हिंदी में एक प्रभावी निबन्ध लिखने के लिए। यहाँ प्रचलित सभी विषयों की जाँच करें और किसी भी प्रकार की प्रतियोगिताओं या परीक्षाओं का प्रयास करने से पहले जितना संभव हो उतना अभ्यास करें।

हिंदी निबंधों की संरचना

Hindi Essay Parts

उपरोक्त छवि आपको हिंदी निबन्ध की संरचना के बारे में प्रदर्शित करती है और आपको निबन्ध को हिन्दी में प्रभावी ढंग से रचने के बारे में कुछ विचार देती है। यदि आप स्कूल या कॉलेजों में निबंध लेखन प्रतियोगिता में किसी भी विषय को लिखते समय निबंध के इन हिस्सों का पालन करते हैं तो आप निश्चित रूप से इसमें पुरस्कार जीतेंगे।

इस संरचना को बनाए रखने से निबंध विषयों का अभ्यास करने से छात्रों को विषय पर ध्यान केंद्रित करने और विषय के बारे में छोटी और कुरकुरी लाइनें लिखने में मदद मिलती है। इसलिए, यहां संकलित सूची में से अपने पसंदीदा या दिलचस्प निबंध विषय को हिंदी में चुनें और निबंध की इस मूल संरचना का अनुसरण करके एक निबंध लिखें।

हिंदी में एक सही निबंध लिखने के लिए याद रखने वाले मुख्य बिंदु

अपने पाठकों को अपने हिंदी निबंधों के साथ संलग्न करने के लिए, आपको हिंदी में एक प्रभावी निबंध लिखते समय कुछ सामान्य नियमों का पालन करना चाहिए। कुछ युक्तियाँ और नियम इस प्रकार हैं:

  • अपना हिंदी निबंध विषय / विषय दिए गए विकल्पों में से समझदारी से चुनें।
  • अब उन सभी बिंदुओं को याद करें, जो निबंध लिखने शुरू करने से पहले विषय के बारे में एक विचार रखते हैं।
  • पहला भाग: परिचय
  • दूसरा भाग: विषय का शारीरिक / विस्तार विवरण
  • तीसरा भाग: निष्कर्ष / अंतिम शब्द
  • एक निबंध लिखते समय सुनिश्चित करें कि आप एक सरल भाषा और शब्दों का उपयोग करते हैं जो विषय के अनुकूल हैं और एक बात याद रखें, वाक्यों को जटिल न बनाएं,
  • जानकारी के हर नए टुकड़े के लिए निबंध लेखन के दौरान एक नए पैराग्राफ के साथ इसे शुरू करें।
  • अपने पाठकों को आकर्षित करने या उत्साहित करने के लिए जहाँ कहीं भी संभव हो, कुछ मुहावरे या कविताएँ जोड़ें और अपने हिंदी निबंध के साथ संलग्न रहें।
  • विषय या विषय को बीच में या निबंध में जारी रखने से न चूकें।
  • यदि आप संक्षेप में हिंदी निबंध लिख रहे हैं तो इसे 200-250 शब्दों में समाप्त किया जाना चाहिए। यदि यह लंबा है, तो इसे 400-500 शब्दों में समाप्त करें।
  • महत्वपूर्ण हिंदी निबंध विषयों का अभ्यास करते समय इन सभी युक्तियों और बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए, आप निश्चित रूप से किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में कुरकुरा और सही निबंध लिख सकते हैं या फिर सीबीएसई, आईसीएसई जैसी बोर्ड परीक्षाओं में।

हिंदी निबंध लेखन पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. मैं अपने हिंदी निबंध लेखन कौशल में सुधार कैसे कर सकता हूं? अपने हिंदी निबंध लेखन कौशल में सुधार करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक किताबों और समाचार पत्रों को पढ़ना और हिंदी में कुछ जानकारीपूर्ण श्रृंखलाओं को देखना है। ये चीजें आपकी हिंदी शब्दावली में वृद्धि करेंगी और आपको हिंदी में एक प्रेरक निबंध लिखने में मदद करेंगी।

2. CBSE, ICSE बोर्ड परीक्षा के लिए हिंदी निबंध लिखने में कितना समय देना चाहिए? हिंदी बोर्ड परीक्षा में एक प्रभावी निबंध लिखने पर 20-30 का खर्च पर्याप्त है। क्योंकि परीक्षा हॉल में हर मिनट बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए, सभी वर्गों के लिए समय बनाए रखना महत्वपूर्ण है। परीक्षा से पहले सभी हिंदी निबन्ध विषयों से पहले अभ्यास करें और परीक्षा में निबंध लेखन पर खर्च करने का समय निर्धारित करें।

3. हिंदी में निबंध के लिए 200-250 शब्द पर्याप्त हैं? 200-250 शब्दों वाले हिंदी निबंध किसी भी स्थिति के लिए बहुत अधिक हैं। इसके अलावा, पाठक केवल आसानी से पढ़ने और उनसे जुड़ने के लिए लघु निबंधों में अधिक रुचि दिखाते हैं।

4. मुझे छात्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ औपचारिक और अनौपचारिक हिंदी निबंध विषय कहां मिल सकते हैं? आप हमारे पेज से कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों के लिए हिंदी में विभिन्न सामान्य और विशिष्ट प्रकार के निबंध विषय प्राप्त कर सकते हैं। आप स्कूलों और कॉलेजों में प्रतियोगिताओं, परीक्षाओं और भाषणों के लिए हिंदी में इन छोटे और लंबे निबंधों का उपयोग कर सकते हैं।

5. हिंदी परीक्षाओं में प्रभावशाली निबंध लिखने के कुछ तरीके क्या हैं? हिंदी में प्रभावी और प्रभावशाली निबंध लिखने के लिए, किसी को इसमें शानदार तरीके से काम करना चाहिए। उसके लिए, आपको इन बिंदुओं का पालन करना चाहिए और सभी प्रकार की परीक्षाओं में एक परिपूर्ण हिंदी निबंध की रचना करनी चाहिए:

  • एक पंच-लाइन की शुरुआत।
  • बहुत सारे विशेषणों का उपयोग करें।
  • रचनात्मक सोचें।
  • कठिन शब्दों के प्रयोग से बचें।
  • आंकड़े, वास्तविक समय के उदाहरण, प्रलेखित जानकारी दें।
  • सिफारिशों के साथ निष्कर्ष निकालें।
  • निष्कर्ष के साथ पंचलाइन को जोड़ना।

निष्कर्ष हमने एक टीम के रूप में हिंदी निबन्ध विषय पर पूरी तरह से शोध किया और इस पृष्ठ पर कुछ मुख्य महत्वपूर्ण विषयों को सूचीबद्ध किया। हमने इन हिंदी निबंध लेखन विषयों को उन छात्रों के लिए एकत्र किया है जो निबंध प्रतियोगिता या प्रतियोगी या बोर्ड परीक्षाओं में भाग ले रहे हैं। तो, हम आशा करते हैं कि आपको यहाँ पर सूची से हिंदी में अपना आवश्यक निबंध विषय मिल गया होगा।

यदि आपको हिंदी भाषा पर निबंध के बारे में अधिक जानकारी की आवश्यकता है, तो संरचना, हिंदी में निबन्ध लेखन के लिए टिप्स, हमारी साइट LearnCram.com पर जाएँ। इसके अलावा, आप हमारी वेबसाइट से अंग्रेजी में एक प्रभावी निबंध लेखन विषय प्राप्त कर सकते हैं, इसलिए इसे अंग्रेजी और हिंदी निबंध विषयों पर अपडेट प्राप्त करने के लिए बुकमार्क करें।

Net Explanations

  • Book Solutions
  • State Boards

10 Lines on California Quail in Hindi – 10 Lines Essay

10 lines on california quail in hindi language :.

Hello Student, Here in this post We have discussed about California Quail in Hindi. Students who want to know a detailed knowledge about California Quail, then here we posted a detailed view about 10 Lines Essay California Quail in Hindi. This essay is very simple.

California Quail

1)इसका वैज्ञानिक नाम कैलीपेप्ला कैलिफ़ोर्निया है।

2) इसका सामान्य नाम कैलिफोर्निया बटेर है।

3)कैलिफ़ोर्निया बटेर ज्यादातर संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिमी तट पर रहते हैं।

4)इसका आकार लंबाई मे 10 इंच है।

5) वे खुले वुडलैंड्स में, नदियों के पास और पार्कों में घूमते हैं।

6)कैलिफ़ोर्निया बटेर कैलिफ़ोर्निया का राज्य पक्षी है ।

7) उनके गोल पेट भूरे, सफेद और जंग के रंग के पंखों से ढके होते हैं।

8) इन पक्षियों के छोटे सिर के शीर्ष पर अतिव्यापी पंखों का एक समूह होता है, जो एक यू आकार में

घुमाते हैं।

9)उनकी गर्दन छोटी होती है,चौड़े पंख और एक लंबी, चौकोर पूंछ होती है।

10)मादा कैलिफ़ोर्निया बटेर के भूरे सिर होते हैं। नर के सिर सफेद धारियों वाले काले होते हैं।

For More Birds –

  • Adélie Penguin
  • American Crow
  • American Goldfinch
  • Brown Thrasher

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

We have a strong team of experienced Teachers who are here to solve all your exam preparation doubts

Odisha board class 8 english ranapratap and his chetak question answers solution, west bengal board class 9 english solution chapter 8 his first flight, sikkim scert class 5 english chapter 6b the smile of the terek sandpiper solution, amader poribesh class 4 solutions chapter 4 abohawa o basosthan.

Sign in to your account

Username or Email Address

Remember Me

Hinkhoj

  • Hindi to English
  • English to Hindi
  • Spell Checker

Quail मीनिंग : Meaning of Quail in Hindi - Definition and Translation

Hinkhoj

  • हिन्दी से अंग्रेजी
  • Spell Check
  • quail Meaning
  • Similar words
  • Opposite words
  • Sentence Usages

QUAIL MEANING IN HINDI - EXACT MATCHES

sound icon

OTHER RELATED WORDS

Definition of quail.

  • flesh of quail ; suitable for roasting or broiling if young; otherwise must be braised
  • small gallinaceous game birds
  • draw back, as with fear or pain; "she flinched when they showed the slaughtering of the calf"

RELATED SIMILAR WORDS (Synonyms):

Information provided about quail:.

Quail meaning in Hindi : Get meaning and translation of Quail in Hindi language with grammar,antonyms,synonyms and sentence usages by ShabdKhoj. Know answer of question : what is meaning of Quail in Hindi? Quail ka matalab hindi me kya hai (Quail का हिंदी में मतलब ). Quail meaning in Hindi (हिन्दी मे मीनिंग ) is बटेर.English definition of Quail : flesh of quail; suitable for roasting or broiling if young; otherwise must be braised

Explore ShabdKhoj

ShabdKhoj Type

Advertisements

Meaning summary.

Synonym/Similar Words : wince , squinch , flinch , shrink , funk , recoil , cringe

👇 SHARE MEANING 👇

Hindi Yatra

गाय पर निबंध – Essay on Cow in Hindi

Essay on Cow in Hindi : दोस्तों आज हम ने गाय पर निबंध लिखा है जिस में हमने गाय की विशेषता उसके उपयोग गाय की नस्लें आदि के बारे में चर्चा की है.

अक्सर स्कूल के विद्यार्थियों को परीक्षाओं में Gay Per Nibandh  लिखने के लिए दिया जाता है यह निबंध उन सभी विद्यार्थियों को गाय के ऊपर निबंध लिखने में सहायता करेगा.

गाय पर लिखे गए निबंध की सहायता से कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ,10, 11 और 12 के विद्यार्थियों को निबंध लिखने में सहायता होगी यह निबंध हमने विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए अलग अलग समय सीमा में लिखा है.

Essay on Cow in Hindi

Get Some Essay on cow in hindi for student under 100, 150, 300 and 700 words.

10 line Essay on Cow in Hindi

1. गाय एक पालतू जानवर है.

2. गाय के एक मुहं और दो कान होते है.

3. गाय के दो बड़ी आंखें होती है.

4. गाय का नाक बड़ा होता है.

5. गाय के एक लंबी पूछ होती है.

6. गाय के चार पैर होते है.

7. गाय के चार थन होते है.

8. गाय का शरीर बड़ा और पीछे से चौड़ा होता है.

9. गाय सुबह शाम स्वादिष्ट दूध देती है.

10. गाय सफेद, काले, भूरे, रंग की होती है.

Best Essay on Cow in Hindi 150 words

गाय हमारी पृथ्वी पर हजारों वर्षों से विद्यमान है. गाय को हिंदू धर्म में मां के समान माना गया है क्योंकि जिस प्रकार हमारी मां हमारा पूरा ख्याल रखती है उसी प्रकार गाय भी हमें स्वादिष्ट दूध देकर हमें हष्ट पुष्ट बनाती है.

गाय एक शाकाहारी जानवर है जिसको आमतौर पर घरों में पालतू पशु के रूप में पाला जाता है. यह बहुत ही शांत किस्म की होती है और हर प्रकार के वातावरण में यह आसानी से ढल जाती है. गाय को खाने में हरी घास, फूल, पत्ते और खल बहुत पसंद है.

गाय के दो सिंग होते है जिनकी सहायता से वह अपनी रक्षा करती है. गाय 1 दिन में 30 से 40 लीटर पानी पी जाती है. गाय के दो बड़े कान होते है. इसका एक बड़ा और चौड़ा मुख होता है.

इसके दो आंखें होती है. गाय के चार पैर और चार थन होते है. इसके एक लंबी पूछ होती है. गाय का शरीर बड़ा और हष्ट पुष्ट होता है.

Gay Per Nibandh / lekh 300 words

गाय पूरे विश्व भर में पाई जाती हैं और इसे पूरे विश्व में एक पालतू जानवर के रूप में ही पाला जाता है. हमारे भारत देश में गाय कोई हिंदू धर्म में पूजनीय माना गया है यहां पर गाय की हत्या करना एक बहुत बड़ा अपराध होता है.

हमारे देश के गांव के लगभग हर घर में गाय को पालतू पशु के रूप में पाला जाता है और इसका दूध निकाल कर बेचा जाता है. गाय बहुत ही सुंदर होती है यह सफेद, काले, भूरे इत्यादि रंगों में पाई जाती है. इसकी कद काठी प्रत्येक देश में अलग प्रकार की देखने को मिलती है.

यह हमेशा शांत रहती है लेकिन जब भी इसको खतरा महसूस होता है तो यह अपने सींगो की सहायता से अपनी रक्षा करती है. इसकी कद काठी बहुत ही सुदृढ़ होती है. गाय एक शाकाहारी पशु है जो कि खाने में हरा चारा खाती है.

यह भी पढ़ें –  बिल्ली पर निबंध – Essay on Cat in Hindi

इसके शरीर पर अन्य जानवरों की अपेक्षा छोटे बाल होते है. गाय की दो बड़ी आंखें होती है. इसकी याददाश्त बहुत अच्छी होती है यह अपने मालिक को एक क्षण में पहचान लेती है. इसके दो बड़े-बड़े कान होते है. इसके चार पैर और एक पूछ होती है.

गाय के एक नाक एक मुंह होता है इसका सर चौड़ा होता है. यह अपने आप को हर प्रकार के वातावरण के अनुसार ढाल सकती है. इसके चार थन होते है जिनसे पोष्टिक दूध निकलता है. गाय के मुंह में ऊपर वाले जबड़े में दांत नहीं होते और इसके नीचे वाले जबड़े में 32 दांत होते है.

गाय भी इंसानों की तरह ही 9 महीने का गर्भ धारण करती है. एक व्यस्क गाय 1 दिन में 30 से 50 लीटर पानी पी जाती है. गाय एक बार चारा खाने के बाद पूरे दिन उसे चबाती रहती है यह 1 मिनट में लगभग 50 बार चबाती (जुगाली) करती है.

Essay on Cow in Hindi 700 words

प्रस्तावना –

गाय एक पालतू पशु है जो कि आमतौर पर सभी जगह पर पाई जाती है. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की 2012 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में करीब 190 मिलियन गायों की जनसंख्या है. पूरे विश्व भर से ज्यादा गाय हमारे भारत में ही पाई जाती है.

भारत में गाय को सम्मान की नज़रों से देखा जाता है क्योंकि हिंदू धर्म में कहा जाता है कि गाय के अंदर सभी 322 करोड़ देवताओं का वास होता है साथ ही भारत में रहने वाले लोगों ने गाय को मां की संज्ञा दी है. भारत में गाय का बहुत ख्याल रखा जाता है और गाय की पूजा भी की जाती है.

गाय का संबंध भगवान श्री कृष्ण से भी जुड़ा हुआ है क्योंकि उन्हें गाय बहुत पसंद थी और वे उन्हें खूब प्यार दुलार देते थे.

गाय की रचना –

गाय की रचना वैसे तो सभी देशों में समान ही पाई जाती है लेकिन गाय की कद काठी और नस्ल में फर्क होता है. कुछ गाय अधिक दूध देती हैं तो कुछ कम देते है. गाय का शरीर बहुत बड़ा होता है इसका वजन 720 किलो से भी अधिक होता है.

गाय का शरीर आगे से पतला और पीछे से चौड़ा होता है. गाय के दो बड़े कान होते हैं जिनकी सहायता से वे धीमी धीमी और अधिक तेज आवाज भी सुन सकती है. गाय के दो बड़ी आंखें होती हैं जिनकी सहायता से भी लगभग 360 डिग्री तक देख लेती है.

गाय एक चौपाया पशु है और चारों पैरों में खुर्र होते है जिसकी सहायता से भी किसी वे किसी भी कठोर स्थल पर चल सकती है. गाय का मुंह है ऊपर से चौड़ा और नीचे से पतला होता है. इसके पूरे शरीर पर छोटे-छोटे बाल होते है. गाय के एक लंबी पूछ होती है जिसकी सहायता से वे अपने शरीर पर लगी हुई मिट्टी को हटाती रहती है.

गाय के 4 थन होते हैं और इसकी गर्दन लंबी होती है. गाय के मुंह के सिर्फ निचले जबड़े में 32 दांत पाए जाते है इसीलिए गाय लंबे वक्त तक जुगाली कर के खाने को चबाती है. गाय के एक बड़ी नाक होती है. गाय के दो बड़े सिंग होते है.

गाय का उपयोग –

गाय एक पालतू पशु है इसलिए इसे घरों में पाला जाता है और सुबह शाम इसका दूध निकाला जाता है एक गाय एक समय में 5 से लेकर 10 लीटर दूध देती है कुछ अलग नस्ल की गाय अधिक दूध भी देती है.

पुराने जमाने में गायों को खेतों में हल जोतने के काम में भी लिया जाता था. गाय के दूध से दही छाछ पनीर और अन्य दूध से बनने वाली मिठाइयां बना सकते है.

गाय के गोबर को सुखाकर इंधन के काम में लिया जाता है साथ ही गाय की गोबर का उपयोग खेतों में खाद के रूप में भी प्रयोग किया जाता है.

वर्तमान में लोग गायों का मांस भी खाने लगे है जिसे “बीफ” कहा जाता है. गाय अपने पूरे जीवन भर में कुछ ना कुछ देती ही रहती है. गाय के मरणोपरांत इसकी हड्डियों से कई शिल्प कलाकृतियां बनाई जाती है और इसकी खालको सुखा कर चमड़े के रूप में उपयोग में लिया जाता है.

गाय के गोमूत्र को बहुत पवित्र माना गया है और इसके गोमूत्र को आयुर्वेदिक औषधियों के रूप में उपयोग में लिया जाता है जो कि कई बड़ी बीमारियों को जड़ से खत्म करने में कारगर है.

गाय की नस्लें –

भारत में कई प्रकार की नस्ल की गाय पाई जाती है. जिनमें कुछ अच्छे दूध देने वाली होती है तो कुछ मजबूत शरीर वाली होती हैं जिससे उनके बछड़े भी मजबूत शरीर वाले पैदा होते हैं और उनसे खेतों में हल जोतने के रूप में काम में लिया जाता है.

यह भी पढ़ें –  कौआ पर निबंध – Essay on Crow in Hindi

भारत में पाई जाने वाली गाय की प्रमुख नस्लें – साहीवाल जाति, नागौरी, पवाँर, भगनाड़ी, राठी, मालवी, काँकरेज, सिंधी, दज्जल, थारपारकर, अंगोल या नीलोर इत्यादि है.

उपसंहार –

गाय शांतिप्रिय और पालतू पशु है हमारे भारत में गाय को मां का दर्जा इसीलिए दिया गया है क्योंकि यह में जीवन भर कुछ ना कुछ देती ही रहती है इसलिए हमें इसके जीवन से कुछ सीख लेनी चाहिए और हमेशा अपने जीवन को शांतिपूर्ण तरीके से जीना चाहिए और दूसरे लोगों से अच्छा व्यवहार करना चाहिए.

यह भी पढ़ें –

बाघ पर निबंध – Essay on Tiger in Hindi

ऊँट पर निबंध – Essay on Camel in Hindi

तीतर पक्षी पर निबंध – Essay on Teetar Bird in Hindi

कुत्ता पर निबंध – Essay on Dog in Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा  Essay on Cow in Hindi  पर लिखा गया निबंध आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

13 thoughts on “गाय पर निबंध – Essay on Cow in Hindi”

It’s my pleasure to connect with you 👍

Aapka easy padh kar bahut khushi hui!

Thank you Usha Thakur

कुछ लोग गोयो को पलते नही बल्की गयौ का करोबार करते है इसके बारे मे भी लिखिए विशेषता तो सबको पता है।

Hum jald hi likhnge

Dhanyawad ye gay ke nibhand ke liy

Dhanyawad Àmåñ Sharma

धन्यवाद निबंध के लिए।

सराहना के लिए बहुत बहुत धन्यवाद अजोय

gay par egi nibhand

Hame khushi hui aap ko nibandh accha laga, aise hi hindi yatra par aate rahe dhanyawad.

Cow par sab nibandh janta h isko Google pr dalna kya tha!

jaruri nahi hai sabhi ko nibandh likhna aata ho.

Leave a Comment Cancel reply

icon

Customer Reviews

quail essay in hindi

Megan Sharp

  • Exploratory

You are going to request writer Estevan Chikelu to work on your order. We will notify the writer and ask them to check your order details at their earliest convenience.

The writer might be currently busy with other orders, but if they are available, they will offer their bid for your job. If the writer is currently unable to take your order, you may select another one at any time.

Please place your order to request this writer

HindiKiDuniyacom

जल का महत्व पर निबंध (Importance of Water Essay in Hindi)

हमारे शरीर का संघटन सत्तर प्रतिशत जल से बना है। केवल हमारा शरीर ही नहीं, अपितु हमारी पृथ्वी भी दो-तिहाई जल से आच्छादित है। जल, वायु और भोजन हमारे जीवन रुपी इंजन के इंधन है। एक के भी न रहने पर जीवन संकट में पड़ सकता है। “जल ही जीवन है” यूं ही नहीं कहा जाता है।

जल के महत्व पर छोटे-बड़े निबंध (Short and Long Essay on Importance of Water in Hindi, Jal ka Mahatva par Nibandh Hindi mein)

निबंध 1 (250 – 300 शब्द) – पानी का महत्व.

जल से ही जीवन का आरम्भ हुआ। जल ही जीवन का आधार है। मानव शरीर का 70% भाग जल से निर्मित है। पीने के अलावा, कई उद्देश्यों के लिए दैनिक जीवन में जलका उपयोग किया जाता है। दुनिया में सभीजीवों लिएजल की आवश्यकता होती है।

जल का उपयोग

दुनिया के हर जीव को जीने के लिए जल की आवश्यकता होती है। छोटे कीड़े से लेकर ब्लू व्हेल तक, पृथ्वी पर हर जीवन पानी की उपस्थिति के कारण मौजूद है। पौधे को बढ़ने और ताजा रहने के लिए पानी की आवश्यकता होती है। छोटी मछली से लेकर व्हेलमछली तक को पानी की आवश्यकता होती है, क्योंकि उसी से उनका अस्तित्व रहता है।

जल की शुद्धता और गुणवत्ता

वर्तमान समय में जल की गुणवत्ता को लेकर लोग सजग हो रहे है।  लोग सरकार द्वारा प्रमाणित कंपनियों से ही पैक्ड वाटर खरीदते है।कई कंपनियां जल में मैग्नीशियम, मिनरल्स, आदि उपयोगी तत्वों को मिलाने का दावा करती है।सरकार के साथ ही साथ हमें भी जल की शुद्धता को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है।

जल का संरक्षण

हमें जल को व्यर्थ नहीं करना चाहिए। अगर आवश्यकता न हो तो जल का प्रयोग न करे।  हम कई बार स्नान करने के लिए  जल का अतिरिक्त उपयोग करते है , कई बार हम नल का टैप खुला छोड़ देते है। अगर हम ऐसे ही जल का दुरुप्रयोग करते रहेंगे , तो एक दिन हम अपने अस्तित्व को ही खतरे में डाल देंगे।

जल से ही समस्त संसार का जीवन है।हमें अपने स्वार्थ के लिए जल का प्रयोग न करके , भविष्य के बारे में भी सोचना चाहिए। हमें पानी बचाने के लिए संरक्षण कार्यक्रम करने की आवश्यकता है।

निबंध 2 (300 शब्द) – जल का संघटन

पानी सबसे महत्वपूर्ण पदार्थों में से एक है जो पौधों और जानवरों के लिए आवश्यक हैं। हम पानी के बिना अपने दैनिक जीवन का नेतृत्व नहीं कर सकते। पानी हमारे शरीर के आधे से अधिक वजन को बनाता है। पानी के बिना, दुनिया के सभी जीव मर सकते हैं। पानी केवल पीने के लिए ही नहीं, बल्कि हमारे दैनिक जीवन के उद्देश्यों जैसे स्नान, खाना पकाने, सफाई और कपड़े धोने आदि के लिए भी आवश्यक है।

जल का संघटन

जल हाइड्रोजन के दो और ऑक्सीजन के एक परमाणु से मिल कर बनता है। इसका रासायनिक सूत्र H 2 O होता है। जल की तीन अवस्थाएं होती है- ठोस, द्रव और गैस। पृथ्वी के लगभग 70 प्रतिशत भाग पर जल विद्यमान है। परंतु इसका 97 प्रतिशत हिस्सा खारा है, जिसे किसी भी प्रयोग में नहीं लाया जा सकता। यह महासागरों, सागरों के रुप में वितरित है।

जल एक रासायनिक पदार्थ होता है। यह रंगहीन, गंधहीन होता है। इसका अपना कोई रंग नहीं होता, जिसमें घोला जाय, उसी का रंग ले लेता है।

जल का क्वथनांक (Boiling point) 100 0 C होता है। जल का पृष्ठ तनाव (Surface Tension) उच्च होता है, क्योंकि उनके अणुओं के बीच होने वाली अंतःक्रिया कमजोर होती है।

जल की प्रकृति ध्रुवीय होती है, इस कारण इसमें ऊंचा आसंजक गुण होता है।

जल बहुत अच्छा विलायक (Solvent) होता है, जो पदार्थ अच्छी तरह से पानी में घुल जाते हैं, उनको हाइड्रोफिलिक की संज्ञा दी जाती है। जैसे नमक, चीनी, अम्ल, क्षार आदि। कुछ पदार्थ पानी में घुलनशील नहीं होते, जैसे तेल और वसा।

हम पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। पीने और घरेलू उद्देश्यों के अलावा, पानी हमारी दुनिया के अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण है। हमारी अच्छाई और आने वाले भविष्य के लिए जल का संरक्षण महत्वपूर्ण है। हमें पानी बचाने के लिए पहल करने की जरूरत है चाहे कमी हो या न हो।

निबंध 3 (500 शब्द) – जल ही जीवन है

पृथ्वी पर मौजूद सभी जीवन रूपों के कामकाज के लिए पानी बुनियादी आवश्यकता है। यह कहना सुरक्षित है कि जीवन का समर्थन करने के लिए पानी पृथ्वी का एकमात्र ग्रह है। यह सार्वभौमिक जीवन तत्व इस ग्रह पर हमारे पास मौजूद प्रमुख संसाधनों में से एक है। पानी के बिना जीवन चलाना असंभव है। आखिरकार, यह पृथ्वी का लगभग 70% हिस्सा बनाता है।

Essay on Importance of Water in Hindi

‘जल ही जीवन है’

यदि हम अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में बात करते हैं, तो पानी हमारे अस्तित्व की नींव है। मानव शरीर को जीवित रहने के लिए पानी की आवश्यकता होती है। हम पूरे एक सप्ताह तक बिना किसी भोजन के जीवित रह सकते हैं, लेकिन पानी के बिना, हम 3 दिनों तक भी जीवित नहीं रह सकते हैं। इसके अलावा, हमारे शरीर में ही 70% पानी शामिल है। बदले में यह हमारे शरीर को सामान्य रूप से कार्य करने में मदद करता है।

इस प्रकार, पर्याप्त पानी की कमी या दूषित पानी की खपत मनुष्यों के लिए गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकती है। इसलिए, पानी की मात्रा और गुणवत्ता जो हम उपभोग करते हैं वह हमारे शारीरिक स्वास्थ्य और तंदरुस्ती के लिए आवश्यक है।

इसके अलावा, हमारी दैनिक गतिविधियाँ पानी के बिना अधूरी हैं। चाहे हम सुबह उठकर ब्रश करने ,नहाने या अपने भोजन को पकाने की बात करें, यह भी उतना ही महत्वपूर्ण है। पानी का यह घरेलू उपयोग हमें इस पारदर्शी रसायन पर बहुत निर्भर करता है।

इसके अलावा, बड़े पैमाने पर, उद्योग बहुत सारे पानी का उपभोग करते हैं। उन्हें अपनी प्रक्रिया के लगभग हर चरण के लिए पानी की आवश्यकता होती है। यह हमारे द्वारा प्रतिदिन उपयोग किए जाने वाले सामानों के उत्पादन के लिए भी आवश्यक है।

यदि हम मानव उपयोग से परे देखते हैं, तो हम महसूस करेंगे कि पानी हर जीवित प्राणी के जीवन में एक प्रमुख भूमिका निभाता है। यह जलीय जंतुओं का घर है। एक छोटे कीड़े से एक विशाल व्हेल तक, प्रत्येक जीव को जीवित रहने के लिए पानी की आवश्यकता होती है।

इसलिए, हम देखते हैं कि न केवल इंसानों को बल्कि पौधों और जानवरों को भी पानी की आवश्यकता होती है।

इसके अलावा, जलीय जानवरों का घर उनसे छीन लिया जाएगा। इसका मतलब है कि हमें देखने के लिए कोई मछलियां और व्हेल नहीं होंगी। सबसे महत्वपूर्ण बात, अगर हम अभी पानी का संरक्षण नहीं करेंगे तो जीवों के सभी रूप विलुप्त हो जाएंगे।

हालांकि, इसकी विशाल बहुतायत के बावजूद, पानी बहुत सीमित है। यह एक गैर-नवीकरणीय संसाधन है। इसके अलावा, हमें इस तथ्य को महसूस करने की जरुरत है कि पानी की बहुतायत है, लेकिन यह सभी उपभोग करने के लिए सुरक्षित नहीं है। हम दैनिक आधार पर पानी से बहुत कुछ कार्य करते हैं। संक्षेप में, पानी के अनावश्यक उपयोग को एक बार में रोक दिया जाना चाहिए। हर एक व्यक्ति को पानी के संरक्षण और संतुलन को बहाल करने के लिए काम करना चाहिए। यदि नहीं, तो हम सभी जानते हैं कि परिणाम क्या हो सकते हैं।

FAQs: Frequently Asked Questions on Importance of Water (जल का महत्व पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

उत्तर- सात दिनो तक

उत्तर- कंगारू

उत्तर- मात्र 3% पानी ही पीने योग्य है।

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IMAGES

  1. बटेर पक्षी की जानकारी Quail Bird In Hindi

    quail essay in hindi

  2. बटेर पक्षी की अदभुत जानकारी

    quail essay in hindi

  3. Few lines on quail in Hindi

    quail essay in hindi

  4. Quail Farming in Hindi

    quail essay in hindi

  5. बटेर पक्षी की जानकारी

    quail essay in hindi

  6. Quail meaning in Hindi

    quail essay in hindi

VIDEO

  1. 10 Lines on My Pet Dog in English

  2. quail hunting and cooking

  3. common quail #quail #ytshorts #viral #youtubeshorts #birds #batairkiawaz #apnasaraikychannel1

  4. 10 Lines Essay On My Pet Dog In Hindi

  5. The Snail in HINDI /URDU|Poem by William Cowper|Line by Line Meaning|Class-10|English|Lesson-8|WBBSE

  6. Essay on Parrot in Hindi

COMMENTS

  1. बटेर पक्षी की जानकारी Quail Bird In Hindi

    इस पोस्ट Quail Bird In Hindi में बटेर पक्षी की जानकारी देने का प्रयास है। बटेर पक्षी जमीन पर ही रहता है। इस पक्षी की उड़ान लम्बी दूरी की नही होती है। यही कारण है कि ...

  2. पक्षियों पर निबंध

    पक्षियों पर निबंध. 28/09/2022 Rahul Singh Tanwar. Essay on Birds in Hindi: पक्षियों की कई जातियां भारत में निवास करती है। अलग-अलग प्रजाति के पक्षी अलग-अलग वातावरण में ...

  3. PDF Quail Farming: An Introduction

    The quail also known as Bater in hindi terminology. It is a small medium size game bird related with pheasant family. In India two species occurs ... 1500 quail chicks per week from the 500 laying quails. Quail meat From a healthy quail, we get dressed meat upto 70 73%

  4. Common quail

    The common quail (Coturnix coturnix), or European quail, is a small ground-nesting game bird in the pheasant family Phasianidae.It is mainly migratory, breeding in the western Palearctic and wintering in Africa and southern India.. With its characteristic call of three repeated chirps (repeated three times in quick succession), this species of quail is more often heard than seen.

  5. Quail Meaning In Hindi

    The correct meaning of Quail in Hindi is बटेर. It is written as Vikretā in Roman. Quail is a noun, plural quails (especially collectively) quail according to parts of speech. It is spelled as [kweyl]. There are also several similar words to Quail in our dictionary, which are Blanch, Blench, Cringe, Droop, Faint, Falter, Flinch, Quake ...

  6. quail

    Quail is a collective name for several genera of mid-sized birds generally placed in the order Galliformes. The collective noun for a group of quail is a flock, covey, or bevy. बटेर या वर्तक (quail) भूमि पर रहने वाले जंगली पक्षी हैं। ये ज्यादा लम्बी दूरी तक नहीं उड़ ...

  7. quail meaning in Hindi

    Quail is a collective name for several genera of mid-sized birds generally placed in the order Galliformes. The collective noun for a group of quail is a flock, covey, or bevy. बटेर या वर्तक (quail) भूमि पर रहने वाले जंगली पक्षी हैं। ये ज्यादा लम्बी दूरी तक नहीं उड़ ...

  8. Quail- Meaning in Hindi

    Quail - Meaning in Hindi. Quail definition, pronuniation, antonyms, synonyms and example sentences in Hindi. translation in hindi for Quail with similar and opposite words. Quail ka hindi mein matalab, arth aur prayog. Tags for the word Quail:

  9. quail in Hindi

    Translation of "quail" into Hindi . बटेर, लवाबटेर, घबरा जाना are the top translations of "quail" into Hindi. Sample translated sentence: Jehovah sent quail, rained down manna, and caused water to gush out of a rock at Meribah. ↔ यहोवा ने बटेर भेजी, मन्ना बरसाया, और ऐसा किया कि ...

  10. QUAIL

    Translation for 'quail' in the free English-Hindi dictionary and many other Hindi translations. bab.la - Online dictionaries, vocabulary, conjugation, grammar share

  11. quail

    See Hindi words and meanings for quail in Rekhta English to Hindi Dictionary

  12. Hindi Translation of "QUAIL"

    Hindi Translation of "QUAIL" | The official Collins English-Hindi Dictionary online. Over 100,000 Hindi translations of English words and phrases.

  13. quail meaning in hindi

    quail meaning in hindi. quail in sentences, synonyms and antonyms, quail in hindi with similar and opposite words, quail ka hindi matlab, arth aur uske prayog mein shabdarth

  14. Translate "QUAIL" from English into Hindi

    English-Hindi translation of "QUAIL" | The official Collins English-Hindi Dictionary with over 100,000 Hindi translations. TRANSLATOR. LANGUAGE. GAMES. SCHOOLS. BLOG. RESOURCES. More . English - Hindi. ... or tips on writing the perfect college essay, Harper Reference has you covered for all your study needs. February 13, 2020 Read more

  15. Quail meaning in Hindi

    quail (noun) = flesh of quail; suitable for roasting or broiling if young; otherwise must be braised. Synonyms: quail. quail (noun) = small gallinaceous game birds. Synonyms: quail. quail (verb) = draw back, as with fear or pain. Synonyms: flinch, squinch, funk, cringe, shrink, wince, recoil, quail. Usage: she flinched when they showed the ...

  16. बाज़ पर निबंध

    Get some information on Eagle in Hindi. 5. बाज़ आसमान में बिना पंखों को हिलाएं हवा में अधिक समय तक उड़ सकता है. 6. यह लगभग 5 किलोमीटर दूरी से ही अपने शिकार को देख ...

  17. Hindi Essay (Hindi Nibandh)

    आतंकवाद पर निबंध (Terrorism Essay in hindi) सड़क सुरक्षा पर निबंध (Road Safety Essay in Hindi) बढ़ती भौतिकता घटते मानवीय मूल्य पर निबंध - (Increasing Materialism Reducing Human Values Essay)

  18. 10 Lines on California Quail in Hindi

    10 lines on California Quail in Hindi Language : Hello Student, Here in this post We have discussed about California Quail in Hindi. Students who want to know a detailed knowledge about California Quail, then here we posted a detailed view about 10 Lines Essay California Quail in Hindi. This essay is very simple.

  19. Quail meaning in Hindi

    Quail meaning in Hindi (हिन्दी मे मीनिंग ) is बटेर.English definition of Quail : flesh of quail; suitable for roasting or broiling if young; otherwise must be braised. Quail meaning in Hindi : Get meaning and translation of Quail in Hindi language with grammar,antonyms,synonyms and sentence usages by ShabdKhoj.

  20. गाय पर निबंध

    यह भी पढ़ें - बिल्ली पर निबंध - Essay on Cat in Hindi. इसके शरीर पर अन्य जानवरों की अपेक्षा छोटे बाल होते है. गाय की दो बड़ी आंखें होती है. इसकी ...

  21. Quail Essay In Hindi

    Quail Essay In Hindi, Northern Arizona University Mfa Creative Writing, Renaissance Essay Pdf, Sample Resume For Java J2ee, Vanderbilt Owen Application Essays, Trip To Langkawi Essay Spm, Crime Prevention Essay Article 1087 . Finished Papers ...

  22. Quail Essay In Hindi

    Quail Essay In Hindi: Order: 12456. Show Less. REVIEWS HIRE. Your credit card will be billed as Writingserv 938-777-7752 / Devellux Inc, 1012 E Osceola PKWY SUITE 23, KISSIMMEE, FL, 34744.

  23. जल का महत्व पर निबंध (Importance of Water Essay in Hindi)

    जल का महत्व पर निबंध (Importance of Water Essay in Hindi) By मीनू पाण्डेय / June 15, 2023. हमारे शरीर का संघटन सत्तर प्रतिशत जल से बना है। केवल हमारा शरीर ही नहीं ...